Written by

बच्चे के जन्म से पहले ही माता-पिता उसकी जरूरतों के सामान की लिस्ट तैयार करने लगते हैं। इस लिस्ट में बेबी ब्लैंकेट की भी जगह होती है। वजह यह है कि सामान्य मौसम में भी नवजात शिशु को ठंड से बचाना जरूरी होता है। वहीं, बाजार में इतने तरह के बेबी ब्लैंकेट उपलब्ध हैं कि उनमें से बेस्ट बेबी ब्लैंकेट चुनना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही दुविधा में हैं, तो मॉमजंक्शन के इसे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां टॉप-12 बेबी ब्लैंकेट की जानकारी उनकी खूबियों के साथ दी गई है।

आइए, यह जान लेते हैं कि टॉप-12 बेबी ब्लैंकेट की इस लिस्ट में कौन-कौन से ब्रांड शामिल हैं।

बच्चों के लिए 12 सबसे अच्छे ब्लैंकेट 

यहां हम इन 12 सबसे अच्छे बेबी ब्लैंकेट के बारे में विस्तार से बताएंगे। इससे आपको अपनी पसंद का बेस्ट बेबी ब्लैंकेट का चयन करने में मदद मिलेगी।

1. ब्रैंडन 3 इन 1 बेबी ब्लैंकेट

 Brandon 3 in 1 Baby Blanket

Buy-Now

सबसे अच्छे ब्लैंकेट की हमारी इस लिस्ट में पहला नाम है ब्रैंडन बेबी ब्लैंकेट का। कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को 3 तरह से यूज करने के लिए तैयार किया है। यह प्रोडक्ट दो अलग-अलग पार्ट में आता है। इसमें पहला पार्ट एक हुडी युक्त रैपर है, जिसे आप बच्चे को ठंड से बचाने के लिए पहना सकते हैं। साथ ही इसे एक टॉवल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, दूसरा पार्ट एक नर्म और मुलायम ब्लैंकेट है, जिसे बच्चे को ओढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी नर्म गर्माहट शिशु को सोते समय सुखद अहसास कराती है।

खूबियां :

  • बेहद ही नर्म और मुलायम फलालैन कपड़े का इस्तेमाल किया गया है।
  • एकदम अलग और आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जो बच्चों को लुभा सकता है।
  • त्वचा के अनुकूल है और इसका स्पर्श सौम्य है।
  • वजन में बहुत हल्का है। इसे मोड़कर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
  • बच्चे को ठंड से बचाने में मदद कर सकता है।

2. माई न्यूबॉर्न 3 इन 1 बेबी ब्लैंकेट 

My newborn 3 in 1 baby blanket

Buy-Now

माई न्यूबॉर्न 3 इन 1 बेबी ब्लैंकेट का नाम हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यह बेबी ब्लैंकेट आता तो सिंगल पीस में है, लेकिन इसका इस्तेमाल तीन तरह से किया जा सकता है। इसे रैपर, ब्लैंकेट और स्लीपिंग बैग की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका स्पर्श बहुत ही नर्म है और यह त्वचा को गर्म रखने में मदद कर सकता है।

खूबियां :

  • नर्म और मुलायम फलालैन कपड़े का इस्तेमाल किया गया है।
  • त्वचा पर सौम्य है।
  • बच्चे को ठंड से बचाने में सहायक है।
  • एक से छह महीने के बच्चे के लिए उपयुक्त है।
  • आसानी से मोड़कर कहीं भी ले जाया जा सकता है।

3. मदरली बेबी स्वाडल ब्लैंकेट 

 Darli Baby Swaddle Blanket

Buy-Now

बेबी प्रोडक्ट्स बनाने के मामले में मदरली एक अग्रणी कंपनी है। यहां हम इसके बेबी स्वाडल ब्लैंकेट की बात कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस ब्लैंकेट को 100 प्रतिशत सॉफ्ट कॉटन के कपड़े से तैयार किया गया है। साथ ही इस ब्लैंकेट में इस्तेमाल किया गया कपड़ा ब्रीथेबल है यानी यह ठंड से तो बचाता ही है, लेकिन बच्चे को अधिक गर्मी का एहसास भी नहीं कराता है।

खूबियां :

  • त्वचा पर सौम्य है।
  • बच्चे को अधिक गर्मी का एहसास नहीं होने देता है।
  • 100 प्रतिशत कॉटन से तैयार किया गया है।
  • इस ब्लैंकेट को नर्सिंग कवर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • बच्चे को इसमें लपेटकर सुलाने से उसे आरामदायक नींद आ सकती है।

4. लवलैप न्यूबॉर्न बेबी सॉफ्ट रिवर्सेबल बेबी ब्लैंकेट 

 Lovelap Newborn Baby Soft Reversible Baby Blanket

Buy-Now

लवलैप कंपनी का कहना है कि यह खास ब्लैंकेट नवजात शिशुओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका कपड़ा नर्म और मुलायम है, जिससे बच्चों को किसी तरह की परेशानी का एहसास नहीं होता है। इस कारण बच्चे इस ब्लैंकेट में आरामदायक नींद का अनुभव कर सकते हैं।

खूबियां : 

  • ब्लैंकेट के दोनों तरफ आकर्षक डिजायन दिए गए हैं, इसलिए इसे दोनों तरफ से उपयोग किया जा सकता है।
  • चटक रंगों के साथ ही कई आकर्षक प्रिंट बच्चों को लुभा सकते हैं।
  • ब्लैंकेट के साथ ही इसे बेबी रैपर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वजन में काफी हल्का है।
  • मशीन में ठंडे पानी के साथ आसानी से धोया जा सकता है।

5. कैसी पॉप बेबी मुस्लिन कॉटन बाथ टॉवल

 Cassie Pop Baby Muslin Cotton Bath Towel

Buy-Now

हमारी लिस्ट में अगला नंबर कैसी पॉप के ब्लैंकेट का है। यह ब्लैंकेट शुद्ध कॉटन कपड़े का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस कारण यह बहुत ही नर्म और मुलायम है। खास यह है कि यह ब्रीथेबल भी है, जो बच्चे को अधिक गर्मी का एहसास नहीं होने देता। आप चाहें तो इस एक प्रोडक्ट को तीन तरह से इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसे ब्लैंकेट के साथ-साथ टॉवल और रैपर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

खूबियां :

  • नवजात से लेकर दो साल तक के बच्चों के लिए उपयुक्त है।
  • इसे आसानी से मशीन में साफ किया जा सकता है।
  • प्रिंटिंग के लिए किसी तरह की डाई या हानिकारक रसायन का उपयोग नहीं हुआ है।
  • यह हाइपोएलर्जिक गुण के साथ आता है, इसलिए त्वचा पर कोई एलर्जिक रिएक्शन होने की आशंका कम है।

6. द व्हाइट क्रेडल ऑर्गेनिक कॉटन सॉफ्टेस्ट बेबी डोहर/ब्लैंकेट/क्विल्ट 

 The White Cradle Organic Cotton Softest Baby Dohar Blanket Quilt

Buy-Now

कंपनी के अनुसार, इस ब्लैंकेट को शुद्ध कॉटन के कपड़े से तैयार किया जाता है, जो बच्चों की त्वचा पर बहुत ही सौम्य है। इस ब्लैंकेट की खास बात यह है कि यह पहले से ही वाश करके और स्टेरेलाइज करके आता है। इसका मतलब यह हुआ कि ब्लैंकेट पहले से ही एंटी-बैक्टीरियल होता है। पैकिंग खोलने के साथ ही इस ब्लैंकेट को इस्तेमाल किया जा सकता है। 

खूबियां : 

  • नवजात से लेकर दो साल तक के बच्चों के लिए उपयुक्त है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है।
  • पसीने को अवशोषित कर सकता है।
  • शुद्ध कॉटन से बना है और किसी तरह के पेस्टीसाइड का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसलिए कोई एलर्जिक रिएक्शन नहीं है।
  • किनारे गोल दिए गए हैं, इसलिए बच्चों की छोटी-छोटी आंखों में किसी तरह की चोट लगने की आशंका कम ही रहती है।
  • इसे आसानी से साफ किया जा सकता है।
  • हाइपोएलेर्जेनिक मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है, इसलिए यह त्वचा पर कोई एलर्जी पैदा नहीं करता है।
  • इसमें पसीने को सोखने की क्षमता है।

7. क्यूटिको लग्जरी सीरीज सुपर सॉफ्ट बेबी रैपर/ ब्लैंकेट/ टॉपशीट 

 Cutico Luxury Series Super Soft Baby Wrapper Blanket Topsheet

Buy-Now

क्यूटिको लग्जरी सीरीज सुपर सॉफ्ट बेबी ब्लैंकेट को अधिक नर्म और मुलायम फलालैन मटीरियल से तैयार किया गया है, जो बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। खास यह है कि इस एक प्रोडक्ट को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप ब्लैंकेट के साथ-साथ टॉपशीट, रैपर और स्लीपिंग बैग की तरह प्रयोग में ला सकते हैं।

खूबियां : 

  • बच्चों की त्वचा के अनुकूल है।
  • बच्चों को ठंड से बचाने में सहायक साबित हो सकता है।
  • नवजात से दो साल तक के बच्चे के लिए उपयुक्त है।
  • आसानी से साफ किया जा सकता है।
  • आकर्षक रंग से प्रिंटिंग की गई है, जो बच्चों को लुभा सकती है।
  • ट्रैवेल फ्रेंडली है यानी आसानी से मोड़कर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
  • गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में उपयोगी साबित हो सकता है।

8. कारपास ऑर्गेनिक कॉटन मुस्लिन थ्री लेयर्ड क्विल्ट बेबी ब्लैंकेट 

 Karpas Organic Cotton Muslin Three Layer Quilt Baby Blanket

Buy-Now

कारपास ऑर्गेनिक कॉटन मुस्लिन थ्री लेयर्ड क्विल्ट बेबी ब्लैंकेट के नाम से ही जाहिर होता है कि यह ब्लैंकेट तीन लेयर के साथ तैयार किया गया है। इसमें 100 प्रतिशत शुद्ध कॉटन इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इस ब्लैंकेट की खास बात यह है कि इसे मल्टीपरपज तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ब्लैंकेट के साथ-साथ चादर, बेबी स्टोलर, नर्सिंग कवर, प्ले मैट और टॉवल की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

खूबियां : 

  • ठंड से बचाने में सहायक साबित हो सकता है।
  • चटक रंग और आकर्षक डिजाइन बच्चों को लुभा सकते हैं।
  • इसका स्पर्श बहुत ही नर्म है।
  • बार-बार वाश के बाद भी इसका मुलायमपन बना रहता है।
  • ब्रीथेबल है यानी बच्चे को अधिक गर्मी का एहसास नहीं होने देता है।

9. एलेक्टोमैनिया क्विल्टेड कॉटन बेबी ब्लैंकेट 

Electomania Quilted Cotton Baby Blanket 

Buy-Now

हमारी इस लिस्ट में एलेक्टोमैनिया का क्विल्टेड कॉटन बेबी ब्लैंकेट भी शामिल है। यह ब्लैंकेट दो तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता हैं यानी आप इसे ओढ़ने और बिछाने दोनों कामों के लिए प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही यह बच्चों को ठंड से बचाने में भी मदद कर सकता है।

खूबियां : 

  • बच्चों को आरामदायक नींद दिलाने में सहायक है।
  • बच्चों को ठंड से बचाने में सहायक साबित हो सकता है।
  • किनारे गोल दिए गए हैं, जिससे यह बच्चों की आंखों या चेहरे पर चुभन पैदा नहीं करता है।
  • मशीन में आसानी से साफ किया जा सकता है।

10. ट्रांस होम लिनेन बेबी डोहर/ब्लैंकेट/बेबी रैप 

ट्रांस होम लिनेन बेबी डोहरब्लैंकेटबेबी रैप 

Buy-Now

यह ब्लैंकेट 100 प्रतिशत कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। वहीं, इस ब्लैंकेट में अंदर की ओर फलालैन कपड़े का इस्तेमाल किया गया है, जो बच्चे को गर्म रखने में सहायक साबित हो सकता है। इसे चादर, ब्लैंकेट और बेबी रैप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

खूबियां : 

  • डबल प्रिंटिंग के साथ आता है, इसलिए दोनों तरफ से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • त्वचा पर सौम्य है और स्पर्श बेहद ही नर्म है।
  • यह बच्चे को गर्म रखने में मदद कर सकता है।
  • खास यह है कि यह बहुत ही हल्का है और इस पर सिलवटें भी नहीं पड़ती हैं।
  • इको फ्रेंडली रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • ट्रेवेल फ्रेंडली है।
  • मशीन में आसानी से धोया जा सकता है।

11. मॉम्स होम ऑर्गेनिक कॉटन बेबी ब्लैंकेट 

 Moms Home Organic Cotton Baby Blanket

Buy-Now

मॉम्स होम का यह ब्लैंकेट पूरी तरह से ऑर्गेनिक है, जो कि इसके नाम से साफ होता है। इस ब्लैंकेट को शुद्ध कॉटन के कपड़े की 6 लेयर के साथ तैयार किया गया है। इसलिए, यह बच्चे को आरामदायक नींद दिलाने में सहायक है। वहीं, यह ब्रीथेबल भी है, यानी यह बच्चे को अधिक गर्मी का एहसास भी नहीं होने देता है। गर्मियों में एसी चलाना हो या फिर हल्की सर्दी हो, दोनों अवस्थाओं में यह ब्लैंकेट यूज हो सकता है।

खूबियां : 

  • स्पर्श बहुत ही नर्म और मुलायम है।
  • बच्चे को ठंड से बचाने में मदद कर सकता है।
  • आकर्षक प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो बच्चे को आकर्षित कर सकती है।
  • किसी तरह के दुष्प्रभाव पहुंचाने वाले रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी है यानी कोई एलर्जिक रिएक्शन नहीं है।

12. बेबीमून कॉटन स्वाडल रैप 

Babymoon Cotton Swaddle Wrap
Buy-Nowयह ब्लैंकेट न होकर एक बेबी रैप है, जिसे 100 प्रतिशत शुद्ध कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इसलिए, यह बच्चे को एक नर्म एहसास देता है और रैपिंग के बाद बच्चे को मां के गर्भ में होने जैसा महसूस कराता है। यह बच्चे को गर्म रखने और ठंड से बचाने में मददगार साबित हो सकता है।

खूबियां :

  • यह एडजस्टेबल बेबी रैप है, जिसे बच्चे के आकर के हिसाब से सेट किया जा सकता है।
  • स्पर्श बहुत ही सौम्य और नर्म है।
  • वजन में काफी हल्का है।
  • ब्रीथेबल है यानी ठंड से तो बचाता है, लेकिन अधिक गर्मी का एहसास नहीं होने देता है।
  • नवजात से लेकर एक साल तक के बच्चे के लिए उपयुक्त है।
  • आकर्षक और चटक रंगों में की गई प्रिंटिंग बच्चों को आकर्षित कर सकती है।
  • इसे आसानी से साफ किया जा सकता है।

लेख के अगले भाग में हम बच्चों के लिए ब्लैंकेट खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे।

बच्चों के लिए ब्लैंकेट खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें | Best Baby Blanket In India

 आप जब भी बच्चे के लिए ब्लैंकेट खरीदने के बारे में सोचें, तो इन निम्न बातों पर जरूर गौर करें:

  • नर्म और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल किया गया हो।
  • इसे हाथ या फिर मशीन से धोना आसान हो।
  • वजन में हल्का हो, ताकि कही भी ले जाना मुश्किन न हो।
  • त्वचा पर सौम्य हो और कोई एलर्जिक रिएक्शन न हो।
  • प्रिंटिंग के लिए किसी हानिकारक रसायन का इस्तेमाल न किया गया हो।
  • चटक रंगों के साथ आकर्षक डिजाइन दिए गए हों, जो बच्चों को लुभा सकें।
  • बच्चे को गर्म रखने में सहायक हो।
  • ब्रीथेबल हो यानी ठंड से तो बचाए, लेकिन अधिक गर्मी का एहसास न होने दे।

इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद यह तो स्पष्ट हो गया कि बेस्ट बेबी ब्लैंकेट में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए। साथ ही एक बात का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है कि ब्लैंकेट जो भी लें, वो शिशु के लिए आरामदायक होना चाहिए। अब आप इस लिस्ट में से अपनी पसंद का कोई भी ब्लैंकेट चुनें और आज ही बाय नाउ बटन पर क्लिक करे घर-घर बैठे खरीदें। अगर आप ऐसे ही अन्य बेबी प्रोडक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो पढ़ते रहें मॉमजंक्शन।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.