Written by

बच्चे और मां दोनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर हमेशा ब्रेस्ट फीडिंग की ही सलाह देते हैं। समय के साथ कई बार परिस्थितियां ऐसी भी हो जाती हैं कि बच्चे के लिए फीडिंग बॉटल का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। ऐसे में बच्चे के लिए अच्छे फीडिंग बॉटल का चयन करना जरूरी हो जाता है, जो बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित हो। आप फीडिंग बॉटल के जरिए दूध, पानी या जूस जैसे पेय पदार्थ आसानी से बच्चे को पिला सकते हैं। वैसे तो बाजार में फीडिंग बॉटल के कई ब्रांड उपलब्ध हैं, जिस वजह से बेबी के लिए एक विशेष मॉडल या ब्रांड को चुनना मुश्किल हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम कुछ बेस्ट बॉटल्स के बारे में माॅमजंक्शन के इस आर्टिकल में बता रहे हैं। साथ ही इस बात की जानकारी भी देंगे कि फीडिंग बॉटल खरीदते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

सबसे पहले हम बता रहे हैं बच्चों के लिए सबसे अच्छी फीडिंग बॉटल्स के नाम और उनकी खूबियां।

बच्चों के लिए सबसे अच्छी 10 फीडिंग बॉटल्स

1. पिजन पेरिस्टाल्टिक नर्सिंग बॉटल ट्विन पैक

Pigeon Peristaltic Nursing Bottle

आप अपने बच्चे के लिए एक बेहतर और सुरक्षित फीडिंग बोतल खरीदने की सोच रहे हैं, तो पिजन कंपनी की पेरिस्टाल्टिक नर्सिंग बॉटल एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसमें साॅफ्ट निप्पल लगी हुई है, जिससे  बच्चों को फीड कराने आसान होता है। कंपनी के मुताबिक, इस फीडिंग बॉटल से बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। इस एक पैके में दो फीडिंग बोतल आती हैं।

खूबियां:

  • अल्ट्रा-सॉफ्ट सिलिकॉन से निर्मित निप्पल बच्चों की जीभ और मसूड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है।
  • इसे एयर वेंटिलेशन सिस्टम यानी एवीएस तकनीक से बनाया गया है। इससे फीडिंग कराते समय मुंह में दूध के साथ हवा नहीं जाती है। इस वजह से बच्चे को गैस की समस्या नहीं होती है।
  • इसे बिसफेनोल ए व एस रहित पाॅलिप्रोपाइलिन (polypropylene) मटीरियल से बनाया जाता है।
  • इसको पकड़ना और साफ करना आसान है।
  • इसे क्रिस्टल क्लेयर ट्रांस्पेरेट रखा गया है, जिससे आप इसमें मौजूद पदार्थ को आसानी से देख सकें।
  • बाॅटल के ऊपर मेजरमेंट स्केल दिया गया है, जिससे आप इसमें मौजूद पदार्थ का माप भी देख सकते हैं।

2. फिलिप्स एवेंट 260 एमएल नैचुरल फीडिंग बॉटल

Philips Avent 260ml Natural Feeding Bottle

फिलिप्स ने इस फीडिंग बॉटल को बच्चे की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया है। कंपनी का कहना है कि इस फीडिंग बोतल के निप्पल को नैचुरल बनाने की कोशिश की गई है, जिससे बच्चे को फीड करते हुए अच्छा अनुभव मिले।

खूबियां:

  • एक महीने से ज्यादा के शिशुओं के लिए उपयुक्त है।
  • इसका डिजाइन एर्गोनोमिक है, जो पकड़ने में आसान और प्रभावी होता है।
  • एक पैकेट में 260 मिलीलीटर की दो फीडिंग बॉटल हैं।
  • फीडिंग के बाद बोतल को साफ करना भी आसान है।
  • इसमें ट्विन एंटी-कोलिक वॉल्व है, जो दूध पीते समय बच्चे के पेट में हवा को जाने नहीं देता है।
  • यह बॉटल बीपीए फ्री मजबूत पॉलीप्रोपाइलीन से बनी है।
  • बोतल के किनारे पर माप दिया गया है, जिसकी मदद से बच्चे को नापकर उसकी जरूरत के मुताबिक दूध या अन्य तरल पदार्थ दिया जा सकता है।

3. चिक्को 150 मिली नैचुरल फीडिंग बॉटल

Chicco 150ml Natural Feeding Bottle

चिक्को की यह फीडिंग बॉटल बहुत ही आकर्षक तरीके से डिजाइन की गई है। कंपनी का कहना है कि बोतल के निप्पल को इस तरह से बनाया गया है कि यह बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग का अनुभव देते हैं। इसके सेट में आने वाली बोतल में 150 मिली दूध जा सकता है।

खूबियां:

  • बॉटल के निप्पल को एक्स्ट्र सॉफ्ट सिलिकॉन से बनाया गया है, जो फीडिंग के लिए सुरक्षित और हानिरहित होती है।
  • यह फीडिंग बॉटल क्लीनिकली टेस्टेड है।
  • इसमें डुअल एंटी-कोलिक वॉल्व है, जो फीडिंग के दौरान पेट में हवा भरने से रोकता है।
  • इस बॉटल का मुंह बड़ा है, जिस वजह से इसे भरना और साफ करना आसान है।
  • इस बॉटल को पॉलीप्रोपाइलीन से बनाया गया है, जो पूरी तरह से बीपीए मुक्त है।
  • नवजात के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

4. मी-मी स्क्वीजी सिलिकॉन स्पून फीडर

MM Squeeze Silicon Spoon Feeder

मी-मी कंपनी के इस फीडिंग बॉटल को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बॉटल से दूध के साथ ठोस अनाज को मैश करके भी बच्चे को खिलाया जा सकता है। इससे बच्चे को फीडिंग कराने के साथ ही बोतल में दूध भरना और इस्तेमाल करने के बाद धोना आसान हैं। कंपनी का कहना है कि यह बोतल टूटती नहीं है। बच्चे के लिए इसमें 90ml तक दूध या खाना डाला जा सकता है।

खूबियां:

  • यह फूडग्रेड साॅफ्ट सिलिकॉन से निर्मित है।
  • इसे बनाने में उपयोग किया गया मटीरियल बीपीए मुक्त है।
  • इसका इस्तेमाल बच्चों को रस, मसले हुए अनाज, सब्जियां और चावल के अलावा पेय पदार्थों के सेवन के लिए किया जा सकता है।
  • बनावट अच्छी है। इसे बच्चे खुद अपने हाथ से पकड़कर भी सेल्फ फीडिंग कर सकते हैं।
  • इसका उपयोग 3 माह से ऊपर के बच्चों के लिए किया जा सकता है।
  • हानिकारक बैक्टीरिया और नुकसानदायक पदार्थों से बचाने के लिए फीडर एक सेफ्टी कवर के साथ आता है।
  • इस बोतल को स्टरलाइज किया जा सकता है।

5. मैक्समी 4 यू 304 ग्रेड स्टेनलेस स्टील फीडिंग बॉटल

Maxmi 4U 304 grade stainless steel feeding

मैक्समी 4 यू कंपनी की यह बॉटल स्टेनलेस स्टील से बनी है। इस बोतल की क्षमता 300 मिली है। कंपनी की मानें, तो यह बॉटल जॉइंट लेस है यानी इसमें कोई जोड़ नहीं है। इसी वजह से इस बोतल से दूध के लीक होने का खतरा भी नहीं रहता है। इस स्टेनलेस स्टील बोतल में एक्ट्रा सॉफ्ट निप्पल लगी हुई है, जो बच्चे के फीडिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है।

खूबियां:

  • फीडिंग बॉटल के साथ ढक्कन भी आता है, जो बोतल की तरह ही सुरक्षित, एंटी-बैक्टीरियल और अच्छी गुणवत्ता वाले 304 ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना है।
  • बोतल हल्के वजन की है, जिससे यह बच्चों को भारी नहीं लगती है और वो खुद भी बोतल से सेल्फ फीड करने की कोशिश कर सकते हैं।
  • साफ करने में भी आसान है।
  • बोतल की निप्पल बीपीए और सिलिकॉन फ्री है।
  • स्टरलाइज और माइल्ड डिटरजेंट सेफ है।
  • 1 माह से अधिक उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त है।

6. पुर एडवांस्ड स्लिम नेक फीडिंग बॉटल

Pur Advanced Slim Neck Feeding Bottle

पुर एडवांस्ड स्लिम नेक बॉटल का डिजाइन आकर्षक है। कंपनी की मानें, तो इसे यूनिक एंटी-कोलिक सिस्टम से बनाया गया है। यह सिस्टम फीडिंग के समय बोतल में हवा के बहाव को कम करके एयर को पेट में जाने से रोकता है, जिसकी मदद से बच्चे के पेट फूलने और गैस जैसी समस्या कम हो सकती है।

खूबियां:

  • बॉटल को एर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया है, जो प्रभावी और इस्तेमाल करने में आसान होती है।
  • बॉटल को बीपीए मुक्त अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है।
  • बोतल की निप्पल को चिकित्सा ग्रेड वाले एक्स्ट्रा सॉफ्ट सिलिकॉन से बनाया गया है, जो बच्चों के लिए सुरक्षित होती है।
  • इसमें इन-बिल्ट एयर चैंबर है, जो फीडिंग के समय हवा के बहाव और प्रेशर को संतुलित कर सकता है।
  • यह फीडिंग बॉटल 125 मिली और 250 मिली वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

7. बी बेबी पॉलीप्रोपाइलीन वाइड नेक बेबी फीडिंग बॉटल

Baby Polypropylene Wide Neck Baby Feeding

बीबेबी इजी वाइड नेक फीडिंग बॉटल भी एक अच्छा ब्रांड है। इस बोतल का आकार ऐसा बनाया है, जिससे माताओं के साथ ही शिशु के नन्हे हाथ भी इसे आसानी से एक पकड़ सकते हैं। इसकी फिलिंग क्षमता 300 मिली है। इसका इस्तेमाल एक महीने से ऊपर के बच्चे के लिए कर सकते हैं।

खूबियां:

  • बॉटल को बीपीए फ्री पॉलीप्रोपाइलीन से बनाया गया है।
  • निप्पल को सुपर-सॉफ्ट सिलिकॉन से बनाया गया है, जो कि सुरक्षित और उपयोग में आसान है।
  • फीडिंग बोतल में एंटी-कोलिक वॉल्व सिस्टम है, जो अतिरिक्त हवा को बॉटल में जाने नहीं देता।
  • इसे एर्गोनॉमिक डिजाइन से बनाया गया है।
  • इस बोतल के ऊपर एक कैप भी लगी है, जो इसके दूध को झलने के साथ ही धूल से भी बचाती है।
  • फिलिंग, फीडिंग और क्लीनिंग तीनों काम आसानी से किए जा सकते हैं।

8. मेडेला फीडिंग बॉटल

Medela Feeding Bottle

मेडेला कंपनी की यह फीडिंग बोतल क्लासिक लुक के साथ आती है। इसमें पेय पदार्थ 250 मिली तक स्टोर किया जा सकता है। बोतल में लगी निप्पल सॉफ्ट और अनब्रेकेबल है। साथ ही यह हल्की और पकड़ने में आसान है।

खूबियां:

  • इस बॉटल को बीपीए केमिकल रहित सामग्री से बनाया गया है।
  • इसके ब्रेस्टमिल्क को स्टोर कर शिशू को फीडिंग करा सकते हैं।
  • इसमें दिए माप को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि शिशु ने कितनी मात्रा में फीडिंग की है।
  • इसका उपयोग यात्रा के दौरान भी कर सकते हैं।
  • यह उपयोग करने में सुरक्षित और साफ करने में आसान है।
  • इसका उपयोग नवजात के लिए भी किया जा सकता है।

9. डॉ. ब्राउंस नैरो नेक ऑप्शन्स ब्लू बॉटल

Brown's Narrow Neck Options Blue Bottle

डॉ. ब्राउन्स नैरो नेक ऑप्शन्स ब्लू ब्रांड भी फीडिंग बोतल का अच्छा विकल्प है। इस बॉटल की खास बात यह है कि इसमें सिप्पिंग पाइप (वेंट सिस्टम) लगा हुआ है, जिस वजह से बच्चे के थोड़ा बड़े होने पर इसे सिप्पर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे इसे सिप्पिंग पाइप के बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बच्चे की फीडिंग की कई समस्याओं को भी दूर कर सकती है।

खूबियां:

  • कंपनी का कहना है कि इसमें लगा वेंट पाइप पाचन में मदद करता है।
  • यह बोतल 250 मिलीलीटर स्टोरेज के साथ आती है और वजन में हल्की होती है।
  • इस बोतल को किसी भी अच्छे ब्रेस्ट पंप में फिट किया जा सकताहै, जिसकी वजह से इसे मिल्क स्टोर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • बोतल के निप्पल को सॉफ्ट सिलिकॉन से बनाया गया है।
  • इसका निर्माण बीपीए फ्री सामग्री से किया गया है।

10.  इनएफेबल 3 इन 1 मल्टीफंक्शनल बेबी स्टील फीडिंग बॉटल

Infable 3 in 1 multifunctional baby steel

आकर्षक डिजाइन वाले फीडिंग बोतल को खरीदना चाहते हैं, तो चिनमेय किड्स कंपनी के बारे सोच सकते हैं। प्यारे से बेबी पिंक कलर की यह बोतल है, जिसमें एक कार्टून करेक्टर की फोटो बनी है। इसकी बॉडी भी स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसमें 240 मिली तक दूध डाला जा सकता है।

खूबियां:

  • इसमें स्टोर किया कोई भी पेय पदार्थ लगभग 10 घंटे तक सुरक्षित रह सकता है।
  • यह थमर्ल के जैसे कार्य करता है, जिसमें ठंडा और गर्म दोनों प्रकार के पेय को स्टोर कर सकते हैं।
  • इसे प्रीमियम ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जो मजबूत और बच्चों के लिए सुरक्षित है।
  • बोतल की निप्पल एंटी-कॉलिक है, जो बच्चे के पेट में दूध के साथ हवा को जाने से रोकती है।
  • इसे फूड-ग्रेड सॉफ्ट सिलिकॉन से बनाया गया है, जो सुरक्षित है।
  • इसमें दूध डालना और इसकी सफाई करना आसान है।
  • यह बाइफिनाइल-ए, फ्थालेट्स, नाइट्रोसमाइंस, सीसा, पीवीसी व पीईटी जैसे हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
  • इसका उपयोग अच्छे सिप्पी कप के साथ-साथ वॉटर बॉटल और ट्रैवल बॉटल के रूप में भी किया जा सकता है।

यहां हम बता रहे हैं कि फीडिंग बॉटल खरीदते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

बच्चों के लिए फीडिंग बॉटल्स खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

बच्चों के लिए फीडिंग बॉटल खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जो बॉटल को बच्चों के लिए उपयाेग करने में आसान और सुरक्षित बनाते हैं। यहां हम फीडिंग बॉटल खरीदने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं।

  • बॉटल लीक प्रूफ है या नहीं यह चेक करें।
  • बॉटल एयर वेंटिलेशन सिस्टम यानी एवीएस तकनीक से बनी होनी चाहिए।
  • बॉटल को बनाने वाला मटीरियल बीपीए और बीपीएस रहित होना चाहिए।
  • बॉटल के निर्माण में फ्थालेट्स (एक प्रकार का प्लास्टिक), नाइट्रोसमाइंस (कार्बनिक समूहों से जुड़ा हुआ कंपाउड जो कार्सिनोजेनिक हो सकता है), सीसा, पीवीसी (पोलीविनाइल क्लोराइड), पीईटी (पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट) जैसे हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं किया गया हो।
  • बोतल की निप्पल फूडग्रेड साॅफ्ट सिलिकॉन से बनी होनी चाहिए।
  • बॉटल का क्लीनिकली परीक्षण किया गया हो।
  • बॉटल और उसके ब्रांड की पूरी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करके ही खरीदें।
  • फीडिंग बॉटल प्रमाणित और भरोसेमंद डीलर या फिर हमारे द्वारा बताई गई वेबसाइट से ही खरीदें।
  • ऑनलाइन खरीदने से पहले ग्राहकों के रिव्यू और रेटिंग देखना न भूलें।

आर्टिकल के माध्यम से आपने बच्चों के लिए अच्छे फीडिंग बॉटल के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा आपने विस्तार से यह भी जाना कि उनमें किस प्रकार की खूबियां मौजूद हैं। बस तो देर किसी बात की अपने पसंदीदा किसी भी ब्रांड के नीचे दिए गए बाए नाउ बटन को दबाकर आप फीडिंग बोतल खरीद लें। ध्यान रहे कि ऑनलाइन हो या फिर खुद बाजार जाकर ही फीडिंग बोतल का चयन करना हो, आर्टिकल में दिए गए टिप्स को फॉलो जरूर करें। यह आपके समय और पैसे दोनों को बेकार प्रोडक्ट में खर्च होने से बचाएगा। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित रहा होगा। बच्चों से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए माॅमजंक्शन के आर्टिकल पढ़ते रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.