विषय सूची
बच्चे को संभालने के साथ ही घर व ऑफिस का काम करना एक मां के लिए कितना मुश्किल है, यह हम समझ सकते हैं। खासकर उन माताओं के लिए जिन्हें बच्चे को स्तनपान भी कराना होता है। इसी वजह से ब्रेस्ट फीडिंग को आसान बनाने और मां का दूध हर समय बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग को बनाया गया है। इनका इस्तेमाल कर आप बच्चे को पैकेट वाला दूध पिलाने से बचाने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर फीडिंग बोतल की मदद से अपना स्टोर मिल्क आसानी से पिला सकती हैं। अब ब्रेस्ट मिल्क स्टोर करने के लिए सबसे अच्छा बैग व बोतल का चुनाव भी आवश्यक है। इसमें आपकी मदद करेगा मॉमजंक्शन का यह लेख। यहां हम मार्केट में मौजूद सबसे अच्छे ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग व बोतल के ब्रांडस के बारे में बता रहे हैं।
आइए, विस्तार से जानते हैं सबसे अच्छे ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग के ब्रांडस और उनकी खूबियों व खामियों को।
भारत में मिलने वाले 12 सबसे अच्छे ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग/बोतल | Best Breastmilk Storage Bag Brand In India
1. मेडेला ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग्स
मेडेला दो परत वाला ब्रेस्ट मिल्क बैग है, जिसमें लीक प्रूफ डबल जिपर लगी हुई है। यह बैग मां के दूध को सुरक्षित रख सकता है। हाइजीन को बनाए रखने के लिए बैग पहले से ही सील होता है, जिसे खोलकर इसमें दूध को स्टोर किया जा सकता है। 180ml की क्षमता वाले इस पैक में 25 बैग आते हैं। कंपनी ने इसे माइक्रोवेव में यूज न करने की सलाह दी है।
गुण:
- फूड ग्रेड और बिसफिनोल-ए (बीपीए) फ्री मटीरियल से बना है।
- बैग को आसानी से संभाला जा सकता है।
- अधिक मात्रा में भी दूध को स्टोर करके रख सकता है।
अवगुण:
- इसे रियूज किया जा सकता है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
2. लैंसिनोह ब्रेस्ट मिल्क प्री-स्टरलाइज्ड स्टोरेज बैग्स
डबल जिपर वाला यह मिल्क बैग दूध को लीक होने से बचा सकता है। कंपनी के मुताबिक, उनके ब्रेस्ट पंप से सीधे इस बैग में दूध स्टोर किया जा सकता है। अगर इस कंपनी का ब्रेस्ट पंप नहीं है, तो आप लैंसिनोह का ब्रेस्ट पंप एडाप्टर खरीद कर सीधे इस मिल्क बैग में दूध स्टोर कर सकते हैं। इसके एक पैक में 100 बैग आते हैं।
गुण:
- दूध स्टोर करने और फ्रिज में रखने के लिए उपयुक्त।
- प्री-स्टरलाइज्ड बैग।
- बीपीए और बिसफिनोल-एस (बीपीएस) मुक्त।
अवगुण:
- कुछ ग्राहकों की मानें तो बैग को खोलते समय ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा यह फट सकता है।
- बैग रियूज नहीं किया जा सकता।
3. अडोर सुनमम ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग्स
मार्केट में मौजूद बेस्ट ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग में से एक यह भी है। इसके पैक में 270ml की क्षमता वाले 25 बैग हैं। कंपनी का दावा है कि यह बैग मोटे और टिकाऊ हैं, जिस वजह से निश्चित होकर इसमें दूध स्टोर किया जा सकता है। प्रोडक्ट को माइक्रोवेव और फिर से इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
गुण:
- बैग फ्रीजर सुरक्षित हैं।
- लीक प्रूफ है।
- डबल लेयर प्लास्टिक और ट्रिपल जिप लॉकिंग सील के साथ आता है।
- बीपीए, लीड और फ्थालेट जैसे केमिकल रहित बैग है।
- सेल्फ स्टैंडिंग यानी बैग को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे बिना किसी सहारे के खड़ा रखा जा सकता है।
अवगुण:
- कुछ नहीं।
4. बेबी बकेट ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग्स
ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर करने के लिए बेबी बकेट के बैग भी अच्छे माने जाते हैं। इसमें 240ml दूध स्टोर करके रखा जा सकता है। इस पैक में 30 स्टोरेज बैग आते हैं, जिनमें मां बच्चों के लिए दूध को सुरक्षित रख सकती हैं।
गुण:
- प्री-स्टरलाइज्ड बैग है।
- लीक प्रूफ जिपर सील है।
- सेल्फ स्टैंडिंग बैग है।
- बीपीए मुक्त बैग है।
अवगुण:
- मिल्क स्टोरेज बैग में एक बार दूध भरने के बाद दोबारा इस्तेमाल (रियूज) किया जा सकता है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
5. एमएम बेबी कनविनिएंट स्टोरेज बैग्स
बच्चे को मां का दूध पिलाने के लिए एमएम बेबी के स्टोरेज बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध के रिसाव को रोकने के लिए इसमें डबल जिपर सील का इस्तेमाल किया गया है। यह बैग बीपीए फ्री होने के साथ ही फ्थालेट और लैटेक्स केमिकल से मुक्त है। इसे बॉइल, माइक्रोवेव और रियूज न करने की सलाह दी गई है।
गुण:
- फ्रिज में आसानी से स्टोर किया जा सकता है।
- पैकेट को खड़ा भी रख सकते हैं, क्योंकि इसमें सेल्फ स्टैंडिंग स्टैंड है।
- दूध स्टोर की गई डेट याद रखने के लिए इस पर तारीख लिखने की जगह भी दी गई है।
- बैक्टीरिया से बचाने के लिए इसमें डबल फ्लैप है यानी दो बार इस बैग को फोल्ड किया जा सकता है।
- प्री-स्टरलाइज्ड बैग।
- फूड ग्रेड मटीरियल।
- बैग की 3 साल की गारंटी है।
अवगुण:
- कुछ नहीं।
6. डॉ. डुडू ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग्स
बच्चे को सार्वजनिक स्थलों पर आसानी से ब्रेस्ट मिल्क पिलाने में डुडू स्टोरेज बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें निकाले गए दूध को बोतल की मदद से कहीं भी बच्चे को पिलाया जा सकता है। इस ब्रांड के एक पैकेट में 10 स्टोरेज बैग आते हैं। प्रत्येक बैग में 200 एमएल दूध रखने की क्षमता है। साथ ही यह बैग बीपीए केमिकल से मुक्त है।
गुण:
- बैग PET + LLDPE जैसी सुरक्षित सामग्री से बने हैं।
- नॉन टॉक्सिक बैग।
- सभी बैग प्री-स्टरलाइज्ड हैं।
- दूध को गिरने से बचाने के लिए डबल जिपर सील के साथ बैग आता है।
- रेफ्रिजरेटर में 3 दिन तक और डीप फ्रीजर में 3 महीने तक ब्रेस्ट मिल्क को ताजा रख सकता है।
- बैग मोटा है, जिस पर आसानी से दूध स्टोर करने की तारीख को लिखा जा सकता है।
अवगुण:
- कुछ ग्राहकों का मानना है कि इसमें माप के निशान गलत हैं। 200 के बजाए 180 ml दूध ही इसमें आता है।
7. फिलिप्स एवेंट ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज कप
ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज के लिए फिलिप्स के ये कप काफी लोकप्रिय हैं। कप में आने की वजह से इसका इस्तेमाल करना और आसान हो जाता है। कंपनी का कहना है कि इस कप में एवेंट का निप्पल लगाकर सीधे कप से ही बच्चों को दूध पिलाया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि प्रत्येक कप को एक से ज्यादा बार उपयोग किया जा सकता है।
गुण:
- सीधे दूध कप में निकालने के लिए इसके साथ ब्रेस्ट पंप एडाप्टर भी आता है।
- एक बार इस्तेमाल के बाद दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
- स्टरलाइज सेफ यानी इसे पानी में उबालकर बैक्टीरिया मुक्त किया जा सकता है।
- कप लीक प्रूफ ढक्कन के साथ आता है, जिसके टेढ़े होने पर भी दूध नहीं गिरता।
- बीपीए केमिकल फ्री।
- डिशवॉशर सेफ।
- गर्म दूध को भी कप में डालना सुरक्षित है।
अवगुण:
- कुछ नहीं।
8. मिल्किज ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज सेवर
मिल्किज बैग ब्रेस्ट से लीक होने वाले दूध को पैकेट में संचय करने में मदद करता है। इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। कंपनी का कहना है कि इस बैग को ब्रा-कप के अंदर लगाकर आसानी से दूध को स्टोर किया जा सकता है। इसमें जीरो केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।
गुण:
- कंपनी के अनुसार दूध की एक बूंद को भी बर्बाद नहीं होने देता।
- बीपीए और फ्थालेट जैसे केमिकल से मुक्त है।
- नॉन नर्सिंग ब्रेस्ट से लीक होने वाले मिल्क को आसानी से स्टोर कर सकता है।
अवगुण:
- इसमें पैक में एक ही बैग आता है। ऐसे में कुछ लोगों को यह महंगा लग सकता है।
9. पिजेन ब्रेस्टमिल्क स्टोरेज बोतल
ब्रेस्ट मिल्क स्टोर करने के लिए पिजेन ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 200ml तक दूध को स्टोर किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे लंबे समय तक दूध को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रोडक्ट की मानें तो इसमें पिजेन स्लिम नेक निप्पल को जोड़कर आसानी से इससे बच्चे को दूध पिलाया जा सकता है।
गुण:
- बीपीए और डीइएचपी केमिकल फ्री।
- नॉन टॉक्सिक।
- रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर में इसे रखा जा सकता है।
- बोतल साफ करने में आसान है।
अवगुण:
- बोतल की कैप से मिल्क लीक हो सकता है, इसी वजह से इसे टाइट से बंद करना जरूरी है।
10. डॉ. ब्राउन ब्रेस्टमिल्क स्टोरेज बैग्स
डॉ. ब्राउन ब्रेस्टमिल्क स्टोरेज बैग के दो सेट इस पैक में हैं। प्रत्येक सेट में 25 स्टोरेज बैग्स हैं। हर बैग में 160ml तक का दूध स्टोर किया जा सकता है। बीपीए केमिकल मुक्त प्लास्टिक से इस बैग को बनाया गया है, जिस वजह से इसमें दूध को स्टोर करना सुरक्षित है।
गुण:
- बैग काफी मोटा है, जिस पर आसानी से मिल्क स्टोर करने वाली डेट को लिखा जा सकता है।
- इसमें डबल जिपर है, जो बैग को लीक प्रूफ बनाता है।
- बैग के साथ दोबारा इस्तेमाल करने वाले और डिस्पोजेबल, दोनों प्रकार के ब्रेस्ट पैड आते हैं।
- प्री-स्टरलाइज्ड बैग।
- बैग को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे बिना किसी सहारे के खड़ा किया जा सकता है।
अवगुण:
- कुछ ग्राहकों का कहना है कि फ्रिज में रखने के बाद इसमें दरार आ जाती हैं।
- इस बैग से बोतल में दूध डालते समय दूध छलक सकता है, इसलिए सावधानी से इसे ट्रांसफर करें।
11. टॉमी टिप्पी ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग्स
टॉमी टिप्पी का यह बैग प्री-स्टरलाइज्ड है। इस बैग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आराम से खड़ा हो सकता है। इसमें 350ml तक मिल्क स्टोर करने की क्षमता है। एक पैक में 36 बैग आते हैं, जिन पर नाम और डेट लिखने की जगह दी गई है। इस पर तारीख लिखकर दूध स्टोर करने वाली डेट को याद रखा जा सकता है।
गुण:
- डबल फास्टनिंग, जो बैग को लीक होने से बचा सकता है।
- आसानी से दूध को बैग से बोतल में डाला जा सकता है।
- बीपीए मुक्त बैग।
अवगुण:
- ग्राहकों का कहना है कि फ्रीजर में रखने के बाद इसे निकालते समय बैग लीक हो सकता है। इसी वजह से बैग को फ्रीजर में रखने की बजाए सिर्फ रेफ्रिजरेटर में रखें।
12. NUK गेरबर सील एन गो डिस्पोजेबल लाइनर 50 काउंट
ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर करने के लिए NUK गेरबर सील एन गो डिस्पोजेबल लाइनर बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसे 100 प्रतिशत लीक प्रूफ बताया है। इस एक पैक में 50 बैग आते हैं। प्रत्येक बैग की क्षमता 180ml दूध रखने की है।
गुण:
- ड्यूरेबल और फ्लेक्सिबल बैग।
- प्री-स्टरलाइज्ड बैग।
- बीपीए फ्री।
- बैग में मिल्क स्टोर करने के साथ ही फ्रिज करना भी सुरक्षित है।
अवगुण:
- एक बार इस्तेमाल करने के बाद इस बैग को रियूज नहीं किया जा सकता है।
आगे जानते हैं ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग खरीदते समय किन सावधानियों का ख्याल रखना चाहिए।
ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग/बोतल खरीदते वक्त कौन सी बातें ध्यान में रखें
ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग खरीदते वक्त नीचे दी गईं बातों का जरूर ध्यान रखें –
- लीक प्रूफ बोतल व बैग खरीदें।
- प्री-स्टरलाइज्ड स्टोरेज बैग को प्राथमिकता दें।
- डबल या ट्रिपल लॉक वाली बोतल व बैग का चुनाव करें। ऐसा करने से ब्रेस्ट मिल्क के लीक होने का डर नहीं रहता।
- बैग व बोतल मोटे मटीरियल वाला ही खरीदें।
- बीपीए, फ्थालेट जैसे केमिकल फ्री स्टोरेज बैग ही खरीदें।
- फूड ग्रेड प्लास्टिक का चयन करें।
यह थी मार्केट में मौजूद सबसे अच्छे ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग व बोतल की सूची। इनके गुण व अवगुण के साथ ही अपनी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किसी भी मिल्क स्टोरेज बैग का चयन आप कर सकती हैं। इन बैग की मदद से आप कहीं भी अपने बच्चे को आसानी से ब्रेस्ट मिल्क पिला सकती हैं। अगर बच्चे को घर में छोड़कर कहीं बाहर जाना हो, तो भी ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग की मदद से शिशु को मां का दूध पिलाया जा सकता है। तो अब बिना देर किए बताई गई इस लिस्ट में से किसी एक ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग का चुनाव करें और साथ में दिए गए अमेजन लिंक की मदद से उसे घर बैठे खरीदें। ऐसे ही अन्य उत्पादों की जानकारी के लिए पढ़ते रहें मॉमजंक्शन।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.