Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

हर बच्चे के लिए उसकी दादी स्पेशल होती है। कहते हैं दादी को जितना प्यार अपने बच्चों से होता है, उससे कई गुना ज्यादा पोता-पोती से होता है। घर में दादी के सामने कोई उनके पोता-पोती को डांट दे, इतनी हिम्मत कोई नहीं करता। ऐसी प्यारी और हर जिद को पूरा करने वाली दादी का बर्थडे आया है, तो उन्हें हैप्पी बर्थडे ग्रैनी कार्ड या गिफ्ट के साथ ही प्यारा सा हैप्पी बर्थडे दादी संदेश देना बनता है। इसी सोच के साथ स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लाए हैं दादी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं। यहां बेहतरीन बधाई संदेश, शायरी व कोट्स का कलेक्शन मौजूद है, जिन्हें दादी मां को भेजकर जन्मदिन की खुशियों के रंग को और भी गहरा किया जा सकता है।

स्क्रॉल करें

शुरुआत करते हैं बर्थडे विशेस फॉर ग्रैंडमदर से।

दादी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – 75+ Birthday Quotes For Grandmother | Happy Birthday Dadi

  1. दादी में बच्चों की जान बसती है और पोता-पोती भी दादी की आंखों के तारे होते हैं। दादी तो अपने पोता-पोती पर हर वक्त प्यार लुटाती रहती है, लेकिन बच्चों के लिए ऐसे मौके बहुत कम ही आते हैं। अब आप अपनी दादी को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं, तो दादी पर प्यार जताने का एक अच्छा मौका जन्मदिन भी है। आप अपनी दादी के जन्मदिन पर उन्हें ये दिल को छू लेने वाले संदेश भेजकर उनके प्रति अपनापन और सम्मान जाहिर कर सकते हैं।
  1. जिनके प्यार की छांव में बचपन गुजरा निराला,
    मम्मी-पापा के साथ जिन्होंने प्यार से दुलारा,
    उस प्यारी दादी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं,
    जिंदगी भर बस यूं मिलता रहे आशीर्वाद तुम्हारा।
  1. प्यारी दादी से है अपनी यारी,
    इस दुनिया में वो है सबसे न्यारी,
    हम पर लुटाती है वो भरपूर प्यार,
    सोचते हैं जन्मदिन पर उन्हें क्या दें उपहार।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. दादी मां का जन्मदिन आया,
    खुशियां ढेरों साथ है लाया,
    दादी का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे,
    रस मलाई खूब खाएंगे।
  1. जिन्होंने बचपन में हमें खूब सुनाई कहानियां,
    उनके जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. जिनके चेहरे की हंसी है मुझे दुनिया में सबसे प्यारी,
    मेरी उस लविंग दादी को जन्मदिन की बधाई ढेर सारी।
  1. दादी के प्यार भरे स्पर्श से याद आता है वो बचपन,
    मन करता है सब छोड़कर लौट जाएं उसी दौर में,
    जहां खुशियां ही खुशियां थी हर पल।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. अनुभवों का इक लंबा सफर है जीवन,
    यहां यारी दोस्ती कुछ कदम साथ चल कर हांफ जाती है,
    दुनिया में मां-बाबा के अलावा इक दादी ही है,
    जो आवाज भर से मेरी निराशा भांप लेती है।
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्यारी दादी!
  1. बचपन में हर रोज हमें नहला धुलाकर प्यार से सिर पर फेरती थी हाथ
    खुशनसीब हूं उस खुदा का जो इस जीवन में मुझे मिला दादी मां का साथ।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. लाठी के सहारे थोड़ा झुक कर चलती हैं वो,
    थोड़ी धीमी-धीमी है उनकी चाल,
    लेकिन आज भी जब बांध साड़ी थोड़ा सज लें तो,
    मेरी दादी लगती हैं सबसे कमाल।
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दादी!
  1. चाहे कितने भी बड़े हो जाएं पर उस दादी के लिए हम आज भी बच्चे हैं,
    दुनिया चाहे लाख बुराइयां खोज ले हम में पर दादी के लिए तो हम ही सबसे सच्चे हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी

पढ़ते रहिए बर्थडे विशेस फॉर ग्रैंडमदर

  1. बच्चों संग बच्ची बन जाती है दादी,
    डांट दे जो कोई हमें तो सबको पाठ पढ़ाती है दादी,
    न जाने कितनी ही मुश्किलें झेली हैं उन्होंने,
    लेकिन हमारे सामने हर पल मुस्कुराती है दादी।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी मां!
  1. दुनिया की इस मोह माया में कभी-कभी खो जाता हूं,
    लेकिन आपका आशीर्वाद मुझे हर दलदल से बाहर ले आता है।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. दादी की गोद में सिर रखकर सोना मेरा सपना है,
    उनके साथ बिताया हर पल सुहाना है,
    हर जन्म में मैं आपकी ही पोती बनूं,
    ईश्वर से सिर्फ यही एक कामना है।
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दादी मां!
  1. सुख समृद्धि से भरपूर जीवन है आपका,
    खुशियों के खजाने की आप हो भंडार,
    आपके आशीर्वाद और साथ से ही पूरा है हमारा परिवार।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. मेरे बीमार होने पर रात भर सोती नहीं थी दादी,
    सच कहते हैं रिश्ते तो बहुत से होते हैं,
    लेकिन दादी जैसी प्यारी कोई हो नहीं सकती।
    प्यारी दादी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
  1. दादी और मेरे बीच गजब का तालमेल है,
    चाहे पूरा घर लड़ कर हो जाए एक तरफ,
    लेकिन मेरी और दादी की जोड़ी तो बेमेल है।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. जिसने सिखाया कि वक्त की कभी न करें बर्बादी,
    उन्हें इस खास दिन पर दिल से कहते हैं हैप्पी बर्थडे दादी।
  1. मम्मी की डांट के बाद दादी की गोद ही था मेरा दूसरा ठिकाना,
    आज भी उदास होने पर दिल ढूंढता है आपके ही पास आने का बहाना।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. बड़े खुशनसीब होते हैं, वो जिन्हें मिलता है दादी का प्यार,
    लोग तरसते हैं उनके साथ के लिए उम्रभर,
    इसलिए कभी भूल से भी न करो उनका तिरस्कार।
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दादी!
  1. जिसने मुझे प्यार से बड़ा किया है,
    बचपन में लड़खड़ाते कदमों को गिरने से बचाया है,
    आज उस प्यारी दादी का जन्मदिन आया है,
    जिसने अपने मुंह का निवाला भी मुझे खिलाया है।
  1. मेरी जिंदगी को जिसने दिया है नया आयाम,
    उस प्यारी दादी को इस नाचीज़ का सलाम।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. पापा की मार से मम्मी बचाए,
    जब मम्मी करे वार तो दादी छिपाए,
    हम पर हर पल ढेर सारा प्यार लुटाए,
    इसलिए ही तो वो दुनिया की बेस्ट दादी कहलाए।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी मां!
  1. हमारी ढेरों शैतानियां जिसे लगती है प्यारी,
    दुनिया में आपके अलावा ऐसा कौन हो सकता है दादी।
    हैप्पी बर्थडे दादी मां!
  1. दीर्घायु दे आपको भगवान,
    जीवन में न हो आपके कभी कोई टोटा,
    जन्मदिन पर प्यारी दादी के लिए,
    दिल से यही दुआएं मांगता है आपका पोता।
  1. दादी की मुस्कुराहट के बिना ये घर है सूना,
    प्यारी दादी आप न कभी हमसे रूठना,
    चाहे सौ जन्म दे भगवान इस दुनिया में,
    पर हर जन्म में मुझे आपकी ही पोती है बनना।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. दादी जब प्यार से सिर पर फेर देती है हाथ,
    प्यार, सुख और आस्था से भर जाता है ये संसार।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. चेहरे की ये झुर्रियां आपके अनुभवों की कहानी सुनाते हैं,
    चांदी से ये बाल आपकी शोभा बढ़ाते हैं,
    दुनिया में होंगी लाखों हसीन लेकिन
    मुझे तो बस अपनी दादी ही भाती हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. चेहरा आपका जैसे खिलता कमल,
    नैनों में जैसे बसा हो सूरज,
    मेरी प्यारी दादी इस दुनिया में आप ही सबसे खूबसूरत।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं दादी!
  1. आज का दिन बड़ा स्पेशल है क्योंकि
    आज किसी स्पेशल का जन्मदिन है,
    तो इस स्पेशल दिन में हम उस स्पेशल इंसान को
    जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
    हैप्पी बर्थडे प्यारी दादी!
  1. जिनके चेहरे पर हंसी लगती है सबसे प्यारी,
    फूलों सी वो नाजुक हैं, घर की हैं वो महारानी,
    जन्मदिन है आज उनका आया,
    जिनकी मौजूदगी से ये घर खुशियों से महकाया।

आगे और हैं बर्थडे विशेस फॉर ग्रैंड मां

  1. बच्चों संग दादी बच्ची बन जाती हैं,
    बड़ों को अपने अनुभवों से पाठ पढ़ाती हैं,
    उन्हें देखकर सब हो जाते हैं हैरान,
    इस उम्र में भी न जाने कैसे वो पूरा घर चलाती हैं।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. बचपन में दिन भर सुनते थे दादी की प्यार भरी बातें,
    जैसे-जैसे बड़े हुए कम होने लगी मुलाकातें,
    अब तो दादी से मिलने के बहाने ढूंढते हैं,
    आपके आंचल में फिर से बच्चे की तरह सिर छिपाना चाहते हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. मेरी जिंदगी की किताब का सबसे खूबसूरत अध्याय है दादी,
    वो न होती तो शायद ही मैं इतनी बेहतरीन इंसान बन पाती।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं दादी!
  1. आपके साथ बिताया हर दिन सुहाना है,
    प्यारी दादी आप मेरी खुशियों का खजाना हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. इस जिंदगी में आपका साथ पाना मेरी खुशनसीबी है,
    शुक्रगुजार हूं मैं उस ईश्वर का कि आप मेरी दादी हैं।
    जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दादी!
  1. मेरी जिंदगी चाहे कितनी भी उलझी हुई हो,
    उसे सुलझाने का हुनर दादी सिर्फ आप में है।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
75+ Best Birthday Wishes For Grandmother In Hindi
Image: Shutterstock
  1. आंच भी मुझ पर आए कभी तो ढाल बन जाती है दादी,
    खुद को चाहे ढेरों शिकायतें हो पर हमारे सामने मुस्कुराती है दादी,
    न जाने कहां से इतनी हिम्मत और धैर्य लाती है दादी।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी मां!
  1. कमजोर से दिखने वाले वो झुर्रियों से भरे हाथ,
    आज भी मेरे लड़खड़ाने पर मजबूती से सहारा देने की ताकत रखते हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. गलत रास्ते पर जो कभी चल लूं तो क्षण भर में भांप लेती है दादी,
    दुनिया इतनी भी सीधी नहीं अपने तजुर्बे से समझाती है दादी।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. जिंदगी के कई बसंत देख चुकी है दादी,
    कुछ कदम चलकर ही हांफ जाती है दादी,
    बच्चे हो साथ तो बच्ची बन जाती है दादी,
    अपने पोते-पोती की सांसों को भी भांप लेती है दादी।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. जन्म दिया है उसने पर मुझे नहीं,
    मां है वो पर मेरी नहीं,
    ख्याल रखती है मेरा मां-बाबा से बढ़कर,
    दादी है वो या कोई फरिश्ता तो नहीं।
    जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दादी!
  1. जब लगा कि जिंदगी में सब कुछ हारने लगा हूं,
    मेरे हाथों में दादी ने हाथ डाल नई दिशा दिखा दी।
    प्यारी दादी को जन्मदिन की बधाइयां!
  1. प्यारी दादी, आप मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं,
    आपका साथ और प्यार पाना मेरे लिए सौभाग्य है।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. रहती है मेरे जीवन में हमेशा खुशियां, नहीं कोई बात है गम की,
    आए जो कोई दुख मेरे पास, तो खड़ी है सुरक्षा की दीवार दादी नाम की।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. मेरी प्रेरणा का स्त्रोत है दादी,
    उनके संस्कारों के बीज का फल है ये पोती।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. दादी आप मेरी सबसे फेवरेट हैं,
    आपकी बातें चॉकलेट से भी मीठी हैं,
    आपकी प्रिंसेस हूं मैं और आप मेरी एंजल हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. है वो घर का मान और अभिमान,
    रिश्तों में जो घोलती है हमेशा मिठास,
    है आज उसके लिए ये दिन बेहद ही खास,
    जन्मदिन पर उस दादी को ढेर सारा प्यार।

पढ़ना जारी रखें बर्थडे विशेस फॉर दादी इन हिंदी

  1. दादी की कहानियां न होती तो मेरा वो खूबसूरत बचपन न होता,
    पापा मम्मी की मार से बचने का कोई फन न होता,
    है मेरी दादी लाखों में एक, पर मुझे इस बात का कोई घमंड नहीं होता।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. बचपन में जिसने मुझे अपने हाथों से खाना खिलाया है,
    वो मेरा ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार का साया है,
    खुशनसीब हूं मैं जिसने आप जैसी दादी को पाया है।
    जन्मदिन मुबारक दादी!
  1. आपका जन्मदिन तो बहाना है,
    हकीकत में तो मुझे दादी के साथ टाइम बिताना है,
    दादी मेरी मस्ती का खजाना है,
    आपको हो साथ तो हर सफर सुहाना है।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. वो दादी ही तो है जो अपने बेटे से ज्यादा पोते को प्यार करती है,
    मेरी गलती होने पर भी मुझे लाड और पापा को डांट पड़ती है,
    ऐसी प्यारी दादी को उनके इस खास दिन की ढेर सारी बधाइयां है।
  1. रखती है जो अपने पोते को फरिश्ते जैसा,
    कहां होगा दुनिया में रिश्ता कोई दादी और पोते जैसा,
    आप जैसी दादी को मेरे जीवन में देने के लिए
    उस खुदा का लाख-लाख शुक्रिया।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. मेरी दादी मेरा सबसे बड़ा खजाना हैं,
    उनके बिना सूना ये जमाना है,
    आपका साथ पाकर मैं अमीर हूं,
    इस दुनिया में सबसे खुशनसीब हूं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. ये फर्क नहीं पड़ता की आप 60, 70 या फिर 80 साल की हो गई हैं,
    आज भी दादी आपसे खूबसूरत इस जहान में कोई नहीं।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. दुनिया की सारी खूबसूरत लड़कियां आपके आगे पानी भरती हैं, आप जैसा हसीन इस जहान में कोई नहीं।
    मेरी प्यारी दादी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
  1. इस संसार में आपसे अजीज कोई नहीं है दादी,
    अपनी प्यारी मुस्कान से यूं ही जलाए रखना खुशियों की ज्योति।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी मां!
  1. मेरी ढेर सारी गलतियों को हंस के माफ करें,
    अपनों से वो बिन शर्त के प्यार करे,
    ऐसी दादी को जीवन में पाने के लिए
    मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूं।
    हैप्पी बर्थडे दादी जी!
  1. दादी आप मेरी सबसे पहली बेस्ट फ्रेंड हो,
    मम्मी-पापा की डांट से बचने का सीक्रेट वेपन हो।
    हैप्पी बर्थडे मेरी स्वीट सी दादी मां!
  1. खुशियों से भरा हुआ दिन बीते आपका,
    झिलमिल तारों की छांव में सुकून भरी रात हो,
    हर साल यूं ही खुशियों से भरा जन्मदिन मनाएं आपका,
    ईश्वर की आप पर सुख, समृद्धि और अच्छी सेहत की बरसात हो।
  1. दादी मेरी खाना बनाने में मास्टरशेफ हैं,
    दूसरों को सलाह देना हो तो एक्सपर्ट हैं,
    सबको प्यार और खुशियां देने वाली दादी मेरी बेस्ट हैं।
    हैप्पी बर्थडे प्यारी दादी!
  1. दुनिया की चकाचौंध में कभी खो जाता हूं,
    फिर भी एक पल को भी आपको नहीं भूलता हूं,
    क्योंकि आपका प्यारा पोता जो हूं।
    जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. ये दुख, तकलीफ, दर्द और परेशानियां मुझे छुए बिना गुजर जाती हैं,
    क्योंकि मेरी दादी हर पल मेरी सलामती की दुआ मांगती रहती है।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. आपके चेहरे की झुर्रियां जीवन के उस अनुभव को बताती हैं,
    जिसमें आपने न जाने कितने खुशियों के पलों को जिया है,
    खुशनसीब हूं मैं जिसे आप दादी के रूप में मिले हैं।
    हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. सुनी हैं बचपन में आपसे कई कहानियां और लोरियां,
    खाई हैं आपके हाथों से वो रोटी और चुरियां,
    जन्मदिन पर आपके दादी आपके ढेर सारी बधाइयां!
  1. देखी है जिन्होंने अपनी आंखों से ये सारी दुनिया,
    वो मेरी आंखों में खुशी देख खुश हो लेती हैं,
    वो दादी है, मेरी एक आह पर भी रो देती है,
    मानता हूं खुद को खुशनसीब जो भगवान ने मुझे ऐसी दादी दी है।
    हैप्पी बर्थडे दादी!

अब बर्थडे कोट्स फॉर ग्रैंडमदर पढ़िए।

  1. आप दुनिया की इकलौती शख्स हैं, जो मेरी हर छोटी बड़ी ख्वाहिश को पूरा और हर मुश्किल के समाधान करने का माद्दा रखती हैं। हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. अगर मेरे पास टाइम मशीन होती, तो मैं अपने बचपन में लौट जाता और दादी के साथ बिताए उन हसीन लम्हों में पाॅज बटन दबा देता। हैप्पी बर्थडे प्यारी दादी मां!
  1. मेरी सबसे पहली टीचर जिसने मुझे जिंदगी जीने का पाठ सिखाया उन्हें इस खास अवसर पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. उनकी आंखों की रोशनी भले ही कमजोर हो गई हों, लेकिन आज भी दुनिया के भीड़ में मुझे पहचान लेती हैं। हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. मेरी प्यारी-प्यारी दादी को इस न्यारी-न्यारी पोती की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. आपके दिए संस्कार मेरी ताकत हैं, चाहे कितनी ही मुसीबत आ जाए, तेरा आशीर्वाद मुझे हर पल देता हिम्मत है। हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. मेरी प्यारी दादी, आपके नुस्खे मेरी समस्याओं का ही नहीं बल्कि मेरी जिंदगी की परेशानियों का भी हल हैं। जन्मदिन मुबारक हो दादी!
  1. जब कभी लोग मेरे आचरण की तारीफ करते हैं, तो गर्व होता है कि मुझे ये संस्कार आपसे विरासत में मिले हैं। जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दादी!
  1. भगवान को तो कभी देखा नहीं मैंने, लेकिन जब भी दादी प्यार से सिर पर हाथ फेर देती हैं, तो ईश्वर की मौजूदगी का एहसास होता है। जन्मदिन मुबारक को प्यारी दादी!
  1. मैं बहुत खुशनसीब हूं दादी, जो भगवान ने मुझे आपका पोता बनाकर इस दुनिया में भेजा। मुझे ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे दादी!
  1. प्यारी दादी, आपके जन्मदिन के इस खास अवसर पर मैं ईश्वर से आपकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।
  1. प्यारी दादी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। पूरी जिंदगी आपने मुझे खूब प्यार दिया। अब मैं चाहता/चाहती हूं कि मुझे भी आपका ख्याल रखने का मौका मिले।

वो बच्चे बहुत खुशनसीब होते हैं, जिन्हें दादा-दादी का प्यार मिलता है। हमारे बचपन को कहानियों से रंगने वाली और जिंदगी की ए, बी, सी, डी सिखाने वाली प्यारी दादी को उनके जन्मदिन पर सिर्फ हैप्पी बर्थडे दादी भर कहना काफी नहीं होगा। उम्र का एक लंबा पड़ाव देख चुकीं प्यारी दादी का बर्थडे मनाने के साथ ही उनकी खुशियों का ध्यान रखना आपका फर्ज बनता है। इस बार दादी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं के साथ ही कुछ स्पेशल प्लान कीजिए और देखना उनकी चेहरे की खुशी आपके दिल को सुकून से भर देगी।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam