Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

दामाद हमेशा सास-ससुर के लिए खास होते हैं। सास-ससुर के साथ दामाद का रिश्ता किसी बेटे से कम नहीं होता है। वहीं, दामाद जब घर आए तो उनकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। जब बात हो दामाद के जन्मदिन की तो यह एक खास अवसर बन जाता है। तो एक प्यारे से गिफ्ट के साथ दामाद के जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजकर उन्हें और स्पेशल महसूस कराया जा सकता है। ऐसे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में दामाद के जन्मदिन पर बधाई संदेश दिए गए हैं। तो माता पिता के समान सास ससुर यहां से पसंदीदा संदेश चुनकर अपने दामाद के जन्मदिन पर बधाईयों का गुलदस्ता भेज सकते हैं।

स्क्रॉल करें

नीचे पढ़िए दामाद के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश और शुभकामनाएं।

दामाद के जन्मदिन पर बधाई– 75+ Happy Birthday Wishes For Son in law In Hindi | दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यहां से आप दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए नए-नए बधाई संदेश चुनकर उन्हें भेज सकते हैं। ये जन्मदिन के संदेश और खास हो जाएंगे, अगर इसके साथ सास-ससुर दामाद के लिए एक प्यारा सा गिफ्ट भी भेजें। तो अब पढ़ें दामाद के जन्मदिन पर बधाई संदेश, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  1. जिंदगी में खुशियों की कमी न हाे,
    मुस्कान के साथ बीते हर पल,
    किस्मत भी दे साथ तुम्हारा,
    रोशन हो आने वाला हर कल।
  1. कोई मोल नहीं है तुम्हारे स्नेह का,
    बेटे से कम नहीं हो तुम,
    आबाद रहो और फूलो फलो,
    जिंदगी में कभी ना हो कोई गम
  1. दामन में रहें खुशियों की सौगात,
    तुम्हें छू भी ना पाए कोई गम,
    उम्र हो सौ साल तुम्हारी,
    और जन्मदिन मनाते रहें हम।
  1. जहां भी रहना बस खुश रहना,
    गम हो अगर तो हमसे कहना,
    खुशियां हो तेरा गहना,
    तुमसे हमको बस यही कहना।
  1. खुशियों की सौगात है जन्मदिन तुम्हारा,
    तू दामाद है हमें जग से प्यारा,
    तुम्हारे होने का मतलब ही खुशी है,
    देता दुआएं जहान ये सारा।
  1. आशाओं के दीये जल गए,
    खुशियों के थे फूल, जो खिल गए,
    मिले दुआ जहां की तुमको,
    हंस दो तो मानो गुल खिल गए।
    हैपी बर्थ डे बेटा!
  1. तुम्हारे दामन में गमों के कांटे ना हो,
    आंखों में तुम्हारी गम की बरसातें ना हो,
    देखो जाे ख्वाब पूरा हो जाए जल्दी,
    गमों की जिंदगी में कोई रातें ना हो।
    जन्मदिन मुबारक हो!
  1. तुमको खुशी कहूं या उमंग कहूं,
    मेरा विश्वास कहूं या मेरा गर्व कहूं,
    हंसते रहना तुम यूं ही सदा,
    जन्मदिन को तुम्हारे मुबारक कहूं।
  1. दुनिया भले तुम्हे साधरण मानें,
    लेकिन हमारी शान हो तुम,
    रहो सदा खुश गमों को भुलाकर,
    याद रखना कि हमारी जान हो तुम
  1. हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद हो तुम,
    कबूल की गई फरियाद हो तुम,
    जीते रहो सालों साल खुशी से,
    दुआ है सदा आबाद रहो तुम।
  1. तुम हो तो यह दुनिया पूरी है,
    जो तुम नहीं तो हर खुशी अधूरी है,
    हंसते हुए छू जाओ बुलंदियों को,
    तुम्हारे जन्मदिन पर खुशियां जरूरी है।
  1. दूर नहीं तुम हमेशा दिल के पास हो,
    हमारी दुनिया हो हमारी आस हो,
    खुश रहो और फैलाओ खुशियां,
    तुम्हारा जन्मदिन ऐसे ही खास हो।
  1. सूरज से तेज मिले तुमको,
    और चांद से उजाला,
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,
    पहनों कामयाबी की माला।
  1. फूलों सा महकता रहे दामन तुम्हारा,
    लेना ना पड़े तुम्हें किसी का सहारा,
    आसरा बन जाना दूसरों के तुम बेटे,
    हर साल आए जन्मदिन तुम्हारा।
  1. नई उम्मीद दे आज का यह दिन,
    नई तकदीर दे आज का यह दिन,
    नहीं कोई दूसरा दिन आज के जैसा,
    खुशी की तस्वीर दे आज का ये दिन।
  1. आन बनो और शान बनो,
    खुद की एक पहचान बनो,
    बढ़ते रहो सदा मंजिल तक,
    हम सब का सम्मान बनो।
  1. हमारी खुशियां हमारा अभिमान हो,
    सबसे अलग खुद की एक पहचान हो,
    तुम हो तो खुशियां दामन में सिमट जाए,
    हमारा दिल और हमारी जान हो।
  1. बुरी नजरों से दूर रहो,
    खुशियों से भरपूर रहो,
    गम के बादल कभी ना छाए।
    तुम खुद में मगरूर रहो।

पढ़ते रहें

  1. खुशियों का दिन है आया,
    नई रोशनी ये लाया,
    गम का ना हो साया,
    तुम्हारा जन्मदिन है आया।
  1. दामन में तेरे चांद तारे रहें,
    उन्नती के बादल छाए रहें,
    जन्मदिन का शुभ अवसर आया,
    तकदीर तुम्हारा हाथ थामे रहे।
  1. तुम खुश रहो यह दुआ है हमारी,
    दुआओं से बनी रहे बरकत तुम्हारी,
    हर लम्हा तुम्हारे जन्मदिन का हो हसीन,
    मुस्कान बनी रहे तुम्हारे चहरे पर ये प्यारी।
  1. आए थे जिस दिन तुम दूल्हा बनकर,
    वो सबसे बड़ी खुशी का पल था,
    तुम आए थे दुनिया में जिस दिन,
    मां-बाप की दुआओं का फल था।
  1. बनी रहे हमेशा ईश्वर की कृपा तुम पर,
    लगे नहीं तुम्हारी खुशियों काे किसी की नजर,
    ये दुआ हम हर दिन, हर पल करते रहेंगे,
    सारी कायनात का प्यार मिले तुम्हारे जन्मदिन पर
  1. कोई फर्क नहीं तुम कहीं भी रहो,
    भले ही हमारे पास या फिर दूर रहो,
    तुम्हें मिलती रहें खुशियों की सौगात,
    मेरे दामाद जी जन्मदिन मुबारक हो।
  1. जब भी सुनो अपने दिल की सुनों,
    दिल और दिमाग दोनों की मानों,
    मिले हर खुशी तुम्हारे जन्मदिन पर,
    खास हो तुम बस इतना ही मानो।
  1. जन्मदिन के इस मौके पर,
    दुनिया की सब खुशियां पाओ,
    छू ना पाए गम का साया,
    दुखों को सब भूल जाओ।
  1. तुम हमारे दिल में हमेशा रहोगे,
    दुआओं में भी शामिल हमेशा रहोगे,
    जन्मदिन के इस मौके पर,
    देंगे वो तोहफा तुम जो कहोगे।
  1. अब तुमसे ही हमारी पहचान है,
    तू ही हमारे परिवार की शान है,
    जन्मदिन की ढेरों बधाई दामाद जी,
    तुम में ही तो बसी हमारी जान है।
  1. जिंदगी में तुमको पाने के बाद,
    कुछ और पाने की हसरत ही नहीं,
    तुम सदा ही खुश रहो अपने जीवन में,
    इस दुआ के सिवा कुछ और चाहत नहीं।
  1. चांद बनकर चमको तम्मनाओं के आसमान पर,
    हम भी खुश है तुम्हारी इस पहचान पर,
    बर्थ डे की खुशी में गमों को दूर कर दो,
    लोग दुआएं मागें बस तुम्हारे नाम पर।
  1. तुम ही हमारी आजमाइश हो,
    तुम हमारी खुशी, हमारी ख्वाहिश हो,
    जिओ हजारों साल खुशी से,
    पूरी हो तुम्हारी जो भी फरमाइश हो।
  1. हमारे जीवन की तुम ही उम्मीद हो,
    सारी दुनिया तुम्हारे कामों की मुरीद हो,
    खुशियां रहें हमेशा किस्मत में तुम्हारी,
    मिले उससे ज्यादा जितने की तुम्हें उम्मीद हो।

आगे पढ़ें

  1. सूरज की किरणें खुशी दे तुमको,
    फूलों की खुशबू हम दिली दे तुमको,
    हम तुम्हें अपना प्यार देते हैं दामाद जी,
    ईश्वर हमेशा आशीर्वाद दे तुमको
  1. तुमको ये पल हो मुबारक,
    तुम्हें ये दिन ये शाम हो मुबारक,
    जन्मदिन पर मिले हजारों दुआएं,
    तुम्हें जिंदगी तमाम हो मुबारक।
  1. अपनों का ही नाम है जिंदगी,
    प्यार का पैगाम है जिंदगी,
    लम्बी रहे उमर यह तुम्हारी,
    मुस्कुराना हमेशा सुबह-शाम जिंदगी।
  1. गुलजार रहे तुम पर जिंदगी,
    बनी रहे हमेशा खुदा की बंदगी,
    होंठो की मुस्कान कभी फीकी ना हो,
    तुम्हें हमेशा करे सलाम जिंदगी।
  1. तुम्हें हमेशा मिले अपनों का प्यार,
    जिंदगी में खुशियों के साल हो हजार,
    आज के दिन हो खुशियों की सौगात
    मिले तुम्हें वो सब जो मांगो हर बार।
    जन्मदिन मुबारक हो!
  1. तुमसे जुड़ा है हमारा विश्वास,
    तुम रहना हमारे दिलों के पास,
    खुश रहो जन्मदिन के मौके पर,
    आज का दिन है बहुत ही खास।
  1. हमारा सौभाग्य है कि तुम हमें मिले,
    तुम्हारे मिलने से खुशियों के फूल खिले,
    दुनिया का हर सुख हो दुम्हारे दामन में,
    और गम का कभी साया भी ना मिले।
  1. खुशियों का पैगाम है जिंदगी,
    आगे बढ़ने का नाम है जिंदगी,
    स्वागत है जिंदगी के नए अध्याय में,
    तमन्नओं का आयाम है जिंदगी।
  1. हो मुबारक तुमको समां यह सुहाना,
    हमारी खुशी का आप हैं बहाना,
    जन्मदिन लेकर आए खुशियों की सौगात,
    और इन खुशियों का बस तुम हो ठिकाना।
  1. मुस्कुराते रहो सदा तुम,
    यही हम सब दुआ करते हैं,
    तुमको मिले जीवन का हर सुख,
    यही हम सभी आरजू रखते हैं।
  1. कामयाबी की तुम्हारी दुआ हम करते हैं,
    लंबी उम्र की तुम्हारी कामना हम करते हैं,
    आबाद रहो और हमेशा खुश रहो तुम,
    खुदा के दर पर यही सजदा हम करते हैं।
  1. खुदा से मिला अनमोल खजाना हो तुम,
    जिंदगी का नया एक तराना हो तुम,
    खुश रहो जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
    हमारी खुशियों का ठिकाना हो तुम।
  1. जीवन का तुम्हारे हर दिन खूबसूरत हो,
    तुम हमारे लिए खुशियों की मूरत हो,
    यह जन्मदिन चेहरे की खुशी की वजह बने,
    हमारे परिवार की तुम एक जरूरत हो।
  1. जिंदगी में तुम्हारी कोई गम ना हो,
    मुस्कान तुम्हारी कभी कम ना हो,
    दिन आता है यह साल में एक बार,
    वक्त ये खुशियों का कभी कम ना हो.
  1. आपकी राहों में मुश्किल कभी ना आए,
    हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान छाए,
    जीवन में आपके कभी कोई गम ना आए,
    जहां भी आप जाएं तरक्की और कामयाबियां ही पाएं
  1. देखो खुशियों की ये घड़ी है आई,
    हर चेहरे पर खुशी है छाई,
    दिन सजदे में रहे आपके,
    आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
  1. सभी खुशियां कदमों में हो आपके,
    मिले सभी जो सपनो में हो आपके,
    प्यार और शोहरत की कमी ना हो कभी,
    कामयाबी हमेशा साथ रहे आपके।
  1. आज का दिन खुशियों भरी बरसात लाए,
    आज का दिन कुछ नई सौगात लाए,
    ऊपरवाला मेहरबान हो तुम पर हमेशा,
    आज का दिन खुशनुमा वक्त लेकर आए।
  1. जीवन में आपकी हो खुशियों का बसेरा,
    दुआ है हमारी ना हो कभी गमों का डेरा,
    किस्मत चमके इस जन्मदिन पर आपकी,
    नई पहचान लाए आपके जन्मदिन का सवेरा।
  1. आपकी हो जाए जगमग जिंदगानी,
    मिले आपकी हर पन्ने पर कहानी,
    बर्थडे पर आपके यही है शुभकामना,
    कामयाबी बने सिर्फ आपकी निशानी।
  1. कामयाबी आपके कदमो में हो,
    मिले सब जो आपके सपनों में हो,
    जिंदगी में कभी पीछे मुड़के ना देखो,
    सिर्फ खुशियां ही आपकी किस्मत में हो।

जुड़े रहें

  1. राह सभी आसान हो,
    राहों पर सभी खुशियां हो,
    ऊंचा हो जीवन आपका,
    गम का कोई भी ना समां हो।
  1. यही दुआ है हमारी भगवान से,
    सभी सपनों को पूरा करो ईमान से,
    आये कभी ना जिन्दगी में आपकी कोई गम,
    जब तक रहो जियो अभिमान से।
  1. खुशियों से भरा तुम्हारा नसीब हो,
    हर चाहने वाला तुम्हारे करीब हो,
    जन्मदिन हो खुशियों से भरा,
    कोई भी गम न करीब हो।
  1. फूलों से महके ये जीवन तुम्हारा,
    खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा,
    गम हो जाए कोसों दूर आपसे,
    मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
  1. जीवन में खुश रहो तुम हमेशा,
    जिन्दगी में तुम्हारी कभी कोई गम ना रहे,
    चहकती रहे ये जिंदगानी तुम्हारी,
    भले ही उस जीवन में हम ना रहें।
  1. सूरज सा चमके आपका दिन,
    आपके जीवन का हर पल हो रंगीन,
    जन्मदिन पर दुआ कबूल होगी हमारी,
    तहे दिल से हमें पूरा है यकीन।
The sun shines like your day,
Image: Shutterstock
  1. इंद्रधनुष के रंगों जैसी हो जिंदगी तुम्हारी,
    सूरज के रोशनी से चमकती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
    जन्मदिन के अवसर पर मिले तरक्की की राहें,
    ऊपर वाले से हमेशा ऐसी दुआ है हमारी।
  1. आपको खुशियों की मिले दौलत,
    पूरी हो आपकी सभी जरूरत,
    जन्मदिन हो ऐसा खुशनुमा आपका,
    चारों ओर महके आपकी शोहरत।
  1. दीये की तरह आपकी जिंदगी,
    रोशनी फैलायें चारों ओर,
    तमन्नओं को पूरा करने आए,
    जन्मदिन की ये सुहानी भोर
  1. जिंदगी तुम्हारी रहे गुल्जार,
    मिलता रहे अपनों का प्यार,
    आशीष मिलता रहे बड़ों का,
    ऐसा हो जन्मदिन का उपहार
  1. बुरी नजरों से खुदा बचाए आपको,
    सितारों की रोशनी से सजाए आपको,
    गम का कोई नामों निशान नहीं रहे,
    जन्मदिन के मौके पर इतना हंसाए आपको।

अभी लेख बाकी है

  1. खास लम्हें ये जन्मदिन के हो मुबारक,
    नए ख्वाब जो आंखों में बसे हो मुबारक,
    ले आई है जिंदगी जो आज आपके लिए,
    खुशियों की तमाम हसीं सौगात हो मुबारक।
  1. आपको दुनिया की पूरी खुशियां मिल जाए,
    आपका मन फूलों के जैसा खिल जाए,
    दुख का कभी निशान भी ना हो चेहरे पर,
    जन्मदिन पर आपके तहे दिल से शुभकामनाएं।
  1. धीरे-धीरे समय के गुजरने से पहले,
    आपका जन्मदिन आने से पहले,
    हैप्पी बर्थडे बोल दूं मैं आपको,
    किसी और के विश करने से पहले।
  1. खुशियों की इस महफिल में,
    खुशी की शाम सुहानी रहे,
    जन्मदिन में आप इतना चहको,
    की हर दुआ आप की ही दीवानी रहे।
  1. दीपक में देखो कितना नूर है,
    फिर भी तनहा दिल मजबूर है,
    आ जाते खुद ही बधाई देने जन्मदिन की,
    क्या करें आपका घर बहुत दूर है।
  1. तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर,
    खुदा से यह दुआ है हमारी,
    रहेगा जितने भी दिन यह सूरज,
    उतने दिन की हो उम्र यह तुम्हारी।
  1. खुशियों का देखो दिन है आया,
    जन्मदिन का अवसर है लाया,
    शुक्र करते हैं हर बार उस खुदा का,
    जिसने इतने प्यारे दामाद से मिलाया।
  1. ये दिन हजार बार आए,
    ये दिल बार-बार गाए,
    जियो तुम हजारों साल,
    सारे जहां में खुशियां छाए।
  1. खिलते रहो फूलों जैसे,
    चमकते रहो तारों जैसे,
    बिखेरो रोशनी सूरज बनकर,
    अपनों में रहेा प्यारों जैसे।
  1. खुशियों से भर जाएं रातें,
    सुहानी हो जन्म दिन की शाम,
    सुबह लेकर आए कामयाबी का तौहफा,
    हर दिल में हो तुम्हारा नाम।
  1. हर सपना तुम्हारा पूर्ण हो,
    हर ख्वाहिश तुम्हारी सम्पूर्ण हो,
    जन्मदिन पर हर कामयाबी मिले तुम्हें,
    इतना तुम्हारे दिल में जुनून हो।
  1. तुम्हारी सभी ख्वाहिशें पूरी हो,
    कभी अपनों से ना कोई दूरी हो,
    ऐसा निकले जन्मदिन यह आपका,
    हर इच्छा तुम्हारी पूरी हो

तो ये थे दामाद के जन्मदिन पर बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर सास-ससुर अपने दामाद के खास दिन को और स्पेशल बना सकते हैं। एक वक्त था जब दामाद घर के मेहमान होते थे। आज जमाना बदल गया है और दामाद सास-ससुर का बेटा व घर का सदस्य बन चुका है। तो अपने बेटे जैसे दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर स्पेशल महसूस जरूर कराएं। दामाद के जन्मदिन पर बधाई संदेश के इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam