Written by

अब वो जमाना नहीं रहा, जब दामाद को मेहमान माना जाता था। आजकल बहु को जैसे बेटी का, वैसे ही दामाद को बेटे का दर्जा दिया जाता है, जो अपने नए परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। ऐसे जिम्मेदार दामाद की तारीफ में कुछ लिखकर उन्हें भेजना चाहते हैं, लेकिन शब्द नहीं मिल रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां बेटे जैसे दामाद पर शायरी के साथ ही दामाद पर कोट्स और स्टेटस भी मौजूद हैं। इन्हें आप अपनी पसंद और दामाद में मौजूद गुण के हिसाब से चुनकर उन्हें भेज सकते हैं।

लेख में आगे हमने खास आपके लिए लिखे हैं कुछ मजेदार सन इन लॉ कोट्स और शायरियां।

बेस्ट दामाद कोट्स, स्टेटस, शायरी, कविता व चुटकुले

हर अच्छा और जिम्मेदार दामाद तारीफ के काबिल होता है। अगर आपके दामाद भी कुछ ऐसे ही हैं और आप उनकी तारीफों में कसीदे पढ़ना, लिखना या उन्हें भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़िए। यहां दामाद के लिए शायरी और कोट्स का अच्छा और नया कलेक्शन मौजूद है। इन्हें आप दामाद के जन्मदिन आदि पर भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आगे सबसे पहले दामाद पर शायरियां दी गई हैं। उसके बाद आप दामाद जी पर कोट्स भी पढ़ सकते हैं।

दामाद पर शायरी | Shayari for Son in Law in Hindi

दामाद अगर काबिले तारीफ हो, तो कोई भी सास-ससुर उनकी शान में शायरी करना चाहेंगे। आप भी अपने दामाद के लिए हमारे इस लेख से अपने दामाद पर शायरी चुन सकते हैं। इन शायरियों के माध्यम से न सिर्फ दामाद के साथ रिश्ता मजबूत होगा, बल्कि आप उन्हें अच्छा महसूस भी करा पाएंगे।

  1. बेटे जैसा दामाद मिला है,
    सालों का सौभाग्य खिला है,
    बेटी मेरी खुश अपने घर में है,
    यही मुझे ईश्वर से आशीर्वाद मिला है।
  1. दामाद मेरा लाखों में हीरा,
    बीवी उसकी जैसे मीरा,
    सास-ससुर की सेवा वो है करता,
    नहीं कभी किसी जिम्मेदारी से है डरता।
  1. बेटों ने जब मुंह फेरा,
    दामाद ने हमें संभाल लिया,
    सास-ससुर को बेटी के पति ने,
    अपना कर्जदार बना लिया।
  1. खुश रहो दामाद जी,
    स्वस्थ रहो दामाद जी,
    हमारी उम्र भी तुम्हें लग जाए,
    यही दुआ है बूढ़े मां-बाप की।
  1. बेटी घर की लक्ष्मी है,
    तो गणेश है दामाद,
    उनकी ही किस्मत से,
    खुले हैं हमारे भाग्य।
  1. बेटी की खुशियों की चाबी है दामाद,
    उसके घर-आंगन की रोशनी है दामाद,
    दोनों खुश रहे और रहें आबाद,
    यही दुआ लेते रहो हमसे ओ दामाद।
  1. दामाद बनकर रिश्ता बनाया,
    बूढ़े मां-बाप को गले से लगाया,
    बेटी का तो तुम रखते ही हो ख्याल,
    अपने सास-ससुर पर भी तुमने प्यार जताया।
  1. खुशियों की दामाद पर बारिश हो जाए,
    वो जो चाहें वही तमन्ना पूरी हो जाए,
    जिस राह पर चल पड़ो, वहां फूल खिल जाए,
    हर मंजिल की राह उनकी आसान हो जाए
  1. भूलकर भी न सोचना कि हम आपको भूल जाएंगे,
    आप जहां रहोगे दामाद जी वहां चले आएंगे,
    वो लोग कोई और होते हैं जो बदल जाते हैं,
    हम तो आपसे मिलने सात समुद्र पार करके भी आएंगे।
  1. पूरा होता दामाद से परिवार है,
    उनके बिना हर दिन जैसे उदास है,
    उनकी बातें जितनी हैं ज्ञानवर्धक,
    उतनी ही उनकी सोच लाजवाब है।
  1. हवाओं ने खुशबू के हाथ पैगाम भेजा है,
    मेरे दामाद के लिए प्यारा सा सलाम भेजा है,
    मेरी बेटी के सुहाग, दामाद मेरे,
    तुम्हें शायद रब ने हमारे लिए खास भेजा है।
  1. बेटी गई तो दामाद मिल गया,
    अकेले मां-बाप को सहारा मिल गया,
    हमने मांगी थी जो कभी बेटे की दुआ,
    दामाद के रूप में वो उपहार मिल गया।
  1. दिल से आती है दुआ दामाद के लिए,
    मन में रहती है चिंता दामाद के लिए.
    उनको मिले सभी सुख और खुशियां,
    यही कामना रहती है दामाद के लिए।
  1. बड़ी उम्मीदों से मिले हैं दामाद,
    बेटी के सौभाग्य से पाया हमने दामाद,
    घर को रोशन करने वाले बेटे जैसे दामाद,
    बनाते और दुलारते ऐसे हैं अपने दामाद।
  1. आशाओं के दीप जला कर,
    दामाद ने हमें जीना सिखाया,
    देकर हमें बेटे सा प्यार,
    उसने हमें फिर से प्यार करना सिखाया।
  1. दामाद की खुशी में खुशी है हमारी,
    आखिर बेटी जो ब्याही गई है उनके घर हमारी,
    वो हैं रिश्तेदार और जिम्मेदारी हमारी,
    लेकिन वो बन गए हैं जिंदगी अब हमारी।
  1. हमने जो सोचा वो मिल गया,
    ऐसा लगा जैसे हमें अपना बेटा मिल गया,
    बेटी ब्याही और मिला दामाद,
    सास-ससुर को जैसे उनका सहारा मिल गया
  1. बेटा बनकर जिसने अपना फर्ज निभाया,
    तन्हा सास-ससुर को जिसने सहारा दिखाया,
    बनकर हमारे घर की शान दामाद ने,
    फिर से हमें प्यार का मतलब सिखाया।
  1. करते हैं हम ऊपर वाले से दुआ,
    न कभी हो दामाद को हमसे गिला,
    तुम्हें मिले वो सब कुछ,
    जो कभी किसी को न हो मिला।
  1. दामाद हो तो मेरे जैसा,
    नहीं किसी का होगा ऐसा,
    बेटा बनकर सेवा है करता,
    नहीं कभी उफ है करता,
    किसी में नहीं सेवा भाव उसके जैसा,
    नहीं किसी का होगा दामाद हमारे ऐसा।

आगे दामाद के लिए कोट्स पढ़ने के लिए स्क्रोल करें।

दामाद जी के लिए कोट्स | Son in Law Quotes in Hindi

अपने दामाद पर गर्व करने और उसे सराहने के लिए आप इस लेख में दिए गए बेस्ट सन इन लॉ कोट्स का उपयोग कर सकते हैं। आपकी बेटी और आपका ख्याल रखने के साथ ही जिम्मेदारियां उठाने वाले दामाद को जब ये कोट्स आप शेयर करेंगे, तो निश्चित ही आप लोगों का रिश्ता और गहरा हो जाएगा।

  1. हमें यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें एक ऐसा दामाद मिला है, जो हमारी बेटी को ही नहीं, बल्कि हमें भी प्यार और सम्मान देता है।
  1. मेरे प्यारे दामाद एक खूबसूरत और नेक व्यक्ति हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने हमारी बेटी के जीवन की डोर आपको साथ बांधी है।
  1. मेरे दामाद एक सज्जन व्यक्ति हैं जिनकी रक्षा और स्वास्थ्य के लिए मैं सदा ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
  1. जिस दिन मैंने अपने दामाद को देखा उसी दिन समझ गया था कि वो मेरी बेटी के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर बन सकते हैं।
  1. भले ही दामाद जी हमारे जन्म से बेटे नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो हमारे परिवार के एक अहम सदस्य हैं।
  1. मेरे दामाद लाखों में एक और सबसे नेक हैं।
  1. बेटी देकर बेटा मिल गया। मुझे ये कैसा खजाना मिल गया। दामाद बनकर एक पराये लड़के ने सितारों से भरा आसमां दे दिया।
  1. बेटी न होती दामाद न होता, हम सास-ससुर को बेटा न मिलता। पूरी हो जाती जिंदगी की हर कमी, जो दामाद हमें और पहले मिलता।
  1. दामाद को देखकर उम्मीद मिलती है। हमने छोड़ दी थी उजाले की उम्मीद, दामाद के आने से हमें जीवन में अब रोशनी करीब लगती है।
  1. दामाद ने बेटा बनकर हर आस पूरी कर दी। उन्हें पाकर जैसे हर आरजू पूरी हो गई, जब से बेटी हुई है पराई, दामाद ने तब से हमारी अधूरी जिंदगी पूरी कर दी।
  1. कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक स्वार्थी आदमी के पास कितनी उपलब्धियां और आशीर्वाद है जबतक कि वो उनकी कीमत नहीं जानता। लेकिन, मेरा दामाद खुद को मिले हर आशीर्वाद की कीमत पहचानता है, इसलिए वो मेरा दामाद है।
  1. बनावटी दुनिया में खरा सोना मिल गया, हमने जो चाहा था वैसा दामाद मिल गया।
  1. मेरी बेटी सौभाग्यशाली है कि उसे आप जैसे निस्वार्थ व्यक्ति का साथ मिला है
  1. एक पवित्र आत्मा बेटे के रूप में घर आती है और एक फरिश्ता दामाद बनकर घर आता है।
  1. मैं उस भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि इन दो मासूम आत्माओं यानी मेरे बेटी और दामाद को आपने मिलाया।
  1. आपके और हमारे बीच कुछ खास कनेक्शन है दामाद जी, जो इस रिश्ते से भी अलग और बढ़कर है। मैं लकी हूं जो मुझे आप जैसा दामाद मिला है।
  1. दामाद को बेटा मानो तो जिंदगी और आसान व खुशहाल हो जाती है।
  1. दामाद के फैसलों पर विश्वास करके देखो वो घर को स्वर्ग बना देगा।
  1. दामाद से ही जीने का साहस आया है, दामाद से ही मन में विश्वास आया है, बेटी का रखते हैं जितना ख्याल वो, उससे ज्यादा दामाद को हमारा ख्याल रहता है।
  1. दामाद ससुराल का बेटा होता है, इसलिए वो सबसे दुलारा होता है।

लेख में आगे बढ़ते हुए पढ़िए दामाद के लिए मजेदार स्टेटस।

दामाद के लिए स्टेटस | Son in Law Status in Hindi

बेटी के पति यानी अपने दामाद के लिए अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ स्टेटस डालना चाह रहे हैं, तो लेख का ये भाग आपके लिए है। इन सन इन लॉ स्टेटस के माध्यम से आप अपने दामाद की तारीफ करने के साथ ही शुक्रिया भी अदा कर सकते हैं।

  1. अपनों में सबसे पहले आते हैं दामाद, बेटी के पति और हमारे बेटे हैं दामाद।
  1. दामाद हो तो ऐसा, जो घर में मां-बाप का बेटा और ससुराल में सास-ससुर का बेटा बनकर रहे।
  1. पराया हो कर जो बेटे सा ख्याल रख लेता है, सास-ससुर की चिंता में जो रोज फोन कर लेता है, वो हमारा प्यारा दामाद है।
  1. दो परिवारों को जोड़े रखने वाला बेटा होता है दामाद।
  1. दामाद अगर साथ है, तो बेटी मेरी हर उलझन के पार है, मैं भी कह दूंगा जमाने से दामाद ही मेरा सौभाग्य है
  1. दामाद अगर अच्छा हो तो मां-बाप को बेटी की चिंता नहीं होती। जीवनसाथी अगर सुख दे, तो फिर कोई सुख की कामना नहीं होती।
  1. दामाद वो केयरटेकर है, जो घर में मां-बाप का और ससुराल में सास-ससुर का ख्याल रखता है।
  1. मेरे दामाद मेरी शान हैं, बेटी के मंगलसूत्र और ससुराल की पहचान हैं।
  1. जितना आजमाओगे उतने वो प्रयत्न करेगा, दामाद मेरा जिद्दी है बेटा बनकर ही दम लेगा।
  1. तुमने परिवार को पूरा कर दिया, सपनों को संसार दे दिया, मैंने मांगी थी बस बेटी की खुशी, भगवान ने दामाद के रूप में सारा खजाना ही लुटा दिया।
  1. उस दिन खुदा को भी नाज आया होगा, जिस दिन उसने मेरे दामाद को बनाया होगा। भेजकर उसे धरती पर उसने भी गम में आंसू बहाया होगा।
  1. ख्वाबों को तुम्हारे उड़ान मिले, चाहने वालों का प्यार मिले,
    तुमने संवार दी मेरी बेटी की किस्मत, तुम्हें भी मेरे जैसा ही दामाद मिले।
  1. आपको संसार की हर खुशी मिले दामाद जी, कभी कोई आपके दर से न जाए दुखी।
  1. सच्चा जीवनसाथी और अच्छा दामाद बड़ी किस्मत से मिलता है। मेरी बेटी खुशकिस्मत है, जो उसे तुम मिले दामाद जी।
  1. तुम्हें मिले झोली भर प्यार, पूरा हो जाए जल्दी घर-बार, मेरे घर के तुम हो राजदुलारे, जब भी घर आओगे हम ऐसे ही करेंगे तुम्हारा सत्कार।
  1. घर की सुख-शांति दामाद हैं, मेरे परिवार का सौभाग्य दामाद हैं। बेटी कर दी हमने विदा. लेकिन दामाद बन कर मिल रही हमें बेटे की सौगात है।
  1. शुक्र है कि दामाद हमें अच्छे मिले हैं, वरना बेटी की आवाज सुनने को भी लोग तरस जाते है।
  1. धन्य-धन्य भाग्य हमारे जो गुणवान दामाद हमारे घर पधारे, बेटी की विदाई पर दामाद भी रो-रोकर हारे।
  1. कलयुग में बेटों ने साथ छोड़ दिया, लेकिन सतयुग के राम जैसे दामाद ने सहारा देकर संभाल लिया।
  1. दामाद जी बड़े ही निराले, संतोषी, सरल और मतवाले। उनकी नजर में सब एक समान क्या जानवर और क्या इंसान।

अब हम आगे आपके दामाद की तारीफ पर कुछ कविताएं लेकर आए हैं।

दामाद की तारीफ के लिए कविता | Damad Ki Tareef Mein Kavita

अगर दामाद गुणवान और प्रतिभावान हो तो सहज ही उनकी तारीफ में कविता निकल आती है। अगर आपके दामाद भी ऐसे हैं, तो दी जा रही दामाद जी पर कविता को उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

  1. बिन मांगे मिले मुझे ऐसे दामाद,
    जिनके मन में नहीं कोई दुर्भाव,
    रहते हैं सदा जो मुस्कुराते,
    सदैव प्यार से ही हैं ये बतयाते।बोली में है बड़ी ही अनोखी मिठास,
    दिल खुश कर देते हैं यूं ही अनायास,
    उनके होने से परिवार पूरा लगता है,
    बेटी का भविष्य सुनहरा बड़ा लगता है।।
  1. आए हो मेरे परिवार में,
    तुम दामाद बनकर,
    हमारे दिलों में यूं ही रहना,
    तुम बेटा बनकर,
    मन की लौ थी धीमी,
    उम्मीद की थी आस झूठी,
    तुम जब से आ गए हो,
    बंध गई है तुमसे डोरी।खुश सदा तुम रहना,
    मेरे बेटी के साथी बनकर.
    हमारे दिलों में यूं ही रहना
    तुम बेटा बनकर,
    आए हो मेरे परिवार में,
    तुम दामाद बनकर।।
  1. घर के नाज उठाते हैं दामाद जी,
    परिवार का मान बढ़ाते हैं दामाद जी,
    बात कोई भी हो,
    दिल से मुस्कुराते हैं दामाद जी
    अच्छे हैं, सच्चे हैं तभी तो
    हमारे ‘प्रिय’ कहलाते हैं दामाद जी।
  1. बेटा का अरमान था,
    दामाद ने पूरा कर दिया,
    मेरे सुने मन में,
    एक छोटा सा पौधा रोप दिया,
    बेटी का सुख सोचा था,
    दामाद ने हाथ बढ़ा दिया,
    मैंने तो सिर्फ खुशी मांगी थी,
    दामाद ने सारा संसार लुटा दिया।
  1. बेटी का प्यार है दामाद,
    सबकी जान है दामाद,
    परिवार की शान है दामाद,
    समाज ने बनाया हो भले ही,
    दामाद-ससुर का रिश्ता,
    मेरे लिए तो मेरा बेटा है दामाद।
  1. जीवन में खुशहाली दामाद से है,
    बेटी के होठों पर मुस्कान दामाद से है,
    परिवार की लाज दामाद से है,
    हर बोझ हल्का दामाद से है,
    दो घरों के बीच मोहब्बत की डोर दामाद से है,
    जीवन में खुशहाली दामाद से है।
  1. किस्मत है जो दामाद मिला,
    बेटी को राम का अवतार मिला,
    समाज जिसे कहता है तकदीर,
    मुझे वो उपहार दामाद स्वरूप मिला।
  1. दिल छोटा न करना,
    दामाद जी आप रूठा न करना,
    आप बेटे हो दामाद नहीं,
    आपसे खुश रहने के अलावा,
    कोई अरदास नहीं,
    आप जो चाहो वो मांग लो,
    लेकिन दूर जाने की,
    सपने में भी मत सोचना।
  1. जानता हूं मैं दामाद जी,
    आवाज दूंगा ओर आप दौड़े चले आओगे,
    आप मेरे बुलावे पर कहीं भी पहुंच जाओगे,
    बेटा मानकर आपको सीने से लगाया है
    जानता हूं दामाद जी,
    आप परिवार के लिए कुछ भी कर जाओगे,
    कितना प्यार है हम सबके लिए आपके दिल में छुपा,
    जानता हूं कभी भी इसे नहीं जताओगे,
    आप मेरे लिए कहीं भी चले आओगे।
  1. बेटी के नखरे सह लूंगा,
    तुम्हारी सास की डांट सह लूंगा,
    नहीं सहूंगा लेकिन दामाद की चुप्पी,
    उनकी रूठा-रूठी सह लूंगा,
    परिवार की उलझन सह लूंगा,
    समाज की दिक्कत देख लूंगा
    नहीं सहूंगा दामाद का उदास होना,
    उनकी ना-नुकुर सह लूंगा,
    बस, एक आप ही हो मेरे दुलारे,
    ऐसे दामाद जो हैं सबसे न्यारे।

आर्टिकल के इस भाग में हम लेकर आए हैं दामाद पर कुछ चुटकुले।

दामाद पर चुटकुले | Funny Son in Law Jokes in Hindi

अपने बेटे जैसे दामाद के साथ हंसी-मजाक करते रहना और चुटकुले शेयर करने रिश्ते में और खुशहाली आती है। आप भी फनी सन इन लॉ जोक्स पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे स्क्रॉल करें। यहां दामाद पर चुटकुले दिए गए हैं, जिस पर आग लोग खूब ठहाके मार सकते हैं।

  1. दामाद वो वीर है, जिसे ससुराल में छोटा होने के बाद भी आप कहकर सम्मान दिया जाता है।
  1. मेरी बेटी ने मुझे अपने पागलपन वाली हरकतों से परेशान कर दिया। हैरान हूं मेरे प्यारे दामाद आप अब तक कैसे बचे हुए हो
  1. मेरे दामाद को दो बच्चों की जिम्मेदारी निभानी है। एक अपने बच्चे की और एक अपनी बीवी की।
  1. मेरा ख्याल है मेरी बेटी का टेस्ट काफी खराब है, लेकिन पता नहीं उसने तुम्हें क्यों चुना।
  1. मजाक-मजाक में दामाद मिल गया, वरना मुझे तो लगता था मेरी बेटी इस बार भी मजाक कर रही है।
  1. बेटी का जोक मुझे उस दिन समझ में आया जब वो अपने साथ मेरा दामाद घर ले आई।
  1. सास-दामाद जैसे नाग और सपेरा, कब कौन किस के वश में पता ही नहीं चलता।
  1. अच्छे दामाद दो ही तरह के होते हैं। एक, जो बीवी के गुलाम होते हैं और दूसरा वो जो घर जमाई होते हैं।
  1. अच्छे दामाद ढूंढने से नहीं मिलते और मेरे पास भी समय नहीं था, इसलिए बेटी की पसंद से शादी करदी। अब दामाद कहता है, अच्छा ससुराल ढूढ़ने से भी नहीं मिलता।

अब पढ़िए कि दामाद के लिए शब्दों का चुनाव करते समय किन बातों पर ध्यान जाना चाहिए।

दामाद जी के लिए शब्दों, वाक्यों और संदेशों के चुनाव से पहले ये बातें ध्यान रखें

दामाद को हर घर परिवार में ये खास दर्जा दिया जाता है। उनके लिए सबसे अच्छी सुविधा, खान-पान, रहने की व्यवस्था करने की कोशिश की जाती रही है। दामाद को कई घरों में बेटे से भी बढ़कर माना जाता है। इसी वजह से उनको कोई भी बात कहते समय शब्दों पर गौर किया जाना जरूरी है। ऐसे में हम आगे बता रहे हैं कि दामाद के लिए शायरी, कोट्स या संदेश चुनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

  • बेटी के पति को कोई भी बात कहते हुए उनके सम्मान और आदर का ख्याल रखें।
  • चाहे मजाक हो या शायरी किसी में भी तंज और अपमान का भाव प्रकट नहीं होना चाहिए।
  • दामाद की उम्र भलेे ही छोटी हो, लेकिन रिश्तेदारी में उनकी जगह खास होती है। इस बात को हमेशा अपने शब्दों में दिखाएं।
  • दामाद परिवार, बेटी और ससुराल सभी की जिम्मेदारी और सम्मान का रिश्ता होता है, इसलिए कभी भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें जिससे रिश्तों में कड़वाहट आ जाए। किसी भी बात पर अहंकार और घमंड कतई झलकने न दें।

अब आप आर्टिकल में दिए गए दामाद पर शायरी, कोट्स, कविताओं की मदद से अपने बेटी के पति की तारीफ कर सकते हैं। इन्हें सीधे मैसेज के रूप में भेजने के अलावा स्टेटस के रूप में भी लगाया जा सकता है। बेशक, इन्हें पढ़कर आपके दामाद के चेहरे पर मुस्कान आ जाएंगे। बस तो उनका दिन बनाने के लिए और अपने दिल में उनके लिए छिपी भावनाओं को बयां करने के लिए आप इन दामाद पर कोट्स, शायरी, कविता और स्टेटस की मदद ले सकते हैं। ऐसे ही कोट्स और शायरियां पढ़ने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.