विषय सूची
कई बार अपने गौर किया होगा कि जिस दिन भी आप अच्छे कपड़े पहनते हैं, तो उस दिन खुद को आईने में देखकर आप खुद में कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं। अब फैशन करना भला किसे नहीं पसंद होता है। स्मार्ट और स्टाइलिश लुक किसी के भी आकर्षण का केंद्र बन जाता है। वहीं, कई लोग तो आजकल अपने फैशन लुक के साथ सोशल मीडिया में फैशन कैप्शन या फैशन कोट्स भी लगाते हुए देखे जाते हैं। अब सोशल मीडिया फैशन कैप्शन भी तो लोगों के स्टाइल का ही हिस्सा है। ऐसे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम भी लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन फैशन कोट्स, जिन्हें आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया फैशन कैप्शन के तौर पर लगा सकते हैं। तो कुछ बेहतरीन फैशन कोट्स के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
आर्टिकल की शुरुआत करते हैं हम बेहतरीन फैशन शायरी के साथ।
55+ बेहतरीन फैशन शायरी | Fashion quotes in hindi | Style Quotes
फैशनेबल दिखना भला कौन नहीं चाहता। हर उम्र के लोग आजकल स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने की चाह रखते हैं और अपनी स्टाइल को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट भी करते है। यदि आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं, तो ये बेहतरीन फैशन शायरी आपको जरूर पसंद आएगी।
- फैशन के नाम पर जाने लोग भी क्या-क्या करते हैं,
फटी जींस को भी स्टाइल बनाकर पहनते हैं।
- फैशनेबल कपड़ों में अकड़कर चलने से नहीं,
बल्कि विनम्र स्वभाव है फैशन सही।
- विदेशी कपड़ों पर रहता है अब पूरा ध्यान,
लोग भूलने लगे हैं भारतीय परिधान।
- कपड़े खरीदें हमेशा आरामदायक और सस्ता,
वरना फैशन कर देगा आपकी हालत खस्ता।
- आउट डेटेड दिमाग वालों पर,
नहीं सूट करता फैशन अप टू डेट।
- हर कोई है आजकल नए-नए कपड़ों का शौकिया,
क्योंकि गजब की है ये फैशन की दुनिया।
- महंगे कपड़े पहनने को नहीं कहते फैशन,
जो सस्ते कपड़े भी ढंग से कैरी कर ले, वही है असली फैशन।
- स्टाइल एक तरीका है,
बिना बोले खुद को व्यक्त करने का।
- अब तो लोग भी कुछ इस तरह बदलते हैं,
जैसे हर दिन नए फैशन बदलते हैं।
- हर काम स्टाइल में करें,
लेकिन जरूरी नहीं कि एक ही स्टाइल में करें।
- हमने कपड़े पहनने का अंदाज क्या बदला,
लोगों का तो नजरिया ही बदल गया।
- हर किसी के लिए फैशन का मतलब दिखावा नहीं होता,
कुछ लोगों के लिए यह तो खुद को खुश रखने का एक तरीका भी है।
पढ़ना जारी रखें।
बेहतरीन फैशन शायरी के बाद पढ़ें बेस्ट फैशन कोट्स।
बेस्ट फैशन कोट्स इन हिंदी – Best Fashion Quotes In Hindi
फैशन हर दिन बदलता है, तो आपको भी उसके हिसाब से बदलना होगा। इसके लिए वार्डरोब बदलने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी स्मार्टनेस दिखाकर अपने कपड़ों को मिक्स मैच करिए और पढ़िए बेस्ट फैशन कोट्स।
- फैशनेबल वह है जो हर दिन कपड़े बदलता है,
न कि वह जो हर दिन अपने चेहरे बदलता है।
- जमाना हो किसी पर इंप्रेशन अच्छा,
तो बनाओ अपने फैशन और स्टाइल को अच्छा।
- जो फैशन के मुताबिक खुद को नहीं बदलें,
फैशन को खुद के मुताबिक बदलें,
वही है सबसे फैशनेबल व्यक्ति।
- अगर खुश करना हो पत्नी को,
तो लेटेस्ट ट्रेंड का शॉपिंग करवा दो पत्नी को।
- क्या कमाल की चीज है फैशन,
बढ़ती उम्र को घटा देती है फैशन।
- इम्प्रेशन जमाना सीखो,
सही फैशन अपनाना सीखो।
- सोशल मीडिया ने फैशन का अंदाज बदल दिया,
हर वक्त स्टाइल का कुछ न कुछ ट्रेंड चला दिया।
- फैशन को गलत नजर से मत देखिए,
जब लगे कुछ गलत है तो प्यार से बोलिए।.
- रंगों का खेल है,
ये फैशन और कुछ नहीं,
नए-पुराने स्टाइल का मेल है,
ये फैशन और कुछ नहीं।
- आज भी सादगी से सुंदर,
कोई फैशन नहीं है।
- इस कद्र लोग बदलने लगे हैं
जैसे इंसान न होकर वह भी फैशन हैं।
- फैशन में सिर्फ लिबास बदला करो,
अपना अंदाज नहीं।
- जिंदगी चलती है पैशन से
और दुनिया चलती है फैशन से।
पढ़ते रहें।
बेस्ट फैशन कोट्स के बाद अब पढ़ें कुछ स्टाइलिश कोट्स।
स्टाइलिश कोट्स इन हिंदी – Stylish Quotes In Hindi
अगर स्टाइल में रहना आपकी आदत है और इसी वजह से अगर आप अपने दोस्तों के बीच फेमस हैं, तो आपको ये स्टाइलिश कोट्स जरूर पसंद आएंगे। इन्हें आप अपने सोशल मीडिया स्टेटस के तौर पर या अपने दोस्तों के साथ मेसेज के जरिए शेयर कर सकते हैं। तो ये स्टाइलिश कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:
- बढ़ती उम्र सुंदरता को कम कर सकती है, स्टाइल को नहीं।
- फैशन वक्त के साथ फीका पड़ जाता है, मगर व्यक्ति का स्टाइल हमेशा स्टेटमेंट बनकर रह जाता है।
- फैशन ट्रेंड है, जो बदलता रहता है, लेकिन व्यक्ति का स्टाइल हमेशा जिंदा रह जाता है।
- स्टाइल फैशन से कहीं ज्यादा दिलचस्प होता है।
- एलिगेंस और क्लास कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।
- जो हर पल मुस्कुराए,
वही फैशनेबल कहलाए।
- जिंदगी कभी परफेक्ट नहीं हो सकती, लेकिन आउटफिट परफेक्ट जरूर हो सकता है।
- मायूसी दूर करने का बेहतरीन तरीका है अपना फेवरेट ड्रेस पहनकर, आईने के सामने स्टाइलिश अंदाज में खड़ा होना।
- स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी और एटीट्यूड का ही तो रिफ्लेक्शन है।
- स्माइल ही ट्रेंडिंग स्टाइल है,
जो खुलकर न मुस्कुराए उसमें नहीं कोई स्टाइल है।
- मैं अपना स्टाइल खुद बनाती हूं, चाहे कोई इसे पसंद करे या न करे।
- कपड़ें दोस्तों की तरह ही होते हैं,
जहां क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी मायने रखती है।
- आत्मविश्वास बेहतरीन फैशन एक्सेसरीज है।
- फैशन का कोई नियम नहीं होता है,
हर किसी का अपना एक यूनिक स्टाइल होता है।
- आप क्या खरीदते हैं वह फैशन है और उसे कैसे कैरी करते हैं वह स्टाइल।
स्क्रॉल करें
स्टाइलिश कोट्स के बाद लेख के इस भाग में हम आपके लिए लेकर आए हैं फनी फैशन कोट्स।
फनी फैशन कोट्स इन हिंदी – Funny Fashion Quotes in hindi
इसमें कोई शक नहीं है कि फैशन को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यह कहीं न कहीं व्यक्तित्व का आईना होता है। वहीं, कई बार कुछ लोगों के फैशन ऐसे होते हैं, जिसे देख हंसी निकल जाती है, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत चयन है जिस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। हां, फैशन की दुनिया के कुछ मजेदार कोट्स पढ़कर आप अपना मनोरंजन जरूर कर सकते हैं। तो यहां पढ़ें फनी फैशन कोट्स और बना लें अपना सोशल मीडिया फैशन कैप्शन। ये फनी फैशन कोट्स कुछ इस प्रकार हैं :
- जिंदगी भले छोटी हो, लेकिन आपकी हील्स की साइज छोटी नहीं होनी चाहिए।
- वह मत पहनें जो फैशन डिजाइनर कहते हैं, वह पहनें जो डिजाइनर खुद पहनते हैं।
- प्राइस टैग के सिवाय फैशन की दुनिया में सब रेट्रो है।
- महिलाओं की दो समस्याएं होती है, पहनने को कुछ नहीं है और पूरा घर कपड़ों से भरा है।
- सोमवार ही एक ऐसा दिन है, जब आप बिना किसी के जाने पिछले दिन वाले ही कपड़े रीपिट कर सकते हैं।
- अगर आप किसी ड्रेस के बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहे हैं, तो उसे खरीद लें।
- सिंड्रेला इस बात का सबूत है कि एक नए जोड़ी जूते आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।
- लड़कियों को समझने का सबसे तेज तरीका है, उनके साथ शॉपिग पर चले जाइए।
- लड़कियों को दो ही बातें सुनना पसंद है- ‘तुम्हारा फैशन सेंस अच्छा है’ और ‘सेल लगी है।’
- तुम्हारे सारे पैसे कहा गए? मैं इसे पहन रही हूं।
- आप 10 साल बाद खुद को कहां देखना चाहते हैं? शॉपिंग करते वक्त मुझे प्राइस टैग न देखना पड़े।
- किसी ने पूछा औरतों को क्या चाहिए? जवाब मिला अच्छे कपड़े और जूते।
- शॉपिंग कभी बुरा आइडिया नहीं हो सकता।
- रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने का बेस्ट तरीका है, उसे शॉपिंग पर ले जाओ।
- फैशन खाने के मेन्यू की तरह है, आप हर दिन एक ही चीज पर टिके नहीं रह सकते।
- मुझे शॉपिंग करने दो बस, किसी का दिल नहीं दुखेगा।
- वो शब्द जिसे देखकर महिलाओं को दिल चकनाचूर हो जाता है? “सोल्ड आउट”।
- बोरिंग कपड़े पहनने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है।
स्क्रॉल करें और पढ़ें।
फनी फैशन कोट्स के बाद पढ़िए फैशन की दुनिया के कुछ वन लाइनर यानी वन लाइन फैशन स्टेटस।
वन लाइन फैशन स्टेटस इन हिंदी – One Line Fashion Status In Hindi
यहां हम वन लाइन फैशन कोट्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार सोशल मीडिया स्टेट्स लगा सकते हैं। वहीं, इनमें हम कुछ मशहूर हस्तियों के कोट्स भी शामिल कर रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद शायद फैशन में आपकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। तो वन लाइन फैशन स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं :
- ‘मैं आउटफिट बनाता हूं, महिलाएं फैशन।’ – एज़डिन अलाईया
- ‘फैशन फीका पड़ जाता है, लेकिन स्टाइल रह जाता है।’- कोको शनैल
- महिलाएं हाई हील्स के बिना नहीं रह सकतीं।
- लड़कियों की पहली मोहब्बत है ‘शॉपिंग।’
- ‘आप सब कुछ हासिल कर सकती हैं, अगर आप उसके हिसाब से ही ड्रेसअप करें। – एडिथ हेड
- जब कुछ समझ न आए, तो लिटिल ब्लैक ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है।
- मूड खराब है, तो रेड लिपस्टिक लगाकर खुद को आइने में देखिए और खुश हो जाइए।
- मैं कपड़े नहीं सपने डिजाइन करता हूं। – राल्फ लॉरेन
- फैशन का असली मतलब है, कंफर्ट और अच्छा महसूस करना।
- ‘स्टाइल अच्छे खाने, म्यूजिक और फिल्म की तरह होते हैं, इन्हें हर कुछ वक्त में बदलने की जरूरत होती है।’
- फैशन आर्ट है और आप इसे निखारने वाले आर्टिस्ट।
- ‘लड़कियों को सही शूज/जूते दीजिए और वह पूरी दुनिया जीत सकती है।’ – मर्लिन मुनरो
- ‘मैं फैशन नहीं करती। मैं खुद फैशन हूं।’ – कोको शनैल
- ‘रंग को लेकर जब भी संदेह हो, रेड ड्रेस पहन लें।’ – बिल ब्लास
- फैशन का संबंध ब्रांड से नहीं, स्टाइल से होता है।
- फैशन बिगड़े मूड को बनाने और खुद को खुश करने वाली दवा से कम नहीं है।
तो ये थे कुछ फैशन कोट्स, जिन्हें आप स्टेटस में लगाकर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन को जाहिर कर सकते हैं। वहीं, इन फैशन कोट्स को और आकर्षक बनाने के लिए आप इन्हें अपनी तस्वीर के साथ भी लगाकर अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकती हैं। जरूरी नहीं कि स्टाइल और फैशन के लिए ढेर सारे पैसे खर्च किए जाए, आप अपने सिंपल लुक के तस्वीर के साथ फैशन कोट्स को जोड़कर भी अपने स्टाइल को व्यक्त कर सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारे यह फैशन कोट्स और फैशन शायरी पसंद आई होगी। इसी तरह के और कोट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज से।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.