Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

दमकती त्वचा की चाह हर महिला को होती है। इसके लिए वे अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराती हैं, बावजूद इसके त्वचा से जुड़ी परेशानियां कम होने का नाम नहीं लेती हैं। ऐसे में स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है। इनमें कई फूलों का नाम भी शामिल है। स्किन के लिए फूल के गुणों का उल्लेख आयुर्वेद में भी किया गया है। यही कारण है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम ब्यूटी बेनिफिट ऑफ फ्लावर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

शुरू करते हैं लेख

चलिए, लेख में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर स्किन के लिए फूल कैसे लाभकारी है।

त्वचा की देखभाल के लिए फूलों का इस्तेमाल किस तरह फायदेमंद है-How Flowers are Beneficial For Skin Care in Hindi

इस बात से तो हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं कि त्वचा के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है। एक शोध से इस बात का जिक्र मिलता है कि पौधे, पत्तियां, फल और फूलों में कई ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। त्वचा के लिए फूलों के गुणों के बारे में विस्तार से लेख में आगे जानकारी दी गई है (1)।

स्क्रॉल करें

लेख में आगे जानेंगे कि त्वचा के लिए फूल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

स्किन केयर रूटीन के लिए फूलों का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है- How Can You Use Flowers for Your skin care regime?

यहां क्रमवार तरीके से स्किन के लिए फूल का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ इस तरह हैं :

  • फूलों की पंखुड़ियों को सुखाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फूलों को पानी में रातभर भिगोकर सुबह उस पानी से फेस वॉश कर सकते हैं।
  • त्वचा के लिए फूलों से तैयार फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पत्तियों का लेप बनाकर चेहरे पर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फूलों की पंखुड़ियों के अर्क और तेल को टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

जारी रखें पढ़ना

चलिए अब जानते हैं स्किन के लिए किन फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सुंदर त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये 13 फूल – 13 Amazing Flowers For Skin Care in Hindi

यहां हम त्वचा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फूलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। नीचे क्रमवार तरीके से अलग-अलग फूलों के फायदे और उनके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि फूल किसी भी तरीके से त्वचा समस्या का इलाज नहीं हैं, लेकिन इनका उपयोग त्वचा समस्या से बचाव और त्वचा को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकता है। अब पढ़ें आगे :

1. त्वचा के लिए गुलाब का फूल

सामग्री :

  • दो-तीन गुलाब के फूल
  • साफ पानी (मिनरल वॉटर) आवश्यतानुसार

उपयोग का तरीका :

  • सबसे पहले गुलाब के फूल से पंखुड़ियों के अलग कर लें।
  • एक बर्तन में पानी उबलने रख दें।
  • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को डालें और ढक दें।
  • अब धीमी आंच पर इसे अच्छे से उबलने दें।
  • धीरे-धीरे पंखुड़ियों का रंग हल्का पड़ने लगेगा।
  • पानी को आंच से उतारकर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • पानी ठंडा हो जाए, तो इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
  • रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं।

कैसे लाभदायक है :

गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा के लिए बेहद काम की मानी जाती हैं। दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल (बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करने वाला) गुणों के साथ विटामिन बी, सी और के मौजूद होते हैं, जो त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन-सी त्वची की रंगत सुधारने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही, गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकते हैं (2)। एक अन्य शोध से जिक्र मिलता है गुलाब जल में एंटी इंफ्लामेटरी प्रभाव होता है, जो त्वचा से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद कर सकता है (3)।

2. त्वचा के लिए गुड़हल (हिबिस्कस)

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 2 चम्मच गुड़हल के फूल की पत्तियों का पाउडर
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

उपयोग का तरीका :

  • एक कटोरी में गुड़हल के फूल की पत्तियों का पाउडर लें।
  • इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसे समान रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • करीब 20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

कैसे लाभदायक है :

त्वचा के लिए गुड़हल के फूल को भी लाभकारी माना जा सकता है। एक वैज्ञानिक शोध में साफ जिक्र मिलता है कि गुड़हल के फूल से तैयार किए गए एक्सट्रैक्ट में फ्लेवोनॉयड्स, एंथोसायनिन, प्रोटीन, अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड, यूरिक एसिड के साथ विटामिन-सी, ई और ए जैसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। इसके साथ ही, इसमें मॉइस्चराइज और एंटी-फ्री रेडिकल्स प्रभाव भी होते हैं, जिस वजह से इसका इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक जैसे फेस क्रीम व टॉनिक में किया जाता है। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन-सी चेहरे की रंगत में सुधार कर उसे चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। इस आधार पर गुड़हल के फूल को त्वचा के लिए लाभकारी माना जा सकता है (4)।

3. त्वचा के लिए सदाबहार फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 5-6 सदाबहार फूल की पत्तियों का पाउडर
  • आधा चम्मच शहद
  • आधा चम्मच नींबू का रस

उपयोग का तरीका :

  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट के लिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगे रहने दें।
  • बाद में नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें।

कैसे लाभदायक है :

त्वचा के लिए सदाबहार फ्लावर के फायदे कई सारे हैं। त्वचा संबंधित परेशानियों के लिए इसका इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में कोई स्पष्ट प्रमाण मौजूद नहीं है। एक शोध में माना गया है कि सदाबहार फूल (जिसमें केथारेन्थस रोजस – Catharanthus roseus भी शामिल है) में मुख्य रूप से एंटी माइक्रोबियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) प्रभाव होता है। इसके साथ ही इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। ये प्रभाव त्वचा को बैक्टीरिया की वजह से पनपने वाले मुंहासों से बचाव कर सकते हैं और त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकते हैं (5)।

4. त्वचा के लिए गेंदे का फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 1 गेंदे के फूल की पंखुड़ियां
  • आधा छोटा चम्मच चंदन पाउडर
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल

उपयोग का तरीका :

  • गेंदे की पंखुड़ियों को पीस लें।
  • इसमें चन्दन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ कर लें।

कैसे लाभदायक है :

गेंदे के फूल से तैयार किया गया एक्सट्रैक्ट त्वचा के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। दरअसल, इससे जुड़े एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि गेंदे के फूल का अर्क एक एंटीऑक्सीडेंट एजेंट के रूप में सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले प्रभाव से त्वचा का बचाव कर सकता है और साथ ही सनबर्न के असर को कम कर सकता है। इसके अलावा, यह एजिंग के लक्षणों से बचाव का काम भी कर सकता है (6)। गेंदे के फूल के इन प्रभावों को देखते हुए इसे त्वचा के लिए उपयोगी माना जा सकता है।

5. त्वचा के लिए चमेली का फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindii
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 8-10 चमेली के फूल
  • गुलाब जल

उपयोग का तरीका :

  • चमेली के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर रखें।
  • सुबह इन्हें पीस लें और गुलाब जल डालकर फेस पैक तैयार कर लें।
  • फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को स्क्रब करते हुए फेस पैक को साफ करें।

कैसे लाभदायक है :

चमेली के फूल के फायदे त्वचा के लिए कई सारे हैं। इस बात का प्रमाण दो अलग-अलग शोध से मिलता है। चमेली के फूल से संबंधित एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) के एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि चमेली के फूल में स्किन एजिंग और सूर्य की हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम करने वाला गुण पाया जाता है (7)।

वहीं, एनसीबीआई के एक अन्य शोध के मुताबिक, चमेली के तेल में एंटीबैक्टीरियल प्रभाव भी होता है, जो बैक्टीरिया को नष्ट करने में मदद कर सकता है और त्वचा को इससे बचा सकता है (8)। शायद यही वजह भी है कि स्किन केयर के तौर पर इसके तेल का इस्तेमाल अरोमाथेरेपी में भी किया जाता है (9)। इसलिए, त्वचा के लिए चमेली के फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

6. त्वचा के लिए कमल का फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindiy
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • कमल के फूल की पंखुड़ियां
  • आधा छोटा चम्मच शहद
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल

उपयोग का तरीका :

  • कमल के फूल की पंखुड़ियों को पीस लें।
  • इसमें गुलाब जल और शहद मिलाएं।
  • फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
  • फेस पैक के सूख जाने के बाद पानी से चेहरा धो लें।

कैसे लाभदायक है :

त्वचा के लिए कमल के फूल को भी एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है। एक रिसर्च में इस बात का जिक्र मिलता है कि कमल के फूल में एंटी-रिंकल (झुर्रियों को दूर करने वाला) और एंटी-एक्ने (मुहांसों को दूर करने वाला) प्रभाव पाए जाते हैं। इसके साथ ही, इसका इस्तेमाल पिगमेंटेशन को कम कर त्वचा की रंगत में सुधार के लिए भी किया जा सकता है (10)। यही कारण है कि कमल का फूल त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

7. त्वचा के लिए कैमोमाइल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • कैमोमाइल फूल की पंखुड़ियां
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

उपयोग का तरीका :

  • फेस पैक तैयार करने के लिए की कैमोमाइल की पंखुड़ियों को पानी में उबालें।
  • जब पानी सूखकर आधा रह जाए, तो इसे छान लें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  • फिर इस पानी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  • करीब 20 मिनट तक इसे त्वचा पर लगा रहने दें।
  • अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कैसे लाभदायक है :

स्किन केयर के लिए कैमोमाइल फूल भी लाभकारी हो सकता है। इससे जुड़े शोध के अनुसार, कैमोमाइल में स्किन क्लींजर (त्वचा को साफ) प्रभाव होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, यह नई त्वचा कोशिकाओं के पुनर्जनन (Regeneration) को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए, स्किन केयर के रूटीन में कैमोमाइल फूल को भी शामिल किया जा सकता है (11)।

8. त्वचा के लिए लैवेंडर फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • लैवेंडर फूल की कुछ पंखुड़ियां
  • ओट्स का आटा दो से तीन चम्मच

उपयोग का तरीका :

  • एक कटोरी में ओट्स का आटा लें।
  • लैवेंडर फूल की पंखुड़ियों को आवश्यकतानुसार पानी में डालकर उबालें और ठंडा करके पानी को ओट्स के आटा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर ठंडे पानी से त्वचा को अच्छी तरह धो लें।

कैसे लाभदायक है :

लैवेंडर फूल त्वचा को साफ रखने के साथ सुंदरता को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। शोध में त्वचा के लिए लैवेंडर फूल से तैयार ऑयल को भी लाभकारी बताया है। लैवेंडर ऑयल में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल प्रभाव होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी प्रभाव त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, यह मुहांसों को कम करने के साथ त्वचा की रंगत बनाए रखने व निखार में मदद कर सकता है (12)।

9. त्वचा के लिए सूरजमुखी फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 5-6 सूरजमुखी के फूल
  • एक चम्मच नींबू
  • एक छोटा चम्मच चीनी

उपयोग का तरीका :

  • सबसे पहले सूरजमुखी की पंखुड़ियों को पीस लें।
  • इसमें नींबू और चीनी को अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस पेस्ट से हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें।
  • 10-15 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर ही लगा रहने दें।
  • सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

कैसे लाभदायक है :

सूरजमुखी फूल को त्वचा के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। दरअसल, इसमें त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने वाले गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा, इसके तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों की वजह बनने वाले बैक्टीरिया से बचाव और मुंहासों की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं (13)। फिलहाल, त्वचा के लिए इसके लाभ को लेकर और शोध किए जाने की आवश्यकता है।

10. त्वचा के लिए लिली फ्लावर

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 8-10 लिली फ्लावर की पंखुड़ियां
  • एक चम्मच शहद

उपयोग का तरीका :

  • लिली की पंखुड़ियां को पीस लें।
  • फिर इसमें थोड़ा शहद मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

कैसे लाभदायक है :

लिली फूल त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए जाना जाता है। इससे संबंधित एक शोध में बताया गया है कि चेहरे की रंगत में सुधार के लिए लिली फ्लावर लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा, इसे विटामिन-सी का स्रोत बताया गया है (14)। बता दें, त्वचा संबंधित कई परेशानियों को दूर करने के लिए विटामिन-सी अहम भूमिका निभा सकता है। यह एजिंग की प्रक्रिया (त्वचा का समय से पहले बूढ़ा होना) को धीमा करने में सहायक हो सकता है। साथ ही यह सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को होने वाली क्षति से बचाव में मदद कर सकता है (15)। इसी वजह से लिली फूल को भी त्वचा के लिए गुणकारी माना जाता है।

11. त्वचा के लिए ऑर्किड फ्लावर

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • ऑर्किड फ्लावर की कुछ पंखुड़ियां
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • स्प्रे बोतल

उपयोग का तरीका :

  • पानी में ऑर्किड फ्लावर की पंखुड़ियों को रात भर के लिए भिगोकर रख दें।
  • अगले दिन पानी को छान लें।
  • पानी को एक स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में स्टोर कर लें।
  • रोजाना इसका इस्तेमाल स्किन टोनर के तौर पर किया जा सकता है।

कैसे लाभदायक है :

ऑर्किड फ्लावर त्वचा को हाइड्रेट रखने में सहायक हो सकता है। साथ ही, इसमें मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग प्रभाव भी पाया जाता है, जो त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ एजिंग के लक्षणों से बचाव में मददगार हो सकते हैं (16)। एक अन्य शोध में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि ऑर्किड फ्लावर के अर्क युक्त कॉस्मेटिक का उपयोग चेहरे पर चमक व रंगत में सुधार कर सकता है। इसके अलावा, इसमें व्हाइटनिंग प्रभाव होते हैं, जो मेलाज्मा (त्वचा संबंधित रोग है, जिसमें त्वचा के कुछ हिस्सों पर भूरे रंग के दाग हो जाते हैं) की समस्या कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है (17)। इस तरह आर्किड का फूल त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।

12. त्वचा के लिए मिमोसा फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • 8-10 मिमोसा की सूखी पंखुड़ियां
  • एक चम्मच दही
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी

उपयोग का तरीका :

  • मिमोसा की सूखी पंखुड़ियों में दही मिलाकर मिक्सर में पीस लें।
  • फिर इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें।
  • ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

कैसे लाभदायक है :

त्वचा के लिए मिमोसा फूल के कई फायदे हैं। एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि इसमें एंटीमाइक्रोबियल (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला) गुण होता है, जो बैक्टीरिया की वजह से मुंहासों की परेशानी से राहत दिलाने में मदद कर सकता है (18)। इसके अलावा, मिमोसा में कई ऐसे प्रभावी गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से इसका इस्तेमाल स्किन क्रीम और लोशन में भी किया जाता है (19)। फिलहाल, इसके और त्वचा लाभ जानने के लिए सटीक शोध की आवश्यकता है।

13. त्वचा के लिए ग्रेनियम फूल

13-Best-Flowers-for-Skin-Care-in-Hindi
Image: Shutterstock

सामग्री :

  • ग्रेनियम फूल की कुछ पंखुड़ियां
  • गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां
  • 3-4 बूंद विटामिन-ई ऑयल

उपयोग का तरीका :

  • ग्रेनियम और गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों को मिलाकर पीस लें।
  • अब इसमें विटामिन-ई ऑयल डालें।
  • तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  •  सामान्य पानी चेहरे को साफ कर लें।

कैसे लाभदायक है :

जानकारों की मानें, तो त्वचा के लिए ग्रेनियम फूल उपयोगी हो सकता है। हालांकि, इससे जुड़ा कोई सटीक वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है। वहीं, एक शोध में त्वचा के लिए ग्रेनियम ऑयल के इस्तेमाल का जिक्र मिलता है। शोध में बताया गया है कि ग्रेनियम ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण एजिंग के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही यह त्वचा को सनबर्न से बचाने में भी सहायक है (20)।

अंत तक जरूर पढ़ें

त्वचा के लिए फूल का इस्तेमाल करने से पहले एक नजर सावधानियों पर डाल लेते हैं।

त्वचा के लिए फूल से बने फेस पैक लगाने से जुड़ी सावधानियां – Precautions while applying Flower to the skin In Hindi

त्वचा के लिए फूल से बने फेस पैक को इस्तेमाल में लाने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में जानना भी जरूरी है। यही कारण है कि नीचे हम त्वचा के लिए फूलों का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं :

  • लेख में बताए गए किसी भी फूल का त्वचा के लिए इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों में कुछ खास फूलों के इस्तेमाल से एलर्जी की शिकायत देखने को मिल सकती है।
  • लेख में बताए गए किसी भी उपाय को फॉलो करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से जरूर साफ करें।
  • किसी भी फेस मास्क को चेहरे से साफ करने के बाद त्वचा को माइल्ड क्रीम से मॉइस्चराइज करना न भूलें।
  • लेख में जितने फेस पैक के बारे में बताया गया है, बेहतर होगा उन्हें सीधे उंगलियों से लगाने के बजाय ब्रश की मदद से लगाएं।
  • अगर किसी फेस पैक को लगाने के बाद त्वचा पर किसी तरह की जलन या चुभन महसूस हो, तो बिना देरी करे चेहरे को साफ करें।

त्वचा के लिए किन-किन फूलों का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, यह तो आप अच्छे से जान ही चुके हैं। बस अब त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखते हुए अपने लिए फेस मास्क का चुनाव करें। वहां, पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। आशा करते हैं लेख में दी गई जानकारी आपकी स्किन केयर के लिए उपयोगी साबित होगी। इस लेख को अपने करीबियों के साथ साझा करना न भूलें। त्वचा संबंधित ऐसी अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे स्टाइलक्रेज के साथ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

त्वचा के लिए कौन सा फूल बेहतर है?

त्वचा के लिए बहुत सारे फूलों का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। लेख में त्वचा के लिए कई सारे फूलों के बारे में विस्तार से बताया भी गया है। हालांकि, जानकारों की मानें तो त्वचा के लिए सबसे ज्यादा गुलाब के फूल को लाभकारी माना जाता है।

क्या त्वचा के लिए कमल का फूल फायदेमंद है?

हां, त्वचा के लिए कमल का फूल बेहद लाभकारी है। यह मुहांसों को दूर करने से लेकर झुर्रियों से बचाव में सहायक है (10)।

त्वचा की रंगत में सुधार के लिए कौन सा फूल बेहतर है?

त्वचा की रंगत में सुधार के लिए कमल का फूल, लैवेंडर और आर्किड फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।

क्या त्वचा के लिए कैलेंडुला फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, त्वचा के लिए कैलेंडुला फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ऑयली स्किन वालों को इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि कैलेंडुला एक्सट्रैक्ट क्रीम त्वचा की रंगत में सुधार कर सकती है। साथ ही, इसमें मॉइस्चराइजिंग प्रभाव होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-रिंकल गुण झुर्रियों से बचाव में मदद कर सकते हैं (21)।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Current Review on Herbs for Derma Care,
    https://opendermatologyjournal.com/contents/volumes/V13/TODJ-13-41/TODJ-13-41.pdf
  2. FORMULATION AND EVALUATION OF HERBAL FACE PACK
    ,
    https://www.ijpbs.com/ijpbsadmin/upload/ijpbs_5bc70e16f3587.pdf
  3. Assessment of Rose Water and Evaluation of Antioxidant and Anti-inflammatory Properties of a Rose Water Based Cream Formulation,
    https://www.researchgate.net/publication/331906604_Assessment_of_Rose_Water_and_Evaluation_of_Antioxidant_and_Anti-inflammatory_Properties_of_a_Rose_Water_Based_Cream_Formulation
  4. Microbiological control of moisturizing mask formulation added of hibiscus flowers, assai palm, black mulberry and papaw glycolic extracts
    ,
    https://www.researchgate.net/publication/289185820_Microbiological_control_of_moisturizing_mask_formulation_added_of_hibiscus_flowers_assai_palm_black_mulberry_and_papaw_glycolic_extracts
  5. EVALUATION OF ANTIOXIDANT POTENTIAL AND ANTIBACTERIAL ACTIVITY OF CRUDE EXTRACTS CATHARANTHUS ROSEUS
    ,
    https://ijpsr.com/bft-article/evaluation-of-antioxidant-potential-and-antibacterial-activity-of-crude-extracts-catharanthus-roseus/?view=fulltext#:~:text=EVALUATION%20OF%20ANTIOXIDANT%20POTENTIAL%20AND%20ANTIBACTERIAL%20ACTIVITY%20OF%20CRUDE%20EXTRACTS%20CATHARANTHUS%20ROSEUS,-HTML%20Full%20Text&text=Among%20all%20the%20extracts%2C%20the,sensitive%20than%20Gram%2Dnegative%20bacteria
  6. Extraction and Clinical Application of Calendula officinalis L. Flowers Cream,
    https://iopscience.iop.org/article/10.1088/1757-899X/571/1/012082/pdf
  7. Extracts of Jasminum sambac flowers fermented by Lactobacillus rhamnosus inhibit H 2 O 2 – and UVB-induced aging in human dermal fibroblasts
    ,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/33270331/
  8. Antibacterial potential assessment of jasmine essential oil against e. Coli
    ,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20046722/
  9. Stimulating effect of aromatherapy massage with jasmine oil
    ,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20184043/
  10. A review on Lotus: use in herbal cosmetics
    ,
    http://rjtcsonline.com/HTMLPaper.aspx?Journal=Research%20Journal%20of%20Topical%20and%20Cosmetic%20Sciences;PID=2013-4-2-10
  11. GENERAL REVIEW ON HERBAL COSMETICS,
    https://www.researchgate.net/publication/317637491_GENERAL_REVIEW_ON_HERBAL_COSMETICS
  12. Health benefits of lavender (Lavandula angustifolia)
    ,
    https://www.journalofsports.com/pdf/2019/vol4issue1/PartAB/4-1-317-920.pdf
  13. Oilseed crop sunflower (Helianthus annuus) as a source of food: Nutritional and health benefits,
    https://onlinelibrary.wiley.com/doi/10.1002/fsn3.1783
  14. Lily bulbs (Bai He), A super food and A herbal remedy,
    https://www.researchgate.net/publication/337209408_Lily_bulbs_Bai_He_A_super_food_and_A_herbal_remedy
  15. The Roles of Vitamin C in Skin Health,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5579659/
  16. A Comprehensive Review of the Cosmeceutical Benefits of Vanda Species (Orchidaceae),
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/26434147/
  17. Whitening efficacy of plant extracts including orchid extracts on Japanese female skin with melasma and lentigo senilis,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20536665/
  18. Pharmacology and Traditional Uses of Mimosa pudica,
    https://www.researchgate.net/publication/288261991_Pharmacology_and_Traditional_Uses_of_Mimosa_pudica
  19. Herbal Cosmetics for Skin and Hair Care in Ayurveda,
    https://www.ijtsrd.com/papers/ijtsrd29793.pdf
  20. Cosmeceutical potential of geranium and calendula essential oil: Determination of antioxidant activity and in vitro sun protection factor
    ,
    https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1111/jocd.12789
  21. Evaluation of various functional skin parameters using a topical cream of Calendula officinalis extract,
    https://academicjournals.org/article/article1380799106_Akhtar%20et%20al.pdf
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Kavita Singh
Kavita Singhब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Kavita Singh