Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

गर्मी के मौसम में कई सारी चीजों में बदलाव करने पड़ते हैं। खाना-पीना, कपड़े, हेयर स्टाइल और सबसे जरूरी मेकअप के ढंग में बदलाव। गर्मी में मेकअप करना किसी चुनौती से कम नहीं है। परेशानी तब बढ़ जाती है जब किसी पार्टी में जाना पड़ जाए। मेकअप हल्का हो या ज्यादा पसीने और चिपचिपाहट के कारण गर्मी में मेकअप को देर तक टिकाए रखना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस परेशानी को कम करने के लिए हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में न सिर्फ समर मेकअप टिप्‍स लाएं हैं, बल्कि गर्मी में मेकअप कैसे करें, इसका तरीका भी साझा कर रहे हैं। तो आसान समर मेकअप टिप्‍स के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

शुरू करते हैं लेख

सबसे पहले पढ़िए गर्मियों में मेकअप के दौरान ध्यान रखने वाली बातों से जुड़ी जानकारियों पर।

गर्मियों में मेकअप करते समय जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स – Summer Makeup Step By Step In Hindi

किसी फंक्शन में जाना हो या ऑफिस में घंटों काम करना हो, अगर गर्मी में मेकअप को देर तक टिकाकर रखना है तो यहां दिए गए समर मेकअप टिप्‍स को फॉलो कर लॉन्ग-लास्टिंग व परफेक्ट लुक पा सकती हैं। तो समर सीजन में मेकअप करने के स्टेप बाय स्टेप टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:

1. ऑयल फ्री क्लीनजिंग

चेहरे को क्लीन करना सबसे पहला व महत्वपूर्ण स्टेप होता है। ऐसे में त्वचा को साफ करने के लिए ऑयल फ्री फेस वाश का उपयोग करना अच्छा विकल्प हो सकता है। पसीने की समस्या गर्मी में सामान्य है और यह मेकअप के खराब होने का कारण भी बन सकता है। तो इस परेशानी को कम करने में ऑयल फ्री फेस वाश का सहारा लेना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा, हफ्ते में एक या दो बार पसीने या त्वचा से तेल की समस्या को कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय कर सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, बेसन, नीम, मसूर दाल जैसे घरेलू सामग्रियों का उपयोग किया जा सकता है।

फेस वाश उपयोग करने का तरीका:

  • चेहरा साफ करने से पहले गुनगुने या सामान्य तापमान वाले पानी से चेहरे को गीला कर लें।
  • फिर उंगलियों पर उचित मात्रा में फेस वाश लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ सेकंड्स रुकें फिर इसे पूरे चेहरे पर मलते हुए साफ पानी से धो लें।

2.बर्फ लगाएं

समर मेकअप टिप्‍स में बर्फ का विकल्प भी आसान और असरदार हो सकता है। कई लोगों का मानना है कि बर्फ लगाने से न सिर्फ पसीने की समस्या कम हो सकती है, बल्कि त्वचा को ठंडक और आराम भी मिल सकता है। आइस क्यूब को फेस वाश करने के बाद भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, मेकअप से कुछ मिनट पहले भी आइस क्यूब का उपयोग कर सकती हैं। ऐसा करने से पसीना कम आएगा व मेकअप भी काफी लंबे समय तक टिका रह सकता है।

आइस क्यूब उपयोग करने का तरीका:

  • आइस क्यूब को आप मसाज करते हुए सर्कुलर मोशन में पूरे चेहरे पर रब करें
  • चाहें तो आइस क्यूब को पकड़ने के लिए किसी साफ कपड़े की मदद भी ले सकती हैं।

3. टोनिंग

टोनिंग स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा है, लेकिन कई बार महिलाएं इसे अनदेखा कर जाती हैं। टोनर न सिर्फ त्वचा से अशुद्धियों को निकाल सकता है, बल्कि कील-मुंहासों की समस्या से भी बचाव कर सकता है (1)। वहीं, इसके उपयोग से स्किन पोर्स में कसावट भी आ सकती है (2)।

त्वचा के अनुसार टोनर का उपयोग करें। अगर ऑयली स्किन है तो अमरूद के अर्क का टोनर उपयोगी हो सकता है, क्योंकि इसमें एंटी-सीबम गुण होता है (3)। इसके अलावा, सैलिसिलिक एसिड युक्त स्किन टोनर भी उपयोगी हो सकता है (4)। रूखी त्वचा के लिए एलोवेरा युक्त टोनर का उपयोग किया जा सकता है (5)। यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज भी कर सकता है। एक्ने वाली त्वचा के लिए अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (Alpha-Hydroxy Acids) युक्त टोनर उपयोगी हो सकता है (6)। इसके अलावा विच हेजल युक्त टोनर भी लाभकारी हो सकता है (1)।

चाहें तो घर में भी खीरा, एलोवेरा, गुलाब जल से टोनर बना सकती हैं। टोनर के तौर पर गुलाब जल का उपयोग भी कर सकती हैं। गुलाब जल त्वचा के अत्यधिक तेल को नियंत्रित कर सकता है और साथ में त्वचा को मॉइस्चराइज भी कर सकता है (7)। तो ऐसे में पसीने की समस्या और त्वचा के रूखेपन की परेशानी दोनों के लिए ही यह उपयोगी हो सकता है।

टोनर उपयोग करने का तरीका:

  • पहले त्वचा को फेस वाश या क्लींजर से साफ कर लें।
  • फिर चेहरे को नरम-साफ तौलिए से पोंछे।
  • अब रूई से स्किन टोनर को चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में लगाएं।
  • इसके बाद आगे का मेकअप करने से पहले स्किन टोनर को पूरी तरह त्वचा में अवशोषित होने दें।

4. सनस्क्रीन

चाहे घर में रहें या बाहर, व्यक्ति को सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर मौसम में हर दिन करना चाहिए। सनस्क्रीन का उपयोग कर त्वचा को सूरज के पराबैंगनी किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाया जा सकता है (8)। सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणें स्किन में फाइन लाइंस, असमय झुर्रियां, ब्लेमिशेस/झाइयां, सनटैन व सनबर्न का कारण बन सकती हैं (9)। ऐसे में अगर धूप में बाहर जाने का काम है तो घर से निकलने से 15 से 20 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगा लेना चाहिए।

वहीं, सनस्क्रीन लोशन चुनते समय ध्यान दें कि अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आपको जेल बेस्ड या एक्वा बेस्ड लोशन लेना चाहिए, वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मॉइस्चराइजर बेस्ड सनस्क्रीन लोशन लेना चाहिए

सनस्क्रीन लगाने का तरीका:

  • सबसे पहले चेहरे को क्लींजर या फेस वाश से साफ करें।
  • अब मुलायम तौलिये से थपथपाकर चेहरे को ड्राई करें।
  • फिर हाथ में आवश्यकता अनुसार सनस्क्रीन लें।
  • अब उंगली से पूरे चेहरे व् गर्दन पर सनस्क्रीन से डॉट करें।
  • फिर इसे अच्छे से धीरे-धीरे मिलाएं।
  • हाथ से मिलाने के बजाय आप मेकअप ब्लेंड से भी ब्लेंड कर सकती हैं।

5. प्राइमर का इस्तेमाल

जब चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बारी आती है, तो सबसे पहले प्राइमर का उपयोग किया जाता है। इसे स्किन के अनुसार क्रीम, जेल या स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी मेकअप के लिए प्राइमर बेस की तरह काम कर सकता है। साथ ही यह मेकअप को देर तक टिकने में मदद कर सकता है।

वहीं, अगर सिर्फ फाउंडेशन लगाकर रखना चाहते हैं तो यह फाउंडेशन के लिए एक अच्छा बेस तैयार कर मेकअप लंबे समय तक टिकाने में मदद कर सकता है। प्राइमर अप्लाई करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लाभदायक स्टेप है, जो आपके असमान स्किन टेक्सचर को समान बना सकता है। गर्मियों में वाटरप्रूफ प्राइमर का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है।

प्राइमर लगाने का तरीका:

  • सबसे पहले चेहरे को साफ कर लें।
  • अब अपनी हथेली पर आवश्यकता अनुसार प्राइमर लें।
  • फिर फिंगर टिप्स से पूरे चेहरे व् गर्दन पर प्राइमर से डॉट करें।
  • खासतौर से चेहरे के उन जगहों का ध्यान रखें, जहां पसीना ज्यादा आता है, जैसे कि टी-जोन में।
  • अब मेकअप ब्लेंडर स्पंज से ब्लेंड करें।
  • आगे का मेकअप करने से पहले इसे त्वचा में अवशोषित होने दें।
  • चाहें तो लाइट मेकअप के लिए सिर्फ प्राइमर लगाकर भी छोड़ सकती हैं।

6. लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

कई महिलाएं गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर का उपयोग करने से परहेज करती हैं। दरअसल, कई बार महिलाएं यह समझती हैं कि मॉइस्चराइजर से त्वचा में चिपचिपाहट या पसीने की समस्या हो सकती है और मॉइस्चराइजर सिर्फ ठंड के मौसम के लिए होता है। जबकि ऐसा नहीं है, गर्मी में भी त्वचा को नमी और मॉइस्चराइजर की आवश्यकता होती है। बस इतना ध्यान रखना है कि मॉइस्चराइजर हल्का हो या कम मात्रा में उपयोग किया जाए।

वहीं, मॉइस्चराइजर में अगर एस पी एफ प्रोटेक्शन हो तो और भी बेहतर है। ऐसे मॉइस्चराइजर से त्वचा मॉइस्चराइज होने के साथ-साथ सूरज की हानिकारक किरणों से भी बच सकती है।

मॉइस्चराइजर लगाने का तरीका:

  • अन्य तरीकों की तरह ही चेहरे को पहले साफ कर लें।
  • अब अपनी हथेली पर थोड़ा मॉइस्चराइजर लें।
  • फिर अपने गाल, माथे, नाक, ठुड्डी और गर्दन पर मॉइस्चराइजर डॉट करें।
  • अब धीरे-धीरे मॉइस्चराइजर को हाथ से ब्लेंड कर लें।

7. ऑयल ब्लोटिंग शीट्स का इस्तेमाल

गर्मियों में पसीने के साथ चिपचिपाहट की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में अगर मेकअप को ऑयली होने से बचाना हो तो ब्लोटिंग शीट्स या ब्लोटिंग पेपर इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। ब्लोटिंग पेपर टिश्यू पेपर की तरह होते हैं जो त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख सकते हैं (10)। ऐसे में इसका उपयोग कर त्वचा से पसीना या तेल हटाया जा सकता है (11)।

ब्लोटिंग शीट्स को आप अपने साथ रख सकती हैं और जब भी आपको लगे कि आपके चेहरे पर ऑयल जमा हो रहा है तो आप इन शीट्स को इस्तेमाल कर इसे सेट कर सकती हैं। इसके उपयोग से चेहरा ऑयली नहीं हो सकता है व मेकअप भी लॉन्ग लास्टिंग रह सकता है।

ब्लोटिंग पेपर उपयोग करने का तरीका:

  • पैक से एक ब्लोटिंग पेपर निकालें।
  • अब पेपर को अपने चेहरे पर दबाएं।
  • खासकर उन हिस्सों पर जहां पसीना ज्यादा आता हो।
  • ध्यान रहे ब्लोटिंग पेपर को चेहरे पर रगड़े या पोंछे न, ऐसा करने से मेकअप खराब हो सकता है।

8. फिनिशिंग स्प्रे

फिनिशिंग स्प्रे या सेटिंग स्प्रे मेकअप का लास्ट टच है। अपने नाम की ही तरह ये मेकअप को सेट कर देता है, जिससे कि मेकअप देर तक ठीक रह सकता है। ऐसे में जब मेकअप पूरा हो जाए तो इस स्प्रे से फाइनल टचअप कर मेकअप को सेट करें।

फिनिशिंग स्प्रे उपयोग करने का तरीका:

  • इसके लिए जब मेकअप पूरा हो जाए तो इसे अपने चेहरे से दूर रखकर, आंखें बंद कर अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

पढ़ते रहें

मेकअप के दौरान ध्यान रखने योग्य स्टेप्स तो आपने जान लिए हैं, अब पढ़िए समर आई मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में।

गर्मियों में आई मेकअप के लिए टिप्स – Eye Makeup In Summer

आई मेकअप किसी भी महिला की पर्सनैलिटी को और भी निखार सकता है। वहीं, गर्मियों के मौसम में काजल, आईलाइनर या फिर अन्य कोई भी आई मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिक सकता है। अब ऐसी ही परेशानियों का समाधान लेख में आगे दिया गया है।

  • जहां तक हो सके वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा गर्मी हो तो केवल काजल व मस्कारा लगाना बेहतर हो सकता है।
  • काजल, मस्कारा या लाइनर, तीनों एक साथ लगाने के बजाय तीनों में से सिर्फ कोई एक भी लगा सकती हैं
  • काजल लगाने के तरीके का भी ध्यान रखना जरूरी है। काजल लगाने से पहले ही आंखों के नीचे वाले एरिया को कॉम्पैक्ट पाउडर से अच्छी तरह सेट कर सकती हैं।
  • अगर सिर्फ काजल या आईलाइनर किसी एक का विकल्प चुन रही हैं तो कलरफुल लाइनर व काजल भी लगा सकती हैं। इसके लिए आप इंडिगो ब्लू व
  • ब्राउन जैसे रंगों का उपयोग कर आंखों को हाईलाइट कर सकती हैं।
  • आंखों को और भी आकर्षक बनाने के लिए विंग्ड लुक, कैट आई लुक दे सकती हैं।
  • शिमर का इस्तेमाल न करें।
  • आंखों के पास ज्यादा पाउडर लगाने से बचें।
  • आंखों के वाटरलाइन एरिया में लिक्विड आईलाइनर न लगाएं।

लेख के इस भाग में पढ़ें गर्मी में होंठों के मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स।

गर्मियों में लिप मेकअप के लिए टिप्स – Lip Makeup In Summer

गर्मियों में आपके होंठों को चिलचिलाती गर्मी से लेकर ठंडी-ठंडी आइसक्रीम तक न जाने क्या-क्या झेलना पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो आप यहां दिए गए टिप्स आजमा सकती हैं। तो समर लिप मेकअप टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • लिपस्टिक लगाने का तरीका ध्यान में रखें। होंठों पर हल्का प्राइमर या फाउंडेशन लगाएं ताकि लिपस्टिक देर तक टिके।
  • कोई भी लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर लिप बाम लगा लें
  • लाइट शेड की लिपस्टिक को ज्यादा महत्व दें।
  • गर्मियों में मैट लिपस्टिक लगाना बेहतर है।
  • लिप लाइनर लगाना कभी भी न भूलें।
  • डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं।

नीचे स्क्रॉल करें,

गर्मियों में आपका मेकअप लंबे समय तक कैसे टिका रहे इसके टिप्स लेख के इस भाग में जानें।

गर्मियों में मेकअप को लाॅन्ग लास्टिंग कैसे बनाये रखें – How To Keep Your Makeup Long Lasting

गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक वैसे ही रख पाना मुश्किल होता है। ऐसे में यहां दिए गए टिप्स को अपनाकर आप भी अपने मेकअप को लाॅन्ग लास्टिंग बना सकती हैं और बेफिक्र होकर अपनी पार्टी, ऑफिस, पिकनिक इन्जॉय कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं समर सीजन में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के कुछ टिप्स :

क्या करें

  • जहां तक संभव हो वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं हो सकता है।
  • पार्टी मेकअप हो या सामान्य दिनों के लिए मेकअप हो, ब्राइट की जगह लाइट मेकअप को महत्व दें, जो थोड़ा इधर-उधर होने पर भी खराब ना लगे।
  • ऑयल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट की जगह वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें, जिससे कि आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस न हो।
  • मेकअप पूरा होने पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद कर सकता है।
  • स्किन को तरोताजा व हाइड्रेटेड रखने के लिए फेस मिस्ट स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप धूप में लंबे समय तक घूम रही हों तो बीच-बीच में फेस मिस्ट स्प्रे आपको फ्रेश महसूस कराएगा।
  • अपने साथ ब्लोटिंग पेपर जरूर रखें, ताकि चेहरे पर पसीने को कंट्रोल किया जा सके।

क्या ना करें

  • हैवी मेकअप या हैवी मेकअप प्रोडक्टस यूज करने से बचें। ऐसा करने से आपका चेहरा केकी नजर आ सकता है। साथ ही ज्यादा लंबे समय तक हैवी मेकअप प्रोडक्टस यूज करना आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • क्रीमी,शाइनी व शिमरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीना व एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस होने के कारण आपका चेहरा बेहद चमकदार व पसीने से तर नजर आ सकता है।
  • ज्यादा फेस पाउडर लगाने से आपके चेहरे पर पसीना आ सकता है और आपका मेकअप बह सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
    कम से कम कॉस्मेटिक का उपयोग करें।

आगे है और जानकारी

अब आगे पढ़िए, तपती गर्मी में त्वचा का ध्यान रखने के कुछ आसान उपाय।

समर के लिए स्किन केयर टिप्स

अक्सर गर्मियों में हमारी स्किन एक्स्ट्रा ऑयली, चिपचिपी, बेजान व सनबर्न्ड हो जाती है। हर महिला और यहां तक कि हर पुरुष की यही ख्वाहिश होती है कि उनकी स्किन एकदम खिली-खिली व तरोताजा नजर आए। ऐसे में गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय अपनाएं जा सकते हैं। तो ये समर स्किन केयर टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • हफ्ते में कम से कम एक बार स्किन को स्क्रब करें। स्क्रब करने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स निकल जाती है और चेहरा चमकदार हो सकता है।
  • सप्ताह में एक बार अपने चेहरे की डीप क्लींजिंग जरूर करें। त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए घरेलू सामग्री जैसे – मुल्तानी मिट्टी, चंदन और ऐसे ही अन्य घरेलू चीजों का उपयोग कर सकते हैं।
  • जितना हो सके उतना पानी पिएं, ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेटिड रहेगी व बेजान नहीं लगेगी
  • कम से कम ऐस पी एफ 15 तक का सनस्क्रीन जरूर यूज करें। यह आपको सन टैनिंग, रिंकल्स व धूप की वजह से होने वाली अन्य स्किन से संबंधित परेशानियों से बचा सकता है।
  • नहाने व चेहरे को धोने के लिए केवल गुनगुना या सामान्य तापमान वाला पानी ही प्रयोग में लाएं। ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडा पानी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • प्रतिदिन सही संतुलित आहार लें, जिसमें सब्जियां, फल, साबुत अनाज तथा अन्य पौष्टिक तत्व प्रचुर मात्रा में हो।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक सिंपल मेकअप लुक किसी के भी व्यक्तित्व को और भी आकर्षक बना सकता है। हमें यकीन है कि इस लेख में दिए गए समर मेकअप टिप्‍स सभी पाठकों के लिए उपयोगी साबित होंगे, जो मेकअप को सिम्पल, लेकिन परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे। तो देर किस बात की, आप भी बेफिक्र होकर गर्मी में मेकअप कर अपना ग्लैमरस अवतार दुनिया को दिखाइए और सभी के साथ ये समर ब्यूटी टिप्स साझा कीजिए। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज की वेबसाइट से जुड़े रहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

गर्मी के मौसम में मुझे मेकअप कैसे करना चाहिए?

गर्मियों के मौसम में मेकअप करते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखना होता है, जैसे कि वाटर या जेल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्टस को यूज करना, मॉइस्चराइजर व सनस्क्रीन का प्रयोग करना, लिपस्टिक में केवल मैट लिपस्टिक ही इस्तेमाल करना, ज्यादा शिमरी या ग्लिटरी लुक न करना। इसके अलावा, लेख में दिए गए समर मेकअप टिप्‍स को भी फॉलो कर समर सीजन में मेकअप कर सकती हैं।

क्या गर्मियों में मेकअप करना चाहिए?

बिल्कुल, आप समर सीजन में भी मेकअप लगा सकती हैं। आपको केवल हैवी या ब्राइट मेकअप नहीं करना चाहिए। हैवी या ब्राइट मेकअप करने से स्किन पैची लग सकती है। गर्मी के मौसम में लाइट मेकअप करना चाहिए। तो बस इस लेख में दिए गए समर मेकअप टिप्‍स को फॉलो कीजिए और खुल कर मेकअप कीजिए।

समर फाउंडेशन शेड कैसे चुनें?

मौसम गर्मी का हो या सर्दी का आपको अपनी स्किन से लाइट शेड का फाउंडेशन ही चुनना चाहिए। इसके लिए आप स्ट्राइप मेथड यूज कर सकती हैं, जिसमें आपको 3 तरह के फाउंडेशन लेने होते हैं। पहला आपकी स्किन से डार्क शेड, दूसरा आपकी स्किन से लाइट शेड, तीसरा न्यूट्रल शेड। तीनों शेड्स को अपने कलाई पर अलग-अलग स्ट्राइप की तरह अप्लाई करना होता है। अब इन तीनों शेड्स को कंपेयर कर अपनी स्किन से मिलता जुलता हुआ शेड खरीदें।

क्या गर्मी में पाउडर या लिक्विड फाउंडेशन बेहतर है?

समर सीजन में मेकअप करते समय पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बेस्ट हो सकता है। दरअसल, पाउडर फाउंडेशन आपके स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोक सकता है और साथ ही स्किन के साथ चिपककर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रख सकता है। हालांकि, अगर ज्यादा दुविधा हो तो इस विषय में ब्यूटी या स्किन केयर की एक्सपर्ट की राय भी ले सकती हैं।

बाहर धूप में निकलने से पहले कैसा मेकअप करना चाहिए?

अगर आप बाहर धूप में जा रही हैं और मेकअप करना चाहती हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। जैसे कि, निकलने से 10-15 मिनट पहले ही आपको सनस्क्रीन अप्लाई कर लेना चाहिए। क्रीम बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। धूप में हर कुछ घंटों बाद अपने चेहरे पर फेस मिस्ट स्प्रे करें, ताकि आपका चेहरा फ्रेश नजर आए। जितना हो सके लाइट मेकअप करें।

गर्मियों में फाउंडेशन के बजाय मैं क्या उपयोग कर सकती हूं?

अगर आप गर्मियों में फाउंडेशन यूज नहीं करना चाहती हैं, तो आप फाउंडेशन की जगह एलोवेरा जेल, गुलाब जल, बेहतर क्वालिटी का बीबी क्रीम, सीसी क्रीम जैसे विकल्प चुन सकती हैं। इसके अलावा, त्वचा पर सिर्फ प्राइमर लगाकर भी छोड़ सकती हैं।

क्या गर्म मौसम में मेकअप पिघल सकता है?

जी हां, गर्मियों के मौसम में हैवी मेकअप अक्सर बह जाता है। इससे बचने के लिए आप वाटरप्रूफ या स्मजप्रूफ, लाइट मेकअप करें। मेकअप पूरा होने पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें, साथ ही ब्लॉटिंग पेपर को समय-समय पर अपनी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल व पसीना साफ करने के लिए यूज कर सकती हैं।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Efficacy of a twice-daily, 3-step, over-the-counter skincare regimen for the treatment of acne vulgaris
    ,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5221538/
  2. Herbal Cosmetics: Used for Skin and Hair,
    https://www.researchgate.net/publication/235944029_Herbal_Cosmetics_Used_for_Skin_and_Hair
  3. Anti-sebum efficacy of guava toner: A split-face, randomized, single-blind placebo-controlled study
    ,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/30964238/
  4. Salicylic acid as a peeling agent: a comprehensive review
    ,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4554394/
  5. Medicinal and Cosmetics Uses of Aloe Vera: A Review,
    https://iarjset.com/upload/2017/july-17/IARJSET%2021.pdf
  6. Dual Effects of Alpha-Hydroxy Acids on the Skin,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6017965/
  7. Formulation and evaluation of herbal face mist,
    http://www.jipbs.com/VolumeArticles/FullTextPDF/471_JIPBSV7I102.pdf
  8. Sun Safety,
    https://www.cdc.gov/cancer/skin/basic_info/sun-safety.htm
  9. Sun’s effect on skin,
    https://medlineplus.gov/ency/anatomyvideos/000125.htm#:~:text=Melanin%20protects%20skin%20from%20the,tanned%20cells%20are%20sloughed%20off
  10. Patient experiences with oily skin: The qualitative development of content for two new patient reported outcome questionnaires,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2577631/
  11. Blotting paper as a disposable tool for sampling chemical residues from skin surface,
    https://www.researchgate.net/publication/328023275_Blotting_paper_as_a_disposable_tool_for_sampling_chemical_residues_from_skin_surface
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Kavita Singh
Kavita Singhब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Kavita Singh