Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

इस डायलॉग को तो आपने कई बार सुना होगा कि “अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत के साथ चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।” साथ ही यह भी कई बार होता है कि अपने लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा से काम करने वाले व्यक्ति का हौसला भी डगमगाने लगता है। ऐसे में उनसे कुछ प्रेरक बातें करके और लक्ष्य पर सुविचार सुनाकर, उन्हें दोबारा उठकर चलने को तैयार किया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं लक्ष्य पर शायरी, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। ये लक्ष्य स्टेटस का उपयोग आप फेसबुक आदि पर डालने के लिए भी कर सकते हैं।

आइए पढ़ें लक्ष्य शायरी

यहां पढ़िए कुछ बेहतरीन लक्ष्य शायरी और कोट्स।

लक्ष्य पर शायरी और सुविचार – Goal Quotes in Hindi

  1. मेरा लक्ष्य मेरी किस्मत पर निर्भर करता है,
    पर मेरा रास्ता मेरी हिम्मत पर निर्भर करता है।
  1. लक्ष्य के प्रति निश्चित हो, तो रास्ता मिल ही जाएगा,
    वरना रोज टालने के बहाने तो बहुत हैं।
  1. तेज हवाओं के बाद भी ये दीये जलते रहे,
    नजर मंजिल पर थी, इसलिए मुसाफिर चलते रहे।
  1. मंजिल घूमती है तो क्या हुआ,
    निशाना मेरा अर्जुन के तीर जैसा है,
    मुश्किलें तो बहुत हैं राह में लेकिन,
    इरादा मेरा इस देश के वीर जैसा है।
  1. कुछ पाने का जूनून है, इसलिए कोशिश हर रोज करता हूं,
    एक रास्ता बंद हुआ तो क्या, मैं उठकर नए रास्ते की खोज करता हूं।
  1. आसमान के सितारे भी हमें राह दिखा देंगे,
    अगर मंजिल पाने के लिए हम अपनी जान लगा देंगे।
  1. अंधेरे से क्यों डरते हो दोस्त, एक दिया जला कर तो देखो,
    मंजिल दूर हुई तो क्या हुआ, पहला कदम बढ़ा कर तो देखो।
  1. है लाख उलझने मेरी राह में तो क्या हुआ,
    मैंने भी खुद जलकर अपने घर को रोशन करना सीखा है।
  1. इतनी शिद्दत से मशगूल हो जाओ कि,
    मंजिल भी दौड़ पड़े तुम्हारे कदम चूमने को।
  1. मैंने समय के अनुसार खुद को नहीं,
    अपने अनुसार समय को बदलना सीखा है,
    मैंने मुश्किलों से हार जाना नहीं,
    हर तरह की डगर पर चलना सीखा है।

पढ़ते रहें लक्ष्य शायरी

  1. लक्ष्य को पाने के लिए मजबूत अपना इरादा करो,
    हिम्मत बांधों, हमेशा कोशिश थोड़ी ज्यादा करो,
    हार गए टूट गए तो दोबारा खड़े होंगे,
    जीतने का किसी और से पहले खुद से वादा करो।
  1. ये वक्त है किसी के हाथ नहीं आता,
    जब मांगों तो किसे के साथ नहीं आता,
    जब तक जिंदगी है, रोज नई मंजिल की तरह बढ़ो,
    दूसरे जहां में किसी को हयात नहीं आता।

हयात : जीवन

  1. बड़े सपने देखने के लिए सोना बहुत जरूरी है,
    पर उन्हें सच करने के लिए नींद से जागना बहुत जरूरी है।
  1. एक लक्ष्य अपना तू बना ले,
    करना है उसे पूरा ये ठान ले,
    लक्ष्य पर सुविचार कर तू आज फिर,
    समर्पण से ही पूरा होगा लक्ष्य यह जान ले।
  1. जब तेरी हिम्मत टूटने लगे तो याद रखना,
    मेहनत किए बिना कोई लक्ष्य हासिल नहीं होते,
    तू मंजिल तक पहुंचने की ख्वाहिश रखता है,
    लेकिन लहरों से डरकर मुनासिब साहिल नहीं होते।
  1. नाकामी से लड़कर तू अपनी तकदीर बना,
    खुद मेहनत करके अपने हाथों की लकीर बना,
    रख अपने लक्ष्य को पाने का ऐसा जज्बा,
    वक्त आने पर आंधियों से लड़कर कर सके उसे पूरा।
  1. लक्ष्य नहीं तो क्या मजा जीने में,
    यही बात होनी चाहिए हर दम तेरे सीने में।
  1. लक्ष्य मिलेगा एक दिन,
    यह सोचकर चल तू हर दिन,
    उदासी के बादल छटेंगे एक दिन,
    नहीं होते एक जैसे सभी दिन।
  1. सिर्फ बड़ा होने से ऊंचाई तक नहीं पहुंच जाता,
    ऐसा होता तो मोर चिड़िया से ऊंचा उड़ा करते।
  1. ये सीढ़ियां तो सिर्फ एक जरिया है तुझे ऊंचाई दिखाने का,
    अपने आसमान तक का रास्ता तो तुझे खुद ही बनाना है।
  1. सबसे आगे बढ़ने की तू तकदीर लेकर आया है,
    जो तेरे अनुसार मुड़ेंगी, हाथों की वो लकीर लेकर आया है,
    तेरे आगे झुक जाएंगे पर्वत भी मेरे दोस्त,
    तू अपने चेहरे पर सूरज की तस्वीर लेकर आया है।
  1. जब कभी ज्यादा काली लगने लगे यह रात,
    जब भी तुझे दिखाई देने लगे अपनी मात,
    सिर उठाना, उस सूरज को देखना,
    और याद करना अकेले में खुद से की गई हर बात।
  1. आज किसी और से नहीं, बल्कि खुद से कर ये वादा,
    तू ठानेगा और सफल करके दिखाएगा अपना इरादा,
    तू खुद का साथी, तू ही खुद का हमसफर है,
    अगली हर कोशिश करना पिछली वाली से कुछ ज्यादा।
never-giving-strength-power-man
Image: Shutterstock
  1. जिंदगी में कुछ मौके सिर्फ एक बार आते हैं,
    इनके परिणाम पूरी जिंदगी साथ निभाते हैं,
    जुनून से लड़ने पर मिलेगी हर मंजिल तुझे,
    तुझ जैसे जिद्दी ही तो हर मैदान फतह कर जाते हैं।
  1. जीवन में एक अपना है सपना, जिसको मुझे पूरा है करना,
    जिंदगी में एक लक्ष्य बनाया, जिसके लिए दिन रात एक है करना।

आगे पढ़ें लक्ष्य स्टेटस

  1. तू वो है जो तू बनना चाहता है,
    इतना सोचने भर से सफर आधा हो जाता है,
    तू वो बनेगा जो तू बनना चाहता है,
    इतना सोचकर खुद से एक वादा हो जाता है।
  1. कुछ पाने की हमेशा एक आस रख,
    अपने सपनों को हमेशा कुछ खास रख,
    जीतते वो हैं जो खुद में यकीन करते हैं,
    अपनी शक्तियों को हमेशा अपने पास रख।
  1. छोटा हुआ तो क्या हुआ,
    सपना तो सपना होता है,
    भूलो मत कि छोटे से बीज से ही आम का पेड़ बनता है।
  1. अपनी जीत से तू किया कर बातें,
    हार से तोड़ दे सारे नाते,
    सिर्फ लक्ष्य पर ध्यान दे आते-जाते,
    तेरे ही हैं ये दिन, तेरी ही हैं रातें।
  1. तेरे रास्तों में फूल नहीं है मगर,
    उस पर फिर भी चलना ही होगा,
    बादलों में छुप गया है सूरज मगर,
    एक दिन घटा को छटना ही होगा।
  1. हां ये सपना है तेरा, इसे तू जान ले,
    ये ही तेरा रास्ता है, इसे तू पहचान ले,
    ऐसे बैठे-बैठे नहीं मिलेगी मंजिल,
    ये मुश्किल होगी हल, बात मेरी तू मान ले।
  1. किस्मत से लड़ो अगर मंजिल तुम्हारी है,
    रास्तों से डर कर क्यों तुमने हिम्मत हारी है,
    ये आंधी-तूफान क्या तुम्हें रोक पाएंगे,
    तूने मुश्किलों से जीत कर राह संवारी है।
  1. कठिन समय में भी तू न खोना हौसला,
    रोज आगे बढ़ने का कर तू फैसला,
    मंजिल के अलावा न तुझे कोई होश है,
    तू ही अपना जुनून, तू अपना जोश है।
  1. मान लिया तू है आज थक गया,
    मान लिया तू है आज घायल परिंदा,
    पर हौसला तुझमें अब भी बाकी है,
    लक्ष्य के लिए अब भी तू है जिंदा।
  1. कांटे रास्ते में हैं तो क्या हुआ,
    पत्थर अब राह में हैं तो क्या हुआ,
    पाना है मुझे अपनी मंजिल को हर हाल में,
    मंजिल के दूर नजारे हैं तो क्या हुआ।
  1. आज हर तरफ छाया है अंधेरा,
    आज धुंधला-सा दिख रहा लक्ष्य तेरा,
    इन सबको पार करके तू पहुंचेगा अपने मंजिल को,
    तुझ पर ये अटूट विश्वास है मेरा।
  1. तुझमें हिम्मत है, तू सब कुछ कर दिखाएगा,
    हर रोज कदम बढ़ाने से तू मंजिल पा जाएगा,
    माना आसान नहीं है इस रास्ते पर चलना,
    मगर हौसले से बुलंदियों का परचम तू लहराएगा।
  1. हिम्मत रख, तुझे तेरा लक्ष्य मिल जाएगा,
    धुंधला रास्ता तुझे साफ दिख जाएगा,
    फुहारों का मौसम एक बार फिर आएगा,
    उम्मीद का तेरा ये फूल खिल जाएगा।
  1. तूफानों से जो लड़ जाए वो वीर हूं मैं,
    हर मुश्किल को जो चीर जाए वो तीर हूं मैं।
  1. चल पड़ कि आज निकला नया सवेरा है,
    चल पड़ कि फिर छटा घना अंधेरा है,
    चल पड़ कि मंजिल कुछ और करीब आएगी,
    चल पड़ कि खुशियों कि बहार फिर छाएगी।
  1. तू ठान ले तो पर्वत भी तोड़ सकता है,
    तू ठान ले तो तूफान का रुख मोड़ सकता है,
    है मुश्किल पर नामुमकिन नहीं तेरी मंजिल,
    तू ठान ले तो कर्म से अपनी किस्मत जोड़ सकता है।
  1. हौसला बुलंद हो तो कुछ भी मुमकिन जो जाता है,
    वरना यूं ही नहीं रस्सी पत्थर पर निशां बना देती है।
  1. जब धुंधली दिखे मंजिल तो याद कर उस रब्ब को,
    तुझे भी शक्ति देगा वो, जैसे देता है वो सब को।
  1. खोजोगे अगर तो लक्ष्य मिल जाएगा,
    लक्ष्य नहीं तो वहां तक पहुंचने का नया रास्ता मिल जाएगा।
  1. तू वो नदी है जो हिमालय से निकली है,
    समुंदर तक का रास्ता तू खुद ढूंढ लेगी।
  1. खुद से यह वादा मत कर कि तू गलती नहीं करेगा,
    खुद से वादा कर कि पिछली गलती दोबारा नहीं करेगा।

नीचे जानिए महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए लक्ष्य पर सुविचार।

  1. “उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक अपने लक्ष्य को हासिल न कर लो।” – स्वामी विवेकानंद
  1. “हर चीज का निर्माण दो बार होता है, पहले दिमाग में और फिर वास्तविकता में।” – रॉबिन शर्मा
  1. “सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे।” – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
  1. “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
  1. “भाग्य भी उन्हीं का साथ देता है, जो कठिन से कठिन स्थितियों में भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हैं।” – चाणक्य

दोस्तों यहां आपने पढ़े गोल कोट्स इन हिंदी, जो उत्साहवर्धन में मदद कर सकते हैं। वैसे तो कर्मठ व्यक्ति स्वयं ही अपने लक्ष्य के प्रति प्रेरित रहता है, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि उनका हौसला कम हो सकता है। ऐसे में लेख में दिए गए लक्ष्य पर शायरी की मदद से आप अपने दोस्त का प्रोत्साहन बढ़ा सकते हैं। इस लेख में दी गई लक्ष्य शायरी को आप टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेज सकते हैं या लक्ष्य स्टेटस के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि लक्ष्य पर सुविचार का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इसने आपको प्रोत्साहित भी किया होगा। ऐसी ही अन्य शेर-ओ-शायरियों के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam