विषय सूची
जिम्मेदारी शब्द कहना और सुनना बड़ा ही आसान होता है। मगर यह सिर्फ एक छोटा-मोटा शब्द नहीं, बल्कि कंधों का भार व दायित्व है, जिसे हर कोई आसानी से निभा नहीं पाता। कुछ लोग मसीबत पड़ने पर जिम्मेदारी से भाग खड़े होते हैं, तो कुछ डटकर उसका सामना करते हुए जिम्मेदारी को पूरा करते हैं। ऐसे जिम्मेदार लोगों की तारीफ करना तो बनता है। इन सबमें एक सवाल आ खड़ा होता है कि आखिर जिम्मेदार लोगों की तारीफ कैसे करें? इसका जवाब इस लेख में हम जिम्मेदारी शायरी के रूप में दे रहे हैं।
स्क्रॉल कर जिम्मेदारी शायरी पढ़ें
अब शुरू करते हैं जिम्मेदारी पर शायरी का सिलसिला।
75+ जिम्मेदारी पर शायरी : Quotes on Responsibility in Hindi | जिम्मेदारी स्टेटस
अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने वालों को प्रोसाहित करने के लिए इन कोट्स और शायरियों की मदद ले सकते हैं। सबसे पहले पढ़िए जिम्मेदारी पर शायरी।
1. घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है,
भाई है वो मेरा पर कभी-कभी पिता बन जाता है,
मैं जो भी मांगू मुझे वो दिला देता है,
मेरा बढ़ा भाई अपनी जिम्मेदारी निभाता है।
2. अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करता है,
हमारे लिए दिन रात मेहनत करता है,
जब भी कोई मुसीबत सामने आ जाए,
तो उस मुसीबत से अकेले निपटता है।
3. सभी बातों को गंभीरता से लेता है,
हर किसी की सलाह मान लेता है,
वो सभी जिम्मेदारियां पूरी कर लेता है,
जब-जब वो उन्हें पूरा करने की ठान लेता है।
4. अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहता है,
दूसरों को अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है,
मेरा पिता मुझसे बहुत प्यार करता है,
इसलिए जो कहूं वो मेरे लिए कर देता है।
5. धैर्यपूर्वक अपना कर्तव्य पूरा करता है,
मुसीबत के घड़ी में सबके लिए लड़ता है,
वो अपनी जिम्मेदारी न पूरी कर पाने से डरता है,
पिता है जनाब तभी सबकी परवाह करता है।
6. मुझे कामयाबी की तरफ आगे बढ़ाता गया,
पिता होने का फर्ज बखूबी निभाता गया।
7. बड़ी बहन मेरा ख्याल रखती है,
मेरी बहुत परवाह करती है,
वो कभी-कभी मेरे लिए
दूसरों से भी लड़ती है।
पढ़ते रहें जिम्मेदारी पर अनमोल विचार शायरी
8. मेरी राह को आसान बना गया,
मेरे सपनों को पंख दे गया,
मैं न था किसी चीज के काबिल,
पर वो इतने जिम्मेदार थे कि
मुझे हर चीज के काबिल बना गया।
9. वो मेरे जीवन में रोशनी लाया,
मुझे अच्छी राह पर चलना सिखाया,
जाते-जाते भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया।
10. अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना जरूरी है,
जिम्मेदारी किसी की मजबूरी नहीं है,
अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर
बेवजह घूमना भी सही नहीं है।
11. बाबा ने मां की जिम्मेदारी निभाई है,
पिता में ही हमने मां की झलक पाई है।
12. मंजिल की तलाश में भटक रहे थे,
पापा ने सही राह दिखाया,
जीवन में गिरकर आगे बढ़ना
पापा ने मुझे है सिखाया।
13. जितना वेतन नहीं है,
उतनी जिम्मेदारी है,
उन्होंने मेरे लिए बहुत किया,
अब मेरी बारी है।
14. मेरे सिर पर जिम्मेदारी है,
उसे मुझे पूरा करना है,
उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए
मुझे किस्मत से भी लड़ना है।
आगे हैं घर की जिम्मेदारी शायरी
15. सिर पर मेरे हाथ है,
मुझे उनपर विश्वास है,
मेरे हर काम में मदद करते हैं
वो मेरे लिए एकदम खास हैं।
16. वो मुझे अपनी जिम्मेदारी समझता है,
उन्हें मेरी परवाह करना अच्छा लगता है।
17. हर जिम्मेदारी को निभाया है,
मेरे खातिर भूखे पेट दिन बिताया है,
उनके इतना करने से ही,
मेरा अच्छा दिन आया है।
18. मेरे जीवन में खुशियां को भर दिया,
मुझ पर बहुत उपकार कर दिया,
जब तक जिया मेरे लिए जिया,
वो अपने उतरदायित्व को पूरा कर गया।
19. मैं जिस योग्य नहीं था, उस योग्य बना दिया,
अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा दिया।
20. अपने उत्तरदायित्वों का ध्यान रखते हैं,
आपको बुरा न लगे ये ध्यान रखते हैं,
कुछ सच कड़वे होते हैं,
पर आपका दिल न टूटे इसलिए नहीं कहते हैं।
21. मेरी सफलताओं के लिए वो जिम्मेदार हैं,
मेरी खुशी से भरे हर दिन के भागीदार हैं,
जो भी मैं हूं आज उसके पीछे उनका ही हाथ है,
मैं हमेशा खुश रहूंगा जब तक उनका साथ है।
नीचे भी है जिम्मेदारी पर शायरी
22. आप हो बहुत महान,
दिल से करता हूं सम्मान,
आपसे ही है मेरी पहचान,
अपनी जिम्मेदारी से नहीं हूं अनजान।
23. मां ने सालों तक अपने लिए कुछ नहीं लिया,
हमें अपने हिस्से का खाना तक खिलाया,
पढ़ने-लिखने के लिए मेहनत करके पैसा कमाया,
इन्होंने हर कदम में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
24. कंधों पर जिम्मेदारियां लेकर दौड़ा है,
तब जाकर जीवन में सुकून मिला है,
कुछ भी नहीं था मेरे पास में
तभी कुछ बनाने का जूनून चढ़ा है।
25. अपने सपने को दफन कर दिया,
मेरे सपने को हमेशा बढ़ावा दिया,
बदले में कभी भी मुझसे कुछ नहीं लिया,
मेरी जिम्मेदारी भी खुद उठा लिया।
26. घर की जिम्मेदारी है मुझपर,
कैसे समझाऊं कितनी उधारी है मुझपर,
कभी-कभी तरस आता है मुझे खुदपर,
फिर दोगुनी मेहनत करता हूं अपना कर्तव्य समझकर।
27. आपके पिता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है,
उन्होंने भरोसा करके अपना बेटी सौंपी है।
28. जिम्मेदारी उठाना बड़ी बात है,
वादे निभाना बड़ी बात है,
जब तक पिता मेरे साथ हैं,
तब तक खुशी से भरी रात है।
स्क्रॉल कर पढ़ें जिम्मेदारी पर अनमोल विचार शायरी
29. जिम्मेदार व्यक्ति कभी हारते नहीं हैं,
अपनी गलती समझकर उसे करते सही हैं।
30. बहन है पर मां की जिम्मेदारी निभाती है,
कभी-कभी तो डांटते हुए मां बन जाती है।
31. मैं जिम्मेदारी उठा सकता हूं,
अपनों को राह दिखा सकता हूं,
जब कोई मुसीबत आए तो
उसे मैं अपने सिर ले सकता हूं।
32. भटके को सही रास्ता दिखना,
उनकी जिम्मेदारी उठाना,
उन्हें मंजिल तक पहुंचाना,
मैंने ये सब आपसे ही है जाना।
33. अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं वो,
पिता है न इसलिए असफल होने से डरते हैं वो।
34. जिम्मेदारी उठाने वाला महान होता है,
हर जगह उसका सम्मान होता है,
उनकी जिम्मेदारियों से ही तो
अक्सर उनको जाना जाता है।
35. जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए,
क्योंकि जिम्मेदारी हमें मजबूत बनती है,
हर बार जिम्मेदारी की वजह से ही
हमें जीवन में सही राह मिलती है।
पढ़ना जारी रखें घर की जिम्मेदारी शायरी
36. उत्तरदायित्व पूरा करना जरूरी है,
जिम्मेदारी लेना कुछ लोगों के लिए मजबूरी है,
पर सच कहूं तो जीवन में कुछ पाने के लिए,
जिम्मेदार बनना बहुत जरूरी है।
37. वो सबकी जिम्मेदारी उठता है,
अपनी तकलीफों को भूल जाता है,
सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता है.
मेरा पिता अपनी जिम्मेदारी को खूब निभाता है।
38. भाई ने छोटी बहनों का जिम्मा खूब उठाया है,
खुद जमीन पर सोया पर हमें गद्दों पर सुलाया है,
भूख लगने पर अपने हाथों से निवाला खिलाया है।
39. हर किसी को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए,
मुझे ये जिम्मेदारी क्यों मिली है बोल कर नहीं लड़ना चाहिए।
40. लापरवाह होना आसान है,
जिम्मेदार होना मुश्किल है,
जो जिम्मेदारियां उठाता है,
वही जीतता सबका दिल है।
41. अपनी जिम्मेदारी पूरा करने का निश्चय कर लो,
अपनों को कामयाब करने का जुनून भर लो,
अगर उन्हें सफलता के राह में ले जाने में रुकावट आए,
तो उन रुकावटों से भी तुम भी थोड़ा लड़ लो।
42. अपनी मंजिल से मैं था अनजान,
उन्होंने कराई मेरी खुद से पहचान,
उनकी वजह से ही मैं बना महान,
उनका मैं करता हूं दिल से सम्मान।
अब बारी है जिम्मेदारी स्टेटस की
43. हर मुसीबत में मेरा साथ दिया
हमेशा अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया,
जब नहीं था सहारा मेरा,
तब उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए हाथ दिया।
44. जमीन से उठाकर आसमान का तारा बना दिया,
मेरी जिम्मेदारी उठाकर मुझे कलाकार बना दिया,
हर काम में उन्होंने मेरा समर्थन किया,
मेरी कामयाबी के लिए उन्होंने अपने सपनों को भुला दिया ।
45. जीवन में आगे बढ़ने के लिए जिम्मेदारी उठाना सीखना होगा,
अपने नसीब की कलम को खुद से चलाना सीखना होगा।
46. अपने कर्तव्यों को पूरा करता है,
उन्हें पूरा करने के लिए खुद से लड़ता है।
47. मेरी हर ख्वाहिशों को पूरा किया,
मुझे कभी भी दुख नहीं दिया,
पति होकर भी उन्होंने,
पिता की तरह प्यार किया।
48. जिम्मेदारियों को निभाना सीखना होगा,
अपनों से प्यार जताना सीखना होगा,
कौन कहता है कामयाबी नहीं मिलती आसानी से,
बस तुम्हें अपना नसीब खुद से लिखना होगा।
49. जब कोई जिम्मेदारी उठा लेते हैं,
तब वो अपनों का जीवन बदल देते हैं।
अभी और हैं जिम्मेदारी पर कोट्स
50. जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ आया हूं,
अपनों से मैं मुंह मोड़ आया हूं,
जब घर से दूर आया हूं मैं,
तब खुद को अकेला पाया हूं मैं।
51. जिंदगी बदलना है, तो जिम्मेदारी उठा लो,
अगर महान बनना है, तो किसी का जीवन बना दो।
52. खुशियों से भर दिया मेरा जीवन,
हर काम में लग रहा है अब मन,
अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए,
उन्होंने लगा दिया अपना सारा धन।
53. अपने कर्तव्यों को अच्छे से जान लो,
उन्हें ही कामयाबी की राह मान लो।
54. सफलता पाने के लिए उत्तरदायित्वों को निभाना होगा,
हर काम में खुद को सबसे अच्छा दिखना होगा,
तभी लोगों को आपकी अहमियत का पता चलेगा,
जब हर काम के लिए दूसरों को आपकी जरूरत पड़ेगा।
55. हर कोई अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है,
दूसरों को उनकी जिम्मेदारी बता रहा है,
पहले खुद जिम्मेदार बन जाओ,
फिर दूसरों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाओ।
56. ईमानदारी से वो जिम्मेदारी पूरी करता है,
कहीं कुछ कमी रह न जाए, इस बात से डरता है।
नीचे भी है जिम्मेदारी कोट्स
57. बेफिक्री के चलते अपनी जिम्मेदारी न भूलना,
कभी कोई गलती हो जाए तो अपनों से पूछना।
58. जो होशियार होते हैं,
वो जिम्मेदार होते हैं,
ऐसे व्यक्ति ही,
जीवन में सफल होते हैं।
59. अपनों को खुश रखने के लिए दिन-रात मेहनत की,
घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी अकेले उठा ली।
60. अपनों के राह में फूल बिछाता गया,
उनके राह से कांटों को हटाता गया,
खुद सबकी जिम्मेदारी लेकर,
सबको कामयाबी की राह पर बढ़ाता गया।
61. अपनों के साथ दूसरों की भी जिम्मेदारी को उठाया है,
उन्होंने कई अनाथों को कामयाब बनाया है,
जो ठीक से चल नहीं पाते थे उन्हें चलाना सिखाया है,
उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।
62. मुझे अपने कर्तव्यों का ज्ञान है,
मुझे अच्छे बुरे की पहचान है,
अपनों को खुश रखना ही मेरा काम है,
अपनों से ही तो मेरी पहचान है।
63. रात में जगने वाले हर शख्स आशिक नहीं होता है,
कोई-कोई अपनों की खुशी के लिए जिम्मेदार होता है,
कई लोग छोटी-छोटी परेशानी के लिए रोते हैं,
कुछ लोग जिम्मेदारी उठाकर दूसरों के आंसू पोंछते हैं।
आगे और हैं घर की जिम्मेदारी शायरी
64. अपनों के लिए रात-रात भर जगा हूं मैं,
अपनी जिम्मेदारी को पूरी किया हूं मैं,
जो भी था मेरे पास उसे अपनों को दिया हूं मैं,
फिर भी अपनी जिम्मेदरी पूरी नहीं कर पाया हूं मैं।
65. धनवान हो तो निर्धन की जिम्मेदारी उठा लो,
ज्ञानवान हो तो अज्ञान की जिम्मदारी उठा लो,
दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है,
अपने आप को सबसे बड़ा धर्म योगी बना लो।
66. जिम्मेदारियों की वजह से मुझे नींद नहीं आती है,
पर लोग मुझे आशिक समझते हैं,
वो सभी उन लोगों में से हैं,
जो अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं।
67. जिम्मेदारियां कभी-कभी होश उड़ा देती हैं,
कभी-कभी ये अच्छे दोस्त दूर कर देती हैं।
68. जिम्मेदारी से बचने के बहाने नहीं ढूंढने चाहिए,
बल्कि उन्हें अच्छे से निभाने के बहाने ढूंढने चाहिए।
69. लोगों से दूरी बढ़ाने के कई तरीके हैं,
पर जिम्मेदारी निभाने के भी कई तरीके हैं।
70. अपनी जिम्मेदारी से बचने की कमाना न करें,
बल्कि उनकी जिम्मेदारी का डटकर सामना करें।
71. उन्होंने कभी दूसरों पर दोष नहीं लगाया है,
अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया है,
सभी को जिम्मेदारी उठाने का पाठ पढ़ाया है,
उन्होंने ही तो हमारे जीवन को खुशियों से सजाया है।
72. किसी के लिए मन में बुरे ख्याल न रखना,
अपनी जिम्मेदारी पर सवाल न उठाना,
जो भी उतरदायित्व मिला है तुम्हें,
उसे पूरे दिल से निभाना।
73. दिल में दूसरों के प्रति निष्ठा रखना,
हर किसी का दिल से सम्मान करना,
कभी किसी से न लड़ना,
अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना।
74. जिम्मेदार आदमी अपनी गलती को स्वीकार करता है,
अगर किसी के साथ गलत हो रहा है, तो उसके लिए लड़ता है।
पढ़ते रहें जिम्मेदारी स्टेटस इन हिंदी
75. जिम्मेदारी को निभाकर व्यक्ति श्रेष्ट बनता है,
ऐसे लोगों की हर कोई परवाह करता है,
जरूरत पड़ने पर हर कोई उसका साथ देता है।
76. उनकी रातों की नींद उड़ने लगी है,
लगता है उनकी जिम्मेदारी बढ़ने लगी है।
77. अपनों के सपने पूरे करने वाला ही जिम्मेदार है,
तभी तो उन्हें अपनों से बेहद प्यार है।
जिम्मेदारी हर किसी को जीवन की अनमोल सीख देती है, क्योंकि जिम्मेदार व्यक्ति से जिंदगी कई इम्तिहान लेती रहती है। जब कोई जिम्मेदारी उठा लेता है, तो वो हर छोटी बात पर ध्यान देता है, ताकि परिवार खुश रहे और जिस काम का जिम्मा लिया है, वो आसानी हो जाए। ऐसे जिम्मेदार लोगों को इस लेख में मौजूद जिम्मेदारी शायरी और जिम्मेदारी कोट्स भेजकर शाबाशी दे सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.