Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

हल्दी पाउडर के गुणों से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है कि हल्दी चूर्ण की तरह ही कच्ची हल्दी के फायदे भी कई सारे हैं। जी हां, कच्ची हल्दी का इस्तेमाल शरीर से जुड़ी कई समस्याओं में बतौर घरेलू उपाय के रूप में किया जा सकता है। इससे जुड़े कई वैज्ञानिक अध्ययनों में इसके औषधीय गुणों के बारे में पता चलता है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम कच्ची हल्दी बेनिफिट्स बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, इस लेख में कच्ची हल्दी के उपयोग और कच्ची हल्दी के नुकसान से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है। कच्ची हल्दी के फायदे विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

शुरू करते हैं लेख

आर्टिकल की शुरुआत करते हैं सेहत के लिए कच्चा हल्दी के फायदे के साथ।

कच्ची हल्दी के फायदे – 16 Health Benefits of Raw Turmeric in Hindi

यहां हम विस्तार से बता रहे हैं कि सेहत के लिए कच्ची हल्दी के फायदे किस प्रकार काम कर सकते हैं। वहीं, यह भी ध्यान रखना होगा कि कच्ची हल्दी किसी भी तरीके से लेख में शामिल बीमारियों का डॉक्टरी इलाज नहीं है। यह केवल समस्या से बचाव और उसके प्रभाव को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकती है। तो आइए कच्ची हल्दी बेनिफिट्स क्या-क्या हैं, यह समझ लेते हैं:

1. इम्यून सिस्टम मजबूत होता है

रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने के लिए कच्ची हल्दी का सेवन करना लाभकारी साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्ची हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक कंपाउंड इम्युनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है, जो इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने वाले टी और बी सेल की कार्यप्रणाली में सुधार करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा, करक्यूमिन के सेवन से एंटीबॉडी प्रतिक्रियाओं में बढ़ोतरी हो सकती है (1)। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि कच्ची हल्दी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

2. ब्लड प्यूरीफाई के लिए

कच्ची हल्दी का उपयोग खून को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। दरअसल, इससे जुड़े एक शोध में जिक्र मिलता है कि हल्दी में ब्लड प्यूरीफायर यानी रक्त को साफ करने के गुण पाए जाते हैं (2)। ऐसे में हम कह सकते हैं कि ब्लड को प्यूरीफाई करने के लिए कच्ची हल्दी का उपयोग किया जा सकता है। फिलहाल, इसकी कार्यप्रणाली को लेकर अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।

3. इंसुलिन के स्तर को संतुलित

कच्ची हल्दी के फायदे मधुमेह की समस्या को नियंत्रित करने के लिए भी देखे जा सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी हाइपरग्लाइसेमिक (Antihyperglycemic- खून में ग्लूकोज के स्तर को कम करने वाला) प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है। साथ ही यह इंसुलिन के स्तर में भी सुधार कर सकता है (3)। यही वजह है कि इंसुलिन के स्तर को संतुलित करने के लिए कच्ची हल्दी का उपयोग लाभकारी माना जा सकता है।

4. एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण

कच्ची हल्दी बेनिफिट्स में संक्रमण से बचाव भी शामिल है। बताया जाता है कि हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण प्रदर्शित करता है, जो बैक्टीरियाओं से बचाने में सहायक हो सकता है (4)। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि संक्रमण के कारण होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए कच्ची हल्दी के गुण काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं।

5. एंटीइंफ्लामेट्री गुण

हल्दी के औषधीय गुणों के कारण ही पारंपरिक रूप से इसका उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। वहीं, हल्दी सूजन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी साबित हो सकती है। इस बात की जानकारी एनीसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध से मिलती है। इस शोध में बताया गया है कि हल्दी में एंटी इंफ्लामेट्री गुण मौजूद होते हैं, जो सूजन से राहत दिलाने में उपयोगी साबित हो सकते हैं (4)। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कच्ची हल्दी भी सूजन से जुड़ी समस्याओं के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

6. कैंसर से लड़ने के गुण

कच्ची हल्दी बेनिफिट्स में कैंसर से बचाव भी शामिल है। इस विषय से जुड़े एक अध्ययन से पता चलता है कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक यौगिक में एंटी-कैंसर गुण पाया जाता है। यह गुण कई तरह के कैंसर, जैसे प्रोस्टेट कैंसर, स्तन कैंसर, पेट के कैंसर और अग्नाशय के कैंसर के जोखिम को कम करने में सहायक हो सकता है (5)। वहीं, पाठक इस बात का ध्यान रखें कि कच्ची हल्दी कैंसर से बचाव में सहायक हो सकती है, लेकिन यह कैंसर का इलाज नहीं है। इसके लिए डॉक्टरी उपचार करवाना बहुत जरूरी है।

7. वजन घटाने के लिए

मेटाबोलिक सिंड्रोम और मोटापा की समस्या को नियंत्रित करने के लिए भी कच्ची हल्दी के फायदे देखे जा सकते हैं। दरअसल, मेटाबोलिक सिंड्रोम (हृदय रोग, स्ट्रोक और मधुमेह जैसी समस्याओं के जोखिम कारकों का एक समूह, जिसमें मोटापा भी शामिल है) से पीड़ित कुछ लोगों पर किए गए एक शोध में करक्यूमिन का सेवन कमर की चौड़ाई, वजन और बॉडी मास इंडेक्स को कम करने में कारगर पाया गया है (6)। ऐसे में, हम यह कह सकते हैं कि कच्ची हल्दी बढ़ते वजन को नियंत्रित करने में मददगार हो सकती है।

8. जोड़ों के दर्द में कारगर

जोड़ों के दर्द से भी राहत पाने के लिए कच्ची हल्दी उपयोगी साबित हो सकती है। इस बात की जानकारी एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध से मिलती है। इस शोध में बताया गया है कि हल्दी का अर्क गठिया रोग के लक्षणों (मुख्य रूप से दर्द और सूजन) को कम कर सकता है (7)। बता दें कि गठिया एक ऐसी समस्या जिसमें जोड़ों में दर्द और सूजन की शिकायत होने लगती है (8)

यही नहीं, एक अन्य शोध में हल्दी में मौजूद करक्यूमिन को जोड़ों की सूजन, सुबह की जकड़न आदि में सुधार करने में प्रभावी पाया गया है (9) इसके अलावा, हल्दी का तेल एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-आर्थरीटिक प्रभाव भी प्रदर्शित कर सकता है, जिससे आर्थराइटिस की समस्या में कुछ हद तक राहत मिल सकती है (10)। इन तथ्यों के आधार पर यह माना जा सकता है कि कच्ची हल्दी जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है।

जारी रखें पढ़ना

9. पाचन के लिए कच्चा हल्दी के फायदे

कच्ची हल्दी का उपयोग पाचन की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। इससे जुड़े शोध में पाया गया है कि हल्दी में पाया जाने वाला बायोएक्टिव कंपाउंड करक्यूमिन पाचन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है। इसमें अपच और दस्त में सुधार करना भी शामिल है। इन लाभों के पीछे करक्यूमिन के एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है (11)। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कच्ची हल्दी पाचन संबंधी समस्याओं में लाभकारी साबित हो सकती है।

10. लीवर को स्वस्थ रखने में सहायक

लिवर के लिए भी कच्ची हल्दी के फायदे देखे जा सकते हैं। इससे जुड़े एक शोध के अनुसार, हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन लिवर की समस्याओं पर प्रभावी रूप से काम कर सकता है। इसमें हेपेटोटॉक्सिसिटी (लिवर से जुड़ी विषाक्तता), नॉन अल्कोहलिक स्टीटोहेपेटाइटिस (एक प्रकार का फैटी लिवर डिजीज) और सिरोसिस (लिवर में गंभीर घाव) के साथ-साथ लिवर इंजरी शामिल हैं (12)। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि कच्ची हल्दी इन सभी बीमारियों से बचाकर लिवर को स्वस्थ रखने में एक अहम भूमिका निभा सकती है।

11. न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग से बचाने में सहायक

न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग यानी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या। इसमें अल्जाइमर रोग (भूलने की बीमारी) और पार्किंसंस रोग (नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्या ) के नाम शामिल हैं (13)। कच्ची हल्दी के फायदे में इन समस्याओं से बचाव भी शामिल है। दरअसल, इससे जुड़े एक शोध में पता चलता है कि करक्यूमिन इन समस्याओं की रोकथाम में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। इसके पीछे हल्दी में मौजूद करक्यूमिन के एंटीइंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) और एंटीऑक्सीडेंट (फ्री रेडिकल्स को दूर रखने वाला) प्रभावों को जिम्मेदार माना जा सकता है (14)। यही वजह है कि कच्ची हल्दी को न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग से बचाने में सहायक माना जाता है।

12. पेट के अल्सर में सहायक

पेट में अल्सर के कारण होने वाली परेशानियों से भी राहत दिलाने में कच्ची हल्दी उपयोगी साबित हो सकती है। इसके पीछे भी हल्दी में मौजूद करक्यूमिन को प्रभावी पाया गया है। बताया जाता है कि करक्यूमिन एंटी इंफ्लामेट्री (सूजन को कम करने वाला) और एंटीऑक्सीडेंट (मुक्त कणों से लड़ने वाला) गुण प्रदर्शित कर सकता है। इसके ये गुण पेट के अल्सर का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकने में मदद कर सकते हैं, जिससे इस समस्या से कुछ हद तक बचाव मदद मिल सकती है (15)। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कच्ची हल्दी पेट के अल्सर में सहायक सिद्ध हो सकती है।

13. गले में खराश

कच्ची हल्दी गले में खराश की शिकायत को भी दूर करने में लाभकारी साबित हो सकती है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में साफतौर से इस बात का जिक्र मिलता है कि हल्दी को दूध या फिर पानी में मिलाकर पीने से गले में खराश के उपचार में मदद मिल सकती है (16)। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हल्दी दूध का सेवन या फिर सीधे तौर पर हल्दी और पानी का मिश्रण गले में खराश की समस्या को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है।

14. सर्दी, जुकाम और खांसी

हल्दी एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसका उपयोग सदियों से सर्दी, खांसी जैसी कई स्थितियों के लिए किया जाता रहा है (17)। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के अनुसार, हल्दी में मौजूद करक्यूमिन श्वसन तंत्र विकारों, जैसे – सर्दी, खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस आदि को नियंत्रित करने में मददगार हो सकता है (18)। इसके अलावा, एक अन्य शोध में हल्दी को खांसी खासकर सूखी खांसी के लिए बहुत प्रभावी बताया गया है। इस शोध के मुताबिक, एक गिलास गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पीने से खांसी से आराम मिल सकता है (19)। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि कच्ची हल्दी सर्दी, जुकाम के साथ-साथ खांसी से भी राहत दिलाने में कारगर सिद्ध हो सकती है।

15. त्वचा विकारों के लिए

सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी कच्चा हल्दी के फायदे देखे जा सकते हैं। इससे जुड़े एक शोध से पता चलता है कि करक्यूमिन त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, करक्यूमिन त्वचा से जुड़े घाव को जल्द भरने में मदद कर सकता है और कोलेजन में सुधार कर सकता है। वहीं, शोध में यह भी जिक्र मिलता है कि यह त्वचा से जुड़ी बीमारियों के लिए नॉन टॉक्सिक एजेंट के रूप में काम कर सकता है (20)

इसके अलावा हल्दी में यूवी प्रोटेक्शन प्रभाव भी पाया जाता है, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम कर सकता है (21)। त्वचा में निखार लाना भी बेनिफिट्स ऑफ कच्ची हल्दी ऑन फेस में शामिल है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे को मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाकर उसे प्राकृतिक चमक प्रदान करा सकते हैं। साथ ही यह त्वचा से अत्यधिक तेल को भी बाहर निकालने में मदद कर सकती है (22)

16. बालों के लिए

सेहत और त्वचा के अलावा, बालों की देखभाल के लिए भी कच्ची हल्दी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, एक शोध में जिक्र मिलता है कि हल्दी का उपयोग अगर नारियल के तेल में मिलाकर किया जाए तो इससे डैंड्रफ की समस्या के साथ खुजली और बालों के झड़ने की समस्या से भी राहत मिल सकती है (23)। यही वजह है कि बालों के लिए कच्ची हल्दी को लाभकारी माना जा सकता है।

और जानें कुछ खास

चलिए, अब थोड़ा कच्ची हल्दी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में भी जान लेते हैं।

कच्ची हल्दी के पौष्टिक तत्व – Raw Turmeric Nutritional Value in Hindi

कच्ची हल्दी में मौजूद पोषक तत्व ही इसे गुणकारी बनाने का काम करते हैं। यहां हम हल्दी चूर्ण के पोषक तत्वों के जरिए कच्ची हल्दी में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में बता रहे हैं (24)। हालांकि, दोनों के पोषक तत्वों की मात्रा में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
पानी12.8 g
कैलोरी312 Kcal
प्रोटीन9.68 g
फैट3.25 g
कार्बोहाइड्रेट67.1 g
फाइबर22.7 g
शुगर3.21 g
कैल्शियम168 mg
आयरन55 mg
मैग्नीशियम208 mg
फास्फोरस299 mg
पोटेशियम2080 mg
सोडियम27 mg
जिंक4.5 mg
कॉपर1.3 mg
मैंगनीज19.8 mg
सेलेनियम6.2 µg
विटामिन-सी0.7 mg
थियामिन0.058 mg
राइबोफ्लेविन0.15 mg
नियासिन1.35 mg
विटामिन-बी 60.107 mg
फोलेट20 µg
विटामिन-ई4.43 mg
विटामिन-के13.4 µg
फैटी एसिड टोटल सैचुरेटेड1.838 g
फैटी एसिड टोटल मोनोअनसैचुरेटेड0.449 g
फैटी एसिड टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड0.756 g

आगे पढ़ें

लेख के इस हिस्से में जान लेते हैं कच्चा हल्दी का उपयोग कैसे किया जा सकता है।

कच्ची हल्दी का उपयोग – How to Use Raw Turmeric in Hindi

कच्ची हल्दी के फायदे जानने के बाद यहां हम कच्ची हल्दी के उपयोग के कुछ तरीके बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कच्चा हल्दी कैसे खाएं –

  • कच्ची हल्दी का अचार बनाकर इसका सेवन किया जा सकता है।
  • कच्ची हल्दी को दूध में उबालकर इसका सेवन किया जा सकता है।
  • सूप में भी कच्ची हल्दी को मिलाकर इसका सेवन किया जा सकता है।
  • कच्ची हल्दी का इस्तेमाल चटनी में भी किया जा सकता है।
  • कच्ची हल्दी को धोकर इसे ग्रीन सलाद में मिलाकर भी खाया जा सकता है।
  • डॉक्टरी परामर्श पर कच्ची हल्दी का तेल इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
  • कच्ची हल्दी की चाय का सेवन किया जा सकता है।
  • कच्ची हल्दी का उपयोग फेस पैक के रूप में भी किया जा सकता है।

सेवन का समय – कच्चा हल्दी खाने के फायदे प्राप्त करने के लिए इसका सेवन सुबह और शाम कभी भी किया जा सकता है।

सेवन की मात्रा – हल्दी का सेवन पूरे दिन में 12 ग्राम तक किया जा सकता है (18)। हालांकि, इसके सेवन की सही मात्रा व्यक्ति की उम्र और उसके स्वास्थ्य के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में इससे जुड़ी जानकारी संबंधित डॉक्टर से जरूर लें।

अंत तक पढ़ें

लेख के अंत में जाने कच्ची हल्दी के नुकसान।

कच्ची हल्दी के नुकसान – Side Effects of Raw Turmeric in Hindi

इसमे कोई दोराय नहीं कि कच्चा हल्दी खाने के फायदे कई सारे हैं। हालांकि, कुछ मामलों में कच्ची हल्दी नुकसान का कारण भी बन सकती है, जिसकी चर्चा हम नीचे कर रहे हैं –

  • कच्ची हल्दी में ऑक्सालेट (Oxalate) नामक यौगिक होता है। ऐसे में इसका अत्यधिक सेवन किडनी स्टोन की समस्या का कारण बन सकता है (25)
  • इसके अलावा, कच्ची हल्दी में मौजूद करक्यूमिन की अधिक मात्रा बालों का झड़ना, गले से जुड़े संक्रमण, जीभ का लाल होना, दिल की धड़कन तेज होना, उच्च रक्तचाप, हल्के बुखार व पेट से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकती है (26)
  • हल्दी का सेवन गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित नहीं माना जाता है । ऐसे में इस दौरान कच्ची हल्दी के सेवन से परहेज करें। हालांकि, यह किस प्रकार नुकसानदायक हो सकती है, फिलहाल इससे जुड़े वैज्ञानिक शोध का अभाव है।
  • संवेदनशील त्वचा वालों को कच्ची हल्दी से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।

दोस्तों, कच्ची हल्दी का उपयोग अगर ठीक प्रकार किया जाए, तो यह लेख में बताए गए स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकती है। वहीं, इसका सेवन अगर अधिक मात्रा में किया जाए, तो बताए गए कच्ची हल्दी के नुकसान सामने आ सकते हैं। ऐसे में, जरूरी है कि आप लेख में दिए गए कच्ची हल्दी बेनिफिट्स और साइड इफेक्ट को अच्छी तरह समझ लें और फिर इसे इस्तेमाल में लाएं। वहीं, अगर आप किसी गंभीर समस्या से ग्रस्त हैं, तो कच्चा हल्दी का उपयोग करने से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर लें। उम्मीद है कि यह लेख स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए लाभकारी रहा होगा। आगे जानिए कच्ची हल्दी जुड़े कुछ सवालों के जवाब।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या कच्ची हल्दी सूखी हल्दी से अधिक स्वास्थ्यवर्धक है?

कच्ची हल्दी में जो गुण होते हैं, लगभग वही गुण सूखी हल्दी में भी पाए जाते हैं। इसलिए, दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

क्या कच्ची हल्दी जहरीली है?

कच्ची हल्दी के जहरीले होने से जुड़ा कोई वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसकी अधिक मात्रा लेख में बताए गए कच्ची हल्दी के नुकसान का कारण बन सकती है।

कच्ची हल्दी खाने से क्या होता है?

कच्चा हल्दी का उपयोग करने से कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकते हैं, जैसे – यह हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह जैसी समस्याओं से बचाव में भी मददगार साबित हो सकती है (18)। लेख में हमने बेनिफिट्स ऑफ कच्ची हल्दी के बारे में विस्तार से बताया है।

एक दिन में कितनी कच्ची हल्दी ले सकते हैं?

एक दिन में 12 ग्राम तक कच्ची हल्दी का सेवन किया जा सकता है (18)। वहीं, थोड़ी मात्रा में कच्ची हल्दी का अचार भी खाया जा सकता है। अच्छा होगा कि इसके सेवन की सही मात्रा से जुड़ी जानकारी डॉक्टर से ली जाए।

क्या हर दिन हल्दी लेना सुरक्षित है?

हां, सीमित मात्रा में हल्दी सेहत के लिए सुरक्षित हो सकती है।

क्या दूध में कच्ची हल्दी का उपयोग कर सकते हैं?

हां, दूध में कच्ची हल्दी का उपयोग किया जा सकता है।

क्या कच्ची हल्दी त्वचा के लिए अच्छी है?

हां, त्वचा के लिए कच्ची हल्दी उपयोगी साबित हो सकती है। एक शोध में बताया गया है कि हल्दी सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से त्वचा की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है (21)। यही वजह है कि कच्ची हल्दी को त्वचा के लिए लाभकारी माना गया है।

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. “Spicing up” of the immune system by curcumin
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17211725/
  2. Antibacterial Activity of Rhizome of Curcuma aromatica and Partial Purification of Active Compounds
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3928740/
  3. Anti-Hyperglycemic and Insulin Sensitizer Effects of Turmeric and Its Principle Constituent Curcumin
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4338652/
  4. Curcumin a Natural Antimicrobial Agent with Strain-Specific Activity
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7408453/
  5. A Review of Curcumin and Its Derivatives as Anticancer Agents
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6429287/
  6. The Effects of Curcumin on Weight Loss Among Patients With Metabolic Syndrome and Related Disorders: A Systematic Review and Meta-Analysis of Randomized Controlled Trials
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6582779/
  7. Curcumin: A Review of Its’ Effects on Human Health
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5664031/
  8. Arthritis
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK518992/
  9. Therapeutic Roles of Curcumin: Lessons Learned from Clinical Trials
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3535097/
  10. Anti-Arthritic Effects and Toxicity of the Essential Oils of Turmeric (Curcuma longa L.)
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2834817/
  11. Turmeric
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK548561/
  12. Curcumin in Liver Diseases: A Systematic Review of the Cellular Mechanisms of Oxidative Stress and Clinical Perspective
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6073929/
  13. neurodegenerative disorder
    https://www.cancer.gov/publications/dictionaries/cancer-terms/def/neurodegenerative-disorder
  14. Curcumin and neurodegenerative diseases
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3578106/
  15. Turmeric (curcumin) remedies gastroprotective action
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3731878/
  16. Turmeric the Golden Spice
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK92752/
  17. Medicinal & Pharmacological Properties Of Turmeric (Curcuma Longa): The Golden Spice Of India
    https://www.worldwidejournals.com/paripex/fileview/August_2019_1565157261_6513016.pdf
  18. Role of Curcumin in Disease Prevention and Treatment
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5852989/
  19. Cough Suppressant Herbal Drugs: A Review
    http://www.ijpsi.org/Papers/Vol5(5)/D0505015028.pdf
  20. Beneficial role of curcumin in skin diseases
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17569219/
  21. Evidence of curcumin and curcumin analogue effects in skin diseases: A narrative review
    https://www.researchgate.net/publication/326830448_Evidence_of_curcumin_and_curcumin_analogue_effects_in_skin_diseases_A_narrative_review
  22. Formulation And Evaluation Of Cosmetic Herbal Face Pack For Glowing Skin
    https://www.researchgate.net/publication/318872267_FORMULATION_AND_EVALUATION_OF_COSMETIC_HERBAL_FACE_PACK_FOR_GLOWING_SKIN
  23. Determination of Effectiveness Traditional Cosmetics of Coconut Oil and Turmeric as Anti-Dandruff
    https://www.researchgate.net/publication/339576254_Determination_of_Effectiveness_Traditional_Cosmetics_of_Coconut_Oil_and_Turmeric_as_Anti-Dandruff
  24. Spices turmeric ground
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/172231/nutrients
  25. Effect of cinnamon and turmeric on urinary oxalate excretion plasma lipids and plasma glucose in healthy subjects
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18469248/
  26. Efficacy of Turmeric Extracts and Curcumin for Alleviating the Symptoms of Joint Arthritis: A Systematic Review and Meta-Analysis of Randomized Clinical Trials
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5003001/
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari