Written by

अपने नन्हे मेहमान के लिए कुछ चुनने के लिए हर माता-पिता खूब सावधानी बरतते हैं। खासकर, तब जब उनकी त्वचा के लिए किसी क्रीम, पाउडर या साबुन का चुनाव करने की जरूरत हो। शिशु की त्वचा की कोमलता को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि उनकी त्वचा पर उपयोग करने वाली चीज सौम्य हो। साबुन भी उन्हीं खास बेबी प्रोडक्ट्स में से एक है। शिशु की तरह ही शिशु का साबुन भी कोमल होना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम मॉमजंक्शन के इस लेख में शिशु के लिए एक या दो नहीं बल्कि 11 बेस्ट बेबी सोप की लिस्ट लाए हैं। तो जानिए कौन से ब्रांड शामिल हैं इस लिस्ट में।

आगे जानिए, बच्चों के लिए 11 सबसे अच्छे साबुन कौन-कौन से हैं।

बच्चों के लिए 11 सबसे अच्छे साबुन

1. हिमालया जेंटल बेबी सोप

 Himalaya Gentle Baby Soap

Buy-Now

हिमालया एक जानी-मानी कंपनी है, जो अपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के लिए चर्चित है। इन्होंने बच्चों के लिए भी कई तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण किया है और उन्हीं में से एक है हिमालया जेंटल बेबी सोप। कंपनी का कहना है कि इस बेबी सोप को बच्चे की त्वचा को सौम्यता से साफ और कंडीशन करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे शिशु की त्वचा कोमल और हाइड्रेटेड रहे। बच्चे की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए इस साबुन को विटामिन के साथ-साथ जैतून और बादाम तेल से बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें कृत्रिम रंगों का उपयोग नहीं किया गया है और यह शिशु के लिए हर रोज उपयोग करने के लिए उपयुक्त है।

गुण

  • यह सामान्य त्वचा वाले शिशु के लिए उपयुक्त है।
  • इसमें पैराबेन (एक तरह का केमिकल), एनिमल फैट और कृत्रिम रंग नहीं है।
  • जैतून तेल और विटामिन-ई बच्चे की त्वचा को पोषण प्रदान कर मुलायम बना सकते हैं।
  • इसमें मौजूद बादाम तेल शिशु की त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

2. जॉनसन्स बेबी सोप

 Johnson's Baby Soap

Buy-Now

जब बात आए बच्चों की प्रोडक्ट की तो जॉनसन्स को कैसे भूल सकते हैं। सालों से शिशु के प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाने वाला ब्रांड जॉनसन्स हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जॉनसन का बेबी सोप, विशेष रूप से शिशुओं के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका उपयोग बच्चे की त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है। यह सौम्यता से शिशु की त्वचा की गंदगी को साफ कर त्वचा को नरम और कोमल बनाता है। यह विशेष रूप से नाजुक त्वचा वाले शिशुओं के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें पैराबेन जैसे केमिकल नहीं हैं और यह शिशु के लिए सुरक्षित है।

गुण

  • इसमें एक चौथाई भाग बॉडी लोशन है और विटामिन-ई है।
  • यह शिशु की त्वचा को सौम्यता से साफ कर त्वचा के मॉइस्चर को बरकरार रखता है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है और एलर्जी फ्री है।
  • हल्का और कोमल साबुन है।

अवगुण

  • हो सकता है त्वचा थोड़ी रूखी हो जाए।

3. सेबामेड बेबी क्लींजिंग बार

Sebamed Baby Cleansing Bar

Buy-Now

बेस्ट बेबी सोप फॉर बेबीज की बात की जाए तो सेबामेड बेबी क्लींजिंग बार भी इस लिस्ट में शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह एक सौम्य साबुन है और इसे शिशु की त्वचा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सोडियम कोकॉयल ग्लूटामेट (Sodium Cocoyl Glutamate) और अमीनो एसिड (Amino Acids) युक्त, यह साबुन बच्चे की त्वचा को नरम और स्वस्थ रख सकता है। इसमें विटामिन-ई होता है, जो त्वचा को सुखद एहसास दिलाता है और इसका 5.5 पीएच स्तर त्वचा को रूखा होने से बचा सकता है। यह बेबी सोप त्वचा की अशुद्धियों से निपटने में मदद कर सकता है। यहां तक ​​कि कंपनी का दावा है कि अगर शिशु को कोई त्वचा संबंधी समस्या है तब भी यह बेबी सोप उपयोग किया जा सकता है।

गुण

  • हर रोज उपयोग किया जाने वाला बेबी सोप है।
  • हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा पर सौम्य है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है। 

अवगुण

  • यह जल्दी गल सकता है।

सावधानी : बच्चे को यह साबुन हाथ में न दें।

4. मामाअर्थ मॉइस्चराइजिंग बेबी बाथिंग सोप बार

Mamaarth Moisturizing Baby Bathing Soap Bar

Buy-Now

शिशुओं की सौम्य त्वचा के लिए बनाया गया यह बेबी साबुन एक अच्छा विकल्प है। कंपनी का दावा है कि यह खासतौर पर नवजात की नाजुक त्वचा के लिए तैयार किया गया बेबी सोप है। इसमें बकरी का दूध और ओटमील जैसे प्राकृतिक पोषक तत्व मौजूद हैं। बकरी का दूध शिशु की नाजुक त्वचा में आसानी से समा जाता है और उसे गहराई तक पोषण प्रदान कर सकता है। वहीं, ओट्स रूखी और खुजलीदार त्वचा को आराम पहुंचाने का काम कर सकता है। इतना ही नहीं, यह एक्जिमा (त्वचा रोग) की समस्या वाली त्वचा को भी कोमलता से साफ करने का काम कर सकता है। यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड होने के साथ-साथ, पीएच बैलेंस्ड प्रमाणित और टॉक्सिन फ्री हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic – एलर्जी से बचाव करने वाला गुण) भी है। यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त बेबी सोप है।

गुण

  • यह बच्चे के आंखों में जलन पैदा नहीं करता है।
  • यह रूखी त्वचा के साथ-साथ नाजुक और संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त है।
  • इसकी पैकिंग आकर्षक है।
  • इसमें बकरी का दूध और ओटमील जैसी प्राकृतिक सामग्रियां है।
  • यह मॉइस्चराइज करने में सहायक है।
  • 5 का पीएच त्वचा की सौम्यता को संतुलित रखता है।
  • यह त्वचा की खुजली या एलर्जी की परेशानी से भी राहत दिला सकता है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

5. बेबी डव रिच मॉइश्चर सोप

 Baby Dove Rich Moisture Soap

Buy-Now

डव अपने कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाने वाला एक चर्चित ब्रांड है। अब डव ने बच्चों के लिए भी प्रोडक्ट्स का निर्माण करना शुरू किया है। डव के इस बेबी साबुन में हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) गुण हैं, जो शिशु की त्वचा को एलर्जी से बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें एक चौथाई भाग मॉइस्चराइजिंग क्रीम का है, जो शिशु की त्वचा की कोमलता को बरकरार रखने में मदद कर सकता है।

गुण

  • शिशु की त्वचा पर सौम्य है।
  • ¼ मॉइस्चराइजिंग क्रीम के साथ इसका पीएच न्यूट्रल फॉर्मूला बच्चे की त्वचा को नरम और कोमल रखने में सहायक हो सकता है।
  • यह खासतौर पर ड्राई त्वचा वाले शिशुओं के लिए अधिक उपयोगी हो सकता है।
  • यह बेबी सोप हर रोज उपयोग करने के लिए सटीक है।
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ और बाल विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
  • यह नवजात के लिए भी उपयोगी हो सकता है।

अवगुण

  • अत्यधिक रूखी त्वचा पर कुछ खास असर नहीं है।

6. क्युरेशिओ टेडिबार सोप

Quercio Tedibar Soap

Buy-Now

जैसे कि इस बेबी सोप के नाम में ही टेडी है तो इससे साफ पता चलता है कि इसे बच्चों के लिए खासतौर पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बेबी सोप शिशु की त्वचा को गहराई से साफ करता है। साथ ही इसे शिशु के 12 महीने के होने के बाद से उपयोग की सलाह दी गई।

गुण

  • त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखता है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
  • इसकी भीनी-भीनी खुशबू काफी मनमोहक है।

अवगुण

  • नो टियर नहीं है, इसलिए शिशु के आंखों में जाने से जलन हो सकती है।
  • इस साबुन के उपयोग के बाद इसे दो से तीन बार धोने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह जल्दी निकलता नहीं है, जिससे फिसलन हो सकती है।
  • मार्केट में अन्य बेबी सोप की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा है।

7. डोय नेचुरल मिल्क क्रीम और शीया बटर सोप कॉम्बो

 Doy Natural Milk Cream and Shea Butter Soap Combo

Buy-Now

कंपनी का दावा है कि डॉय का क्रीमी क्लींजिंग बार 100 प्रतिशत प्राकृतिक है। आपके नन्हें की त्वचा पर इसका उपयोग प्रभावकारी हो सकता है। यह त्वचा के मॉइस्चर को लॉक कर त्वचा को हायड्रेट कर सकता है। इस बेबी सोप के उपयोग से त्वचा को पोषण मिल सकेगा, जिससे शिशु की त्वचा स्वस्थ हो सकेगी। इसके साथ ही साबुन की भीनी-भीनी खुशबू, शिशु के स्नान को सुखद बनाने का काम करेगी।

गुण

  • हर उम्र के बच्चों के लिए उत्तम है।
  • यह मिल्क क्रीम और शिया बटर से तैयार किया गया बेबी सोप है।
  • यह भारत की कंपनी है (MADE IN INDIA)।
  • यह बेबी सोप त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

8. डर्माड्यू बेबी सोप

Dermadew Baby Soap

Buy-Now

इसे भी एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस साबुन में कोमल क्लींजर के साथ वनस्पति तेल मौजूद है। इस बेबी सोप में मॉइस्चराइजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट, त्वचा को ठंडक प्रदान करने वाला (Emollients) और पोषण प्रदान करने वाला गुण मौजूद है। यह बेबी सोप डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है।

गुण

  • त्वचा को कोमल और मुलायम रखने के साथ-साथ हायड्रेट भी रख सकता है।
  • शिशु की त्वचा की रंगत को निखारने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा बच्चे की नाजुक और संवेदनशील त्वचा के लिए सुझाया गया बेबी सोप है।

अवगुण

  • मार्केट में यह कम उपलब्ध हो सकता है।

9. चिको बेबी सोप

Chico Baby Soap

Buy-Now

बेबी प्रोडक्ट्स की बात करें तो चिको भी एक चर्चित ब्रांड के रूप में उभर कर आया है। इस ब्रांड का दावा है कि चिको बेबी सोप विशेष रूप से प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है। इसमें पैराबेन, एसएलएस, एसएलइएस, अल्कोहल और कृत्रिम रंगों का उपयोग नहीं किया गया है। इस प्रकार, यह हर दिन आपकी शिशु की त्वचा को मॉइस्चराइज और पोषण प्रदान करने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग हर रोज किया जा सकता है।

गुण

  • इसमें ग्लिसरीन त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है।
  • यह त्वचा की अशुद्धियों को गहराई से साफ करता है।
  • इसमें केमिकल नहीं है।
  • कंपनी का दावा है कि यह आंखों में जलन पैदा नहीं करता है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

10. मी मी नॉरिशिंग बेबी सोप विथ आलमंड एंड मिल्क एक्सट्रैक्ट

Mi me nourishing baby soap with almond and milk extract

Buy-Now

कई लोगों के लिए यह ब्रांड नया हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह बेबी सोप वैज्ञानिक रूप से टेस्टेड है, जो खासतौर पर शिशु की कोमल त्वचा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। भीनी-भीनी खुशबू, एलोवेरा, बादाम तेल और दूध के अर्क से भरपूर यह बेबी सोप आपके बच्चे की नाजुक त्वचा को कोमलता से साफ करेगा और हमेशा स्वस्थ रखेगा। कंपनी के अनुसार, इसमें ऐसे किसी भी तरह का रासायनिक तत्व जो शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचाए, उनका उपयोग नहीं किया है और इसलिए यह हर उम्र के शिशु के लिए उपयुक्त बेबी सोप है।

गुण

  • इसमें पैराबेन या अन्य हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है।
  • यह नवजात और उससे बड़े उम्र के बच्चों के लिए भी उत्तम है।
  • इसके उपयोग से शिशु के आंखों में जलन नहीं होगी।
  • रूखी त्वचा वाले शिशु के लिए सबसे उत्तम बेबी सोप में से एक है।
  • एलोवेरा शिशु की त्वचा की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में मदद कर सकता है।
  • सुरक्षा और स्वच्छता के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
  • इसमें भीनी-भीनी मनमोहक खुशबू है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

11. मॉम एंड वर्ल्ड एक्स्ट्रा सॉफ्ट नेचुरल बेबी सोप

 Mom and World Extra Soft Natural Baby Soap

Buy-Now

अब जिस ब्रांड के नाम में ही ‘मॉम’ यानी मां शब्द हो, तो वो शिशु की त्वचा का ध्यान एक मां की तरह ही रखेगा। यह शिशुओं की कोमल त्वचा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह शिशु की त्वचा से गंदगी को कोमलता से साफ करता है और खुजली या सूजन वाली त्वचा को राहत प्रदान कर सकता है। इसमें नारियल तेल, अरंडी तेल और बादाम तेल मौजूद हैं। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है। देखा जाए तो यह एक प्राकृतिक बेबी सोप है।

गुण

  • हैंडमेड बेबी सोप है।
  • त्वचा को सूखने, फटने या रैशेज होने से बचाव कर सकता है।
  • शिया और कोको बटर देर तक त्वचा के मॉइस्चर को लॉक करके रख सकते हैं।
  • इसमें मिनरल ऑयल, पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन, कृत्रिम रंग या खुशबू नहीं है।
  • सूखी और पपड़ीदार त्वचा के लिए उपयुक्त।
  • कट और फफोले से त्वचा को सुरक्षित रखता है।
  • बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा सुझाया गया है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

लेख के इस भाग जानिए बेबी साबुन का चुनाव करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। 

बेबी साबुन खरीदते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

  • शिशु के लिए बेबी सोप का चुनाव करते वक्त ध्यान रखें कि वो तीव्र सुगंध वाले न हो। हमेशा सौम्य साबुन का चुनाव करें। तीव्र सुगंध वाले बेबी सोप में हानिकारक केमिकल हो सकते हैं, जो शिशु की त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • शिशु के लिए वही बेबी सोप का चुनाव करें जो त्वचा या बाल विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड या सुझाया गया हो।
  • बेबी सोप में मौजूद सामग्रियों का ध्यान रखें। उस बेबी सोप का चुनाव न करें जिसमें पैराबेन, एसएलएस, एसएलइएस, अल्कोहल या कृत्रिम रंगों का उपयोग किया गया हो।
  • हमेशा नेचुरल सामग्री युक्त बेबी सोप का चुनाव करें।
  • ऐसे बेबी सोप का चुनाव करें जो हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) हो यानी जिससे एलर्जी का जोखिम न हो।
  • शिशु के लिए टियर फ्री यानी आंखों को न जलने वाले बेबी सोप का चुनाव करें।
  • शिशु की त्वचा के अनुसार ही बेबी सोप का चुनाव करें।

ये थे कुछ चर्चित और सौम्य बेबी सोप, जो आपके शिशु की त्वचा के लिए अच्छे हो सकते हैं। आशा करते हैं कि कई माता-पिता के मन में आने वाला सवाल कि ‘बेबी के लिए कौन सा साबुन अच्छा है’ इस लेख को पढ़ने के बाद इसका जवाब मिल गया होगा। ये सभी बेबी सोप शिशु की त्वचा को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं, लेकिन हर शिशु की त्वचा एक जैसी नहीं होती है, इसलिए अपने शिशु की त्वचा को ध्यान में रखते हुए ही बेबी साबुन खरीदें। मन में उलझन हो या जरूरत पड़े, तो बच्चों के लिए बेस्ट साबुन का चुनाव करते वक्त आप बाल या त्वचा विशेषज्ञ की राय भी ले सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.