विषय सूची
पार्टी के नाम से लड़कियों के मन में सबसे पहले क्या आता है? निश्चित तौर पर ड्रेस का चुनाव, लेकिन पार्टी के लिए सिर्फ अच्छी ड्रेस का होना काफी नहीं है, आकर्षक मेकअप होना भी जरूरी है। मेकअप किसी युवती की खूबसूरती को आकर्षक बना सकता है या उसे बिगाड़ भी सकता है। ऐसे में मेकअप सही ढंग से करना जरूरी है। हालांकि, पार्लर में अगर पार्टी मेकअप कराने जाना पड़ जाए, तो उसका असर जेब पर दिख जाता है। कुछ देर की पार्टी के लिए महिलाएं पार्टी मेकअप कराने पार्लर जाकर अच्छे-खासे पैसे खर्च कर देती हैं। ऐसे में महिलाओं की इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम घर में ही पार्टी मेकअप कैसे करें, ये जानकारी देने वाले हैं। स्टाइलक्रेज का यह लेख खास है, क्योंकि यहां हम मेकअप करने का तरीका बता रहे हैं। पार्टी या शादी में मेकअप कैसे करें या लाइट मेकअप कैसे करें इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे इस लेख में। तो बिना देर करते हुए पढ़ना शुरू करें पार्टी मेकअप का यह खास लेख।
पहले जानते हैं पार्टी मेकअप करने का तरीका, यहां हम आसानी से पार्टी मेकअप करने की जानकारी दे रहे हैं।
पार्टी के लिए मेकअप कैसे करें – Party Makeup Steps in Hindi
नीचे पढ़ें कि घर में आसानी से पार्टी मेकअप कैसे करें।
1. फेसवाश/ फेस क्लींजिंग
पार्टी मेकअप की शुरुआत करने का सबसे पहला चरण है, चेहरे से गंदगी और अशुद्धियों को साफ करना। अगर चेहरा साफ नहीं रहा, तो मेकअप लुक खिलकर नहीं आ सकता है। ऐसे में चेहरा साफ होना जरूरी है। फेस क्लींजिंग के लिए क्लींजिंग मिल्क या अपनी त्वचा के अनुसार फेसवॉश का उपयोग भी कर सकते हैं। मार्केट में त्वचा के अनुसार बेस्ट फेस वाश उपलब्ध हैं, जिसका चुनाव आसानी से किया जा सकता है। अगर किसी की स्किन ऑयली है, तो वो ऑयल फ्री फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा, ग्लिसरीन और विटामिन-ई से भरपूर फेसवॉश कारगर हो सकते हैं। अगर किसी की त्वचा ड्राई और ऑयली यानी मिलीजुली प्रकृति की है, तो जेल बेस या माइल्ड फोमिंग क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. मॉइस्चराइजर
फेसवॉश करने के बाद त्वचा थोड़ी शुष्क हो सकती है। ऐसे में मेकअप से पहले चेहरे को मॉइस्चराइज करना भी जरूरी है। अपनी त्वचा के अनुसार मॉइस्चराइजर का चुनाव करें। फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर डॉट देकर समान मात्रा में चेहरे से गर्दन तक मॉइस्चराइजर लगाएं। ध्यान रहे कि ज्यादा न लगाएं, वरना त्वचा चिपचिपी हो सकती है और पसीना आने की समस्या हो सकती है।
3. पार्टी मेकअप के लिए प्राइमर
मेकअप को खूबसूरत और आकर्षक बनाना है, तो उसका बेस सही होना आवश्यक है। मेकअप प्राइमर इसी बेस का काम करता है। मार्केट में कई प्रकार के प्राइमर उपलब्ध हैं। अलग-अलग त्वचा के अनुसार अलग-अलग प्राइमर हैं। आप अपनी त्वचा अनुसार सबसे अच्छा प्राइमर चुन सकते हैं। मेकअप प्राइमर के उपयोग का तरीका कुछ इस प्रकार है :
प्राइमर लगाने का तरीका :
- अपने हाथ के पीछे के हिस्से पर आवश्यकतानुसार मेकअप प्राइमर लें।
- अब अपनी फिंगर टिप्स से प्राइमर को अपने चेहरे और गर्दन पर डॉट-डॉट करके लगाएं।
- प्राइमर चेहरे के उन हिस्सों को ध्यान में रखकर लगाएं, जहां आपको लगता है कि मेकअप कम टिकता है।
- फिर उसे मिलाना शुरू करें, ताकि स्किन में ब्लेंड हो जाए।
- ब्लेंड होने के लिए इसे थोड़ा वक्त दें।
4. पार्टी मेकअप के लिए फाउंडेशन
प्राइमर के बाद अब बारी आती है फाउंडेशन की। फाउंडेशन भी प्राइमर की तरह ही मेकअप के लिए जरूरी होता है। यह मेकअप को बेहतर दिखाने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप अपने मेकअप और सुविधानुसार अपने लिए मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छा फाउंडेशन चुन सकते हैं। फाउंडेशन को कुछ इस प्रकार लगाएं :
फाउंडेशन लगाने का तरीका :
- जब मेकअप प्राइमर त्वचा में अच्छे से ब्लेंड हो, जाए तो अपनी हथेली पर जरूरत के अनुसार फाउंडेशन लें।
- फिर प्राइमर की तरह ही फाउंडेशन को भी डॉट-डॉट करके चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में लगाएं।
- अब चाहें तो उंगली से या स्पंज की मदद से फाउंडेशन को ब्लेंड करें।
- इसके बाद मेकअप के अगले स्टेज से पहले कुछ देर फाउंडेशन को सेट होने दें।
5. पार्टी मेकअप के लिए कंसीलर
मेकअप को अगर बेदाग दिखाना है, तो इसके लिए कंसीलर आवश्यक हो सकता है। डार्क सर्कल्स हों या चेहरे पर अन्य किसी तरह के दाग-धब्बे, कंसीलर उन्हें छुपाने में सहायक हो सकता है। मेकअप को ब्राइट लुक देने के लिए मार्केट में बेस्ट कंसीलर उपलब्ध हैं। मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए कंसीलर का उपयोग कुछ इस प्रकार करें:
कंसीलर लगाने का तरीका :
- जब प्राइमर और फाउंडेशन चेहरे पर सेट हो जाए, तो हथेली पर कंसीलर लें।
- अब आंखों के नीचे और दाग धब्बों पर कंसीलर से बिंदु बनाएं या पतली लाइन बनाएं।
- फिर स्पॉन्ज से या ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें।
- ध्यान रहे कि फाउंडेशन और प्राइमर से मिलता-जुलता ही कंसीलर लें या एक ही ब्रांड का कंसीलर खरीदें।
6. मेकअप पाउडर
अब बारी है मेकअप पाउडर की। इसे ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर भी कहा जाता है। यह पाउडर प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर को सेट रखने में सहायक हो सकता है। इससे मेकअप चिपचिपा नहीं होगा और देर तक टिक सकता है। इस पाउडर को मेकअप ब्रश की मदद से उपयोग किया जा सकता है। आप आवश्यकतानुसार पाउडर लें और ब्रश या स्पॉन्ज की मदद से चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि जब पाउडर ब्रश पर लें, तो ब्रश को हल्का-सा झाड़ लें, ताकि एक्स्ट्रा पाउडर ब्रश से निकल जाए और फिर बचे हुए पाउडर को चेहरे पर लगाएं।
7. पार्टी मेकअप के लिए ब्रोंजर
प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर के बाद अब बारी आती है ब्रोंजर के उपयोग की। मार्केट में कई अलग-अलग रंग के ब्रोंजर मौजूद हैं। हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलता हुआ ब्रोंजर का चुनाव करें। ध्यान रहे कि आपकी जो भी स्किन टोन हो, उससे दो शेड गहरे ब्रोंजर खरीदें। ब्रोंजर न सिर्फ मेकअप को आकर्षक बना सकते हैं, बल्कि आपके चेहरे को आकार देने में भी सहायक हो सकते हैं। ब्रोंजर को कुछ इस प्रकार लगाएं :
ब्रोंजर उपयोग का तरीका :
- सबसे पहले ब्रोंजर के लिए मेकअप ब्रश लें।
- अब ब्रश में आवश्यकतानुसार ब्रोंजर लें।
- अब अपने फोरहेड, गाल, चीकबोन्स, जौलाइन व टी-जोन पर हल्के-हल्के से ब्रोंजर लगाएं।
- फिर एक दूसरे ब्रश की मदद से ब्रोंजर को अच्छे से ब्लेंड कर लें।
8. पार्टी मेकअप के लिए ब्लश
आप पार्टी मेकअप को एक बेहतरीन लुक देने के लिए जरूरी है ब्लश। ब्रोंजर के बाद ब्लश का उपयोग करें। हमेशा अपने स्किन टोन के अनुसार ब्लश का चुनाव करें। अगर किसी का स्किन टोन गहरा है, तो उसे ब्राइट कलर के ब्लश का उपयोग करना चाहिए। आप चाहें तो इस बारे में कॉस्मेटिक शॉप में या किसी ब्यूटी पार्लर में भी सुझाव ले सकती हैं। ब्लश को कुछ इस प्रकार लगा सकते हैं :
ब्लश लगाने का तरीका :
- सबसे पहले ब्लश लगाने के लिए ब्रश लें।
- अब अपनी सुविधानुसार पाउडर या क्रीम ब्लश का चुनाव करें।
- फिर ब्रश में ब्लश लें।
- अब ब्रश से गाल व फोरहेड पर ब्लश लगाएं।
- ध्यान रहे गालों पर ब्लश लगाते वक्त अपने गाल और होंठों को अंदर की तरफ चूसें और मछली की तरह मुंह बनाएं।
- इस तरह से ब्लश गालों पर अच्छे से लग सकता है।
- जब ब्लश को अच्छी तरह से लगा लें, तो उसके बाद एक साफ टिश्यू पेपर को अपने चेहरे पर हल्का-सा दबाएं, ताकि एक्स्ट्रा मेकअप निकल जाए।
9. पार्टी मेकअप के लिए हाइलाइटर
मेकअप को ग्लोइंग और आकर्षक दिखाने में हाइलाइटर काफी मददगार हो सकता है। इसकी खूबी है कि आप इसे अपने चेहरे के कुछ खास हिस्सों पर लगाकर उन्हें आकर्षक बना सकते हैं। आप अपने चेहरे के जिस हिस्से को भी ज्यादा चमकदार बनाना चाहते हैं, उस हिस्से पर हाइलाइटर लगा सकते हैं। हालांकि, महिलाएं ज्यादातर अपने गाल, टी-जोन और आंखों के आसपास के हिस्से में हाइलाइटर लगाती हैं। हम फिर कहेंगे कि यह आप पर निर्भर करता है कि चेहरे के किस हिस्से को आप हाइलाइट करना चाहती हैं। हाइलाइटर का चुनाव भी अपने स्किन टोन, मेकअप और स्किन टेक्सचर के अनुसार ही करें। मेकअप विशेषज्ञ की सलाह से आप अपने लिए हाइलाइटर का चुनाव कर सकती हैं। हाइलाइटर को कुछ इस प्रकार लगाएं :
हाइलाइटर लगाने का तरीका :
- सबसे पहले एक मेकअप ब्रश लें।
- अब उसमें हाइलाइटर लें।
- फिर अपने गालों की हड्डी पर व कनपटी पर हाइलाइटर लगाएं।
- अपने टी-जोन को हाईलाइट करें।
- अपने नाक और लिप्स के बीच की त्वचा को हाईलाइट करें।
- अपनी ठोड़ी को हाईलाइट कर सकते हैं।
- चाहें तो आंखों के मेकअप के बाद आईशैडो ब्रश में थोड़ा हाइलाइटर लेकर आंखों के आंतरिक टिप को भी हाईलाइट कर सकते हैं।
- ध्यान रहे कि पूरे चेहरे पर हाइलाइटर न लगाएं, वरना पूरा चेहरा चमकने लगेगा और आपका मेकअप लुक बिगड़ भी सकता है।
10. आई मेकअप
पार्टी मेकअप में आई मेकअप काफी अहम भूमिका निभाता है। यह आपकी आंखों को खूबसूरत बनाता है, जिससे आप आकर्षक नजर आएंगे। नीचे जानिए कैसे करें आई मेकअप :
- आई मेकअप को परफेक्ट लुक देने के लिए आईब्रो महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में सबसे पहले आप आईब्रो पेंसिल की मदद से अपनी आईब्रो को हाईलाइट करें। अगर आपकी आईब्रो ठीक शेप में नहीं है, तो इसे पेंसिल की मदद से सही शेप दें।
- अब आंखों पर आईशैडो लगाएं। आईशैडो लगाने से पहले आप चाहें तो आईलिड प्राइमर का भी उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी पसंद और स्किन टोन के अनुसार आईशैडो का चुनाव कर सकती हैं। चाहें तो अपने ड्रेस की कलर से मेल खाता हुआ आईशैडो भी चुन सकती हैं।
- इसके बाद आप अपनी आंखों के ऊपर आईलाइनर लगाएं।
- फिर नीचे काजल लगाएं। आप अपनी पसंद के अनुसार, काजल को मोटा या पतला रख सकती हैं। आप चाहें तो नीचे भी आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आईलाइनर और काजल भी आजकल कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, तो रंगीन काजल का उपयोग करके आप अपने मेकअप को थोड़ा लुक दे सकती हैं।
- आप आंखों के ऊपर ग्लिटर भी लगा सकती हैं। रात की पार्टी में ग्लिटर आपको शानदार लुक दे सकता है ।
- फिर आप पलकों पर मस्कारा लगाएं, यह आपकी पलकों को घना और आकर्षक लुक दे सकता है।
- आप आई मेकअप के दौरान आर्टिफिशियल आईलैशर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपकी पलकें और घनी दिखेंगी।
नोट – अपनी आंखों की शेप के अनुसार काजल और आईलाइनर को मोटा या पतला रखें और आईशैडो को भी अपनी पसंद के अनुसार गहरा या हल्का रख सकती हैं।
11. लिप मेकअप
पार्टी मेकअप एक आकर्षक लिप मेकअप के बिना अधूरा है। इसलिए, आईब्रो मेकअप के बाद आगे जानिए होंठों को कैसे खूबसूरत बनाया जाए :
- लिप मेकअप के लिए चेहरे की तरह ही लिप का बेस बनाएं। लिप बेस बनाने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे होंठों की दरारें छिप जाएंगी।
- फिर लिप लाइनर से होंठों की आउटलाइन करें। आकर्षक होंठों के लिए अपनी लिपस्टिक के रंग से मेल खाते हुए लिप लाइनर का चुनाव करें।
- फिर अपने स्किन टोन से मैच करती हुई लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं।
12. फाइनल टचअप स्प्रे
अब फाइनल टचअप के लिए आखिर में मेकअप फिक्सिंग स्प्रे से अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। साथ ही एक बार चेक भी कर लें कि कहीं कुछ रह तो नहीं गया है।
बने रहें हमारे साथ
पार्टी मेकअप के तरीकों के बाद आगे जानिए पार्टी मेकअप से जुड़े कुछ खास टिप्स।
पार्टी में जाने के लिए मेकअप के टिप्स – Party Makeup Tips in Hindi
खुद को पूरा समय दें : पार्टी में जाने के लिए जल्दबाजी में मेकअप न करें। ऐसा करने से मेकअप खराब भी हो सकता है। हम बता दें कि मेकअप करना भी किसी कला से कम नहीं है, इसलिए मेकअप के लिए समय लें। साथ ही पार्टी की टाइमिंग भी ध्यान में रखें। अगर आप पहली बार पार्टी मेकअप कर रही हैं, तो पार्टी में जाने के कुछ घंटों पहले से मेकअप शुरू करें, ताकि आप आराम से मेकअप कर सकें।
कपड़ों का चुनाव : पार्टी के लिए उचित ड्रेस बहुत मायने रखती है। हमेशा पार्टी के अनुसार ही अपनी ड्रेस का चुनाव करें और ड्रेस के अनुसार ही मेकअप का ध्यान रखें।
रंग का चुनाव : पार्टी में आप किस रंग की ड्रेस पहनने वाली हैं, इसका असर भी आपके लुक पर पड़ता है। आप ध्यान दें कि आप पर कौन-सा रंग ज्यादा खिलता है। अगर आप नाइट पार्टी में जाती हैं, तो गहरे रंग की ड्रेस पहनें। दिन की पार्टी के लिए हल्के रंग की ड्रेस के साथ आप पर सूट करने वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं।
इस तरह टिकाएं मेकअप : पार्टी का मतलब होता है, फुल मस्ती, डांस और लंबा मनोरंजन। ऐसे में जरूरी है कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। इसके लिए आप अच्छी गुणवत्ता वाले मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा वाटरप्रूफ मेकअप का चुनाव करें, ताकि पसीने से भी आपका मेकअप निकले न।
बेदाग चेहरा : चेहरा हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है। इसलिए हमेशा ऐसा मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर कर सके। आप फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करें, ताकि यह आपकी त्वचा को और निखार दे।
किसी एक को ही हाइलाइट करें : आप जब भी रात की पार्टी का मेकअप करें, तो आंखों और होंठ में से किसी एक को हाईलाइट करें। दोनों को साथ में हाइलाइट करने से आपका मेकअप ओवर नजर आ सकता है।
अवसर को ध्यान में रखें : अगर आप किसी बर्थडे पार्टी में जा रही हैं, तो लाइट पार्टी मेकअप करें। वहीं, अगर आप किसी शादी या रिसेप्शन में जा रही हैं, तो भारी मेकअप कर सकती हैं।
ग्लो का ध्यान रखें – पार्टी मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए मेकअप को हाइलाइटर से हाईलाइट करें। इसके अलावा आप शिमर का उपयोग भी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि ज्यादा हाइलाइटर या शिमर का उपयोग न करें। ज्यादा उपयोग से पार्टी मेकअप लुक खराब भी हो सकता है।
लाइट मेकअप – पार्टी या शादी में मेकअप कैसे करें, इस सवाल का जवाब तो आपको इस लेख में मिल गया। अब सवाल उठता है कि लाइट मेकअप कैसे करें, तो हम इस बात की भी जानकारी यहां शॉर्ट में दे देते हैं।
- लाइट मेकअप के लिए आप चाहें तो सिर्फ कंसीलर और फाउंडेशन का उपयोग कर सकते हैं।
- आंखों के लिए मिनिमल मेकअप का उपयोग करें। आईशैडो के बजाय सिर्फ काजल, लाइनर और मस्कारा का उपयोग कर सकती हैं।
- ज्यादा से ज्यादा न्यूड रंग की लिपस्टिक का उपयोग करें।
- चाहें तो सिर्फ लिप बाम का उपयोग भी कर सकती हैं।
लीजिए, आपका पार्टी मेकअप इन आसान टिप्स के साथ तैयार है। आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ‘पार्टी मेकअप कैसे करें’ इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। यहां शॉर्ट में लाइट मेकअप कैसे करें, यह जानकारी भी दी गई, जिसे आप हल्के-फुल्के पार्टी के लिए आजमा सकती हैं। हमने पहले भी आपको बताया कि मेकअप किसी आर्ट से कम नहीं है, तो यहां दिए गए स्टेप्स से आप कुछ हद तक मेकअप करने का तरीका जान चुकी होंगी। जरूरत है तो बस थोड़ी प्रैक्टिस की, अच्छे प्रैक्टिस के बाद आप न सिर्फ खुद का बल्कि अपने दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य का भी मेकअप कर वाहवाही बटोर सकती हैं। साथ ही इन आसान स्टेप्स के साथ आप खुद को एक शानदार पार्टी लुक दे सकती हैं। उम्मीद है कि लेख में बताए गए तरीकों से आप बेहतरीन पार्टी लुक पा सकेंगी और किसी भी फंक्शन में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएंगी।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.