Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

शादी के बाद अपने माता-पिता के अलावा हमारे सिर पर कुछ अन्य अभिभावकों के आशीर्वाद का हाथ भी होता है। यह कोई और नहीं, बल्कि सास-ससुर होते हैं। इसी वजह से कहा जाता है कि शादी के बाद हमें एक नहीं दो-दो माता-पिताओं का प्यार मिलता है। ऐसे में उनके हर छोटे कार्यक्रम में शामिल होना आपका फर्ज बनता है। ऐसा ही एक फंक्शन सास-ससुर की शादी की सालगिरह भी है। इस मौका को खास बनाने में आप कुछ शायरियों की मदद ले सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हमने सास-ससुर की शादी की सालगिरह पर कुछ खास शायरियां लिखी हैं। आप सास ससुर एनिवर्सरी शायरी के इस बेहतरीन कलेक्शन में से कुछ एक चुनकर अपने सास-ससुर को भेज सकते हैं।

शुरू करते हैं लेख

आर्टिकल में आगे पढ़िए सास ससुर के लिए बेस्ट हैप्पी एनिवर्सरी शायरी।

सास ससुर के लिए 50+ हैप्पी एनिवर्सरी शायरी – Wedding Anniversary Wishes To Mother In Law and Father In Law in Hindi

दांपत्य जीवन को सालगिरह के रूप में सेलिब्रेट करना किसे अच्छा नहीं लगता। अपने जीवनसाथी संग बिताए सुख-दुख को संजोकर सालगिरह पर उन सदाबहार पलों को याद करके सबसे सुखद एहसास होता है। इस एहसास को और बढ़ाने के लिए गिफ्ट के साथ ही एक प्यारा सा वेडिंग एनिवर्सरी विशेस टू मदर एंड फादर इन लॉ भेज सकते हैं।

सबसे पहले बहू की ओर से वेडिंग एनिवर्सरी विशेस टू मदर एंड फादर इन लॉ पढ़ते हैं।

Anniversary Quotes for Mother In Law and Father In Law from Daughter in Law in Hindi

शादी के बाद एक बहू को बेटी के रूप में स्वीकार करने वाले सास-ससुर को उनकी शादी की सालगिरह पर शुभकामना संदेश भेजकर आप अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं बहू की ओर से हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विशिज टू मदर इन लॉ एंड फादर इन लॉ इन हिंदी, जिसे आप अपने सास-ससुर को भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं।

  1. आपने हमेशा मुझे अपनी बेटी समझा,
    सास-ससुर नहीं बल्कि मां-बाप की तरह रिश्ता निभाया,
    इतने प्यार और सत्कार के लिए आपका दिल से शुक्रिया।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. रहे जो हर दुख और सुख में साथ मेरे,
    गुरूर है कि इतने अच्छे हैं ससुर और सास मेरे।
    ऐसे देवदूतों को सालगिरह की लाखों शुभकामनाएं!
  1. ये खुशनसीबी है मेरी कि मिले हैं मुझे सास-ससुर आप जैसे,
    आपको इस खास दिन की ढेर सारी बधाइयां।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. कृपा रही मुझपर उस खुदा की, जो हुई इस घर में मेरी शादी,
    ससुर में पिता मिले और सास में मुझे है एक मां मिली।
    ऐसे प्यारे इन लॉ को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
  1. दिया जिन्होंने हर वक्त हौसला मुझे,
    कभी नहीं हुई जिनसे तकरार,
    ऐसे सास-ससुर को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं हजार।
  1. पराए घर में आकर भी मुझे मां-बाप की कमी महसूस नहीं होने दी,
    खुशनसीब हूं मैं कि आपके घर की बहू बनी,
    हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी जी-पापा जी!
  1. आप दोनों ने मुझे एक बहू नहीं अपनी बेटी की तरह समझा,
    इसके लिए मैं आपका तहे दिल से करती हूं शुक्रिया अदा।
    हैप्पी एनिवर्सरी।
    आगे और पढ़िए वेडिंग एनिवर्सरी विशेस टू मदर एंड फादर इन लॉ
  1. ससुर जी ने आगे बढ़ने का हौसला दिया, तो सासु मां ने जीवन जीना सिखाया,
    खुशकिस्मत हूं मैं कि मैंने ससुराल में मायके जैसे प्यार पाया।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. दिया संग बाती होती जैसे,
    आप दोनों की जोड़ी जचती है वैसे।
    आपको सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई!
  1. थामे इक दूजे का हाथ,
    बस बना रहे यूं ही आपका साथ।
    शादी की वर्षगांठ मुबारक!
  1. दुआ है मेरी उस रब से कि आपका कोई सपना न रहे अधूरा,
    ससुराल में मां-बाप की कमी को आप करते हैं पूरा।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. जीवन की बगिया हरी रहे,
    खुशियां यूं ही जीवन में भरी रहे,
    सौ सालों तक ये जोड़ी यूं ही बनी रहे।
    प्यारे सास-ससुर जी को एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  1. आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
    खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
    यूं ही है संग रहकर जिंदगी बिताएं,
    आपसे खुशियों का एक पल भी न छूटे।
    हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी जी पापा जी!
  1. बहुत खुशनसीब हूं मैं कि मुझे आपसे पिता और सासु जी से मां का प्यार मिला,
    सपने में भी सोचा न था वैसा खुशियों भरा ससुराल मिला।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
    जारी है हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विशिज टू मदर इन लॉ एंड फादर इन लॉ इन हिंदी का सिलसिला
  1. आप दोनों ही तो हमारी जिदगी में रंग भरते हैं,
    आपकी जोड़ी सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं।
    हैप्पी एनिवर्सरी मॉम डैड!
  1. आपकी सालगिरह आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएं,
    आप उम्रभर यूं ही साथ रहें और मुस्कुराएं,
    सालगिरह की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
  1. हर बीतते दिन के साथ आपका प्यार और बढ़े,
    थामे एक दूसरे का हाथ सदा के लिए,
    भगवान करे आप तरक्की और खुशियों की सीढ़ियां रोज चढ़ें,
    शादी की सालगिरह की आपको ढेर सारी बधाई!
50+ Wedding Anniversary Wishes To Mother and Father In Law in Hindi
Image: IStock
  1. फूल में खुशबू है जैसे,
    आप दोनों बने हैं इक दूजे के लिए वैसे,
    मुस्कुराइए और हमेशा साथ रहिए,
    आप बने ही हैं एक-दूजे के लिए।
    हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा जी!
  1. आप दोनों से है खुशियां हमारी,
    आप ही से तो है ये दुनिया सारी,
    मुबारक हो आपको सालगिरह प्यारी।
  1. आप दोनों की तो तकरार में भी प्यार होता है,
    आप ही से तो ये पूरा घर गुलजार होता है।
    ऐसे खूबसूरत जोड़े को सालगिरह मुबारक!
  1. मां जी, पिता जी आपकी जोड़ी दिन-ब-दिन मजबूत होती जाए,
    न फिक्र हो किसी चीज की, न कभी आंखों में आंसू आएं,
    सालगिरह पर आपकी बस यही दुआ है रब से,
    आप दोनों यूं ही खुशी-खुशी सारा जीवन बिताएं।
    हैप्पी एनिवर्सरी।
  1. आपको ही तो देख कर रिश्ते को निभाना सीखा हमने,
    आपके रहते ही तो जीवन जीना सीखा हमने,
    आप दोनों तो परिवार का स्तंभ हैं हमारे,
    आपके बिन अधूरे लगते हैं ख्वाब सारे।
    ऐसे प्यारे मम्मी-पापा को सालगिरह की शुभकामनाएं!
  1. आपके लिए तो पूरे घर को सजाया है हमने,
    आप दोनों के लिए ही इस दिन को त्योहार की तरह मनाया है हमने।
    हैप्पी एनिवर्सरी मॉम-डैड!
  1. आसान नहीं होता है शादी के इतने सालों तक किसी का साथ निभाना,
    सात फेरों के बाद शादी को जिंदादिली के साथ जिए जाना,
    हमारे ऐसे ही बेमिसाल मम्मी और पापा जी को हैप्पी एनिवर्सरी।
  1. मां जी-पापा जी आपकी सालगिरह को हम घर पर ही मनाने वाले हैं,
    पूरे उत्साह और धूमधाम से इस दिन को उत्सव बनाने वाले हैं।
    लेख में बने रहें

अब पढ़िए दामाद की ओर से हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विशेस टू मदर इन लॉ एंड फादर इन लॉ इन हिंदी।

Anniversary Quotes for Mother In Law and Father In Law from Son in Law in Hindi

50+ Wedding Anniversary Wishes To Mother and Father In Law in Hindi
Image: IStock

शादी एक ऐसा खास रिश्ता है, जो दो दिलों को आपस में जोड़े रखता है। उम्र के साथ ये रिश्ता और भी गहरा और मजबूत होता जाता है। एक दामाद के रूप में आपका भी ये फर्ज बनता है कि आप अपनी पत्नी के माता-पिता यानी अपने सास-ससुर की शादी की सालगिरह पर उन्हें विश करें। आप उन्हें बधाई देने के लिए लेख में आगे दिए हुए वेडिंग एनिवर्सरी विशेज टू मदर एंड फादर इन लॉ भेज सकते हैं।

  1. जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
    दिन का हर इक लम्हा खुशियां दे आपको,
    जहां दुख आपको छू भी न पाए ईश्वर ऐसी जिंदगी दे आपको,
    शादी की सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा जी।
  1. खुदा न करे कि कभी आपको खुशियों की कमी हो,
    कभी गम के कारण आंखों में आंसू या नमी न हो,
    आंखों में आए कभी नमी, तो उसकी वजह सिर्फ हंसी हो।
    हैप्पी एनिवर्सरी मां जी- पिता जी!
  1. दिलों के मेल से बनता है शादी का ये रिश्ता,
    सदा इसी तरह बना रहे आपका ये रिश्ता,
    सालगिरह पर आपकी यही है मेरी शुभेच्छा।
    सालगिरह की आपको लाखों बधाई!
  1. मां जी-पापा जी आप दोनों की जोड़ी से बनी रहती है घर की रौनक,
    आप दोनों हमेशा खुश रहें और हम पर बनाए रखें आशीर्वाद की चमक।
    आपको सालगिरह की हो ढेरों बधाई!
  1. सासु मां और ससुर जी आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
    आप दोनों का साथ रहे उम्र भर और खुदा की आप पर रहमत रहे!
    शादी की सालगिरह पर आपको ढेर सारी बधाई।
  1. मम्मी जी- पापा जी आप सौ साल जिए,
    भगवान दोनों को साथ खुश रखे
    और अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
    पढ़ते रहिए वेडिंग एनिवर्सरी विशेस टू मदर एंड फादर इन लॉ
  1. ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपके रिश्ते की वर्षगांठ,
    रिश्ता पर कभी न पड़े गलतफहमियों की गांठ,
    हर दिन छुएं आप प्यार का एक नया आयाम,
    मिले खुशियों आप दोनों को तमाम।
    आपकी सालगिरह पर आपको शुभकामनाएं हजार!
  1. विश्वास का ये बंधन यूं ही बना रहे,
    आपके जीवन में ये प्रेम सदा यूं ही रहे,
    जीवन में  किसी तरह का कोई दुख न रहे,
    दोनों को सिर्फ खुशियां-ही खुशियां ही मिलें।
    शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों बधाई!
  1. सात फेरों में बंधा प्यार का ये बंधन जीवन भर भी बंधा रहे,
    लगे न किसी की नजर इस प्यार को,
    सौ साल तक आप यूं ही सालगिरह मनाते रहें।
  1. चांद-सितारों की तरह चमकता रहे आपका ये जीवन,
    खुशियों से लबरेज हो जाए आपका ये जीवन,
    इसी तरह मनाते रहें जीवन की हर सालगिरह,
    जीवन में कभी न सहना पड़े किसी को विरह।
  1. जब तक ये सूरज-चांद रहे,
    तब तक जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
    आंसू आपकी आंखों को कभी न छू पाएं,
    शादी की सालगिरह पर ढेरों शुभकामनाएं।
  1. दुआ है रब से कि आपका ये रिश्ता यूं ही बना रहे,
    जन्मों-जन्मों तक ये खुशी यूं ही सलामत रहे,
    सुख के पल आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरें।
    हैप्पी एनिवर्सरी सासु मां और ससुर जी!
  1. इस दुनिया में जो लोग बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं,
    वो धरती पर भगवान का रूप मां और बाप होते हैं,
    खुशनसीब हूं कि एक जीवन में मुझे दो मां-बाप मिले।
    हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी जी पापा जी!
  1. मेरे प्यारी सासु मां और ससुर जी,
    सालगिरह पर आपकी, ये प्रार्थना है मेरी,
    आपको मिले लंबी और स्वस्थ जिंदगी।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. आज आपका दिन है और भगवान आपकी हर इच्छा हर मुराद पूरी करे,
    आप दोनों को भगवान सारी खुशियां दे और दुख-दर्द से दूर रखे।
    आपको शादी की सालगिरह पर ढेर सारी शुभकामनाएं!
  1. ये दुआ है मेरी कि आप दोनों हमेशा खुश रहें,
    आप जो मांगे भगवान से आपकी हर वो मुराद पूरी हो।
    हैप्पी एनिवर्सरी मॉम एंड डैड!
  1. आप कितना रखते हैं मायने,
    ये मैं शब्दों में बता नहीं सकता,
    दिल में है आपके लिए प्यार और इज्जत,
    सबके सामने उसे जता नहीं सकता।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. आपने इक दूजे की जिंदगी को खूबसूरती से संवारा है,
    धूमधाम से मनाओ सालगिरह, क्योंकि आपका ये रिश्ता न्यारा है।
    आप दोनों को दिल की गहराइयों से शादी की सालगिरह की लख-लख बधाइयां!
  1. आपका विश्वास का बंधन हमेशा बना रहे,
    आपके जीवन में प्रेम यूं ही बहता रहे,
    यही दुआ है खुदा से मेरी आपके लिए,
    कि जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहे।
    शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
  1. जब तक सूरज चांद रहेगा,
    तब तक आप दोनों को जमाना,
    परफेक्ट कपल्स के नाम से जानेगा।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. शादी की सालगिरह के मौके पर आपको तहे दिल से बधाई,
    आप जैसे खास लोग ही तो हैं मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमाई।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. बहुत मुबारक हो आपको ये शाम,
    ये पूरा समा आपकी सालगिरह के नाम,
    नायाब लग रही है आपकी ये मुस्कान,
    आप एक-दूसरे की हैं जान।
    हैप्पी एनिवर्सरी!
  1. आपकी जोड़ी यूं ही सलामत रहे,
    किस्मत में पैसा और प्यार सदा बना रहे,
    हर दिन आप खुशियां मनाएं,
    शादी की सालगिरह की आपको लाखों शुभकामनाएं।
  1. जीवन की हर डगर पर सफर आप दोनों का सदा संग रहे,
    प्रेम का बंधन और मजबूत और विश्वास सदा गहरा बना रहे।
    शादी की सालगिरह आपको मुबारक!
  1. आपकी सालगिरह पर आज देते हैं दुआएं यही,
    सलामत रहें आप और मनाते रहें जश्न ऐसे ही।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. बहुत मुबारक हो आपको ये समां,
    बड़ा ही नायाब लग रहा है ये जहां,
    शादी की सालगिरह पर आपको सारी खुशियां दे खुदा।
    हैप्पी एनिवर्सरी!

उम्र के एक लंबे पड़ाव को साथ मिलकर पार कर चुके आपके सास-ससुर के लिए उनकी एनिवर्सरी का दिन भी खास होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि इस लेख में बहू और दामाद की ओर से दिए गए सास ससुर एनिवर्सरी शायरी आपको जरूर पसंद आईं होगी। आप सास ससुर शादी की सालगिरह पर इन बेहतरीन शायरियों व कोट्स की मदद से उन्हें दुआएं देने के साथ ही उन तक अपना प्यार और सम्मान भी पहुंचा सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam