विषय सूची
प्रतियोगिता के इस दौर में सबसे ज्यादा जरूरी है अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत और आत्मविश्वासी बनाना। आत्मविश्वास आपको कठिन से कठिन परिस्थिति में भी खड़े रहने की ताकत दे सकता है। खुद को कॉन्फिडेंट रखने के साथ-साथ दूसरों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना भी एक नेक काम है। इसके लिए आत्मविश्वास से भरे कुछ शानदार विचार स्टाइलक्रेज लाया है। यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायरी किसी भी व्यक्ति का खोया आत्मविश्वास लौटाने में सहायक हो सकती हैं। आत्मविश्वास शायरी पढ़ने के लिए आप एकदम सही जगह पर हैं।
स्क्रॉल करें
आइए, शुरू करते हैं आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायरी (Self Confidence Quotes)।
आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायरी – Self Confidence Quotes in Hindi
इन आत्मविश्वास शायरी को आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस यहां से ये आत्मविश्वास पर शायरी या कोट्स कॉपी कीजिए और आत्मविश्वास बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दीजिए।
1. जब भी मुश्किलों से सामना हो,
आंखों में उम्मीद कम ना हो,
फतह को पा लेने का इरादा तोड़ दे,
इतना किसी की बातों में दम ना हो।
2. पैरों में जंजीर है ये मत देखा कीजिए,
हाथों में खुद अपने भाग्य की रेखा कीजिए।
3. तमाम उम्र का हासिल है ये उम्मीद का खजाना,
खुद पर भरोसा रख, भरता है उम्मीद का खजाना,
सब कुछ मिट सकता है यहां कयामत के मंजर में,
रौशन सदा रहता है, तो बस ये उम्मीद का खजाना।
4. कामयाबी किस सूरत में मिले क्या पता,
फूल किस रंग का यहां खिले क्या पता,
यूं हीं नहीं ठहर गयी खुशियां दामन में,
किसने कितने आंचल सिले क्या पता?
5. उतर गया आसमां से परिंदा तो घर जाएगा,
चार बातें करेगा और कई किस्से सुनाएगा,
तूफान ही मजबूती भरते हैं पंखों में सबके,
सबक छोटा सा है लेकिन सबके काम आएगा।
6. खुदी पर विश्वास और खुदा पर यकीन,
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देते हैं,
उन्हें ही मिलते हैं फरिश्ते मैदाने जंग में,
जो दोस्तों को संभलने के लिए हाथ देते हैं।
7. यकीन पैरों पर रख और दुआ में हाथ रख,
बड़ों को दिल में रख, छोटों को साथ रख,
दिल को समझा लो कि मुमकिन है सब,
मेरे दोस्त तू जरा काबू में जज्बात रख।
8. खाली बस्ती में खिला है जो गुलशन कोई,
रोज दिलो-जान से करता होगा जतन कोई,
खुद पर भरोसा रख कर इंसान जब भी चला,
फिर हौसला कब कर सका है खतम कोई।
9. जनाब अपनी कीमत अगर कम लगाओगे,
जमाने से कैसे सम्मान की उम्मीद लगाओगे?
10. किसी के जैसा बनने की शर्त न रखो,
अपने किरदार पर किसी गैर की पर्त न रखो,
जियो अपनी तरह और बनो अपने जैसे,
खुद पर यकीन रखो दिल में गर्त न रखो।
11. धुआं-धुआं सी जिंदगी में मशाल हो तुम,
अपनी मुश्किलों के खुद ही सब जवाब हो तुम,
खुद को न समझना कभी किसी से कम,
इस दुनिया के सबसे कीमती इन्सान हो तुम।
12. दिया जलता है तो रोशनी देता है जहान को,
नाम कमाने के लिए जलना पड़ता है इन्सान को,
रोशनी देने के काबिल बनता है वो ही संगी साथी,
जिसमें हो आत्मविश्वास का तेल और उम्मीद की बाती।
13. भगवान ने इन्सान को काबिल बनाया है,
तभी तो वो हर जगह पर अव्वल आया है,
खुद पर यकीन रख और चल मंजिल की ओर,
कामयाबी ने खुद को तेरे लिए ही बचाया है।
14. आत्मविश्वास से बड़ी नहीं ताकत कोई,
ये हो तो अधूरी रहती नहीं हसरत कोई,
किसी कीमत पर मत खोना यकीन खुद पर,
इससे बढ़कर नहीं मिल सकती यहां नेमत कोई।
15. दिल में दरिया है, तो दिमाग में समन्दर रखो,
अपने डर को अपनी हार को मत अंदर रखो,
पाने के लिए पुरी दुनिया है इंसान के पास,
खोने को कुछ है तो उसे बूंद भर रखो।
16. साहस की रोजी रोटी, स्वाभिमान का जीना,
इंसान को चाहिए बस आत्मविश्वास से भरा सीना।
17. कभी ख्याल नहीं आते, तो कोई सवाल नहीं होता,
खुद पर यकीन न होता, तो कोई आविष्कार नहीं होता,
हर रोज नयी उम्मीद उगती है कभी देखना तुम,
सूरज के साथ खाली सवेरा साकार नहीं होता।
18. रास्तों पर चराग नहीं मिले, तो अंधेरों में चल दिए,
खुद पर रखकर यकीन, आंधी-थपेड़ों में चल दिए,
ठहर गया तूफान, तो देखा सामने मंजिल थी अपनी,
हम वो नहीं जो हार गए, लौट कर घरों में चल दिए।
19. बादल को यकीन है बरसेगा एक दिन,
खेतों को यकीन है आएगी फिर से हरियाली,
प्रकृति का हर कोना, भरा है आत्मविश्वास से,
तू क्यों उदास है, बैठा है खाली-खाली?
20. रुक कर सांस नहीं लिया कभी जिसने,
उसे कैसे तोड़ सकती है कोई भी मुसीबत,
जिसकी रगों में पानी नहीं खून दौड़ता हो,
कैसे गिर सकती है उसके हौसलों की छत।
पढ़ते रहें
21. खुद पर यकीन रखना किसी की बात मत सुनना,
लोग कहते हैं, कहेंगें उनके कटाक्ष मत सुनना,
मजबूती से खड़े रहना है हर मुसीबत के आगे,
दिल के कमजोर पड़ते जज्बात मत सुनना।
22. नए हालात का सामना करने के लिए नयी ऊर्जा चाहिए, इसलिए अपने पुराने डर को दिल से निकाल दें।
23. आत्मविश्वास ही वो भाव है जो मुश्किल से मुश्किल उलझन को आसान बना सकता है।
24. रास्ते खुद चलेंगे मंजिल की ओर, एक बार थाम कर देखो आत्मविश्वास की डोर।
25. दुश्मन का वार कितना भी तीखा क्यों न हो अगर तुम्हारे हाथ में आत्मविश्वास की ढाल है तो तुम जीत जाओगे।
26. मिटा सका नहीं कोई उस जुनून को, खुदगर्जी ने जो दिया है खून को।
27. कभी साहिल पर यकीन था उसे, कभी यकीन था कश्ती पर,
जब तूफान आया सामने तो महज खुद की काबिलियत काम आई।
28. जिंदादिल होने के सबूत देते हैं हम जहान को,
पूरे यकीन के साथ जब हरा देते हैं तूफान को।
29. कभी ढलते सूरज से रोशनी मत मांगना और हार गए इंसान से सलाह मत लेना,
सबसे ज्यादा नुकसान आपके आत्मविश्वास को पहुंचेगा।
30. खुद पर यकीन हो तो दुनिया पूछती है, डरे हुए इंसान के काबू में तो खुद की धड़कनें भी नहीं होती।
पढ़ते रहें आत्मविश्वास पर शायरी
31. शरीर की थकान सोने के बाद दूर हो जाती है, लेकिन मन से थका व्यक्ति सही से सो भी नहीं पाता है, इसलिए आत्मविश्वास रखें और मन को थकने न दें।
32. दवा से ज्यादा असर करता है विश्वास,
खुद में जिंदा रखें और इसे बनाए आस-पास।
33. शाम के ढलते सूरज से पूछा मैंने एक रोज,
इतनी चमक के साथ डूबता है, क्या तेरा होगा?
सूरज बोला कि मेरा डूबना आखिरी नहीं है,
मुझे खुद पर विश्वास है कि कल फिर सवेरा होगा।
34.भूले बिसरे गीत वहीं थे, सारे जगमग दीप वहीं थे,
खोजा नहीं तुमने दिल अपना, जीने के सारे यकीन वहीं थे।
35. यकीनन जीत तुम्हारी होगी और ये जीत बहुत प्यारी होगी,
दुनिया सर झुकाएगी अगर खुद पर यकीन रख के तैयारी होगी।
36. रोज चांद मुस्काता है, रोज सितारे गाते हैं,
जैसे आसमान के हिंडोले पर मिलने मुझसे आते हैं,
एक दिन मेरी किस्मत लाकर मुझे दे देंगें,
खुद पर यकीन रखना सभी यही समझाते हैं।
37. अपने प्यार के सबसे बड़े हकदार तुम हो,
खुद के सबसे गहरे यार तुम हो,
तुम्हीं बना सकते हो अपनी जिंदगी,
अपने लिए सबसे बड़ा अवतार तुम हो।
38. जितना तुम सोचते हो उससे कहीं बलवान हो,
मानव सभ्यताओं का तुम भी तो एक अंशदान हो,
हारना, थकना और सांस लेना, पर रुक जाना नहीं,
अपने इतिहास की तुम महान पहचान हो।
39. खोखले इरादों में जान होनी चाहिए,
आत्मविश्वास से भरी एक पहचान होनी चाहिए,
खोना ना खुद पर यकीन लम्बे रास्तों पर,
क्योंकि कहते हैं मंजिल आसान होनी चाहिए।
40. समझ बढ़ेगी तो समझ आएगा,
खुद पर यकीन थोड़ा बढ़ जाएगा,
कोई नहीं हमेशा साथ निभाएगा,
आदमी खुद ही खुद के काम आएगा।
आत्मविश्वास सुविचार आगे हैं
41. कभी सुबह से बात किया करो,
कभी हवाओं से मुलाकात किया करो,
हर चीज मिल सकती है गर खुद पर हो यकीं,
यही विश्वास रखकर नई शुरुआत किया करो।
42. सीढ़ियों ने मुसाफिरों को थकाया तो होगा,
पल भर ठहर जाने का ख्याल भी आया तो होगा,
फिर खुद की ताकत को समेट कर उन्होंने,
आत्मविश्वास और थोड़ा साहस तो दिखाया होगा,
मंजिल पर खड़े इंसा ने ऐसे उंचाई को पाया होगा।
43. दिल के घर में कभी अंधेरा न रखना,
नन्हा ही सही यकीन का दिया जला रखना,
आत्मविश्वास है जरूरी चाहे लक्ष्य बड़ा हो,
जीवन जीने का यही फलसफा रखना।
44. चंद्रमा का वजूद अपने आसमान से है,
खुदा को एक उम्मीद सारे जहान से है,
बनाया आदमी को अपने जैसा यूं ही नहीं,
इंसान की पहचान उसके आत्मविश्वास से है।
45. जादू नहीं होता और बड़े चमत्कार नहीं होते,
आत्मविश्वास अगर नहीं होता, तो आविष्कार नहीं होते।
46. गलतियों से सीखीए, मुसीबत का फायदा उठाइए,
बिना आत्मविश्वास के चल पड़ने का कायदा हटाइए।
47. जीवन का पूरी तरह से हो सकता है कायाकल्प,
मन में अगर बसा लो आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प।
आत्मविश्वास पर शायरी पढ़ें
48. संघर्ष जीवन में कभी कम नहीं होगा,
जो आज शिखर पर है कल प्रथम नहीं होगा,
अंधेरों को हराने की ठान लो जो मन में,
मजबूत इरादों का उजाला मद्धम नहीं होगा।
49. आत्मविश्वास अगर हो, तो इन्सान पहाड़ों को काट सकता है और अगर आत्मविश्वास न हो, तो उसे कुदाल में भी वजन लगता है।
50. कोई नहीं समझाएगा अगर खुद को नहीं समझते हो,
तुम अकेले तो नहीं दुनिया में जो मुसीबत से लड़ते हो?
51. इंसान सब कुछ पाता है जब ठान लेता है,
आत्मविश्वास की ताकत को जब वो पहचान लेता है।
52. मन की शक्ति का दान मांगना, खुदा से कुछ मांगों तो स्वाभिमान मांगना।
53. कौन है जो सूरज से बात करने का साहस रखता है,
वही सुना जाता है जमाने में जो आंधी सी अट्टाहस रखता है।
तो ये थे कुछ शानदार और उत्साह से लबालब भरे आत्मविश्वास सुविचार, जो किसी के अंदर भी जोश जगा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि स्टाइलक्रेज की यह कोशिश आपको बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ज्यादा लोग इन ताकतवर विचारों से परिचित हो सकें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.