विषय सूची
शादी का बंधन हर किसी के लिए अनमोल होता है। इसलिए, इस रिश्ते की हर सालगिरह खास महत्व रखती है। वहीं, अगर मैरिज एनिवर्सरी की गोल्डन जुबली की बात की जाए, तो यह मौका सबसे अलग होता है। इस मौके पर आप अपना प्यार और शुभकामनाएं अपने किसी खास को देना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम 100 से भी ज्यादा 50वीं मैरिज एनिवर्सरी कोट्स व शायरियां लेकर आए हैं। इनमें से आप अपनी पसंद के कोट या शायरी को अपने दोस्त व रिश्तेदार को भेजकर उनके खास दिन को और खास बना सकते हैं।
पढ़ना शुरू करें
लेख के पहले भाग में हम 50वीं शादी की सालगिरह पर अलग प्रकार की शायरियां लेकर आए हैं।
50वीं शादी की सालगिरह के लिए शायरी
शादी के 50 साल पूरे हो जाने पर मैरिज एनिवर्सरी को गोल्डन जुबली एनिवर्सरी कहा जाता है। नीचे दी गई 50वीं एनिवर्सरी शायरी को अपनी पसंद के अनुसार अपने जीवन के हमसफर को भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं।
- आपको मुबारक हो यह खुशहाल जिंदगी,
भरी रहे खुशियों से आपकी जिंदगी,
कभी आप पर गम का साया न आए,
यह हमारी दुआ है सदा यूं ही आप मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक - आप दोनों की ये प्यारी जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे एक-दूजे से आप कभी न रूठें,
एक होकर यूं ही आप ये जिंदगी बिताएं,
दोनों से खुशियां एक पल के लिए न छूटें। - हमारे लिए आप दोनों अजीज हैं,
जो खुशियों में हमारे रंग भरते हैं,
जोड़ी आपकी सलामत रहे,
बस यही ऊपर वाले से दुआ हम करते हैं।
50वीं सालगिरह मुबारक - जिंदगी के सफर में आप दोनों रहना हमेशा संग,
हर वक्त हर पल खुदा भरे खुशियों के सारे रंग,
मुस्कुराओ आप दोनों चाहे फिर जो भी हो पल,
लेकर खुशियां आएं आने वाला आपका खूबसूरत कल।
हैप्पी एनिवर्सरी - ये बंधन विश्वास का यूं ही बना रहे,
जीवन में आपके प्रेम का यूं ही सागर बहता रहे,
रब से दुआ है कि खुशियों से जीवन भरा रहे,
आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं। - हर मुश्किल में एक दूजे के साथ पाएं,
हंसते-हंसते मुस्कुराते जिंदगी जिएं,
याद रखते हैं दुआओं में आप दोनों को हमेशा हम,
हरदम खुश रहना बस चाहते हैं यही हम।
50वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं - माना है जिंदगी दर्द भरी,
इसमें फिर भी ये राहत है,
मैं हूं तेरा और तू है मेरी,
रहो तुम यूं हीं खुश, ये चाहत है मेरी।
सालगिरह मुबारक - सात फेरों से प्यार का बंधन बंधा रहे,
यूं ही रिश्ता जीवन भर जुड़ा रहे,
नजर न लगे किसी की आपके प्यार को,
यूं ही हर साल आप दोनों सालगिरह मनाते रहे। - आपकी रब से खुशियां यूं मांगते हैं,
आपकी दुआओं में हंसी मांगते हैं,
कोई तोहफा यू तो कीमती लगता नहीं हमें,
तुमसे उम्र भर मोहब्बत मांगते हैं।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफर
स्क्रॉल करें
आइए, अब 50वीं एनिवर्सरी की शायरियों में माता-पिता को भेजे जाने वाले कुछ संदेश पढ़ते हैं।
माता-पिता को 50वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं
मां-पापा की 50वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो नीचे हम शायरियां और कोट्स बताने जा रहे हैं। जो इस प्रकार है :
- साथ आपका प्रेरणा हमें देता है,
आशीर्वाद आपका जीवन की राह दिखाता है,
विश्वास और प्यार से यूं चलती जिंदगी की यह गाड़ी,
हर पल यही आपका साथ सिखाता है। - शुरू हुआ सात फेरों का यूं साथ,
रहे यूं सात जन्मों तक बरकरार,
50 सालों के इस सुहाने सफर में,
एक दूजे के लिए बढ़ता गया आप दोनों का प्यार। - शादी की मम्मी-पापा की 50वीं सालगिरह आई,
खुशियों संग घर में लेकर सौगात आई,
आपका साथ यूं ही सदा ऐसे ही बना रहे,
हर दिल आपकी सलामती के लिए दुआ करे। - प्यार से आपके बनाया यह घर-संसार है,
डांट ने आपकी सिखाया पाठ जीवन का है,
हम पर यूं ही ये छांव सदा बनी रहे,
साथ आपका हमारे लिए सबसे खास है।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा - मिला चांदनी को जैसे चांद का साथ है,
हाथों में वैसे पापा और मम्मी का एक-दूजे का हाथ है,
बीते 50 सालों में कितना कुछ है बदला,
जो कभी नहीं बदला, वो आप दोनों का पूरा विश्वास है। - नाजुक-सी रिश्ते की डोर,
एक दूजे की थामे हाथ,
हुए पूरे कुछ सपने, रह गए कुछ अधूरे,
कम न हुआ जो आप दोनों का प्यार,
आती रहे यूं ही आपके जीवन में बहार। - बनकर एक दूजे की ताकत,
आपने हर गम को हराया है,
अब तक मम्मी-पापा ने,
एक-दूजे का खूब साथ निभाया है। - आपने प्यार के रंग से यह जिंदगी है सजाई,
घर में 50वीं सालगिरह की शुभ घड़ी यह आई।
कोई दौलत की चाह नहीं,
माता-पिता जो मेरे पास हैं आपके जैसे,
यही है मेरे कर्मों की कमाई। - आशीर्वाद आपका लाता है ये असर,
मेरा दामन खुशियों से गया है भर,
आप दोनों का प्यार चाहिए हर वक्त,
आपका साथ यूं ही बना रहे जिंदगी भर। - बोलना, चलना और हंसना,
माता-पिता ने मुझे है सिखाया,
मेरी है ये खुशकिस्मती,
मैंने ऐसे जो माता-पिता को है पाया। - प्यार का तिनका-तिनका जोड़कर,
यहां बनाया आपने घर-संसार,
न लगे नजर किसी की इन खुशियों को,
आपके जीवन में बनी रहे ये बहार। - सालों साल की है ये हमारी कमाई,
प्यार से मम्मी-पापा ने जिंदगी अपनी सजाई,
चलते-चलते यूं ही संग,
50वीं सालगिरह देखो है आई। - प्यार के हैं ये हसीन नगमे,
खुशियों के हैं किस्से,
आए न कभी कोई गम,
खुशनसीबी रहे हमेशा,
दोनों के यूं बनते रहें हसीन किस्से। - मुझे आप दोनों ने यह सिखाया है,
निस्वार्थ भाव से कैसे एक दूसरे से प्यार करें,
मुश्किल घड़ी में कैसे उसका सामना करें,
इस दुनिया के आप सबसे अच्छे माता-पिता हो।
मेरी ओर से आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो। - हमे नहीं चाहिए खुदा से कुछ भी,
फिर चाहे दुनिया सारी हो जुदा,
क्योंकि मेरे तो पास है,
माता-पिता के रूप में खुदा।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा
अभी बाकी है लेख
आगे हम शादी की 50वीं सालगिरह पर पति के नाम शुभकामना संदेश बताने जा रहे हैं।
पति को 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं
पति-पत्नी का रिश्ता इतना मजबूत होता है कि इसमें एक-दूसरे की मन की बात बिना कहें जान लेते हैं। जीवन के हर सफर में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हमसफर को 50वीं शादी की सालगिरह पर नीचे दिए गए शायरियों में से अपनी पसंद की शायरी चुनकर उन्हें खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं।
- हमारे आप अजीज हैं,
चेहरे पर आपसे ही मुस्कान है,
इसी अदा के आपकी तो हम कायल है। - तेरा मेरा सात फेरों से बंधा रिश्ता,
यूं ही जीवन भर बंधा रहे प्यारा ये रिश्ता,
न लगे किसी की नजर हम दोनों के प्यार को,
यूं ही हम हर साल रहें मनाते शादी की सालगिरह। - मेरी रब से ये दुआ है,
बना रहे जन्म-जन्म तक हमारा बंधन,
आपके जीवन में खुशियां हर दिन नए रंग कुछ ऐसे भरे,
दुआ है ये मेरी रब से, पति हमेशा मेरा सलामत रहें। - पूरा आपका हर सपना हो,
चाहो आप जो, वो सब आपकी राहों में हो,
किस्मत हमेशा आपके साथ हो।
शादी के दिन की ढेरों शुभकामनाएं - अरदास खुदा से हम करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
करते हैं दुआ हर खुशी के लिए,
खुशियों से भर जाए तेरा जीवन।
शादी की ढेरों शुभकामनाएं प्यारे पति - मेरे जीवन की जानते हो बगिया हरी किसने की, आपने,
मेरे जीवन में जानते हो खुशियां खूब किसने भरीं, आपने,
जब हम दोनों साथ खड़े होते हैं, तो क्या कहते हैं लोग,
“जोड़ी नंबर-1” है हमारी, यह कहते हैं लोग।
आई लव यू पतिदेव, शादी की सालगिरह मुबारक - शाम से लेकर सुबह होने तक,
प्रेम से लेकर विश्वास तक,
आप मेरे साथ हमेशा रहे साथ।
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो - ईट से बनते हैं मकान, प्यार और विश्वास से घर,
हर चीज के बिना जी सकते हैं, लेकिन तुम बिन जीना है दुभर।
शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो। - खुशियों को मेरी चार चांद लगाया है आपने,
हसरतों को सारी पूरा किया है मेरी आपने,
किसी की लगे न नजर हमारे इस रिश्ते को,
प्यार से बड़े संभाला है इस बंधन को आपने।
शादी की सालगिरह मुबारक हो हमसफर - दिन आज का मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत है। उस व्यक्ति के संग मैंने शानदार सालों को बिताया है, मैं जिससे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। खुदा ने मेरे सारे अरमान पूरे किए हैं। शादी की सालगिरह मुबारक।
- अपने आप को मैं किस्मत का धनी मानती हूं, क्योंकि पतिदेव के रूप में मैंने दोस्त सबसे अच्छा पाया और इससे बेहतर कुछ भी नहीं लगता। शादी की सालगिरह मुबारक हो डियर हसबैंड।
- तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं,
कहने से लेकिन डरती हूं,
कोई सून न ले मेरे इकरार को,
तभी प्यार का इजहार करने के तरीके खोजती हूं।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं मेरे प्यारे पति। - यूं ही बस मुझे प्यार करते रहो,
उस पल में मैं लौट जाना चाहती हूं,
जब पहली बार मुझे यह एहसास हुआ,
कि हम एक-दूसरे के लिए बने थे,
मैं प्यार तुमसे करती हूं।
हैप्पी सालगिरह जान। - मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी फीका न पड़ेगा,
मैं आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करती रहूंगी।
हैप्पी सालगिरह डियर हसबैंड । - समय आ गया है कि अब पीछे मुड़कर एक साथ गुजरे सालों को देखें और खूबसूरत उन सभी पलों के बारे में साथ बैठकर सोचें, जो हमने एक-दूजे के साथ साझा किए थे। हैप्पी 50वीं एनिवर्सरी डियर हसबैंड।
अभी बाकी है लेख
अब शादी की 50वीं वर्षगांठ पर पढ़िए पत्नी के लिए कोट्स
पत्नी को 50वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं
शादी के 50वीं सालगिरह पर अपनी जीवन संगिनी को बेस्ट हैप्पी एनिवर्सरी कोट्स भेजकर उन्हें इस मौके पर बधाई दे सकते हैं। कोट्स के माध्यम से अपने दिल के अहसास को उन तक पहुंचाकर उनका यह दिन बेहद खास बना सकते हैं।
- मेरी जिंदगी में दुल्हन बनकर जब से तुम आई थी,
फूलों की सेज सजी थी पर महक आपकी आई थी।
प्यार के साथ आपको शादी की सालगिरह मुबारक। - क्या तेरी तारीफ एक लाइन में लिखूं,
देखे तुझे तो पानी भी प्यासा हो जाए।
शादी की सालगिरह मुबारक हो जीवन संगनी। - तेरी तारीफ में हर कागज भर डाला,
पर आय ये ख्याल कहीं ये पढ़ने वाला तेरा दीवाना न हो जाए।
शादी की शुभकामनाएं पत्नी। - तेरी बांहों में हर खुशियां हों,
चाहे तू जो तेरी राहों में हो,
तेरी आंखों में जो हो हर वो ख़्वाब पूरा हो,
हर लकीर खुशकिस्मती की तेरे हाथों में हो।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव। - हमारी राय हर बात पर एक हो या न हो,
एक-दूसरे के साथ हम चाहे लाख बार झगड़ें,
पर मैं तुमसे करता प्यार हूं और तुम मुझसे।
शादी की सालगिरह मुबारक बीवी। - एक जान हैं दो दिल हम,
एक जान हैं दो जिस्म हम,
साथ एक दूजे हमेशा का हो।
शादी की सालगिरह मुबारक हो धर्मपत्नी। - साथ निभाने का जिंदगी भर वादा है,
जो तेरे लिए मर भी गए वापस आने का है इरादा,
जिंदगी भर निभाने का नाता नहीं सिर्फ,
बल्कि सातों जन्म तक वादा है ये निभाने का।
शादी की सालगिरह की बहुत बधाई । - भर गई है तेरे प्यार की वजह से मेरी खुशियों से जिंदगी,
कहूं तेरी क्या तारीफ में मैं, तुम तो मेरे प्यार का गहरा सागर हो। - मेरी जिंदगी के हर मोड़ में हमेशा तुम मेरे साथ रही हो,
न सिर्फ तुम मेरी पत्नी हो, बल्कि एक प्यारी-सी दोस्त भी हो।
शादी सालगिरह मुबारक हो डियर वाइफ। - सुन लो जरा ये बात मेरी प्यारी धर्मपत्नी,
बिना तुम्हारे मैं नहीं रह सकता,
तुम्हीं तो हो मेरी जीवन संगनी।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई - शादी का हमारी पहला माइलस्टोन पूरा हो गया। हम इस तरह ही सालों-साल तक एक दूसरे का साथ निभाते रहें। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी डियर
- चाहें खुशी हो या हो कभी गम,
ये प्यार हमारा न होगा कभी कम,
यूं ही एक दूजे की आंखों में खिलते रहें,
एक दूजे के दिल में महकते रहें और सफलताओं से बढ़ते रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी पत्नी - सलामती आपकी भगवान से मांगते हैं,
आपकी हंसी दुआओं में मांगते हैं,
कोई तोहफा यूं तो कीमती नहीं लगता तेरे आगे हमें,
तुमसे बस हम उम्र भर की मोहब्बत ही मांगते हैं।
शादी की एनिवर्सरी की शुभकामनाएं मेरे हम सफर - खुदा ने न जाने कौन-सी कबूल की दुआ हमारी,
जो आपकी और हमारी जोड़ी बनाई।
माय स्वीट वाइफ हैप्पी एनिवर्सरी। - शादी की 50वीं सालगिरह पर आपको पूरे दिल से ढेरों बधाई, क्योंकि तुम जैसे खास लोग इस दुनिया में बहुत कम होते हैं। मेरी प्यारी पत्नी को ढेरों शुभकामनाएं।
अभी बाकी है लेख
अब पढ़ते हैं दोस्तों को एनिवर्सरी पर भेजी जाने वाली शायरियां।
दोस्तों के लिए 50वीं वर्षगांठ
जीवन में दोस्ती एक अनमोल रिश्ता होता है। फिर जब मौका दोस्त की 50वीं सालगिरह का हो, तो उन्हें बधाई संदेश देना तो बनता ही है। लेख में हम नीचे दोस्त की 50वीं सालगिरह पर बधाई संदेश लेकर आए हैं।
- दुआ देते हैं दिल से आपको,
मिल जाए हर खुशी आपको,
लंबा आपका चांद-सितारों से भी साथ हो,
लग जाए ये मेरी दुआ आपको। - सबसे खूबसूरत फूल जैसे लगते हैं बगिया में,
आप दोनों वैसे ही जचते हो साथ में।
शादी की 50 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं - एक दूसरे का हर जन्म में साथ हो,
आपका ऐसा सौभाग्य हो,
एक दूसरे का हर कदम पर हाथ हो,
आपस में दोनों के इतना अनुराग हो। - गहरा है सागर से भी ज्यादा आप दोनों का रिश्ता,
ऊंचा है आसमान से भी ज्यादा आपका रिश्ता,
शादी की 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं मेरे दोस्त। - बनी रहे युग-युगांतर तक आप दोनों की जोड़ी,
शादी की 50वीं सालगिरह की अनंत शुभकामनाएं। - शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो आपको
प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार मिले आपको,
दुआ है दिल से ये मेरी संसार प्यारा-सा मिले आपको,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
चांदनी हो हर रात और खुशी मिले आपको। - जोड़ी कभी आप दोनों की न टूटे,
आप एक-दूसरे से कभी न रूठें,
एक होकर यूं ही आप जिन्दगी ये बिताएं,
दोनों से आपके खुशियों के एक पल भी कभी न छूटे। - बंधा यह सात फेरों से प्यार का बंधन,
यूं ही जीवन भर बंधा रहे,
नजर न लगे किसी की आपके प्यार को,
यूं ही आप लोग 100वीं सालगिरह भी मनाते रहें। - दोनों आप हमारे लिए अजीज हैं,
सभी की जिंदगी में खुशियों के रंग भरते हैं,
जोड़ी हमेशा आपकी सलामत रहे,
बस यही दुआ ऊपर वाले से हम करते हैं। - बगिया सजती है जैसे फूलों से,
आप दोनों में ऐसे ही जचते हैं साथ में,
शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यारे दोस्त - खुदा ने आप दोनों की जोड़ी है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल आप दोनों को दे रहा है बधाई,
शादी की 50वीं सालगिरह की लख लख बधाई मेरे दोस्त - कभी आप दोनों की खुशियां कम न हों,
चाहें जो भी मोड़ आए कभी एक दूसरे का प्यार कम न हो,
आंसू न छलके कभी आप दोनों की आंखों से,
दामन खुशियों का कभी कम न हो।
मेरे प्यारे दोस्त को शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक - चाहत खुशी हो, तो दामन में तेरे वफा हो,
महकती हुई शाम में तुम्हारी सालगिरह हो,
इस दिन संवर जाए हर तकदीर के सभी नजारे,
तेरे कदमों में बिखर जाएं सभी सितारे,
मेरे दोस्त को शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो। - कभी होगी खुशी तो कभी होगा गम,
लेकिन आप दोनों का प्यार कभी न होगा कम,
ऐसे ही खिलते रहो हमेशा एक दूसरे की आंखों में,
फूलों की तरह ऐसे ही महकते रहो एक दूजे के दिलों में।
हैप्पी 50वीं एनिवर्सरी दोस्त - भगवान ऐसे ही दें आप दोनों का साथ,
आती रहे ऐसे ही हर साल आपकी वर्षगांठ,
महके जीवन का हर एक पल,
बना रहे सदियों तक एक दूजे का साथ।
हैप्पी एनिवर्सरी दोस्त
पढ़ते रहें लेख
अब हम दीदी और जीजा जी की 50वीं मैरिज एनिवर्सरी के लिए बधाई संदेश लेकर लेकर आए हैं।
बहन और जीजा जी की 50 वीं सालगिरह पर संदेश
बहन की शादी की सालगिरह का अवसर हो, तो इस मौके पर तोहफे के साथ 50वीं एनिवर्सरी वाले शुभ संदेश देने से खुशियों दोगुनी हो जाएंगी।
- दीदी और जीजा ऐसे ही थामे रहना एक दूजे का हाथ,
आप दोनों का ऐसे ही बना रहे साथ,
मुबारक हो आपको शादी की 50वीं वर्षगाठ। - मेरी बहना को बस मुझे ये है कहना,
बने रहे जीजा जी हमेशा उसका गहना,
दोनों का जीवन खुशियों से भरा रहे,
खुदा से मुझे और कुछ नहीं है कहना,
शादी की सालगिरह मुबारक हो दीदी और जीजा जी। - आप दोनों ऐसे ही बने एक दूजे की हमेशा परछाईं,
कभी न आए आपके आंगन में खुशियों की तन्हाई,
जीवन में हमेशा बजती रहे ऐसे ही प्यारी शहनाई।
दीदी और जीजा जी को शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक - दीदी और जीजा जी है एक-दूसरे के बिना बिल्कुल अधूरे,
एक-दूजे के संग ही लगते हो आप दोनों पूरे।
हैप्पी एनिवर्सरी - मेरी प्यारी दीदी और जीजा जी की जोड़ी ऐसे ही बनी रहे,
सालों साल ऐसे ही खूबसूरती के साथ सजती रहे।
शादी की 50वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं - शादी का ये प्यारा बंधन निभाते रहें आप दोनों,
नजर न लगे कभी आपके इस अटूट प्यार को,
सालों साल शादी की सालगिरह ऐसे ही मनाते रहे आप दोनों।
हैप्पी एनिवर्सरी दी और जीजू - दीदी और जीजा जी का साथ है बेहद अनमोल,
प्यार का उनके नहीं है कोई मोल।
हैप्पी एनिवर्सरी - धूमने का दोनों को शौक बेहद है,
हम सब को करते प्यार भी बहुत हैं,
हम सब के हैं आप दोनों बेहद अजीज,
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी एंड जीजू। - जीजा जी के साथ मेरी दीदी खुश रहती हैं इस कदर,
जैसे मेड फॉर इच अदर।
शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो - जीजा जी की तो पूरी किस्तमत ही चमक गई,
हमारी जो प्यारी दीदी आपको जीवन में मिल गई,
और दीदी ने जो आपको पा लिया,
वो तो अपने जीवन पर निहाल हो गई।
हैप्पी एनिवर्सरी - दीदी और जीजा जी ऐसे ही देना हमेशा एक दूजे का हर मोड़ पर साथ,
कभी न दूर हो आप दोनों का एक दूजे से हाथ,
शादी की 50 वीं शादी की सालगिरह मुबारक
स्क्रॉल करें
भैया और भाभी के लिए शादी की 50वीं सालगिरह शायरियां लेकर आए हैं।
भैया और भाभी को शादी की 50वीं सालगिरह की बधाई
घर में बड़े भाई और भाभी का रिश्ता बेहद खास होता है। इसलिए, उनकी शादी की सालगिरह का मौका भी भाई-बहनों के लिए खास अवसर होता है। नीचे हम शादी कि 50वीं सालगिरह के मौके पर देने वाले शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप उन्हें यह अहसास करा सकते हैं कि वो आपके लिए कितने अहम हैं।
- जोड़ी हमेशा आप दोनों की बनी रहे,
खुशियों से हर दिन रहो भरपूर,
एक दिन भी आप दोनों,
न हो कभी एक दूजे से दूर। - जोड़ी कभी आप दोनों की न टूटे,
आप दोनों एक-दूसरे से कभी न रूठें,
हमेशा एक होकर ही अपनी जिंदगी बिताएं,
खुशियों के एक पल से भी आप दोनों न रहें कभी छूटे। - आप दोनों हमारे अजीज हैं,
रंग भरते हैं खुशियों के,
सलामत रहे आप दोनों की जोड़ी यूं ही,
बस यही है दुआ ऊपर वाले से हम करते हैं। - जोड़ी आपकी सलामत रहे,
बेशुमार आपको जीवन में प्यार मिले,
खुशियां ही हर दिन आप मनाएं,
शादी की सालगिरह मुबारक हो। - आप दोनों की जोड़ी बनी रहें,
इसे समर्पण और प्यार ने सींचा है,
उतरे न कभी आप दोनों से इस हसीन प्यार का बुखार,
ऐसे ही बने रहे आप दोनों का प्यार। - बगियां जीवन की यूं हरी रहे,
खुशियां भरी जीवन में रहें,
जोड़ी यूं ही आपकी बनी रहें,
सालों साल तक आप दोनों की सजी रहें। - सबसे खूबसूरत लगते हैं फूलों जैसे बाग में,
आप दोनों एक साथ रहें यूं ही साथ में।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं - हर पल जिंदगी सुख दे आपको,
हर लम्हा दिन का दे खुशी आपको,
गम की जहां हवा भी न छुए कभी,
खुदा ऐसी जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी - कभी न आप दोनों की जोड़ी ये टूटे,
एक दूसरे से खुदा कभी न रूठे,
एक होकर आप जिंदगी ऐसे ही बिताएं,
दोनों से खुशियों का एक पल भी न कभी छूटे। - हर पल जिंदगी का संतुष्टि दे आपको,
हर लम्हा हर दिन खुशियां दे आपको,
गम की हवा कभी न छू के आप दोनों को गुजरे,
भगवान ऐसी जिंदगी दे आपको। - बंधन प्रेम का आपका यूं ही बना रहे,
एक-दूसरे के साथ विश्वास हमेशा बना रहे,
हर रास्ते पर जीवन भर साथ रहे।
भैया और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक हो। - भैया और भाभी आप दोनों पर प्यार की बरसात ऐसे ही होती रहे,
भगवान वाले की ऐसे ही कृपा बरसती रहे,
मिलकर दोनों अपने जीवन की गाड़ी को ऐसे ही चलाते रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो - बाती के साथ दीया है जैसे,
मेरे भाई और भाभी की जोड़ी साथ में लगती है ऐसे,
आप दोनों को शादी की 50वीं शादी की सालगिरह मुबारक - जीवन में सदा रहे प्यार की बहार,
हर दिन खुशियों से हो भरा संसार,
कभी न पड़े कोई गम की बौछार।
शादी की 50वीं वर्षगांठ मुबारक हो भईया और भाभी। - मेरे प्यारे भैया और भाभी
बनी रहे युग युगांतर तक आप दोनों की जोड़ी
ऐसे ही अविरल बहती रहे आपके प्यार की नदी। - बगिया जीवन की हरी रहे,
खुशियां जीवन में भरी रहें,
भईया और भाभी की ये जोड़ी बनी रही,
सालों साल ऐसी ही सजी रहे।
भईया और भाभी को शादी की 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं - स्वर्ग में हुई होगी आपके इस प्यारे रिश्ते की सांठगांठ,
भाभी और भैया को मुबारक हो शादी की 50वीं वर्षगांठ। - रिश्ता है आपका प्यार और विश्वास का धारक,
दोनों को शादी की 50वीं सालगिरह हो मुबारक। - भैया-भाभी की जोड़ी है पवित्र रिश्ते की पहचान,
हमें आप दोनों पर है बहुत मान।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं। - मेरे लिए भैया और भाभी है प्यार की मूरत,
दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे हमेशा खूबसूरत।
शादी की 50वीं सालगिरह की ढेरों बधाई।
हर कपल के लिए 50वीं सालगिरह किसी त्योहार से कम नहीं होती है। अगर आपके किसी अपने की 50वीं मैरिज एनिवर्सरी है, तो लेख में एकदम नई 50वीं सालगिरह शायरी का कलेक्शन मौजूद है। इनमें से आप अपनी पसंद के बधाई संदेशों का चयन कर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को 50वीं सालगिरह के मौके पर खास महसूस करा सकते हैं। विभिन्न मौकों पर इसी तरह की शायरियां व विशेज पाने के लिए स्टाइलक्रेज के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.