विषय सूची
घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियां मां-बाप के आंखों का तारा होती हैं। बेटा अगर मां की जान होता है, तो बेटियां अपने पिता का नूर होती हैं। एक पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत और बेस्ट बेटी होती है। वहीं बेटियां भी अपने पापा को सुपर हीरो, बेस्ट डेड और अपने पहले प्यार की तरह दिल में जगह देती हैं। पिता और बेटी के रिश्ते की इसी खूबी को हम शब्दों के जरिए आप तक पहुंचा रहे हैं। मॉमजंक्शन के इस लेख में हम पिता और पुत्री पर कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। यहां दिए गए बाप बेटी स्टेटस, शायरी और कोट्स के जरिए पिता और बेटी दोनों ही अपने मन की बात आसानी से कह सकते हैं। तो पढ़ें पापा-बेटी पर लिखे गए इन खूबसूरत संदेशों को।
ऐसे तो पिता-पुत्री के रिश्ते को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है, लेकिन हमने यहां थोड़ी कोशिश की है। हम शब्दों के मोतियों में पिरोकर, दिल की गहराईयों में उतरने वाले पापा बेटी स्टेटस को आपके साथ साझा कर रहे हैं।
100+ पिता और पुत्री के रिश्ते पर कोट्स, शायरी व स्टेटस
बेटियां इनमें से अपना पसंदीदा स्टेटस पिता के लिए चुन सकती हैं, वहीं पिता भी अपने मन की बात कहने के लिए इन खूबसूरत शब्दों का सहारा ले सकते हैं। पाठकों की सुविधा के लिए पिता और पुत्री पर कोट्स, शायरी और स्टेटस को हमने तीन केटेगरी में बांटा है। तो लेख की शुरूआत करते हैं पिता और पुत्री पर कोट्स से।
लेख के सबसे पहले भाग में पढ़िए पिता और पुत्री पर कोट्स।
पिता और पुत्री पर कोट्स | Father Daughter Love Quotes In Hindi
पिता अपने प्यार, जज्बात और दिल की भावनाओं को अपनी बेटी तक इन पिता और पुत्री पर कोट्स के माध्यम से आसानी से पहुंचा सकते हैं। वहीं, बेटी भी अपने पिता के इस स्नेह का जवाब शब्दों के जरिए दे सकती हैं। यहां हमने कुछ मशहूर हस्तियों के कोट्स को भी शामिल किया है। तो पुत्री पर कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:
- एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है, लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती है। – अज्ञात
- जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है, तब मुझे हैरानी होती है कि क्या वो इस बात को समझती है कि मुझे उसकी, उससे कई गुना अधिक जरूरत है। – स्टेनली बेहरामन
- वो मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अतुलनीय रूप से खूबसूरत हूं और उनके जीवन की सबसे अनमोल चीज हूं। – डॉन फ्रेंच
- यह तय है कि पिता के लिए बेटी का प्यार शब्दों से परे होता है। हम अपनी बीवी से प्यार करते हैं अपनी इच्छाओं के लिए, बेटों से करते हैं महत्वकांक्षाओं के लिए, लेकिन बेटी से हमारा प्यार वो है जिसे हम कभी बता भी नहीं सकते, ये कुछ और ही है। – जोसेफ एडिसन
- मुझे यह कहने में बिल्कुल शर्म नहीं है कि ‘मैं कभी किसी ऐसे मर्द से नहीं मिली जो मेरे पिता के जैसा हो और न ही कोई ऐसा मिला जिसे मैं अपने पिता के जितना प्यार कर सकूं।’- हेडी लमार
- मैं अपने पिता से बेहद प्यार करती हूं, मेरे पिता मेरे लिए सबकुछ थे। मुझे उम्मीद है कि मैं एक ऐसा इंसान अपने लिए तलाश कर सकूंगी, जो मुझे मेरे पिता की तरह मुझसे पेश आ सकेगा।- लेडी गागा
- पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आप अब नहीं हो, लेकिन आपकी याद की छोटी सी झलक, आपकी मुस्कान ही मेरे मुश्किल दिनों को आसान करने के लिए काफी है।- अज्ञात
- एक बेटी के पिता होने पर आप हर बात को अलग तरह से सोचते हैं। मेरी एक बेटी है और मैं उसकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता हूं, मैं उससे जैसा व्यवहार करता हूं, वैसा ही वो मेरे साथ भी करती है और मुझे इसका बुरा नहीं लगता, वो मेरी राजकुमारी है। – ट्रेसी मॉर्गन
- जब मैं घर आता हूं, मेरी बेटी दौड़ कर आकर मुझे गले लगा लेती है और फिर जो कुछ उस दिन मेरे लिए बुरा घटा होता है वो एकदम से गायब हो जाता है। – ह्यू जैकमैन
- मेरे पिता ने मुझे नहीं सिखाया कि कैसे जीना है, उन्होंने जीवन जिया और मुझे उन्हें देखते हुए जीना आ गया।- क्लेरेंस बुडिंगटन केलैंड
- मेरे जीवन का सबसे सुखद और खुबसूरत पल वो था, जब मेरी बेटी पैदा हुई थी। – डेविड डुकोव्नी
- मैं एक राजकुमारी हूं इसलिए नहीं कि मेरे पास मेरा राजकुमार है, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे पिता एक राजा हैं। – अज्ञात
- आपके आसपास हमेशा ऐसे कुछ लोग होते हैं, जो आपको अपने अंदर की खूबियों और खामियों से प्यार करना सिखाते हैं। मेरे पास भी ऐसा कोई था, वो मेरे पापा थे।- एलिसन लोहमन
- मुझे बचपन से मेरे पिता से मिल रही सुरक्षा और पालन-पोषण के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए था।- सिगमंड फ्रेयुड
- एक पिता की बेटी होना आपकी पूरी जिंदगी के लिए एक कवच होने जैसा है, जो आपको, आपके हर हिस्से की सुरक्षा प्रदान करता है। – मारिनेला रेका
- एक पिता अपनी बेटी के लिए अगर कुछ सबसे बड़ा या खास कर सकता है, तो वह यह है कि वो अपनी बेटी की मां को प्यार कर सकता है।– ऐलेन एस डाल्टन
- मैंने कभी किसी निर्जीव वस्तु को प्यार नहीं किया, मैं कभी ऐसी नहीं रही क्योंकि मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि कभी उसे प्यार मत करना जो तुम्हें ना कर सके।- इमेल्डा मार्कोस
- कोई भी, किसी भी महिला को रानी बनाने के लिए तैयार नहीं हो सकता, सिवाए उसके पिता के।—अरब कहावत
- जब मेरे पिता का हाथ मेरे हाथों में नहीं था, तब वो मेरा पीठ थपथपा रहे थे।- लिंडा पॉइडेक्सटर
- इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती।- माइकल रत्नदीपक
- एक पिता अपनी बच्ची को एक छोटी महिला बनाता है और जब वो एक महिला बन जाती है, तब उसे फिर से उसका बचपन लौटा देता है।- एनिड बैगनोल्ड
- मैं अपने पिता को तारों की तरह प्यार करती हूं। वो एक जगमगाता सितारा हैं, जो मेरे दिल में खुशी से टिमटिमाते रहते हैं।- टेरी गिल्मेट्स
- पापा, शुक्रिया मेरे हीरो बनने के लिए, जीवन के गुरू, आर्थिक मदद और मुझे हर पल सहारा देने, गले लगाने और प्यार देने के लिए।- अगाथा स्टेफनी लिन
- मेरे पापा मेरे जीवित, सांस लेते हुए एक सुपर हीरों हैं और ये कोई कल्पना नहीं।- बिंडी अर्विन
- मेरे पिता ने मुझे वो उपहार दिया है, जो शायद मुझे कोई और नहीं दे सकता और वो है मेरा खुद पर विश्वास करना।- जिम वाल्वानो
- मैं अपना राजकुमार पा लूंगी, लेकिन राजा कभी नहीं पा सकूंगी क्योंकि वो एक ही थे और वो मेरे पिता थे।- अज्ञात
- पिता के आंसू और उनका डर दिखाई नहीं देता, उनका प्यार व्यक्त नहीं किया जा सकता, लेकिन उनकी देखभाल और सुरक्षा मुझे मेरे जीवन में हमेशा उनकी याद दिलाती है।- आमा एच वन्नियारकी
- पिता और बेटी के बीच एक खास रिश्ता होता है, बेटियां कितनी भी बड़ी हो जाएं, लेकिन वो अपने पिता के लिए हमेशा छोटी प्यारी बेटी ही रहती हैं। – रिचर्ड एल रैटलिफ
- एक मृत्यु ही है, जो पिता को उसकी बेटी से दूर कर सकती है। – एली कार्टर
- बेटियों की हंसी उनके पिताओं के लिए सबसे बेहतरीन संपत्ति है।- अज्ञात
- एक पिता के रूप में समझना होता है कि आपकी बेटी आपको देखती है, समझती है, वो आप में अपना भविष्य देखती है, आप उसके हीरो हैं।- स्टेनली टी बैंक
- बेटियां कभी अकेली नहीं होतीं, उनके पीछे उनके पिता का विश्वास, सबसे मजबूत मेंटल सपोर्ट और प्यार होता है। – हार्पर ली
- मेरी पत्नी ने मुझे सुंदर और शानदार जीवन दिया, लेकिन मेरी बेटी ने मुझे जीवनभर की खुशियां दी हैं। – क्रिस्टोफर मेलोनी
पिता और पुत्री पर कोट्स के बाद, अब लेख के इस भाग में पढ़ें खूबसूरत बाप बेटी स्टेटस।
पिता और बेटी पर स्टेटस | Baap Beti Attitude Status In Hindi
पिता और बेटी पर लिखने के लिए अगर आप स्टेट्स की तलाश में हैं, तो ये लेख आपके लिए ही लिखा गया है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा पिता और बेटी पर स्टेटस। किसी खास मौके पर या रोजाना अपना प्यार जताने के लिए यह परफेक्ट आइडिया हो सकता है। तो पिता और बेटी पर स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं:
- पिता ईश्वर का रूप होते हैं,
ईश्वर हमारे सामने नहीं होते हैं,
इसलिए वो पिता को हमारे लिए बनाते हैं।
- बेटी होती हैं आंखों का तारा,
बिछड़ जाती हैं एक दिन, लेकिन
जीवन लुटा जाती है अपना सारा।
- बेटी अभिमान है पिता का,
नहीं उनके जैसा कोई खजाना,
बेटों ने जब मुंह मोड़ लिया तब,
यही बेटियां बनी हैं सहारा।
- अनोखा है रिश्ता पिता बेटी का,
नहीं दूसरा कोई इससे प्यारा,
दोनों एक दूसरे की जान हैं,
अलग रहते हैं, लेकिन बनते हैं सहारा।
- बेटियों से जुड़ा है संसार,
कौन करेगा उनसे ज्यादा प्यार,
वो हैं तो पूरा लगता है परिवार,
उनके आगे फीके महल-चौक-बाजार।
- पिता के दिल में रहती हैं बेटियां,
धड़कन बनकर धड़कती हैं बेटियां,
बेटियां न हों तो सूना है संसार,
बेटियां न हों तो अधूरा है परिवार।
- कल्पना से परे है बेटियों का सुख,
उनके भाग्य से दूर रहता है परिवार से दुख,
बेटियां हों तो खुशियां बहती हैं,
बेटियां न हों तो दुश्वारियां रहती हैं।
- पिता का मान है बेटी,
परिवार का अभिमान है बेटी,
एक घर की नहीं होती बेटी,
दो कुल की राजकुमारी होती है बेटी।
- एक परिवार को देकर खुशियां,
दूसरे घर को रोशन करने जाती है बेटियां,
पराया होकर बहुत दुख दे जाती हैं बेटियां।
- बेटी और पिता का रिश्ता सबसे अनमोल,
ईश्वर भी नहीं करता इनके बीच तोलमोल,
अधूरे हैं दोनों एक दूसरे के बिना,
जैसे दिल है अधूरा धड़कन के बिना।
- दो कुल बनाती हैं बेटियां,
दो परिवारों को सजाती हैं बेटियां,
सबके लिए सोचती हैं लेकिन,
अपने लिए सिर्फ सबकी खुशी चाहती हैं बेटियां।
- पिता के दिल का टुकड़ा है बेटी,
परिवार के आंचल में चमकते चांद सी बेटी,
बेटी पिता के हर दर्द की दवा है,
पिता की हर आरजू में अरदास है बेटी।
- अधूरी होती है ख्वाहिश बेटी के बिना,
पिता ने नहीं मांगा कुछ बेटी के बिना,
बेटियां हो जाती हैं पराई लेकिन,
चिंता में रहती हैं अपने पिता के बिना।
- पापा से बढ़कर कुछ नहीं,
उनके प्यार से बड़ा कुछ नहीं,
जब नहीं होती है बाप-बेटी की बात,
उस दिन से बुरा फिर कुछ नहीं।
- बेटी होती है शान पिता की,
उनसे बढ़ती है आन पिता की,
बढ़ाती हैं पिता का गर्व बेटियां,
सहेजती हैं परिवार का मान बेटियां।
- पिता ने पेड़ बन दिया है सहारा,
बेटियों को कभी नहीं छोड़ते बेसहारा,
दोनों एक दूसरे के लिए हैं पूरे,
पिता-बेटी जैसा रिश्ता नहीं बनता दोबारा।
- खुशियों की बरसात हो गई,
पिता को नई सौगात मिल गई,
घर में आई लक्ष्मी बनकर बेटी,
आंगन में जैसे फूलों की छांव हो गई।
- जिस घर में नहीं होती बेटियां,
वहां नहीं बजती विदाई की शेहनाईयां,
वो घर खाली-खाली सा होता है,
जिस घर के नसीब में नहीं होती बेटियां।
- खुशियों का ताज है बेटी,
पिता का मान है बेटी,
बेटी है पिता की किस्मत की चाबी,
पिता के होंठो की मुस्कान है बेटी,
- पिता मांगे खुशी तो मिले बेटियां,
बेटियां मांगे खुदा तो मिलते हैं पिता,
दोनों ने मांगी अपनी खुशी तो पूरा हुआ परिवार।
- अपनेपन का एहसास तुमसे मिला,
खुशियों का खजाना तुमसे मिला,
तुमसे मिला मुझे जीने का सबब,
तुमसे ही तो मुझे मेरा वजूद है मिला।
लव यू मेरी बेटी!
- बिटियां तुम यूं ही मुस्कुराना,
घर-आंगन में ऐसे ही खिलखिलाना,
तुम करना हमें इतना ही हमेशा प्यार,
तुम हमसे दूर कभी भी न जाना।
- माना तुम जिम्मेदारी हो पिता की,
पर तुम ख्वाहिश भी हो हमारी,
तुम हो हमारे दिल की धड़कन,
तुम हो परिवार की बेटी प्यारी।
- अपनापन और दुलार,
तुम हो बेटी मेरे दिल का करार,
तुम हो जन्नत मेरी दुनिया की,
ये पिता करता है तुम्हें बहुत प्यार।
- फूलों सा खिला है जीवन,
जब से मिली हो तुम मुझको बेटी,
परिवार हो गया पूरा हमारा,
जब बन कर आईं तुम हमारी बेटी।
- कोई खुशी न हो तुम से दूर,
ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहे जरूर,
तुमसे ही तो आबाद है मेरा जहान बेटी,
तुम हो हमारे परिवार का गुरूर।
- तुम रहो खुश दुआ करता हूं,
पिता होने का फर्ज अदा करता हूं,
ढूढूंगा तुम्हारे लिए कोई राजकुमार एक दिन,
जो रखेगा तुम्हें पलकों पर यह वादा करता हूं।
- तुमको देखकर खुश होता हूं,
तुम नाराज हो तो दुखी होता हूं,
तुमसे जुड़ी है मेरी हर बात,
तुम न बोलो तो परेशान होता हूं।
मान जाओ प्यारी बेटी!
- खुशियां अब मोहताज हैं तुम्हारी,
तुम जबसे आई हो, हुकुमत है तुम्हारी,
तुमने जैसे मुझे पूरा कर दिया,
तुमने ये घर रहमतों से भर दिया।
पिता का बेटी को प्यार!
- दिल का टुकड़ा है बेटी,
चांद का मुखड़ा है बेटी,
बेटी मेरी नाजों की कली,
बोले जैसे गुड़ की डली।
- रहमत बनकर तुम जीवन में आई हो,
खुदा से मेरे लिए तोहफा बन उतर आई हो,
तुम आई हो जैसे सूनेपन में महफिल,
तुम खुशियों की बारात संग लाई हो।
- पिता होना खुदा की नेमत है,
ये हर बेटी की जरूरत है,
खुदा हर जगह नहीं रह सकता,
इसलिए बेटी को दी पिता की सौगात है।
- कौन कहता है बेटी जिम्मेदारी है,
जो कहता है वो व्यापारी है,
बेटी नहीं तराजू बाजार का,
बेटी तो रिश्तों की करती पहरेदारी है।
- खुदा ने जब बेटी बनाई होगी,
उसके सीने में भी ममता आई होगी,
खुद से अलग करने से पहले,
खुदा की आंख भी भर आई होगी।
- नेमतें बांटते हुए खुदा ने जब,
पिता का दामन देखा था,
बेटी दे कर खुदा ने तब,
पिता को किस्मत वाला बना दिया था।
- बेटी बनकर खुशी घर आई थी,
अमानत बना कर उसे पिता ने पाला था,
आरजू बनाकर रखा जिंदगी भर,
फिर, उम्मीद बना कर डोली में बिठाया था।
- पापा तुम हो हम बेटियों के प्यारे,
हम सब हैं आपके ही सहारे,
हम बेटियों को पता है कि
हम हैं आपके दुलारे।
- बेटियों से है परिवार की शान,
पिता का बढ़ाती हैं वो सदा ही मान,
बेटियां हैं तो परिवार है पूरा,
वरना उनके बिना संसार है अधूरा।
बाप बेटी स्टेटस के बाद लेख के इस भाग में पढ़ें पिता और बेटी पर शायरीयां।
पिता और बेटी पर बेहतरीन शायरी | Father Daughter Shayari In Hindi
पिता पुत्री का रिश्ता शायरी के जरिए भी बखूबी बयां किया जा सकता है। ऐसे में बाप बेटी स्टेटस के बाद लेख के इस भाग में हम पिता पुत्री शायरी लेकर आए हैं। ये बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू लेनी वाली शायरियां हैं। आपको बस इनमें से अपनी पसंदीदा शायरी चुनने की जरूरत है। तो बिना देर करते हुए पढ़ें पिता पुत्री शायरी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- घर लक्ष्मी बनकर आई बेटी,
जीवन में खुशियां लाई बेटी,
मिला पिता होने का सम्मान,
आंखें भर आई मेरी, जब पापा बोली मेरी बेटी।
- परिवार का खजाना खाली था,
बेटी ने आकर उसे भर दिया,
मुझे पिता का दर्जा देकर,
मेरे दिल में प्यार भर दिया।
- दुआ बनकर मिली हमें बेटी,
घर में फूलों सी सजी बेटी,
बेटी ने दिया हमें नया जीवन,
हर खुशी से परे अनमोल तोहफा है बेटी।
- पापा की लाडली होती है बेटियां,
भाईयों की जान होती हैं बेटियां,
मां की सहेली होती हैं बेटियां,
दादी की दुलारी होती हैं बेटियां,
परिवार की मिसाल बनती हैं बेटियां।
- कभी डर सताए तो मुझे बुला लेना,
पापा हूं तुम्हारा हमेशा साथ दूंगा,
कहना बस साथ चाहिए,
देखना तुम्हारी हर मुश्किल हल कर दूंगा।
- तुमको बेटी पाकर हम खुश हैं,
परिवार पूरा हुआ हम खुश हैं,
हम खुश हैं हमें नई पहचान मिली,
तुम्हारे पिता बन हम खुश हैं।
- आरजू है तुम खुश रहो,
फूलों सी महकती रहो,
बनना तुम हजारों में एक बेटी,
मेरे दिल का तुम अरमान हो बेटी।
- तुम जैसी बेटी जो हमने पाई,
सारी खुशियां जैसे हमारे घर आईं,
परिवार को मिला एक वरदान,
बनकर धड़कन तुम दिल में हो समाई।
- मुझे पिता बनाने का थैंक्यू बेटी,
मेरे जीवन में परी बनके आने का थैंक्यू बेटी,
थैंक्यू तुमने हमें माता-पिता चुना,
हमें इन खुशियों से रूबरू कराने का थैंक्यू बेटी।
- पापा से बेहतर कोई नहीं,
उनके जैसा और कोई नहीं,
पापा मेरे सुपर हीरो हैं,
मम्मी-पापा के सिवा मेरा अपना कोई नहीं।
- खुशी याद आती है,
हंसी याद आती है,
मैं जब-जब बेटी की बात करता हूं,
मेरी आंखे भर आती हैं।
- बेटी पराई न होती,
तो उसकी अहमियत न होती,
वो पिता की अमानत हैं,
तभी तो रखी जाती सलामत है।
- बड़े लाड़-प्यार से बेटी को रखता है,
बड़े अरमानों से बेटी को पढ़ाता है,
एक पिता तब टूट जाता है,
जब वह बेटी का कन्यादान करता है।
- मैं कुछ मांगू और पूरा न हो,
ऐसे तो हालात नहीं,
मैं पुकारुं और पापा न सुनें,
इतने भी हम दूर नहीं।
- डोली में बैठकर एक दिन तू जाएगी,
मुझे रुला कर तू अपने पिया की हो जाएगी,
मैं याद करूंगा तुझे हर दिन मेरी बेटी,
मुझे है यकीन तू अपने पापा से मिलने जरूर आएगी।
- बढ़ जाती है मेरी आंखों की चमक,
तेरी मुस्कराहट देख कर,
ये बेटी ही तो होती है जो जीती है,
दो परिवारों को समेटकर।
- लाइफ में स्पेशल होती हैं बेटियां,
परिवार के लिए पराई नहीं होती हैं बेटियां,
दूर होने पर भी रहती हैं दिल के करीब,
इसलिए पिता का मान होती हैं बेटियां।
- बेटियों को नहीं होती चाहत दौलत की,
वो मिसाल होती हैं मोहब्बत की,
बेटियों से ही तो इस जहान में बहार है,
बेटियां हैं तो मां-बाप का जीवन खुशहाल है।
- अपनेपन का पाठ पढ़ाती हैं बेटियां,
वो हैं तो परिवार में रहती हैं खुशियां,
उनके होने से घर गुनगुनाता है,
उनके होने से ही तो आपस में नहीं होती दूरियां।
- मेरे लिए सबकुछ सह जाते हैं पापा,
मेरी एक खुशी के लिए दुनिया से लड़ जाते हैं पापा,
मेरी आंख में एक आंसू भी न आए, इसलिए तो,
मेरे बिना कहे ही मेरी हर बात जान जाते हैं पापा।
- मेरी जान हैं मेरे पापा,
मेरी पहचान हैं मेरे पापा,
दुनिया को होगी चांद-तारे की जरूरत,
मुझे चाहिए बस मेरे पापा।
- पापा आप मेरी पहचान हो,
मेरे लिए आप ही जमीन और आसमान हो,
दुनिया कहती है जिसे खुदा,
वो मेरे लिए आप हो, आप मेरी जान हो।
- मंजिल कठिन जरूर है मेरी,
लेकिन साथ पापा का है,
मुझे डर नहीं जमाने का अब,
मिला मुझे प्यार मेरे पापा का है।
- हर वक्त साथ निभाते हैं,
मुझे कठिनाइयों से निकाल लाते हैं,
दुनिया उन्हें खुदा कहती होगी, लेकिन
ये मेरे प्यारे पापा हैं।
- खुशियों से भरा संसार हो जाए,
आने वाला कल सुनहरा हो जाए,
मिले साथ जो मुझे मेरे पापा का,
मेरे लिए हर दिन कामयाबी का हो जाए।
- मेरे स्वाभिमान, अभिमान हैं पापा,
मेरी जमीं, आसमां हैं पापा,
दुनिया मुझे भूल जाएगी, लेकिन
दिल में मुझे बसा कर रखेंगे पापा।
- मैं भटक जाऊं तो रास्ता दिखाना पापा,
मेरे लिए हर पल साथ रहना पापा,
जरूरत होगी मुझे हर कदम पर आपकी,
नहीं कोई और मेरा भला चाहने वाला पापा।
- मेरे पहले प्यार आप हो पापा,
सबसे करीब मेरे आप हो पापा,
जीवन के हर मोड़ पर मैं,
बस आपको ही देखना चाहती हूं पापा।
- पापा की गुड़िया होती हैं बेटियां,
उनका दिल और जान होती हैं बेटियां,
अगर पिता का अभिमान होती हैं बेटियां,
तो पिता पर भी गुमान करती हैं बेटियां।
- मेरे जीवन का खूबसूरत तोहफा है बेटी,
मेरे दिल का हर अरमान है बेटी,
बेटी ने मुझे सिखाया इंसान होना,
मेरे हर पुन्य का वरदान है बेटी।
- मान करती हूं, सम्मान करती हूं,
मैं आपकी बेटी हूं आपको प्यार करती हूं,
आपसे मिला है मुझे वो आसमान,
सैर जिसकी मैं सुबह-शाम करती हूं।
- खुशी नमी बनकर आंखों में आई थी,
जब तू बेटी बनकर मेरे घर आई थी,
तुझे गोद में लेकर बहुत रोया था मैं,
मुझे मेरी किस्मत तब हसीन नजर आई थी।
- नन्हें कदमों से चलकर बेटी,
जब लगी थी मेरे गले,
मैंने दिल को थाम लिया था,
जब कहा उसने पापा,
मैं रो दिया था।
- मुकद्दर है जो बेटी मुझे मिली,
जैसे खुदा की नेमत मुझे मिली,
नाज करता हूं अपनी किस्मत पर,
मुझे तोहफे में स्वर्ग की नन्हीं परी है मिली।
- मुझे बांहों में रखा वो चला पत्थरों पर,
मुझे छांव दी कड़ी धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता जमीन पर,
अपने पापा के रूप में।
- मां ने जिंदगी दी थी,
पापा ने जीना सिखा दिया,
मुझे देकर सारे जहान की खुशियां,
पापा ने मुझे सौभाग्यशाली बना दिया।
पिता और पुत्री पर कोट्स, शायरी और स्टेटस पढ़ने के बाद, अब आगे जानिए कि क्यों पिता और बेटी के रिलेशनशिप मजबूत होना जरूरी है।
पिता और बेटी का रिलेशनशिप मजबूत होना क्यों जरूरी?
बच्चों के लिए माता-पिता दोनों का प्यार और साथ मिलना जरूरी है। अगर मां प्यार देती है, तो पिता हिम्मत देते हैं। इस पुरूष-प्रधान समाज में रहने और अपनी जगह बनाने के लिए पिता के सहारे, दिशा निर्देश और उनके पालन-पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में अगर पिता और बेटी का रिश्ता मजबूत हो, तो निश्चित ही बेटियां पिता का मान-सम्मान और अभिमान बनती हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य कारण भी हैं जिनके लिए पिता और बेटी का रिश्ता मजबूत होना जरूरी है। ये कारण क्या हैं, आइए इनपर एक नजर डालते है। तो पिता और बेटी के रिश्ते की मजबूती के कारण कुछ इस प्रकार हैं:
- पिता बेटियों के लिए किसी हीरो से कम नहीं होते, वो उनसे साहस, मेहनत, संघर्ष और प्यार करना सीखती हैं। बेटियां कई बातों में अपने पिता को कॉपी करती हैं, इसलिए उन्हें पिता से डरकर नहीं, बल्कि अपने रिश्ते को मजबूत बनाकर चलना बेहद जरूरी होता है।
- बेटियों के लिए पिता कुछ मापदंड तय करते हैं, जिनके आधार पर बेटियां समाज में अपने आस-पास रहने वाले पुरूषों के साथ व्यवहार करती हैं। ऐसे में पिता इन चीजों के बारे में बेटियों को बखूबी सिखा सके, इसलिए पिता-बेटी के रिश्ते का मजबूत होना आवश्यक है।
- एक पुरूष के रूप में पिता बेटियों के लिए पहले साथी होते हैं, जो उन्हें खुद पर यकीन दिलाना, विश्वास करना और खुद से प्यार करना सिखाते हैं, जिससे उन्हें अकेले संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।
- ऐसा देखा गया है कि जिन बेटियों के पिता उनकी शिक्षा में सहायता करते हैं, उन्हें पढ़ाते-लिखाते हैं, वो बेटियां दूसरी अन्य बेटियों की तुलना में बेहतर जीवन जीती हैं। इसलिए पिता-बेटी का रिश्ता मजबूत होना आवश्यक है, ताकि बेटी बेझिझक पिता से अपनी पढ़ाई और जीवन से जुड़ी परेशानियों को साझा कर सकें।
- पिता का बेटियों को सराहना, उनकी हौसला-अफजाई करना उन्हें अधिक मोटिवेट करता है। बेटियों के लिए पिता उनके आदर्श की तरह होते हैं, इसलिए उनके साथ देने से बेटियां अपने जीवन में बेहतर कर पाती हैं।
- पिता का बेटियों के साथ मजबूत रिश्ता होना उनके मानसिक और भावनात्मक बदलाव के लिए बेहद जरूरी होता है। परिवार का प्यार और माता-पिता का साथ ही उन्हें मन से भी मजबूत बना सकता है।
- पिता की सुरक्षा और उनका साथ मिलने से बेटियां हर तरह से खुद को मजबूत और सेफ समझती हैं। इस मजबूती से उनका विकास भी तेजी से होता है। बेटियां खुलकर जीती हैं, समाज में आगे बढ़ती हैं और हर मुकाम को हासिल करने का हौसला रखती हैं।
- पिता के होने से बेटियों को अपना पार्टनर ढूंढ पाने में मेंटली हेल्प मिलती है। उन्हें यह पता होता है कि उन्हें क्या नहीं चाहिए और क्या उन्हें जीवन भर खुश रख सकता है। इसलिए बेटियां अपने पिता जैसा ही जीवन साथी पाने की इच्छा रखती है, जो उन्हें उनके पिता की तरह मां-सम्मान और प्यार दे।
उम्मीद करते हैं इस लेख में लिखे पिता और पुत्री पर कोट्स, बाप बेटी स्टेटस और शायरी से आपको पिता और बेटी के लिए प्यार भरे शब्द मिल गए होंगे। इन चुनिंदा शब्दों के जरिए बेटी अपने पिता को और पिता अपनी बेटी को स्पेशल महसूस करा सकते हैं। ये शब्द एक पिता और एक बेटी के लिए प्यार का एहसास कराने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। हम समझते हैं कि आप अपने रिश्तों के लिए कितना सहज और सम्मान रखते हैं और चाहते हैं कि आपके रिश्ते हमेशा प्यार के फूलों से महकते रहें। इसलिए हम हमेशा से आपके लिए इस तरह के लेख मॉमजंक्शन में लाते हैं। अगर आप आगे भी इस तरह के लेख पढ़ना चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहिए।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.