विषय सूची
नवजात शिशु को जन्म के समय होने वाली 10+ स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां | Birth Diseases Of Newborn In Hindi
नवजात शिशु शारीरिक रूप से नाजुक और कमजोर होते हैं। इसलिए, माता-पिता को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रहना चाहिए, ताकि वो किसी भी प्रकार की बीमारी का न हो जाएं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉमजंक्शन के इस लेख में हम नवजात शिशु को जन्म के समय होने वाली बीमारियों की विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं। यहां हम इन बीमारियों के होने के कारण व लक्षण के साथ-साथ इनके इलाज पर भी चर्चा करेंगे।
तो चलिए इन बीमारियों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
1. कॉलिक
अगर शिशु दिन में 3 घंटे से अधिक समय तक रोता है, तो इसे कॉलिक यानी उदरशूल कहा जाता है। नवजात शिशुओं में ये समस्या आम मानी जाती है। आंकड़ों के अनुसार 5 में से 1 बच्चा इस समस्या से गुजरता है। यह समस्या तब शुरू होती है, जब शिशु लगभग 3 सप्ताह के होते हैं। वहीं, 4-6 हफ्ते का होने तक यह गंभीर हो सकती है। अधिकांश मामलों में शिशु में कॉलिक की समस्या 6 सप्ताह के बाद सुधरने लगती है, जबकि 12 हफ्ते तक यह पूरी तरह से ठीक हो जाती है (1)।
कॉलिक होने के कारण :
वैसे तो कॉलिक होने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक रिसर्च में शिशुओं के शारीरिक और मनोसामाजिक कारकों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है (2)। इसके अलावा, कुछ संभावित कारण भी हैं, जिस वजह से शिशुओं को कॉलिक की समस्या हो सकती है (1) :
- गैस के कारण दर्द होना।
- भूख लगने के कारण।
- अधिक मात्रा में दूध का सेवन करना।
- ऐसे किसी फॉर्मूला मिल्क का सेवन करना, जिससे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हो या फिर मां के दूध में मौजूद प्रोटीन को सहन न कर पाना।
- किसी चीज को लेकर संवेदनशील होना।
- अचानक से डर जाना।
- शिशु के आसपास लोगों का उदास या चिंतित होना।
कॉलिक के लक्षण :
शिशुओं में कॉलिक की समस्या आमतौर पर जन्म के पहले 2 से 4 सप्ताह में शुरू होती है, जिसके निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं (3):
- शिशु का जोर से चिल्लाना या फिर मुंह बनाना।
- चेहरे का लाल होना।
- पेट दर्द का संकेत देते हुए पैरों को ऊपर खींचना।
- पेट से गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देना।
- शिशु का शांत न होना।
- 3 घंटे या उससे अधिक समय तक रोना।
- गैस या मल निकासी के बाद शिशु का चुप हो जाना।
कॉलिक का इलाज :
फिलहाल, इस समस्या का कोई प्रभावी उपचार मौजूद नहीं है। हां, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर कुछ सलाह दे सकते हैं, जो इस प्रकार हैं (2):
- दवाएं : शिशुओं का रोना बंद करने के लिए डॉक्टर एंटीकोलिनर्जिक दवा दे सकते हैं। हालांकि, इन दवाओं के कुछ नकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं, जिसमें झपकी, नींद से जुड़ी समस्या और कोमा शामिल है। यही वजह है कि 6 माह से कम उम्र के शिशुओं के ये दवा नहीं दी जाती है।
- प्रोबायोटिक्स : कॉलिक की समस्या के लिए प्रोबायोटिक्स भी लाभकारी हो सकता है। एक शोध में बताया गया है कि प्रोबायोटिक्स के सेवन से शिशुओं का रोना बंद हो सकता है। प्रोबायोटिक्स एक प्रकार के जीवित सूक्ष्म जीव होते हैं। इसकी सीमित मात्रा कई मायनों में स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकती है।
- हाइपोएलर्जेनिक फॉर्मूला : प्रोबायोटिक्स के बाद हाइपोएलर्जेनिक फॉर्मूला का इस्तेमाल करके भी शिशुओं का रोना बंद कराया जा सकता है। इसके अलावा, अगर स्तनपान कराने वाली माताएं अपने आहार से डेयरी प्रोडक्ट्स को निकाल देती हैं, तो इसके जरिए भी बच्चों का रोना कम किया जा सकता है।
- कुछ अन्य उपचार : सुक्रोज, बच्चों का रोना कम करने में कारगर माना जा सकता है, लेकिन इसका असर कम समय के लिए ही होता है। इसके अलावा, व्यवहारिक उपचार, जैसे- माता-पिता द्वारा अपनी प्रतिक्रिया में सुधार लाना और माता-पिता का परामर्श लेना भी कॉलिक की समस्या में मदद कर सकता है।
2. जॉन्डिस
नवजात शिशुओं को जॉन्डिस होना सामान्य माना गया है। यह समस्या तब होती है, जब शिशु के खून में बिलीरुबिन (एक प्रकार का पीला पदार्थ) की मात्रा बढ़ जाती है। इस वजह से शिशु की त्वचा और आंखों का रंग पीला हो जाता है। इसे पीलिया के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि 10 में से 6 नवजात शिशुओं में पीलिया की समस्या देखी जा सकती है (4)।
जॉन्डिस होने के कारण :
जैसा कि हमने लेख में बताया कि जॉन्डिस का मुख्य कारण होता है, खून में बिलीरुबिन की मात्रा का बढ़ जाना। इसके अलावा, भी कुछ कारण होते हैं, जिसके वजह से नवजात शिशुओं को जॉन्डिस की समस्या हो सकती है (4) :
- मां का दूध – शिशु के जन्म के बाद कुछ दिनों तक मां के स्तन में कोलोस्ट्रम यानी पोषक तत्वों से भरपूर तरल पदार्थ का निर्माण होता है। जब तक स्तन में दूध नहीं बनता, तब तक शिशु इसी तरल पदार्थ का सेवन करते हैं। कुछ महिलाओं के स्तनों में इस तरल पदार्थ की मात्रा सीमित होने के कारण बच्चे का लिवर प्रभावित हो सकता है।
इसके अलावा, मां के दूध में कुछ ऐसे एंजाइम भी होते हैं, जो पीलिया का कारण बन सकते हैं। इस प्रकार का पीलिया बिल्कुल भी हानिकारक नहीं होता। इसलिए, नियमित रूप से स्तनपान कराते रहने से पीलिया कुछ हफ्तों में अपने आप ठीक हो सकता है।
- मां और बच्चे का ब्लड ग्रुप अलग होना- कुछ मामलों में मां और बच्चे का ब्लड ग्रुप अलग-अलग होता है। ऐसे में मां एंटीबॉडी उत्पन्न कर सकती हैं, जो गर्भावस्था के अंतिम चरणों में बच्चे की लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। इस वजह से बिलीरुबिन के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है और जन्म के कुछ घंटों के अंदर शिशु को गंभीर पीलिया हो सकता है।
- हेमोलीटिक एनीमिया – यह एक प्रकार से इम्यून सिस्टम से जुड़ा रोग होता है, जो मां से बच्चे को मिल सकता है। इसमें बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट कर देती है। यह समस्या किसी अन्य विकार, जैसे – गंभीर संक्रमण (सेप्सिस की समस्या) के कारण भी हो सकती है।
कुछ मामलों में पीलिया की समस्या निम्नलिखित वजहों से भी हो सकती है, लेकिन ऐसा दुर्लभ मामलों में ही होता है (4) :
- नवजात के लीवर में सूजन।
- गैलेक्टोसेमिया यानी गैलेक्टोज युक्त पदार्थों को पचाने में दिक्कत होना।
- बिलियरी एट्रेसिया यानी उन नलिकाओं में रुकावट होना, जो पित्त को लीवर से पित्ताशय तक ले जाती है।
जॉन्डिस के लक्षण :
शिशुओं में पीलिया के लक्षण, उसके कारण और गंभीरता पर निर्भर करते हैं, जो इस प्रकार हो सकते हैं (4):
- त्वचा का पीला होना, खासकर चेहरे और सिर के पास की त्वचा।
- आंखों के सफेद हिस्से का पीला होना।
- पूरे शरीर का रंग पीला होना (मध्यम पीलिया की स्थिति में)।
- हाथों की हथेलियों व पैरों के तलवों का पीला पड़ जाना (गंभीर पीलिया में)।
- असामान्य रूप से नींद आना।
- शिशु को खिलाने में कठिनाई होना।
- कुछ मामलों में हल्के रंग का मल और गहरे रंग का पेशाब आना।
जॉन्डिस का इलाज :
शिशुओं में पीलिया का उपचार भी उसके कारण पर ही निर्भर करता है, जो इस प्रकार है:
- फोटोथेरेपी – शिशुओं में पीलिया का इलाज करने के लिए फोटोथेरेपी को बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसमें शिशु की आंखों में पट्टी लगाकर उसे वेवलेंथ किरणें छोड़ने वाली रोशनी के नीचे लिटाया जाता है। इस प्रक्रिया को आधे-आधे घंटे के अंतराल पर 3 से 4 घंटे के लिए किया जाता है। आधे घंटे के अंतराल वाले समय में मां शिशु को अपना दूध पिला सकती है। दरअसल, इस प्रक्रिया के दौरान शिशु को डिहाइड्रेशन से बचाना होता है, जिसके लिए स्तनपान एक उचित विकल्प माना जाता है (5)।
- इम्यूनोग्लोबुलिन इन्जेक्शन – इसका इस्तेमाल उस स्थिति में किया जा सकता है, जब शिशु का ब्लड ग्रुप मां से अलग होने के कारण पीलिया की समस्या होती है। हालांकि, हर मामले में यही कारण हो ऐसा जरूरी नहीं माना जाता है। इम्यूनोग्लोबुलिन इन्जेक्शन शिशु में पीलिया को कम करने के लिए एंटीबॉडी के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है (6)।
- शिशु का खून बदलकर – यह प्रक्रिया उस स्थिति में अपनाई जाती है, जब कोई अन्य इलाज काम नहीं करता है। इसमें शिशु के शरीर का खून डोनर के खून से तब तक बदला जाता है, जब तक उसके शरीर से बिलीरुबिन का स्तर कम नहीं हो जाता है (6)।
- बिली ब्लैंकेट – यह एलईडी लगा हुआ एक प्रकार का कंबल होता है। इससे शिशु को अच्छे से ढका जाता है, जिससे पीलिया की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। बता दें कि इस प्रक्रिया को बिना डॉक्टरी परामर्श या देखरेख के नहीं करने की सलाह दी जाती है (7)।
3. एनीमिया
नवजात शिशुओं को एनीमिया की समस्या भी हो सकती है। इस समस्या में शरीर में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाती हैं। बता दें कि लाल रक्त कोशिकाएं शरीर के ऊतकों में ऑक्सीजन लाती हैं और इन लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में आयरन अहम भूमिका निभाता है। इसलिए, शरीर में आयरन की कमी होने से ही एनीमिया होता है (8)।
एनीमिया होने के कारण :
बच्चों में एनीमिया का मुख्य कारण आयरन की कमी को माना जाता है। दरअसल, नवजात शिशुओं को जन्म से पहले गर्भाशय में ही आयरन प्राप्त होता है। इसके लिए जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान महिला आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का भरपूर सेवन करे। अगर जन्म के समय शिशु का वजन कम है या समय से पहले शिशु का जन्म होता है, तो इस स्थिति में आयरन की कमी का खतरा बढ़ सकता है, जो एनीमिया का कारण बन सकता है (8) (9)।
शिशुओं में आयरन की कमी के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं :
- शिशु के 6 माह का होने पर भी सिर्फ स्तनपान कराना।
- सही समय पर ठोस पदार्थों का सेवन नहीं कराना।
- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को अधिक मात्रा में गाय के दूध का सेवन कराना।
- शिशु को दूसरे साल में पोषक तत्व न खिलाना।
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी समस्या।
- लीड के कारण विषाक्तता होना।
- आयरन अवशोषण की क्षमता में कमी आना।
- आंतों में खून का रिसाव होना।
एनीमिया के लक्षण :
आमतौर पर हल्के एनीमिया के कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। हां, जब आयरन और खून की मात्रा में कमी आती है, शिशु में निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं (8):
- शिशु का चिड़चिड़ा होना।
- सांस लेने में दिक्कत होना।
- पिका की समस्या, जिसमें शिशु को असामान्य खाद्य पदार्थों के सेवन की इच्छा होती है।
- शिशु को खाने की इच्छा न होना।
- हर समय थकान या कमजोरी महसूस होना।
- जीभ पर घाव होना।
- सिरदर्द या चक्कर आना।
इसके अलावा, अधिक गंभीर एनीमिया की समस्या में नीचे बताए गए लक्षण दिख सकते हैं (8):
- आंखों का रंग नीला, पीला या सफेद होना।
- नाखून का कमजोर होना।
- त्वचा का रंग पीला होना।
एनीमिया का इलाज :
बच्चे खाने में मौजूद आयरन की थोड़ी मात्रा को भी अवशोषित करते हैं, इसलिए अधिकांश बच्चों को प्रतिदिन 8 से 10 मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, शिशु के आहार में बदलाव कर भी आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है (8):
- 1 साल की उम्र तक बच्चे को गाय का दूध न दें। दरअसल, 1 साल से कम उम्र के बच्चों को गाय का दूध पचाने में मुश्किल होती है। इसलिए, शिशु को या तो ब्रेस्ट मिल्क या फिर आयरन से फोर्टिफाइड फॉर्मूला का ही सेवन कराना चाहिए।
- 6 महीने के बाद शिशु को आहार में अधिक आयरन की आवश्यकता होती है। इसके लिए शिशु को आयरन-फोर्टिफाइड ठोस खाद्य पदार्थ के साथ स्तन का दूध या फॉर्मूला दूध देना शुरू करें।
- आयरन से भरपूर प्यूरी मीट, फल और सब्जियों का सेवन भी शिशु को कराया जा सकता है।
- 1 साल की उम्र के बाद शिशु को स्तन का दूध या फॉर्मूला दूध के स्थान पर सीमित मात्रा में गाय का दूध दिया जा सकता है।
अगर स्वस्थ आहार के सेवन से बच्चों में एनीमिया की समस्या ठीक नहीं होती है, तो ऐसे में डॉक्टर आयरन सप्लीमेंट की सिफारिश कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बिना डॉक्टरी सलाह के शिशु को आयरन युक्त सप्लीमेंट नहीं देने चाहिए। कुछ मामलों में अधिक आयरन का सेवन विषाक्तता पैदा कर सकता है (8)।
4. लो ब्लड शुगर
शिशु को जन्म से पहले प्लेसेंटा के जरिए मां से ग्लूकोज मिलता है। जन्म के बाद बच्चे को मां के दूध या फॉर्मूला के माध्यम से ग्लूकोज मिलता है। इसके अलावा, शिशु के लीवर में भी कुछ ग्लूकोज का निर्माण होता है। जब नवजात शिशुओं में यही ग्लूकोज का स्तर कम हो जाता है, तो उसे नियोनेटल हाइपोग्लाइसीमिया कहा जाता है। इस समस्या का पता जन्म के बाद पहले कुछ दिनों में शिशु के ब्लड ग्लूकोज की जांच कर लगाया जाता है। बताया जाता है कि लगभग 1000 में से 1 से 3 शिशुओं को ये समस्या हो सकती है (10)।
लो ब्लड शुगर होने के कारण :
शिशुओं का ब्लड शुगर निम्नलिखित कारणों से कम हो सकता है (10) :
- अगर खून में बहुत अधिक इंसुलिन मौजूद हो। बता दें कि इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन है, जो खून से ग्लूकोज खींचता है।
- अगर शिशु पर्याप्त ग्लूकोज का उत्पादन करने में सक्षम नहीं है।
- अगर शिशु का शरीर उत्पादन क्षमता से अधिक मात्रा में ग्लूकोज का उपयोग कर रहा है।
- अगर दूध पिलाने से शिशु को पर्याप्त ग्लूकोज नहीं ले पाता है, तो ऐसी स्थिति में भी रक्त शर्करा की मात्रा कम हो सकती है।
लो ब्लड शुगर के लक्षण :
आमतौर पर लो ब्लड शुगर की समस्या वाले शिशुओं में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। फिर भी अगर नीचे बताए गए लक्षणों में से एक भी लक्षण शिशु में दिखाई दे, तो डॉक्टर रक्त शर्करा के स्तर की जांच कराने की सलाह दे सकते हैं (10):
- त्वचा का नीला या पीला पड़ना।
- एपनिया यानी सांस लेने में रुकावट।
- तेजी से सांस लेना।
- सांस लेते समय आवाज आना।
- चिड़चिड़ापन होना।
- मांसपेशियों का ढीला पड़ना।
- सही से भोजन न करना।
- उल्टी होना।
- शरीर को गर्म रखने में दिक्कत महसूस होना।
- कंपकंपी, पसीना या दौरे पड़ना।
लो ब्लड शुगर का इलाज:
नवजात शिशुओं में लो ब्लड शुगर का इलाज निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है (10):
- लो ब्लड शुगर की समस्या वाले शिशु को मां का दूध या अन्य फॉर्मूलों के साथ अतिरिक्त भोजन कराने की सलाह दी जा सकती है। अगर मां पर्याप्त दूध का उत्पादन नहीं कर पाती है, तो स्तनपान कराने वाले शिशुओं को अतिरिक्त फॉर्मूला देने की सिफारिश की जा सकती है। कभी-कभी पर्याप्त दूध न होने पर शिशुओं को मुंह से चीनी का घोल भी अस्थायी रूप से दिया जा सकता है।
- अगर शिशु मुंह से खाने में असमर्थ है या फिर ब्लड शुगर का लेवल बहुत कम है, तो उसे नसों के माध्यम से चीनी का घोल दिया जा सकता है।
- नवजात शिशु का उपचार तब तक जारी रहता है, जब तक रक्त शर्करा का स्तर सामान्य नहीं हो जाता। इसमें घंटे या दिन लग सकते हैं। वहीं, समय से पहले जन्मे शिशु, कम वजन के साथ पैदा हुए शिशु या फिर संक्रमण की समस्या वाले शिशुओं को लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता हो सकती है।
- इन सब उपायों के अलावा, अगर फिर भी लो ब्लड शुगर की समस्या रहती है, तो दुर्लभ मामलों में रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ाने के लिए दवाएं दी जा सकती हैं।
- बहुत गंभीर हाइपोग्लाइसीमिया वाले नवजात शिशु, जिनका उपचार के बाद भी ब्लड शुगर लेवल में सुधार नहीं आता, उनके अग्न्याशय के हिस्से को हटाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है, ताकि इंसुलिन उत्पादन को संतुलित किया जा सके।
5. दस्त
अगर, शिशु बार-बार मल त्याग करता है, खासकर भोजन के बाद एक से अधिक बार पानी जैसा मल निकालता है, तो शिशु को दस्त की समस्या हो सकती है। बताया जाता है कि शिशुओं और छोटे बच्चों में दस्त निर्जलीकरण का कारण बन सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है (11)।
अगर इसे मेडिकल परिभाषा में समझें, तो अगर शिशु और छोटे बच्चे प्रतिदिन 200 ग्राम से अधिक मल त्याग करते हैं, तो वह दस्त की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। यह खासकर तब होता है जब आंतों में तरल पदार्थ के अवशोषण और स्राव के बीच संतुलन बिगड़ जाता है।
इसके अलावा, शिशुओं में क्रोनिक डायरिया की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। यह तब होती है जब 14 दिन से अधिक समय तक शिशु के मल त्याग में लगातार वृद्धि होती है और आंतों में पानी की कमी व इलेक्ट्रोलाइट्स को नुकसान पहुंचने लगता है (12)।
दस्त होने के कारण :
शिशुओं में दस्त आमतौर पर लंबे समय तक नहीं रहता है। अधिकांश मामलों में यह एक वायरस के कारण होता है और अपने आप ही ठीक हो जाता है। शिशु को दस्त निम्नलिखित वजह से हो सकते हैं (13) :
- शिशु के आहार में बदलाव या फिर स्तनपान कराने वाली महिला के आहार में परिवर्तन होने से।
- स्तनपान कराने वाली मां या फिर शिशु द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करना।
- किसी प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण के कारण, जिसके लिए शिशु को एंटीबायोटिक लेने की आवश्यकता हो।
- किसी प्रकार के परजीवी संक्रमण की वजह से, जिसे ठीक करने के लिए शिशु को दवा देनी पड़े।
- दुर्लभ बीमारी जैसे- सिस्टिक फाइब्रोसिस यानी डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में चिपचिपा बलगम का बनना।
दस्त के लक्षण :
दस्त की समस्या होने पर शिशुओं में नीचे बताए गए लक्षण दिखाई दे सकते हैं (11) :
- पेट में ऐंठन होना।
- पेट में दर्द होना।
- बार-बार मल त्याग होना।
- मल का ढीला या पानी जैसा होना।
- जी मिचलाना।
- उल्टी होना।
ज्यादातर मामलों में, दस्त की समस्या एक या दो दिन में अपने आप ठीक हो सकती है। वहीं, कुछ मामलों में यह गंभीर हो सकती है, जिसमें निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं (11):
- मल में खून आना।
- मल में मवाद आना।
- मल त्याग के समय दर्द महसूस होना।
- बार-बार उल्टी होना।
- तरल पदार्थ का सेवन करने में दिक्कत महसूस होना।
- पेशाब न आना।
- बुखार आना, खासकर जब तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो।
दस्त का इलाज :
जैसा कि हमने लेख में बताया कि कुछ मामलों में दस्त की समस्या गंभीर हो सकती है। ऐसे में दस्त से पीड़ित शिशु और छोटे बच्चे को तुरंत इलाज की जरूरत होती है, जिसे निम्न प्रकार से किया जाता है (14) :
- दस्त की समस्या के दौरान निर्जलीकरण को रोकने के लिए डॉक्टर पानी के साथ ओआरएस के सेवन की सलाह दे सकते हैं।
- शिशु को दस्त की समस्या किस वजह से हो रही है, इस बारे में पता लगाने के लिए शिशु को डॉक्टर के पास ले जाएं।
- शिशु को किसी भी तरह की दवा देने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
- कभी भी बच्चे को उसकी इच्छा से अधिक खाना न खिलाएं।
6. कंजक्टिवाइटिस
कंजक्टिवाइटिस की समस्या नवजात शिशु को भी हो सकती है। इसे पिंक आई यानी गुलाबी आंख के नाम से भी जाना जाता है। यह समस्या तब होती है, जब कंजक्टिवा में संक्रमण या सूजन हो जाती है। बता दें कि कंजक्टिवा एक पतली झिल्ली होती है, जो पलकों के अंदर रेखा बनाती है और आंख के सफेद वाले भाग को ढकती है (15)।
यह समस्या शिशु में आम मानी जाती है। इसे ऑप्थल्मिया नियोनटोरम के नाम से भी जाना जाता है। शिशु को जन्म के पहले चार हफ्तों के दौरान इसके होने की आशंका अधिक होती है। शिशु को इस प्रकार का संक्रमण आमतौर पर प्रसव के दौरान होता है (16)।
कंजक्टिवाइटिस के कारण :
शिशुओं को कंजक्टिवाइटिस यानी आंख आने की समस्या निम्न कारणों से हो सकती है (15) :
- आंसू निकलने वाले मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट होना।
- जन्म के तुरंत बाद एंटीबायोटिक के साथ आई ड्रॉप दिया जाना।
- बैक्टीरिया या वायरस के कारण संक्रमण का फैलना।
इसके अलावा, महिलाओं के योनि में रहने वाले बैक्टीरिया भी बच्चे के जन्म के दौरान उनमें फैल सकते हैं। इस वजह से भी शिशु के आंखों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। नीचे हम उन बैक्टीरिया के बारे में बता रहे हैं (15):
- गोनोरिया व क्लैमाइडिया: ये यौन संपर्क से फैलने वाले संक्रमण होते हैं।
- जननांग व ओरल हर्पीज का कारण बनने वाले वायरस: इनसे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है। हर्पीज नेत्र संक्रमण गोनोरिया और क्लैमाइडिया के कारण होने वाले संक्रमणों की तुलना में ज्यादा सामान्य नहीं होते हैं।
कंजक्टिवाइटिस के लक्षण :
कंजक्टिवाइटिस की समस्या से पीड़ित शिशुओं में निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं (15) :
- संक्रमित नवजात शिशुओं में जन्म के 1 दिन से 2 सप्ताह के अंदर आंखों से आंसू निकलने लगते हैं।
- इसके अलावा, उनकी पलकें मुलायम, लाल और फूली हुई दिखने लगती हैं।
- संक्रमण के कारण शिशु की आंखों से खूनी या गाढ़ा मवाद जैसा पानी निकल सकता है।
कंजक्टिवाइटिस का इलाज :
अन्य समस्याओं की तरह कंजक्टिवाइटिस का इलाज भी उसके कारण पर ही निर्भर करता है। यहां हम कंजक्टिवाइटिस के कारणों के आधार पर ही उसका इलाज बता रहे हैं (15):
- अगर यह समस्या जन्म के समय आई ड्रॉप के कारण हुई है, तो यह कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो सकती है।
- वहीं, अगर आंसू के मार्ग में रुकावट होने के कारण कंजक्टिवाइटिस हुआ है, तो इसके लिए आंख और नाक के क्षेत्र के बीच हल्की गर्म मालिश की सलाह दी जा सकती है। आमतौर पर एंटीबायोटिक शुरू करने से पहले इस उपाय को आजमाया जाता है। अगर शिशु के 1 साल का होने तक आंसू मार्ग को साफ नहीं किया जाता है, तो ऐसे में सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
- अगर कंजक्टिवाइटिस की समस्या बैक्टीरिया के कारण हुई है, तो फिर डॉक्टर एंटीबायोटिक दे सकते हैं। इसके अलावा, आई ड्रॉप या फिर मलहम का भी उपयोग किया जा सकता है। वहीं, आंखों से चिपचिपा पदार्थ निकालने के लिए नमक के पानी का भी इस्तेमाल आई ड्रॉप के तौर पर किया जा सकता है।
- आंख के दाद संक्रमण के लिए विशेष एंटीवायरल आई ड्रॉप या मलहम का उपयोग किया जाता है।
7. डायपर रैशेज
यह शिशु की त्वचा से जुड़ी एक प्रकार की समस्या है, जो शिशु के डायपर वाले हिस्से में होती है। 4 से 15 महीने के बच्चों में डायपर रैशेज सबसे आम माना जाता है। वहीं, जब बच्चे ठोस खाद्य पदार्थ खाना शुरू करते हैं, तो यह समस्या और बढ़ जाती है (17)। इसे नैपी रैशेज के नाम से भी जाना जाता है। यह समस्या ज्यादातर शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद शुरुआती महीनों में होती है (18)।
डायपर रैशेज होने के कारण :
डायपर रैश की समस्या मुख्य रूप से कैंडिडा नामक यीस्ट यानी फंगस के कारण होती है। यह फंगस गर्म व नम स्थान (जैसे कि डायपर के नीचे) तेजी से बढ़ सकता है। इस फंगस के पनपने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है जब निम्न बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है (17):
- डायपर वाले हिस्से को साफ और सूखा न रखा जाना।
- अगर शिशु बार-बार मल त्याग कर रहा है।
- इसके अलावा, अगर शिशु एंटीबायोटिक्स ले रहा है या उसकी मां स्तनपान करते समय एंटीबायोटिक्स ले रही है।
डायपर रैश के कुछ अन्य कारण भी हो सकते है (17) :
- मल में एसिड का आना, ऐसा तब होता है जब बच्चे को दस्त की समस्या हो।
- मूत्र में अमोनिया नामक रसायन होने से भी रैशेज हो सकते हैं।
- ऐसे डायपर जो बहुत टाइट होते हैं या फिर शिशु के त्वचा को रगड़ते हैं।
- कपड़े के डायपर को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन और अन्य प्रोडक्ट्स का रिएक्शन।
डायपर रैशेज के लक्षण :
शिशुओं को डायपर की समस्या होने पर निम्नलिखित लक्षण देखे जा सकते हैं (17) :
- डायपर पहने वाले हिस्से में लाल दाने होना, जो बड़े होते चले जाते हैं।
- लड़कों के जननांग पर लाल या पपड़ीदार त्वचा का होना।
- लड़कियों की लेबिया (labia) और योनि पर लाल या पपड़ीदार त्वचा का होना।
- डायपर वाले हिस्से में फुंसी, छाले, अल्सर या मवाद से भरे घाव का होना।
- छोटे लाल धब्बे, जो बढ़ते हैं और अन्य पैच के साथ मिल जाते हैं।
- डायपर हटाने पर शिशुओं का वहां खरोंचना।
डायपर रैशेज का इलाज :
डायपर रैश का सबसे अच्छा इलाज है, त्वचा को साफ और सूखा रखना। यह नए डायपर रैशेज को रोकने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा, जब भी संभव हो बच्चे को बिना डायपर के तौलिये पर लिटाएं। शिशु को जितना अधिक समय डायपर से बाहर रखा जा सके, उतना ही अच्छा माना जाता है। अब जानें डायपर रैशेज का इलाज (17) :
- डायपर बदलने से पहले और बाद में हमेशा अपने हाथ धोएं।
- बच्चे के पेशाब करने या मल त्याग करने के बाद जितनी जल्दी हो सके उसका डायपर बदलें।
- हर डायपर को बदलने के साथ उस हिस्से को धीरे से साफ करने के लिए पानी और एक मुलायम कपड़े या कॉटन बॉल का प्रयोग करें। इस दौरान उस हिस्से को रगड़े नहीं। अगर चाहें तो धार वाली पानी के बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पानी अधिक तेजी से निकलता हो।
- उस हिस्से की सफाई के बाद उसे अच्छी तरह से सुखाएं ।
- बच्चों को डायपर हमेशा ढीला ही पहनाएं। अगर डायपर बहुत टाइट होगा तो इस वजह से शिशु को पर्याप्त हवा नहीं मिल सकेगी, जिसके कारण उसके कमर या जांघ के पास जलन हो सकती है।
- कोशिश करें कि शिशु के लिए सोखने वाले डायपर का इस्तेमाल करें। यह त्वचा को शुष्क रखने में मदद कर सकता है, जिसे संक्रमण होने की आशंका कम हो सकती है।
- डायपर वाले हिस्से में कौन सी क्रीम, मलहम या पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए डॉक्टर से सलाह लें और उस पर अमल करें।
- ऐसे वाइप्स का इस्तेमाल न करें, जिनमें अल्कोहल या परफ्यूम हो। वे त्वचा को अधिक शुष्क या नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- टैल्कम पाउडर का प्रयोग न करें। यह बच्चे के फेफड़ों में जा सकता है।
8. क्रैडल कैप या पपड़ी
क्रैडल कैप भी शिशुओं को होने वाली एक बीमारी है। यह मुख्यतौर पर शिशु के स्कैल्प को प्रभावित करती है। आम भाषा में इसे सिर पर होने वाली पपड़ी के नाम से जाना जाता है। वहीं, मेडिकल टर्म में इसे सेबोरिक डर्मेटाइटिस कहा जाता है (19)। यह समस्या शिशु को जन्म के बाद शुरुआती कुछ दिनों में होती है। कुछ मामलों में यह समस्या गर्दन, अंडरआर्म्स, कान के पीछे, चेहरे पर और डायपर वाले हिस्से पर भी देखी जा सकती है (20)।
क्रैडल कैप होने के कारण :
फिलहाल, इसके सटीक कारण ज्ञात नहीं है। डॉक्टरों का मानना है कि यह स्थिति बच्चे के स्कैल्प में तेल ग्रंथियों के ज्यादा तेल पैदा करने के कारण होती है (19) :
- सीबम का अधिक उत्पादन – क्रैडल कैप की समस्या का मुख्य कारण त्वचा में सीबम के अधिक उत्पादन को माना जा सकता है। दरअसल, सीबम एक प्रकार का तेल होता है, जो त्वचा में मौजूद वसामय ग्रंथियों द्वारा निकलता है (21)। इसके अलावा, गर्भ में भी कुछ हार्मोन के द्वारा सीबम का उत्पादन बढ़ सकता है। यह सीबम स्कैल्प पर चिकनाई बढ़ाता है। बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है, हार्मोन कम हो जाते हैं और वसामय ग्रंथियां सामान्य हो जाती हैं।
- मृत त्वचा जमने के कारण – बड़ों की तरह शिशु की भी पुरानी और डेड स्किन निकलने लगती है। इस प्रकार की स्किन तेल के सहारे त्वचा की सतह पर चिपक सकती है। एक समय के बाद यह कठोर होने लगती है, जो धीरे-धीरे पीले रंग की पपड़ीदार रूप में बदल जाती है और इसे ही क्रैडल कैप के नाम से जाना जाता है।
- संक्रमण के कारण – कुछ मामलों में मलेसेजिया नामक फंगस को भी क्रैडल कैप का कारण माना जा सकता है (21)।
क्रैडल कैप के लक्षण :
माता-पिता को शिशु में निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं (19):
- शिशु के स्कैल्प पर मोटी, पपड़ीदार, पीले या भूरे रंग की पपड़ी का जमना।
- पलकें, कान व नाक के आसपास भी पपड़ी का जमना।
- प्रभावित हिस्सों पर शिशु के बार-बार हाथ रगड़ने से संक्रमण फैल सकता है, जिस वजह से त्वचा लाल हो सकती है या वहां रक्तस्राव हो सकता है।
क्रैडल कैप का इलाज :
अगर शिशु के स्कैल्प में संक्रमण है, तो इसके लिए एंटीबायोटिक की सिफारिश की जा सकती है। हालांकि, इसका निर्धारण समस्या की गंभीरता के आधार पर ही होता है। इसके अलावा, इस समस्या के इलाज के लिए औषधीय क्रीम या शैंपू के इस्तेमाल की भी सलाह दी जा सकती है (19)।
दरअसल, क्रैडल कैप के ज्यादातर मामलों को घर में ही मैनेज किया जा सकता है। इसलिए, यहां हम उन उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो इसके इलाज में मदद कर सकते हैं (19) :
- स्कैल्प के ब्लड सर्कुशेन में सुधार लाने के लिए उंगली या नरम ब्रश से शिशु के सिर की मालिश करें।
- अगर शिशु के स्कैल्प पर पपड़ी जमी हो, तो उसके लिए रोजाना माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। जब पपड़ी निकल जाए, तो फिर शैंपू को साप्ताहिक रूप से दो बार कम किया जा सकता है।
- प्रत्येक शैम्पू के बाद और दिन में कई बार शिशु के बालों में साफ और मुलायम ब्रश से कंघी करें। ब्रश से पपड़ी और स्कैल्प के तेल को हटाने के लिए उसे रोजाना साबुन और पानी से धोएं।
- अगर स्कैल्प से पपड़ी नहीं निकलती है, तो शिशु के सिर पर मिनरल ऑयल लगाएं और शैंपू करने से पहले एक घंटे तक सिर के चारों ओर गर्म व गीले कपड़े को लपेट दें। फिर एक घंटे बार शैम्पू करें।
- ध्यान रहे कि शिशु स्कैल्प के माध्यम से गर्माहट खोता है, अगर मिनरल ऑयल के साथ गर्म व गीले कपड़े का उपयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित करते रहें कि कपड़ा ठंडा न हो। अगर कपड़ा ठंडा हो जाता है, तो ये शिशु के तापमान को कम कर सकता है।
- अगर शिशु के स्कैल्प में बार-बार पपड़ी बन रही है और वह हर समय स्कैल्प को खरोंचता है, तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
9. थ्रश
थ्रश जीभ और मुंह में होने वाला एक प्रकार का फंगल (यीस्ट) संक्रमण है। यह एक सामान्य संक्रमण है, जो स्तनपान के दौरान मां और बच्चे के बीच फैल सकता है। दरअसल, इस प्रकार के फंगस गर्म और नम क्षेत्रों में अधिक पनपते हैं। वहीं, शिशु के मुंह और मां के स्तन पर यीस्ट संक्रमण के पनपने की आशंका ज्यादा होती है (22)।
इस समस्या को ओरल कैंडिडिआसिस के नाम से भी जाना जाता है। इसका निदान आमतौर पर मुंह के अंदर की श्लेष्मा झिल्ली के आधार पर किया जाता है। यह समस्या थोड़ी बहुत कैनडीडा अल्बिकन्स नामक फंगल इंफेक्शन से मिलती जुलती है (23)।
थ्रश के कारण :
शिशु में थ्रश की समस्या निम्न कारणों से हो सकती है (22):
- थ्रश का मुख्य कारण होता है संक्रमण। दरअसल, कुछ बैक्टीरिया सामान्य रूप से शरीर पर ही रहते हैं। इनमें से अधिकांश हानिरहित होते हैं, लेकिन कुछ संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
- थ्रश की समस्या तब होती है, जब बच्चे के मुंह में कैंडीडा एल्बीकैंस नामक यीस्ट की मात्रा बढ़ जाती है।
- इसके अलावा, थ्रश उस स्थिति में भी हो सकता है, जब मां या बच्चे किसी के द्वारा एंटीबायोटिक का सेवन किया जा रहा हो। बता दें कि एंटीबायोटिक बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का इलाज करते हैं। इस दौरान वे “अच्छे” बैक्टीरिया को भी मार सकते हैं।
थ्रश के लक्षण :
थ्रश के लक्षण कुछ शिशुओं में देखे जा सकते हैं, जबकि कुछ शिशुओं को नीचे बताई गई चीजें महसूस भी नहीं हो सकती हैं। शिशुओं में थ्रश के निम्नलिखित लक्षण शामिल हो सकते हैं (22):
- मुंह और जीभ पर सफेद व मखमली घाव होना।
- घावों को पोंछते समय उससे खून निकलना।
- मुंह का लाल होना।
- शिशु के मूड में बदलाव, जैसे बहुत उधम मचाना।
थ्रश का इलाज :
आमतौर पर थ्रश के लिए शिशु को किसी प्रकार के उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। ये अक्सर कुछ दिनों में अपने आप दूर हो जाते हैं (22):
- कुछ मामलों में डॉक्टर थ्रश के इलाज के लिए एंटी-फंगल दवा दे सकते हैं।
- अगर मां के स्तन पर संक्रमण है, तो डॉक्टर इसके लिए एंटी-फंगल क्रीम की सिफारिश कर सकते हैं।
- वहीं, अगर मां और बच्चे दोनों को संक्रमण है, तो दोनों का इलाज एक ही समय पर किया जाना चाहिए, वरना संक्रमण एक-दूसरे में फैल सकता है।
10. कब्ज की समस्या
शिशु को कब्ज की समस्या तब होती है, जब उनका मल सख्त होता है या मल त्याग करने में उन्हें किसी प्रकार की समस्या होती है। इस समस्या के कारण बच्चे को मल करते समय दर्द हो सकता है या फिर अधिक ताकत लगाने के बाद भी शिशु मल त्याग करने में असमर्थ हो सकता है (24)।
अगर कब्ज के मेडिकल परिभाषा की बात करें, तो सप्ताह में 2 बार या उससे कम मल त्याग जो कि कोठर और सूखी हो, उसे कब्ज कहा जाता है। शिशुओं और बच्चों में यह समस्या आम मानी जाती है। बच्चों का दूध छुड़ाना, संक्रमण और बुखार इस समस्या के जोखिम को बढ़ाते हैं (25)।
कब्ज होने के कारण :
शिशु को कब्ज होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं (24) :
- सही से मल त्याग न करना।
- पर्याप्त मात्रा में फाइबर का सेवन न करना।
- तरल पदार्थों का सेवन न करना।
- ठोस खाद्य पदार्थों या स्तनपान के बाद फॉर्मूला मिल्क को शामिल करना।
इसके अलावा, कब्ज कुछ मेडिकल समस्याओं की वजह से भी हो सकता है (24) :
- आंत के रोग, खासकर वो जो आंत की मांसपेशियों या तंत्रिकाओं को प्रभावित करते हैं।
- अन्य मेडिकल कंडीशन, जो आंत को प्रभावित करती हैं।
- कुछ दवाओं का प्रयोग।
कब्ज के लक्षण :
कब्ज की समस्या होने पर शिशु में निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं (24) :
- बार-बार थूक निकालना।
- मल त्यागने में कठिनाई या असहज महसूस करना।
- कठोर व सूखा मल आना।
- मल त्याग करते समय दर्द होना।
- पेट दर्द और सूजन की समस्या।
- बड़ा और चौड़ा मल आना।
- मल में खून निकलना।
- बच्चे के अंडरवियर में तरल या मल के निशान।
- एक सप्ताह में 3 से कम बार मल त्याग करना।
कब्ज का इलाज :
जीवनशैली में बदलाव लाकर शिशु को कब्ज की समस्या से बचाया जा सकता है। हम नीचे क्रमवार तरीके से इस बारे में बता रहे हैं :
- आहार बदलकर – 6 महीने से ज्यादा उम्र के शिशु के लिए डॉक्टर आहार में प्रचुर मात्रा में पानी और फाइबर से समृद्ध भोजन शामिल करने की सलाह दे सकते हैं। चाहें तो इसके लिए डॉक्टर से मिलकर शिशु का डाइट प्लान भी तैयार करवा सकते हैं।
- व्यायाम के जरिए – अगर शिशु थोड़ा बड़ा है और घुटनों के बल चलने लगा है, तो चिंता की बात नहीं है। उसके लगातार चलने से पाचन तंत्र कुछ ठीक हो सकता है। वहीं, अगर शिशु छोटा है, तो उसे पीठ के बल लेटा कर उसके पैरों को अपने हाथों से पकड़ कर साइकिल की तरह धीरे-धीरे घुमाकर व्यायाम कराया जा सकता है।
- मालिश से मदद – कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए शिशु के पेट की मालिश भी की जा सकती है। ध्यान रहे कि माशिल हमेशा हल्के हाथों से ही करें।
- ग्लिसरीन सपोसिटरी का इस्तेमाल – यह एक प्रकार की दवा है, जिसे गुदा मार्ग के जरिए शिशु के मलाशय में डाला जाता है। यह मल मार्ग में घुल कर उसे प्रेरित करता है। इसका इस्तेमाल उसी स्थिति में किया जाता है, जब शिशु के कब्ज को ठीक करने का और कोई विकल्प नहीं बचता है (26)।
नोट – नवजात शिशु में कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर किसी भी तरह की ओवर द काउंटर दवा या फिर टॉनिक के सेवन की सलाह नहीं देते हैं। ऐसे में बिना डॉक्टरी परामर्श के किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें।
11. काली खांसी
नवजात शिशु को काली खांसी की भी समस्या हो सकती है। यह समस्या ऊपरी श्वसन तंत्र से जुड़ी होती है, जिसे पर्टुसिस के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा, इसे वूपिंग कफ भी कहा जाता है। इस समस्या में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। जब शिशु सांस लेता है, तो छाती से वूपिंग की आवाज सुनाई देती है। यह समस्या शिशुओं के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है (27)।
शिशुओं में यह समस्या बहुत गंभीर हो सकती है। यह छींक या फिर खांसी के जरिए भी फैल सकती है। जन्म से लेकर 6 महीने तक के शिशु को इस समस्या के होना का जोखिम अधिक होता है, भले ही वो स्वस्थ ही क्यों न हो। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली अभी भी विकसित हो रही होती है। बता दें कि 2 महीने से कम उम्र के बच्चों में केवल वही एंटीबॉडी होती है, जो उन्हें अपनी मां से मिलती है और वही उनकी रक्षा करने में मदद करती हैं (28)।
काली खांसी होने के कारण :
पर्टुसिस यानी काली खांसी एक संक्रामक बीमारी है, जो एक प्रकार के बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बैक्टीरिया को बोर्डेटेला पर्टुसिस के नाम से जाना जाता है (29) :
- यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है।
- इसके अलावा, खांसने या छींकने पर भी ये संक्रमण फैल सकता है। यही नहीं, सांसों के माध्यम से भी इस बैक्टीरिया के फैलने की संभावना होती है।
काली खांसी के लक्षण :
काली खांसी आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षणों से शुरू होती है। शिशु में एक लक्षण ज्यादा दिखाई देता है, जिसे एपनिया (सांस लेने में रुकावट) कहा जाता है। इसके लक्षणों को दो भाग में भी बांटा जा सकता है (30) :
शुरुआती लक्षण : ये 1 से 2 सप्ताह तक रह सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- बहती नाक।
- हल्का बुखार (आमतौर पर बीमारी के दौरान बहुत कम)।
- हल्की और कभी-कभार होने वाली खांसी।
- एपनिया – सांस लेने में रुकावट।
बाद के लक्षण : 1 से 2 सप्ताह के बाद, जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, इसके लक्षण कुछ इस प्रकार दिख सकते हैं :
- पैरॉक्सिस्म्स यानी तेज खांसी के बाद वूपिंग की आवाज सुनाई देना।
- खांसने के दौरान या बाद में उल्टी होना।
- खांसने के बाद थकावट महसूस होना।
काली खांसी का इलाज :
नवजात शिशुओं में काली खांसी का इलाज निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है :
- एंटीबायोटिक्स – जैसा कि हमने लेख के ऊपरी भाग में बताया कि काली खांसी बोर्डेटेला पर्टुसिस नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर इंफेक्शन को दूर करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन की सलाह दे सकते हैं ।
- ऑक्सीजन की सप्लाई – अगर शिशुओं में काली खांसी की समस्या गंभीर है, तो उसे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इस तकलीफ को दूर करने के लिए डॉक्टर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कह सकते हैं। इसके लिए हाई ह्यूमिडिटी का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि गर्माहट से सांस की नली अच्छी तरह से खुल सके (27)।
पर्टुसिस का घर में इलाज :
डॉक्टर से इलाज करवाने के साथ-साथ कुछ और बातों पर ध्यान देना भी जरूरी, जो इस प्रकार है :
- घर को साफ-सुथरा रखें। खासकर खांसी को बढ़ाने वाली चीजें, जैसे – धुआं व धूल आदि से बच्चे को दूर रखें।
- बलगम को निकालने के लिए साफ और ठंडा वेपोराइजर का इस्तेमाल करें।
- हमेशा हाथों को साफ रखें।
- डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए बच्चे को पानी, जूस और सूप सहित अन्य तरल पदार्थों का सेवन कराएं। साथ ही फल खाने के लिए प्रोत्साहित करें।
- अगर शिशु में डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये लक्षण हैं – चिपचिपा मुंह, नींद या थकान महसूस होना, मांसपेशियों में कमजोरी, प्यास या पेशाब में कमी, सिर दर्द व चक्कर आना आदि।
- बच्चे को हर कुछ घंटे में थोड़ा-थोड़ा खाने के लिए दें ताकि उसे उल्टी न हो।
जब घर में नन्हा मेहमान आता है, तो उस खुशी का ठिकाना नहीं रहता। हालांकि, इस खुशी के साथ-साथ माता-पिता के लिए कई चुनौतियां भी शुरू हो जाती है। उन्हीं में से एक है शिशुओं को बीमारियों की चपेट से बचाना। इसलिए लेख में हमने कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताया है, जो नवजात शिशुओं में आम मानी जाती है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के जरिए आपको शिशु की विभिन्न शारीरिक समस्याओं के बारे में जानने और समझने में मदद मिली होगी।
References
- Colic and crying – self-care
https://medlineplus.gov/ency/patientinstructions/000753.htm - Infantile colic
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6091773/ - Colic
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/colic#symptoms-of-colic - Jaundice in babies
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/jaundice-in-babies - Fundamentals of phototherapy for neonatal jaundice
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22123449/ - Neonatal Jaundice
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK532930/ - BiliBlanket phototherapy system versus conventional phototherapy: a randomized controlled trial in preterm infants
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/7748680/ - Anemia caused by low iron – infants and toddlers
https://medlineplus.gov/ency/article/007618.htm - Iron deficiency – children
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/iron-deficiency-children - Low blood sugar – newborns
https://medlineplus.gov/ency/article/007306.htm - Diarrhoea
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/diarrhoea#diarrhoea-can-be-dangerous-for-babies-and-young-children - Investigation of chronic diarrhoea in infancy
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24021917/ - Diarrhea in infants
https://medlineplus.gov/ency/patientinstructions/000691.htm - Diarrhea
https://medlineplus.gov/diarrhea.html - Neonatal conjunctivitis
https://medlineplus.gov/ency/article/001606.htm - Neonatal Conjunctivitis
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK441840/ - Diaper rash
https://medlineplus.gov/ency/article/000964.htm - Diaper dermatitis–an overview
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/14510084/ - Cradle cap
https://medlineplus.gov/ency/article/007582.htm - Skin care for your baby
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2528704/ - Cradle Cap
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK531463/ - Thrush in newborns
https://medlineplus.gov/ency/article/007615.htm - Neonatal thrush of newborns: Oral candidiasis?
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/31687193/ - Constipation in infants and children
https://medlineplus.gov/ency/article/003125.htm - Chronic constipation in infants and children
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7052003/ - Evaluation and Treatment of Constipation in Infants and Children
https://www.aafp.org/afp/2006/0201/p469.html - Pertussis
https://medlineplus.gov/ency/article/001561.htm - Whooping Cough is Deadly for Babies
https://www.cdc.gov/pertussis/pregnant/mom/deadly-disease-for-baby.html - Causes and Transmission
https://www.cdc.gov/pertussis/pregnant/mom/deadly-disease-for-baby.html - Whooping cough in babies and children.
https://www.pregnancybirthbaby.org.au/whooping-cough-in-babies-and-children
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.