विषय सूची
छोटे बच्चों का ख्याल रखना एक चुनौती है। खासतौर पर जन्म के शुरुआती महीनों में माता-पिता के लिए यह निष्कर्ष निकालना मुश्किल होता है कि कौन से प्रोडक्ट उनके शिशु के लिए बेहतर है। बात चाहे आहार की हो या उनके देखभाल में इस्तेमाल होने वाले अन्य उत्पादों की, नए माता-पिता को सही गाइडेंस की जरूरत होती है। शिशु की देखभाल के क्रम में अच्छे डायपर का इस्तेमाल भी शामिल है। वैसे भी आजकल डायपर का इस्तेमाल करना आम हो गया है, क्योंकि इससे शिशु और माता-पिता दोनों को सुविधा रहती है। इसलिए, मॉमजंक्शन के इस लेख में 10 ऐसे डायपर के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनी प्राथमिकता और बजट के हिसाब से आप चुन सकते हैं।
आइए, जानते हैं कि ये 10 डायपर कौन-कौन से हैं और इनकी क्या खासियत है।
बच्चों के लिए 10 सबसे अच्छे डायपर
1. पैम्पर्स न्यू डायपर पैंट
कंपनी का दावा है कि यह डायपर अल्ट्रा एब्सॉर्ब कोर, एलोवेरा लोशन और डबल लीक गार्ड के साथ आने वाला भारत का एकमात्र डायपर पैंट है। इस ब्रांड के दावे के अनुसार इसके फीचर कुछ इस तरह हैं।
गुण :
- इसमें पाई जाने वाली मैजिक जेल तकनीक डायपर की आंतरिक परत को गीलेपन से 12 घंटे तक सुरक्षा दे सकती है।
- पैम्पर्स बेबी-ड्राई पैंट में डबल लीक गार्ड है, जो 12 घंटे के उपयोग के बाद भी रिसाव से 100% सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
- इसमें मौजूद एलोवेरा बेबी लोशन आपके बच्चे की नाजुक त्वचा को डायपर रैशेज और जलन से बचाने में मदद कर सकता है।
- इसका ऊपरी भाग कॉटन से बना है और काफी आरामदायक है।
- यह डायपर स्माल साइज से लेकर ट्रिपल एक्सल साइज तक में उपलब्ध हैं।
- जरूरत के अनुसार इसके छोटे और बड़े पैकेट भी उपलब्ध हैं।
अवगुण :
- कभी-कभी पहनाते समय यह फट जाता है।
- अन्य डायपर के मुकाबले महंगा है।
2. मैमी पोको पैंट एक्स्ट्रा एब्सॉर्ब डायपर
डायपर के मामले में इस ब्रांड को भी विश्वसनीय माना गया है। यह बाजार में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। इस डायपर को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह डायपर लंबे समय तक हल्का और सूखा रह सकता है। इस डायपर में क्रिसक्रॉस (एक तरह का पैटर्न) एब्सॉर्ब शीट होती है, जो 7 गिलास पानी के बराबर शिशु के मूत्र को अवशोषित कर सकती है। इसका फायदा यह होता है कि डायपर एक जगह से भारी नहीं होता, क्योंकि इसकी क्रिसक्रॉस शीट मूत्र को एक जगह एकत्रित नहीं होने देती है।
गुण :
- इसमें स्ट्रेचेबल थाई सपोर्ट है यानी जांघ के पास इलास्टिक है, जो इस जगह पर गैप होने से बचाती है। इसलिए यह डायपर यहां से रिसाव को रोक सकता है।
- यह हवादार कॉटन से बना है और इस पर पोको चान नाम का क्यूट कैरेक्टर भी बना होता है।
- इसे पहनाना आसान है।
अवगुण :
- यह डायपर ज्यादा मोटा है।
- कमर के पास इलास्टिक बैंड बहुत कड़ा होता है।
3. हगीज वंडर पैंट डायपर
यह कंपनी के डायपर भी बाजार में अन्य ब्रांड को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस डायपर की अंदरूनी परत गद्देदार है, जो बच्चों को अच्छा अनुभव दे सकती है। डायपर की अंदरूनी परत में कॉटन का 3-डी बबल-बेड है, जो बच्चे की त्वचा को कोमलता प्रदान करता है। यह 3-डी बबल-बेड अच्छी तरह से गीलेपन सोख सकता है और समान रूप से गीलेपन को फैलाता है।
गुण :
- बबल वाला हगीज डायपर बच्चे को रात भर एक सूखी और आरामदायक नींद दे सकता है और 12 घंटे तक गीलेपन को अवशोषित कर सकता है।
- बबल वाला हगीज एक कुशन की तरह कमर पर फिट हो जाता है। यह इतना नरम होता है कि बच्चे के कमर पर कोई लाल निशान नहीं बनता।
- इसका सुपर फ्लेक्सिबल इलास्टिक बच्चे को एक आरामदायक फिटिंग प्रदान करता है।
- यह डिस्पोजेबल डायपर ट्रिपल लीक-गार्ड के साथ आता है यानी डायपर के किनारों पर एक अतिरिक्त गद्दी होती है, जो बच्चे के जांघ और पैरों के आसपास गैप से होने वाले रिसाव को कम करने में मदद कर सकती है।
अवगुण :
- यह डायपर जल्दी गीला और भारी हो जाता है ।
- प्रति डायपर कीमत अधिक है।
4. सपल्स बेबी पैंट डायपर
इस कंपनी का दावा है कि उनका यह डायपर बच्चे को दिन-रात आरामदायक स्थिति में रख सकता हैं। कॉटन जैसी सॉफ्ट सामग्री से बना यह डायपर बच्चे की त्वचा को कोमल अहसास दे सकता है, जिससे शिशु की नाजुक त्वचा स्वस्थ रह सकती है।
गुण :
- सपल्स बेबी पैंट डायपर पहनाने और निकालने में आसान है।
- यह 12 घंटे तक गीलापन सोख सकता है।
- इसे नरम और हवादार सामग्री से बनाया गया है, जो बच्चे की त्वचा पर कोमल अहसास दे सकता है।
- इसका अंदरूनी जिगजैग डिजाइन ज्यादा गीलापन सोख सकता है और गीलेपन को समान रूप से फैलाता है, जिस कारण तरल एक जगह एकत्रित नहीं होता।
- इसकी निचली परत में जेल मैग्नेट होता है, जो प्रकृति में हाइड्रोफिलिक (तरल को आकर्षित करने वाले) होता है। यह बच्चे को सूखा रखने के लिए बड़ी मात्रा में तरल को अवशोषित कर सकता है।
- ट्रिपल लॉक साइड कफ भी इसे अच्छा डायपर बनाते हैं, जो रिसाव को रोकने में मदद कर सकते हैं।
अवगुण :
- उपभोक्ताओं का मानना है कि इस डायपर की गुणवत्ता ज्यादा अच्छी नहीं है।
5. हिमालया टोटल केयर बेबी पैंट डायपर
आयुर्वेदिक उत्पाद के क्षेत्र में हिमालया ब्रांड जाना-माना नाम है। यह सौंदर्य प्रसाधन के साथ-साथ डायपर के निर्माण में भी हाथ आजमा रहा है। कंपनी अपने डायपर में प्राकृतिक गुणों से युक्त एक सुरक्षा कवच देने का दावा करती है। कंपनी का मानना है कि उनका डायपर बच्चे को रैशेज से बचा सकता है। हवादार और मुलायम कॉटन से बने इस डायपर को अच्छे डायपर की लिस्ट में रखा जा सकता है।
गुण :
- इस डायपर की अंदरूनी सतह प्राकृतिक एंटीरैशेज तत्वों से युक्त है।
- इसमें एलोवेरा और यशद भस्म (जिंक ऑक्साइड) होती है, जो रैशेज के जोखिम से बचा सकती है।
- नरम और आसान फिटिंग डिजाइन बच्चे को आराम प्रदान कर सकती है।
- मुलायम और संवेदनशील त्वचा के लिए इसकी रेशमी नरम आंतरिक सतह उपयुक्त है।
अवगुण :
- डायपर की अवशोषण क्षमता अपेक्षा के अनुरूप अच्छी नहीं है।
- जांघों के चारों ओर सुरक्षा परत (प्रोटेक्टिव लेयर) नहीं होने के कारण शिशु को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- इसे हर दो घंटे में बदलना पड़ सकता है, जिस कारण यह जेब पर थोड़ा भारी साबित हो सकता है।
6. पैपिमो बेबी पैंट डायपर विद एलोवेरा
कंपनी का दावा है कि यह डायपर बच्चे को दिन के साथ-साथ रात में भी आराम में रखता है। यह डायपर कॉटन से बना होता हैं और इनमें इस्तेमाल होने वाली नरम सामग्री आपके बच्चे की त्वचा के लिए कोमल होती है। यह एलोवेरा सुपर-लॉक जेल के साथ उपलब्ध है, जो गीलापन दूर करता है और डायपर रैशेज को होने से रोक सकता है।
गुण :
- इसमें वेटनेस इंडीकेटर है, जो गीलेपन का संकेत देता है। इससे पता चल सकता है कि डायपर भरा हुआ है।
- इसे पहनाना और निकालना आसान है।
- यह डायपर गीलेपन से 12 घंटे की सुरक्षा प्रदान करता है।
- इसमें क्रिस-क्रॉस डिजाइन है, जो अधिक गीलापन सोख सकता है। यह समान रूप से तरल को फैलाने में मददगार साबित हो सकता है।
- नीचे की परत में जेल मैग्नेट होते हैं, जो तरल को रोककर बच्चे को सूखा रखने में सहायक होते हैं।
अवगुण :
- उपभोक्ताओं का कहना है कि यह लीक प्रूफ नहीं हैं। इसमें गीलापन लंबे समय तक नहीं रुकता है।
- कुछ उपभोक्ताओं ने यह भी शिकायत की है कि यह डायपर रैशेज से सुरक्षा नहीं देता है।
7. लिटिल एंजल बेबी डायपर पैंट
इस डायपर पैंट को विशेष रूप से भारतीय बच्चों के लिए बनाया गया है। इसे तैयार करते समय बच्चों को होने वाली सुविधाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। इसे हर तरफ से सॉफ्ट इलास्टिक्स से बनाया गया है, ताकि बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
गुण :
- तरल को पूरे डायपर में सामान्य रूप से बांटने के लिए इसमें चैनल बने हुए हैं।
- मूत्र या मल लीक होने से बचाने के लिए इसमें डबल परते हैं, जिससे रिसाव को रोकने में मदद मिलती है।
- इसे नरम कॉटन से तैयार किया गया है, जिस कारण यह बच्चों के लिए आरामदायक है।
- इसमें वेटनेस इंडीकेटर है, जो डायपर के गीला होने पर रंग बदलकर अलर्ट करता है।
अवगुण :
- कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत है कि यह डायपर लीक होता है और इसमें केमिकल हैं।
8. बेम्बिका बेबी पॉकेट क्लॉथ डायपर
ये डायपर कपड़े से बनाए जाते हैं, जिस कारण इन्हें धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसे उपयोग करने के लिए डायपर इन्सर्ट की आवश्यकता होती है।
गुण :
- कमर और पैरों के आसपास इलास्टिक्स लगा है, जो पेट के आसपास और टांगों के आसपास लीकेज को रोक सकता है।
- इस पैकेज में बिना डायपर इंसर्ट के 5 पैक क्लॉथ डायपर शामिल हैं। नवजात से 2 साल तक की उम्र के बच्चे इसे पहन सकते हैं, क्योंकि ये फ्री साइज में आते हैं।
- बच्चे के साइज के अनुसार इन्हें छोटा या बड़ा किया जा सकता है।
- इन डायपर को धाेना और सुखाना आसान है।
अवगुण :
- इस उत्पाद में डायपर इन्सर्ट नहीं है। कृपया ध्यान दें कि पॉकेट क्लॉथ डायपर को इंसर्ट के बिना उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसलिए, डायपर इन्सर्ट अलग से लेने की जरूरत होती है।
9. पॉ पॉ रीयूजेबल क्लॉथ डायपर
पॉ पॉ रीयूजेबल क्लॉथ डायपर बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह रसायन मुक्त डायपर है। इसे उन्नत किस्म के बायोडिग्रेडेबल कपड़े से बनाया जाता है। आइए, जानते हैं कि कई बार इस्तेमाल हो सकने वाले इस डायपर में और क्या खास बात है।
गुण :
- यह डायपर नरम और आरामदायक हैं।
- कीमत की बात करें, तो ये ज्यादा महंगे नहीं हैं।
- कंपनी का कहना है कि 100 डिस्पोजेल डायपर के बराबर यह एक डायपर इस्तेमाल हो सकता है।
- यह उत्पाद सीपीएसआईए (दि कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी इम्प्रूवमेंट एक्ट) के अंतर्गत प्रमाणित है।
- पूरी तरह से रसायन मुक्त है।
अवगुण :
- दिन भर में पांच या पांच से अधिक डायपर इन्सर्ट बदलने पड़ सकते हैं, जो बच्चे और माता-पिता के लिए असुविधा पैदा कर सकता है।
10. सॉफ्टस्पन माइक्रोफाइबर 4 लेयर बेबी पॉकेट डायपर इन्सर्ट
यह डायपर नहीं है बल्कि क्लॉथ डायपर के अन्दर डालने के लिए बने इन्सर्ट हैं, जो गीलापन सोख लेते हैं। इन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है। जो बच्चे डायपर रैशेज के कारण डिस्पोजेबल डायपर का उपयोग नहीं कर सकते हैं, उनके लिए डायपर कवर के अंदर इस्तेमाल होने वाले ये इन्सर्ट अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। नीचे पॉइंट में इन डायपर इन्सर्ट के बारे में बताया गया है।
गुण :
- यह माइक्रोफाइबर डायपर इन्सर्ट 80% पॉलिएस्टर और 20% पॉलीएमाइड की 4 परतों से बना है।
- इस डायपर इन्सर्ट की ऊपरी सतह विकिंग फैब्रिक नामक आधुनिक तकनीकी से बने कपड़े की है, जो बच्चे के शरीर को गीलेपन से दूर रखती है।
- इसे धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।
अवगुण :
- डायपर के रूप में इन्हें अकेले इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इनके लिए क्लॉथ डायपर की जरूरत होती है।
- 2 से 3 घंटे के अन्दर इन डायपर इन्सर्ट को बदलना पड़ता है।
- इन्हें धोना माता-पिता के लिए झंझट पैदा कर सकता है।
आइए, लेख में आगे जानते हैं कि डायपर खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
बेबी डायपर खरीदते समय क्या बातें ध्यान में रखें?
- नैपी या डायपर खरीदते समय यह जरूर जांच करें कि वह नरम और आरामदायक होना चाहिए।
- डायपर में वेटनेस इंडिकेटर हो तो बेहतर होगा, क्योंकि जैसे ही डायपर भरता है ये इंडीकेटर रंग बदलकर डायपर निकालने का संकेत दे सकता है।
- अपने बच्चे के वजन व आकार के अनुसार सही साइज का डायपर चुनना जरूरी है।
- डायपर खरीदते समय अपने बजट का ध्यान रखें, लेकिन बच्चे की सुरक्षा से कोई समझौता न करें।
- अगर किसी ब्रांड के डायपर को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले छोटा पैकेट लें।
इस लेख में आपने जाना कि बच्चों के लिए अच्छे डायपर कौन-कौन से हो सकते हैं। साथ ही इस लिस्ट में टॉप ब्रांड की समीक्षा करते हुए उनके फायदे और नुकसान दोनों को बताया गया है। बचपन को खुशहाल और स्वस्थ रखने में डायपर का अहम योगदान होता है। इसलिए, किसी भी डायपर को चुनने से पहले अपनी प्राथमिकता निश्चित कर लें कि आपके बच्चे के लिए किस तरह का डायपर अच्छा रहेगा। माता-पिता चाहें तो इसके लिए डॉक्टर की मदद ले सकते हैं। साथ ही समय-समय पर यह देखना भी जरूरी है कि जो डायपर इस्तेमाल में लाया जा रहा है, उसका कोई साइड इफेक्ट बच्चे की त्वचा पर न हो। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नियमित रूप से मॉमजंक्शन को पढ़ते रहें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.