Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

आजकल लोग अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने दोस्तों-यारों के बर्थडे के साथ अपने परिवार के सदस्यों का जन्मदिन भी भूल जाते हैं। अब उस खास शख्स का नाराज होना तो लाजमी है। ऐसे में, देर से बर्थडे विश करने का चलन भी बुरा नहीं है। इसे अंग्रेजी में ‘बिलेटेड हैप्पी बर्थडे’ कहते हैं। इससे आपके खास दोस्त या परिवार के सदस्यों की नाराजगी दूर हो जाएगी। स्टाइलक्रेज का यह आर्टिकल बिलेटेड बर्थडे विशेस पर ही आधारित है। आप इन बिलेटेड जन्मदिन बधाई संदेशों को भेजकर उस खास शख्स को मना सकते हैं, जिसका बर्थडे आप भूल गए थे।

विस्तार से पढ़ें

लेख की शुरुआत सीधे बिलेटेड बर्थडे के बधाई संदेशों से करते हैं।

Best 75+ Belated Birthday wishes | बिलेटेड जन्मदिन की शुभकामनाएं | Belated Happy Birthday In Hindi

नीचे क्रमवार पढ़ें बिलेटेड बर्थडे के बधाई संदेश। इनमें से जो भी आपको अच्छे लगें, उन्हें आप भेजकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं :

  1. तू मेरा जिगरी दोस्त है,
    यारों का यार है,
    तुझे बर्थडे विश करने में देर हो गई तो क्या,
    पार्टी देने को तो अब भी तैयार है।
  1. बर्थडे विश करने में देर हो गई मेरे भाई,
    दो दिन बाद ही सही तुम्हें जन्मदिन की बधाई।
  1. तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा रहे, तुम्हारी हर रात फूलों सी महकती रहे, तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिले। बर्थडे पर विश नहीं कर पाया। हैप्पी बिलेटेड बर्थडे मेरे दोस्त।
  1. तुम्हारा जन्मदिन भूलना मेरी गलती नहीं है,
    तुम्हारी त्वचा से तुम्हारी उम्र का पता ही नहीं चलता।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी भाई।
  1. चांद से प्यारी चांदनी,
    चांदनी से भी प्यारी रात,
    रात से प्यारी जिंदगी,
    और जिंदगी से भी प्यारे आप।
    हैप्पी बर्थडे जीजा जी। सॉरी थोड़ा लेट हो गया।
  1. हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,
    खिला रहे चेहरा लाखों के बीच,
    आप भी ऐसे मुश्किलों से बचते रहें,
    जैसे जीभ रहती है दांतों के बीच।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे यार।
  1. आपकी सारी मन्नत पूरी हो,
    अपनों से न कभी दूरी हो,
    बर्थडे विश न करने के लिए माफी,
    सच में, तुम मेरे लिए सबसे जरूरी हो।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी जान।
  1. तुम्हारे पास कोई तकलीफ न आए,
    तुझको कोई कभी न रुलाए,
    हर सफलता मिले तुम्हें,
    देर से ही सही, तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं
  1. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारे जैसा भाई मिला। ऐसे भाई का जन्मदिन भूलने के लिए माफी चाहता हूं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे भाई।
  1. मेरी प्यारी बहन, दुनिया की हर खुशी तेरे कदमों में हो, तुम्हारा जन्मदिन भूल गया, इसके लिए माफी चाहता हूं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली बहना।
  1. हर मुश्किल आसान हो,
    हर पल में खुशियां हों,
    ऐसे ही पूरा जीवन,
    दुआओं में तेरा नाम हो।
    देर से ही सही, पर आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. हमें उम्मीद है कि आपका बर्थडे बहुत खास रहा होगा, जैसे कि आप हमारे लिए खास हैं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।
  1. दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
    आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
    हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
    वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे डियर
  1. सूरज रोशनी लेकर आया,
    चिड़ियों ने गीत गाया,
    फूलों ने हंसकर बोला,
    मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन दो दिन पहले आया।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।
  1. मैंने आपको जन्मदिन पर इसलिए बधाई नहीं दी, क्योंकि मैं सारे जमाने की खुशियां आपके लिए बटोर रहा था। उम्मीद है कि आप नाराज नहीं होंगे। आपको जन्मदिन की बधाई

पढ़ते रहें

  1. जन्मदिन की नहीं दे पाए बधाई,
    इस बात का है हमें मलाल,
    पर दुआ है मेरी रब से,
    आप हर हाल में रहो खुशहाल।
  1. उगता सूरज दुआ दे आपको,
    खिलता फूल महक दे आपको,
    हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
    देने वाला हर खुशी दे आपको।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड।
  1. आओ यार मिलकर सभी पार्टी कर लें,
    छोड़ दो सारी चिंताएं,
    बर्थडे तो चला गया,
    देरी से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. गलती हो गई मुझसे,
    माफ कर देना मेरे भाई,
    देरी से ही सही,
    देता हूं तुम्हें जन्मदिन की बधाई।
  1. भले ही इस बार जन्मदिन की शुभकामनाएं देरी से पहुंच रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि तुमने अपना बर्थडे खूब एंजॉय किया होगा। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।
  1. मुझे थोड़ी देर हो गई,
    माफ कर देना मुझे,
    हर बार मैं देरी करता,
    मेरे लिए कोई नई बात नहीं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।
  1. हम सच्चे दोस्त हैं तेरे,
    पर दुश्मनों से कम नहीं,
    टाइम पर बर्थडे विश नहीं किया,
    पर मन में रखना कोई बैर नहीं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।
  1. आपके चेहरे की हंसी ऐसे ही रहे बरकरार,
    जन्मदिन आपको मुबारक हो,
    भले ही देर से मेरे यार।
  1. मुझे उम्मीद है कि अपने बर्थडे पर तुमने मुझे बहुत याद किया होगा, क्योंकि मैं साथ नहीं था। अगली बार साथ में बर्थडे मनाएंगे। इस बार देर से बर्थडे की बधाई ले लो। बिलेटेड जन्मदिन मुबारक।
  1. दुआ करता हूं भगवान से,
    पूरा हो आपका हर ख्वाब,
    लेट से कर रहा हूं बर्थडे विश आपको,
    मेरी वजह से मूड न करना खराब।
  1. दुआ करता हूं मैं रब से,
    तेरे होठों की मुस्कान कभी न जाए,
    तुम्हें देर से बर्थडे की बधाई,
    समय पर हम न आ पाए।
  1. तुम्हें न दी बर्थडे की बधाई,
    सोचा हो जाएगा गिफ्ट का खर्चा,
    कैसी रही तुम्हारी बर्थडे पार्टी,
    आओ कर लें थोड़ी चर्चा।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।
  1. मैं तुम्हारे बर्थडे पर हर बार कुछ अलग करता हूं,
    इसलिए, इस बार देरी से बर्थडे विश कर रहा हूं।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे दोस्त।
  1. तुम्हें समय पर जन्मदिन मुबारक नहीं कह पाया, थोड़ा काम में व्यस्त था। मुझे माफ करना दोस्त और अब जन्मदिन की लख-लख बधाइयां ले लो। बिलेटेड जन्मदिन मुबारक।
  1. खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे,
    अगले साल तुम्हारा बर्थडे धूमधाम से मनाएंगे।
    लेट हैप्पी बर्थडे।
Belated Happy Birthday Wishes in Hindi
Image: Shutterstock
  1. चांद की तरह मेरी सहेली,
    बन जाती है कोई पहेली,
    जन्मदिन भूल गई, तो कैसे रूठी है,
    पर है कितनी प्यारी मेरी सहेली।
    देर से ही सही, हैप्पी बर्थडे।
  1. जहां भी पड़े तेरे कदम,
    आए न कभी कोई गम,
    लेट हुआ बर्थडे विश करने में,
    अब तुझे बधाई देते हैं हम।

जारी रखें पढ़ना

  1. सूरज की किरणें तेज दे आपको,
    सुबह का हर फूल खुशबू दे आपको,
    हम तो कुछ खास दे नहीं पाएंगे,
    देने वाला हर खुशी दे आपको।
    लेट जन्मदिन मुबारक।
  1. मैं इस बार भी तुम्हारा बर्थडे भूल गया, इसके लिए फिर से माफी चाहता हूं। मैं वादा करता हूं कि अगली बार नहीं भूलूंगा। तुम्हारे लिए एक गिफ्ट भेजा है, उम्मीद है तुम्हें पसंद आएगा। लेट जन्मदिन मुबारक।
  1. आपके जन्मदिन पर मांगते हैं यह दुआ,
    हम-तुम अब कभी न होंगे जुदा,
    जीवनभर साथ देंगे आपका,
    अपना तो बस यही है इरादा।
    बिलेटेड जन्मदिन मुबारक।
  1. सारी दुनिया का प्यार तुम्हें मिले बहना,
    अब अगली बार तुम्हें नहीं पड़ेगा कहना,
    जन्मदिन नहीं भूलूंगा तेरा,
    गिफ्ट में दूंगा एक प्यारा-सा गहना।
  1. हम आप के दिल में रहते हैं,
    इसलिए, हर दर्द सहते हैं,
    कोई हम से अलग विश न कर दे आपको,
    इसलिए, कुछ दिनों बाद हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
  1. उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
    जिस दिन उसने आपको बनाया होगा,
    कभी न आए तुम्हारी आंखों में आंसू,
    अगली बार बर्थडे से पहले उसका जश्न होगा।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।
  1. ऐ खुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
    फूलों से भरा सदा मेरी मां का आंचल रहे।
    मां तुम्हें जन्मदिन की बधाई। बिलेटेड जन्मदिन मुबारक।
  1. जन्मदिन भूलने का भी अपना मजा है,
    लेकिन, लोग इसे समझते सजा हैं,
    मैं दिल से देता हूं तुम्हें मुबारकबाद,
    उस खुदा की शायद यही रजा है।
  1. फूलों-सा तेरा चेहरा खिला रहे,
    तरक्की का सिलसिला बना रहे,
    यही दुआ है दिल से मेरी कि,
    खुदा हर पर तुझ पर मेहरबान रहे।
    बिलेटेड जन्मदिन मुबारक दोस्त।
  1. जहां भी पड़े तेरे कदम,
    आए न कभी कोई गम,
    लेट हुआ बर्थडे विश करने में,
    अब तुझे बधाई देते हैं हम।
  1. क्या हुआ जो मैंने इस साल तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई देने में देर कर दी। तुम यह मानो कि मैंने तुम्हें अगले जन्मदिन की बधाई दी है! माफ करना दीदी, बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।
  1. जिंदगी से ज्यादा इश्क तुझसे करता हूं,
    डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूं,
    व्यस्तता के कारण भूल गया तेरा बर्थडे,
    पर आज तुझे दिल से विश करता हूं।
  1. जन्मदिन के ये खास लम्हें आपको मुबारक हो,
    आंखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक हो,
    जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
    वो तमाम सौगात आपको मुबारक हो।
    लेट हैप्पी बर्थडे मेरे भाई।
  1. तुम्हारे नसीब की खुशियां मिले तुम्हें,
    सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
    मैं जन्मदिन भूल गई तो क्या,
    पर अब देती हूं खूब सारी बधाई तुम्हें।
  1. भगवान करे जिंदगी में तुम्हें किसी चीज की कमी न हो, तुम्हारी झोली में सारे जहां की खुशियां हों। यही दुआ है मेरी रब से, मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की ढेरों बधाई। माफ करना थोड़ी देरी से विश कर रही हूं।
  1. सबसे अलग है दोस्त मेरा,
    सबसे प्यारा है दोस्त मेरा,
    कौन कहता है खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
    मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है दोस्त मेरा।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।
  1. जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें,
    सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें,
    हर बार देर से देता हूं,
    जन्मदिन की बधाई तुम्हें।
  1. तुम्हारे ऊपर गम की परछाई भी न पड़े, तुम कभी तन्हाई में न रहो, जिंदगी में हर अरमान पूरा हो। यही दुआ करते हैं रब से। मेरे प्यारी दीदी को जन्मदिन की ढेरों बधाई। बिलेटेड जन्मदिन मुबारक।
  1. फूलों-सा महके सदा जीवन तेरा,
    खुशियां चूमें हर कदम तेरा,
    इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह,
    जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ स्वीकार करो स्नेह मेरा।
  1. पंछियों की तरह तू मुस्कुराए,
    चिड़ियों की तरह चहचहाए,
    जन्मदिन पर जो तुम मांगो,
    भगवान तुम्हारी वो इच्छा पूरी कर जाए।
    लेट हैप्पी बर्थडे मेरी छोटी बहना।
  1. बिलेटेड हैप्पी बर्थडे पापा। आपको देर से बर्थडे विश करने के लिए माफी चाहता हूं। मैं वादा करता हूं कि अगली बार साथ में आपका जन्मदिन मनाएंगे।
  1. आपके जन्मदिन पर गाऊंगा यही तराना,
    पार्टी देने का नहीं चलेगा कोई बहाना,
    अगली बार पहुंच जाऊंगा समय पर,
    इस बार देर से ही बधाई निपटाना।
    बिलेटेड जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
  1. जन्मदिन की बहार आई है आपके लिए,
    खुशियों की सौगात लाई है आपके लिए,
    हर मन्नत पूरी हो जाए,
    यही दुआ मांगी है भगवान से आपके लिए।
    बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।

बधाई संदेश बाकी हैं

  1. मेरा मानना है कि जन्मदिन पर सिर्फ पार्टी होनी चाहिए। बधाई तो बाद में भी देते रहेंगे। आपको बर्थडे की ढेर सारी बधाई। देर से ही सही।
  1. प्यारी चाची, आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई। उम्मीद है कि आप इसका बुरा नहीं मानेंगी। भगवान आपकी झोली खुशियों से भरी रखे।
  1. बड़े भाई, मैं बर्थडे विश करने में हमेशा पीछे रह जाता हूं। माफ करना, बिलेटेड हैप्पी बर्थडे बड़े भाई। आप जीवन में बहुत तरक्की करो।
  1. मेरे लिए तुम्हारा बर्थडे हमेशा खास रहा है। पहली बार तुम्हारा बर्थडे भूला हूं। अगली बार साथ में बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे। मेरी प्यारी बीवी जन्मदिन मुबारक हो। इस बार के लिए माफ करना।
  1. माफ कर देना मेरे भाई,
    तुम्हारे बर्थडे की देर में याद आई,
    घर आकर जरूर खाऊंगा मिठाई,
    अब ले लो तुम जन्मदिन की बधाई
  1. तुम्हें जन्मदिन की बधाई मिली होंगी अनेक,
    पर मैंने भी मिस किया तुम्हारा बर्थडे केक।
    बिलेटेड जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
Belated Happy Birthday Wishes in Hindi
Image: Shutterstock
  1. मेरी प्यारी सहेली, मैं जानती हूं कि मैंने तुम्हें समय पर बर्थडे विश नहीं किया। तुम्हारी नाराजगी जायज है। इस नाराजगी को दूर करने के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है। उम्मीद है कि तुम्हें पसंद आएगा। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे माय बेस्ट फ्रेंड।
  1. मैं नहीं भूला था बर्थडे तुम्हारा,
    बस देखना था मिजाज तुम्हारा,
    भिजवा रहा हूं बर्थडे केक एक दिन बाद,
    ताकि रोज-रोज मने जन्मदिन तुम्हारा।
  1. मेरी इतनी दुआ कबूल हो जाए,
    तेरी हर मुश्किलें दूर हो जाएं,
    अगली बार विश करूंगा समय पर,
    चाहे आंधी आए या तूफान आए।
  1. मैं तुम्हारा बर्थडे भूला नहीं था, लेकिन कुछ काम में व्यस्त होने की वजह से विश नहीं कर पाया। मेरे दोस्त, दिल से दुआ करता हूं कि यह पूरा साल तुम्हारा खुशियों से भरा हो। लेट जन्मदिन मुबारक।
  1. जन्मदिन का खास पल मुबारक तुम्हें,
    आंखों में बसे नए सपने मुबारक तुम्हें,
    मेरी बधाई भी आखिरकार मिल ही गई,
    देर से ही सही, पर यह साल मुबारक तुम्हें।
  1. मैंने बहुत मिस किया तुम्हारा बर्थडे केक।
    कोई नहीं, अगली बार मिलकर खाएंगे खूब केक।
    बिलेटेड जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
  1. एक कसम खा लेता हूं अब से,
    नहीं भूलूंगा जन्मदिन अब से।
    लेट जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
  1. अब नहीं भूलूंगा जन्मदिन तुम्हारा,
    कह रहा है पक्का दोस्त तुम्हारा,
    जोड़ेंगे और भी नए किस्से जिंदगी में,
    माफी मांग रहा है दोस्त तुम्हारा।
  1. इस जन्मदिन सारी मुरादें तेरी पूरी हो जाएं,
    तरी तरक्की हो, खुशियां जहां में फैल जाएं।
    हैप्पी बर्थडे दोस्त। देर से विश करने के लिए सॉरी।
  1. दोस्ती की एक खासियत हमेशा याद रखना, भले किसी भी चीज के लिए देर हो जाए, लेकिन प्यार बना रहता है। मेरे दोस्त, माफ करना मैं तुम्हें जन्मदिन की बधाई समय पर न दे पाया। देर से ही सही, मेरे दोस्त को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
  1. भले जन्मदिन के दिन मैं न था पास, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं हमेशा तुम्हारे दिल में रहूंगा।  जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
  1. जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
    जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
    भर देंगे रंग तेरे जीवन के पलों में,
    देर से सही पर मुबारकबाद ले लो हमसे।
  1. आसमान की बुलंदियों पर तुम्हारा नाम हो,
    इस धरती पर तुम्हारा मुकाम हो,
    रब से तुम भी यही दुआ करना,
    अगले साल मुझे तुम्हारा जन्मदिन याद हो।
  1. सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको जन्मदिन,
    हमने थोड़ा देर से यह पैगाम भेजा है।
  1. मैं जानता हूं कि तुम्हें बर्थडे विश करने में थोड़ा लेट हो गया, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है बेटा। बिलेटेड जन्मदिन मुबारक बेटा

दोस्तों, ऐसा हो सकता है कि व्यस्त जिंदगी में आप या आपको कोई जन्मदिन की बधाई देना भूल जाए। इसलिए, इस बात का बुरा न मानें, जब भी आपको याद आए, जन्मदिन का बधाई जरूर दें और कोशिश करें कि आप जन्मदिन न भूलें। इससे रिश्तों में प्यार बरकरार रहता है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे लिखे बिलेटेड जन्मदिन के बधाई संदेश पसंद आए होंगे। इसी तरह बधाई संदेश या बेस्ट कोट्स और शायरियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam