विषय सूची
बच्चे के लिए खरीदी जाने वाली सभी चीजें खास होनी चाहिए। चाहे वो उनका साबुन हो, क्रीम हो, पाउडर हो या फिर उनके कपड़े धोने का डिटर्जेंट। देखा जाता है कि कई बार माता-पिता बड़ों के कपड़ों के लिए इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट से ही बच्चों के कपड़े भी धो देते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं है। आज मार्केट में बच्चों के कपड़े धोने के लिए कई खास डिटर्जेंट मौजूद हैं, जिनमें से किसी एक का चयन कर आप बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा सकते हैं। यही वजह है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हम मार्केट में उपलब्ध बच्चों के कपड़े धोने के लिए सबसे बेस्ट लॉन्ड्री डिटर्जेंट की जानकारी दे रहे हैं।
आइए, जानते हैं बच्चे के लिए सबसे बेस्ट लॉन्ड्री डिटर्जेंट के नाम और अन्य जानकारी।
बच्चों के कपड़े धोने के 10 सबसे अच्छे डिटर्जेंट | Best Laundry Detergent For Babies In India
1. लवलैप बेबी लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट
बेस्ट लॉन्ड्री डिटर्जेंट फॉर बेबीज इन इंडिया की लिस्ट में पहला नाम लवलैप बेबी लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट का है। यह डिटर्जेंट बच्चों के कपड़ों को कोमल और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है। साथ ही कपड़ों के धुलने के बाद एक मनमोहक खुशबू भी छोड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह डिटर्जेंट प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है। इसमें फॉस्फेट (Phosphate – केमिकल) और फ्लूरोएसेंस (Fluorescence – कपड़ों को चमकाने वाला एजेंट) मौजूद नहीं है। साथ ही यह डिटर्जेंट किफायती भी है।
गुण :
- कंपनी का दावा है कि यह नॉन टॉक्सिक है और 100 प्रतिशत फूड ग्रेड सामग्री से बना है।
- कंपनी के अनुसार इसमें कृत्रिम रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- यह फलों, सब्जियों, दूध पिलाने की बोतलों और सामान पर कीटनाशक के अवशेषों को हटा सकता है।
- यह एंटी-बैक्टीरियल डिटर्जेंट है।
- इसमें एलोवेरा का उपयोग किया गया है।
- कपड़ों पर दाग-धब्बों को आसानी से निकाल सकता है।
- त्वचा पर कोमल है।
अवगुण :
- रिफिल पैक में हैं, इसलिए उपयोग के दौरान डिटर्जेंट को नापते समय गड़बड़ हो सकती है।
2. मी मी माइल्ड बेबी लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट
बेबी प्रोडक्ट्स की अगर बात की जाए तो मी मी भी एक चर्चित ब्रांड है। शिशु की त्वचा नाजुक और संवेदनशील होती है। कंपनी की मानें तो बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस लॉन्ड्री डिटर्जेंट को उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। यह बच्चे के कपड़ों की देखभाल करने के लिए विशेष रूप से तैयार एक सौम्य और स्वच्छ डिटर्जेंट है।
गुण :
- कंपनी के अनुसार इस डिटर्जेंट में कृत्रिम रंग और हानिकारक रसायनों का उपयोग नहीं किया गया है।
- यह संवेदनशील त्वचा वाले शिशुओं के कपड़ों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
- इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण हैं, जो बच्चों के कपड़ों से कीटाणुओं को दूर रखने में सहायक हो सकते हैं।
- फॉस्फोरस और फ्लोरोसेंट मुक्त है।
- यह प्रभावी ढंग से दाग को हटा सकता है।
- मिट्टी और गंदगी को कपड़े पर जमा होने से रोक सकता है।
- इसकी खुशबू हल्की और मनमोहक है।
अवगुण :
- कपड़ों से निकलने में थोड़ा वक्त ले सकता है।
3. मामाअर्थ प्लांट बेस्ड बेबी लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट
बेबी प्रोडक्ट्स की बात आए तो मामाअर्थ ब्रांड को कैसे भूला जा सकता है। मामाअर्थ का लिक्विड डिटर्जेंट एक प्लांट-बेस्ड बेबी लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट है, जो नवजात शिशु के कपड़ों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें किसी भी तरह के हानिकारक रसायन जैसे – सल्फेट, पैराबेन, फॉस्फेट और ब्लीच आदि का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं यह डिटर्जेंट डर्मेटोलॉजिकली (Dermatologically) टेस्टेड भी है।
गुण :
- इसमें नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं।
- इसमें सिट्रस फल के भी गुण मौजूद हैं, जो कपड़ों पर ब्लीच की तरह काम कर दाग-धब्बों को निकालने में मदद कर सकते हैं।
- इसकी भीनी-भीनी खुशबू दूध की गंध को भी हटा सकती है।
- कंपनी के मानें तो इससे कपड़े धोते वक्त हाथों की त्वचा ड्राई नहीं होती।
- यह बच्चों की त्वचा पर भी सौम्य है।
- यह बच्चों के हर तरह के कपड़ों के लिए उपयुक्त है।
- यह मशीन और हैंडवाश दोनों के लिए उपयुक्त है।
- यह नॉन टॉक्सिक है।
- कंपनी के अनुसार यह एलर्जिक नहीं है।
- यह डब्बे की पैकिंग में है तो इसे यात्रा के दौरान ले जाना भी आसान है।
अवगुण :
- बच्चों को इसकी गंध थोड़ी तेज लग सकती है।
4. पिजन मल्टीफंक्शनल लॉन्ड्री डिटर्जेंट
यह डिटर्जेंट बच्चों के कपड़ों से गंदगी को बहुत आसानी से निकाल सकता है। कंपनी के मानें तो यह उपयोग करने वाले की त्वचा पर बहुत ही सौम्य है। इसके साथ ही यह बच्चों के कपड़ों के रंग को बनाए रख सकता है। इतना ही नहीं, इसकी थोड़ी सी मात्रा ही काफी है क्योंकि यह आसानी से पानी में घुल सकता है।
गुण :
- यह प्राकृतिक फॉर्मूले से तैयार किया गया है।
- इसमें किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है।
- यह सौम्य डिटर्जेंट है।
- यह हर तरह के कपड़ों को धोने के लिए उपयुक्त है।
- इसमें कुछ खास पौधों के अर्क का इस्तेमाल किया गया है, जो बच्चे के कपड़ों से विभिन्न प्रकार के दाग (दूध, मूत्र और पॉटी के दाग) को प्रभावी ढंग से साफ
- करने में मदद कर सकते हैं।
- यह एंटीबैक्टीरियल है।
- इसे आसानी से धोया जा सकता है।
- इसकी भीनी-भीनी खुशबू कपड़ों में धोने के बाद बरकरार रहती है।
अवगुण :
- कपड़े के सॉफ्टनर की आवश्यकता हो सकती है।
5. मदर स्पर्श बेबी लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट
जिस डिटर्जेंट के नाम में ही मदर हो तो उससे यह अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि यह एक मां की तरह ही शिशु के कपड़ों का ध्यान रख सकता है। कंपनी की मानें तो यह डिटर्जेंट त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है और इसमें कोई कठोर रसायन जैसे – एसएलएस/एसएलईएस, डाई, फॉस्फेट, फोम बूस्टर, ब्लीच और पैराबेन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके अलावा, इस डिटर्जेंट में मौजूद नीलगिरी का तेल और नीम का अर्क एंटी-बैक्टीरियल गुण प्रदान कर सकते हैं।
गुण :
- इस डिटर्जेंट में जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है।
- यह दूध के जिद्दी दाग, गंध और अन्य दागों को निकालने में मदद कर सकता है।
- यह हर तरह के कपड़ों जैसे – कंबल, चादर, तौलिया और शिशु के पहनने वाले कपड़ों के लिए उपयुक्त है।
- यह नॉन टॉक्सिक है।
- कपड़ों की रंगत को बरकरार रख सकता है।
- इसमें एलोवेरा के गुण हैं, जो इस्तेमाल के दौरान हाथों को सौम्य रखने का काम कर सकते हैं।
- नवजात शिशु के कपड़ों के लिए भी उपयुक्त है।
- कंपनी के अनुसार यह एलर्जी फ्री है।
- नीलगिरी का तेल गंदगी को निकालने में मदद कर सकता है।
अवगुण :
- कोई ज्ञात अवगुण मौजूद नहीं है।
6. हिमालया जेंटल बेबी लॉन्ड्री वॉश
बच्चों के प्रोडक्ट की बात की जाए तो हिमालया एक जाना-माना ब्रांड है। हिमालया ने न सिर्फ बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट का निर्माण किया है बल्कि हिमालया जेंटल बेबी लॉन्ड्री वॉश के रूप में शिशु के कपड़ों का डिटर्जेंट भी बनाया है। प्राकृतिक तत्वों युक्त यह डिटर्जेंट काफी सौम्य है और कपड़ों से गंदगी निकालने में असरदार तरीके से काम कर सकता है। इसे शिशु के कपड़ों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह कपड़ों की कोमलता को बरकरार रखने में मदद कर सकता है।
गुण :
- इसमें हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
- इसमें जेरेनियम (एक प्रकार का फूल) का उपयोग किया गया है, जो एंटीबैक्टीरियल का काम कर सकता है।
- इसमें रीठा है, जो कपड़ों से जिद्दी दाग को निकालने में मदद कर सकता है।
- नीम और नींबू के एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण कपड़ों से किटाणुओं हटाने में मदद कर सकते हैं।
- यह हर्बल तत्वों से तैयार किया गया है, जिस कारण यह बच्चे की त्वचा के लिए सुरक्षित माना जा सकता है।
अवगुण :
- कुछ ग्राहकों का मानना है कि इससे मिलते-जुलते नकली प्रोडक्ट भी मार्केट में मौजूद हैं, इसलिए इसे किसी हिमालया स्टोर या अमेजन के दिए गए लिंक से ही खरीदें।
7. अमेजन ब्रांड – मामा बेयर बेबी लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर
कई बार शिशु को खाना खिलाते वक्त उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में मामा बेयर बेबी लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर से बच्चों के कपड़ों से जिद्दी दागों को हटाना आसान हो सकता है। कंपनी के अनुसार यह फॉस्फेट और ब्लीच-मुक्त होने के कारण कपड़ों पर कोमल है और बच्चे की त्वचा पर सौम्य है।
गुण :
- कंपनी का दावा है कि इसमें हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
- इसके उपयोग के बाद कपड़ों पर खुशबू बरकरार रह सकती है।
- पानी में आसानी से घुल सकता है।
- शिशु की त्वचा के लिए सुरक्षित है।
- कपड़ों की रंगत को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को इसकी खुशबू थोड़ी तेज लग सकती है।
- इसकी कीमत भी अन्य डिटर्जेंट की तुलना में महंगी लग सकती है।
8. मॉरिसन्स बेबी ड्रीम्स बेबी लॉन्ड्री डिटर्जेंट
मॉरिसन्स बेबी ड्रीम्स बेबी लॉन्ड्री डिटर्जेंट लंबे समय तक असर छोड़ सकता है। यह बच्चों के कपड़ों को साफ करने के साथ ही उनके कपड़ों के लिए कीटाणुनाशक (Disinfectant) का भी काम कर सकता है। इसमें किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल उपयोग नहीं किया गया है और इसलिए यह बच्चों के कपड़ों और त्वचा के लिए सुरक्षित हो सकता है।
गुण :
- इसमें फैब्रिक सॉफ्टनर (कपड़ों को नर्म रखने वाला गुण) भी मौजूद है।
- बच्चों के कपड़ों को कोमल और आरामदायक बना सकता है।
- आसानी से जिद्दी दाग को निकाल सकता है।
- इसमें नींबू की शक्ति है।
अवगुण :
- कपड़ों पर इसकी खुशबू कुछ लोगों को थोड़ी अजीब सी लग सकती है।
9. चिको लॉन्ड्री डिटर्जेंट क्लस्टर 2
बच्चों के कपड़ों के लिए एक अच्छे डिटर्जेंट की बात करें तो चिको लॉन्ड्री डिटर्जेंट भी एक अच्छा प्रोडक्ट है। यह डिटर्जेंट सुरक्षित है और नाजुक कपड़ों के लिए भी उपयुक्त हो सकता है। यह कपड़ों से हर तरह की गंदगी को आसानी से निकाल सकता है। यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है। इसमें किसी तरह की कृत्रिम सुगंध नहीं है। इसमें एनोओनिक / नॉन-आयोनिक सर्फेक्टेंट (anionic/non-ionic surfactants – एक प्रकार का यौगिक जो डिटर्जेंट में उपयोग होता है), साबुन और एंजाइम का सही अनुपात है, जो बिना कपड़ों को खराब किए जिद्दी दाग को निकाल सकता है।
गुण :
- यह मशीन और हाथ दोनों वाश के लिए उपयुक्त है।
- डिटर्जेंट में 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच एनोओनिक सर्फेक्टेंट होते हैं और नॉन-आयोनिक सर्फेक्टेंट 5 प्रतिशत से कम होते हैं। यह अनुपात उत्पाद की नाजुकता और सफाई की शक्ति के बीच के संतुलन को पेश करता है।
- कंपनी के अनुसार यह हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic – जिससे एलर्जी न हो) है।
- यह कपड़ों के मैल को आसानी और असरदार तरीके से निकाल सकता है।
अवगुण :
- यह कुछ लोगों को महंगा लग सकता है।
- इसके नकली प्रोडक्ट से सावधान रहें।
10. कस्सोंस बेबी लिक्विड डिटर्जेंट
यह लिक्विड डिटर्जेंट है, जो खासतौर से बच्चों के कपड़ों के लिए तैयार किया गया है। कैमोमाइल कम्फर्ट्स – हल्के प्राकृतिक क्लींजिंग फॉर्मूले के साथ यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है। यह प्राकृतिक तत्व युक्त डिटर्जेंट है। यह पीएच को संतुलित रखने का काम कर सकता है।
गुण :
- यह कपड़ों से दाग को असरदार तरीके से निकाल सकता है।
- यह कपड़ों को जर्म फ्री, साफ और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- यह एंटीबैक्टीरियल है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को यह डिटर्जेंट अन्य डिटर्जेंट की तुलना में थोड़ा कम सौम्य लग सकता है।
अब जानते हैं बच्चे के कपड़ों के लिए डिटर्जेंट का चुनाव करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
बच्चों के कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट खरीदते वक्त कौन सी बातें ध्यान में रखें
नीचे पढ़ें बच्चों के लिए बेस्ट लॉन्ड्री डिटर्जेंट का चुनाव करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स।
- ऐसा डिटर्जेंट जो बच्चों के लिए सुरक्षित हो।
- डिटर्जेंट में हानिकारक केमिकल न हों।
- प्राकृतिक तत्व युक्त लॉन्ड्री डिटर्जेंट हो।
- हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) हो यानी जिससे बच्चों को किसी तरह की एलर्जी न हो।
- किसी तरह का कृत्रिम रंग, सुगंध या डाई का इस्तेमाल नहीं किया गया हो।
- ऐसा डिटर्जेंट जो कपड़ों से जिद्दी दाग-धब्बों को आसानी से निकाल सके।
- कपड़ों को कोमल, मुलायम और आरामदायक रखे।
- त्वचा पर सौम्य हो।
- कपड़ों पर भीनी-भीनी खुशबू छोड़े।
- डिटर्जेंट की एक्सपायरी डेट जरूर देखें।
तो ये थे बच्चे के कपड़े धोने के लिए कुछ बेस्ट डिटर्जेंट। आप इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से बच्चों के कपड़ों के लिए सबसे बेस्ट लॉन्ड्री डिटर्जेंट का चुनाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इन्हें खरीदने के लिए आपको दुकान तक जाने की भी जरूरत नहीं है। आप अपनी पसंद के डिटर्जेंट को लेख में दिए गए अमेजन लिंक्स की मदद से खरीद सकते हैं। हमेशा याद रखें कि जैसे बड़ों और बच्चों के खाद्य पदार्थ, क्रीम और अन्य जरूरत की चीजें अलग हैं, वैसे ही बच्चे के कपड़े धोने का डिटर्जेंट भी बड़ों से अलग होता है। अब बिना देर करते हुए बच्चों के कपड़ों के लिए किसी उपयुक्त डिटर्जेंट को खरीदें और इस्तेमाल में लाएं। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.