Written by

बच्चों के लिए 11 सबसे अच्छे नेल कटर

बच्चों से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। उन्हीं में शामिल है शिशुओं के नाखूनों का ध्यान रखना। समय-समय पर अगर शिशु के नाखून न काटे जाएं, तो वे अपने आप को जख्मी कर सकते हैं। साथ ही नाखूनों में मौजूद गंदगी उनके मुंह में भी जा सकती है, क्योंकि उन्हें आदत होती है अपनी उंगलियों को मुंह में डालने की। ऐसे में मार्केट में उपलब्ध बेबी के लिए खास नेल कटर का चुनाव कर माता-पिता अपने नन्हे के नाखून आराम से काट सकते हैं। मॉमजंक्शन के इस लेख में जानिए एक या दो नहीं, बल्कि 11 बेबी नेल ट्रिमर के बारे में।

जानिए, बच्चों के लिए सबसे अच्छे नेल कटर कौन-कौन से हैं।

1. रिकांग बेबी सेफ्टी सीजर्स विथ सर्कुलर कटर हेड (असॉर्टेड कलर)

Rekong Baby Safety Scissors With Circular Cutter Head

अगर बेबी नेल कटर की बात की जाए तो हमारी लिस्ट में पहला नाम आता है रिकांग बेबी सेफ्टी सीजर्स विथ सर्कुलर कटर हेड का। यह विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं

 विशेषताएं :

  • यह बजट में है।
  • इसका मुंह सर्कुलर है, जिस वजह से इससे नाखून काटने में आसानी होती है।
  • यह सुरक्षित है।
  • यह कई तरह के आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

2. गोकार्ट विथ जी लोगो न्यूबॉर्न बेबीज सेफ्टी नेल सीजर्स

Gokart with G logo Newborn Babies Safety Nail Scissors

इसमें न सिर्फ नेल कटर बल्कि यह एक पूरा सेट है, जिसमें नेल सीजर, कटर, फाइलर और ट्वीजर है। यह पूरा सेट इसे आपके बच्चे के नाखूनों के देखभाल के लिए एक संपूर्ण पैकेज बनाता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार क्लिपर या कैंची का उपयोग कर सकते हैं। फाइलर खुरदुरे किनारों को चिकना करने में मदद करता है और ट्वीजर से आप बच्चे के नाखूनों की गंदगी को साफ कर सकते हैं। इसका उपयोग शिशु के सोते वक्त भी किया जा सकता है।

 विशेषताएं :

  • नवजात शिशु के लिए उपयुक्त है।
  • शिशु के नाखूनों के अनुसार डिजाइन किया गया है।
  • नेल क्लिपर या कैंची का आकार गोल होता है जो शिशु के नाखून काटने के लिए सुरक्षित होता है।
  • इसके साथ ही इसमें लॉक भी है, जो इसके उपयोग को आसान बनाता है।
  • यात्रा के दौरान आसानी से ले जाया जा सकता है।

3. लवलैप बेबी सीजर एंड नेल क्लिपर सेट

Lovelap Baby Caesar and Nail Clipper Set

अब जिस नेल कटर के नाम में लव हो तो वो शिशु के लिए प्यार से ही काम करेगा। यह भी नेल कटर का पूरा सेट है, जिसमें नेल कटर, सीजर, फाइलर और ट्वीजर मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि यह शिशु के लिए एक सुरक्षित बेबी नेल कटर सेट है। नीचे जानिए इसकी खूबियां –

 विशेषताएं :

  • नवजात या उससे बड़े बच्चे के लिए उपयुक्त है।
  • सुरक्षित उपयोग के लिए गोल टिप और घुमावदार किनारे हैं।
  • एंटी-स्लिप रूप से डिजाइन किए गए हैंडल हैं।
  • इसमें प्रोटेक्टिव कवर है, जिस कारण सीजर ब्लेड या ट्वीजर पर धूल नहीं जमती।
  • धातु के हिस्से टिकाऊ स्टेनलेस स्टील से बने हैं।
  • फाइन ब्लेड्स के कारण नाखून काटते वक्त दर्द नहीं होता है।
  • टिकाऊ है।
  • यह आसानी से उपयोग करने वाला बेबी नेल कटर है।

4. चिक्को बेबी नेल सीजर (ब्लू)

Chicco Baby Nail Caesar

शिशु के नन्हें नाखूनों को काटना किसी जंग लड़ने से कम नहीं होता है। ऐसे में चिक्को बेबी नेल सीजर माता-पिता के इस काम को थोड़ा आसान कर सकता है। यह बेबी नेल कटर अच्छी क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील से बना है, ताकि इसमें जंग न लगे और शिशु का संक्रमण से बचाव हो सके। नीचे जानिए इसकी और विशेषताएं –

 विशेषताएं :

  • इस बेबी नेल कटर का डिजाइन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
  • उपयोग के दौरान शिशु की सुरक्षा के लिए इसमें गोल छोर के साथ घुमावदार ब्लेड हैं।
  • इसका उपयोग करते वक्त शिशु के क्यूटिकल कटने का जोखिम कम होता है।
  • इसके साथ कवर भी मौजूद होता है, जो ब्लेड को हाइजीन रखने के काम आता है।

5. मी मी जेंटल नेल क्लिपर (सिंगल पैक – विथ मैग्नीफायर, व्हाइट/ब्लू)

Me me gentle nail clipper

हमारे लिस्ट में अगला नेल कटर है मी मी जेंटल नेल क्लिपर। यह इसका डिजाइन थोड़ा-बहुत बड़ों के नेल कटर से मिलता-जुलता है। कंपनी का दावा है कि उनका यह नेल कटर बच्चों के नाखूनों पर कोमलता से काम करता है। यह बेबी नेल ट्रिमर सबसे ज्यादा बिकने वाले नेल कटर में से एक है। बच्चों के नाखून काटते वक्त माता-पिता की धड़कनें तेज हो जाती है। ऐसे में यह बेबी नेल कटर उनके लिए लाभकारी हो सकता है। नीचे पढ़ें इसकी विशेषताएं –

 विशेषताएं :

  • प्रीमियम गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील ब्लेड से बना है जो जंग रहित और टिकाऊ है।
  • मैग्नीफाइंग ग्लास, जिससे कि बच्चे के नाखून काटते वक्त हर बारीकी देखी जा सके।
  • छोटे से छोटे नाखूनों के लिए भी आसानी से उपयोग किया जाने वाला।
  • मजबूत पकड़ वाला बेबी नेल कटर।
  • सुरक्षा और स्वच्छता के अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप है।

6. बेबीलिली इलेक्ट्रिक बेबी नेल ट्रिमर विथ 6 ग्राइंडिंग हेड्स फॉर न्यूबॉर्न इन्फेंट एंड टॉडलर (पिंक)

Babylily electric baby nail trimmer

आजकल कई तरह की तकनीकी चीजें बाजार में उपलब्ध हैं और उन्हीं में से एक है यह इलेक्ट्रिक बेबी नेल कटर। यह बैटरी से काम करता है और इसे भले ही खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, लेकिन इसका उपयोग बड़े बच्चों के लिए भी किया जा सकता है। यह नेल कटर एलईडी लाइट (LED Light) के साथ तैयार किया गया है ताकि कम रोशनी में भी नाखून काटते वक्त हर बारीकी का ध्यान रखा जा सके। अगर बच्चे के नाखून ज्यादा बड़े हैं तो पहले उन्हें सीजर से काटें और फिर इसका उपयोग करें। नीचे विस्तार से जानिए इसकी विशेषताएं –

विशेषताएं :

  • हर उम्र के बच्चों के लिए एक सटीक और सुरक्षित नेल कटर।
  • यह बैटरी से चलने वाला नेल ट्रिमर है, हालांकि, बैटरी अलग से खरीदनी पड़ेगी।
  • इसकी स्पीड को नियंत्रित करने के लिए इसमें स्पीड कंट्रोल बटन है।
  • मुलायम और आसानी से उपयोग करने वाला नेल कटर है।
  • यह 6 सॉफ्ट ग्राइंडिंग हेड के साथ आता है, जो कोमलता से बच्चे के नाखूनों को काटने में मदद कर सकते हैं।
  • यह बच्चे के क्यूटिकल्स और नेल बीएड (नाखून की नीचे की त्वचा) क्षति नहीं पहुंचाता है।

7. कैव एनसीएल 3101 बेबी नेल क्लिपर, पिंक

Cav NCL 3101 Baby Nail Clipper, Pink

यह भारत की सबसे लोकप्रिय ब्यूटी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन ब्यूटी सामान का निर्माण करना। इन्हीं में से एक है इस कंपनी का बेबी नेल कटर। जानिए क्या है इसकी खूबियां।

 विशेषताएं :

  • कैव बेबी नेल क्लिपर आपके बच्चे के ग्रूमिंग किट का एक अहम हिस्सा है।
  • इसमें घुमावदार ब्लेड है जो आसानी से नाखूनों को काटने में मदद कर सकता है।
  • नाखूनों बारीकी से काट सकता है।

8. निर्वा विथ डिवाइस ऑफ वीमेन पिक्चर न्यू बेबी नेल फाइल इलेक्ट्रिक, बेबी नेल ट्रिमर विथ 6 ग्राइंडिंग हेड्स सेफ फॉर न्यूबॉर्न बेबी

Nirav with device of women picture new baby nail file electric

हमारे बेबी नेल ट्रिमर की लिस्ट में एक और इलेक्ट्रिक नेल कटर शामिल हो चुका है। यह दो बैटरी से काम करने वाला एक आसान बेबी नेल कटर है। आधुनिक तकनीक से बना यह नेल कटर शिशु के लिए सुरक्षित होने के साथ-साथ आसानी से उपयोग करने वाला है।

 विशेषताएं :

  • यह नवजात और एक साल से बड़े बच्चों के लिए सटीक है।
  • स्पीड कंट्रोल करने और दो दिशाओं में चलने वाले बटन्स हैं।
  • उम्र के हिसाब से इसमें सॉफ्ट ग्राइंडिंग हेड मौजूद हैं।
  • इसमें एलईडी लाइट है।
  • यह आवाज नहीं करता है, ऐसे में इससे बच्चों के सोते वक्त भी नाखून काटा जा सकता है।
  • यह हाथ और पैरों दोनों के नाखून काटने के लिए उपयुक्त है।
  • यह हल्का और छोटा है, ऐसे में इसे यात्रा के दौरान भी आसानी से बैग में रखा जा सकता है।

9. सेफ-ओ-किड बेबी ग्रूमिंग किट विथ नेल क्लिपर, सीजर, फाइल एंड ट्वीजर फॉर किड्स विथ पोर्टेबल केस (ब्लू)

Safe-O-Kid Baby Grooming Kit with Nail Clipper, Caesar,

शिशु के लिए अच्छे नेल ट्रिमर की बात की जाए तो यह सेफ-ओ-किड बेबी ग्रूमिंग किट भी इसमें शामिल है। यह भी सिर्फ एक नेल कटर नहीं बल्कि पूरे सेट के साथ आता है, जिसमें नेल क्लिपर, सीजर, फाइलर और ट्वीजर मौजूद हैं। जानिए इसकी अन्य खूबियां –

 विशेषताएं :

  • सुरक्षा और स्वच्छता के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
  • प्रीमियम गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील ब्लेड, जो जो जंग रहित और टिकाऊ है।
  • आसानी से पकड़ने वाला हैंडल है, जिससे यह फिसलता नहीं है।
  • यह शिशु के लिए उपयुक्त नेल कटर में से एक है।

10. कैसी पॉप बेबी मैनीक्योर सेट, 4 इन 1 बेबी ग्रूमिंग किट विथ बेबी नेल, सीजर, फाइल एंड ट्वीजर (पर्पल)

Cassie Pop Baby Manicure Set, 4 in 1 Baby Grooming Kit with Baby Nail,

इस बेबी नेल ट्रिमर सेट का चुनाव भी आप कर सकते हैं। इसमें शिशु के नाखूनों की देखभाल के लिए नेल ट्रिमर, सीजर, फाइलर और ट्वीजर मौजूद हैं। यह आसानी से उपयोग करने वाला किट होने के साथ-साथ शिशु के लिए सुरक्षित है। जानिए इसकी विशेषताएं –

 विशेषताएं :

  • इसके टिप्स गोल हैं और किनारे घुमावदार हैं, जो इसके उपयोग को आसान बनाते हैं।
  • बारीक ब्लेड है, जो नाखून काटते वक्त शिशु को किसी भी प्रकार का दर्द महसूस होने नहीं देते हैं।
  • मेटल पार्ट स्टेनलेस स्टील से बना है, जिससे कि उनमें जंग नहीं लगता और शिशु को संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।
  • हैंडल को एबीएस (ABS – प्लास्टिक का प्रकार) से तैयार किया है जो अच्छी क्वालिटी का मजबूत प्लास्टिक है।
  • इसकी ग्रीप अच्छी है और यह उपयोग के दौरान फिसलता नहीं है।

11. समर इन्फैन्ट्स नेल क्लिपर सेट (मल्टीकलर)

Summer infants nail clipper set

बच्चों के नाखून काटने की समस्या को सुलझाने के लिए एक और नेल कटर हमारे लिस्ट में मौजूद है। इसका नाम है समर इन्फैन्ट्स नेल क्लिपर सेट। इसमें दो तरह के नेल कटर शामिल हैं, जो शिशु और बड़े बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जानिए इसकी विशेषताएं –

 विशेषताएं :

  • नवजात के नेल क्लिपर की नोक गोल और घुमावदार है।
  • वहीं, वयस्कों के लिए दिए गए नेल ट्रिमर का हैंडल 360 डिग्री घूमता है, जिससे इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
  • हैंडल में आराम के लिए नरम ओवर-मोल्ड होता है, जिससे पकड़ बनाए रखने में मदद मिलती है।

ये तो थे कुछ आकर्षक और सुरक्षित बेबी नेल कटर। अब बारी आती है बेबी नेल ट्रिमर के चुनाव से संबंधित कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की।

बच्चों के लिए नेल कटर खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

नीचे पढ़ें बच्चों के लिए नेल कटर खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –

  • नेल कटर में एलईडी लाइट और मैग्नीफाइंग ग्लास लगा हो, जिससे शिशु के नाखून काटते वक्त बारीकी का पता चल सके और किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
  • नेल ट्रिमर का साइज सही हो, न वो ज्यादा बड़ा हो और ना ही ज्यादा छोटा।
  • नेल कटर का हैंडल मजबूत ग्रीप वाला हो ताकि वो फिसले नहीं।
  • नेल कटर की नोक घुमावदार और गोल हो ताकि शिशु को चोट न लगे और वो सुरक्षित रहे।
  • अच्छी ब्रांड का नेल ट्रिमर खरीदें क्योंकि उनकी क्वालिटी अच्छी होती है।
  • डिजाइन और कलर आकर्षक हो।

आशा करते हैं कि इस लेख में बताए गए बेबी नेल ट्रिमर के नाम जानने के बाद कई माता-पिता की उलझन दूर हुई होगी। एक अच्छा बेबी नेल कटर शिशु के नाजुक नाखूनों को काटते वक्त होने वाले जोखिमों को कम करने में मदद करता है। ऐसे में इनमें से अपने शिशु की जरूरत के अनुसार बेबी नेल कटर का चुनाव कर अपने बच्चे के नाखून काटने के कार्य को आसान बनाएं। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.