विषय सूची
ब्रेस्ट शील्ड को निप्पल शील्ड कहा जाता है। यह उन महिलाओं के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, जिनके बच्चे किन्हीं कारणवश प्राकृतिक रूप से स्तनपान कर पाने में असमर्थ होते हैं। उदाहरण के तौर पर समय पूर्व जन्म, टंग टाई (चिपकी हुई जीभ) या फिर अधिक कमजोर बच्चे का जन्म। यह कुछ ऐसी ही स्थितियां हैं, जब बच्चा प्राकृतिक रूप से स्तनपान कर पाने में असमर्थ होता है। वहीं, प्राकृतिक रूप से अगर किसी महिला का निप्पल आकार में बहुत छोटा होता तो इस स्थिति में भी निप्पल शील्ड का उपयोग करने की सलाह दी जाती है (1)। वहीं, कुछ विशेष स्थितियों जैसे :- निप्पल में दरारें या सूजन की स्थिति में भी निप्पल शील्ड उपयोगी साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम टॉप 10 सबसे अच्छी ब्रेस्ट शील्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आइए, बिना देर किए सबसे पहले हम 10 सबसे अच्छी निप्पल शील्ड के बारे में जानते हैं।
भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी निप्पल शील्ड | Best Breast Shield Brands In India
1. लवलैप सिलिकॉन इनवर्टेड निप्पल पुलर
सबसे अच्छे निप्पल शील्ड की हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लवलैप सिलिकॉन इनवर्टेड निप्पल पुलर का है। कंपनी का दावा है कि यह एक शानदार निप्पल शील्ड है। यह उन महिलाओं के लिए कारगर है, जो छोटे आकर के निप्पल के कारण अपने बच्चों को ठीक से स्तनपान नहीं करा पाती हैं। यह निप्पल शील्ड न केवल बच्चों के लिए स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बना सकती है, बल्कि महिलाओं के निप्पल के आकार को ठीक करने में भी मददगार साबित हो सकती है।
खूबियां :
- 100 प्रतिशत सिलिकॉन से तैयार की गई है।
- बीपीए (बिस्फिनोल-ए, रसायन जो प्लास्टिक जैसे कुछ उत्पादों को बनाने में उपयोग किया जाता है) फ्री है।
- विषैले पदार्थ शामिल नही हैं।
- फ्लैट यानी छोटे आकार के निप्पल को सही आकर में लाने में मदद कर सकती है।
- कंपनी के अनुसार यह नर्म है, इसलिए स्तनों में दर्द का अनुभव नहीं होने देती है।
- स्टोरेज केस के साथ आती है, जिसमें इस्तेमाल के बाद यह संभाल कर रखी जा सकती है।
- स्तनपान की प्रक्रिया को सामान्य रूप से आसान बना सकती है।
- इसे आसानी से साफ और स्टरलाइज किया जा सकता है।
2. डॉ. ब्राउन्स निप्पल शील्ड
कंपनी का दावा है कि यह निप्पल शील्ड बच्चे और मां दोनों के लिए पूर्ण सुरक्षित है। यह छोटे आकार के निप्पल को ठीक कर स्तनपान की स्वाभाविक प्रक्रिया को बेहतर बना सकती है। इस प्रकार यह मां और बच्चे के बीच भावनात्मक लगाव को बनाए रखने में भी सहायक साबित हो सकती है।
खूबियां :
- बच्चे को स्तनपान के दौरान होने वाली कठिनाइयों को कम कर सकती है।
- दबे हुए या चपटे आकार के निप्पल को ठीक करने में सहायक हो सकती है।
- इस शील्ड की टिप में 13 छोटे छिद्र दिए गए हैं, जो बच्चे तक अच्छी मात्रा में दूध पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
- इस शील्ड का खास डिजाइन महिला के निप्पल को सूखा रखने में मदद कर सकता है।
- 100 प्रतिशत सिलिकॉन से बनी है।
3. पिजेन सिलिकॉन निप्पल शील्ड
नवजात बच्चों के पोषण के लिए स्तनपान को सबसे बेहतर और आसान माना गया है। ऐसे में वो महिलाएं, जिन्हें किन्हीं कारणवश स्तनपान कराने में मुश्किल हो रही है, वो इस निप्पल शील्ड को उपयोग में ला सकती हैं। वहीं, निप्पल में दरार और सूजन की स्थिति में भी इसे प्रयोग कर माताएं स्तनपान के दौरान होने वाली तकलीफ से बच सकती हैं। साथ ही यह छोटे आकार के निप्पल के कारण बाधित स्तनपान प्रक्रिया को ठीक करने में भी मदद कर सकती है।
खूबियां :
- इसे नर्म सिलिकॉन रबर के उपयोग से बनाया गया है।
- मां और बच्चे के मध्य भावनात्मक स्पर्श को बनाने में मदद कर सकती है।
- स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बना सकती है।
- बच्चे के दांत आने की स्थिति में माता के स्तनों को सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
- बच्चे को प्राकृतिक स्तनपान का अनुभव करा सकती है।
- छोटे आकर के निप्पल को सही आकार प्रदान करने में मदद कर सकती है।
4. मेडेला सिलिकॉन कांटेक्ट निप्पल शील्ड
माता और बच्चे के बीच के भावनात्मक एहसास को बनाए रखने और स्तनपान की प्रक्रिया में आने वाली कई समस्याओं से निजात दिलाने में यह निप्पल शील्ड मददगार साबित हो सकती है। यह शील्ड शुद्ध सिलिकॉन से तैयार की गई है, जो बीपीए (बिस्फिनोल-ए, एक रसायन) फ्री है। यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि यह मां और बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित भी है।
खूबियां :
- विशेष कट के साथ इसका आधार बनाया गया है, जो स्तनों पर अच्छी तरह फिक्स हो जाता है।
- मां और बच्चे के मध्य अधिक त्वचा संपर्क को बढ़ावा दे सकती है।
- स्तनपान की प्राकृतिक प्रक्रिया को आसान बना सकती है।
- चपटे या छोटे आकार के निप्पल को ठीक करने में मदद कर सकती है।
- ऑटोक्लेवेबल (Autoclavable) है, यानी बैक्टीरिया को पनपने से रोक सकती है।
- बीपीए (बिस्फिनोल-ए) के साथ ही डीईएचपी (बिस फ्थालेट, प्लास्टिक उत्पाद में शामिल रसायन) से मुक्त है।
5. बड्सबडी प्रीमियम कम्फर्ट नर्सिंग ब्रेस्ट शेल
यह ब्रेस्ट शील्ड उन महिलाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिनके स्तनों में जरूरत से अधिक दूध उतरता है। ऐसी स्थिति में महिला के स्तनपान कराने के काफी समय बात तक दूध का रिसाव स्वतः होता रहता है, जो महिला के वक्ष को ढकने वाले कपड़े को गीला कर सकता है। हालांकि, ऐसा होना अच्छा है और स्वस्थ दूध निर्माण का संकेत देता है। फिर भी यह स्थिति महिलाओं में एक झिझक और शर्म की भावना को जगाती है। ऐसे में बड्सबडी प्रीमियम कम्फर्ट नर्सिंग ब्रेस्ट शेल फायदेमंद साबित हो सकता है।
खूबियां :
- यह ब्रेस्ट शील्ड दोहरी लेयर की सुरक्षा के साथ आती है, जो दूध के रिसाव को शील्ड से बाहर नहीं आने देती है।
- शील्ड की दोनों लेयर में डिजायन के रूप में कुछ छिद्र बने हैं, जो हवा का आवागमन बनाए रख सकते हैं।
- यह शील्ड निप्पल को नम नहीं होने देती और दूध के रिसाव को अपने अंदर इकठ्ठा कर लेती है।
- ब्रा के नीचे भी इस्तेमाल की जा सकती है।
- स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद कर सकती है।
- आसानी से साफ और स्टरलाइज की जा सकती है।
- त्वचा पर सौम्य है और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है।
- बीपीए (बिस्फिनोल-ए, प्लास्टिक उत्पाद में शामिल रसायन) शामिल नहीं हैं।
6. फिलिप्स एवेंट कम्फर्ट ब्रेस्ट शेल
कंपनी के मुताबिक यह ब्रेस्ट शील्ड खासकर उन महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिनमें स्तनपान कराने के काफी समय बाद तक दूध का रिसाव होता रहता है। इसका डबल लेयर वाला खास डिजायन दूध के रिसाव को शील्ड के अंदर ही जमाकर के रखता है और उसे कपड़ों तक नहीं आने देता। वहीं, यह शील्ड स्तनपान की प्रक्रिया को भी आसान बनाने में सहायक साबित हो सकती है।
खूबियां :
- निपल्स में सूजन आने की समस्या को कम कर सकती है।
- स्तनपान या ब्रेस्ट पंपिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- स्तनपान की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मददगार हो सकती है।
- निप्पल को कटने या उसमें दरार आने से बचा सकती है।
- ब्रा के नीचे भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- छिद्र-युक्त डिजाइन के कारण स्तनों तक हवा का आवागमन बनाए रख सकती है।
- त्वचा पर सौम्य है।
7. हाका ब्रेस्ट फीडिंग कांटेक्ट निप्पल शील्ड
कंपनी का दावा है कि इस ब्रेस्ट शील्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बच्चे को एक प्राकृतिक निप्पल का एहसास करा सकती है। वहीं, यह महिला के स्तन को सुरक्षा प्रदान करने का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस कारण महिलाएं इस शील्ड का उपयोग कर स्तनपान की सामान्य प्रक्रिया को बिना किसी तकलीफ के बनाए रखने में सफल हो सकती हैं।
खूबियां :
- 100 प्रतिशत सिलिकॉन से बनी हुई है।
- शील्ड में कोई जोड़ या क्रैक नहीं है, इसलिए बच्चा आराम से स्तनपान कर सकता है।
- दूध के रिसाव को बनाए रखने में कारगर साबित हो सकती है।
- एंटीस्लिप फीचर के कारण स्तनपान की प्रक्रिया को बाधित नहीं करती है।
- दूध रिसाव की तीव्रता को नियंत्रित कर सकती है।
- बीपीए, पीवीसी और फ्थालेट जैसे प्लास्टिक उत्पाद में इस्तेमाल होने वाले रसायनों से मुक्त है।
8. लैंसिनोह कांटेक्ट निप्पल शील्ड
कंपनी का दावा है कि यह ब्रेस्ट शील्ड 100 प्रतिशत सिलिकॉन मटेरियल से तैयार की गई है, जिसमें किसी तरह के हानिकारक रसायनों का उपयोग शामिल नहीं है। यह स्तनों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद कर सकती है। साथ ही चपटे और छोटे आकार के निप्पल को सुधारने में मदद कर सकती है।
खूबियां :
- यह शील्ड स्तनपान के दौरान बच्चे तक दूध के प्रवाह को बनाए रखने में मदद कर सकती है।
- यह शील्ड प्रोटेक्टिव केस के साथ आती है, जिसमें इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
- यह बहुत ही नर्म और सौम्य है, इसलिए बच्चे को स्तनपान में अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता है।
- इस्तेमाल के बाद आसानी से साफ करके रखा जा सकता है।
- बीपीएस और बीपीए जैसे प्लास्टिक उत्पाद में शामिल रसायन मौजूद नहीं हैं।
9. NUK ब्रेस्ट शेल सेट
यह ब्रेस्ट शील्ड उन महिलाओं के लिए अधिक उपयोगी साबित हो सकती है, जिनमें अधिक दूध का स्त्राव होता है। ऐसे में यह शील्ड उनके निप्पल को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अतिरिक्त दूध को कपड़ों तक आने से रोक सकती है।
खूबियां :
- अतिरिक्त दूध शील्ड में ही जमा होता रहता है और बाहर नहीं आ पाता।
- आकर्षक डिजाइन युक्त शील्ड में दिए छिद्र हवा के आवागमन को बनाए रख सकते हैं।
- उच्चतम सिलिकॉन के उपयोग से तैयार की गई है, जो त्वचा पर सौम्य है।
- संवेदनशील और कटे-फटे निप्पल को जल्दी ठीक करने में सहायक हो सकती है।
- बच्चे के दांत आने की स्थिति में निप्पल को काटने से बचा सकती है।
- त्वचा पर सौम्य है।
- निप्पल को नम होने से बचा सकती है।
10. ब्रेस्ट शील्ड, हैंड्स फ्री ब्रेस्ट निप्पल शील्ड शेल्स
कंपनी का दावा है कि यह ब्रेस्ट शील्ड निप्पल को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अतिरिक्त दूध के स्त्राव की प्रक्रिया में भी मददगार साबित हो सकती है। यह शील्ड डबल लेयर कवरिंग के साथ आती है। स्तनपान के दौरान इसकी पहली लेयर को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, स्तनपान के बाद अतिरिक्त दूध के स्त्राव को कपड़ों तक आने से रोकने के लिए इसकी बाहरी लेयर को ऊपर से फिट किया जा सकता है।
खूबियां :
- स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बना सकती है।
- निप्पल में दरार या सूजन की स्थिति में राहत दिलाकर स्तनपान की प्रक्रिया को बाधित होने से रोक सकती है।
- त्वचा पर नर्म और सौम्य है।
- अतिरिक्त दूध के स्त्राव के दौरान दूध को शील्ड में ही जमा कर रख सकती है।
- स्तन तक हवा के आवागमन को बनाए रखने में सहायक हो सकती है।
लेख के अगले भाग में अब हम आपको निप्पल शील्ड खरीदते वक्त ध्यान में रखी जाने वाली कुछ खास बातें बताएंगे।
निप्पल शील्ड खरीदते वक्त कौन सी बातें ध्यान में रखें
निप्पल शील्ड खरीदते वक्त ध्यान में रखी जाने वाली कुछ खास बातें निम्न प्रकार से हैं –
- ली जाने वाली निप्पल शील्ड नर्म और मुलायम सिलिकॉन से बनी हो।
- निप्पल शील्ड का डिजाइन ऐसा हो, जो स्तनों पर आसानी से सेट हो सके।
- एंटीस्लिप फीचर से युक्त हो, ताकि स्तनपान की प्रक्रिया बाधित न हो।
- अतिरिक्त दूध के स्त्राव की स्थिति में डबल लेयर शील्ड का ही चुनाव किया जाना चाहिए।
- डबल लेयर शील्ड हवादार होनी आवश्यक है।
- बीपीएस, बीपीए, पीवीसी और फ्थालेट जैसे प्लास्टिक उत्पाद में शामिल रसायनों का इस्तेमाल न किया गया हो।
उम्मीद करते हैं कि अब आपको यह बात अच्छे से समझ आ गई होगी कि सबसे अच्छे ब्रेस्ट शील्ड में क्या-क्या खूबियां शामिल होनी चाहिए। वहीं, लेख के माध्यम से आपको टॉप 10 सबसे अच्छी निप्पल शील्ड के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिला। तो फिर अधिक मत सोचिए, लेख में दी गईं अमेजन लिंक्स की मदद से किसी एक उपयुक्त ब्रेस्ट शील्ड को खरीदें और उसे इस्तेमाल में लाएं। वहीं, किसी और को अगर जरूरत हो, तो उन्हें भी इसके बारे में जरूर बताएं।
References
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.