Written by

समय तेजी से बदल रहा है। रहन-सहन, खान-पान और पहनावे तक में कई तरह के परिवर्तन आए हैं। गर्भावस्था और उसके बाद का समय भी इससे अछूता नहीं हैं। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं का पहनावा पहले के मुकाबले आरामदायक और फैशनेबल हो गया है। आज मार्केट में मॉडर्न मैटरनिटी व नर्सिंग कपड़ों की भरमार है। इन्हीं में से एक नर्सिंग टॉप भी हैं। ये टॉप्स खासकर स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए बनाए जाते हैं, जिससे उन्हें शिशु को दूध पिलाने में आसानी होती है। मॉमजंक्शन के इस लेख में हम लाए हैं 13 बेहतरीन नर्सिंग टॉप की लिस्ट, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं।

विषय सूची


    नीचे जानिए भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे नर्सिंग टॉप और उनसे जुड़ी जानकारियां।

    भारत में मिलने वाले 13 सबसे अच्छे नर्सिंग टॉप

    नीचे हमने ऐसे टॉप्स की लिस्ट दी है, जिन्हें स्तनपान करवाने वाली महिलाएं आसानी से उपयोग कर सकती हैं। अगर आप भी एक नर्सिंग टॉप लेना चाहती हैं, तो नीचे हर प्रोडक्ट के साथ दिए गए “बाय नाउ” पर क्लिक करके उसे खरीद सकती हैं।

    1. टिगीविगी मैटरनिटी टॉप

    Tigiwiggy maternity top

    Buy-Now

    टिगीविगी मैटरनिटी टॉप हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। यह ए-लाइन (सीधा) टॉप है। वहीं, इसका गला गोल है। इसकी बाजू की बात करें, तो वो तीन चौथाई है। विभिन्न कलर में उपलब्ध यह पोलका डॉट टॉप है, जिसे पहनकर आपको 90 के शतक की हीरोइन याद आ जाएगी। आप चाहें तो इसे पोलका डॉट हेयर बैंड और वाइट जीन्स या लेगिंग के साथ पहन सकती हैं।

    खूबियां :

    • इसे 100 प्रतिशत कॉटन से बनाया गया है।
    • मशीन में धोया जा सकता है।
    • इसका कपड़ा मजबूत और मुलायम है।
    • तीन विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

    2. कॉटन स्लीपवियर मैटरनिटी फीडिंग नर्सिंग ट्यूनिक टॉप फॉर एवी2 विमेन 

    Cotton Sleepwear Maternity Feeding Nursing Tunic Top for AV2 Women

    Buy-Now

    व्यक्तिगत रूप से मुझे यह नर्सिंग टॉप इसके डिजाइन और रंग के कारण अच्छा लगा। इसमें दो जिपर दिए गए हैं जिनकी मदद से महिला शिशु को आसानी से स्तनपान करवा सकती है। यह एक राउंड नैक टॉप है, जिसकी बाजू कोहनी से थोड़ा नीचे तक आती है। इसके प्रिंट की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इसे उल्टा करके प्रेस करने की सलाह दी जाती है।

    खूबियां : 

    • बहुत आरामदायक है।
    • घर और बाहर, दोनों जगह पहनने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
    • इसका उपयोग गर्भावस्था में भी किया जा सकता है।
    • मशीन में कम प्रेशर के साथ धोया जा सकता है।
    • दो रंगों में उपलब्ध है।

    3. मॉमी फैश’एन मैटरनिटी टॉप  

     Mommy fashion'n maternity top

    Buy-Now

    आज के समय में गर्भावस्था और शिशु होने के बाद भी कम्फर्ट के साथ फैशन का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप भी ऐसी ही महिला हैं, तो अपने लिए मॉमी फैश’एन मैटरनिटी टॉप ऑर्डर कर सकती है। यह टॉप खूबसूरत नीले रंग में आता है और अपनी ऑरेंज रंग के डिजाइन के कारण इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, इसके कुछ और गुण भी हैं जैसे :

    खूबियां :

    • गर्भावस्था के 9 महीने, स्तनपान के दौरान और उसके बाद भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
    • इसकी डिजाइन के कारण इसकी चेन दिखती नहीं है।
    • इसे ब्रीथेबल मटीरियल से बनाया गया है।
    • इसकी लंबाई अच्छी है।
    • आर्गेनिक कॉटन से बनाया गया है।
    • यह हर तरह के टॉक्सिक केमिकल, पेस्टिसाइड और डाई से मुक्त है।
    • महिला की त्वचा पर किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनता।
    • तीन खूबसूरत रंग में उपलब्ध है।

    4. गोल्डस्ट्रोम्स टी-शर्ट फॉर विमेन

     Goldstroms T-shirt for Women

    Buy-Now

    अगर आपके लिए कम्फर्टेबल होना किसी भी अन्य चीज से ऊपर है, तो गोल्डस्ट्रोम्स नर्सिंग टी-शर्ट खास आपके लिए है। यह एक राउंड नैक टीशर्ट है, जिसकी स्लीव्स बाजू तक आती है। इस टीशर्ट में एक लंबी जिप दी गई है, जो एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से खुल जाती है। वहीं, यह लंबाई में लगभग जांघों तक आ सकती है।

    खूबियां : 

    • पूरी तरह कॉटन की बनी हुई है।
    • प्री और पोस्ट मैटरनिटी उपयोग किया जा सकता है।
    • जिपर कपड़े से पूरी तरह ढक जाता है।
    • सॉफ्ट मटीरियल है।
    • आठ विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

    5. एफफ्लर्टीगो कॉटन ब्लू कलर मैटरनिटी टॉप/ड्रेस  

    Fflartigo Cotton Blue Color Maternity Top Dress

    Buy-Now

    भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे नर्सिंग टॉप की इस लिस्ट में अगला नाम है एफफ्लर्टीगो कॉटन ब्लू कलर मैटरनिटी टॉप/ड्रेस का। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह लॉन्ग टॉप-कम-ड्रेस है यानी आप इसे बिना जीन्स के एक ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। इसके अलावा, जीन्स के साथ टॉप के रूप में भी पहन सकती हैं। इसकी स्लीव्स कोहनी तक आती है और नीले रंग के टॉप पर सफेद रंग के दिल बने हुए हैं।

    खूबियां : 

    • 100 प्रतिशत कॉटन होजरी से बनाया गया है।
    • इसका मटीरियल बहुत लाइट वेट और कम्फर्टेबल है।
    • ब्रीथेबल होने के कारण इसमें से हवा आसानी से अंदर-बाहर हो सकती है।
    • इसे गर्भावस्था के दौरान और डिलीवरी के बाद भी पहना जा सकता है।
    • इसका उपयोग आप घर में और बाहर दोनों जगह पहनने के लिए कर सकती हैं।
    • स्ट्रेचेबल है।

    6. माही फैशन फीडिंग नर्सिंग मैटरनिटी टॉप 

    Mahi Fashion Feeding Nursing Maternity Top

    Buy-Now

    माही फैशन फीडिंग नर्सिंग मैटरनिटी टॉप की सबसे खास बात है इसके गले का डिजाइन। यह एक राउंड नेक टॉप है। इसके गले पर टॉप से ज्यादा गहरे रंग से पाइपिंग लगाई गई है। इस मैटरनिटी टॉप के साथ एक पजामा भी मुफ्त आता है, जिस कारण यह एक अच्छा नाइट सूट भी बन सकता है।

    खूबियां : 

    • प्योर कॉटन होजरी से बनाया गया है।
    • मटीरियल बहुत सॉफ्ट और आरामदायक है।
    • इसकी चेन आसानी से खुल और बंद हो सकती है।
    • शिशु को यह कपड़ा चुभता नहीं है।
    • इसकी सिलाई मजबूत है।

    7. मम्माज मैटरनिटी® सॉलिड रेयोन मैटरनिटी/नर्सिंग टॉप 

     Mammaz Maternity® Solid Rayon Maternity Nursing Top

    Buy-Now

    आजकल सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनका प्रेगनेंसी और पोस्ट प्रेगनेंसी लुक एकदम फैशनेबल हो। यही वजह है कि महिलाएं स्टाइलिश टॉप लेना पसंद करती हैं और मम्माज मैटरनिटी यह टॉप इसका एक विकल्प है। इसका गला चोकोर है और बाजू बलून पैटर्न में है। वहीं, इसकी खास बात यह है कि जिप साइड से नहीं, बल्कि ऊपर से नीचे की तरफ खुलती है।

    खूबियां : 

    • घर, बाहर के कपड़े और नाइट वियर के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
    • महिला के लिए इसकी फीटिंग बिल्कुल ठीक बैठने के कारण यह बहुत ही कम्फर्टेबल साबित हो सकता है।
    • पूरी तरह कॉटन से बनाया गया है।
    • कपड़ा मुलायम है, जिस कारण इससे महिला या बच्चे को कोई रैश नहीं होता।
    • इसे मैटरनिटी टॉप की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।
    • इसमें पॉकेट भी है।

    8. मम्ज केयर कॉटन पोलका नर्सिंग टॉप 

     Mom's Care Cotton Polka Nursing Top

    Buy-Now

    भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे नर्सिंग टॉप की इस लिस्ट में अगला नाम है मम्ज केयर कॉटन पोलका नर्सिंग टॉप का। इसमें ऊपर से कोई चेन नहीं दी गई है। यह एक पोंचो डिजाइन का टॉप है, जिसमें से शिशु को आसानी से छुपाकर स्तनपान करवाया जा सकता है। वहीं, नई मां के लिए बाहर पहन कर जाने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

    खूबियां : 

    • कॉटन से बनाया गया है।
    • ब्रीथेबल मटीरियल है, जिससे बच्चा अंदर आसानी से सांस ले पाता है।
    • बताया जाता है कि हर वॉश के साथ और मुलायम होता जाता है।
    • इसका कपड़ा बच्चे को ठंड में गर्म और गर्मी में ठंडक बनाए रखता है।
    • फ्री साइज में उपलब्ध है।

    9. मेडेला मैटरनिटी और नर्सिंग टैंक टॉप 

     Medela Maternity and Nursing Tank Top

    Buy-Now

    जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक टैंक टॉप है। यह बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल

    टॉप है। इसके स्लीव्स की पट्टी एक हुक से अटकाई गई है, जिसे जरूरत के अनुसार खोला जा सकता है। वहीं, इसकी फिटिंग भी बेहतरीन है। इसे किसी भी जीन्स या लोअर पर घर में या बाहर पहना जा सकता है।

    खूबियां :

    • 74 प्रतिशत कॉटन से बनाई गई है।
    • अच्छी फिटिंग देती है।
    • इसकी सिलाई मजबूत है।
    • वायर और सीम फ्री है।
    • दो रंगों में उपलब्ध है।

    10. इजीफीड डिजाइनर विद जिपर फॉर मैटरनिटी/नर्सिंग ड्रेस

    Easyfeed Designer with Zipper for Maternity Nursing Dress

    Buy-Now

    अगर आप सिंपल की जगह थोड़ा फैशनेबल और रंगीन कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो इजीफीड की यह डिजाइनर मैटरनिटी ड्रेस ले सकती हैं। यह ड्रेस स्टाइल और कम्फर्ट का बेहतरीन तालमेल है और महिला को गर्भावस्था व स्तनपान करवाने वाले समय में असहजता का एहसास नहीं होने देती। वहीं, इसमें कंधों से होते हुए नीचे की तरफ लंबी चेन दी गई है, जिस कारण शिशु को स्तनपान करना आसान होता है।

    खूबियां : 

    • यह लूस फिट डिजाइन से बनाई गई है, जिस कारण पेट कम होने के बाद भी यह पहनने पर अच्छी लगती है।
    • पॉली-कॉटन मटीरियल से बनाई गई है, जिस कारण यह गर्मी का एहसास नहीं होने देती।
    • इसके जिपर ड्रेस में छुप जाते हैं।
    • इसमें पॉकेट भी दी गई हैं।

    11. जेयो रेयान स्लीपवियर फीडिंग मैटरनिटी टॉप 

    Jio rayon sleepwear feeding maternity top

    Buy-Now

    अगर आप फ्लोरल प्रिंट पसंद करती हैं, तो मैटरनिटी/नर्सिंग टॉप के रूप में यह स्लीपवियर फीडिंग मैटरनिटी टॉप ले सकती हैं। राउंड नैक के साथ इसके गले पर बना डिजाइन बेहतरीन है। वहीं, इसकी जिप को बहुत ही खूबसूरती से इस टॉप में लगाया गया है, जिससे वो बाहर नजर नहीं आती।

    खूबियां : 

    • रेगुलर फिट देता है।
    • ऑफिस या कहीं भी बाहर जाने के अनुसार बेहतरीन डिजाइन है।
    • प्रीमियम क्वालिटी के मटीरियल का उपयोग किया गया है।
    • दो रंगों में उपलब्ध है।

    12. जोपो विमेन कॉटन फीडिंग नर्सिंग और कैजुअल मैटरनिटी टॉप्स 

     Jopo Women's Cotton Feeding Nursing and Casual Maternity Tops

    Buy-Now

    भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे नर्सिंग टॉप की इस लिस्ट में अगला नाम है जोपो विमेन कॉटन फीडिंग नर्सिंग और कैजुअल मैटरनिटी टॉप्स का। ऑरेंज और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में आने वाले इस खूबसूरत टॉप में राउंड नैक है और छोटी स्लीव हैं। वहीं इन दोनों पर पाइपिंग लगी हुई है। इसे किसी भी जीन्स या लेगिंग के साथ पहना जा सकता है।

    खूबियां :

    • उपयोग में न होने पर इसकी जिप नजर नहीं आती।
    • 100 प्रतिशत प्रीमियम कॉटन से बनाया गया है।
    • मशीन में धोया जा सकता है।
    • छांव में सुखाया जा सकता है।
    • इसे उल्टा करके प्रेस किया जा सकता है।

    13. इजीफीड डिजाइनर कॉटन एम्ब्रायडरी मैटरनिटी/नर्सिंग टॉप 

     Easyfeed Designer Cotton Embroidery Maternity Nursing Top
    Buy-Nowइस लिस्ट का आखिरी प्रोडक्ट इजीफीड डिजाइनर कॉटन टॉप है। यह खूबसूरत मैटरनिटी टॉप में से एक है। मस्टर्ड रंग के टॉप पर काले और सफेद रंग से की गई एम्ब्रायडरी इसे खास बनाती है। वहीं, ऐसा ही काम इसकी स्लीव्स पर भी किया गया है। साथ ही इसकी स्लीव्स की डिजाइन भी खूबसूरत है। इसे आप जीन्स के साथ खूबसूरती से पेयर-अप कर सकती हैं।

    खूबियां :

    • 100 प्रतिशत कॉटन से बनाया गया है।
    • हाथो से धोया जा सकता है।
    • इसमें जेब भी दी गई है।
    • गर्भावस्था के दौरान और उसके बाद भी उपयोग किया जा सकता है।

    लेख के अगले भाग में जानिए कि मैटरनिटी टॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

    नर्सिंग टॉप खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

    जब भी आप अपने या किसी और के लिए नर्सिंग टॉप लेने जाएं, तो नीचे बताई गई बातों का ख्याल रखें :

    • टॉप का कपड़ा सॉफ्ट हो, ताकि उससे बच्चे को या आपको रैश न हों।
    • खरीदने से पहले उसकी फिटिंग देखने के लिए उसे एक बार ट्राय करके अवश्य देख लें।
    • उसकी चेन अच्छी क्वालिटी की हो और आसानी से खुल व बंद हो जाती हो।
    • नर्सिंग टॉप को उच्चतम मटीरियल का उपयोग करके बनाया गया हो, ताकि वह लंबे समय तक चले।
    • नर्सिंग टॉप के साथ एक अच्छी नर्सिंग ब्रा भी खरीदें।
    • हमेशा कॉटन से बने टॉप को ही प्राथमिकता दें। इनमें आसानी से सांस ली जा सकती है।

    दोस्तों, ये थीं भारत में मिलने वाली कुछ बेहतरीन नर्सिंग टॉप। हम आशा करते हैं कि स्तनपान कराने वाली या गर्भवती महिलाओं को कम्फर्ट और फैशन को साथ लेकर चल पाने में मदद मिलेगी। लेख में बताई इन 13 बेहतरीन नर्सिंग टॉप में से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी टॉप घर बैठे एक क्लिक से खरीद सकती हैं। वहीं, हमने मैटरनिटी कपड़ों से जुड़ी अन्य बातें भी बताई हैं, जो आपको अपने लिए सबसे अच्छा नर्सिंग टॉप लेने में मदद करेंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें और ऐसे ही अन्य मजेदार मैटरनिटी प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए पढ़ते रहें हमारे लेख।

    Was this article helpful?
    thumbsupthumbsdown

    Community Experiences

    Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.