Written by

अपने शिशु को स्तनपान करवाना हर मां के लिए खूबसूरत एहसासों में से एक होता है। ये पल जितने अनमोल होते हैं, वहीं कुछ महिलाओं के लिए चुनौतियां लेकर आते हैं। खासकर, पहली बार स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए यह समय मुश्किल भरा होता है। ऐसे समय में कुछ महिलाओं को निप्पल्स का रूखा होना, त्वचा का फटना या संवेदनशील होना जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं, अगर समस्या है, तो उसका समाधान भी है। जी हां, इस परेशानी को आसानी से दूर किया जा सकता है। इससे आराम पाने के लिए बाजार में कई प्रकार की निप्पल क्रीम मौजूद हैं। इन क्रीम का निर्माण स्तनपान कराने वाली मांओं को ध्यान में रखकर ही किया गया है। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करेंगे। यहां हम जानने का प्रयास करेंगे कि ये क्रीम किस प्रकार लाभकारी हैं। साथ ही ऐसी टॉप 11 क्रीम के नाम भी जानेंगे।

आइए, सबसे पहले निप्पल क्रीम के कुछ बेहतरीन ब्रांड्स के बारे में जान लेते हैं।

स्तनपान करवाने वाली मांओं के लिए 11 बेस्ट निप्पल क्रीम | best nipple cream safe for baby

1. लांसिनो एचपीए लानोलिन निप्पल क्रीम

लांसिनो एचपीए लानोलिन निप्पल क्रीम

Buy-Now

अगर स्तनपान करवाने से आपकी त्वचा भी रूखी हो गई है, तो आप इस निप्पल क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। इस कंपनी के अनुसार, यह क्रीम निप्पल की संवेदनशील और रूखी त्वचा को ठीक करके आराम दिलाने में मदद कर सकती है। वहीं, कंपनी यह भी दावा करती है कि यह यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में बिकने वाली नंबर 1 निप्पल क्रीम है।

गुण :

  • बिसफेनोल-ए और बिसफेनोल-एस जैसे केमिकल से मुक्त है।
  • पैराबंस से मुक्त है।
  • किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनती।
  • मां और शिशु के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
  • किसी भी तरह के स्वाद और गंध से मुक्त है।

अवगुण :

  • कुछ महिलाओं को चिपचिपी लग सकती है।

2. मदर स्पर्श निप्पल बटर क्रीम

मदर स्पर्श निप्पल बटर क्रीम

Buy-Now

वर्जिन कोकोनट ऑयल, ऑर्गनिक शिया बटर और हल्दी के मिश्रण से बनी यह निप्पल क्रीम पहली बार मां बनी महिलाओं के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। बताया जाता है कि मदर स्पर्श द्वारा बनाई गई यह निप्पल क्रीम रूखी त्वचा को मुलायम बनाकर समस्या से आराम दिला सकती है। वहीं, कंपनी का यह भी कहना है कि यह स्तनपान के कारण हुए घाव, खुजली व खोई हुई नमी आदि से राहत दिलाकर त्वचा की मरम्मत करने में सहायक हो सकती है।

गुण :

  • एक सर्टिफाइड आयुर्वेदिक उत्पाद है।
  • इसे बनाने में आर्गेनिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है।
  • सभी तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव से मुक्त है।
  • इसमें किसी कृत्रिम गंध या पेट्रोलियम का उपयोग नहीं किया गया है।
  • मां के साथ यह शिशु के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है।
  • लाइट वेट है।
  • चिपचिपि नहीं है।
  • महंगी नहीं है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है।

अवगुण :

  • अभी तक इसमें कोई खामी नजर नहीं आई है।

3. हिमालया निप्पल केयर बटर

हिमालया निप्पल केयर बटर

Buy-Now

बात जब मैटरनिटी प्रोडक्ट्स की हो, तो हिमालया को एक विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है। कोकम बटर, वर्जिन कोकोनट ऑयल और प्राकृतिक विटामिन-ई युक्त यह निप्पल क्रीम स्तनपान के कारण हो रही परेशानियों से आराम दिलाने में लाभदायक हो सकती है। कोकम बटर रूखी त्वचा के भीतर तक जाकर उसे मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है। वहीं, नारियल के तेल में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और क्लींजिंग गुण होते हैं, जो क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने में सहायक हो सकते हैं।

गुण :

  • यह स्तनपान करवाने वाली महिलाओं और शिशु दोनों के लिए सुरक्षित है।
  • चिपचिपि नहीं है।
  • महंगी नहीं है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है।

अवगुण :

  • इसमें प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल किया गया है।

4. मेडेला प्यूरलन 100

मेडेला प्यूरलन 100

Buy-Now

बार-बार शिशु की थूक लगने से स्तनपान करवाने वाली महिला के निप्पल और उसके आसपास की त्वचा रूखी पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के क्रीम का उपयोग किया जाए, जो रूखी त्वचा में गहराई तक पहुंचकर उसे मुलायम बनाने में मदद करे। इस काम के लिए मेडेला प्यूरलन 100 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस क्रीम को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह संवेदनशील निप्पल्स और रूखी त्वचा से आराम दिलाने में सहायक हो सकती है।

गुण :

  • किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनती है।
  • त्वचा में आसानी से समा जाती है।
  • 100 प्रतिशत शुद्ध लेनोलिन (एक प्रकार की वैक्स) से बनी है।
  • निप्पल्स से संबंधित किसी भी तरह के इन्फेक्शन या घाव को ठीक करने में भी सहायक हो सकती है।

अवगुण :

  • अभी कोई अवगुण ज्ञात नहीं है।

5. आर्डो गोल्ड क्रीम

आर्डो गोल्ड क्रीम

Buy-Now

ऐसा माना जाता है कि स्तनपान करवाने के कारण 80-95 प्रतिशत महिलाओं को निप्पल्स में लालपन, रूखी त्वचा व संवेदनशीलता जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके उपचार के लिए आर्डो गोल्ड क्रीम का भी उपयोग किया जा सकता है। यह एक मेडिकली जांची गई क्रीम है, जो रूखी त्वचा में नमी बरकरार रखने में मदद कर सकती है।

गुण :

  • कंपनी का दावा है कि यह क्रीम हाइपोएलर्जिक है, इसलिए यह किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनेगी।
  • इसे बनाने में किसी तरह के प्रिजर्वेटिव का उपयोग नहीं किया गया है।
  • यह सभी तरह के गंध और स्वाद से मुक्त है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है।
  • इसे लगाते ही आराम मिल सकता है।
  • कंपनी का कहना है कि स्तनपान कराने से पहले इस क्रीम को साफ करने की जरूरत नहीं है।

अवगुण :

  • कुछ महिलाओं को चिपचिपि लग सकती है।
  • महंगी है।

6. बेला बी निप्पल नरचर क्रीम

बेला बी निप्पल नरचर क्रीम

Buy-Now

बहुत ही खूबसूरत मस्टर्ड येलो रंग के ट्यूब में आने वाली यह निप्पल क्रीम स्तनपान करवाने वाली मांओं के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसकी निर्माता कंपनी के अनुसार, इसे बनाने में प्राकृतिक और ऑर्गेनिक सामग्रियों जैसे कोको और शिया बटर का उपयोग किया गया है। इन दोनों को प्राकृतिक एमोलिएंट माना जाता है यानी ये दोनों प्राकृतिक रूप से त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए जाने जाते हैं।

गुण :

  • 100 प्रतिशत वीगन है।
  • स्तनपान करवाने के पहले इसे पोंछने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • मां के साथ शिशु के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है।
  • यह पूरी तरह पैराबेंस, ग्लूटेन, एसएलएस, सल्फेट जैसे हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
  • किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनती है।

अवगुण :

  • यह क्रीम महंगी है।

7. ऑनेस्ट ऑर्गेनिक निप्पल बाम

ऑनेस्ट ऑर्गेनिक निप्पल बाम

Buy-Now

स्तनपान करवाने वाली मांओं के लिए सबसे अच्छे निप्पल क्रीम की लिस्ट में एक नाम ऑनेस्ट ऑर्गेनिक निप्पल बाम का भी आता है। निर्माता कंपनी के अनुसार, इस क्रीम को बनाने में ओलिव ऑयल का उपयोग किया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेट करती है। वहीं, इसमें शिया बटर और एलोवेरा का भी उपयोग किया है। ये तीनो चीजें त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने में सहायक हो सकती हैं। इन सभी सामग्रियों के कारण इस क्रीम का उपयोग निप्पल की फटी और रूखी त्वचा को ठीक करने एक लिए किया जा सकता है।

गुण :

  • पैराबेंस व मिनरल ऑयल, फ्थालेट, पेट्रोलियम जैसे हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
  • इसमें किसी तरह के आर्टिफीशियल गंध, फ्लेवर या डाई का उपयोग नहीं किया गया है।
  • त्वचा के अंदर आसानी से समा जाती है।
  • इसे लगाने के बाद भी शिशु को स्तनपान करवाया जा सकता है।
  • अन्य क्रीम के मुकाबले महंगी नहीं है।
  • हाइपोएलर्जिक होने के कारण उपयोग करने पर यह किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनती।

अवगुण :

  • अभी तक कोई अवगुण नजर नहीं आया है।

8. अलेवा नैचुरल्स नर्सिंग बाम

अलेवा नैचुरल्स नर्सिंग बाम

Buy-Now

ऑर्गेनिक शिया बटर, एलोवेरा और ऑलिव ऑयल जैसे गुणकारी सामग्रियों की मदद से इस अलेवा नैचुरल्स नर्सिंग बाम को बनाया जाता है। इसकी मदद से स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के निप्पल्स पर हो रही संवेदनशीलता व रूखेपन आदि से आराम पाया जा सकता है। वहीं, स्तनपान करवाने के बाद इस बाम को प्रभावित स्थान पर लगाने से फायदा हो सकता है। इसका उपयोग गर्भावस्था के आखिरी तिमाही में करना शुरू कर सकते हैं। इसके नियमित उपयोग से मां को पहले दिन से ही स्तनपान कराने में समस्या नहीं होती है।

गुण :

  • पूरी तरह वीगन है।
  • इसे लगाने के बाद यह किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनती है, क्योंकि यह हाइपोएलर्जिक है।
  • इस बाम को बनाने में किसी तरह के हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है।
  • मां और शिशु के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

अवगुण :

  • स्तनपान करने से पहले हटाने की सलाह दी जाती है।
  • त्वचा में अवशोषित होने में समय ले सकती है।

9. एवेंट मॉइस्चराइजिंग निप्पल क्रीम

एवेंट मॉइस्चराइजिंग निप्पल क्रीम

Buy-Now

बात जब स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए सबसे अच्छे निप्पल क्रीम की हो, तो एवेंट मॉइस्चराइजिंग निप्पल क्रीम को भी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इसे बनाने वाली कंपनी के अनुसार, इस क्रीम में प्राकृतिक एलोवेरा और नारियल के तेल का उपयोग किया जाता है। ये दोनों ही त्वचा को भीतर तक पोषण पहुंचा कर उसमें नमी बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं।

गुण :

  • यह मां के साथ-साथ शिशु के लिए भी सुरक्षित है।
  • स्तनपान करवाने से पहले इसे पोंछने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को इसकी गंध तेज लग सकती है।

10. बमबूबीस ऑर्गेनिक निप्पल बाम

बमबूबीस ऑर्गेनिक निप्पल बाम

Buy-Now

अगर आप बेहतरीन निप्पल क्रीम की तलाश में हैं, तो बमबूबीस आर्गेनिक निप्पल बाम को ट्राई कर सकती हैं। इसकी निर्माता कंपनी का कहना है कि इसे बनाने में 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक उत्पादों का उपयोग किया गया है, जो त्वचा को स्वस्थ, सुरक्षित और नम बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। वहीं, यह स्तनपान करवाने की प्रक्रिया को सहज और आरामदायक बनाने में भी सहायक हो सकता है।

गुण :

  • सभी तरह के पेस्टीसाइड से मुक्त है।
  • स्तनपान करवाने से पहले इसे हटाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • त्वचा पर आसानी से फैल जाता है और अवशोषित हो जाता है।
  • नॉन-ग्रीसी है।
  • बजट फ्रेंडली है।

अवगुण :

  • अभी इस बारे में कहना मुश्किल है।

11. अपस्प्रिंग वेलमॉम निप्पल बाम

अपस्प्रिंग वेलमॉम निप्पल बाम

Buy-Now

ऑर्गेनिक नारियल तेल के बेस से बनी यह क्रीम स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। इस क्रीम की खास बात यह है कि इसे बनाने में सारी सामग्री को ऑर्गेनिक रूप से इस्तेमाल किया गया है, जैसे – बीवैक्स, सूरजमुखी के बीज के तेल, शिया बटर, कोको बटर, कैलेन्डुला के फूल का अर्क, रोजमैरी के बीज का अर्क आदि। ये सभी तत्व त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

गुण :

  • लाइटवेट है।
  • नॉन-ग्रीसी फॉर्मूला के तहत बनी है।
  • पूरी तरह से ऑर्गेनिक सामग्री से बनी होने के कारण सुरक्षित है।
  • ग्लूटेन और लेनोलिन मुक्त है।
  • शिशु को फीडिंग करवाने के पहले इसे हटाना जरूरी नहीं है।

अवगुण :

  • कुछ महिलाओं को इसकी गंध तेज लग सकती है।

लेख के अगले भाग में जानिए कि एक निप्पल क्रीम खरीदते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

निप्पल क्रीम खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

आप जब भी निप्पल क्रीम खरीदने जाएं, तो निम्न बातों पर गौर करें:

कोशिश करें कि ऐसी क्रीम लें जिसे लगाने के बाद शिशु को स्तनपान कराया जा सके। अगर क्रीम के पैक पर लिखा हो कि स्तनपान करवाने से पहले इसे पोंछ लें, तो संभव है कि उसमें केमिकल हो।

  • हमेशा ऐसी क्रीम का चयन करें, जो त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाए।
  • निप्पल क्रीम खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह किसी भी तरह की गंध या स्वाद से मुक्त हो।
  • अगर आप एक हर्बल क्रीम का चुनाव करती हैं, तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात है।
  • ध्यान रखें कि आपके द्वारा चुनी गई निप्पल क्रीम में ऐसी किसी सामग्री का उपयोग न किया गया हो, जिससे आपको एलर्जी हो।
  • ऐसी निप्पल क्रीम को खरीदने से बचें, जिसमें अल्कोहल या अन्य प्रिजर्वेटिव का उपयोग किया गया हो।

बाजार में निप्पल क्रीम के उपलब्ध कई ब्रांड्स के बीच में से अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में शॉपिंग करते समय लेख में बताई गई बातों को ध्यान में रखने से आपको मदद मिल सकती है। वहीं, बाजार आने-जाने की झंझट से बचने के लिए आप लिस्ट में से अपनी पसंदीदा क्रीम को चुनकर उसके नीचे बाय नाउ बटन पर क्लिक करके उसे ऑर्डर कर सकती हैं। साथ ही इस आर्टिकल को अपने परिचितों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे अन्य प्रोडक्ट्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें मॉमजंक्शन।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.