Written by

गर्भावस्था के बाद स्तनों से दूध का रिसाव होना आम है। भले ही यह परेशानी आम हो, लेकिन कई बार महिलाओं को इससे शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। महिलाओं की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बाजार में विभिन्न तरह के नर्सिंग पैड उपलब्ध हैं। हालांकि, ये नर्सिंग पैड रिसाव को रोक तो नहीं सकते, लेकिन सोख जरूर सकते हैं। इससे स्तनपान कराने वाली महिला के कपड़े खराब होने से बच जाते हैं। इसका उपयोग भी आसान है। बस इन नर्सिंग पैड को ब्रा के कप में रखना होता है। मॉमजंक्शन के इस लेख से हम बेस्ट नर्सिंग पैड्स इन इंडिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

आइए, जानते हैं कि इन नर्सिंग पैड्स की क्या-क्या खूबियां होती हैं।

भारत में मिलने वाले 10 सबसे अच्छे नर्सिंग पैड | Best Nursing Pads In India

1. पिजन ब्रेस्ट पैड्स हनीकोंब

पिजन ब्रेस्ट पैड्स हनीकोंब

Buy-Now
पिजन एक चर्चित मदर केयर और बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है। इसी कंपनी द्वारा निर्मित हनीकोंब ब्रेस्ट पैड एक आरामदायक ब्रेस्ट पैड है। यह पतला और हल्का है, जिसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है। मुलायम किनारों और कॉटन फैब्रिक का यह नर्सिंग पैड हाइजेनिक और डिस्पोजेबल है। यह काफी सॉफ्ट और आसानी से उपयोग होने वाला नर्सिंग पैड है।

खूबियां :

  • संवेदनशील त्वचा के लिए सौम्य और उपयुक्त है।
  • इसे 5 से 6 घंटों तक उपयोग किया जा सकता है।
  • यह लीक प्रूफ है, तो कपड़े खराब होने की चिंता भी नहीं है।
  • हनीकोंब परत के कारण यह नर्सिंग पैड आसानी से और बराबर मात्रा में गीलेपन को सोख सकता है।
  • ब्रीथेबल आउटर लाइनिंग है, जो त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ सूखा रख सकती है।
  • इसमें चिपकने वाली स्ट्रिप्स है, जो पैड को अपनी जगह से हिलने नहीं देते और ये ब्रा पर आसानी से चिपक जाते हैं।

2. लवलैप अल्ट्रा थिन डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड्स

लवलैप अल्ट्रा थिन डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड्स

Buy-Now

लवलैप बच्चों के प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है। यह कंपनी सिर्फ बच्चों के ही नहीं, बल्कि मां के आराम का भी ध्यान रखती है। यही कारण है कि लवलैप ने अल्ट्रा थिन डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड्स का निर्माण किया है। इसे ऐसा तैयार किया गया है कि यह कपड़ों से दिखाई नहीं देता है। साथ ही यह आसानी से फिट होने वाला ब्रेस्ट पैड है।

खूबियां :

  • यह दिन और रात दोनों वक्त उपयोग करने वाला नर्सिंग पैड है।
  • अल्ट्रा थिन, कॉटनी सॉफ्ट एंड ब्रीथेबल फैब्रिक, जिस कारण इसे पहनने में भारीपन या असुविधा महसूस नहीं होती है।
  • यह गीलेपन को अच्छी तरह सोख सकता है।
  • 3 डी स्ट्रेच एज प्राकृतिक आकार और सही फिट प्रदान करता है और लीकेज से बचाव कर सकता है।
  • यह वाटरप्रूफ है।
  • इसमें डबल टेप है, जो पैड को फिसलने नहीं देता और सही जगह पर बने रहने में मदद कर सकता है।

3. मी मी अल्ट्रा थिन सुपर अब्जॉर्बेंट डिस्पोजेबल नर्सिंग ब्रेस्ट पैड

मी मी अल्ट्रा थिन सुपर अब्जॉर्बेंट डिस्पोजेबल नर्सिंग ब्रेस्ट पैड

Buy-Now

जैसे शिशु को देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही एक मां को भी आराम और देखभाल की जरूरत होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ‘मी मी’ ने नर्सिंग ब्रेस्ट पैड का निर्माण किया है। यह डिस्पोजेबल नर्सिंग पैड, जिसे उपयोग करना आसान है। ये पैड्स काफी पतले, मुलायम और आरामदायक है।

खूबियां :

  • इसे दिन के साथ-साथ रात में भी उपयोग किया जा सकता है।
  • विशेष रूप से गर्भावस्था के अंतिम चरणों के दौरान और गर्भावस्था के बाद उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है।
  • यह अच्छे से फिट हो जाता है और कपड़े पर नहीं दिखता है।
  • इसमें डबल टेप है जो किसी भी ब्रा के साथ आसानी से चिपक जाता है और इसे फिसलने नहीं देता है।
  • इसका हनीकोंब डिजाइन दूध को अच्छे से अवशोषित कर इसे लीक होने से और ब्रा में लगने से बचाव कर सकता है।
  • इससे किसी प्रकार की खुजली या एलर्जी नहीं हो सकती है।

4. मेडेला टेंडर केयर हाइड्रोजेल पैड

मेडेला टेंडर केयर हाइड्रोजेल पैड

Buy-Now

यह ब्रेस्ट पैड खासतौर पर उन महिलाओं के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें स्तनपान कराने के वक्त दर्द की समस्या से गुजरना पड़ता है। मेडेला टेंडर केयर हाइड्रोजेल पैड का उपयोग न सिर्फ दर्द से राहत दे सकता है, बल्कि इससे आराम भी महसूस हो सकता है। यह त्वचा को हील कर सकता है, ताकि मां शिशु को बिना दर्द के स्तनपान करा सके।

खूबियां :

  • नमी को दूर रखने के लिए एक अतिरिक्त नरम परत की सुविधा दी गई है।
  • इसे 24 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है।
  • हाइड्रोजेल पैड है, जिससे दर्द से आराम मिल सकता है।
  • यह ब्रा में आसानी से फिट होने वाला ब्रेस्ट पैड है।
  • यह नॉन-टॉक्सिक है।

5. यू-ग्रो डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड्स

यू-ग्रो डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड्स

Buy-Now

सुपर अब्जॉर्बेंट मटीरियल से तैयार किए गए ये पैड गीलेपन को महसूस नहीं होने देते और त्वचा को सूखा रखते हैं ताकि किसी प्रकार का संक्रमण या रैशेज न हों। दरअसल, इसमें मौजूद पॉलीमर लेयर गीलेपन को लॉक कर सकता है और लीकेज की चिंता को भी दूर कर सकता है। यह 3 डी आकार वाला ब्रेस्ट पैड किसी भी ब्रा में फिट हो सकता है और गीलापन अवशोषित करने के बाद भी इसे पहने रहने में कोई असुविधा नहीं हो सकती है।

खूबियां :

  • यह हल्का और पतला ब्रेस्ट पैड है।
  • इसका बैकशीट लीकेज को रोक सकता है।
  • यह कपड़े को सूखा रखने में मदद कर सकता है।
  • इसमें पसीने की समस्या नहीं हो सकती है।
  • इसमें टेप है, जो आसानी से इसे कपड़े से चिपकने में और फिट होने में मदद कर सकती है।
  • इस टेप के कारण यह स्लिप नहीं हो सकता है।
  • यह वाटरप्रूफ लेयर के साथ आता है, जिस कारण इसे पूरे दिन पहना जा सकता है।
  • यह कपड़ों पर दाग लगने से भी बचा सकता है।
  • यह एंटीबैक्टीरियल है यानी संक्रमण होने की आशंका से बचा सकता है।

6. एएचसी वाशेबल मैटरनिटी नर्सिंग ब्रेस्ट पैड

एएचसी वाशेबल मैटरनिटी नर्सिंग ब्रेस्ट पैड

Buy-Now

यह ब्रेस्ट पैड न सिर्फ आरामदायक है बल्कि वाशेबल भी है, जिसे धोकर दोबारा उपयोग किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह पैड सुपर अब्जॉर्बेंट है और कपड़ों पर दूध का दाग लगने से बचा सकता है। इसे किनारों से भी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इसकी बाहरी परत ब्रीथेबल है, जो लीकेज से बचाने में सहायक हो सकती है।

खूबियां :

  • यह पैड हल्का और पतला है।
  • यह काफी मुलायम है और इसके उपयोग से त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी होने की आशंका कम होती है।
  • यह एंटीबैक्टीरियल है, जो संक्रमण से बचाव कर सकता है।
  • यह फिसलता नहीं है, लेकिन जिनके स्तनों का आकार छोटा है उन्हें थोड़ी असुविधा हो सकती है।
  • इसे गर्भावस्था के दौरान भी उपयोग किया जा सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि पूरी गर्भावस्था के दौरान केवल 1 पैक से काम चल सकता है।
  • यह आकर्षक नेट कवर में आता है।
  • इसके पैक में इसे धोने की विधि भी दी गई है।
  • धोने के बाद यह जल्द ही सूख भी जाता है।

7. बेबी ड्रीम्स वाशेबल नर्सिंग पैड

बेबी ड्रीम्स वाशेबल नर्सिंग पैड

Buy-Now

मॉरिसन बेबी ड्रीम्स वाशेबल नर्सिंग पैड स्तनपान कराने वाली माताओं को दूध के रिसाव से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। कंपनी के अनुसार, यह नर्सिंग पैड शुद्ध कॉटन फैब्रिक का बना है, जो नमी को जल्दी अवशोषित कर सकता है। इस प्रकार से यह अधिकतम सूखापन प्रदान कर आराम दे सकता है।

खूबियां :

  • यह आकर्षक नेट पैकेजिंग में उपलब्ध है।
  • यह नर्म और आरामदायक है।
  • यह रीयूजेबल नर्सिंग ब्रेस्ट पैड है।
  • इसे हाथ के साथ-साथ मशीन से भी धोया जा सकता है।

8. डालूसी 2 पेयर्स फैशन बेबी ब्रेस्ट पैड

डालूसी 2 पेयर्स फैशन बेबी ब्रेस्ट पैड

Buy-Now

डालूसी कंपनी का यह ब्रेस्ट पैड काफी सॉफ्ट और आरामदायक है। यह डिस्पोजेबल नहीं है। इसे आसानी से धोकर दोबारा उपयोग करने के लिए तैयार किया गया है। इतना ही नहीं इससे त्वचा संक्रमण जैसे – रैशेज, एक्जिमा या एलर्जी का खतरा भी नहीं हो सकता है।

खूबियां :

  • वाशेबल ब्रेस्ट पैड है।
  • दोबारा उपयोग किया जा सकता है।
  • दूध को प्रभावी रूप से अवशोषित कर सकता है।
  • इसके किनारे सॉफ्ट हैं, जिस कारण इसे पहने के बाद मां को कोई असुविधा महसूस नहीं होती है।

9. फिलिप्स एवेंट डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड

फिलिप्स एवेंट डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड

Buy-Now

फिलिप्स एक चर्चित कंपनी है और इसके कई सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध है। उन्हीं में से एक है फिलिप्स का एवेंट डिस्पोजेबल ब्रेस्ट पैड। यह पैड गीलेपन को प्रभावी ढंग से सोखने और पूरे दिन सहज महसूस कराने के लिए तैयार किया गया है। इसमें कई सारी परते हैं, जो गीलेपन को सोखकर उसे महसूस नहीं होने देती है और टॉप शीट मॉइस्चर को लॉक कर आराम देने में सहायक हो सकता है। यह काफी सॉफ्ट है और कपड़ों से दिखाई नहीं देता। साथ ही इसमें टेप लगी है, जिस कारण इसे लगाने के बाद यह हिलता नहीं है।

खूबियां :

  • निप्पल इंडेंट के साथ अल्ट्रा सॉफ्ट टॉप लेयर हर समय स्तन को सूखा रख सकता है।
  • अल्ट्रा अब्जॉर्बेंट लेयर कुशन के साथ है, जो अतिरिक्त आराम दे सकता है।
  • अल्ट्रा अब्जॉर्बेंट कोर, जो मॉइस्चर को लॉक कर कपड़ों पर दाग लगने और शर्मिंदगी महसूस होने से बचा सकता है।
  • अल्ट्रा ब्रीथेबल परत निप्पल में दर्द की समस्या से बचा सकती है।
  • स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हर पैड को अलग-अलग रैप किया गया है।
  • यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा परीक्षित है।

10. लांसिनो डिस्पोजेबल नर्सिंग पैड

लांसिनो डिस्पोजेबल नर्सिंग पैड

Buy-Now

यह ब्रेस्ट पैड दिन और रात दोनों वक्त उपयोग करने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसे आसानी से कपड़ों में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि महिला को इसे पहनने में असुविधा महसूस न हो। प्रत्येक पैड अपने वजन से 20 गुना तक ज्यादा लिक्विड सोख सकता है। इसके बावजूद, इसे उपयोग करने में कोई असुविधा महसूस नहीं हो सकती है।

खूबियां :

  • आसानी से गीलेपन को सोख सकता है।
  • यह हर आकर के स्तनों के लिए उपयुक्त ब्रेस्ट पैड है।
  • इसमें नॉन-स्लीपी टेप है, जो इसे अपनी जगह से फिसलने नहीं दे सकती है।
  • इसे आसानी से बैग में कैरी किया जा सकता है।

अब बारी आती नर्सिंग ब्रेस्ट पैड खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखने की।

नर्सिंग पैड खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

आप जब भी ब्रेस्ट पैड खरीदने जाएं, तो निम्न बातों पर जरूर गौर करें:

  • अच्छे, विश्वसनीय और चर्चित ब्रांड के ब्रेस्ट पैड को प्राथमिकता दें।
  • नर्सिंग ब्रेस्ट पैड मुलायम कपड़े का हो, ताकि उससे स्तनों या निप्पल में दर्द न हो।
  • अच्छे कॉटन या आरामदायक फैब्रिक का हो और स्किन फ्रेंडली हो, ताकि उससे त्वचा में जलन या एलर्जी जैसी समस्या न हो।
  • एंटीबैक्टीरियल हो, ताकि किसी तरह का त्वचा संक्रमण का खतरा न हो।
  • गीलेपन को अच्छे से सोखने वाला हो, क्योंकि एक अच्छा ब्रेस्ट पैड ही गीलेपन को सही तरीके से अवशोषित कर सकता है।
  • मल्टीपल लेयर वाले ब्रेस्ट पैड का चुनाव कर सकते हैं, जो मॉइस्चर को लॉक कर सके और पूरे वक्त गीलेपन या पसीने जैसी समस्या से राहत दिला सके।
    पतले पैड का चुनाव करें, जिसे उपयोग करने में सहज महसूस हो। कुछ मल्टीपल लेयर पैड थोड़े मोटे हो सकते हैं, लेकिन कुछ कंपनियां मल्टीपल लेयर के पतले पैड का भी निर्माण करती है। इसके लिए पैक में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें।
  • एंटी लीक गार्ड युक्त हो, ताकि लीकेज की चिंता न हो और कपड़ों में दाग लगने का डर न हो।
  • सही कप साइज का हो, ताकि इसे पहनने में आसानी हो और असुविधा महसूस न हो।
  • डिस्पोजेबल पैड या वाशेबल पैड में से कौन-सा लेना है, यह आपकी अपनी पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है।
  • नॉन-टॉक्सिक मटीरियल से बना हो, ताकि मां को किसी तरह का संक्रमण न हो और स्तनपान कराते समय शिशु को भी किसी तरह की हानि न हो।

उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कई महिलाओं की नर्सिंग पैड से जुड़ी शंकाएं दूर हो गई होंगी। तो अगर कोई महिला गर्भवती है या नई-नई मां बनी है, तो अपनी जरूरत अनुसार इस लेख में दिए गए नर्सिंग पैड का चुनाव कर ऑर्डर करें। ऑर्डर करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस हर प्रोडक्ट के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे खरीद सकते हैं। आशा करते हैं कि नर्सिंग पैड का उपयोग कर कुछ हद तक स्तनों के रिसाव की परेशानी से राहत मिलेगी और नई मां अपनी पसंद के कपड़े भी बेझिझक पहन सकेगी।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.