Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

कोई नया काम शुरू करना हो या परीक्षा की घड़ी हो, हर मौके के लिए शुभकामनाएं जरूरी होती हैं। बेस्ट ऑफ लक के मैसेज या विशेज किसी का भी हौसला बढ़ाने के लिए काफी होते हैं। अगर आप गुड लक के पुराने मैसेज से बोर हो चुके हैं और कुछ नयापन चाहते हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम ऐसे 50 से भी ज्यादा गुड लक कोट्स लेकर आए हैं। ये प्रेरणादायक कोट्स आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और भाई-बहनों के लिए एनर्जी का काम करेंगे। अब देर किए बिना पढ़ें ये बेस्ट ऑफ लक कोट्स।

अंत तक जरूर पढ़ें

आइए, जानते हैं कि हमारी लिस्ट में कौन-कौन से नए बेस्ट ऑफ लक कोट्स हैं।

बेस्ट ऑफ लक कोट्स और शायरी इन हिंदी

इसमें कोई शक नहीं कि बेस्ट ऑफ लक वाले मैसेज और गुड लक शायरी किसी के लिए भी सफलता की कुंजी साबित हो सकती है।

1. कभी खुद पर न करना शक,
मिलेगा वो जो है तेरा हक,
नई शुरुआत के लिए मेरे दोस्त
बेस्ट ऑफ लक।

2. किस्मत से हार कर कभी झुकना नहीं,
मंजिल से पहले कभी रुकना नहीं।
गुड लक दोस्त

3. खुदा का हाथ तेरे सिर होगा,
हर मुसीबत का हल होगा।
पल भर को गम की घड़ियां होगी,
फिर खुशियां हर पल होगी।

4. हर महफिल की शान बनेगा,
मेरा दोस्त एक दिन महान बनेगा,
हर गलियारे में होगी चर्चा तेरी,
देखना एक दिन ऐसा इंसान बनेगा।
बेस्ट ऑफ लक

5. हर मन्नत पूरी हो जाए तुम्हारी,
यही दुआ है खुदा से हमारी।
चढ़ो इतनी कामयाबी की सीढ़ियां,
जितना चढ़ न पाए कोई दोबारा।

6. तमन्नाओं से भरा हर पल हो,
खुशियों से भरा आने वाला कल हो,
दुःख न छू सके मेरे यार को,
ऐसा उसका हर पल हो।
गुड लक

7. रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,
खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।
बेस्ट ऑफ लक

8. तू खुद की तकदीर लिखेगा,
जीवन के हर खेल में जीतेगा,
सबसे अलग होगी शोहरत तेरी,
जिसे हर कोई दिखेगा।
गुड लक

9. कदम रुक जाएं, पर इरादे थकने न देना,
मंजिल की राह से खुद को भटकने न देना।

10. चलेगा तभी तो बढ़ेगा,
रुककर अपनी किस्मत से कैसे लड़ेगा।
बेस्ट ऑफ लक

11. तेरा रास्ता हो आसान,
तू बन जाए अपनों की शान,
हो हर दिन तरक्की तुम्हारी,
यही है मेरे दिल की अरमान।

12. चांद-सी रोशन हो किस्मत आपकी,
सितारें भी किया करें इज्जत आपकी,
बुलंदी खुद कदमों की धूल बन जाए,
इतनी ऊंची हो शख्सियत आपकी।

13. बेस्ट ऑफ लक मेरे यार,
तुझे मिले तेरा प्यार,
रब से यही है अरदास,
तू बन जाए सुपरस्टार।

14. रास्तों में कामयाबी का मंजर शामिल हो,
खुदा करे आप जीवन में इतने काबिल हो,
धीरे-धीरे ही सही पूरे हों सारे ख्वाब आपके,
जहां भर की आपको तरक्की हासिल हो।

15. फेल होने का छूट जाए भ्रम,
बस लगा रहे पढ़ाई में मन,
इतना ही है भगवान से निवेदन,
रहे कामयाब मेरा दोस्त हरदम।

16. सदा के लिए ये मुस्कान बनी रहे,
कामयाबी आपकी शान बनी रहे,
खुदा इस तरह तरक्की दे आपको,
बड़े लोगों में आपकी पहचान बनी रहे।

17. गिर का उठाना सीख जा,
अपना नसीब कुछ लिखना सीख जा।

18. खुद पर अटल विश्वास रख,
मेहनत से बढ़कर नहीं है लक,
फिर भी कहना चाहता हूं दोस्त,
बेस्ट ऑफ लक।

19. तेरी राह के कांटे फूल बन जाएं,
मुसीबतों की चट्टान धूल बन जाए,
जिस काम में तुम जुट जाओ,
वह जल्द से जल्द सफल हो जाए।

20. जिंदगी से शिकायत मत करना, वो सब देता है,
किस्मत लिखने का मौका, हर किसी को रब देता है।
गुड लक

21. दुआओं में मांगते हैं सफलता तुम्हारी,
पूरी होकर रहेगी ये दुआ हमारी,
जहां भी जाओगे छा जाओगे तुम दोस्त,
बस भुलाना न कभी सादगी अपनी प्यारी।

22. अगर इरादे नेक हों तेरे, तो कुछ भी कर सकता है,
बूंद-बूंद से सागर भर सकता है।

23. डूबती कश्ती को किनारा मिल जाए,
तुम्हें आसमान का तारा मिल जाए,
सभी सपने पूरे हों तेरे,
रब का ऐसा सहारा मिल जाए।
बेस्ट ऑफ लक

24. राह में तेरे कांटे न आएं,
जो आएं तो फूल बन जाएं,
बस इतना ही चाहता हूं मैं,
तेरी कामयाबी का परचम हर जगह लहराए।

25. तकदीर के हर पन्नों पर तेरा नाम होगा,
इस दुनिया का तुझे सलाम होगा,
हिम्मत से करना मुसीबतों का सामना,
तभी वक्त भी तेरा गुलाम होगा।
बेस्ट ऑफ लक

26. खुशनसीब होने के लिए नसीब का अच्छा होना जरूरी नहीं है,
बल्कि अपने नसीब को अच्छा समझना जरूरी है।
गुड लक

27. तू किस्से नहीं मिसाल बन,
क्योंकि किस्से सुनाए जाते हैं
और मिसाल दी जाती है।

28. आंसुओं को बहने न दें,
क्रोध को जहन में रहने न दें,
चलता जा तू हर कदम
जब तक खुदा कामयाबी न दें।

29. हर जगह तेरा जिक्र हो,
कुछ ऐसी पहचान बना,
करके कड़ी मेहनत मेरे दोस्त,
तू अपना नाम बना।

30. वो वक्त भी आएगा,
वो मंजर भी आएगा,
जब हर तरफ,
तू ही तू छाएगा।

31. मौका मिले तो उसे गंवाना नहीं,
घर बैठकर आंसू बहाना नहीं।
बेस्ट ऑफ लक

32. तू अपने मुकाम तक पहुंच जाएगा,
अगर थोड़ा जोर और लगाएगा,
रुकने से कुछ नहीं होगा
सफलता को तू जरूर पाएगा।

33. जीवन में बड़ा काम करना,
अपनों का बड़ा नाम करना,
बस एक बात याद रखना,
कभी किसी का अपमान न करना।
बेस्ट ऑफ लक

34. हंसी-खुशी से जीवन बसर करना,
सब अच्छा होगा थोड़ा सब्र करना,
गर कभी अकेलापन सताए,
तो मेरे दोस्त मुझे फोन करना।
गुड लक

35. भीड़ में अलग पहचान बना,
लोगों में अपना नाम बना,
हर कोई जाने तुझे,
ऐसा अपना मुकाम बना।

36. किसी के राह पर न चल,
अपना रास्ता खुद बना,
उस राह पर,
दूसरों को भी चला।

37. जो ख्वाब अधूरा है वो पूरा हो जाएगा,
अंधेरी रात के बाद सूरज फिर से आएगा।
बेस्ट ऑफ लक

38. आधी राह से न मुड़ तू,
चलकर मंजिल से जुड़ तू।
बेस्ट ऑफ लक

39. सफलता दुनिया को तेरा परिचय करवाएगी,
असफलता जीकर भी मरवाएगी।
गुड लक

40. तू अपने फैसले से दुनिया बदल देना,
दुनिया के डर से अपने फैसले न बदल देना।

41. अपने शब्दों से दुनिया जीत लेना,
बस इतना है मुझे तुमसे कहना,
हर वक्त तुम आगे बढ़ते रहना।
बेस्ट ऑफ लक कोट्स

42. गर तुम हार कर भी मुस्कुराते हो,
तो तुम्हें कोई तोड़ नहीं सकता,
चट्टान जैसे इरादे वालों को
कोई तूफान रोक नहीं सकता।

43. सफलता तब तक नहीं मिलेगी,
जब तक असफलता को न जानो,
मुस्कराहट तब तक नहीं आएगी,
जब तक आंसू न मोल जानो।

44. गर आगे बढ़ना है तो मौके का इंतजार न करो,
कड़ी मेहनत से इस बुरे वक्त को पार करो।
बेस्ट ऑफ लक

45. सही समय का इंतजार न करें,
हर समय को सही बनाएं,
जो भी मिल रहा है जीवन में,
उसे हंसकर अपनाएं।

46. हर पल तुम मुस्कुराते रहो,
खुशियों की गीत गाते रहो,
गम न हो कभी तुम्हें,
इस कदर कामयाबी पाते रहो।

47. बस समझ लेना तुम सही राह पर हो,
गर जलने वालों की जुबां पर तुम्हारा नाम हो।
बेस्ट ऑफ लक

48. सूखे पत्तों के झड़े बिना,
नए पत्ते नहीं आते,
मेहनत करे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते।

49. बाज से भी ऊंची उड़ान भरनी है तुझे,
अपनी किस्मत से जंग लड़नी है तुझे।
गुड लक

50. कामयाबी भी सिमट कर तेरे पास आएगी,
जब मेहनत तेरी रंग लाएगी।

51. वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है,
हाथ से रेत की तरह फिसलता है,
नसीब कितना भी खराब हो,
एक न एक दिन बदलता है।

52. मैदान में हारने वाले,
एक दिन जीत ही जाते हैं,
मन से हार मानने वाले,
कभी जीत नहीं पाते हैं।

जब किसी को उनके काम की नई शुरुआत के समय अपनों का सहारा मिला जाता है, तो उनमें उस काम में सफलता पाने की उम्मीद बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप उन्हें मोटिवेशनल कोट्स के माध्यम से बेस्ट ऑफ लक व गुड लक कहते हैं, तो इससे उनके इरादे चट्टान की तरह मजबूत हो सकती है। इसके लिए हमारे द्वारा इस लेख में दिए गए बेस्ट ऑफ लक कोट्स व गुड लक शायरी को उन्हें भेज सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए सभी कोट्स आपको पसंद आए होंगे। ऐसे अन्य मजेदार कोट्स के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam