Written by

कहते हैं बूंद-बूंद से ही सागर भरता है। ठीक वैसे ही छोटी-छोटी बचत बच्चों को बचपन से ही पैसे बचाने की सीख दे सकती है। इसके लिए उन्हें पिग्गी बैंक उपहार के रूप में दिया जा सकता है। इससे न सिर्फ बच्चों को पैसों की अहमियत समझ आएगी, बल्कि उनमें गिनने की क्षमता (Counting Ability) का भी विकास होगा। यही वजह है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हम बच्चों के लिए बेस्ट पिग्गी या मनी बैंक की लिस्ट लेकर आए हैं।

आइए, जानते हैं कि बच्चों के लिए बेस्ट पिग्गी बैंक के बारे में।

बच्चों के लिए 8 सबसे अच्छे पिग्गी/मनी बैंक

नीचे हम बच्चों के लिए खास पिग्गी बैंक के बारे में बता रहे हैं। अगर इनमें से कोई भी आपको पसंद आए, तो उसे दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक करके ऑर्डर कर सकते हैं। आइए, जानते हैं बच्चों के लिए कुछ खास और बेहतरीन पिग्गी बैंक के बारे में।

1. शाशी बॉयज एंड गर्ल्स पिग्गी बैंक एटीएम विद स्मार्ट लॉक

Shashi Boys and Girls Piggy Bank ATM with Smart Lock

पिग्गी बैंक की लिस्ट में सबसे पहले हम बता रहे हैं एक स्मार्ट पिग्गी बैंक के बारे में। इसमें पैसों को रखने के साथ-साथ अन्य छोटे सामान भी रखे जा सकते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक पिग्गी बैंक है, जो बच्चों को अपनी बचत स्मार्ट तरीके से सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह बच्चों के लिए अनोखा जन्मदिन का उपहार हो सकता है।

खूबियां:

  • लॉकर खोलने के लिए कोड का उपयोग किया जाता है।
  • बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट उपयोग करने का आसान और बेहतरीन तरीका हो सकता है।
  • 3 एए बैटरी द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है।
  • 4 अंकों का सही पासवर्ड डालने पर हरी लाइट और गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो लाल लाइट जल जाती है।
  • पासवर्ड के बाद दरवाजा खोलने के लिए लॉक घुमाना पड़ता है।
  • दरवाजा अगर 10 सेकंड से अधिक समय तक खुला रहता है, तो बीप की आवाज आती है, जो दरवाजा बंद होने पर अपने आप बंद हो जाती है।

2. क्लासिक शॉपी हट शेप पिग्गी बैंक

Classic Shoppy Hat Shape Piggy Bank

यह बच्चों की सेविंग्स के लिए अच्छा मनी बैंक हो सकता है। यह क्लासिक झोपड़ी के लुक में आता है। यह आकर्षक पिग्गी बैंक बच्चों में बचत की आदत डालने के साथ-साथ घर की सजावट का भी काम कर सकता है। इस पिग्गी बैंक की सबसे खास बात यह है कि यह हैंड मेड उत्पाद है। इसके अलावा, इसकी कीमत भी कम है।

खूबियां:

  • बेहतरीन गुणवत्ता और आकार में बड़ा है।
  • इसमें सिक्के और नोट दोनों को रखा जा सकता है।
  • इसकी सुरक्षा के लिए ताले का उपयोग किया गया है।
  • घर में कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है और बच्चों के साथ ही बड़ों को भी उपहार के रूप में दिया जा सकता है।

3. क्रुवाड इलेक्ट्रॉनिक एटीम पासवर्ड पिग्गी बैंक

Kruvad Electronic Atom Password Piggy Bank

बच्चों के पैसों को स्मार्ट तरीके से स्टोर करने वाला यह एक और इलेक्ट्रॉनिक एटीम पिग्गी बैंक है। यह भी पासवर्ड और लॉकर सिस्टम पर कार्य करता है। बच्चों के पैसों के साथ ही अन्य सामग्री को स्टोर करने का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है। नीचे जानिए इसकी खूबियों के बारे में।

खूबियां:

  • खास लॉकर के साथ आता है, जिसे खोलने के लिए 4 अंकों का पासवर्ड डालना पड़ता है।
  • इसमें ऑटो नोट स्क्रॉल सिस्टम सेंसर दिया गया है, जिससे यह नोट को अपने आप अंदर खींच लेता है।
  • यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर इसका दरवाजा 10 सेकंड से ज्यादा खुला रहता है, तो बीप की आवाज आने लगेगी, जो दरवाजा बंद करने के बाद अपने आप बंद हो जाती है।
  • पासवर्ड भूल जाने पर बैटरी को निकालकर 5 मिनट के बाद फिर से बैटरी लगाएं। इससे पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
  • इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल होने के कारण यह 3 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त है।
  • इसे ऑपरेट करने के लिए 3 एए बैटरी का उपयोग किया जाता है।

4. जेनेरिक किड्स मिकी माउस कार्टून मेटल पिग्गी बैंक

Generic Kids Mickey Mouse Cartoon Metal Piggy Bank

मिकी माउस भला किस बच्चे को पसंद नहीं और अगर पिग्गी बैंक भी मिकी माउस के जैसा ही मिल जाए, तो बात ही क्या। जी हां, इस पिग्गी बैंक को मुस्कुराते हुए मिकी माउस के जैसा बनाया गया है। इसमें आसानी से पैसे स्टोर किए जा सकते हैं और बच्चे इसे खिलौने के रूप में अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। यह बच्चों के लिए मजेदार पिग्गी बैंक हो सकता है।

खूबियां:

  • मजबूत मेटल से बना हुआ है।
  • इसमें ऊपर की तरफ से पैसे अंदर डाले जा सकते हैं।
  • इसमें लॉक सिस्टम दिया गया है, जिसमें ताले को खोलकर पीछे से पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • पहली चाबी खो जाने पर इसकी डुप्लीकेट चाबी का उपयोग किया जा सकता है।

5. वॉन स्टेलर कलेक्शन किड्स प्लास्टिक स्मार्ट लॉक पिग्गी बैंक एटीएम

Von Steller Collection Kids Plastic Smart Lock Piggy Bank ATM

स्मार्ट लॉक सिस्टम के साथ आने वाला यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल एटीएम पिग्गी बैंक है। इसमें सिक्के और नोट जमा करने की जगह दी गई है। यह बच्चों की बचत को स्मार्ट तरीके से लॉक करता है। जहां एक ओर बॉक्स के ऊपर बना डिजाइन बच्चों को आकर्षित करता है, तो वहीं इसका सिस्टम बच्चों को हाइटेक बनाने में मददगार हो सकता है।

खूबियां:

  • बच्चे इस एटीएम पिग्गी बैंक के जरिए मजे के साथ बचत करना सीख सकते हैं।
  • इसमें चार अंकों वाले इलेक्ट्रॉनिक पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है।
  • इसे उच्च गुणवत्ता वाली प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स से बनाया गया है।
  • 3 एए बैटरी का उपयोग किया जाता है।
  • दरवाजा लंबे समय तक खुला रहता है, तो बीप की ध्वनि हर 20 सेकंड में बजती है, जिसे बंद करने के लिए दरवाजा बंद करना होता है।

6. क्राफ्ट ट्रेड वुडेन पिग्गी बैंक

Craft Trade Wooden Piggy Bank

अनोखे और आकर्षक डिजाइन वाले इस पिग्गी बैंक को आसानी से कहीं भी रखा और लटकाया जा सकता है। यह मजबूत लकड़ी से बनाया गया है। इसका उपयोग पैसों को स्टोर करने के साथ ही घर की सजावट के रूप में भी किया जा सकता है। नीचे जानिए इसकी और खूबियां।

खूबियां:

  • एंटीक डिजाइन के साथ आता है।
  • बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक बेहतरीन तोहफा।
  • कुशल कारीगरों द्वारा ठोस लकड़ी से निर्मित है।
  • डुप्लीकेट चाबी के साथ सुरक्षा के लिए ताला दिया गया है।

7. ब्राइट एंटरप्राइज कार्टून कैरेक्टर स्मॉल पिग्गी बैंक

Bright Enterprise Cartoon Character Small Piggy Bank

बच्चों के लिए यह एक और आकर्षक पिग्गी बैंक है, जिसका उपयोग पैसे को जमा करने और खेलने के लिए किया जा सकता है। बच्चे न सिर्फ इसे पसंद करेंगे, बल्कि इसका उपयोग करना भी आसानी से सीख सकते हैं। नीचे जानिए इसकी खूबियां।

खूबियां:

  • इसे नॉन टॉक्सिक मटीरियल से बनाया गया है, जो बच्चों के लिए सुरक्षित है।
  • इसका उपयोग घर के अंदर और बाहर किया जा सकता है।
  • सुंदर और आकर्षक किट्टी का डिजाइन बच्चों को बेहद पसंद आ सकता है।
  • इसमें पीछे की तरफ से पैसों को डाला जाता है और नीचे लगे हुए ढक्कन को खोलकर पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • इसे ऑपरेट करने के लिए बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है।

8. आरुषि विजकन कार्टून कैरेक्टर क्यूट पिग्गी मनी बैंक

Aarushi Vijkan Cartoon Character Cute Piggy Money Bank

आरुषि कंपनी का यह पिग्गी बैंग शहद खाने वाले कार्टून कैरेक्टर विन्नी द पूह के रूप बनाया गया है। यह बड़ा होने के साथ ही बच्चों के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। इसके जरिए बच्चे आसानी से पैसों को जमा करना सीख सकते हैं। साथ ही यह उनके लिए एक खिलौने का काम भी कर सकता है।

खूबियां:

  • इंडोर और आउट डोर के लिए बेहतरीन रूप से डिजाइन किया गया है।
  • नॉन टॉक्सिक मटीरियल से बनाया गया है, जाे बच्चों के लिए सुरक्षित है।
  • इसमें ऊपर की ओर से पैसे डाले जा सकते हैं और नीचे दिए गए ढक्कन को हटाकर आसानी से पैसे निकाले भी जा सकते हैं।
  • इसे बच्चों के कमरे में आसानी से रखा जा सकता है।

यहां हम बता रहे हैं कि बच्चों के पिग्गी बैंक में क्या-क्या खासियत होनी चाहिए।

पिग्गी/मनी बैंक खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

बच्चों के लिए पिग्गी बैंक खरीदते समय कुछ बातें पर ध्यान देना जरूरी है, जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं –

  • पिग्गी बैंक का उपयोग करना बच्चों के लिए आसान हो।
  • पिग्गी बैंक हानिकारक मटीरियल से निर्मित न हो।
  • ध्यान रहे कि पिग्गी बैंक में कोई नुकीला कोना या फिर हानि पहुंचाने वाला डिजाइन न दिया गया हो।
  • वजन में हल्का हो, ताकि बच्चे इसे आसानी से उठा सकें।
  • अगर इलेक्ट्रॉनिक पिग्गी बैंक खरीद रहे हैं, तो अतिरिक्त बैटरी खरीदना न भूलें।
  • इलेक्ट्रॉनिक पिग्गी बैंक का पासवर्ड सामान्य हो, जिससे बच्चे उसे आसानी से खोल पाएं।
  • पिग्गी बैंक बच्चों के लिए आकर्षक और सुंदर डिजाइन का लें।

बचपन में अपना एक पिग्गी बैंक होना एक अलग ही एहसास दिलाता है। आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कई प्रकार के पिग्गी बैंक के बारे में बताया है। साथ ही उनकी खूबियों को भी आपके सामने रखा है। अब आप चाहें, तो अपने बच्चे के अनुसार एक आकर्षक पिग्गी बैंक का चयन कर सकते हैं और उसे यहां दिए गए अमेजन लिंक की मदद से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। बच्चों से जुड़े और भी कई बेहतरीन प्रोडक्ट की जानकारी के लिए बने रहिए मॉमजंक्शन के साथ।


Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.