Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

हर लड़की का सपना होता है कि वो शादी के बाद जिस घर में जाए वहां उसे अपने माता-पिता की कमी न खले। ऐसे में ससुराल वाले भी बहू को बेटी जैसा प्यार देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। वहीं, अगर बात बहू के जन्मदिन की हो तो फिर इस अवसर को कैसे छोड़ा जा सकता है। इसलिए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। इसके माध्यम से सास-ससुर अपनी लाडली बहू को बहू के जन्मदिन पर बधाई दे सकते हैं।

शुरू करते हैं लेख

स्क्रॉल कर पढ़ें बहू के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना संदेश।

बहू के जन्मदिन पर बधाई– 75+ Happy Birthday Wishes For Daughter in law In Hindi | बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं

हर किसी का जन्मदिन उसके लिए खास होता है। वहीं, इस अवसर पर अगर बधाई संदेश का तांता लग जाए तो फिर यह दिन और भी खास हो जाता है। इसलिए यहां हम बहू के जन्मदिन पर बधाई संदेश लेकर आए है, जिसका इस्तेमाल घर की बहू को स्पेशल फील कराने के लिए किया जा सकता है :

  1. बहू हमारी बहुत संस्कारी, लगती है वो सबको प्यारी,
    घर की है वो राज दुलारी, उसमें बसती जान हमारी,
    देती हूं उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारी।
  2. तेरे चेहरे की मुस्कान देखकर हम भी खिलखिलाते हैं,
    बड़ी किस्मत वाले होते हैं वो जो तेरी जैसी बहू को पाते हैं।हैप्पी बर्थ डे प्यारी बहू!
  3. दिल के है वो करीब हमारे,
    काम करती घर के सारे,
    जो आया उसका जन्मदिवस,
    चलो बजाए ढोल नगाड़े।
    हैप्पी बर्थडे टू यू!
  4. जो तुम हमारे आंगन आई,
    खुशियों की सौगात लाई,
    हर तरफ है रौनक छाई,
    स्वीकार करो जन्मदिन की अनंत बधाई।
  5. कोई गम न आये हमारे बहू के करीब,
    दुनिया में हो सबसे अच्छे तुम्हारे नसीब।
    हैप्पी बर्थडे प्यारी बहू!
  6. जिसमें बसती जान हमारी,
    वो है घर की बहू प्यारी,
    उससे आती है खुशियां सारी,
    चलो मिलकर करें उसके जन्मदिन की तैयारी।
  7. ईश्वर से करते हैं यही फरियाद,
    सदा मिले तुम्हें अपनों का साथ,
    न हो गमों से कभी तुम्हारा सामना,
    पूरी तुम्हारी हर एक मनोकामना।
    हैप्पी बर्थडे मेरी स्वीट बहू!
  8. रौशनी लेकर सूरज आया,
    चिड़ियों ने है गाना गाया,
    फूलों ने भी हंस कर बोला,
    मुबारक हो बहू का जन्मदिन आया।
  9. आने वाला हर दिन तुम्हारा सुख समृद्धि से भर जाए,
    खुशियों से भर तुम्हारा हर जन्मदिन आए।
  10. हर पल हो तुम्हें खुशियों का एहसास,
    क्योंकि तुम हो सबके दिल के पास,
    जन्मदिन हो तुम्हारा सबसे खास,
    अब तो बस रब से यही एक आस।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  11. बेटी के रूप में हमारे घर में जो बहू आई,
    चलो मिलकर उसे देते हैं जन्मदिन की बधाई।
  12. बेटी जैसी बहू हमारे घर आई,
    खुशियों की है बरसात लाई,
    सब मिलकर देते हैं तुम्हें
    जन्मदिन की ढेरों बधाई।
  13. ख्वाहिशों से भरी हो आपकी जिंदगी
    तमन्नाओं से भरा हुआ हो हर पल,
    आंचल भी लगने लगे छोटा,
    इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बहु रानी!
  14. हर ऊंचाइयों को छु लो तुम बन जाओ इतनी काबिल,
    इतनी मेहनत करो की हर सफलता हो तुम्हें हासिल।
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  15. जिंदगी के सभी रास्ते गुलजार रहे,
    चेहरे पर तुम्हारे हमेशा मुस्कान रहे,
    देते हैं दिल से दुआ तुम्हें,
    जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  1. घर को खुशियों से महकाते रहो,
    हर साल तुम यूं ही अपना जन्मदिन मनाते रहो।
    हैप्पी बर्थडे टू यू बहू!
  2. दुआ है मेरी यही रब से,
    बहू के रूप में मिलो तुम हर बार,
    ताकि खुशियों से भरा रहे हमारा संसार,
    मेरे प्यारे बेटे की प्यारी पत्नी को हैप्पी बर्थडे!पढ़ते रहें
  3. बहुत स्वादिष्ट लगता है तेरे हाथों का खाना,
    सौभाग्य ही है तुम्हारी जैसी बहू को पाना।
    हैप्पी बर्थडे टू यू बहू!
  4. सास-ससुर पर जो अपना हक जताती है,
    बेटियों के बाद घर को खुशियों से महकाती है,
    वही तो हर घर की बहू कहलाती है।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बहू रानी!
  5. जन्मदिन के मौके पर देते हैं तुम्हें आशीर्वाद,
    खुशियों से रहे तुम्हारी जिंदगी आबाद।
    हैप्पी बर्थडे बहू रानी!
  6. कामना है ये कि कामयाबी की हर सीढ़ी पर तुम्हारा नाम होगा,
    हर कदम पर दुनिया का तुम्हें सलाम होगा,
    अपनी हिम्मत से सभी मुश्किलों का सामना करना
    दुआ है कि वक्त भी तुम्हारा एक दिन गुलाम होगा
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  7. अपने साथ तुम्हें भी नचायेंगे,
    धूम धाम से तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बहू रानी!
  8. खुशियों से भरा रहे जीवन
    हर काम में लगा रहे मन,
    क्योंकि बहुएं ही तो होती है
    हर घर का असली धन
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  9. माता-पिता का घर छोड़कर आई हो,
    घर में खुशियों की सौगात लाई हो,
    जब से तुम बहु बनाकर आई हो,
    सब के चेहरे पर मुस्कान लाई हो
    हैप्पी बर्थडे बहू!बहू के जन्मदिन पर कविता के लिए स्क्रॉल करें
  10. बर्थडे पर तुम्हें मैं क्या तोहफा भेजूं,
    चांदी भेंजू या सोना भेंजू,
    जो खुद हीरा हो उसे मैं क्या हीरा भेंजू।
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  11. तुम्हारे चेहरे पर यूं ही मुस्कान खिलती रहे,
    तू जीवन के हर इम्तिहान में अव्वल रहे।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
  12. सास-ससुर जरूर है हम आपके,
    लेकिन हमे समझना अपना मां बाप,
    मायके के जैसा देंगे प्यार,
    हमारे लिए तो बिटिया ही हैं आप।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बहू!
  13. आंखों में जो सजे हैं सपने,
    दिल में जो छुपी है अभिलाषाएं,
    है दुआ यही रब से,
    इस जन्मदिन पर वो सभी सच हो जाएं।यही है हम सबकी शुभकामनाएं!
  14. ये खास जन्मदिन के लम्हें मुबारक,
    बसे हैं आंखों में जो वो ख्वाब मुबारक,
    लेकर आई है जो जिंदगी तुम्हारे लिए आज,
    खुशियों की वो तमाम सौगात मुबारक !
    जन्मदिन मुबारक हो बहुरानी
  15. मेरी ये दुआ कबूल हो जाये
    कि तेरी हर दुआ कबूल हो जाये
    जन्मदिन पर मिले तुझे लाखों खुशियां
    चाहो जो तुम रब से, वो इस पल मंजूर हो जाए।
Happy Birthday Wishes For Daughter in law
Image: IStock
  1. जब से वो घर में आई,
    खुशियों की है बहार छाई,
    सबके जीवन की है वो परछाई,
    ऐसा लगा बहू नहीं बेटी आई।
    देते हैं हम सभी उसे जन्मदिन की बधाई!
  2. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
    खिलता हुआ फूल अपनी खुशबु दे आपको,
    है रब से यही गुजारिश,
    ऊपर वाला लंबी उम्र दे आपको।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी बहू!
  3. जिंदगी तुम्हारी गुलजार रहे,
    सदा चेहरे पर तेरे मुस्कान रहे,
    तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है मेरी,
    जिंदगी में तेरी हर दिन खुशियों की बहार रहे।
    जन्मदिन मुबारक मेरी लाडली बहू!
  4. बोला है फूलों ने खुशबू से,
    बोला है खुशबू ने बादल से,
    बोला है बादल ने लहरों से,
    बोला है लहरों ने सूरज से,
    हम भी वही कहते है आपको दिल से,
    जन्मदिन की शुभकामनाएं बहु!
  5. बेटी की कमी कभी होने नहीं देती,
    आंखों को नम कभी होने नहीं देती,
    घर की सारी जिम्मेदारी उठा लेती है,
    सब की जीवन खुशियों से भर देती है।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं !
  6. हमारे घर की मान है,
    करती सबका सम्मान है,
    इस जहां में हमारे बहू की,
    अपनी एक अलग ही पहचान है।बने रहिए हमारे साथ
  7. जो बेटी मां-बाप के आंखों का तारा होती है,
    वहीं, बेटी अपने ससुराल में सास-ससुर का सहारा होती है।
    जन्मदिन की बहुत बधाई लाडली बहू!
  8. खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा,
    जिस दिन आपको खुद के हाथों से बनाया होगा,
    उसने भी बहाये होंगे अपने आंसू,
    आपको धरती पर जिस दिन भेजकर,
    अकेला खुद को पाया होगा।
    जन्मदिन मुबारक हो लाडली बहू!
  9. जो करती है सबका देखभाल,
    रखती है पूरे परिवार का ख्याल,
    करते हैं यही दुआ रब से,
    सदा रहे उसकी जिंदगी खुशहाल।
    मेरी प्यारी बहुरानी को जन्मदिन मुबारक!
  10. बीते हर दिन खुशी से ,
    सुहानी हर रात हो,
    आपके कदम जिस तरफ पड़े,
    फूलों की वहां बरसात हो।
    जन्मदिन मुबारक हो आपको प्यारी बहू!
  11. दुआओं में हमारे हो इतना असर,
    की तुम्हारी जिंदगी में न हो कभी दुखों का बसर।
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  12. आकाश में जैसे जगमग करता है सितारा,
    वैसी ही हमारी बहू है खुशियों का पिटारा।
    लव यू एंड हैप्पी बर्थडे टू यू!
  13. जो करती है हमारी देखभाल,
    जिसने बना दी हमारी जिंदगी खुशहाल,
    आज है उस परी का जन्मदिन,
    जो रहने आई है अपने ससुराल।
    जन्मदिवस की बधाई!
  14. जिसने हमारे दिन बनाएं,
    चलो देते हैं हम उस प्यारी बहू को,
    जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  15. हीरे से भी है वो अनमोल,
    बड़े मीठे हैं उसके बोल,
    कहते हैं उसे बहू जो,
    रिश्तों में देती है प्यार का रस घोल।
    हैप्पी वाला बर्थडे बहूरानी!
Wishes For Daughter in law
Image: IStock
  1. पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
    मिले खुशियों का जहां आपको,
    आप मांगे जब भी आसमां से कोई तारा,
    भगवान पूरा आसमां दे आपको।
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  2. बहू को हमारी जन्मदिन की शुभकामनाएं,
    चलो देते हैं दिल से दुआएं,
    सभी सपने उसके हकीकत में बदल जाएं!
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  3. घर के सारे काम करते हो आप,
    दिन रात कष्ट उठाते हो आप,
    परिवार से प्यार करते हो आप,
    देते हैं आपको जन्मदिन की मुबारक बाद।
  4. जन्मदिन की बधाई तुम्हें,
    भगवान तुम्हें सारी खुशियां दें,
    तुम्हारा हर दिन अच्छा बीते।
    हैप्पी वाला बर्थडे बहू!
  5. तेरे होने से ही तो ये परिवार है,
    खुशियों से भरा हमारा संसार है,
    तुम्हारा जन्मदिन हमारे लिए त्योहार है।
    जन्मदिवस की तुम्हें अनंत बधाइयां।
  6. तुम हर काम जानती हो,
    तुम सबको अपना मानती हो,
    वो सब तुम पूरा कर लेती हो
    जो तुम करने की ठानती हो।
    हैप्पी बर्थडे!अभी बाकी है लेख
  7. जन्मदिन की तुम्हें ढेरों बधाइयां,
    खुशियों से भरे आने वाले कल के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
  8. तुम्हारे होठों से कभी ये मुस्कान न जाए,
    तुम्हारी आंखों में कभी आंसू न आए,
    हर ख्वाब हो पूरा तुम्हारा,
    और जो पूरा न हो सके वो ख्वाब कभी न आए।
    जन्मदिन की ढेरों बधाई बहुरानी!
  9. हमारी लाडली बहु को जन्मदिन ढेरों बधाई
    आपकी खुशी, और सफलता की हम कामना करते है।
  10. करते हैं यही दुआ खुदा से,
    तुम्हारी जिंदगी में कोई गम न हो,
    खुशियों से भरा हो हर जन्मदिन,
    भले ही हम उसमें शामिल न हो।पढ़ना जारी रखें
  11. जीवन के हर मुश्किलों से खुदा बचाए आपको,
    हर बार चांद सितारों से सजाए आपको,
    न हो कभी वास्ता गम से आपका,
    ये जिंदगी इतना हंसाए आपको।
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  12. लाडली बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
    हम सब अपने दिल की गहराई से,
    आपकी लंबी और खुशियों से भरे जीवन की कामना करते है।
  13. हर ख्वाहिश हो पूरी तुम्हारी,
    खुशियों का जहान मिले,
    लगे न नजर कभी तुम्हें,
    रब से ऐसा आशीर्वाद मिले।
    हैप्पी बर्थडे लाडली बहू!
  14. दीप आशाओं के जले,
    बहुत सारा उपहार मिले,
    करते हैं अब यही कामना,
    जन्मदिन पर खूब सारा प्यार मिले।
    हैप्पी बर्थडे!
  15. जिंदगी का हो नायाब तोहफा तुम,
    तुम से नहीं है कोई खास,
    अब तो बस यही दुआ है रब से,
    न हो तुम्हें कभी गम का एहसास।
    जन्मदिन की बधाई!
Happy Birthday Wishes For Daughter in law In Hindi
Image: IStock
  1. हर पल तुम खुश रहना,
    दिल की बात बेझिझक कहना,
    बहू नहीं बेटी हो तुम मेरी
    हमेशा बेटी की तरह ही रहना।
  2. आंखों में कभी आंसू न आने देना,
    जुबां से कभी मुस्कान न जाने देना,
    माना कि मैं हूं तुम्हारी सास,
    लेकिन, तुम मुझ पर भी मां जैसा हक जता लेना।
  3. तुम अपना सपना पूरा करो,
    दुनिया की न परवाह करो,
    हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं,
    तुम समाज के लोगों से न डरो।
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  4. बहूरानी का जन्म दिन है आया,
    साथ में ढेर सारी खुशियां लाया,
    उसके इस जन्मदिन पर हमने,
    घर पर ही है केक बनाया।
  5. हम तुम्हें माता-पिता जैसा प्यार देंगे,
    जीवन की खुशियां तेरे नाम कर देंगे,
    अगर कभी तुम्हें कोई परेशानी होगी
    तो वो परेशानी भी हम दूर कर देंगे।
  6. हंसते रहो, हंसाते रहो,
    खुशी के गीत गुनगुनाते रहो,
    सब पर प्यार लुटाते रहो,
    लोगों की जिंदगी बनाते रहो।
    जन्मदिन की बधाई प्यारी बहू!
  7. हर मुश्किल से भगवान आपको बचाए,
    किस्मत आपकी चांद सितारों से सजाए,
    मुसीबतों से न हो कभी रिश्ता आपका,
    खुशियों से भरा जीवन हो आपका।
    हैप्पी बर्थडे!
  8. आपके होठों पे हर लम्हा ये मुस्कान रहे,
    आप हर मुसीबत से अनजान रहे,
    महक उठे खुशियों से आपकी जिन्दगी,
    रब करे आपका जीवन हमेशा खुशहाल रहे!
    हैप्पी बर्थडे बहू!
  9. हर ख्वाहिश हो पूरी तुम्हारी,
    खुशियों का जहां मिले,
    जो भी दुआ करो तुम उस रब से,
    वो हर दुआ कबूल हो तुम्हारी।
    हैप्पी बर्थडे बहू रानी!
  10. तुम्हारे जन्मदिन को धूमधाम से मनाएंगे,
    खुद भी नाचेंगे और तुम्हें भी नचाएंगे,
    सारी खुशियां हम तुम पर लुटाएंगे,
    हर साल तुम्हारा जन्मदिवस ऐसे ही मनाएंगे।
  11. हर तरफ खुशियों की सौगत हो,
    गम की कभी न बरसात हो,
    जीवन में अलग एहसास हो,
    हर जन्मदिन तुम्हारा खास हो।
    हैप्पी बर्थडे लाडली बहू!
  12. बहू हमारी शान है,
    इस घर का अभियान है,
    बसती तुझमें जान है,
    तुझ से ही ये खानदान है।
    हैप्पी बर्थडे बहू
  13. तुम्हें मिले हम सबका प्यार,
    मिले धन संपत्ति अपार,
    रहे सदा जीवन में बहार,
    खिलखिलाता रहे तुम्हारा संसार।
    हैप्पी बर्थडे बहू रानी!
  14. किसी की याद जब भी तुम्हें आए,
    उस पल वो तुम्हें नजर आ जाए,
    कोई भी बुरा सपना कभी तुमको न छूने पाए,
    ऐसा तुम्हें वरदान मिल जाए।
    हैप्पी बर्थडे बहूरानी!
  15. जन्मदिन के इस अवसर पर,
    देते है तुम्हें आशीर्वाद भर कर,
    चाहे हो तुम जिंदगी के किसी भी सफर पर,
    यूं ही मिलता रहे प्यार भर कर।जन्मदिवस की शुभकामनाएं!
  16. जब होती हो तुम हमारे पास,
    हमें होता है एक अलग एहसास,
    छोड़ोगी नहीं तुम हमारा साथ,
    हमें तुम पर है पूरा विश्वास।
    हैप्पी बर्थडे बहूरानी!

बहू हर घर की रौनक होती है। इसलिए जब बहु के जन्मदिन की बारी आती है तो उसे उत्सव की तरह मनाना घर वालों के लिए जरूरी हो जाता है। ऐसे में इस जन्मदिन को और खास बनाने के लिए आप इस लेख में दिए गए बहू के जन्मदिन पर शुभकामना संदेश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो, बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इन संदेशों को स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam