Written by

बेटी जब खिलखिलाती है, तो संसार के सारे फूल उसके आगे फीके पड़ जाते हैं। मां-पापा दोनों की लाडली होने की वजह से उसके जन्मदिन पर हर बार कुछ-न-कुछ स्पेशल करने की कोशिश की जाती है। ऐसी ही एक प्यारी सी कोशिश भावनाओं को शब्द रूपी आशीर्वाद में पिरोकर बेटी को दुआएं देना भी है। इस कोशिश में हर कोई कामयाब नहीं हो पाता है, क्योंकि दिल में छुपे जज्बातों को शब्द देना आसान नहीं। इसी वजह से हम आपके लिए ढेर सारे जन्मदिन के शुभकामना संदेश, कोट्स और कविताएं लेकर आए हैं। आप इन बेटी के जन्मदिन पर कविता और प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी में से सबसे बेस्ट चुनकर अपनी लाडो को भेज सकते हैं।

लेख की शुरुआत हम बर्थडे विशेस फॉर डॉटर इन हिंदी से करेंगे।

बर्थडे विशेस फॉर डॉटर इन हिंदी | Birthday Wishes for Daughter in Hindi

अपनी जान से प्यारी बेटी को उसके जन्मदिन पर तोहफों के साथ कुछ प्यार भरी शुभकामनाएं भी लिख कर देना हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है। इस इच्छा को आप यहां मौजूद विशेस से पूरी कर सकते हैं।

  1. प्यारी बेटी को शुभकामनाएं,
    तुम सुखमय जीवन जियो,
    हमेशा सही और गलत को चुन सको,
    तुम्हारे सभी ख्वाब पूरे हों,
    बेटी तुम सदा खुश रहो।
  1. खुशियों की तू चाबी है,
    अपने मन की रानी है,
    तेरे होने से खुशहाल है घर अपना,
    दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना।
    जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!
  1. तुम मेरे लिए बेहद अनमोल हो,
    तुम मेरी सबसे कीमती नेमत हो,
    रब तुम्हारा जीवन खुशियों से भरे,
    हैप्पी बर्थडे मेरे जीवन के हीरे।
  1. जिस दिन तुम हमारे घर आई, वो दिन सबसे अनमोल था। हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो तुम्हारे माता-पिता हैं।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरी बेटी!
  1. जीवन में हम तुम्हारे लिए सफलता, स्वास्थ्य और भाग्य चाहते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा चाहते हैं कि तुम खुश रहो। जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी!
  1. तुम्हारा होना दुनिया पर विश्वास जगाता है,
    तुम्हारा प्यार कुदरत पर यकीन जगाता है,
    तुम हमारी बेटी ही नहीं, एक चमत्कार हो,
    तुम परी हो, दिल हो और तुम ही जान हो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. हमें जीवन में मिले सबसे कीमती उपहार में से एक तुम हो बेटी। तुम्हारा होना हमारे जीवन को सार्थक और अधिक उपयोगी बनाता है। हैप्पी बर्थडे मेरी बेटी!
  1. खुश रहो, आबाद रहो,
    घर में रहो या हॉस्टल में रहो,
    जहां रहो, मुस्कुराती रहो,
    यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो।
  1. मेरे घर आई थी परी बनकर,
    बांहों में रही थी ख्वाब बनकर,
    बड़ी क्या हुई, दूर हो गई,
    अब मिलने आती है, तारीख बनकर।
    हैप्पी बर्थडे बेटी!
  1. घर की रोशनी तुम,
    दिलों की धड़कन तुम,
    हमारा सुकून तुम,
    परिवार की जान तुम।
    जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!
  1. बेटी मेरा गौरव है,
    बेटी मेरी शान,
    बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं,
    बेटी है तो हर कोने में भगवान।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. लक्ष्मी का रूप लेकर बेटी घर आई है,
    सरस्वती सी आभा उसकी है,
    ये सबके दिलों पर छाई है,
    बेटी को जन्मदिन की बधाई है।
  1. अनगिनत सपनों की सेज मेरी बेटी के लिए,
    अरमानों की बहारे मेरी बेटी के लिए,
    जमीं पर तारे मेरी बेटी के लिए,
    आसमां की उड़ानें मेरी बेटी के लिए,
    हैप्पी बर्थडे बेटी!
  1. आरजू इतनी
    कि वो मुस्कुराती रहे,
    रखे कदम जहां
    वहां हवाएं गाती रहें,
    चाहे जिस मुकाम को
    उसे वो हासिल करे,
    दुआ यही कि वो सलामत रहे।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. बेटी नहीं तू मेरी दौलत है,
    किस्मत से मिली वो नेमत है,
    जब से पड़े तेरे कदम, घर रौशन है,
    तेरे भाग्य से ही परिवार में बरकत है,
    जुग जुग जियो बेटी, तुम्हें सालगिरह मुबारक है।
  1. परिवार की कमी पूरी हो गई,
    बेटी तेरे आने से मेरी झोली भर गई,
    कुछ और नहीं ईश्वर की दुआ तू है,
    तेरे होने से हमारी किस्मत रोशन है।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. बेटी के रूप में रब ने हमें अनमोल तोहफा दिया है,
    हम इसे दिलो जान से चाहते हैं,
    वो खुश रहे यही दुआ करते हैं।
    जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी!
  1. अनमोल हो तुम, वरदान हो तुम,
    ईश्वर का हमें दिया आशीर्वाद हो तुम
    जन्मदिन मुबारक!
  1. आशाओं के दीए जलें,
    खुशियों के गीत बजें,
    मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी,
    हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी हो मुझे तुम पर गर्व है। तुम्हें लंबी जिंदगी मिले और हर दिन खुशी से गुजरे। हम तुम्हारे जन्मदिन पर यही कामना करते हैं

लेख में आगे बढ़ते हुए मां की तरफ से बेटी के लिए शुभकामना संदेश पढ़ें।

बर्थडे विशेस टू डॉटर फ्रॉम मदर | Birthday Wishes to Daughter From Mother

एक मां के लिए बेटी उसकी दोस्त, सहेली और उसका सहारा होती है। अपनी बेटी के जन्म पर माएं दुआओं के लिए हजारों सजदे करती हैं। इतनी प्यारी और अनमोल बेटी के लिए पढ़ें बर्थडे विशेस।

  1. तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। इस दिन तुमने मुझे मां होने का सौभाग्य दिया। शुक्रिया और जन्मदिन की बधाई तुम्हें।
  1. मेरे आंगन की कली तुम हो,
    मेरी बगिया में मिन्नत से खिली हो,
    फूलों से खिल उठा है दिल मेरा,
    जब से तुम मुझे मिली हो।
    जन्मदिन मुबारक मेरी बच्ची!
  1. हर ख्वाब तुम्हारा पूरा हो जाए,
    सारे जहान में तुम्हारा प्रभाव हो जाए,
    तुम कामयाब रहो हर राह पर बेटी,
    तुम्हारे चाहने भर से हर मंजिल आसान हो जाए>
    जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
  1. मेरी हर खुशी तुम हो,
    मेरी जान, मेरी हर आरजू तुम हो,
    तुम्हारे होने पर ही हुआ मुझे है एतबार,
    इस दुनिया में सबसे हसीन, मेरी बेटी तुम हो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. मैं खुशनसीब हूं जो तुम मिली,
    तुम्हारे आने से जीवन में नई ज्योति जली,
    तुम्हारा ख्याल मुझे हर दिन सबल बनाता है,
    तुम्हारा होना ही मुझे सम्पूर्ण इंसान बनाता है।
    जन्मदिन की बधाई बेटी!
  1. तुम्हें ईश्वर से मांग कर मैंने अपनी झोली भर ली,
    तुम्हारी मां बनकर अपनी दुनिया पूरी कर ली।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. मैं लिख दूं तुम्हारा नाम तारों से आज,
    मैं मनाऊं तुम्हारा जन्मदिन बहारों में आज,
    कुदरत की वो खूबसूरती लेकर आऊं मैं,
    के देख कर हैरान हो जाए ये दुनिया आज।
    हैप्पी बर्थडे बेटा!
  1. जिंदगी में कभी न होना तुम उदास,
    तुम्हारी माँ रहेगी सदा तुम्हारे पास।
    जन्मदिन मुबारक हो!
  1. तुम्हें और क्या दूं अपने दिल और अपने आशीर्वाद के सिवा। दुआ है तुम सदा खुश रहो और तुम्हें मेरी उम्र भी लग जाए। जन्मदिन की बधाई!
  1. हजारों ख्वाहिशों की ताबीर तुम हो,
    मेरे सपनों की हकीकत तुम हो,
    तुम हो मेरे दिल का टुकड़ा,
    मेरी हर उड़ान तुम हो,
    जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
  1. दुनिया की कई जगहों में से एक ऐसी जगह है, जो तुम्हारे लिए परमानेंट है,
    मेरी बेटी वो कुछ और नहीं मेरा दिल है, जहां सिर्फ तुम ही बसती हो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. तुम्हारे जीवन में आने के बाद कोई हसरत रही नहीं,
    तुमको देख लिया अब कुछ और देखने की चाहत रही नहीं,
    मेरी बेटी तुम अनमोल हो और मेरी चाहत हो,
    तुम्हारे होने से मुझे किसी चीज की कमी रही नहीं।
    आई लव यू एंड हैप्पी बर्थडे!
  1. मैं जब भी अपनी लाइफ में पलट कर देखती हूं, मुझे उसमें सबसे खास, हसीन और बेहतरीन मेरी बेटी तुम लगती हो। तुम मेरी जान हो, सदा खुश रहो। हैप्पी बर्थडे!
  1. जीवन के हर फैसले में तुम्हारे साथ हूं मैं बेटी,
    बस आगे बढ़ो और हर मौका थाम लो,
    मैं यहीं तुम्हारे पीछे तुम्हें खड़ी मिलूंगी,
    मेरी बेटी तुम मेरा गर्व हो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. जीवन में तुम्हें मिले अपार सफलता और खुशी। तुमको मिले अपनों का प्यार और दोस्तों का विश्वास
    जन्मदिन की बधाई!
  1. ये पल मुबारक,
    ये शाम मुबारक,
    मेरी बेटी तुम्हें
    जन्मदिन का ये साल मुबारक।
  1. कामयाबी की तुम्हारी दुआ करते हैं,
    लंबी उम्र मिले तुम्हें ये कामना करते हैं,
    खुश रहो तुम, आबाद रहो तुम,
    ये आज फरियाद करते हैं।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी है अधूरी,
    तुमको देख कर ही तो सांस आती है पूरी।
    जन्मदिन मुबारक मेरी परी!
  1. तुम्हारा चेहरा देख कर वो दिन याद आता है, जब तुम पहली बार मेरी गोद में आई थी। उस पल को सोच मैं आज भी पहले जैसा ही फील करती हूं। मेरी बेटी तू बड़ी हो गई है, लेकिन तेरा प्यार, तेरा मोह यादों में तुझे बड़ा नहीं होने दे रहा। एक और जन्मदिन मुबारक हो!
  1. तुमसे हम पूरे हुए,
    तुमसे हम सम्पूर्ण हुए,
    तुम्हारे आने से हम हो गए खास,
    यही एहसास बना रहे, करते हैं फरियाद।
    हैप्पी बर्थडे!

आगे पढ़िए पापा की तरफ से बेटी को भेजी जाने वाली बर्थडे विशेस।

बर्थडे विशेस टू डॉटर फ्रॉम फादर | Birthday Wishes to Daughter From Father

बेटियों का अपने पिता से काफी लगाव होता है, इसलिए बेटियां पापा की परी कहलाती हैं। इन्हें पिता अपने सिर-आंखों पर रखकर पालते हैं। बेटियां जब इतनी खास हैं, तो उन्हें जन्मदिन पर भी खास बधाई संदेश भेजना तो बनता है। इसके लिए आप आगे दिए गए बधाई संदेश की मदद ले सकते हैं।

  1. मेरी परी जैसी बेटी का आज जन्मदिन है। उसे हर ख़ुशी मुबारक हो,
    वो हमेशा तरक्की पाए, उसकी हर तरफ बढ़ाई-ही-बढ़ाई हो।
  1. खुश रहो तुम सदा ये आरजू है मेरी,
    लिखो-पढ़ो, आदर्श बनो. यही कामना है मेरी।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. नाजुक सी परी मेरे घर आई थी,
    रोशनी बनकर आसमां पर छाई थी,
    तुम्हारे आने से महका था हमारा घर-बार,
    तुम्हारे होने से ही पूरा हुआ हमारा परिवार।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. कामयाबी तुम्हारे चूमे कदम,
    तुम रहो खुश हर दम,
    तुम्हारी चाहतें हो जाएं पूरी,
    ऐसी कामना करते हैं हम।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. पापा की परी तुम हो,
    सबसे सजीली तुम हो,
    टुकड़ा मेरे दिल का तुम हो,
    मेरे अरमानों की तस्वीर तुम हो।
    खुश रहो बेटी, हैप्पी बर्थडे!
  1. सुंदर, सलोनी प्यारी मेरी बेटी को उसके जन्मदिन पर हजारों शुभकामनाएं। खुश रहो, आबाद रहो!
  1. तुतलाती हुई बाहों में आ जाती थी बिटिया,
    मुंह बनाकर अपनी इच्छा मनवा लेती थी बिटिया,
    दूर हो गई जबसे, मन उदास रहता है,
    जन्मदिन पर आ गई है, अब ये दिन पर्व लगता है।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. जन्मदिन लाडो का हम मनाएंगे,
    घर-आंगन फूलों से हम सजाएंगे,
    बेटी आई है कई दिनों बाद,
    आज उसके जन्मदिन का त्योहार हम मनाएंगे।
  1. चांद कहूं, फूल कहूं,
    सुबह कह दूं या कह दूं शाम,
    तुम्हीं कहो बेटी क्या रख दूं तुम्हारा नाम,
    जिसे लेकर दुनिया करें तुमको सलाम।
    लाडो को जन्मदिन मुबारक!
  1. ऊपर वाले का शुक्रिया बार-बार करता हूं,
    रहे सलामत मेरी बेटी यही अरदास करता हूं,
    इन चांद-सितारों की तरह ही खुदा तू,
    रखना मेरी बेटी को संभाल कर,
    बस यही दुआ मैं हर बार करता हूं।
  1. तुम मेरी जिंदगी की कमाई हुई सबसे अजीज और बेशकीमती दौलत हो बेटी। तुम्हारे लिए फिर जन्म लूंगा और फिर तुम्हारा पिता बनूंगा। जन्मदिन मुबारक!
  1. ईश्वर की हम पर कृपा है तू,
    मांगी थी जो दुआ वो आशीर्वाद है तू।
    हैप्पी बर्थडे बेटी!

अब हम लेकर आए हैं बेबी गर्ल के लिए प्यारी-प्यारी बर्थडे विशेस।

बर्थडे विशेस फॉर बेबी गर्ल | Birthday wishes for little girl in hindi

किसी के घर-आंगन में नन्ही परी आई है या उसका जन्मदिन है और आप उन्हें शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप लेख को आगे पढ़ें। इस सेक्शन में हम आपकी मदद के लिए कुछ खास बर्थडे विशेस फॉर डॉटर इन हिंदी लेकर आए हैं, जिन्हें आप शेयर करते हुए दिल से दुआएं और बधाइयां दे सकते हैं।

  1. आज हमारे आंगन में ख़ुशी छाई है
    बनके बहार बेटी हमारे घर आई है
    नन्ही परी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
  1. छोटी-छोटी आंखों से,
    मखमल जैसे हाथों से,
    वो गले लगाएगी,
    प्यारी बेटी मेरी मुस्कुराएगी,
    तब ये दुनिया झूम जाएगी।
    हैप्पी बड्डे!
  1. मेरी नन्ही सी परी को हजार खुशियां मिलें,
    बड़े होकर वो मां-बाप का नाम रोशन करे,
    पढ़े-लिखे बने काबिल, ये दुआ खुदा कबूल करे।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. मेरे घर आई नन्ही परी का आज जन्मदिन है,
    घर की दीवारें भी आज खुशी में गीत गा रही हैं।
    बधाई बधाई!
  1. अरमानों के फूल सी तू है,
    सपनों की तामीर तू है,
    तू है हमारे दिल का टुकड़ा,
    हम सभी की जान तू है।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. हर खुशी तेरी पूरी हो जाए,
    तू जिधर चले उधर बरकत हो जाए,
    तेरे कदमों को छूकर पत्थर बन जाएं फूल,
    तू जहां हाथ रख दे वो जमीन सोना उगले।
    बेटी को शुभकामनाएं!
  1. तेरा जन्मदिन दिवाली लगता है,
    मेरा घर जैसे राजमहल लगता है,
    तेरे आने से छाई हैं ऐसे खुशियां,
    मुझे अपना दामन बहारों से भरा लगता है।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. हर खुशी तुम्हारे कदमों को चूमे,
    किस्मत तुम्हारे हाथों में गूंजे,
    इतनी प्रबल बनो तुम जीवन में,
    हर कोई तुम्हें तुम्हारे काम को जाने।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. लाडो घर आई है,
    खुशियां ही खुशियां लाई है,
    मिलकर बैठा है परिवार एक साथ,
    ऐसी संगत वो विरासत में लाई है।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. बेटी आई, लक्ष्मी आ गई,
    घर में नई रोशनी आ गई,
    छा गई जैसे हर तरफ रोनक,
    बेटी के कदमों से परिवार में बरकत आ गई।
    हैप्पी बर्थडे!

अब बेटी के जन्मदिन के लिए लिखी गईं हैप्पी बर्थडे शायरी पर एक नजर डाल लेते हैं।

हैप्पी बर्थडे शायरी फॉर डॉटर | Happy Birthday shayari for daughter in hindi

अगर बेटी के जन्मदिन के मौके पर शेरों-शायरी का दौर चले तो आप इस लेख में मौजूद प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी की मदद ले सकते हैं। इन शायरियों को चुन कर आप न सिर्फ महफिल की जान बन सकते हैं, बल्कि अपनी बेटी से अपनी दिल की बात कहकर उसका प्यार भी पा सकते हैं।

  1. तेरी आंखों के नूर का क्या कहना,
    तेरी चाशनी सी मीठी बातों का क्या कहना,
    क्या कहना तेरी तुतलाती जबां का,
    तेरा खिलखिलाकर बांहों में आजाने का क्या कहना।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी!
  1. कुदरत की इनायत तुम हो,
    हमारे सब्र की इबादत तुम हो,
    तुमको पाने के लिए किये थे हमने जीतने जतन,
    उन सब की हसीन सूरत तुम हो।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. तुझको पाकर हम धन्य हो गए,
    खुदा के हम और करीब हो गए,
    तुमसे मिली है मोहब्बत ऐसी,
    प्यासी धरती पर जैसे फूल हो गए।
    प्यारी बेटी को हैप्पी बर्थडे!
  1. चांद तारों को भी शिकायत हो गई,
    इन नजारों को शिकायत हो गई,
    खुदा की इकलोती नेमत हमारे घर है आई,
    हमारी मन्नतों की सूरत में हमारी बेटी हो गई।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. तू जो हमारे जीवन में आई,
    जैसे जिंदगी फिर मुस्कुराई,
    नेमत खुदा की जो बेटी पाई,
    दिल दे रहा है तुमको बधाई।
    हैप्पी बर्थडे बेटी!
  1. खुशियों से झोली तेरी भरी रहे,
    तेरी हर आरजू पूरी होती रहे,
    तू जो करती है सबकी फिक्र,
    ऊपर वाला भी तुझ पर इनायत करता रहे।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. लाडो तुम हो ताकत हमारी,
    उम्मीद, खुशी, आत्मा हमारी,
    तुम्हारे जन्मदिन पर यही है विश हमारी,
    कामयाबी मिले हरदम, पूरी हो हर विश तुम्हारी।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. बेटी तुम हो जान हमारी,
    दिल का टुकड़ा, पहचान हमारी,
    जन्मदिन पर उड़ाओ जमकर मौज,
    कल फिर किसने देखा, जी लो ये घड़ी प्यारी।
    जन्मदिन की बधाई!
  1. तुमको पाना सौभाग्य है हमारा,
    तुम्हारे मिलने से मिला संसार सारा,
    खूब चमके तुम्हारी किस्मत का सितारा,
    जो भी तुम चाहो वो हो जाए तुम्हारा,
    बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. खुशी हर पल चूमे तुम्हारे कदम,
    तकलीफें रहें तुमसे दूर हरदम,
    खुदा से है यही दुआ हमारी,
    मुस्कान होंठों पर बनी रहे तुम्हारे हरदम।
    हैप्पी बर्थडे बेटी!

आगे स्क्रॉल करके पढ़ें बेटी पर हैप्पी बर्थडे कोट्स।

हैप्पी बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर | Happy Birthday Quotes For Daughter In Hindi

बेटी का जन्मदिन है और आपने अभी तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया? कोई बात नहीं, हम आपकी मदद के लिए लेख के इस सेक्शन में लेकर आए हैं बेटी के जन्मदिन पर कोट्स। इन्हें आप अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कर सकते हैं और अपनी बेटी के जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं।

  1. “मेरी बेटी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।” – व्हिटनी ह्यूस्टन
  1. “बेटियां चमत्कार होती हैं, जिन्हें खुद पूरी जिंदगी पता नहीं होता कि वो चमत्कार से भरी हैं। वो खूबसूरती, केयरिंग और अविश्वसनीय तरीके से आपके साथ रहती हैं, हमेशा।” – डियाना
  1. “बेटी खजाना है और नींद ना आने का कारण भी।” – बेन सिराच
  1. “बेटी इस दुनिया के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है।” – लॉरेल एथेरटॉन
  1. “अगर तुम खुद को याद रखोगी, तो तुम मुझको याद रखोगी। मैं हमेशा तुम्हारा हिस्सा रहूंगी, मैं तुम्हारी मां हूं।” – एमा माइकल्स
  1. “सबसे बड़ा गिफ्ट जो मैंने अपने जीवन में पाया है, वो मेरी बेटी है।” – ऐस फ्रेहले
  1. “बेटी वो छोटी लड़की होती है, जो बड़ी होकर दोस्त बनती है।” – अज्ञात
  1. “बेटा तब तक बेटा रहता है जब तक कि उसे बीवी नहीं मिल जाती, लेकिन बेटी जिंदगी भर आपकी बेटी ही रहती है।” – आयरिश
  1. “बेटियां ऊपर से भेजी जाती हैं, जो हमारे दिल को कभी न खत्म होने वाले प्यार से भर देती हैं।” – जे ली
  1. “मेरी दो बेटियों का जन्म होना मेरी जिंदगी के दो महान पलों की बात है।” – एलेक्स रोड्रिगेज
  1. “मेरी बेटी के जन्म ने मुझे जीवन दिया है।” – जॉनी डेप
  1. “हर जन्मदिन एक उपहार है, हर दिन एक उपहार है।” – एरीथा फ्रेंकलिन
  1. “और मैंने सोचा था कि वो छोटी है लेकिन, वो भयंकर है।” – विलियम शेक्सपियर
  1. “बेटी खुशियों का बंडल है, जो उत्साह और सुख देती हैं। वो हंसी देती हैं, जो फैलती ही जाती है। फिर सब कुछ अच्छा लगता है, सब कमाल लगता है और उसके लिए बढ़ते हुए प्रेम को कोई नहीं रोक सकता।”- बारबरा केज
  1. “बेटी अतीत की सुखद यादें है, वर्तमान की खुशी और भविष्य की उम्मीदों भरे वादे जैसी है” – अज्ञात
  1. “हर जन्मदिन एक तोहफा है, हर दिन एक तोहफा है।”- एरीथा फ्रेंकलिन
  1. “बेटी से बड़ी दौलत इस दुनिया में दूसरी कुछ नहीं।” – अज्ञात
  1. “हर साल तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें मौका मिलता है कि तुम नई शुरुआत करो।” – सैमी हैगर
  1. “बेटी भले ही गोद से बड़ी हो जाए और बाहर निकलने लगे, लेकिन वो कभी आपके दिल से बड़ी नहीं हो सकती।” – अज्ञात
  1. वो महिला बेहद भाग्यवान होगी जिसकी पहली संतान एक लड़की होगी।”- पैगंबर मुहम्मद

अब हम लेकर आए हैं बेटी के लिए कुछ हैप्पी बर्थडे स्टेटस।

हैप्पी बर्थडे स्टेटस फॉर डॉटर | Birthday Status for Daughter in Hindi

बेटी के जन्मदिन पर उसके लिए व्हाट्सएप या फेसबुक पर स्टेटस लगाने की सोच रहे हैं, लेकिन सही शब्द नहीं मिल रहें हैं, तो लेख को आगे पढ़िए। यहां बेटी के जन्मदिन पर बधाई स्टेटस दिए गए हैं।

  1. मेरी परी जैसी बेटी अब बड़ी हो गई है,
    आज उसने एक और नए साल में कदम रखा है,
    दुआ करते हैं वो सदा खुश, स्वस्थ और कामयाब रहे।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. मुस्कुराती रहो, खिलखिलाती रहो,
    जीवन में सदा आगे बढ़ती रहो,
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. मेरी बेटी, सबसे सुंदर सबसे प्यारी,
    हम सब की वो राजदुलारी,
    खुश रहे और महके उसकी दुनिया सारी,
    जुग जुग जिए मेरी लाडो रानी।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. जिंदगी के हर मोड पर तुम्हारे मम्मी-पापा साथ हैं बेटी,
    बस आगे बढ़ती रहो, कभी लड़खड़ा जाओ तो हाथ थाम लेना।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. कितनी भी तुम हो जाओ बड़ी,
    रहोगी लेकिन हमेशा हमारी वही
    छोटे-छोटे हाथों वाली, नन्ही परी।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. मेरी बेटी तुम खास हो,
    दूर रहकर भी तुम लगती पास हो,
    तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें देते हैं दुआ,
    ईश्वर का साथ तुम्हारे साथ हो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. नसीब से तुम मिली हो,
    सबके दिल में बसी हो,
    परिवार की हो तुम रोशनी,
    नाजों से तुम पली हो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. अरमानों के गुलशन की कली हो तुम,
    नाजों से पली पापा की परी हो तुम,
    तुम हो हमारे घर का नूर,
    भाइयों की लाडली, मां की जान हो तुम।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. हम अपनी बेटी को इतना प्यार करते हैं, जिसे आंका नहीं जा सकता है। हैप्पी बर्थडे बेटा, लव यू!
  1. बेटी मेरी सबसे निराली,
    सबसे सुंदर, सबसे प्यारी,
    आज उसका है जन्मदिन,
    आप सब भी दीजिए विशेज उसे ढेर सारी।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. मेरी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दुआ करते हैं कि तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें। तुम खूब तरक्की करो, खुश रहो!
  1. दुनिया जहान की तुझे खुशी मिल जाए,
    तू जिसे चाहे वो चीज तेरी हो जाए,
    तेरे कदमों को चूमे हर मंजिल,
    तेरे हर ख्वाब की ताबीर हो जाए।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी। खूब पढ़ो-लिखो, मां-बाप का नाम रोशन करो। कामयाब रहो, स्वस्थ और समृद्ध रहो।
    जिस दिन तुम्हें बाहों में लिया था उस दिन से आज तक हम खुद को सबसे सौभाग्यशाली मानते हैं। तुम हमें मिली ईश्वर की सबसे खूबसूरत इनायत हो। हैप्पी बर्थडे!
  1. राजकुमारी मेरी बड़ी हो गई,
    कल जिसने घर में उंगली पकड़कर चलना था सीखा,
    आज वो खुद के पैरों पर खड़ी हो गई,
    राजकुमारी मेरी देखो बड़ी हो गई।
    जन्मदिन मुबारक लाडो मेरी!
  1. अजीब है बेटियों का होना भी पूरा प्यार देती हैं जहां रहती हैं,
    बिछ जाती हैं जिम्मेदारियों में, बना लेती हैं खुशी के महल ख्यालों में,
    भर देती हैं हर कोने को अपनी चमक से, कर देती है सबको कर्जदार अपने हुनर से,
    बेटी न होती तो दिल न होता, तू न होती तो ये इश्वर न होता।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. संसार की सारी खुशियां बेटी के कदम चूमें,
    उसके सिर पर तारों की छांव घूमें,
    दिल में उसके सबके लिए है जितना प्यार
    वो बना रहे यही ईश्वर कृपा कर दे।
    जन्मदिन मुबारक लाडो!
  1. मेरी बेटी को सब बधाई दो,
    बलाएं लो, मिठाइयां दो,
    खुशी की जननी लाडो को,
    आशीर्वाद दो, प्यार दो,
    मेरी बेटी का जन्मदिन है,
    चलो जी बधाई दो।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. दुनिया की सबसे प्यारी इंसान, मेरी जान,
    पापा की शान, घर की आन और सबसे महान।
    मेरी बेटी को प्यार भर जन्मदिन मुबारक!
  1. तुम्हारी राहें सदा गुलजार रहें,
    चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे,
    तुमको दिल देता है बारम्बार यही दुआ,
    तुम जहां रहो वहां खुशियों की बहार रहे।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. तुम्हारी चाहत अनमोल है बड़ी,
    तुमसे हमारी उम्मीद है जुड़ी,
    तुमको मिले संसार का सभी सुख,
    यही कामना हम करते हैं हर घड़ी,
    जन्मदिन मुबारक!
  1. बेटियां देने के लिए,
    ईश्वर खास लोगों को चुनता है,
    मुझे गर्व होता है कि उसने मुझे चुना,
    मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं मेरी बेटी,
    ये शायद ईश्वर ही जानता है,
    तुम्हें खुश, बहुत खुश देखना चाहता हूं,
    मेरी बेटी खुश रहे यही कामना करता हूं।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!

अब पढ़ते हैं बेटी के जन्मदिन के लिए कुछ कविताएं।

बेटी के जन्मदिन पर कविता | Happy Birthday daughter hindi poem

अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे प्यार भरी कविताएं भी भेज सकते हैं या फिर बर्थडे पार्टी में इन कविताओं को सुनाकर समा बांध सकते हैं।

  1. जब तुम इस घर में आई थी,
    जैसे खुशियों की बारात आई थी,
    तुमको लेकर बाहों में हमने,
    सारी-सारी रात आंखों में बिताई थी।तुम्हारे हंसने से सब हंसते थे,
    तुम्हारे रोने पर हो जाते थे सब उदास,
    तुमको हंसाने के लिए,
    परिवार आ जाता था एक साथ।तुम जब स्कूल गई थी पहले दिन,
    हम सब ने एक-एक पल इंतजार में गुजारा था,
    लौटकर जब तुम खिलखिलाती थी,
    कैसे बताएं कितनी रौनक घर में छाई थी।जब हो गईं तुम बड़ी और दूर तुमको जाना था,
    यही सोचकर, हमारा कलेजा भर आया था,
    लेकिन तुम्हारी खुशी के लिए,
    फिर हम सभी ने दिल को संभाला था।तुम्हारी तरक्की की बात थी,
    तभी तो तुम बाहर पढ़ पाई थी,
    आज जब तुम कामयाब हो,
    यही हमारे लिए सौभाग्य की बात है।हमें याद आता है वही दिन,
    जब तुम इस घर में आई थी,
    जैसे खुशियों की बारात आई थी,
    तुमको लेकर बाहों में हमने,
    सारी-सारी रात आंखों में बिताई थी।
    जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!
  1. हमारे जीवन में कई खुशियां आईं थीं,
    लेकिन तुम हमारी सबसे बड़ी खुशी हो,
    हमें याद है जब तुम पैदा हुई थी,
    तुम्हें बांहों में भरकर हम दोनों घंटों रोए थे,
    तुम हमारी खोई खुशी थी, जो हमें उस दिन मिल गई थी,
    तुम हमारे लिए आज भी वही छोटी सी बच्ची हो,
    देखकर जिसे प्यार करते हुए हम दोनों रो देते हैं,
    तुम हमारी पाई हुई खुशी हो,
    तुम हमारी सबसे बड़ी खुशी हो।
  1. तुम्हारा हमारे जीवन में आना,
    किसी सपने के सच होने जैसा था,
    ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता,
    तुम्हारे आने पर हम खास हो गए।तुमने हमें प्यार करना और जिम्मेदार होना सिखाया,
    तुम्हारी मौजूदगी में हम अच्छे अभिभावक बने,
    जिम्मेदार और समझदार बने,
    तुमने हमें हर बात पर हंसना सिखाया,
    लोगों की मदद करना और
    निसंदेह अच्छा इंसान बनना सिखाया।तुम्हारा हमारे बीच होना,
    हमारे अच्छे होने का सबूत है,
    तुम आई तो हम बदले,
    हमारा सपना सच हुआ,
    हम माता-पिता बने,
    तुम हमारी बेटी बनी।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. तुमको पाकर हम धन्य हो गए,
    तुम्हारी ही कमी थी लो अब हम पूर्ण हो गए,
    तुम्हारे होने से होता है गुमान,
    हम साधारण थे, अब खास हो गए।मेरी बेटी के आने का है ऐसा नूर,
    घर के लोगों के कष्ट दूर हो गए,
    लाडो रानी को मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
    यही दुआ करते हुए हम मशहूर हो गए।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. मेरी बेटी तुमने मेरी लाइफ बदल कर,
    किसी परियों की कहानी जैसी कर दी है,
    मेरी दुनिया बदल गई है,
    ये अब पहले-पहले जैसी नहीं रही,
    मेरी बेटी जब से तुम मेरे घर आई हो,
    तबसे तुम मेरी जान हो,
    तुम एक यकीन न आने वाला चमत्कार हो,
    मेरी बेटी तुम सबसे खास हो।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. तुम्हारी आंखों से हम नया संसार देखते हैं,
    तुम्हारे होने से हम खुशियों को जी लेते हैं,
    तुम हो तो लगता है सरल जीवन अपना,
    तुम हो तो लगता है सब कुछ जैसे सपना,
    तुम लाई हो हमारे जीवन में नई बहार,
    तुमने आकर भर दिया है हमारे दिलों में प्यार,
    तुम्हारे जन्मदिन पर करते हैं हम दुआ ये बार-बार,
    तुमको मिले सुख-समृद्धि, खुशियां अपार।
    जन्मदिन मुबारक बेटी!
  1. सबसे प्यारी मेरी बेटी,
    राजदुलारी, मेरी बेटी,
    मखमल की गुड़िया, मेरी बेटी,
    आंखों का तारा मेरी बेटी,
    परिवार की शान मेरी बेटी,
    मेरी आन मेरी बेटी,
    आदर्शवाद मेरी बेटी,
    सबसे भाग्यवान मेरी बेटी।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!

हम उम्मीद करते हैं कि आपको बेटी के जन्मदिन से जुड़े ये बधाई संदेश पसंद आए होंगे। आप बेटी के जन्मदिन पर कविता और शायरी की मदद से पार्टी में छाने के साथ ही बेटी का दिल भी जीत सकते हैं। साथ ही इन शायरी, स्टेटस और बर्थडे विशेज बेटी को मैसेज कर सकते हैं या फिर गिफ्ट के साथ एक नोट में उन्हें लिख सकते हैं। बेशक, ये आपकी बेटी को जरूर पसंद आएंगे। अगर आपकी बेटी शायरियां और कविताएं खूब पसंद करती है, तो इनमें से अपनी पसंद की एक-दो कविताएं और शायरियां चुनकर फ्रेम कराएं और बेटी को गिफ्ट कर दें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.