विषय सूची
इसमें कोई दो राय नहीं कि भाई और बहन का रिश्ता बेहद खास होता है। दोनों के बीच होने वाली छोटी-मोटी नोक झोंक इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है। शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां बहन, भाई को नहीं चिढ़ाती होगी या फिर उसकी हरकतों के हिसाब से उसका नाम न रखती होगी। यही कारण है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हम एक या दो नहीं, बल्कि 100 से भी ज्यादा भाई के लिए फनी और क्यूट निकनेम लेकर आये हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने भाई के लिए कई अच्छे निकनेम चुन सकती हैं।
चलिए सबसे पहले भाई के लिए क्यूट निकनेम्स पर नजर डाल लेते हैं।
भाई के लिए क्यूट निकनेम | Cute Nicknames For Brother In Hindi
यहां हमने क्रमवार भाई के लिए कई क्यूट निकनेम बताए हैं। वहीं, नाम के साथ उसका मतलब भी बताया गया है, ताकि आप सही तरीके से अपने भाई के लिए क्यूट निकनेम चुन सकें। अब पढ़ें आगे:
1. हनी
अगर आपका छोटा भाई क्यूट है, तो आप उसे हनी बुला सकते हैं।
2. स्विटू
अगर आपके भाई का व्यवहार सबके साथ बहुत मीठा है, तो आप उसे स्विटू बुला सकते हैं।
3. हीरो
अगर आपके भाई का ग्लैमर लुक है, तो उसे हीरो भी बुलाया जा सकता है।
4. हैंडसम
अगर आपका भाई गुड लुकिंग है, तो आप उसका नाम हैंडसम भी रख सकते हैं।
5. स्मार्टी
अगर आपका भाई अपना काम बहुत ही स्मार्ट तरीके से करता है, तो उसे स्मार्टी बुलाया जा सकता है।
6. पांडा
अगर आपको आपका भाई पांडा जैसा लगता है, उसे आप पांडा भी बुला सकते हैं।
7. पम्पकिन
अगर आपका भाई कद्दू जैसा गोल मटोल है, तो उसे पम्पकिन भी बुला सकते हैं।
8. डिंपल बॉय
अगर आपके भाई के गालों पर डिंपल पड़ते हैं, तो उसका नाम डिंपल बॉय भी रख सकते हैं।
9. स्माइली
अगर आपके भाई की मुस्कान प्यारी है, तो उसे स्माइली भी बुलाया जा सकता है।
10. टेडी
अगर आपका भी टेडी जैसा गोलू-मोलू है, तो उसे आप टेडी भी बुला सकते हैं।
11. लिटिल बॉस
अगर आपका भाई आपसे छोटा है और आप पर हुकुम चलाता है, तो उसे लिटिल बॉस बुला सकते हैं।
12. जूनियर
अगर आपका भाई परिवार में सबसे छोटा है, तो उसका निक नेम जूनियर भी रखा जा सकता है।
13. चैम्प
अगर आपका भाई स्पोर्ट्स में अच्छा है, तो उसे चैम्प नाम से भी बुलाया जा सकता है।
14. रोमियो
अगर आपके भाई की गर्लफ्रेंड है, तो उसका नाम रोमियो रख सकते हैं।
15. रॉक स्टार
अगर आपका भाई अच्छा गाना गाता है, तो उसे आप रॉक स्टार कह कर बुला सकते हैं।
16. रैम्बो
अगर आपका भाई आपसे बहुत लड़ता है, तो उसके लिए रैम्बो नाम परफेक्ट हो सकता है।
17. ट्विंकल बॉय
अगर आपका भाई सभी के चेहरे पर मुस्कान लाता है, तो उसे ट्विंकल बॉय बुला सकते हैं।
18. कीडो
अगर आपका भाई बच्चों जैसा व्यवहार करता है, तो इसे प्यार से कीडो बुला सकते हैं।
19. शॉर्टी
अगर आपके भाई की हाइट छोटी है, तो उसे प्यार से शॉर्टी भी बुला सकते हैं।
20. जिप्पी
अगर आपका बहुत फुर्तीला है, तो उसे जिप्पी भी बुला सकते हैं।
21. बेबी ब्रदर
अगर आपके भाई और आपके बीच ज्यादा उम्र का अंतर न हो, तो उसे इस नाम से बुलाया जा सकता है।
22. बाबू
आप अपने भाई को प्यार से बाबू भी बुला सकते हैं।
23. मिकी माउस
अगर आपके भाई को कार्टून बहुत पसंद है, तो उसे मिकी माउस बुला सकते हैं।
24. जेरी
अगर आपका भाई आपसे हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ता है और आप दोनों के बीच टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता है, तो उसे जेरी बुला सकते हैं।
25. रिबेल
अगर आपके भाई का अपना स्वैग है, तो उसका निकनेम रिबेल भी रखा जा सकता है।
26. ब्राउनी
अगर आपके भाई की आंखे ब्राउन कलर की हैं, तो उसे ब्राउनी भी बुला सकते हैं।
27. एमॉर
एमॉर का मतलब होता है प्रेम। अपने भाई के लिए आप इस निकनेम को भी चुन सकती हैं।
28. ब्लसी
अगर आपका भाई शर्मिला है, तो उसे ब्लसी भी बुला सकते हैं। ब्लस का मतलब शर्माना होता है।
29. बडी
अगर आपके और आपके भाई के बीच एक गहरे दोस्त जैसा रिश्ता है, तो उसे आप बडी नाम से भी बुला सकते हैं।
30. माइकल
अगर आपका भी डांस में अच्छा है, तो उसका नाम माइकल रख सकती हैं।
लेख के इस हिस्से में हम भाई के लिए फनी निकनेम्स बता रहे हैं।
भाई के लिए फनी निकनेम्स | Funny Nicknames For Brother In Hindi
अब क्रमवार नीचे पढ़ें भाई के लिए कुछ फनी निकनेम। इनमें से आपको जो भी निकनेम अच्छा लगे, उसे अपने भाई के लिए चुन सकती हैं। अब पढ़ें आगे :
31. डबल बैटरी
अगर आपका भाई चश्मा लगाता है, तो आप उसे चिढ़ाने के लिए डबल बैटरी बुला सकती हैं।
32. पढ़ाकू
अगर आपका भाई दिन भर पढ़ाई करता है, तो उसे आप पढ़ाकू नाम से बुला सकती हैं।
33. हल्क
अगर आपका भाई मोटा और ताकतवर है, तो उसका निक नेम हल्क रख सकती हैं।
34. कुंभकरण
अगर आपका भाई बहुत सोता है, तो उसका नाम आप कुंभकरण रख सकती हैं।
35. मोटू
अगर आपका भाई चबी-चबी है, तो उसे चिढ़ाने के लिए आप मोटू बुला सकती हैं।
36. चॉकलेटी
अगर आपके भाई को चॉकलेट बहुत पसंद है, तो उसे चॉकलेटी भी बुला सकती हैं।
37. प्रोफेसर
अगर आपका भाई हर बात को विस्तार से समझाता है, तो उसका निक नेम प्रोफेसर रख सकती हैं।
38. बटर बॉय
अगर आपका भाई अपनी किसी बात को मनवाने के लिए मक्खन लगाता है, तो उसे आप बटर बॉय के नाम से चिढ़ा सकती हैं।
39. बर्गर बॉय
अगर आपके भाई को बर्गर खाना बहुत पसंद है, तो उसे बर्गर नाम से बुला सकती हैं।
40. मैगी
अगर आपके भाई के बाल घुंगराले हैं, तो उसे मैगी भी बुला सकते हैं।
41. चम्पू
अगर आपका भाई हमेशा बालों में तेल लगा कर रहता है, तो उसे आप चम्पू नाम से भी चिढ़ा सकती हैं।
42. गप्पी
अगर आपका भाई बहुत बातें करता है, तो उसका नाम गप्पी भी रखा जा सकता है।
43. बुकवर्म
बुकवर्म का मतलब होता है किताबी कीड़ा। अगर आपका भाई दिन भर किताबों में घुसा रहता है, तो बुकवर्म भी उसके निक नेम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
44. फ्रूटी
अगर आपके भाई को जूस पीना बहुत पसंद है, तो उसे फ्रूटी नाम से भी चिढ़ाया जा सकता है।
45. ढक्कन
अगर आपका भाई किसी भी बात को देर से समझता है, तो उसका नाम ढक्कन भी रखा जा सकता है।
46. भुक्कड़
अगर आपका भाई दिन भर कुछ न कुछ खाता रहता है, तो उसे भुक्कड़ बुलाया जा सकता है।
47. लंबू
अगर आपके भाई की हाइट बहुत लंबी है, तो उसे लंबू बुला सकते हैं।
48. गिलहरी बॉय
अगर आपका भाई बहुत फुर्तीला है, तो उसका नाम गिलहरी बॉय रखा जा सकता है।
49. कार्टून
अगर आपके भाई को कार्टून देखना बहुत पसंद है, तो यह नाम परफेक्ट रहेगा।
50. कैलकुलेटर
अगर आपका भाई गणित में बहुत अच्छा है, तो उसे इस नाम से पुकार सकते हैं।
51. गूगल
अगर आपके भाई की जनरल नॉलेज अच्छी है, तो उसका निकनेम गूगल रखा जा सकता है।
52. दादू
अगर आपका छोटा भाई बड़ों की तरह बड़ी-बड़ी बातें करता है, तो उसे दादू नाम से बुला सकते हैं।
53. नेताजी
अगर आपके भाई को राजनीति में बहुत रुचि है, तो उसे नेताजी नाम से बुला सकते हैं।
54. फेंकू
अगर आपके भाई को बड़ी-बड़ी फेंकने की आदत है, तो उसे फेंकू नाम से भी चिढ़ाया जा सकता है।
55. पप्पू
यह भी एक फनी निक नेम है, इसका इस्तेमाल भी भाई के लिए किया जा सकता है।
56. लड्डू गोपाल
अगर आपके भाई को लड्डू खाना बहुत पसंद है, तो उसे लड्डू गोपाल नाम से पुकार सकते हैं।
57. बैल
अगर आपका भाई कोई भी काम बहुत धीरे-धीरे करता है, तो उसे बैल बुला कर चिढ़ा सकते हैं।
58. भोंदू
अगर आपका भाई पढ़ाई में थोड़ा कमजोर है, तो उसे आप भोंदू नाम से चीढ़ा सकते हैं।
59. वायरस
वायरस भी एक फनी निक नेम हो सकता है। आप उसे चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
60. पनौती
अगर आपका भाई किसी काम को बार-बार खराब करता है, तो फन के लिए उसका नाम पनौती भी रख सकती हैं।
भाई के लिए कुछ और निकनेम जानने हैं, तो स्क्रॉल करें।
भाई के लिए कुछ और निकनेम | Additional Nicknames For Brother In Hindi
नीचे हम भाई के लिए कुछ और निकनेम बताने जा रहे हैं। ये निकनेम उनकी आदतों, उनके व्यवहार और उनकी खूबियों पर आधारित हैं।
61. कॉमरेड
अगर आपका भाई सबकी मदद करता है, तो उसका नाम कॉमरेड रखा जा सकता है।
62. टपोरी
अगर आपके भाई की आदत टपोरी जैसी है या फिर वो तू-तड़ाक करके बात करता है, तो उसे टपोरी नाम दिया जा सकता है।
63. आयरन मैन
अगर आपके भाई को सुपर-हीरो की मूवी बहुत पसंद है, तो उसका निक नेम आप आयरन मैन भी रख सकते हैं।
64. आर्टिस्ट
अगर आपका भाई बहुत अच्छी पेंटिंग बनाता है, तो उसका निक नेम आर्टिस्ट भी रखा जा सकता है।
65. एंग्री यंग मैन
यह नाम उन भाइयों के लिए बेहद परफेक्ट बैठता है, जो बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं।
66. सिम्बा
द लायन किंग’ के सिम्बा से तो हर कोई परिचित होगा। अगर आपका भाई पापा का बहुत प्रिय है, तो उसका नाम सिम्बा रख सकती हैं।
67. मोबाइल मैन
अगर आपका भाई दिन भर फोन के साथ अपना समय बिताता है, तो उसके लिए मोबाइल मैन भी एक अच्छा निकनेम हो सकता है।
68. क्रांतिकारी
अगर आपका भाई बात-बात पर क्रांति की बात कहता है, तो उसके लिए क्रांतिकारी नाम भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
69. हिटलर
अगर आपका भाई थोड़ा हिटलर स्वभाव का है, तो उसे इस नाम से बुला सकती हैं।
70. ब्रो
आज कल शॉर्ट नेम का फैशन है, ऐसे में ब्रो भी एक परफेक्ट निकनेम हो सकता है।
71. लकी
अगर आपका भाई आपके लिए लकी साबित होता है, तो उसके लिए लकी नाम सही रहेगा।
72. छोटू
इस नाम से भी आप अपने भाई को बुला सकती हैं।
73. ज्ञानी
अगर आपका भाई कुछ ज्यादा ही ज्ञान की बातें करता है, तो उसे ज्ञानी नाम से बुलाया जा सकता है।
74. कन्हैया
अगर आपके भाई की दोस्ती लड़कियों से ज्यादा है, तो आप उसे प्यार से कन्हैया भी कह सकती हैं।
75. टावर
अगर आपका भाई पतला है और आपसे लम्बा है, तो उसका नाम आप टावर भी रख सकती हैं।
76. घुमक्कड़
अगर आपके भाई को घूमने का बहुत शौक है, तो उसे घुमक्कड़ नाम से भी बुलाया जा सकता है।
77. जीनियस
अगर आपका भाई पढ़ाई में अच्छा है, तो उसका उपनाम जीनियस भी रखा जा सकता है।
78. डोडो
फन के लिए आप अपने भाई का नाम डोडो भी रख सकती हैं।
79. फायर बॉल
अगर आपका भाई बात-बात पर गुस्सा करता है, तो उसका नाम फायर बॉल भी रखा जा सकता है।
80. गोलू
भाई के लिए गोलू भी एक अच्छा और प्यारा उपनाम हो सकता है।
81. रईस
अगर आपका भाई बहुत पैसे खर्च करता है और आराम की जिंदगी जीता है, तो उसे आप रईस नाम से भी बुला सकती हैं।
82. बिस्कुट
अगर आपके छोटे भाई को तरह-तरह के बिस्कुट खाना पसंद है, तो उसे आप बिस्कुट नाम से बुला सकती हैं।
83. गेंडा
अगर आपका भाई बहुत मोटा है और सुस्त भी है, तो उसे आप गेंडा बुला सकती हैं।
84. पहलवान
अगर आपका भाई बलशाली है, तो उसके लिए पहलवान नाम भी अच्छा हो सकता है।
85. गजनी
अगर आपके भाई को छोटी-छोटी बातें भूलने की आदत है, तो उसका निक नेम गजनी भी रखा जा सकता है।
86. रेड चीली
अगर आपके भाई की बोली बहुत तीखी है, तो उसका निकनेम रेड चीली भी रखा जा सकता है।
87. शेफ
अगर आपका भाई बहुत अच्छा खाना बनाता है, तो उसके लिए शेफ निक नेम परफेक्ट हो सकता है।
88. चीकू
यह भी एक प्यारा नाम है। बचपन में चीकू खरगोश की कहानी सबने सुनी होगी। इसके अलावा, विराट कोहली का निक नेम भी चीकू है। अगर आपके भाई को विराट कोहली पसंद है, तो ये नाम भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
89. डोरेमोन
आप अपने भाई के लिए यह नाम भी चुन सकती हैं। डोरेमोन, बच्चों का पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर है।
90. छोटा भीम
छोटा भीम हर बच्चों की जुबान पर छाया रहता है, अगर आपका भाई आपसे उम्र में छोटा है और छोटा भीम उसे पसंद है, तो आप उसे इस नाम से भी बुला सकती हैं।
91. गुठली
अगर आपका भाई बेहद पतला है, तो उसका निक नेम गुठली भी रखा जा सकता है।
92. बाबा
यह भी एक प्यारा निक नेम है। इसका इस्तेमाल छोटे भाई के लिए किया जा सकता है।
93. बंटी
बंटी भी एक फेमस निक नेम है, इसे भी आप चुन सकती हैं।
94. रोंदू
अगर आपका भाई छोटी-मोटी बातों पर रोने लगता है, तो यह नाम उसके लिए फिट हो सकता है।
95. रिपोर्टर
अगर आपका भाई पूरे मोहल्ले की खबर रखता है, तो उसका निक नेम रिपोर्टर भी रखा जा सकता है।
96. गैंगस्टर
लड़ाकू भाई के लिए यह निकनेम परफेक्ट हो सकता है।
97. मां का लाडला
अगर आपका भाई हर काम मां से पूछ कर ही करता है, तो उसका नाम ‘मां का लाडला’ रखा जा सकता है।
98. लेजी बॉय
अगर आपका भाई बहुत सुस्त है, तो उसे इस नाम से बुलाया जा सकता है।
99. शैबी
शैबी का अर्थ होता है कंजूस। अगर आपका भाई पैसे खर्च करने में कंजूसी करता है, तो उसका निक नेम आप शैबी भी रख सकती हैं।
100. जज साहब
अगर आपका भाई किसी भी बात पर जजमेंट देने लगता है, तो इस आधार पर आप उसका उपनाम जज साहब भी रख सकती हैं।
101. पेटू
अगर आपका भाई अधिक खाना खाता है, तो उसका निक नेम आप पेटू भी रख सकती हैं।
102. हिरो-हिरालाल
अगर आपका भाई किसी स्टार को कॉपी करता है या फिर उसे फिल्में देखने का शौक है, तो उसका उपनाम हिरो-हिरालाल भी रखा जा सकता है।
कहते हैं कि दुनिया भर में भाई-बहन के जैसा कोई और रिश्ता नहीं होता। ये इन दोनों के बीच का ही प्रेम होता है, जो घर की खुशियों को बनाए रखता है। हम उम्मीद करते हैं कि लेख में दिए गए भाई के लिए क्यूट और फनी निकनेम भाई-बहन के बीच होने वाली नोक झोंक को बरकरार रख घर में खुशियां बिखेरने में मदद करेंगे। आपको इनमें से जो भी नाम पसंद आएं, उन्हें आप अपने भाई के लिए चुन सकती हैं। ऐसे ही निकनेम पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.