Written by

लैपटॉप एक प्रकार का पॉर्टेबिल कंप्यूटर होता है, जिसे नोटबुक कंप्यूटर के नाम से जाना जाता है। इसमें कंप्यूटर की लगभग सभी सुविधाएं होती हैं। यह प्रोफेशनल वर्क के साथ-साथ आधुनिक स्टडी का भी एक जरिया बन गया है। वहीं, अब सभी स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास स्टार्ट होने से लैपटॉप और भी जरूरी हो गया है। मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से बेहतर है कि लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाए, जो स्मार्टफोन के मुकाबले सुरक्षित भी है। माॅमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसे ही किफायती और टॉप 10 लैपटॉप लेकर आए हैं।

यहां जानें कि कौन-से लैपटॉप बच्चों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

बच्चों के लिए 10 सबसे अच्छे लैपटॉप

सबसे अच्छे लैपटॉप में कुछ चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए यहां हम इन जरूरी पार्ट्स की मदद से बेस्ट लैपटॉप के फीचर्स बता रहे हैं।

1. एचपी 15 लैपटॉप, जेट ब्लैक

HP 15 laptop, Jet Black

Buy-Now

एचपी कंपनी का यह लैपटॉप बेहतरीन लुक और आकर्षक फिनिशिंग वाला अच्छा लैपटॉप हो सकता है। यह लुक के साथ ही फीचर्स के मामले में भी बेहतर है। यह प्रीइंस्टॉल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2019 के साथ आता है। जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

खूबियां:

प्रोसेसर2.6 Ghz AMD A4-9125 9th जेन प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM
स्क्रीन14 इंच
स्टोरेज1 TB (टैरा बाइट) 5400 आरपीएम हार्ड ड्राइव
ओसविंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्डएएमडी राडॉन आर 3 ग्राफिक्स
वेब कैमराएचडी कैमरा, डिजिटल माइक्रोफोन के साथ
डीवीडी राइटरइनबिल्ट डीवीडी राइटर एंड रीडर के साथ आता है
बैटरीलिथियम आयन बैटरी, जो लगभग 4 से 5 घंटे का बैकअप दे सकती है
वजनयह लैपटॉप हल्का है और इसका वजन लगभग 1.54 किलो है
अन्य यह एचडी रेडी पिक्सल डिस्प्ले और एसी एडाप्टर, यूजर गाइड और मैनुअल के साथ आता है, जिसमें लैपटॉप की टेक्निकल जानकारी दी गई है

2. लेनोवो आइडिया पैड एस 145 लैपटॉप

Lenovo Idea Pad S145 Laptop

Buy-Now

लेनोवो कंपनी का यह लैपटॉप स्टाइलिश होने के साथ ही शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बेहतरीन ऑडियो और स्टोरेज सिक्योरिटी सिस्टम दिया गया है। रोजमर्रा की कंप्यूटिंग और बच्चों को सीखने के लिए यह अच्छा लैपटॉप हो सकता है।

खूबियां:

प्रोसेसरएएमडी रेजेन 3 3200यू प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM
स्क्रीन15.6 इंच की फुल हाई डेफिनिशन स्क्रीन
स्टोरेज1 TB (टैरा बाइट) हार्ड ड्राइव
ओसप्री-लोडेड विंडोज 10 होम विद लाइफ टाइम वेलिडिटी
ग्राफिक्स कार्ड4GB इंटीग्रेटेड जीएफएक्स
वेब कैमरा इनबिल्ट कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरइनबिल्ट डीवीडी राइटर एंड रीडर
बैटरी2 लिथियम बैटरी, जो तकरीबन 5 घंटे तक काम कर सकती है
वजनइसका वजन लगभग 1.85 किलो है
अन्य 1 साल की वनसाइट डॉमेस्टिक वारंटी,  प्रीइंस्टॉल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019

3. डेल इंस्पिरॉन 3585 लैपटॉप

Dell Inspiron 3585 Laptop

Buy-Now

बेहतर ग्राफिक्स, रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ डैल कंपनी का यह लैपटॉप बच्चों और बड़ों के उपयोग के लिए बेहतरीन लैपटॉप हो सकता है।

खूबियां:

प्रोसेसर2.0 GHz एएमडी रायजेन 3 2200 यू प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM
स्क्रीन15.6 इंच
स्टोरेज1 TB 5400 आरपीएम हार्ड ड्राइव
ओसप्री-लोडेड विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्डवेगा 3 ग्राफिक्स
वेब कैमरा इनबिल्ट 720 एचडी कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरनहीं है
बैटरीलगभग 6 घंटे तक काम करने वाली लिथियम ऑयन बैटरी
वजनइसका वजन लगभग 2 किलो है
अन्य वाईफाई, मेक्स ऑडियो, सिनेमा कलर, स्ट्रीम और साउंड

4. आसुस वीवोबुक 14 X409UA-EK341T लैपटॉप

 Asus VivoBook 14 X409UA-EK341T Laptop

Buy-Now

बच्चों को सिखाने, उपयोग करने और दैनिक कंप्यूटिंग के साथ ही मनोरंजन के लिए आसुस कंपनी का यह आदर्श लैपटॉप हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह डुअल स्टोरेज की क्षमता रखता है और इसकी रैम को 12 जीबी तक ग्राफिक्स के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।

खूबियां:

प्रोसेसर7th जनरेशन इंटेल कोर i3-7020U प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 रैम जो 12GB तक अपग्रेड की जा सकती है
स्क्रीन14 इंच की फुल हाई डेफिनिशन स्क्रीन एंटी-ग्लेयर पैनल
स्टोरेज1 TB 5400 आरपीएम हार्ड ड्राइव
ओसप्री-लोडेड विंडोज 10 होम (64 बिट) ऑपरेटिंग सिस्टम लाइफ टाइम वैलिडिटी
ग्राफिक्स कार्डइंटेल इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स 620
वेब कैमरावीजीए वेब कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरनहीं है
बैटरी2-सेल ली-आयन बैटरी
वजनइसका वजन लगभग 1.60 किलो है
अन्य फ्रिंगर प्रिंट सेंसर, चिकलेट की बोर्ड, वाईफाई, ब्लूटूथ

5. एसर अस्पायर 3 A315-22 लैपटॉप

 Acer Aspire 3 A315-22 Laptop

Buy-Now

एस्पायर 3 लैपटॉप एसर कंपनी के लेटेस्ट लैपटॉप में से एक है। यह रोजाना की कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर लैपटॉप है। इसे पॉवरफुल टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिजाइन के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया गया है। यह बच्चों के उपयोग के साथ ही ऑफिस के काम और फैमिली इंटरटेनमेंट के लिए एक आदर्श लैपटॉप हो सकता है।

खूबियां:

प्रोसेसरएएमडी ए सीरीज डुअल-कोर प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM
स्क्रीन15.6 इंच का एचडी 1366 x 768 रेजोल्यूशन, हाई-ब्राइट एसर कॉम्फी व्यू एलईडी-बैकलिट टीएफटी एलसीडी
स्टोरेज1 TB 5400 आरपीएम हार्ड ड्राइव
ओसप्री-लोडेड विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्डएएमडी राडॉन आर 4 ग्राफिक्स
वेब कैमरा इन बिल्ट डिजिटल कैमरा विद माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरइन बिल्ट डीवीडी राइटर एंड रीडर
बैटरीलिथियम पॉलिमर बैटरी, जो साढ़े 5 घंटे तक काम कर सकती है
वजनइसका वजन लगभग 1.9 किलो है
अन्य स्ट्रांग और मल्टी कनेक्टिविटी,  USB3.1, USB2.0, HDMI पोर्ट, अतिरिक्त बैटरी

6. लेनोवो आइडिया पेड S145 81N30063IN लैपटॉप

Lenovo Idea Paid S145 81N30063IN Laptop

Buy-Now

1 साल की वारंटी के साथ लेनोवो कंपनी का यह एक और बेहतर लैपटॉप है। बच्चों के लिए इसका उपयोग करना सुरक्षित और आसान है। यह लैपटॉप भी दैनिक कंप्यूटिंग की जरूरतों को पूरा करने में मददगार हो सकता है। साथ ही यह बेहतर वीडियो और ऑडियो क्वालिटी के साथ मनोरंजन के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

खूबियां:

प्रोसेसर10th Gen इंटेल कोर i3-1005G1 प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM + 256 GB SSD
स्क्रीन14 इंच का एचडी, एंटी ग्लेयर स्क्रीन
स्टोरेज256 GB हार्ड ड्राइव साटा
ओसविंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्ड इंटीग्रेटेड जीएफएक्स
वेब कैमराइन बिल्ट कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरनहीं है
बैटरीलीथियम पॉलिमर बैटरी, तकरीबन साढ़े 5 घंटे तक काम कर सकती है
वजनइसका वजन लगभग 1.6 किलो है
अन्य वाईफाई ब्लूटूथ, एमएस ऑफिस,, एचडीएमआई, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0

7. आसुस वीवोबुक 15 X509 FA-EJ342T कॉम्पैक्ट और लाइट लैपटॉप

 Asus VivoBook 15 X509 FA-EJ342T Compact & Light Laptop

Buy-Now

आसुस X509 लैपटॉप एक एंट्री-लेवल लैपटॉप है। यह इमर्सिव विजुअल्स (3डी कंप्यूटर डिस्प्ले) डिलीवर करता है। इसका नैनोएडज डिस्प्ले एक आकर्षक अनुभव देता है। साथ ही इसके डिस्प्ले पर मैट एंटी-ग्लेयर कोटिंग की गई है, जो इसे सुरक्षित और मजबूत बनाती है। ऑफिस का काम और बच्चों की स्टडी के लिए यह बेहतर लैपटॉप हो सकता है।

खूबियां:

प्रोसेसर8th जेन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM 12 GB तक अपग्रेड कर सकते हैं
स्क्रीन15.6 इंच की फुल हाई डेफिनिशन स्क्रीन
स्टोरेज1 TB 5400 आरपीएम हार्ड ड्राइव
ओसविंडोज 10 होम (64 बिट) ऑपरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्डइंंटेल इंटीग्रेटेड यूएचडी 620 ग्राफिक
वेब कैमराइन बिल्ट कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरनहीं है
बैटरी1 लिथियम ऑयल बैटरी, जो लगभग 4 घंटे तक काम कर सकती है
वजनइसका वजन लगभग 1.9 किलो है
अन्य फिंगर प्रिंट सेंसर, हाइस्पीड ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टीविटी

8. एचपी 14 B07FMVPJ2F लैपटॉप

HP 14 B07FMVPJ2F Laptop

Buy-Now

एचपी कंपनी का और हमारी लिस्ट का यह एक और बेहतरीन लैपटॉप है। यह लैपटॉप परफॉर्मेंस, लुक्स, बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिजाइन के कारण भी उपभोक्ताओं के द्वारा पसंद किया जाता है। कंपनी लैपटॉप के साथ यूजर्स को 1 साल की ग्लोबल वारंटी देता है।

खूबियां:

प्रोसेसर7th जेन इंटेल कोर i3-7020यू प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM
स्क्रीन14 इंच की फुल एचडी स्क्रीन
स्टोरेज1 TB हार्ड ड्राइव
ओसविंडोज 10 होम ऑरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्डइंंटेल एचडी ग्राफिक
वेब कैमराइन बिल्ट कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरनहीं है
बैटरीलिथियम ऑयन बैटरी, जो तकरीबन 7 घंटे तक काम कर सकती है
वजनइसका वजन लगभग 1.59 किलो है
अन्य 3 यूएसबी पोर्ट, वायरलैस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाईफाई

9. डेल इंस्पायरन 3584 लैपटॉप

 Dell Inspiron 3584 Laptop

Buy-Now

अगर आप औसतन उपयोग लिए एक साधारण लेकिन अच्छी परफार्मेंस वाला लैपटॉप देख रहे हैं, तो डेल कंपीन का यह मॉडल आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इसे नए फीचर्स के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से लेकर हाई स्पीड परफार्मेंस के लिए बनाया गया है, जो यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।

खूबियां:

प्रोसेसरइंटेल कोर i3 7020यू 7th जेन प्रोसेसर
मेमोरी4GB DDR4 RAM
स्क्रीन15.6 इंच की फुल हाई डेफिनिशन स्क्रीन
स्टोरेज1 TB 5400 आरपीएम हार्ड ड्राइव
ओसविंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
ग्राफिक्स कार्डइंटेल एचडी ग्राफिक कार्ड
वेब कैमराइन बिल्ट कैमरा विद डिजिटल माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरइन बिल्ट डीवीडी राइटर एंड रीडर
बैटरी3 लिथियम बैटरी, जो तकरीबन 6 घंटे तक काम कर सकती है
वजनइसका वजन लगभग 2.2 किलो है
अन्य माइक्रोसाॅफ्ट ऑफिस, वेब्स मेक्सऑडियो प्रो सिस्टम

10. अविता कॉस्मॉस NS14A1IN502P लैपटॉप

Avita Cosmos NS14A1IN502P Laptop
Buy-Now2 साल की ऑनसाइट वारंटी के साथ और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ ही अविता काॅस्मॉस कंपनी का लैपटॉप बच्चों के उपयोग के साथ ही ऑफिस वर्क के लिए बेहतरीन लैपटॉप हो सकता है। अल्ट्रा स्लिम और लाइट वेट में यह आकर्षक और अच्छी परफार्मेंस वाला लैपटॉप हो सकता है। डायमंड कट बेवलिंग के साथ एक बड़ा टचपैड आसानी से काम करने की सुविधा देता है।

खूबियां:

प्रोसेसरइंटेल कोर i5 7Y54 7th जेन प्रोसेसर
मेमोरी8GB DDR3 RAM
स्क्रीन14 इंच की फुल हाई डेफिनिशन (1920×1080) IPS डिस्प्ले
स्टोरेज256 GB एसएसडी
ओसप्री-लोडेड विंडोज 10 होम
ग्राफिक्स कार्डइंटेल एचडी ग्राफिक्स 615
वेब कैमरावेब कैमरा 720p एचडी विद माइक्रोफोन
डीवीडी राइटरनहीं दिया गया है
बैटरी1 लिथियम बैटरी, जो तकरीबन 10 घंटे तक लंबा परफॉर्मेंस दे सकती है
वजनइसका वजन लगभग 1.49 किलो लाइटवेट है
अन्य 2 साल की वारंटी,  3 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 एचडीएमआई पोर्ट और 1 माइक्रोफोन पोर्ट, एर्गोनोमिक कीबोर्ड

आइए, अब जानते हैं कि स्टडी के लिए खरीदे जाने वाले लैपटॉप में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए।

बच्चों के लिए लैपटॉप खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

बच्चों के लिए अच्छा लैपटॉप खरीदने के लिए इन आसान से टिप्स को जरूर फॉलो करें:

  • लैपटॉप का प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए।
  • बैटरी लाइफ का भी महत्व होता है, इसलिए अच्छा होगा कि लैपटॉप की बैटरी लाइफ 4 घंटे से ज्यादा की हो।
  • बच्चों के हिसाब से उसका स्टोरेज कम से कम 500GB होना चाहिए।
  • लैपटॉप में रैम का भी महत्व होता है, इसलिए उसकी रैम भी अच्छी होनी चाहिए।
  • लैपटॉप ब्रांडेड कंपनी का होना चाहिए, जिसकी सर्विस किसी भी शहर में आसानी से मिल सके।
  • बेहतर और आई प्रोटेक्टेड स्क्रीन होनी चाहिए, ताकि बच्चों की आंखों पर बुरा असर न हो।
  • अगर कंपनी की तरफ से एक्स्ट्रा वारंटी मिलती हो, तो बहुत अच्छा है।
  • वजन में हल्का और परफार्मेंस में बेहतर हो।
  • कनेक्टिविटी के कई तरीके होना चाहिए, जैसे – ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई और ईथरनेट पोर्ट।

एक बेस्ट लैपटॉप कई जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बच्चों के लिए बेस्ट लैपटॉप और उसकी खूबियां की जानकारी दी। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए बेहतरीन लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए बाए नाउ बटन पर क्लिक करने सबसे अच्छे लैपटाॅप का चुनाव कर सकते हैं। बच्चों से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए जुडे़ रहें माॅमजंक्शन के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.