विषय सूची
हर लड़की के लिए खूबसूरती मायने रखती है, लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल इस खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। हर लड़की ये अनचाहे बाल हटाना चाहती है, जिसके लिए वो थ्रेडिंग, ब्लीच, क्रीम या अन्य उपाय का सहारा लेती है। हालांकि, इससे बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये तरीके दर्दनाक भी होते हैं। ऐसे में लड़कियों के मन में बार-बार यह सवाल आता है कि चेहरे के बाल कैसे हटाएं? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब है स्टाइलक्रेज का यह आर्टिकल। इस लेख के जरिए हम चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय के विभिन्न व कारगर उपाय बताएंगे।
आइए शुरू करें लेख
अनचाहे बाल हटाने का तरीका जानने से पहले जानिए कि ये किस कारण से होते हैं।
महिलाओ के चेहरे पर घने बाल होने के कारण – Causes of Thick Facial Hair in Women in Hindi
महिलाओं के चेहरे पर घने बाल होने के कारणों से शायद आप पूरी तरह से वाकिफ नहीं होंगे। नीचे हम इन्हीं कारणों के बारे में बता रहे हैं (1)।
- पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम : इसमें महिला के अंडाशय में पुरुष हॉर्मोन का ज्यादा उत्पादन होने लगता है। साथ ही इस समस्या में महिला के अंडाशय में कुछ सिस्ट बनने लगती हैं। पीसीओएस का एक लक्षण चेहरे पर अनचाहे बाल आना भी है। यह इनके सबसे आम कारणों में से एक है।
- एड्रेनल ग्लैंड का कैंसर : ये त्रिकोणाकार के दो ग्लैंड होते हैं, जो किडनी के ऊपर मौजूद होते हैं। इनमें कैंसर या ट्यूमर होने के कारण महिलाओं में चेहरे पर अधिक बाल आने की समस्या हो सकती है।
- अंडाशय का कैंसर : अंडाशय में ट्यूमर या कैंसर की समस्या होने पर भी महिलाओं को चेहरे पर घने और अनचाहे बाल की समस्या हो सकती है।
- कुशिंग सिंड्रोम : इस समस्या में शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। यह समस्या इस हार्मोन से युक्त दवाइयों का अधिक सेवन करने से हो सकती है। ये दवाइयां अस्थमा, त्वचा की सूजन, कैंसर, आंत्र रोग, जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी बीमारियों का उपचार करने के लिए उपयोग की जाती हैं। महिलाओं में कुशिंग सिंड्रोम का एक लक्षण चेहरे पर अधिक बाल आना भी है (2)।
- कुछ दवाइयां : कुछ प्रकार की दवाइयों का सेवन भी महिलाओं के चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल आने का कारण बन सकती हैं। इन दवाइयों में ग्लुकोकॉर्टिकोइड (Glucocorticoids), साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine), मिनोक्सिडिल (Minoxidil) व फिनायटोइन (Phenytoin) आदि शामिल हैं। इसलिए, जब भी दवाइयां लें, डॉक्टर से पूछ कर लें और किसी दवा को खाने के बाद अगर आपको अपने शरीर में कुछ परिवर्तन या असहजता महसूस हो, तो बिना देर करते हुए डॉक्टर से बात करें।
नीचे तक करें स्क्रॉल
लेख के आने वाले भाग में आप जानेंगे घर में अनचाहे बाल हटाने का तरीका।
चेहरे के बालों को हटाने के घरेलू उपाय – Home Remedies To Remove Facial Hair in Hindi
महिलाओं के चेहरे पर पुरुषों की तरह असामान्य बाल आने की इस समस्या को हिर्सुटिस्म (Hirsutism) भी कहा जाता है (3)। नीचे हमने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं, जिनका उपयोग चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के रूप में किया जा सकता है। इन्हें करना आसान है, लेकिन हम बता दें कि चेहरे के बाल हमेशा के लिए खत्म करना पूरी तरह संभव नहीं हैं। वहीं, इनमें कुछ उपाय ऐसे भी हैं, जिन्हें आमतौर पर फेस के बालों से छुटकारा पाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन उनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। आइए, जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में:
1. शहद, शक्कर और नींबू
सामग्री :
- दो चम्मच चीनी
- दो चम्मच नींबू का रस
- एक चम्मच शहद
- पानी जरूरत के अनुसार
- वैक्सिंग स्ट्रिप
- टेलकम पाउडर
विधि :
- अनचाहे बालों को हटाने का घरेलू नुस्खा करने के लिए एक सॉस पैन में शक्कर, शहद और नींबू का रस डालकर कम आंच पर गर्म करें।
- एक लकड़ी के चम्मच की मदद से इसे लगातार चलाते रहें और तले पर चिपकने न दें।
- अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो, तो आप उसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं।
- धीरे-धीरे इसका रंग हल्का भूरा सुनहरा होने लगेगा।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और वैक्स को थोड़ा ठंडा होने दें।
- जब वैक्स इतना गर्म हो कि त्वचा पर चिकप जाए, लेकिन उससे त्वचा जले न, तो चेहरे के निर्धारित स्थान पर थोड़ा सा पाउडर लगाएं।
- पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर वैक्स लगाएं और वैक्स स्ट्रिप लगाकर 10-12 सेकंड के लिए उस पर थपथापाएं। इससे स्ट्रिप उस पर अच्छी तरह चिपक जाएगी।
- अब बालों के उगने की उल्टी दिशा में स्ट्रिप को एक झटके में खींच लें।
- अनचाहे बाल हटाने के उपाय की इस प्रक्रिया को अपने बालों की ग्रोथ के अनुसार दोहरा सकते हैं।
कैसे है फायदेमंद :
आमतौर से पार्लर में अनचाहे बालों को हटाने का तरीका हनी वैक्स होता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) द्वारा प्रकाशित शोध में यह बताया गया है कि शक्कर की मदद से बाल निकालने की तकनीक प्रभावशाली और किफायती है (4)। वहीं, शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है और उस पर सूदिंग प्रभाव छोड़ता है (5)। शक्कर और शहद के साथ नींबू का उपयोग त्वचा का रंग निखारता है (6)। शक्कर, शहद और नींबू से बना यह वैक्स चेहरे पर बाल हटाने के उपाय के रूप में प्रभावी हो सकता है।
2. पपीता और हल्दी
सामग्री :
- दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर
विधि :
- कच्चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें।
- अब इन टुकड़ों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें।
- इस पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें।
- अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर जहां-जहां बाल हैं, वहां लगाएं।
- इसके बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करें।
- फिर इसे पानी से धो लें।
- चेहरे पर बाल हटाने के उपाय के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण को लगा सकते हैं।
कैसे है फायदेमंद :
चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के रूप में पपीते के उपयोग भी किया जा सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध रिसर्च पेपर में बताया गया है कि पपीते में पाया जाने वाला पपाइन हिर्सुटिस्म का उपचार करने में लाभदायक हो सकता है। पपाइन बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है, जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं और अनचाहे बालों से निजात मिल सकता है। इस कारण इस कंपाउंड का उपयोग कई कॉस्मेटिक उत्पादों में भी किया जाता है (7)। वहीं, हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में सहायक हो सकते हैं (8)।
3. शक्कर और नींबू
सामग्री :
- दो चम्मच शक्कर
- दो चम्मच ताजा नींबू का रस
- आठ से नौ चम्मच पानी (आप अपने हिसाब से भी पानी ले सकते हैं, ताकि पेस्ट बन जाए)
विधि :
- अनचाहे बालों को हटाने के उपाय के लिए नींबू का रस, चीनी और पानी को मिला लें।
- अब इस मिश्रण को गर्म करें।
- फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें और अपने अनचाहे बालों पर लगाएं।
- उसके बाद लगभग 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।
- फिर इसे गुनगुने पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें।
कैसे फायदेमंद है :
चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के रूप में शुगरिंग यानी शक्कर की मदद से बाल निकालने की इस प्रक्रिया को एक सुरक्षित और किफायती तरीका माना जाता है (4)। गर्म चीनी बालों से चिपकती है, त्वचा से नहीं। इसलिए, जब यह सूखती है, तो इससे बाल निकलने लगते हैं। वहीं, नींबू त्वचा की रंगत को निखारता है और बालों पर ब्लीच (बालों का रंग हल्का करना) की तरह काम करता है (9)।
4. लैवेंडर और टी ट्री ऑयल
सामग्री :
- एक चम्मच लैवेंडर ऑयल
- चार से पांच बूंद टी ट्री ऑयल
- एक चौथाई कप पानी
विधि :
- तीनों सामग्रियों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
- अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय के लिए दिन में दो बार इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
कैसे फायदेमंद है :
अगर आप यह सोच रहे हैं कि चेहरे से बाल कैसे हटाएं, तो एसेंशियल ऑयल को आजमा सकते हैं। दरअसल, माना जाता है कि लैवेंडर और टी ट्री ऑयल में एंटीएंड्रोजेनिक गुण होते हैं, जो एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं। तीन महीने तक दिन में दो बार इन दोनों तेल को मिलाकर स्प्रे करने से हर्सुटिस्म की समस्या से राहत मिल सकती है (10)। अब आप समझ गए होंगे कि एसेंशियल ऑयल की मदद से चेहरे से बाल हटाने का तरीका क्या है।
5. पपीता और एलोवेरा
सामग्री :
- दो चम्मच पपीता का गूदा
- आधा चम्मच हल्दी
- तीन चम्मच एलोवेरा जेल
विधि :
- चेहरे पर बाल हटाने के उपाय के लिए एक बाउल में तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें।
- अब इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगभग 15-20 तक सूखने दें।
- जब पेस्ट अच्छी तरह सूख जाए, तो बालों के उगने की उल्टी दिशा में इसे रगड़कर निकालें।
- इसके बाद आप थोड़ा-सा एलोवेरा जेल लगाकर 10 मिनट के छोड़ दें।
- अंत में चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।
कैसे फायदेमंद है :
पपीता के स्वास्थ लाभ के बारे में तो लगभग हम सभी जानते हैं, लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका उपयोग चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय के रूप में भी किया जा सकता है। पपीता में मौजूद पपाइन हर्सुटिस्म का घरेलू उपचार करने में लाभदायक हो सकता है (7)। वहीं, इस पेस्ट में इस्तेमाल किया गया एलोवेरा त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है (11)। अब आप समझ गए होंगे कि पपीता और एलोवेरा की मदद से फेस के बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
6. केला और ओटमील
सामग्री :
- दो चम्मच दलिया
- एक पका हुआ केला
विधि :
- अनचाहे बालों को हटाने के उपाय के लिए दलिया और मसले हुए केले को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
- फिर इससे 15 से 20 मिनट के लिए मालिश करें।
- जहां-जहां बाल हैं, वहां इससे मालिश करने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
- आप इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है :
ओटमील यानी दलिये को प्राकृतिक और सुरक्षित एक्सफोलिएटर माना जाता है। बताया जाता है कि इससे युक्त कॉस्मेटिक स्क्रब त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं (12)। फिलहाल, इस बारे में कोई सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं है कि दलिया या केले की मदद से अनचाहे बाल कैसे हटाएं जा सकते हैं। कहा जा सकता है कि अगर किसी के चेहरे पर हल्के और पतले बाल हैं, तो दलिया उन्हें स्क्रब करके निकाल सकता है। इसी वजह से दलिये को कुछ लोग चेहरे के बाल हटाने की दवा भी कहते हैं।
7. शहद और अखरोट
सामग्री :
- एक चम्मच अखरोट के छिलके का पाउडर
- एक चम्मच शहद
विधि :
- एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को मिला लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट के बाद उंगलियों को गीला करें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाकर मसाज करें।
- इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है :
अक्सर वैक्स करने के लिए शहद से बने वैक्स का उपयोग किया जाता है, लेकिन इस वैक्स को प्रोसेस करके बनाया जाता है। माना जाता है कि यह त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना, अनचाहे बाल हटाने का तरीका हो सकता है। वहीं, अखरोट के छिलके में मौजूद बारीक कण त्वचा से हल्के बालों को हटाने में सहायक हो सकते हैं। इस विषय पर फिलहाल सटीक शोध की आवश्यकता है।
8. अंडा और कॉर्नस्टार्च
सामग्री :
- एक अंडे का सफेद भाग
- एक चम्मच कॉर्नस्टार्च
- एक चम्मच शक्कर
विधि :
- अनचाहे बालों को हटाने का घरेलू नुस्खा करने के लिए पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें।
- चीनी और मक्की के आटे को अंडे के सफेद हिस्से में मिलाएं।
- फिर इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह अच्छे से पेस्ट न बन जाए।
- अब इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां आपके अनचाहे बाल हैं।
- फिर इसे 20-25 मिनट तक सूखने दें।
- जब यह सूख जाए, तो चेहरे को धो लें।
- इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है:
क्या आप जानते हैं कि अंडे के सफेद हिस्से की मदद से अनचाहे बाल हटाना मुमकिन हो सकता है। यह चिपचिपा होता है और अनचाहे बालों पर परत की तरह लग जाता है। जब यह सूखता है, तो इससे आसानी से बाल निकल सकते हैं। वहीं, चीनी और कॉर्नस्टार्च न सिर्फ इसे ज्यादा चिपचिपा बनाता है, बल्कि अच्छे से पेस्ट की तरह तैयार कर देता है।
नोट : ऊपर बताए गए नुस्खों में से कुछ अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय के संबंध में कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। चेहरा शरीर के सबसे संवेदनशील भागों में से एक होता है, इसलिए लेख में बताए गए चेहरे के बाल हटाने का तरीका अपनाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें।
नीचे स्क्रॉल करें
प्राकृतिक तरीके से चेहरे के बाल कैसे हटाएं जानने के बाद अब चेहरे के बाल हटाने का तरीका जान लेते हैं
चेहरे के बालों को हटाने की कुछ और प्रक्रिया – Other Processes for Face Hair Removal in Hindi
चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय के लिए कुछ अन्य प्रक्रियाएं भी हैं, जिससे आप इन अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
- थ्रेडिंग : आजकल लगभग हर महिला ब्यूटी पार्लर जाती है। कभी हेयरकट, कभी वैक्सिंग, तो कभी थ्रेडिंग कराने के लिए जाती है। वैक्सिंग की तरह ही थ्रेडिंग भी चेहरे के बाल हटाने का तरीका है। यह अनचाहे बालों को निकालने का एक अच्छा विकल्प है। कई महिलाएं आईब्रो बनवाते वक्त ही अपरलिप्स थ्रेडिंग करवा लेती हैं। यह थोड़ा दर्दनाक होता है, लेकिन इससे चेहरे के अनचाहे बाल कुछ वक्त तक नहीं आते हैं। यह चेहरे की काया को खूबसूरत बना देता है और इसका असर चेहरे पर तुरंत दिखता है।
- ब्लीचिंग : कई महिलाएं पूछती हैं कि बिना थ्रेडिंग और वैक्सिंग के चेहरे के बाल कैसे हटाए जाएं? इसके लिए ब्लीचिंग सामान्य उपाय है। इसमें बाल निकलते नहीं, बल्कि छुप जाते हैं। यह बालों के रंग को त्वचा के रंग जैसा कर देता है, जिस कारण यह त्वचा के रंग से पूरी तरह मिल जाता है। ब्लीच करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि ब्लीच हर किसी को सूट नहीं करता है। अगर ब्लीच का पैच टेस्ट करते समय जलन, खुजली या त्वचा लाल होने की शिकायत हो, तो ब्लीच का इस्तेमाल न करें। हो सके तो किसी जानकार से पूछकर और सलाह-परामर्श करने के बाद ही उपयोग करें।
- प्लकिंग : चेहरे के बाल हटाने के उपाय के लिए प्लकर का प्रयोग किया जा सकता है। प्लकर की मदद से घर में ही चेहरे के अनचाहे बालों को निकाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपको इसका इस्तेमाल करना अच्छे से आता हो। प्लकिंग के लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं होती, इससे ठोड़ी, अपरलिप्स और यहां तक कि आईब्रो के बाल भी हटा सकते हैं। खुद से करने पर थोड़ा दर्द हो सकता है, इसलिए इसका उपयोग उनसे करवाएं, जो इसका इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हों।
- वैक्सिंग : महिलाओं से अनचाहे बाल हटाने का तरीका पूछें, तो वैक्सिंग पहला जवाब आता है। वैक्सिंग से शरीर के किसी भी हिस्से के बालों को आसानी से निकाला जा सकता है। वैक्सिंग के कुछ हफ्तों बाद तक बाल नहीं आते हैं, क्योंकि इसमें बालों को जड़ों से निकाला जाता है। वैक्सिंग थोड़ा दर्दनाक होता है, लेकिन इसके बाद त्वचा मुलायम और नर्म हो जाती है। वैक्सिंग के बाद त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, जैसे – वैक्सिंग के बाद तुरंत धूप में न निकलें, मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और रेजर का भी उपयोग न करें। इन बातों का ध्यान रखने से वैक्सिंग का असर कई दिनों तक रहेगा।
नोट : चेहरे से बाल हटाने का तरीका किसी अच्छे विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रोडक्ट्स अच्छी क्वालिटी के हों और सैलून में साफ-सफाई का ध्यान रखा गया हो।
नीचे तक करें स्क्रॉल
चेहरे से बाल हटाने का तरीका जानने के बाद जानिए इससे जुड़ी कुछ अन्य टिप्स।
चेहरे के बाल हटाने के टिप्स – Facial Hair Removal Tips in Hindi
चेहरे पर बाल हटाने के उपाय समझने के साथ कुछ टिप्स को ध्यान में रखना भी जरूरी है, जिसके बारे में नीचे बताया गया है :
- चेहरे के बाल हटाने के कुछ उपाय में दर्द हो सकता है, लेकिन समय के साथ इनका दर्द कम और सहनीय होने लगता है।
- किशोरावस्था में चेहरे व शरीर पर कुछ बाल नजर आ रहे हैं, तो उसे तुरंत न निकालें। कुछ समय इंतजार करें, क्योंकि हो सकता है यह किशोरावस्था में होने वाले हार्मोन परिवर्तन के कारण हो रहा हो। आगे चलकर ये धीरे-धीरे कम हो सकते हैं।
- अनचाहे बालों को छुपाने के लिए जरूरत से ज्यादा मेकअप न करें, क्योंकि इससे न सिर्फ बाल बढ़ेंगे, बल्कि जब आप मेकअप करेंगी, तो उन बालों की जगह पर सफेद परत जम सकती है, जो आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर सकती है।
- बाल हटाने से पहले और बाद में नहाने से त्वचा को अच्छी तरह साफ करने में मदद मिल सकती है।
- अनचाहे बाल हटाने का तरीका अपनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि प्रभावित त्वचा पूरी तरह सूखी और मॉइस्चर मुक्त हो।
आगे हैं और जानकारी
यह जानने के बाद कि चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं, आगे जानिए इससे जुड़ी कुछ सावधानियां।
चेहरे के बाल हटाते समय बरते जाने वाली सावधानियां – Precautions for Facial Hair Removal in Hindi
चेहरे के बाल हटाने का तरीका इतना आसान भी नहीं है कि कोई भी इसे कर ले। चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय करते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं।
- अगर आप पहली बार खुद से चेहरे या शरीर के किसी भी अंग के बाल हटाने के उपाय कर रहे हैं, तो किसी जानकार को अपने साथ रखें।
- वैक्सिंग करना या घरेलू उपायों द्वारा शरीर के बालों को निकालने के कुछ विशेष तरीके होते हैं, उन्हें पहले किसी विशेषज्ञ या किसी जानकार से सीख लें।
- बालों को निकालने के बाद त्वचा को ठंडक देने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं। कोशिश करें कि मॉइस्चराइजर नैचुरल हो।
- अनचाहे बालों को निकालते वक्त जल्दबाजी न करें। अगर आपने गलत तरीके से बालों को हटाया, तो आपको घाव या संक्रमण हो सकते हैं।
- वैक्सिंग या घरेलू उपाय में सामग्री को गर्म करके उपयोग करते समय ध्यान रखें कि उसे ज्यादा गर्म होने पर त्वचा पर न लगाएं। इससे त्वचा जल सकती है।
- संवेदनशील त्वचा वाले अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय करते समय नींबू के रस का उपयोग करने से बचें।
चेहरे के बाल कैसे हटाएं, इस सवाल का जवाब तो आपको मिल ही गया है। तो अब देर किस बात की, आज ही चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय को आजमाएं। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यह समस्या हार्मोन में बदलाव जैसी समस्या से हो सकती है। इस कारण चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के साथ-साथ अपने खान-पान और जीवनशैली का भी ध्यान रखें। हमेशा याद रखें कि जैसी आपकी जीवनशैली होगी, उसी का असर आपके शरीर और त्वचा पर दिखेगा। इसलिए, अच्छा खाएं और खुश व तंदुरुस्त रहें।
आगे हम पाठकों के कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पहली बार चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं?
पहली बार चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवा सकते हैं।
क्या चेहरे के बाल हटाने से वो अगली बार ज्यादा आते हैं?
जी नहीं, यह सिर्फ एक मिथक है और सही तकनीक अपनाने से ऐसा नहीं होता। हां, अगर आप पुरुषों का रेजर अपना रहे हैं, तो ऐसा हो सकता है।
चेहरे के बालों को हटाने में कितना समय लगता है?
यह छोटी-सी प्रक्रिया होती है और 30 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है।
क्या मैं अपने चेहरे के बाल हटाने के लिए ट्रिमर का उपयोग कर सकती हैं?
जी हां, आजकल कंपनियां महिलाओं के लिए खास ट्रिमर बनाने लगी हैं, जिसका उपयोग शरीर के विभिन्न अंगों के बाल हटाने के लिए किया जा सकता है।
क्या चेहरे के बालों को स्थायी रूप से हटाया जा सकता है?
चेहरे के बाल स्थायी रूप से हटाने के लिए इलेक्ट्रोलाइसिस नामक तकनीक का उपयोग किया जा सकता है। यह एक तरह की मेडिकल तकनीक होती है, जिसके बारे में अपने त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श कर सकते हैं (13)।
स्थाई रूप से एक दिन में चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का तरीका क्या है?
अभी तक ऐसे कोई तकनीक नहीं आई है, जिससे एक दिन में चेहरे के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।
क्या मैं अपने हार्मोन को बैलेंस करके अपने चेहरे को बालों को कम कर सकती हूं?
स्पिरोनोलैक्टोन (Spironolactone) और फिनास्टेराइड (Finasteride) जैसी दवाइयां हार्मोन को बैलेंस करने में मदद कर सकती हैं। इससे हर्सुटिस्म की समस्या से आराम पाने में मदद मिल सकती है (3)।
क्या वजन कम करके चेहरे के बाल हटाने के उपाय किया जा सकता है?
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि चेहरे के बाल होने के कारण में पीसीओएस (PCOS) भी शामिल है और वजन कम करने में इस बीमारी में आराम मिल सकता है। इस कारण यह कह सकते हैं कि वजन कम करने से चेहरे के बाल हटाने के उपाय किया जा सकता है।
क्या कोई टेबलेट चेहरे से बाल हटाने के उपाय में सहायक हो सकती है?
जी हां, अनचाहे बाल हटाने का उपाय कुछ दवाइयों की मदद से भी किया जा सकता है, जिसके बारे में आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं (3)।
क्या ठोड़ी के बाल प्लक करने से वो तेजी से आने लगते हैं?
जी नहीं, यह सिर्फ एक मिथक है।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Excessive or unwanted hair in women
https://medlineplus.gov/ency/article/007622.htm - Cushing syndrome
https://medlineplus.gov/ency/article/000410.htm - Hirsutism
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK470417/ - Sugaring: an ancient method of hair removal
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11277903/ - Honey in dermatology and skin care: a review
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24305429/ - Natural skin-whitening compounds for the treatment of melanogenesis (Review)
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7271691/ - Histological evaluation of hair follicle due to papain’s depilatory effect
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17314016/ - Effects of Turmeric (Curcuma longa) on Skin Health: A Systematic Review of the Clinical Evidence
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/27213821/ - The Hunt for Natural Skin Whitening Agents
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2801997/ - Possible efficacy of Lavender and Tea tree oils in the treatment of young women affected by mild idiopathic hirsutism
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23211454/ - ALOE VERA: A SHORT REVIEW
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2763764/ - Safety and efficacy of personal care products containing colloidal oatmeal
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3508548/ - Electrolysis and thermolysis for permanent hair removal
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/3989007/
और पढ़े:
- चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं?
- आपकी त्वचा के लिए 10 सबसे अच्छी फेस क्रीम
- तैलीय त्वचा (ऑइली स्किन) का ख्याल रखने के लिए 15 घरेलू उपाय
- गोरा होने के 25 आसान घरेलू उपाय
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.
Read full bio of Dr. Zeel Gandhi
Read full bio of Saral Jain