विषय सूची
बेटियां घर की शान होती हैं। कहते हैं कि जिस घर में बेटियां खुश होती हैं वहां ईश्वर भी अपनी कृपा बनाए रखता है। इसी वजह से बेटियों को घर की लक्ष्मी भी माना जाता है। इन प्यारी बेटियों के प्रति प्यार व सम्मान को जाहिर करने और उन्हें खास महसूस कराने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी अपनी बिटिया को इस बेटी दिवस पर प्यार भरा संदेश देने की सोच रहे हैं, तो मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल को पढ़ें। यहां हम आपके लिए 100+ बेटी दिवस की शुभकामनाएं, बधाई संदेश व स्टेटस लाए हैं। इन्हें आप अपनी बेटी के साथ शेयर करके उन्हें स्पेशल फील कराने के साथ ही उनपर प्यार भी लूटा सकते हैं।
सबसे पहले आर्टिकल की शुरुआत में हम आपको बता रहे हैं कि बेटी दिवस को कब और क्यों मनाते हैं।
बेटी दिवस कब मनाया जाता है?
बेटियों को समर्पित बेटी दिवस को हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यानी 2021 में 26 सितंबर को पूरे विश्व में वर्ल्ड डॉटर डे सेलिब्रेट किया जाएगे। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगों को बेटियों की महत्ता समझाने के अलावा उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार, घरेलू हिंसा व भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूक करना है। इस दिन बेटियों को गिफ्ट या सरप्राइज देकर, उनका पसंदीदा खाना बनाकर या उन्हें घूमने ले जाकर और उनके काम की सरहाना करके उन्हें स्पेशल फील करवाया जा सकता है।
अब पढ़िए बेटी दिवस पर बधाई व शुभकामना संदेश और स्टेटस।
100+ बेटी दिवस की शुभकामनाएं, बधाई संदेश व स्टेटस
बेटियों की चहक से घर महकता है और एक मकान घर बन जाता है। वैसे तो बेटियां बहुत समझदार होती हैं और बिन बोले ही आपके छिपे प्यार को समझ लेती हैं, लेकिन जताने से प्यार और भी बढ़ जाता है। बेटियों के प्रति प्यार जताने का बेटी दिवस से बेहतर दिन और क्या हो सकता है। इस दिन आप दिल खोलकर उन्हें ये प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आपकी जान उनमें ही बसती है।
लेख में आगे बढ़ते हुए बेटी दिवस पर बेहतरीन कोट्स पढ़ें, जिन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है।
डॉटर्स डे कोट्स इन हिंदी
कहते हैं कि जिस घर में बेटी का जन्म होता है उस घर के लोग सौभाग्यशाली होते हैं और उस घर में सदा खुशहाली का वास रहता है। इस बेटी दिवस पर आप अपनी लाडली को ये बेस्ट डॉटर्स डे कोट्स भेजकर बता सकते हैं कि उसके जीवन में होने से आप खुद को कितना खुशनसीब मानते हैं।
1. जरूर मैंने कुछ अच्छा किया होगा, जो मुझे तुम्हारे जैसी, शानदार व्यक्तिव और दयालु स्वभाव वाली बेटी मिली। बेटी दिवस की शुभकामनाएं बच्चा!
2. भगवान का बनाया हुआ सबसे खूबसूरत तोहफा होती हैं बेटियां। हैप्पी डॉटर्स डे लाडो!
3. हमारी दुनिया को प्यार और खुशियों से भरने के लिए भगवान ने एक परी हमारे घर भेजी है। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
4. बेटियां स्वर्ग में बनी वो परियां हैं, जिनका अपमान करना समाज के पतन का कारण बनता है। बेटी दिवस की शुभकामनाएं मुन्नी!
5. मां बाप के दिलों की धड़कन होती हैं बेटियां,
बेरंग घर को भी खुशियों से भर देती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!
6. खुद टूटकर भी परिवार को जोड़ती हैं बेटियां,
ऐसी महान होती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे लाडली बेटी!
7. बेटियां घर में संगीत की तरह होती हैं,
जब तक रहती हैं तब तक लोग आनंद महसूस करते हैं।
बेटी दिवस मुबारक हो प्रिंसेस!
8. मेरी बच्ची अब तुम बड़ी हो गयी हो, मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि तुमने मेरी जिंदगी को बहुत खूबसूरत बना दिया है। हैप्पी डॉटर्स डे!
9. मेरी बेटी मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, वो मेरे दिल का सुकून है, जब से वो मेरे जीवन में आई है जिंदगी खुशनुमा हो गयी है। हैप्पी डॉटर्स डे लाडो!
10. बेटे तो अक्सर चले जाते हैं दिल तोड़कर,
बेटियां तो खुश रहती हैं टूटे खिलोने को भी जोड़कर।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं बच्चे!
11. एक मां और बेटी के रिश्ते जैसा अटूट रिश्ता इस जहां में कोई नहीं। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
12. बेटियां अपनी मां की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। हैप्पी डॉटर्स डे!
13. दुनिया की हर बेटी उसके पिता के लिए अनमोल गुड़िया होती है। मेरी प्यारी प्रिंसेस को बेटी दिवस मुबारक हो!
14. कन्या दान दुनिया का सबसे बड़ा दान है, ये हर किसी के नसीब में नहीं होता, मुझे ये सौभाग्य देने के लिए धन्यवाद बेटी। हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बच्ची!
15. जिस परिवार में बेटी ही नहीं बहू भी खुश रहती है, उस परिवार में हमेशा खुशियों की खनक रहती है। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
16. नौ महीने तक एक फूल को अपनी कोख में खिलाया है मैंने, दुनिया का सबसे प्यारे उस एहसास के लिए शुक्रिया बेटी। हैप्पी डॉटर्स डे!
17. पापा की परी और मां के दिल का टुकड़ा होती है बेटियां। हमारी प्यारी से बेटी को डॉटर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!
18. बेटे भाग्य से होते हैं, लेकिन बेटियां सौभाग्य वालों के यहां होती हैं। हैप्पी डॉटर्स डे!
19. इस दुनिया की सबसे सुंदर रचनाओं में से एक है बेटी। हमारी नन्ही परी को हैप्पी डॉटर्स डे!
20. बेटियां वो हैं, जिन्हें भगवान धरती पर प्यार बांटने के लिए भेजते हैं। हैप्पी डॉटर्स डे!
21. जिनके घरों में बेटियां होती हैं, उनके घरों में चिरागों की जरूरत नहीं होती है। बेटी दिवस मुबारक हो बेटा!
22. बेटियां जीवन को कभी खत्म न होने वाले प्यार से भर देती हैं। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
23. बेशक हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती, लेकिन बेटियों के होने से कोई चाहत अधूरी नहीं रहती। हैप्पी डॉटर्स डे!
कोट्स के बाद अब पढ़िए बेटी दिवस पर शुभकामनाएं।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटियां घर को दिये की तरह रोशन कर देती हैं। बेटियां कभी पापा की लाडली बन जाती हैं, तो कभी मां की सहेली और जब कभी अपने भाई-बहनों को संभालना हो, तो मां-बाप दोनों का जिम्मा संभाल लेती हैं। ऐसी समझदार बिटिया को बेटी दिवस पर आप नीचे दिए शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।
24. मां का साथ निभाती है,
पिता की परी कहलाती है,
बेटा बनकर बेटियां घर का मान बढ़ाती हैं।
बेटी को उसका ये स्पेशल दिन मुबारक हो!
25. बेटियां मां की परछाई हैं,
पिता के सपनों की उड़ान हैं,
भाई की कलाई का मान हैं,
तुम जैसी बेटियां, जो समाज का निर्माण करती हैं वो महान हैं।
हैप्पी डॉटर्स डे!
26. बेटियां मां बाप के घरों का नूर होती हैं,
वो तब भी पास होती हैं जब दूर होती हैं।
लाडो हैप्पी डॉटर्स डे!
27. जिनसे होता है घर आंगन रोशन वो हैं बेटियां,
आज दुनिया की हर बुलंदी पर हैं बेटियां।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
28. एक बेटी आपकी उम्र भर बेटी होती है और बेटे सिर्फ शादी तक। बेटी दिवस मुबारक हो बच्चे!
29. जो रोशनी बची सूरज को बनाने के बाद वो भगवान ने बेटियों को बनाने में लगा दी। हैप्पी डॉटर्स डे!
30. सुन लेती है वो मां-बाप के दिल की हर बात,
बेटियां तो होती ही हैं खास।
बेटी दिवस मुबारक को हमारी परी!
31. बेटा अंश है तो बेटी वंश है,
अगर बेटा आन है तो बेटी शान है।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
32. बेटियों को उच्च मिलेंगी, तभी उज्ज्वल समाज बनेगा। हैप्पी डॉटर्स डे!
33. बेटियां प्यारी होती हैं,
बेटियां दयालु होती हैं,
मेरी बेटी बनकर आने के लिए थैंक यू।
हैप्पी डॉटर्स डे!
34. दुनिया की सबसे बेस्ट बेटी को हैप्पी डॉटर्स डे।
35. तुम्हें बेटी के रूप में पाकर हम बहुत खुशनसीब हैं, हमारी देखभाल और इतने प्यार के लिए थैंक यू। बेटी दिवस मुबारक बच्चे!
36. हमारी जिंदगी में आकर इसे और खूबसूरत बनाने के लिये थैंक यू। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
37. मेरी इस जिंदगी को और खुशनुमा बनाने के लिये थैंक यू। हैप्पी डॉटर्स डे!
38. मैं उस पल का शुक्रिया अदा करता हूं जब तुम मेरी गोद में पहली बार आई थी। हमारी जिंदगी में खुशियां भरने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बेटी दिवस लाडो!
39. तुम लाख लगा लो फूल अपने आंगन में, लेकिन सही मायने में खुशबू बेटियों के आने से ही आएगी। हैप्पी डॉटर्स डे बच्चे!
40. जिसके पास रहने से हर पल गर्व से भर जाता है,
दूर चले जाने से दिल उदास हो जाता है,
ऐसी बेटी को पापा की तरफ से हैप्पी डॉटर्स डे।
41. हर बेटी के भाग्य में पिता होता है, लेकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती।
42. मां बाप की जान होती हैं बेटियां,
दो कुलों का मान होती हैं बेटियां।
43. मैंने उसे जीवन में लाकर कोई उपहार नहीं दिया, बल्कि उसने मुझे मेरे जीवन में आकर उपहार दिया है। हैप्पी बेटी दिवस!
44. मेरे दिल में तुम्हारे लिए हमेशा जगह रहेगी, आई लव यू बेटी। हैप्पी डॉटर्स डे!
45. यह सच है कि मेहमान है बेटी,
लेकिन मां-बाप की हंसी भी है बेटी।
हैप्पी डॉटर्स डे बच्चे!
46. जितना मां के करीब, उतनी ही पिता की दुलारी होती है बेटी, इसीलिए सबसे प्यारी होती है बेटी।
मेरी प्यारी लाडली को हैप्पी डॉटर्स डे!
आगे है बेटी दिवस पर हिंदी में स्टेटस
डॉटर डे स्टेटस इन हिंदी
बेटियां जिंदगी को नए पंख देकर उसे अलग से देखने का नजरिया देती हैं। इस डॉटर्स डे पर आप अपने सोशल मीडिया साइट्स पर बेटी के लिए ये स्पेशल स्टेटस लगाकर सबको बता सकते हैं कि आपको अपनी बेटी से कितना प्यार है।
47. भूल जाए बेशक बेटा मां-बाप को, लेकिन बेटियां उन्हें कभी नहीं भूलती। बेटी दिवस की शुभकामनाएं!
48. जिनके पास बेटियां नहीं होती, कोई उनसे जाकर बेटियों की अहमियत पूछे।
49. मेरी नन्ही सी लाडली को हैप्पी डॉटर्स डे, तू जुग-जुग जिये यही कामना है मेरी।
50. देवियों का रूप और देवों का मान हैं बेटियां,
एक नहीं दो-दो कुलों का मान हैं बेटियां।
51. ये बेटियां तो अपने पिता की राजकुमारियां हैं,
प्यारी-प्यारी सी और मीठी-मीठी कहानियां हैं।
52. मेरी बेटी ही मेरा जुनून है, मेरी जिंदगी है और मेरा अभिमान है।
53. बेटियां कुछ ज्यादा नहीं करतीं, बस घर को स्वर्ग बना देती हैं। बेटी दिवस की शुभकामनाएं!
54. बेटी वो रिश्ता है जो अनजान परिवारों को एक बनाता है। डॉटर्स डे मुबारक हो!
55. बेटी को बोझ समझने वालों ध्यान से पढ़ो, बेटी दूसरों के घर का बोझ उठाने का माद्दा रखती है।
56. बेटी वो देवी है, जो रिश्तों में जान डालती है, यही बेटी की महानता भी है। हैप्पी डॉटर्स डे!
57. ए दुनिया वालों बेटी के सपनों को उड़ान देकर तो देखो, वो पूरा जहां आपके कदमों में लाकर रख देंगी। हैप्पी डॉटर्स डे!
58. मेरे लिए दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण मेरी बेटी की खुशियां हैं। हैप्पी डॉटर्स डे बेटी, आई लव यू!
59. बेटी की शिक्षा ही उसका दहेज होना चाहिए,
यही उपदेश सबके जहन में होना चाहिए।
60. सभी माता-पिता का यहा सपना होता है कि उनकी बेटी एक राजकुमारी की तरह बड़ी हो और बड़ी होकर रानी बने। हमारी शहजादी को हैप्पी डॉटर्स डे
61. एक बेटी उसके माता-पिता के लिए दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा होती है।
62. बेटियां कितनी भी बड़ी हो जाएं, वो उनके पिता के लिए हमेशा नन्ही लाडली बेटी ही रहती है।
63. एक बेटी और उसके मां बाप के रिश्ते जैसा रिश्ता इस दुनिया में कोई नहीं। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
64. हम अपने आप को खुशनसीब समझते हैं कि आप हमारी बेटी हैं, हमें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया, हैप्पी डॉटर्स डे।
65. वो दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत पल था जब तुम पैदा हुई थी और हमारी जिदगी की एक नई शुरुआत हुई थी। हैप्पी डॉटर्स डे माय प्रिंसेस!
66. मेरी बगिया की तुम सबसे खूबसूरत फूल हो, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहता। हैप्पी डॉटर्स डे बच्चा!
67. मैंने पिछले जन्म में जरूर कुछ अच्छे काम किये होंगे, जो तुम मेरी बेटी बनकर पैदा हुई। हैप्पी डॉटर्स डे बच्चा!
68. मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है जब तक उसकी पत्नी नहीं आ जाती, लेकिन मेरी बेटी उम्र भर मेरी बेटी रहेगी। बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
69. मेरी प्यारी बेटी, तुम मेरी उन सभी प्रार्थनाओं और मन्नतों का जवाब हो, जो मैंने भगवान से मांगी थी। हैप्पी डॉटर्स डे!
70. जब मैंने तुम्हें पहली बार अपनी गोद में उठाया था वो पल मेरी जिदगी का सबसे खूबसूरत पल था। मेरी प्यारी लाडो हैप्पी डॉटर्स डे!
71. डॉटर डे के इस मौके पर पर मेरी प्यारी बेटी को ढेर सारी शुभकामनाएं।
बेटी दिवस पर ये शायरियां भी आपकी लाडली को खुश कर देंगी
बेटी दिवस शायरी इन हिंदी
जिस घर में बेटियां होती हैं वो घर कभी सूना नहीं रहता। बेटियां जिस घर जाती हैं उसे अपने प्यार से सींचकर गुलजार कर देती हैं। बेटियों के इसी अथाह प्यार को समर्पित इस बेटी दिवस पर उसे ये डॉटर्स डे शायरियां भेजिए। इसे पढ़ते ही उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान जरूर बिखर जाएगी।
72. एक मां और बेटी के रिश्ते की क्या मिसाल,
इन्हें से कोई ताकत जुदा नहीं कर सकती,
क्योंकि ये दोनों हैं एक दूसरे की ढाल।
मेरी शक्ति मेरी बेटी को हैप्पी डॉटर्स डे!
73. खिलती हुई कलियां होती हैं बेटियां,
अपने मां बाप का दर्द समझती हैं बेटियां।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
74. मत समझो बेटियों को भार,
यही हैं हमारे जीवन का आधार।
हैप्पी डॉटर्स डे बिटिया!
75. दुनिया का सबसे खुशनसीब घर वही है,
जहां बेटी के रूप में लक्ष्मी जन्म लेती है।
हैप्पी डॉटर्स डे!
76. असली दौलत तो उसने पाई है,
जिसके घर बेटी लक्ष्मी बन कर आई है।
हैप्पी डॉटर्स डे लाडो!
77. घर की मुस्कान होती हैं बेटियां,
मां बाप की जान होती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!
78. बोझ नहीं सम्मान होती हैं बेटियां,
घर की शान होती हैं बेटियां,
गीता और कुरान होती हैं बेटियां।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
79. ये जरूरी नहीं कि रोशनी चिरागों से ही हो,
उजाला तो घर में बेटियों से होता है,
हैप्पी डॉटर्स डे!
80. सब के नसीब में बेटियां कहां होती हैं,
ये वहां होती हैं जहां इनायत उस खुदा की होती है।
डॉटर्स डे मुबारक हो लाडो!
81. ये पराई होकर भी पराई नहीं होती,
इसलिए खुशनसीबों के घर हैं बेटियां होती।
हैप्पी डॉटर्स डे!
82. जैसे बिन शाखों के पेड़ नहीं होते,
ठीक वैसे ही बिना बेटियों के घर नहीं होते।
हैप्पी बेटी दिवस बेटा!
83. गर फूलों में खुशबू न हो, तो वो फूल कैसे,
वैसे ही आंगन में बच्चियां न हो, तो वो घर कैसा।
हैप्पी डॉटर्स डे!
84. लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां,
मां बाप का ही नहीं सबका ख्याल रखती हैं बेटियां।
85. जिस आंगन में होता है बेटीयों का सम्मान,
वो घर होता है स्वर्ग के समान।
प्यारी बेटी को हैप्पी डॉटर्स डे!
86. फूलों की तरह घर को महकाती हैं बेटियां,
घर को घर बनाती हैं बेटियां।
हमारी लाडो को बेटी दिवस मुबारक हो!
87. लक्ष्मी का वरदान होती है बेटियां,
धरती पर भगवान का अंश होती है बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!
88. मत करो बेटियों का तिरस्कार,
बेटियां होती हैं कुदरत का उपहार।
डॉटर्स डे मुबारक हो बेटी!
89. बेटियों को दो बेटों जैसा अधिकार,
उनसे भी करो बेटों जैसा प्यार।
हैप्पी डॉटर्स डे!
90. बेटी को जो दोगे तुम पहचान,
बुढ़ापा हो जाएगा आपका आसान।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं लाडो!
91. सूरज की किरणों और फूलों से खिलते हैं इनमें रंग,
जब बेटियां होती हैं अपने मां बाप के संग।
हैप्पी डॉटर्स डे!
92. रखती है जो दूसरों का ख्याल,
नहीं छोड़ती अकेले किसी भी हाल,
हरदम दूसरों की फिक्र है करती रहती,
दूसरों का गम देखकर, जो खुद भी रो देती,
कुछ ऐसी है हमारी प्यारी बेटी।
हैप्पी डॉटर्स डे लाडो!
93. खुशियों का भंडार होती हैं बेटियां,
एक मकान को घर बनाती है बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे माय एंजल!
94. हर मुश्किल को पार कर जाती हैं बेटियां,
अपनों के लिए हर दुख सह जाती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे लाडो!
95. घर की शान होती हैं बेटियां,
मां के दिल की धड़कन होती है बेटियां,
पिता का संसार होती हैं बेटियां।
96. भाई के हर मुश्किल का हल निकालती है मेरी बिटिया,
बिन कहे सबके दुख-दर्द समझ जाती है मेरी बिटिया,
हर दम सिर फर्क से ऊंचा कर देती है मेरी बिटिया।
डॉटर्स डे मुबारक हो बच्चे!
97. बेटी की हंसी देख मिलती है खुशी,
जब वो पास होती है, दिल नहीं होता दुखी।
98. बेटी वालों को कभी हमने बेघर होते नहीं देखा,
जो करते हैं बेटियों की इज्जत उन्हें फिर कभी रोते नहीं देखा।
हैप्पी डॉटर्स डे!
99. परियों की तरह है उसकी होने का अहसास
वो है मेरे लिए सबसे खास
कैसे रखूं बेटी मैं तुम्हे हमेशा अपने पास
डरता हूं कही तू दूर चली गई तो रूक ना जाए मेरी सांस
100. मेरी नन्ही सी जान, तुझमें ही मेरी जान बसी है,
हर काम आसान हो जाता है जब-जब तू हंसती है,
नहीं देख सकता तेरी आंखों में कभी नमी,
तू चली जाएगी तो जिंदगी हो जाएगी अधूरी।
101. जब तू आई तो दुआओं की बारिश हुई,
पूरी मेरी हर अधूरी ख्वाहिश हुई।
कहते हैं बेटी जिस घर में जन्म लेती है वहां खुशहाली का बसेरा होता है। बात सही भी है, उन्हीं से घर में रोनक और हंसी की खिलखिलाहट बनी रहती है। इस नए दौर में बेटी अपने दम पर माता-पिता का ख्याल रखने और हर वो काम करने में सक्षम हैं, जिसके लिए बेटों का मुंह ताका जाता है। विपरीत परिस्थितियों में एक बार बेटा मां-बाप से मुंह मोड़ सकता है, लेकिन बेटियां ऐसा कभी नहीं करतीं। जब बेटियां इतनी खास हैं और इतना सबकुछ कर सकती हैं, तो आप इस बेटी दिवस पर ऊपर दिए खूबसूरत बधाई व शुभकामना संदेश भेजकर उनका हौसला और बढ़ाएं। साथ ही बेटी दिवस पर शायरी की मदद से आप उनके प्रति अपना प्यार भी जता सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.