विषय सूची
मां का गुरूर और पिता का सम्मान होती हैं बेटियां। माता लक्ष्मी का वरदान होती हैं बेटियां। नन्हें कदमों से उनके घर की आभा बढ़ जाती है। जिस घर में न हों बेटियां वहां वीरानगी छा जाती है। ये बेटियां ही तो हैं, जो जीवन का आधार हैं। यही वजह है कि बिना बेटियों के इंसान के अस्तित्व की कल्पना मुमकिन नहीं है। मां, बहन और पत्नी के रूप में यह अपनी सभी खुशियों का बलिदान देने से भी नहीं चूकतीं। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि इन्हें वाजिब आदर, सम्मान और प्रेम दें, जिसकी वो हकदार हैं। डॉटर कोट्स, बेटी पर शायरी और बेटी पर स्टेटस, बेटी के प्रति प्रेम भाव जाहिर करने का एक आसान तरीका है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम 50 से अधिक इमोशनल फादर डॉटर कोट्स और मदर डॉटर कोट्स बताने जा रहे हैं।
पढ़ते रहें लेख
तो आइए, सबसे पहले हम कुछ इमोशनल फादर डॉटर कोट्स और मदर डॉटर कोट्स जान लेते हैं।
Daughter Quotes in Hindi | बेटी पर बेहतरीन विचार
यहां हम आपको इमोशनल फादर डॉटर कोट्स और मदर डॉटर कोट्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से माता या पिता अपनी बेटियों के प्रति लाड़, दुलार और प्रेम भाव को प्रदर्शित कर सकते हैं।
- बढ़ जाती है आंखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियां ही तो हैं जो जीती हैं दूसरों के दुखों को समेटकर।
- तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है।
- घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर, बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है।
- जरूरी नहीं कि चिरागों से ही रोशन हो जहां,
घर में उजाले के लिए एक बेटी ही काफी है।
- हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती हैं।
- फूलों के आने से पेड़ों की आभा बढ़ जाती है,
बेटियों के होने से ही तो घर में बहार आती है।
- बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती हैं।
- पिता का प्यार तो हर बेटी को मिलता है,
मगर, बेटी का प्यार मुश्किल से नसीब होता है।
- बेटे घर के दीपक तो बाती हैं बेटियां,
बिना इनके चिराग रोशन नहीं हुआ करते।
- ख्वाहिशें दबाकर दूसरों की खुशियां ढूंढती हैं,
ये तो बेटियां है यह अपने लिए कहां जीती है।
- हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,
माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां।
- चाहे जितने भी फूल लगा लो आंगन में,
घर में महक तो बेटी के आने से होगी।
- अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है।
- चिड़िया मेरे आंगन की अब कहीं और चहचहाती है,
पिता की यादों से भी कहीं बेटी ओझल हो पाती है।
- बेटियां तो घर की मेहमान होती हैं,
इस बात से वो सदा अनजान होती हैं,
छोड़ना पड़ता है एक दिन इन्हें बाबुल का घर,
क्योंकि, ये किसी अनजान की पहचान होती हैं।
- कौन कहता है कि नहीं होते सीने में दो दिल,
पूछना है, तो यह ससुराल में बैठी बेटी से पूछो।
- जिंदगी में खास होती हैं बेटियां,
कुछ अलग ही इनका एहसास होता है,
दूर होकर भी रहें हरदम दिल के करीब,
इसलिए मां-बाप को इनपर नाज होता है।
- चांद की चमक सूरज का तेज,
मेरी बेटी है लाखों में एक।
- ख्वाबों के पंख पसारने को तैयार है,
मेरी बेटी बुलंदियों को छूने को तैयार है।
- माता लक्ष्मी का रूप होती हैं बेटियां,
इनके कदमों से सुख-समृद्धि चली आती है।
- जिंदगी की सबसे बड़ी पहेली होती है बेटी,
हर मां की सबसे अजीज सहेली होती है बेटी।
- मुश्किल में भी बेटियां रखती हैं हर बात का ख्याल,
झट से पहचान जाती हैं ये मां-बाप के दिल का हाल।
- बेटियां तो इस पूरे संसार का आधार होती हैं,
इन्हें बोझ समझने वालों की किस्मत खोटी होती है।
- सारे ग़मों को दामन में छिपा लेती हैं,
ये बेटियां ही हैं, जो घर में खुशियां फैलाती हैं।
- उसके घर में कभी लक्ष्मी वास नहीं करती,
जो मां होकर भी बेटी की आस नहीं करती।
- हर रिश्तों के मोल वो खूब समझती है,
ये बेटी ही है, जो पूरे परिवार को बांधे रखती है।
आगे पढ़ें लेख
लेख के अगले भाग में अब हम महापुरुषों द्वारा लिखे या कहे गए डॉटर कोट्स के बारे में जानेंगे।
बेटियों पर महापुरुषों के शुद्ध विचार एवं प्रसिद्ध कथन
महापुरुषों द्वारा लिखे या कहे गए डॉटर कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:
- मेरा पुत्र तभी तक मेरा है जब तक उसका विवाह नहीं होता, किंतु मेरी पुत्री आजीवन मेरी हैं – थॉमस फुलर
- एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए एक बेटी से ज्यादा प्यारा कोई नहीं होता – यूरिपिडीज
- जब मैं घर जाता हूं, तो मेरी बेटी दौड़कर दरवाज़े पर आ जाती है और मुझे गले से लगा लेती है, उस दिन जो भी कुछ हुआ होता है सब पिघल जाता है – ह्यूज जैकमैन
- मैं यह उम्मीद करता हूं की जब मेरी बेटी बड़ी होगी, तो वह सक्षम और सशक्त होगी और वह अपने आप को इस नज़रिए से नहीं देखेगी कि वह कैसी दिखती है, बल्कि वह खुद को उन गुणों से परिभाषित करेगी जो उसे बुद्धिमान, ताकतवर, और जिम्मेदार लड़की बनाते हैं – इसायाह मुस्तफा
- सबसे कीमती चीज़ जो मुझे अब तक मिली है वह मेरी बेटी है – एस फ्रेक्ले
- मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा खुशी का पल शायद वह था जब मेरी बेटी पैदा हुई थी – डेविड डकोवनी
- मेरे पास अभी किसी और काम के लिए वक्त नहीं है सिवाय मेरे काम और मेरी बेटी के, वह मेरी पहली प्राथमिकता है – जिम कैरी
- हर इंसान को अपने बेटे और बेटी को कोई उपयोगी हुनर या व्यवसाय सिखाना चाहिए, ताकि आजकल के इन तेजी से बदलते दिनों में, जिनमें कोई, एक दिन में अमीर से गरीब हो सकता है, उनके लिए एक ठोस आधार तैयार हो सके। यह उपाय कई लोगों को गरीबी से बचा सकता है, जिनका दुर्भाग्य से सब कुछ नष्ट हो गया हो – पी. टी. बर्नम
- मेरी बेटी मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है – विटनी होस्टन
- अगर तुम एक अच्छी बीवी चाहते हो, तो उस लड़की से शादी करो जो एक अच्छी बेटी हो – थामस फुल्लर
- मेरी एक बेटी है और वह सबसे बेहतरीन चीज है, जो अब तक मुझे मिली है। उसके साथ मुझे कार्टून देखने का अच्छा बहाना मिल जाता है – माइक दिरंत
- मुझे सन 1982 में ब्रह्माण्ड पर एक लोकप्रिय किताब लिखने का आइडिया आया था। मैं अपनी बेटी की स्कूल की फीस के लिए कुछ अतिरिक्त रूपये कमाना चाहता था – स्टीफन हॉकिंग
- आपके बेटे और आपकी बेटी को एक बेहतरीन कॉलेज से ज्यादा एक बेहतरीन पिता की जरूरत होती है – निक वुजिकिक
- एक बेटा तब तक एक बेटा रहता है जब तक उसकी शादी ना हो, एक बेटी हमेशा एक बेटी रहती है अपनी सारी जिंदगी – आयरिश सेइंग
- निश्चित रूप से, एक पिता का अपनी बेटी के लिए प्यार फरिश्तों की तरह पवित्र और सर्वोत्तम होता है, ऐसा कुछ जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता – जोसफ एडिशन
- एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में ना समाये, पर वह इतनी बड़ी कभी नहीं होती कि आपके दिल में ना समा सके – रशियन प्रोवर्ब
- एक बेटी अतीत की खुशनुमा यादें होती हैं, वर्तमान पलों का आनंद और भविष्य की आशा और उम्मीद होती है – रशियन प्रोवर्ब
- एक बेटी दिन को उजाले और दिल को खुशी से भर देती – रशियन प्रोवर्ब
- बुद्धिमान पिता की बुद्धिमान बेटी, बुद्धिमान मां का बुद्धिमान बेटा – रशियन प्रोवर्ब
- एक बेटी को जन्म देने से, अचानक एक औरत की गोद में केवल एक मासूम ही नहीं बल्कि एक छोटी लड़की, आने वाले कल की औरत, उसके अपने अतीत के द्वन्द, भविष्य के सपने और उम्मीदें भी आ जाती हैं – एलिजाबेथ डेबोल्ड
- ओ बहनों, माओं, बेटियों – तुम दुनिया की खूबसूरती हो, तुम राष्ट्रों की जिंदगी हो, तुम मानव सभ्यता का गोरव हो! – अल्ताफ हुसैन हाली
- लड़की होने पर तो खुशियां मनाई जानी चाहिए – मेनका गांधी
- बेटी आपके दिल को कभी न खत्म होने वाले प्यार से भरने के लिए स्वर्ग से भेजी गयी एक परी है – जे. ली
- मुझे बताओ कि बेटियों के बिना कोई कैसे रह सकता है – मलाला यूसुफजई
- जैसे कांटों के बीच लिली, वैसे ही बेटियों के बीच मेरा प्यार – सोलोमन इब्न गैब्रिएल
- एक बेटी इस दुनिया के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है – लारेल अथर्टन
बेटी पर शायरी और ब्यूटीफुल डॉटर कोट्स के इस लेख के माध्यम से आपको 50 से भी अधिक इमोशनल फादर डॉटर कोट्स पता चले। इनके माध्यम से आप अपनी बेटी को बेटी दिवस की बधाई दे सकते हैं। इसके अलावा, इन्हें आप बेटी के प्रति अपने प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। वहीं, लेख में महापुरुषों द्वारा लिखे या कहे गए डॉटर कोट्स और बेटी पर स्टेटस भी शामिल किए गए हैं, जिन्हें उपयोग में लाया जा सकता है। उम्मीद है यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा। ऐसे ही किसी अन्य महत्वपूर्ण दिन के लिए शायरी या कोट्स जानने के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.