Written by

कहते हैं कि भाभी दूसरी मां की तरह होती है जो अपने देवर को एक भाई और बेटे के जैसा प्यार देती है। इस रिश्ते की डोर प्यार, विश्वास, सम्मान और दुआओं से बंधी होती है। भाभी अपने देवर के लिए हमेशा सुख और समृद्धि मांगती है। खासकर जब उनके देवर का जन्मदिन हो तब तो भाभियां अपने देवरों की सभी बलाएं अपने सिर लेने को तैयार रहती हैं। ऐसे में देवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं कुछ खूबसूरत शायरियों, संदेशों और कोट्स के साथ देना अच्छा विकल्प हो सकता है। तो मॉमजंक्शन के इस लेख में हम देवर के लिए ऐसे ही कुछ हैप्पी बर्थडे विशेज लेकर आए हैं। तो देवर सा को जन्मदिन की बधाई देने वाले कोट्स, शायरी, संदेश के लिए पढ़ें पूरा लेख।

150+ देवर के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, बधाई संदेश व शायरी

देवर के जन्मदिन पर भाभी का प्यार, दुलार जैसे उमड़-उमड़ कर आता है। भाभी घर में न सिर्फ खास व्यंजन बनाती हैं, बल्कि अपने देवर के लिए दुआओं की झड़ी लगा देती है। भाभियां तो कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी नहीं छोड़ती और बस देवर को हैप्पी बर्थडे देवर जी विशेज देती रहती हैं। ऐसे में यहां दिए गए देवर सा को जन्मदिन की बधाई संदेश, शायरियां और कोट्स काफी काम आ सकते हैं। यहां 150 से भी ज्यादा बर्थडे विशेज के विकल्प हैं। हर विश को अलग-अलग केटेगरी में बांटा गया है। तो बिना देर करते हुए पढ़ें ये प्यारे बधाई संदेश, कोट्स व् शायरियां।

तो लेख की शुरुआत के भाग में हम देवर के लिए जन्मदिन के कुछ खास शुभकामना संदेशों को साझा कर रहे हैं।

देवर के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश | Birthday Wishes For Brother In Law In Hindi

देवर के लिए भाभी एक प्यारी सी गिफ्ट के साथ-साथ यहां दिए गए प्यारे-प्यारे संदेशों को भेज सकती हैं। साथ ही इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट कर सकती हैं। तो देवर के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश कुछ इस प्रकार हैं:

  1. पूरा उनसे मेरा परिवार,
    उनसे ही मिला है भाई जैसा प्यार,
    वो जैसे हमारे रिश्ते के जेवर,
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे देवर।
  1. परिवार की खुशियां तुमसे हैं,
    परिवार की उम्मीदें तुमसे हैं,
    मुबारक हो जन्मदिन मेरे देवर,
    भाभी की दुआएं दिल से हैं।
  1. भईया तुम्हें जन्मदिन मुबारक,
    आंखों के सुनहरे सपने मुबारक,
    ये दिन जो लेकर आया है आज आपके लिए,
    वो हर खुशी, वो हर लम्हां मुबारक,
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे देवर!
  1. फिजाओं ने फूलों से जो कहा,
    हवाओं ने बादलों से जो कहा,
    आसमान ने समंदर से जो कहा,
    वही हम आज कहते हैं,
    दिल से तुम्हें दुआएं देते हैं।
    जन्मदिन मुबारक देवर जी!
  1. देवर मेरा वो गुलाब है,
    जो एकांत में नहीं खिलता,
    खुशी का वो ताज है,
    जो हर किसी को नहीं मिलता,
    दुआ है तुम यूं ही सदा चमकते रहो,
    जीवन में अपने रंग से दुनिया रंगते रहो।
    जन्मदिन मुबारक भईया!
  1. दूर हुए तो क्या हुआ,
    भाभी का प्यार तुम्हारे साथ है,
    हम साथ न सही तो क्या हुआ,
    भाभी की दुआओं का ताज तो तुम्हारे पास है।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं देवर जी!
  1. सूरज की पहली किरण तुम पर पड़े,
    फूलों को महक तुमसे मिले,
    भाभी तुम्हारी कुछ देने के काबिल तो नहीं,
    देने वाला तुम्हें मेरी भी उम्र दे दे।
    हैप्पी बर्थडे प्यारे देवर भाई!
  1. खुशियों से भरे हों तुम्हारे दिन,
    हर सुहानी तुम्हारी रात हो,
    जिस तरफ तुम कदम रखो देवर प्यारे,
    वहां फूलों की बरसात हो,
    खुश रहो, आबाद रहो।
    जन्मदिन मुबारक हो!
  1. देवर के जन्मदिन पर,
    भेंट दूं क्या उपहार उसे,
    वो खुश रहे, सलामत रहे,
    यही दुआ दे मेरे सरताज उसे।
    जन्मदिन की लाखों बधाईयां!
  1. देवर का रिश्ता है पर भाई हो तुम मेरे,
    खुशनसीबी मेरी जो तुम पास हो मेरे,
    तुमसे ही दोस्त का भी साथ मिला,
    तुमसे ही तो मुझे मेरा पूरा परिवार मिला।
    खुश रहो भाई, आबाद रहो मेरे प्यारे देवर!
  1. दिल की हर दुआ तुम्हारी कबूल हो जाए,
    तुम जो देखो वो ख्वाब पूरा हो जाए,
    तुम्हारे कदमों में बिछे रहें हमेशा फूल,
    तुम हमेशा रहो ऐसे ही स्मार्ट और कूल।
    हैप्पी बर्थडे प्यारे देवर भईया!
  1. सितारों से आगे जहां कोई जहान होगा,
    यकीन है मेरा, न वहां कोई तुमसा होगा,
    तुमको पा कर भाभी तुम्हारी धन्य हो गई,
    एक भाई की कमी थी वो भी अब पूरी हो गई।
    जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे देवर!
  1. दिल से आती है दुआ तुम्हारे लिए,
    मन में रहती है चिंता तुम्हारे लिए,
    पूरा परिवार सोचता है तुम्हारे लिए,
    क्योंकि तुम हो आंखों का तारा हमारे लिए।
    हैप्पी बर्थडे, खुश रहो मेरे देवर भाई!
  1. क्या दुआ दूं तुम्हें भाई मेरे,
    जो खिला दे उम्मीदों के फूल तेरे,
    दुआ है तू रोशनी सा चमके,
    कर्म तेरे दुनिया भर में दमकें।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. दिन मुबारक, साल मुबारक,
    आने वाला हर पल मुबारक,
    मुबारक तुम्हें ये जन्मदिन तुम्हारा,
    जो टूटे न कभी वो भाभी-देवर का रिश्ता मुबारक!
    खुश रहो भईया, हैप्पी बर्थडे!
  1. दुआ है कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी,
    दुनियाभर में एक दिन तुम्हारा नाम होगा,
    अगर आएंगी मुसीबतें, तो हिम्मत से तुम उनका सामना करना,
    बिना डरे और बिना रुके हर दुविधा को पार कर आगे बढ़ना।
    जन्मदिन मुबारक हो देवर जी!
  1. उस दिन खुदा को खुद पर नाज आया होगा,
    जिस दिन उसने तुम जैसा देवर बनाया होगा,
    रोया होगा वो भी उस दिन आंसुओं से जब,
    तुमको यहां भेज कर उसने खुद को अकेला पाया होगा।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं भईया!
  1. सपनों की उड़ान तुम्हें नसीब हो,
    तुझे चाहने वाले हमेशा तेरे करीब हो,
    ऐसे मेहरबान हो खुदा तुझ पर मेरे देवर,
    कि तेरे लिए मेरी हर दुआ सबसे पहले कबूल हो।
    हैप्पी बर्थडे भईया!
  1. जन्मदिन मुबारक,
    जन्मदिन का साल मुबारक,
    तुम जिस पर हाथ रख दो वो नेमत तुम्हें मुबारक,
    मुबारक तुम्हें खुशियों की तमाम सौगातें,
    तुम्हें भाभी की तरफ से सालगिरह मुबारक।
  1. दुनियाभर की तुम्हें खुशियां मिल जाए,
    अपनों संग मिलकर तुम्हारा मन खिल जाए,
    तुम पर न पड़े कभी गम की छाया भी,
    तुम्हारे कदम जहां पड़े वहां उजाला हो जाए।
    देवर जी को जन्मदिन मुबारक!
  1. क्या दूं तुम्हें तोहफे में,
    तुम सबके दिल के करीब हो,
    तुमसे कीमती कुछ नहीं,
    तुम सबके लिए अनमोल हो,
    खुश रहो बस यही दुआ है मेरी,
    तुम हमारे परिवार की जरूरत हो।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. आज दिन नया सा लग रहा है,
    हर गुल खिला सा लग रहा है,
    शायद उन्हें भी खबर है मेरे देवर के जन्मदिन की,
    तभी आज चांद ज्यादा जगमगाता सा लग रहा है।
    जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो भईया!
  1. बधाईयों का लगा रहे अम्बार,
    आज दिन हो जाए जैसे कोई त्यौहार,
    बरसे मेरे देवर पर सभी का प्यार,
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई, मेरे यार।
  1. भाभी-देवर की जोड़ी न टूटे,
    एक दूसरे से हम कभी न रूठे,
    न पड़े इस रिश्ते पर दुनिया का असर,
    हमेशा खुशी हमारे दरवाजे पर रखे नजर।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे देवर!
  1. जन्मदिन मुबारक मेरे भाई,
    दुआओं संग देती हूं बधाई,
    खुशियां आए तेरे घर-बार,
    बधाई लख-लख तुझे मेरे प्यारे देवर,
    क्योंकि तू ही है मेरा छोटा भाई और यार।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. तुम्हें मिले झोली भर प्यार,
    संग रहे बड़ो का आशीर्वाद,
    मिले खुशियां तुझे अपरंपार,
    जोड़े रखना देवर जी ऐसे ही पूरा परिवार।
    हमारी तरफ से जन्मदिन की मुबारकबाद, खुश रहो देवर जी!
  1. देवर को जन्मदिन की बधाई,
    आज बटेंगी खुशियों की मिठाई,
    सजेगी भईया के लिए देवरानी,
    होगी फिर से सुनहरी जिंदगानी।
    हैप्पी बड्डे!
  1. खुशियों से भर जाए तुम्हारा दामन,
    कभी न पहुंचे तुझ तक कोई गम,
    तुम पर बनी रहे ईश्वर की कृपा,
    रहो खुश हमेशा यही है भाभी की दुआ।
    जन्मदिन मुबारक भईया!
  1. जीवन की खुशियां तुम्हारे कदम चूमे,
    तू बन के राजा दुनिया में घूमे।
    जन्मदिन मुबारक देवर प्यारे!
  1. तुम्हारी खुशियां रहे हमेशा बरकरार,
    कोई गम न आए तुम्हारे द्वार,
    तुमसे ही है परिवार और उसका प्यार,
    तुम हो तो है भाई-भाभी का सुखद संसार,
    जन्मदिन पर देवर जी को ढेर सारा प्यार।
  1. भाई की कमी थी,
    देवर ने पूरी कर दी,
    दोस्त का गम था,
    देवर ने साझा कर लिया,
    भाभी को जब भी जरूरत पड़ी,
    देवर ने सहारा दे दिया।
    तुमसा भाई सबको मिले, हैप्पी बर्थडे!
  1.  देवर से भाभी का वादा है आज,
    न कभी छोडूंगी उसका साथ,
    जो कभी रूठ भी गए देवर प्यारे,
    मनाने आउंगी तुम्हारे भईया के साथ।
    जन्मदिन की बधाई भईया!
  1. खुदा से दुआ तुम्हारे लिए,
    जीवन की बहारें तुम्हारे लिए,
    तुम्हारे लिए ये परिवार मेरा,
    मेरे हिस्से की खुशी भी तुम्हारे लिए।
    जन्मदिन मुबारक देवर भाई!
  1. अनजाने रास्तों पर तुम्हारा हौसला बनूंगी,
    तुम्हारे ख्वाबों को सहारा दूंगी,
    निराशा में बन कर आशा की लौ,
    भाई से देवर के संग भाभी चलेगी।
    जन्मदिन मुबारक भाईया!
  1. जीवन का हर लक्ष्य रहे तुम्हारा क्लियर,
    तुम सफलता पाओ बिना किसी फियर,
    हर पल मौज करो आंखों में बिना आए टीयर,
    जन्मदिन मुबारक हो देवर डिअर।
  1. दुनिया की तमाम खुशियां मिल जाए,
    अपनों से मिल कर तुम्हारा मन खिल जाए,
    चेहरे पर न आए जिसे देख कर कभी दुख,
    तुम्हें जन्मदिन पर वो उपहार मिल जाए।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. हर खुशी पता पूछे आपसे,
    जिंदगी उमंग मांगे आपसे,
    रोशनी हो नसीब में आपके इतनी,
    चांद भी चमक मांगे आपसे,
    जन्मदिन मुबारक हो देवर जी।
  1. दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए,
    तुम मांगो एक तारा तुम्हें आसमांनमिल जाए,
    तुम्हारे जन्मदिन पर दुआ है तुम्हारी भाभी की,
    अगले साल तक तुम्हें अपनी दुल्हन मिल जाए।
    जन्मदिन मुबारक भईया!
  1. फूलों से महकते रहो,
    पंछियों से चहकते रहो,
    तुमको मिले सारे संसार की खुशियां,
    तुम हमारे घर-आंगन में यूं ही हंसते-खिलखिलाते रहो।
    जन्मदिन की बधाई देवर जी!
  1. जिंदगी की दुआएं ले लो भाभी से,
    जन्मदिन पर बधाई ले लो भाभी से,
    भर दें जो रंग तुम्हारे जीवन में,
    वो रंगों की सौगात ले लो भाभी से।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!

जन्मदिन की शुभकामना संदेशों के बाद अब लेख के इस भाग में पढ़ें देवर के जन्मदिन के लिए कुछ खास शायरियां।

हैप्पी बर्थडे देवर शायरी | Birthday Shayari for Brother in Law in Hindi

भाभी देवर के लिए अपना स्नेह शायरी के जरिए भी व्यक्त कर सकती है। ऐसे में देवर को जन्मदिन पर अगर आप शायरी लिख कर देना चाहती हैं या उसे फेसबुक पर शेयर करके अपना प्यार और दुलार देवर के प्रति दिखाना चाहती हैं, तो हम आगे इस लेख में कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं। तो देवर के लिए बर्थडे शायरी कुछ इस प्रकार है:

  1. तुम्हारे जीवन में कोई मुश्किल न आए,
    तुम्हारे चेहरे की हंसी कोई चुरा न पाए,
    रहो आबाद इतना कि कोई रुला न पाए,
    खुश रहो भाई तुम इतना,
    कि कभी कोई दुख सता न पाए।
    जन्मदिन मुबारक देवर जी!
  1. जन्मदिन के अवसर पर,
    भेज रही हूं भर-भर के दुआएं,
    देवर जी के इस खास दिन पर,
    दे रही हूं अनंत शुभकामनाएं।
  1. खूब हो सम्मान आपका,
    दुनियाभर में हो खूब नाम आपका,
    बढ़ता रहे सदा प्यार आपके लिए,
    हर जन्मदिन इतना खास हो आपका।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. मस्त रहे आपकी जिंदगी,
    मिलता रहे आपको सबका प्यार,
    देवर जी आप हैं मेरे भाई, मेरे दोस्त,
    यूं ही बना रहे आपका प्रेम भरा संसार।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. देवरानी को तुम सबसे प्यारे,
    मेरे भी हो तुम दुलारे,
    चेहरे पर रखना हमेशा मुस्कान,
    क्योंकि आप हैं परिवार के लिए स्पेशल इंसान।
    जन्मदिन मुबारक देवर जी!
  1. परिवार की रौनक हो तुम,
    घर की दौलत हो तुम,
    जन्मदिन पर मांगती हूं यही दुआ,
    हमेशा यूं ही खुश रहो तुम।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. तुम इस घर की रौनक हो,
    तुम इस परिवार की खुशी हो,
    तुम इस परिवार की शान हो,
    तुम खास हो, तुम हमारे पास हो,
    क्योंकि तुम हम सबकी जान हो।
    जन्मदिन मुबारक हमारे नन्हें देवर!
  1. तुम्हारे जन्मदिन पर दुआ करती हूं
    तुम्हारा जीवन खुशहाली से भर जाए,
    खुशनसीब हूं जो तुमको देवर के रूप में पाया,
    दुआ है तुम जैसा ही देवर हर भाभी पाए।
    जन्मदिन मुबारक देवर जी!,
  1. जीवन में अभाव था,
    न भाई न कोई दोस्त था,
    तुम्हारे होने से पूरी हो गई ये भी कमी,
    तुम रहो हमेशा खुश, न आए कभी आंखों में नमी।
    जन्मदिन की बधाई देवर जी!
  1. तुमसा नहीं कोई प्यारा देवर जी,
    कोई नहीं इस घर तुम बिन सहारा देवर जी,
    मेरे घर की खुशियां जैसे हैं तुम बिन अधूरी,
    तुम्हारी हर दुआ हो पूरी, करती हूं यही दुआ देवर जी।
    हैप्पी बड्डे भईया!
  1. मेरे सभी रिश्तों में सबसे खास हो तुम,
    मेरे घर की खुशी और जान हो तुम,
    तुम हो तो सब अच्छा, प्यारा लगता है,
    तुम हो तो परिवार पूरा लगता है।
    जन्मदिन की बधाई देवर जी!
  1. मेरे जीवन में तुमने बहार भर दी,
    इतना दुलार दिया कि आंखों में नमी भर दी,
    तुमने दिया भाई और दोस्त सा प्यार,
    मेरे ननद की कमी भी पूरी कर दी।
    जन्मदिन मुबारक देवर जी!
  1. लाइफ में आए न कोई गम,
    यही विश है मेरी हर दम,
    मेरी देवरानी के प्यारे पति,
    तुम खुश रहो हर जन्म-जन्म।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. खुदा बचाए बुरी नजरों से आपको,
    मिले खुशियां हर पल आपको,
    रहे दामन दुआओं से भरा आपका,
    जीवन का हर जन्मदिन हो सबसे सुंदर आपका।
    जन्मदिन मुबारक देवर भाई!
  1. मैं हूं आपसे दूर,
    बड़ी हूं मजबूर,
    लेकिन दुआ है दिल से,
    आपको खुशियां मिले भरपूर।
    जन्मदिन मुबारक देवर भाई!
  1. देवर जी तुम हमारी जान हो,
    परिवार की खुशी और मान हो,
    जन्मदिन पर तुम्हारे लिए यही है दुआ,
    खुदा तुम पर हमेशा मेहरबान हो।
    हैप्पी बर्थडे देवरजी!
  1. कटोरे में कटोरी,
    कटोरी में हीरे के जेवर,
    पूरी दुनिया में नहीं है,
    आप जैसा प्यारा देवर।
    हैप्पी बड्डे भईया!
  1. दुनिया रहे तुम्हारी हरी-भरी,
    न आए जीवन में कोई कमी,
    बनी रहे होंठों पर बड़ी सी मुस्कान,
    न आने पाए कभी आंखों में दर्द की नमी।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. चेहरा रहे खिला फूलों की तरह,
    नाम रहे रोशन आफताब की तरह,
    जन्मदिन पर ढेरों बधाई देवर जी,
    यूं ही रहना हमेशा हमारे भाई और दोस्त की तरह।
    जन्मदिन मुबारक हो देवर जी!
  1. सपने हो तुम्हारे पूरे यही चाहते हैं हम,
    साथ रहे तुम्हारा हर कदम,
    अपनी भाभी को न समझना कभी कम,
    तुम्हारे आसपास नहीं रहने दूंगी कोई गम।
    हैप्पी बड्डे भईया!
  1. फूलों से भरा हो जिंदगी का रास्ता,
    सिर्फ खुशियों से ही रहे आपका वास्ता,
    आपके दामन में खिले उम्मीदों के गुलदस्ते,
    आपका हर पल गुजरे हंसते-हंसते।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. ये दिन खास है क्योंकि,
    मेरे देवर का बड्डे आज है,
    होगी शाम को जोरदार बर्थडे पार्टी,
    क्योंकि वेन्यू गोवा के है पास है।
    हैप्पी बड्डे ब्रो!
  1. रोशनी की तरह चमकते रहो,
    सूरज की तरह दमकते रहो,
    हर पल यूं ही मुस्कुराते रहो,
    पूरे परिवार पर यूं ही प्यार बरसाते रहो।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. देवर का मुखड़ा क्या कहना,
    उस पर स्टाइल से चश्मा क्या कहना,
    जन्मदिन का मौका क्या कहना,
    मेरे देवर घर का गहना क्या कहना।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. हर महफिल की जान हो तुम,
    मेरे घर की शान हो तुम,
    तुमसे मिली है जो खुशी मुझे,
    उसका नहीं कर सकती जिक्र वो जज्बात हो तुम।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. सुबह सूरज का सलाम मिल जाए,
    तुम्हें दुआ में सारा संसार मिल जाए,
    ऐसे गुजरे ये जन्मदिन तुम्हारा,
    कि आने वाला कल और खास बन जाए।
    जन्मदिन की बधाई देवर जी!
  1. इस फैमिली की जान हो तुम,
    जबरदस्त, बेमिसाल इंसान हो तुम,
    तुमसे मुझे मिली उम्मीदों की नई किरण,
    मेरे लिए भाई और घर के लिए उपहार हो तुम।
    हैप्पी बर्थडे देवर भईया!
  1. बच्चों सी जिद्द करते हो,
    हर बात पर मुझसे लड़ते हो
    बड़े हो गए लेकिन,
    अभी तक भाभी-भाभी ही करते हो।
    बड्डे मुबारक देवर जी!
  1. ये दुआ है मेरी रब से,
    प्यार मिले आपको सब से,
    कभी न आए आप पर गम की छाया,
    इतनी मोहब्बत मिले आने वाले कल से।
    जन्मदिन मुबारक हो देवर जी!
  1. सितारों सी चमके किस्मत तुम्हारी,
    जहां रखो कदम वहां मिले मंजिल तुम्हारी,
    तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी सबसे पहले,
    आओ बलाएं ले लूं मैं तुम्हारी।
    जन्मदिन की बधाई देवर भाई!
  1. हे मेरे ईश्वर,
    मेरे देवर का दामन सौगातों से भर दे,
    जीवन की बहारों को फूलों से भर दे,
    मैं तेरा नाम लूंगी हर हाल में लेकिन,
    मेरे भाई जैसे देवर को कभी कोई कष्ट न दे।
    खुश रहो देवर जी!
  1. तुम जैसा भाई न होता,
    तो भाभी अकेली ही रह जाती,
    तुम जैसा दोस्त न मिलता,
    तो भाभी तरसती ही रह जाती,
    तुम मिले तो भाभी पूरी हो गई,
    दोस्त, भाई और देवर एक साथ पाकर खुश हो गई।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. गुजरती हवा को पैगाम भेजा है,
    मैंने मेरे देवर, मेरे भाई के लिए प्यार भेजा है,
    दूर रहते हो तुम जानती हूं लेकिन,
    भाभी ने भी बड़े प्यार से जन्मदिन का उपहार भेजा है।
    हैप्पी बड्डे!
  1. दुआओं में सबकी एक दुआ मेरी भी है,
    तुम रहो खुश सदा, यही बात कहनी भी है,
    जो चाहते हो तुम दिल से,
    वो सब तुम्हें मिल जाए झट से,
    क्योंकि आपकी विशेज पूरी हो जाए ये मिन्नतें हमारी भी है।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. ननद बनकर जो मुझे हंसाता है,
    भाई बन कर जो जिम्मेदारी निभाता है,
    दोस्त बन कर जो करता है हर पल मदद,
    उसी देवर के लिए हम करते हैं दुआ,
    खुश रहे वो सदा जो मेरे परिवार को पूरा करता है।
    जन्मदिन की बधाई भईया!
  1. हर मंजिल आसान हो जाए,
    तुम चलो जहां वो राह फूलों से भर जाए,
    हर दिन खुबसूरत हो,
    जहां तुम रहो वो जगह जन्नत हो,
    तुम्हारे होने से हर शहर आबाद हो जाए।
    हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. देवर मुझे मेरे भाई सा प्यारा है,
    परेशानियों में मदद के लिए हमेशा आगे आता है,
    अपनी हर जिम्मेदारी को निभाता है,
    मेरी कोई भी तकलीफ हो उसे पल में दूर भगाता है,
    मुसीबत में अपने भईया-भाभी का सहारा बनता है।
    उस देवर जी को जन्मदिन मुबारक!
  1. शादी के बाद मिली मुझे देवर सी सौगात,
    उनके होने से मजे से कट जाती है दिन और रात,
    वो भाई और दोस्त सा ख्याल रखते हैं,
    उनके सहयोग से ही निभा पाती हूं मैं ससुराल में हर बात।हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. अपनों से भी ज्यादा अपने हैं मेरे देवर,
    लाखों में एक और दिल से नेक हैं मेरे देवर,
    देवर न होते तो ससुराल अधुरा होता,
    प्यार से, सहयोग से, अधिकार से,
    ननद की भी कमी पूरी कर देते हैं मेरे देवर
    जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरे प्यारे देवर।
  1. आंखों को सुकून मिलता है,
    देवर का चेहरा खुदा के नूर से मिलता है,
    उनके होने से दूर हो जाती है हर मुसीबत,
    ऐसा देवर खुशकिस्मती से मिलता है।
    हैप्पी बड्डे प्यारे देवर जी!

अब लेख के इस भाग में पढ़ें देवर के लिए कुछ खूबसूरत बर्थडे बधाई कोट्स।

देवर के लिए जन्मदिन की बधाई कोट्स | Birthday Quotes for Brother in Law in Hindi

देवर के जन्मदिन पर अगर भाभी का शायरी और कुछ साधारण मैसेज भेजने का मन नहीं है, तो इस लेख में हम उनके लिए कुछ खास जन्मदिन कोट्स भी लाए हैं। इन खूबसूरत कोट्स को भाभियां अपनी पसंद से चुन कर शेयर कर सकती हैं। तो देवर के लिए बधाई कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:

  1. तुम मेरे देवर नहीं, उससे भी ज्यादा हो! तुम मेरे भाई हो। प्यारे भाई समान देवर को को जन्मदिन की बधाई।
  1. तुम मेरे सगे भाई नहीं हो, लेकिन तुमने हमेशा मेरे परिवार का ख्याल रखते हुए मुझे यह महसूस कराया है कि तुम सच में मेरे ही परिवार के सदस्य हो! जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे देवर!
  1. मैंने तुम्हें हमेशा एक भाई की तरह ही देखा है, तुम एक अच्छे इंसान हो। जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें ,उम्मीद है आपके आगे आने वाले साल शानदार हो!
  1. मेरे प्यारे देवर आप हो बड़े खास और आपका ये दिन भी है बहुत खास। उम्मीद है मेरे प्यारे देवर आने वाला समय आपके जीवन में ढेरों खुशियां और अच्छा भविष्य ले कर आए।
  1. मेरे सबसे प्यारे देवर, जिनके पास दुनिया की सबसे प्यारी भाभी है उनको उनका जन्मदिन मुबारक।
  1. आज मैं आपके हर एक खास चीज के लिए आपको धन्यवाद कहना चाहती हूं, आपका प्यार, आपका ख्याल रखना, आपका सम्मान देना, दयालुता सभी कुछ के लिए। मेरे कमाल के देवर होने के लिए धन्यवाद और हैप्पी बर्थडे।
  1. मेरे देवर और मेरे दोस्त को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उम्मीद करती हूं तुम्हारा आने वाला हर दिन प्यार, खुशी, मौज-मस्ती, ख्वाबों और उम्मीद से भरा हुआ हो।
  1. जीवन बहुत छोटा है, लेकिन तुमने आ कर इसे पूरा कर दिया। मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरे देवर तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। खुश रहो और अपनी बहन समान भाभी के साथ रहो हमेशा।
  1. तुम इस परिवार का एक बड़ा हिस्सा ही नहीं, बल्कि मेरे दिल का भी एक बड़ा पार्ट हो। मेरे भाई तुम्हें जन्मदिन पर तोहफे में क्या दूं, बस यही दुआ करती हूं कि तुम खुश रहो, आबाद रहो और हर दुआ तुम्हारे साथ हो।
  1. जन्मदिन मुबारक हो मेरे देवर बेस्ट फ्रेंड, बहुत जल्द करूंगी आपका गिफ्ट सेंड। उम्मीद है इस साल जन्मदिन पर तुम और भी कुछ नया और शानदार करोगे, दूर हुए तो क्या हुआ इस भईया-भाभी के हमेशा पास रहोगे। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. मेरे देवर, आप एक शानदार और अच्छे दिल के इंसान हैं जो मेरा अब भाई है। मैं तुम्हारे लिए हर साल कामयाब और आगे बढ़ते रहने की दुआ मांगती हूं। हैप्पी बर्थडे भाई!
  1. मुझे तुम्हें भाई कहने में गर्व महसूस होता है, क्योंकि जब कोई नहीं होता तब तुम ही मेरी हर बात सुनते हो और मैं जानती हूं मैं तुम पर हमेशा विश्वास कर सकती हूं। हैप्पी बड्डे देवर जी!
  1. देवर जैसा साथी मिला, भाई जैसा प्यार, उनके होने से लगता है पूरा है हमारा परिवार। जन्मदिन मुबारक देवर भईया।
  1. महफिलों की शान हो, लड़कियों की जान हो, मेरे देवर तुम सबसे खास, तुम परिवार की आन हो, जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. मुझे हमेशा से लगता था कि शादी के बाद ससुराल में एडजस्ट होने में समय लगेगा, लेकिन आपके सहयोग, दुलार, मदद और प्यार ने ये सब बहुत जल्दी ही कर दिया। हैप्पी बर्थडे भईया आपने मुझे कभी मायके की याद नहीं आने दी, थैंक यू मेरे देवर होने के लिए।
  1. प्यारे देवर जी, हम सिर्फ भाभी-देवर के रिश्ते से नहीं बल्कि हम आपसी समझ, विश्वास, सहयोग और प्रशंसा के कारण आपस में जुड़े हुए हैं और यही हमारे रिश्ते को खास बनाता है। मेरे प्यारे देवर जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  1. मुझे लगता था कि शादी के बाद मेरी जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन मेरे देवर ने मुझे जो फैमिली वाली फीलिंग दी और मेरा सहयोग किया उससे सब कुछ मेरे लिए आसान हो गया, थैंक यू भईया और वेरी हैप्पी बर्थडे।
  1. आप मेरे पति के सबसे अच्छे भाई होने के साथ-साथ, मेरे अच्छे दोस्त और पूरे परिवार के अच्छे बेटे भी हो। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। अपने आसपास ऐसे ही प्यार फैलाते रहे, जैसा कि आप हमेशा करते हैं।
  1. देवर जी तुम हो खास, भईया के दिल को बहुत पास, भाभी के लिए भी हो खास। आप सच में एक कमाल के देवर, भाई और बेटे हैं। ऐसे ही अपना सहयोग और प्यार हमें देते रहे और जन्मदिन की ढेरों बधाई लेते रहें।
  1. आपने न सिर्फ मेरे देवर की तरह बल्कि एक सहयोगी भाई की तरह भी मेरा हमेशा साथ दिया है। आपके होने से मेरे भाई और दोस्त दोनों की कमी पूरी हो गई है। मेरा साथ निभाने और मेरे भाई होने के लिए दिल से धन्यवाद और जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. आपकी लाइफ का हर मोमेंट यादगार रहे, आप साथ रहें, खुश रहें और सदा आगे बढ़ते रहें। प्यारे देवर को जन्मदिन की बधाई।
  1. प्यारे देवर भाई, आप सफलताओं की सीढियां चढ़ते रहे। देवर तो आप है ही अच्छे, अच्छे पिता और अच्छे हमसफर भी बनें। जन्मदिन की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।
  1. आपके होने से परिवार में खुशियां बनी हुई है, आपके होने से मेरे मन में आशाएं बंधी हुई है। आप हैं तो मेरा ससुराल लगता है मुझे घर, आप हैं तो भाई की कमी पूरी हुई है। हैप्पी बड्डे भईया, खूब खुश रहिए।
  1. भाई जैसा देवर मिला, दोस्त जैसा दिया उसने मुझे विश्वास। उसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता वो दूर रहे या पास। हैप्पी बर्थडे भईया।
  1. मुश्किलों में आपकी याद आती है, आपकी हंसी कानों में गूंज जाती है। जिक्र होता है जब खुशी का कभी आपकी मुस्कान आंखों में बस जाती है। हैप्पी बर्थडे देवर जी।
  1. ननद बनकर जिसने सहयोग किया, भाई बनकर जिसने सराहा, बड़ों सा जिसने संभाला मुझे, वो मेरे प्यारे देवर, मेरे नंदलाला। जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. परिवार कभी तुम्हारे बिना पूरा नहीं होगा, तुम बिन ये घर भी सुना रहेगा। तुम दूर हो तो कोई बात नहीं, लेकिन तुमसा न कोई है न होगा। जन्मदिन की बधाई देवर जी।
  1. आपकी हंसी, मजाक, खिलखिलाना और शरारतें यूंही बनी रहे। आपका नजरिया, व्यक्तित्व और आदतें ऐसे ही जुड़ी रहें। यही सब आपको सबसे अलग बनाता है देवर जी। जन्मदिन मुबारक आपको।
  1. परिवार में छोटे, रिश्ते में छोटे, लेकिन मन से बड़े, दिल के बड़े और प्यार भरे देवर को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां।
  1. बिना दोस्त, भाई और प्यार के जैसे परिवार और रिश्ते अधूरे होते हैं, वैसे ही अगर देवर जी न होते तो मेरा ससुराल अधुरा होता। देवर जी को जन्मदिन मुबारक।

देवर के लिए बर्थडे कोट्स के बाद अब लेख के इस भाग में पढ़ते हैं प्यारे देवरजी के लिए बधाई स्टेटस।

देवर को जन्मदिन की बधाई स्टेटस | Birthday status for Brother in Law in Hindi

आजकल व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाने का चलन जोरों पर हैं। यहां परिवार, रिश्तेदार और आपके दोस्त सभी हर घंटे कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। अगर आप भी अपने देवर को यहां स्टेटस लिख कर उनको बर्थडे विश करना चाहती हैं तो यहां है देवरजी के लिए बधाई स्टेटस। देवर के जन्मदिन के लिए ये स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं:

  1. सफलता से जिंदगी भरी रहे, आपका दामन सितारों से सजा रहे, आप रहें हमेशा उजालों में देवर जी, आपके दुश्मन का सिर हमेशा नीचा रहे। जन्मदिन मुबारक आपको।
  1. देवर मेरे कमाल के, उनके तेवर भी हैं कमाल के, दिल सभी रखें अपना संभाल के क्योंकि जन्मदिन है आज मेरे देवर का जो हैं सबसे हटके। हैप्पी बड्डे देवर भईया।
  1. देवर हो आप जैसा जो घर को खुशहाल बनाए, ये किस्मत है जो आप मेरे हिस्से में आए। जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. आज ही का दिन था जब देवर जी दुनिया में पधारे थे, खुशकिस्मत हूं मैं जो वो मुझे भाई, दोस्त और एक सहयोगी के तौर पर मिले हैं। कामना है वो खुश रहे, स्वस्थ रहें। जन्मदिन की बधाई देवर जी।
  1. जिंदगी की मुश्किलें झकझोर न दें आपको,
    आप रहें स्वस्थ, बड़ो का आशीर्वाद पूर्ण मिले आपको,
    खुशियां बैठी रहें आंगन में, मिले उनकी खुशबू आपको,
    मेरे प्यारे देवर जी जन्मदिन मुबारक हो आपको।
  1. देने वाला इतनी खुशी दे आपको कि आपका दामन छोटा पड़ जाए। आप ऐसे खुशियों को समेटे कि समेटना मुश्किल पड़ जाए। जन्मदिन की बधाई देवर जी।
  1. शादी के बाद जिसने मुझे सहारा दिया, सहयोग और खुशी दी उस प्यारे दोस्त और मेरे भाई, मेरे देवर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
  1. खुश रहो देवर जी, आबाद रहो देवर जी, यहां रहो या कहीं और रहो देवर जी। जन्मदिन मुबारक रहे आपका देवर जी।
  1. जन्मदिन का ये दिन मुबारक,
    आंखों में नए ख्वाब मुबारक,
    जिंदगी जहां ले कर आई है आज हमको,
    उसकी हर सुबह, हर शाम, हर दिन मुबारक,
    हैप्पी बर्थडे देवर जी।
  1.  हर पल तुम मुस्कुराते रहो,
    हर गम से तुम अनजान रहो,
    जिसके संग महके तुम्हारी जिंदगी,
    तुम हमेशा उसके साथ रहो।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. आसमान की ऊंचाइयों पर हो नाम तुम्हारा,
    चांद की जमीन पर हो मुकाम तुम्हारा,
    मैं तो रहती हूं छोटी सी अपनी दुनिया में,
    पर दुआ है ये सारा संसार हो तुम्हारा।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. देवर जी आप हो सबके करीब, दुआ है यूं ही चमकता रहे आपका नसीब। जन्मदिन मुबारक हो देवर जी।
  1. आंखों में तुम्हारे तारे चमकें,
    होंठों पर सदा मुस्कान चमकें,
    हर पल जिंदगी में खुशियां चमकें,
    भरा रहे तुम्हारा दामन दुआओं से,
    खिला चांद सा तुम्हारा मुखड़ा चमकें।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. जीवन छोटा है, इसका मजा लो। खुश रहो, खुशहाल रहो। जन्मदिन की शुभकामनाएं देवर जी।
  1. फूलों ने मुस्कुरा कर तुम्हारा नाम लिया है, मेरे देवर को देखो बहारों ने भी याद किया है। हैप्पी बड्डे देवर जी।
  1. तुम्हारा मन भी तुम्हारे दिल सा सुंदर है, तुम हर किसी के लिए सोचते हो, तुम्हारा साफ दिल और यही आदत बनी रहे। जन्मदिन की शुभकामनाएं देवर जी।
  1. देवर मेरे सबसे प्यारा, मां की आंखों का तारा, भाई का सबसे दुलारा, भाभी का दोस्त है न्यारा। जन्मदिन की बधाई देवर जी।
  1. भाई हो तुम मेरे, दोस्त हो तुम मेरे,
    आंख तेरी दुखे तो आंसू हो मेरे,
    हर पल मुस्कुराओ यही अरमान है मेरे।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. जन्मदिन की खुशियां मुबारक हो हजार, आप जैसा देवर नहीं मिलता बार-बार।
  1. उस दिन मेरे रब ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन उसने मेरे देवर को बनाया होगा, उसके दिल को भी आया होगा
    सुकूं जब उसने मुझे अकेला सोच कर देवर को भाई बन उतारा होगा। जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. दुनिया के सबसे प्यारे, दुलारे और मेरे शैतान देवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. ऐसे रंग लाए मेरी मन्नतें, पूरी हो मेरे देवर की सारी हसरतें,
    मिले उन्हें फूलों का ताज, ख्वाबों की चमक, कुछ ऐसे असर करें खुदा की कुर्बतें, जन्मदिन की बधाई देवर जी।
  1. देवर जी से मेरा नाता बड़ा है निराला क्योंकि वो है मेरे प्यारे नंदलाला। देवर जी को जन्मदिन मुबारक।
  1.  न शिकवा करूंगी, न शिकायत करूंगी
    मेरे देवर जी जुग-जुग जिए यही दुआ करूंगी, हैप्पी बर्थडे देवर जी।
  1. मेरे देवर की अदा का क्या जवाब दूं, उन्हें जन्मदिन पर क्या उपहार दूं,
    कोई अनोखा उपहार होता तो मंगवा लेती, जो खुद उपहार है उसे क्या उपहार दूं। जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. मेरी इतनी दुआ खुदा कबूल कर ले, मेरे देवर की हर दुआ कबूल कर ले,
    उसे मिले लाखों की खुशियां और जो वो चाहे खुदा वो कबूल कर ले। जन्मदिन मुबारक देवर जी!
  1. खुद भी नाचूंगी, देवर को भी नचाउंगी, धूमधाम से देवर जी का बड्डे मनाउंगी, हैप्पी बड्डे देवर जी।
  1. सवेरा रोशनी लेकर आया, फूलों ने भी मधु बरसाया,
    देवर जी का मुखड़ा देख कर आंगन में पंछियों ने गाना गाया। हैप्पी बर्थडे देवर जी।
  1. चमकता रहे सदा सितारा तुम्हारा, मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा। हैप्पी बड्डे देवर जी।
  1. जिंदगी की राह में फूल खिलते रहें, निगाहों में हंसी खिलती रहे,
    हर कदम पर तुमको खुशी मिलती रहे, दिल यही देता है दुआ तुमको, हैप्पी बड्डे देवर जी।
  1. खुदा करे कि जन्मदिन पर हो जाओ देवर जी तुम इतने फनी कि लुटा दो तुम हम सब पर अपनी सारी मनी, हैप्पी बड्डे देवर डिअर।
  1. जन्मदिन के इस मौके पर क्या उपहार दूं तुम्हें, दुआओं की गठरी बांध कर भेज रही हूं तुम्हें, देवर जी प्यार सहित
    जन्मदिन मुबारक तुम्हें।
  1. आज है जन्मदिन तुम्हारा, यही दुआ है मेरी, मुस्कुराता मिले तुम्हें हमेशा जहां तुम्हारा। हैप्पी बड्डे देवर भईया!
  1. आप हमारे दिल में रहते हैं, प्यार है तुमसे यही हम बार-बार कहते हैं, जन्मदिन पर मिले तुम्हें ढेरों खुशियां, सच्चे दिल
    से यही दुआ करते हैं, हैप्पी बर्थडे देवर जी।
  1. खुशियों से रहो तुम हरे-भरे, न आए जीवन में कोई कमी, बनी रहे मुस्कान, न आए आंखों में कभी नमी। जन्मदिन
    मुबारक हो देवर जी।
  1. तुम्हारी याद हमारे दिल में रहती है, उनसे ही जिंदगी गुलजार होती है। तुम खुश रहो यही दिल में दुआ रहती है, जन्मदिन मुबारक हो देवर जी।
  1. दुखों से आप रहें अनजान, चेहरे पर बस बनी रहे यूं ही सदा मुस्कान। हैप्पी बड्डे देवर जी।
  1. तुमने मेरे जीवन की खुशियां बढ़ाई, मैं खुशनसीब हूं जो तुम्हारे जैसा देवर पाई। जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. मेरे पति के दुलारे, मम्मी-पापा के प्यारे मेरे देवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. तुम इस घर की रौनक हो, तुम हो हर खुशी, तुमसे ही परिवार का नसीब है तुम ही हो मेरे सबसे करीब, जन्मदिन
    मुबारक देवर जी।
  1. तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर कर दूं न्योछावर जीवन अपना सारा, मेरे देवर तुम्हें जन्मदिन मुबारक।
  1. भाई मेरा देवर प्यारा, दोस्तों का दोस्त, यारों का यार, करे सबकी हेल्प, रखता सबका ध्यान। इस खास दिन उसको
    मिले हर खुशी यही है मेरा ख्याल। जन्मदिन मुबारक देवर जी।
  1. हर तमन्ना पूरी हो तुम्हारी, यही ख्वाहिश है हमारी, तुम रहो सदा सितारों में रोशन, यही दुआ है बस हमारी, हैप्पी बड्डे
    देवर जी।
  1. छोटे से देवर का दिल है बड़ा, कहते हैं भाभी मां और बताते हैं बड़ी बहन मुझे। उनका प्यार ही सबसे अनमोल है मेर
    लिए, उनके इस खास दिन पर उन्हें देती हूं मैं दुआएं, खुश रहें वो सदा, मेरे दिल से निकलती हैं यही दुआएं। जन्मदिन
    मुबारक को देवर जी।
  1. भाभी का प्यारा, परिवार का दुलारा, भाई का लाडला, बहनों का उजाला कोई और नहीं ये तो है मेरा देवर न्यारा,
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देवर जी।
  1. उनकी हंसी से हंसता है घर मेरा, उनके रोने से उदास होता है मन मेरा,
    वो हैं तो दुनिया में कोई सखा लगता है, वो हैं तो मेरे घर में खुशियों का मेला भी सजता है। देवर जी जन्मदिन की ढेरों
    बधाईयां।
  1. कहने को वो देवर है, लेकिन मेरे लिए वो परिवार के जेवर हैं। उनके बिना होती नहीं सुबह मेरे जीवन की, उनके होने से
    ही तो है रौनक मेरे आंगन की। हैप्पी बर्थडे प्यारे देवर जी।
  1. देवर कहूं तो नाराज हो जाते हैं, वो भाई हैं यही सुनना चाहते हैं। उनकी मुस्कान में छिपी है मेरी हर खुशी, उनसे न हो
    बात तो वो घंटों तक रूठ जाते हैं। ऐसे दुलारे देवर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. बिन बच्चों के मां कहलाती हूं, वो देवर हैं मेरे मैं उनकी भाभी मां हो जाती हूं। उनके मुखड़े पर सजी जो मुस्कान है, क्या
    कहूं दोस्तों वही तो मेरी जान है। जन्मदिन की बधाई डिअर देवर जी।
  1. उनको देख कर सुकूं मिलता है, उनके होने से ही मुझे चैन आता है। वो घर से दूर रहे तो हो जाती हूं बेचैन वो भाभी मां
    कह दें तो दिल भर आता है। मेरे राजकुमार से देवर को जन्मदिन की बधाई।
  1. परिवार है हमारा गुलिस्तां प्यारा-सा, आपसे है देवर जी सबका रिश्ता प्यारा सा, क्योंकि कोई नहीं है खास आप सा।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी।
  1. देवर जी के जन्मदिन में इस भाभी की यही दुआ है कि हर मुश्किल में मिले सफलता और हिम्मत, आपको पूरी जिंदगी
    मिले प्यार, अपनेपन और खुशियों की दौलत। जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां देवर जी।
  1. खुशियों का है आप खजाना और हंसी की है आप चाभी, आज आपके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई देती है आपकी      भाभी। हैप्पी बर्थडे देवर जी!
  1. देवर जी का आया आज जन्मदिन, चलो ढेर सारी खुशियां मनाएं और साथ में दे खूब सारी बधाइयां और शुभकामनाएं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे छोटे देवर जी!
  1. आप यूं ही खिलखिलाते रहें सबके बीच,
    आप यूं ही मुस्कुराते रहें सबके बीच,
    आप यूं ही खुश रहें सबके बीच,
    आप यूं ही झिलमिलाते रहें सबके बीच,
    जैसे चांद जगमगाता है तारों के बीच।
    हैप्पी बर्थडे देवर जी!

अब हम देवर के लिए शायरी, कोट्स और संदेश चुनने के टिप्स भी पाठकों के साथ साझा कर रहे हैं।

देवर के लिए शुभकामनाएं कैसे चुनें | How to choose Brother-in-law birthday wishes in Hindi

रिश्ते नाजुक होते हैं इसलिए उनके लिए कोई भी शब्द चुनने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे रिश्ते में खटास न पड़े और आपस में प्रेम बना रहे। तो देवर के लिए भी संदेश चुनते वक्त इसका ध्यान रखना आवश्यक है। ऐसे में हम यहां देवर के लिए शुभकमाएं चुनने के कुछ आसान टिप्स दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

  • देवर के लिए शब्दों का चयन करते हुए मान-सम्मान का जरुर ख्याल रखें। भले ही देवर छोटे हों, लेकिन उनसे आपका रिश्ता ससुराल पक्ष का है, इसलिए कभी भी किसी ऐसे शब्द का चयन न करें जो आपके रिश्ते को बिगाड़ दे।
  • किसी भी शुभकामना संदेश में शब्द काफी महत्वपूर्ण होते हैं। साथ ही व्यक्ति की उम्र को देखते हुए कोई भी संदेश चुनना चाहिए। ऐसे में परिवार के अहम सदस्य देवर के लिए लुभावने शब्दों का इस्तेमाल करें।
  • देवर और भाभी का रिश्ता मां-बेटे, भाई-बहन और दोस्त का होता है, इसलिए एहसासों से भरे शब्दों और वाक्यों का चयन करें।
  • देवर छोटे होते हैं इसलिए उनके लिए लिखी गई शुभकामनाओं में प्यार, दुलार, स्नेह से भरे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि देवर-भाभी के बीच मजाक-मस्ती का रिश्ता और माहौल बना रहता है, इसलिए आप इसको भी शुभकामनाओं में शामिल कर सकते हैं।
  • मजाक-मस्ती के कोट्स, शायरी चुनें, लेकिन ध्यान रहे कि मजाक के चक्कर में सामने वाले को बुरा न लगे। इसलिए मजाक भी एक सीमा में रहते हुए करें।
  • आप चाहें तो देवर के व्यक्तित्व के अनुसार भी उनके लिए कोट्स, शायरी या संदेश चुन सकती हैं। अगर देवर का मजाकिया स्वभाव है तो थोड़े चुलबुले संदेश, वहीँ अगर शांत व् शर्मीला स्वभाव है तो कुछ शांत और प्यारे-प्यारे संदेश। ऐसे संदेश जिनमें उनके स्वभाव और व्यक्तित्व की कुछ झलकियां मेल खाएं।

हम उम्मीद करते हैं कि हम इस लेख के जरिए भाभियों के मन तक पहुंचने की कोशिश में सफल रहे हैं। इस लेख में दिए गए

देवर के लिए बर्थडे विशेज और शायरी की मदद से भाभी अपने देवर-भाभी के प्यारे रिश्ते को और भी मजबूत बना सकती हैं। भावनाओं से भरे इन शब्दों के जरिए भाभी अपने देवर तक अपने मन के स्नेह को पहुंचा सकती है। एक प्यारे से गिफ्ट के साथ यहां दिए गए संदेशों में से अपना पसंदीदा मैसेज, शायरी या कोट्स चुन अपने देवर को भेज उनके दिन को और खास बनाएं। उम्मीद है कि ये संदेश आपके काम आएंगे। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर हमारी मेहनत को सफल बनाएं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.