Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

जिस प्रकार हर मनुष्य बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता है, उसी तरह उसमें सुंदर काया पाने की ललक भी होती है। हालांकि, बाजार में ढेरों ऐसे उत्पाद और ब्यूटी क्रीम उपलब्ध हैं, जो चमकती-दमकती त्वचा देने के साथ ही त्वचा की रंगत में सुधार करने का दावा करती हैं। ऐसे में अपने लिए एक उपयुक्त क्रीम चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं, बात अगर ड्राई स्किन के लिए रंग साफ करने वाली क्रीम की हो, तब तो यह चुनाव और भी जटिल हो जाता है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम टॉप-10 रूखी त्वचा के लिए बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम के बारे में बता रहे हैं, ताकि लेख के माध्यम से उनके गुण और अवगुण को जान आप ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम खुद चुन सकें।

पढ़ते रहें लेख

आइए, बिना देर किए हम रूखी त्वचा के लिए बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम में शामिल उन टॉप-10 नामों के बारे में जान लेते हैं।

ड्राई स्किन के लिए रंग साफ करने वाली क्रीम के नाम

ड्राई स्किन का रंग साफ करने के लिए बेस्ट क्रीम में शामिल टॉप-10 ब्रांड कुछ इस प्रकार हैं:

1. लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस

Lakme Absolute Perfect Radiance

लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस क्रीम को रूखी त्वचा के लिए बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम कहा जा सकता है। दरअसल, कंपनी ने इसे खासतौर पर त्वचा से जुड़ी कुछ आम समस्याओं को दूर करने वाले खास फॉर्मूला के तहत तैयार किया है। यह त्वचा में गहराई तक समा कर त्वचा को पोषण देने का काम कर सकती है। साथ ही हल्के दाग-धब्बों को हटाकर त्वचा की रंगत में सुधार करने के मामले में भी यह कारगर सिद्ध हो सकती है।

गुण :

  • त्वचा को पोषण देने के साथ ही नमी भी प्रदान कर सकती है।
  • सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
  • त्वचा को आकर्षक और चमकदार लुक दे सकती है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार कर कुछ हद तक त्वचा के रंग को साफ करने में भी सहायक हो सकती है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • त्वचा के रूखेपन को सुधारने का भी काम कर सकती है।

अवगुण :

  • अधिक ऑयली स्किन वाले कुछ लोगों को उपयुक्त नहीं लग सकती है।
  • क्रीम पर केवल सनस्क्रीन दिया है, लेकिन एसपीएफ ग्रेडिंग का जिक्र नहीं किया गया है।

2. बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम

Biotic Bio Coconut Whitening

बायोटीक ने अपनी इस क्रीम को मुख्य रूप से शुद्ध नारियल, डैंडेलियन और मंजिष्ठा जैसे प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग कर तैयार किया है। यही कारण है कि कंपनी इस क्रीम के 100 प्रतिशत हर्बल होने का दावा करती है। वहीं, इन प्राकृतिक उत्पादों की मौजूदगी के कारण ही यह क्रीम त्वचा को प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान करने का भी काम कर सकती है।

गुण :

  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा में बनने वाले मेलेनिन (तत्व जिसके कारण रंग गहरा होता है) की अधिकता को कम कर सकती है।
  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बना सकती है।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकती है।

अवगुण : 

  • मुमकिन है कि अधिक ऑयली त्वचा वाले लोगों को यह उपयुक्त न लगे।
  • त्वचा की रंगत में सुधार के मामले में कुछ समय लग सकता है, इसलिए हो सकता है कि कुछ लोगों को यह उतनी प्रभावी न लगे।

3. वाओ फेयरनेस एसपीएफ 20 पीए++

Vao Fairness SPF 20

ड्राई स्किन का रंग साफ करने के लिए बेस्ट क्रीम के तौर पर वाओ की इस फेयरनेस क्रीम को इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, खास यह है कि यह क्रीम एसपीएफ-20 और पीए++ की ग्रेडिंग के साथ आती है यानी यह सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से भी सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं। इस क्रीम को तैयार करने के लिए कंपनी ने मुख्य रूप से शहतूत, मुलेठी और केसर जैसे प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग किया है।

गुण :

  • त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाने में मदद कर सकती है।
  • जार पैकिंग के साथ पंप दिया गया है, जिससे आवश्यकता के अनुसार क्रीम को निकाला जा सकता है।
  • सल्फेट और पैराबेंस जैसे रसायनों का उपयोग शामिल नहीं है।
  • मिनरल ऑयल्स का उपयोग नहीं किया गया है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार करने का काम कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण देने का काम कर सकती है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

अवगुण :

  • कुछ खास प्राकृतिक उत्पादों की मौजूदगी के कारण कुछ लोगों को हल्की जलन या चुभन महसूस हो सकती है। ऐसे में इस्तेमाल से पूर्व एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

4. पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम

Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Cream

जैसा कि नाम से ही साफ हो रहा है कि पॉन्ड्स ने इस क्रीम को अपने खास एंटी स्पॉट फॉर्मूला के साथ तैयार किया है। इस कारण इसे एक बेहतर ड्राई स्किन के लिए रंग साफ करने वाली क्रीम कहा जा सकता है। वहीं, क्रीम पर एसपीएफ-15 और पीए++ ग्रेडिंग दी गई है, जो सूरज की हानिकारण किरणों से सुरक्षा देने का भरोसा दिलाती है।

गुण :

  • नियमित उपयोग से दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • यूवीए और यूवीबी दोनों तरह की अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
  • विटामिन-बी3 की मौजूदगी के कारण यह त्वचा की रंगत में सुधार का काम कर सकती है।
  • त्वचा को आकर्षक और चमकदार बनाने में सहायक साबित हो सकती है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है और चिपचिपाहट पैदा नहीं करती है।

अवगुण :

  • कांच की जार पैकिंग होने के कारण ट्रैवेल फ्रेंडली नहीं है।
  • अधिक ऑयली स्किन वाले लोगों को उपयुक्त नहीं लग सकती है।

5. न्यूट्रोजीना फाइन फेयरनेस क्रीम

Neutrogena Fine Fairness Cream

न्यूट्रोजीना ने अपनी इस फेयरनेस क्रीम को लिली और विटामिन-सी के उपयोग से तैयार किया है, ताकि यह त्वचा को गहराई से सुरक्षा प्रदान कर सके। वहीं, यह क्रीम एसपीएफ-20 और पीए+ ग्रेडिंग के साथ आती है। इसका मतलब यह हुआ कि यह त्वचा में निखार के साथ ही सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से भी सुरक्षा प्रदान कर सकती है। इसी वजह से इसे ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम की लिस्ट में शामिल किया गया है।

गुण :

  • त्वचा का रंग गहरा करने वाले मेलेनिन को कम करने में मदद कर सकती है।
  • सूरज की किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचा सकती है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट की गई है।

अवगुण :

  • अधिक ऑयली स्किन वालों को इस्तेमाल के बाद हल्का चिकनापन महसूस हो सकता है।
  • अधिक मात्रा में इस्तेमाल से चेहरे पर सफद परत नजर आ सकती है।

6. O3+ व्हाइटनिंग क्रीम

O3 + Whitening Cream

O3+ व्हाइटनिंग क्रीम को सभी तरह की त्वचा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। खास यह है कि यह त्वचा की रंगत में सुधार करने के साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव में भी सहायक है। यही कारण है कि इसे ड्राई स्किन का रंग साफ करने के लिए बेस्ट क्रीम की टॉप-10 लिस्ट में शामिल किया गया है।

गुण :

  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार करने का काम कर सकती है।
  • करीब आठ घंटों तक सूरज की हानिकारण किरणों से सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
  • सन टैन से बचाव करने में सहायक साबित हो सकती है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकती है।
  • डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ मिलकर तैयार की गई है।
  • ट्रैवेल फ्रेंडली पैकिंग दी गई है।

अवगुण :

  • मुमकिन है कि अधिक गर्मी वाले दिनों में कुछ लोगों को इसकी सन प्रोटेक्शन ग्रेडिंग उपयुक्त न लगे।

7. रेवलॉन टच एंड ग्लो एडवांस्ड फेयरनेस क्रीम

Revlon Touch and Glow Advanced Fairness

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम में रेवलॉन टच एंड ग्लो को भी शामिल किया गया है। रेवलॉन ने अपनी इस क्रीम को शहद के साथ-साथ एडवांस विटामिन एजेंट का प्रयोग करके तैयार किया है। इससे यह त्वचा की रंगत में सुधार कर उसे मनमोहक और आकर्षक बनाने में सहायक साबित हो सकती है। वहीं, इसका ड्यूल सनस्क्रीन फॉर्मूला सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करने में भी सक्षम है।

गुण :

  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बना सकती है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार कर सकती है।
  • सन टैन और त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक साबित हो सकती है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण देने का काम कर सकती है।

अवगुण :

  • ऑयली स्किन वाले लोगों को इस्तेमाल के बाद चिकनाहट का एहसास हो सकता है।

8. काया क्लीनिक ब्राइटनिंग डे क्रीम

Kaya Clinic Brightening Day Cream

त्वचा को कई हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए और निखार लाने के लिए काया ने अपने खास फॉर्मूला का इस्तेमाल करके इस क्रीम को तैयार किया है। यह त्वचा से संबंधित कई आम समस्याओं को ठीक करने के साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव का भी काम कर सकती है।

गुण :

  • त्वचा की रंगत में सुधार कर उसे चमकदार बना सकती है।
  • मुक्त कणों के प्रभाव से त्वचा को सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
  • एसपीएफ-15 सन प्रोटेक्शन ग्रेडिंग के साथ आती है।
  • त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मदद कर सकती है।
  • पंप की मदद से आवश्यकता के अनुसार निकाली जा सकती है।
  • पैराबेंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ मिलकर तैयार की गई है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों के इसके इस्तेमाल से मुंहासे और जलन की समस्या हो सकती है।

9. जोवीज सैफरन बियरबेरी फेयरनेस क्रीम

Jovies Saffron Bearberry Fairness Cream

जोवीज की यह फेयरनेस क्रीम खास फॉर्मूला के तहत तैयार की गई है, जो मेलेनिन बनने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकती है। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करने में भी सक्षम है। साथ ही इसके नाम से जाहिर होता है कि इसे तैयार करने के लिए केसर और बियरबेरी जैसे प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है।

गुण :

  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार कर सकती है।
  • दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक साबित हो सकती है।
  • त्वचा की अन-इवेन टोन को सुधारने का काम कर सकती है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।

अवगुण :

  • सन प्रोटेक्शन का दावा है, लेकिन एसपीएफ ग्रेडिंग का जिक्र नहीं किया गया है।
  • त्वचा की रंगत सुधारने के मामले में कुछ लोगों को उतनी प्रभावी नहीं लग सकती है।

10. बेला वीटा ऑर्गेनिक टोटल केयर फेस क्रीम

Bella Vita Organic Total Care Face Cream

बेला वीटा की इस क्रीम को तैयार करने के लिए खास तौर पर जैतून, बादाम और गुलाब का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें विटामिन-ई और सी के साथ तुलसी, कमल, जैसमिन, मैरीगोल्ड, कद्दू के बीज और कॉटन सीड जैसे कई प्राकृतिक उत्पादों के अर्क भी शामिल हैं। इनकी मौजूदगी इस क्रीम को त्वचा की सुरक्षा के लिए उपयुक्त बनाती है।

गुण :

  • त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकती है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है।
  • रोम छिद्रों को खोलने में मदद कर सकती है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
  • मुंहासों से राहत दिलाने में मदद कर सकती है।
  • प्राकृतिक तरीके से त्वचा की रंगत में सुधार कर सकती है।

अवगुण :

  • तीखी महक होने के कारण मुमकिन है कि कुछ लोगों को पसंद न आए।
  • संवेदनशील त्वचा वालों के लिए उपयुक्त नहीं है।

अब तो आप ड्राई स्किन के लिए रंग साफ करने वाली क्रीम के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं। साथ ही टॉप-10 ड्राई स्किन का रंग साफ करने के लिए बेस्ट क्रीम के गुण और अवगुण भी पता चल गए हैं। ऐसे में अब आपको शायद ही रूखी त्वचा के लिए बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम चुनने में कोई मुश्किल हो। इसलिए, अब ज्यादा मत सोचिए, लेख में बताई गई टॉप-10 क्रीम में से एक उपयुक्त ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम चुनें। साथ ही दिए गए लिंक की मदद से उसे घर बैठे ऑर्डर करें। ऐसे ही अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए पढ़ते रखें स्टाइलक्रेज।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas