Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

परिवार के सदस्य हर सुख-दुख में एक दूसरे का साथ निभाते हैं। कई बार कुछ बातों को लेकर घर के सदस्यों के बीच थोड़ी कहा सुनी और नोक-झोंक भी हो जाती है, पर परिवार तो आखिर परिवार ही होता है। हर कोई एक दूसरे को प्यार और खुशी देना चाहते हैं। बेशक! यह भावना हर किसी के मन में होती है, लेकिन थोड़ी कहा-सुनी के बाद या फिर शर्मिला स्वभाव होने की वजह से इस प्यार को बयां करना मुश्किल लगता है। ऐसे में आप स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। जी हां, यहां परिवार के प्रति प्रेम और लगाव जाहिर करने के लिए बेस्ट फैमिली कोट्स और परिवार पर सुविचार मौजूद हैं। इन कोट्स को अपने फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में या पर्सनल मैसेज के रूप में भेज सकते हैं। साथ ही इन्हें स्टेट्स बनाया जा सकता है और सोशल साइट्स की वॉल पर डालकर परिवार के प्रति प्यार और आदर का इजहार किया जा सकता है।

स्क्रॉल करें

चलिए, पढ़ते हैं परिवार पर सुविचार और बेस्ट फैमिली कोट्स, जिन्हें खास आपके लिए लिखा गया है।

परिवार पर बेहतरीन कोट्स एवं सुविचार – Quotes on Family in Hindi

दिल की बात जाहिर करने का सबसे अच्छा माध्यम कोट्स और शायरी हैं। इनकी मदद से हमारी मन की बातें सामने वाले तक पहुंच जाती हैं और उन्हें हम अपनी भावनाओं का एहसास दिलाते हैं। परिवार के प्रति अपने एहसास को अपने उनके दिल तक पहुंचाने के लिए नीचे 50 से ज्यादा बेहतरीन फैमिली कोट्स और परिवार पर सुविचार हैं। चलिए, इन्हें पढ़ते हैं :

1. दुनिया ढूंढ ली नहीं मिला सुकून का ठिकाना,
घर ही है सबसे अच्छा आशियाना,
सारे शहर भटक कर अब है ठाना,
सारा समय घर वालों के साथ है बिताना।

2. बस अपनों का साथ हो,
हर पल अपने पास हो,
दूर रहने पर भी,
अपनों का एहसास हो।

3. हर जरूरत पूरी कर देता है,
लोगों से मेरे लिए लड़ लेता है,
परिवार ही तो है,
जो मुझे अपना कहता है।

4. गम में वो आंसू पोंछे,
खुशी में साथ मुस्कुराए,
परिवार ही तो है वो,
जो ये फर्ज निभाए।

5. जोड़े रखती है वो हर कड़ी,
परिवार में हैं वो सबसे बड़ी,
डरते हैं घर में सभी उनसे,
क्योंकि दादी के हाथ में रहती है छड़ी।

6. अपनों के साथ होने पर हर मुश्किल आसान हो जाती है,
अपनों के साथ रहने पर हर मंजिल मिल जाती है।

7. रिश्ते निभाने से सुकून मिलता है,
खुश रहने से दिल खिलता है,
भर जाता है खुशियों से हर पल,
जब बिछड़ा परिवार मिलता है।

8. संघर्ष मैंने पिता से सीखा है,
संस्कार मुझे मेरी मां से मिले हैं,
दुनिया ने मुझे कुछ नहीं दिया,
सब मुझे परिवार से मिला है।

9. मेरी मां मुझ पर करती है गर्व,
मेरे पिता की मैं हूं शान,
निभाऊंगा मैं रिश्ते सभी,
जब तक रहेगी मुझमें जान।

10. माता-पिता के बिना घर अधूरा है,
वो हैं तभी मेरा हर सपना पूरा है,
कुछ नहीं है उनसे बढ़कर,
उनके बिना मेरी जिंदगी में सब कोरा है।

11. रिश्तों को कभी ठुकराना नहीं,
अपनों को कभी भुलाना नहीं,
जान भी दे देंगे ये अपनों के लिए,
बस इन्हें कभी अजमाना नहीं।

12. बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा बनना है,
उनके आंखों का तारा बनना है,
उन्होंने जितना भी किया मेरे लिए,
मुझे वे सभी कर्ज अदा करना है।

13. माता-पिता, भाई-बहन इनसे ही मेरी पहचान है,
मेरे परिवार के लोगों में ही बस्ती मेरी ये जान है।

14. मेरे पापा मेरा हर सपना पूरा कर देते हैं,
जरूरत पड़ने पर लोगों से लड़ लेते हैं,
फिर भी उन्हें कुछ नहीं चाहिए मुझसे,
वो मेरी खुशी को ही अपनी खुशी कहते हैं।

15. माता-पिता का ख्याल रखना,
परिवार को संभाल कर रखना,
दुनिया के हैं ये सबसे अनमोल रत्न,
इन्हें रिश्तों के धागों में पिरोए रखना।

16. अपनों के बीच बैठकर खाना है,
खुशीयों के गीतों को साथ गाना है,
आप लोगों के साथ ही मिलता है आनंद,
हर लम्हा मुझे आनंद में ही बिताना है।

17. निस्वार्थ प्यार करते हैं,
पर कभी कहते नहीं हैं,
मेरे बिना वो घर में,
इक पल आराम से रहते नहीं हैं।

18. हर गम छुपाए रखते हैं,
खुशियां बांट देते हैं,
एक परिवार ही तो होता है,
जो ये सब कर सकता है।

19. मेरी मां धरती है, तो पिता आसमां,
ये दोनों ही हैं मेरा सारा जहां।

20. भाई-बहन और माता-पिता का प्यार,
इसे ही तो कहते हैं परिवार,
इनके बिना अधूरा है मेरा संसार।

21. माता-पिता का बुढ़ापे में ध्यान रखना है,
उनके दिए हुए ज्ञान को याद रखना है।

22. प्यार से ही बनता है परिवार,
इनके बीच न हो कभी जुबानी वार,
दूर रखना हमेशा,
जितने भी हैं बुराई के हथियार।

23. जब मैं चल नहीं पता हूं, तब वो मेरा सहारा बनते हैं,
मानो जैसे वो समुंदर के बीच, मेरा किनारा बनते हैं,
डूबने नहीं देते कभी कश्ती को ये मेरी,
शायद इसी वजह से इन लोगों को परिवार कहते हैं।

24. परिवार एक ऐसा नाम है,
जो भगवान का वरदान है,
ये एक दूसरे के लिए दाव पर ये लगाते जान,
तभी कहते हैं परिवार होता है सारा जहान।

25. कामयाबी की राह पर,
अपनों को साथ रखना,
अपनों के सपनों को भी,
तुम्हें ही है पूरा करना।

26. दुनिया में सबसे प्यारा एहसास प्यार का होता है,
यह एहसास परिवार में होता है,
जब ये साथ हो तो कोई नहीं रोता है,
क्योंकि खुशी देने वाला परिवार सब संभाल लेता है।

27. दौलत-शोहरत कुछ नहीं चाहिए
बस अपनों का साथ चाहिए,
हर पल अपने हों मेरे पास,
यही है रब से मेरी अरदास।

28. वो हर लम्हा खूबसूरत होता है,
जिसमें परिवार साथ होता है,
परिवार के बिना तो,
सब कुछ अधूरा होता है।

29. एक घर बनता है परिवार से,
परिवार बनता है विश्वास से,
जिसमें रहते हैं सभी,
प्यार भरे एहसास से।

30. हर उत्सव दोगुना हो जाता है,
जब उसे परिवार साथ मनाता है,
अकेले कोई भी त्योहार क्यों न आए,
किसी भी तरह उसमें मन नहीं लग पाता है।

31. घर के सभी सदस्य हैं खास,
इनसे बंधा है प्यार का एहसास,
हैं ये सभी हर तकलीफ में साथ,
इनके होते हुए कैसे आएगा कोई गम पास।

32. माता-पिता सब सिखाते हैं,
पर कुछ लोग उन्हें भूल जाते हैं,
लेकिन जब तकलीफ होती है,
तब घर वाले ही याद आते हैं।

Quotes on Family in Hindi1
Image: Shutterstock

33. जब परिवार साथ है,
तो धरती पर स्वर्ग है,
परिवार के बिना,
जीवन व्यर्थ है।

34. माता-पिता साथ हों, तो हर कामयाबी मिल जाएगी,
जीवन से फूलों की तरह हर दम खुशबू आएगी।

35. कभी भूखा रहने नहीं दिया,
मेरे लिए बहुत कुछ है किया,
मैं खुश नसीब हूं,
ऐसे मां-बाप ने मुझे जन्म दिया।

36. पैसों तो लाखों कमा लेंगे परिवार का प्यार नहीं,
परिवार से बढ़कर कोई दूजा संसार नहीं।

37. घर में चहल-पहल और हंसी खुशी हो,
कभी भी परिवार में न कोई दुखी हो।

38. सिर पर रहे बड़ों का हाथ,
खुद पर हो विश्वास,
जीत जाओगे हर जंग,
जब परिवार का होगा साथ।

39. रिश्तों से न कभी दूर जाना,
हर रिश्तों को अच्छी तरह निभाना,
कभी-कभी अपनों से मिलने के लिए,
ढूंढ लेना कोई बहाना और घर चले आना।

40. हालत बदल सकते हैं,
जज्बात बदल सकते हैं,
पर अपने कभी नहीं बदलते हैं,
तभी तो इसे परिवार कहते हैं।

41. परिवार की कीमत किसी बेघर से पूछो,
परिवार साथ है, इसलिए खुद को खुशनसीब समझो।

42. कभी याद आए तो घर चले आना,
दिल न माने, तो उसे मना लेना,
हर वक्त खलती है हमें तुम्हारी कमी,
कितने कीमती हो तुम यह बात है तुम्हें बतानी।

43. मेरी परवरिश में कभी कमी नहीं की,
मेरे आंखों में कभी नमी नहीं आने दी,
मेरे माता-पिता ने सारी उम्र,
बस मुझे खुश रखते हुए बीता दी।

Quotes on Family in Hindi2
Image: Shutterstock

44. मेरे परिवार ने मुझे सुविधा की जगह संस्कार दिए हैं,
मेरे इस जीवन पर उन्होंने बहुत उपकार किए हैं।

45. परिवार से अलग होकर रहना मुश्किल है,
परिवार के साथ ही हर व्यक्ति कामिल है।

46. अकेलापन हर किसी को सताता है,
परिवार संग रहने पर अकेलापन दूर हो जाता है।

47. माता-पिता के सपने पूरे करने हैं,
उनके लिए जरूरत होने पर खुदा से भी लड़ना है,
उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ सहा और किया है,
मेरे पास आज जो भी है उन्होंने ही दिया है।

48. अक्सर लोग परिवार से दूर भागते हैं,
भागकर फिर एक दिन वापस घर आ जाते हैं,
तब उन्हें समझ आता है कि परिवार क्या है,
और क्यों इसे परिवार कहा जाता है।

49. कभी कोई गलती हो, तो अपनों से माफी मांग लेना,
वो हर गलती माफी कर देंगे ये बात जान लेना।

50. अपने कभी एक दूसरे से बैर नहीं करते,
परिवार वाले अपनों को गैर नहीं करते,
चाहे कोई दूर ही क्यों न चला जाए,
उसे परिवार वाले हमेशा हैं याद करते।

51. परिवार से प्यार करते हो,
बताने से क्यों डरते हो,
उन्हें भी तो पता चले,
उनके लिए कइयों से लड़ जाते हो।

52. प्यार ढूंढने न जाओ कही,
घर में ही यह बसता है,
जुबां कभी कुछ नहीं कहती,
जज्बातों से सब कुछ झलकता है।

53. बयां कर दो अपनों को अपना प्यार,
ऐसा मौका नहीं मिलता है बार-बार,
जब दिल परिवार के लिए धड़कता है,
तो जुबां पर भी इस बात को ले आओ यार।

अब आपको अपने परिवार के प्रति प्यार और जज्बात जाहिर करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। ये बेस्ट फैमिली कोट्स अपनों को भेजकर आप उन्हें अपनापन का एहसास दिला सकते हैं। अगर किसी वजह से दिलों में कोई दूरी आ गई है, तो यह कोट्स और शायरियां उन्हें भी मिटा देंगी। जब परिवार के घर के लोगों को परिवार पर सुविचार, कोट्स व मैसेज आप इनबॉक्स करेंगे, तो हर तरह के गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे। बस अब देरी कैसी, तुरंत इन कोट्स को अपने परिवार के सदस्यों को भेजें। वैसे अगर आप किसी को परिवार की अहमियत समझाना चाहते हैं, तो इस लेख को व इन शायरियों को उसके संग साझा भी कर सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam