विषय सूची
इससे आप इनकार नहीं करेंगे कि आपके बेस्ट फ्रेंड आपको किसी न किसी निक नेम से जरूर बुलाते होंगे। सच मानिए, इस निक नेम में अलग-सा ही अपनापन होता है। फिर चाहे यारों की यारी कितनी ही पुरानी क्यों न हो जाए, फ्रेंड्स के लिए निकनेम्स भूलाए नहीं भूलते। इसलिए, जब आप एक-दूसरे से वर्षों बाद मिलते हैं, तो सबसे पहले दोस्त का निक नेम ही जुबान पर आता है। बस यही कारण है कि हम स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में एक या दो नहीं, बल्कि 50 से भी ज्यादा दोस्त के लिए मजेदार नाम की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए निकनेम चुन सकते हैं।
नीचे पढ़ें मजेदार नाम
बेस्ट फ्रेंड के लिए निकनेम की इस लिस्ट में पहले हम लड़कियों के कुछ खास नाम बता रहे हैं।
गर्ल बेस्ट फ्रेंड्स के लिए निकनेम्स – Nicknames for Girl Best Friends in Hindi
आप अपनी दोस्त को ये नाम उसके व्यवहार व व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर दे सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे।
- गप्पी – अगर दोस्त बहुत ज्यादा बातूनी और गप्पे मारने वाली हो, तो ये निकनेम उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
- नौटंकी – अगर कोई दोस्त बात-बात पर सीन क्रिएट करे, तो ऐसे दोस्त के लिए यह मजेदार नाम हो सकता है।
- फिल्मी – ये उस दोस्त के लिए जिसे फिल्मों का बहुत शौक हो और हर वक्त फिल्मी डायलॉग मारती रहे।
- ड्रामा क्वीन – यह नौटंकी का ही इंग्लिश वर्ड है, तो अपने नौटंकी करने वाली दोस्त को ड्रामा क्वीन का टैग दे सकते हैं।
- गुंडी – अगर कोई महिला मित्र बिलकुल दबंग हो और किसी से न डरती हो, उल्टा सबको हड़काती और डराती हो, तो ऐसी दोस्त के लिए यह निकनेम बेस्ट हो सकता है।
- चैट बॉक्स – यह निकनेम भी बहुत बातें करने वाली दोस्त के लिए अच्छा हो सकता है।
- पहेली – ये उस महिला मित्र के लिए है, जो बातें कम और पहेली ज्यादा बनाए। मतलब, जो असली बात बताने से पहले तरह-तरह की पहेलियां बुझाए पर मुद्दे पर न आए।
- फूडी – अगर किसी दोस्त को खाना बहुत पसंद हो और उसे शहर के लगभग हर रेस्टोरेंट के बारे में पता हो, तो ये नाम उनके लिए बेस्ट हो सकता है।
- भुक्कड़ – अगर किसी दोस्त को बार-बार भूख लग जाती है, तो ये नेम एक अच्छा फनी विकल्प हो सकता है।
- फ्रूटी – अगर किसी महिला मित्र को फल खाना या फलों का जूस पीना पसंद हो। इसके अलावा, अगर किसी को फ्रूटी पीना पसंद हो, तो ये नाम बेस्ट हो सकता है।
- सोशल मीडिया क्वीन – लड़कियां सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हां, कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जिनका कोई भी दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट किए बिना नहीं गुजरा। ऐसी दोस्त के लिए यह नाम सबसे सही है।
- कार्टून – अगर किसी लड़की को कार्टून देखना बहुत पसंद है, तो ये नाम उनके लिए सटीक हो सकता है।
- छुटकी – कोई महिला मित्र दोस्तों के ग्रुप में उम्र या कद में सबसे छोटी है, तो ये नाम उन पर फिट हो सकता है।
- एंग्री बर्ड – ये उस महिला मित्र के लिए जिसे गुस्सा जल्दी आता हो। देखना, कहीं ये नाम सुनकर भी और आग-बबूला न हो जाए।
- रोत्लू – जो महिला मित्र बात-बात पर उदास हो जाए या रोने लगे उसके लिए ये नाम सही हो सकता है।
- बेस्टी – यह भले ही सामान्य-सा नाम है, लेकिन महिला बेस्ट फ्रेंड के लिए अच्छा निकनेम है।
- टीचर – ये उस बेस्ट फ्रेंड के लिए, जो हर बार एग्जाम से पहले पूरे फ्रेंड्स ग्रुप को पढ़ाती हो।
- ज्ञानी – जो बात-बात पर दोस्तों पर ज्ञान झाड़ती रहती हो।
- टवीटी – जो महिला टवीटी कार्टून करेक्टर की तरह क्यूट हो।
- टेडी बेयर – जो टेडी बेयर की तरह क्यूट हो और जिसकी प्यार की झप्पी दोस्तों के हर गम को कम कर दे, उस पर यह नाम पूरी तरह से सूट करेगा।
- पांडा – जो थोड़ी आलसी हो और जिसे खाना व सोना बहुत पसंद जो।
- मूडी – जिसके मूड स्विंग्स से हर दोस्त को डर लगता हो, जिसका मूड हर कुछ देर में बदल जाता हो।
- छुईमुई – जो बहुत कोमल हो और मौसम के थोड़ा बदलते ही बीमार हो जाती हो।
- शेरदिल – जो कभी किसी बात से नहीं डरती और हर मुश्किल का सामना डटकर करती हो।
- विकी – अगर कोई महिला मित्र विकिपीडिया की तरह हर किसी के बारे में पूरी जानकारी रखती हो, तो यह नाम उनके लिए बेस्ट हो सकता है।
- इंटरनेट – यह निकनेम उस बेस्ट फ्रेंड के लिए है, जो बात-बात पर इंटरनेट पर हर जानकारी ढूंढने बैठ जाए।
- टेंशन जोन – ये नाम उस दोस्त के लिए है, जो बात-बात पर टेंशन लेने लगे।
- टी पार्टी – जिस दोस्त को चाय पीना बहुत पसंद हो। जो बात-बात पर ‘चाय पीने चलें क्या’ कहे, यह उस बेस्ट फ्रेंड के लिए निकनेम है।
- घुम्मकड़ – जो दोस्त हर वीकेंड कहीं न कही जाने का प्लान बना लेती हो, जिसके पैर घर में रहते ही न हो। यह नाम उस महिला मित्र के लिए है।
- नकचढ़ी – जो बात-बात पर रूठ जाए या जिसे हर काम के लिए मनाना पड़े।
- चश्मिश – नाम से तो पता चल ही गया होगा, वो दोस्त जो चश्मा लगाती हो।
- जिराफ – अगर ग्रुप में कोई ज्यादा हाइट वाली महिला मित्र हो।
- ब्रेकिंग न्यूज – वो दोस्त, जिसके पास हर गली-मोहल्ले की खबर रहती हो।
- चटर-पटर – जिसे तीखा-मिर्ची वाला खाना पसंद हो या जो चटपटी चीजें खाने की शौकीन हो।
- रेनबो – ये उस दोस्त के लिए जो हमेशा इंद्रधनुष के रंगों की तरह न सिर्फ खिखिलाती रहती हो, बल्कि सकारात्मक सोच भी रखती हो।
- पार्टी लवर – कुछ फ्रेंड्स ऐसी होती हैं, जिन्हें पार्टी करना बहुत पसंद होता है, उन्हें यह नाम दिया जा सकता है।
- जेम्स – जो जेम्स टॉफी की तरह रंगीन-बिरंगे कपड़े पहनना पसंद करती हो।
- बब्ली – जिसे मस्ती-मजाक करना बहुत पसंद हो और जो हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहती हो।
- चूहिया – टॉम एंड जेरी कार्टून में जेरी को अक्सर चीज़ के पीछे भागते दिखाया गया है। अगर आपके ग्रुप में भी कोई ऐसी फ्रेंड हो, जिसे चीज़ खाना खूब पसंद हो, तो आप उसे यह नाम दे सकते हैं।
- पिकू – जो हर चीज को खरीदने से पहले बारीकी से ध्यान देती हो और चीजों के लिए जरूरत से ज्यादा चूजी हो।
- कैलकुलेटर – जिसकी मैथ बहुत अच्छी हो और जब भी सब दोस्त साथ में बाहर कहीं खाने या कुछ खरीदने जाते हों, तो वो तुरंत बिल टोटल कर देती हो।
- ग्रूट – हॉलीवुड के एवेंजर्स फिल्म का मशहूर किरदार ग्रूट लगभग हर किसी को पता होगा। तो अगर किसी दोस्त को पेड़-पौधे लगाना या हरियाली पसंद हो, तो ये नाम उसके लिए।
- निमो – जो दोस्त हमेशा रास्ता भटक जाती हो या खो जाती हो।
- स्लीपिंग ब्यूटी – जिस दोस्त को सोना बहुत पसंद हो या जिसे हर वक्त नींद आती रहे।
- जीनियस – जिसके पास न सिर्फ हर क्षेत्र का ज्ञान हो, बल्कि जो हर सब्जेक्ट में ग्रुप की सबसे तेज स्टूडेंट हो।
- हम्प्टी-डम्प्टी – जो दोस्त हर वक्त गिरती-पड़ती रहती हो।
- मैगी – जिसे इंस्टेंट नूडल्स खाना बहुत पसंद हो।
- मिमी – जिस दोस्त को मीम्स देखना और बनाना बहुत पसंद हो।
- कीडो – जो आपके ग्रुप में सबसे छोटी हो या बड़े होने के बाद भी उसकी हरकतें बच्चों से कम न हो, तो ये फनी नाम उस दोस्त के लिए है।
- नाम का शॉर्ट फॉर्म – दोस्त के असली नाम का भी शॉर्ट फॉर्म बनाकर फनी नाम दे सकते हैं।
- पार्टनर इन क्राइम – ये उस बेस्ट फ्रेंड के लिए है, जो हर नटखट काम में शामिल हो जाए।
फ्रेंड्स के लिए निकनेम्स की लिस्ट में अब बारी आती है लड़कों की।
बॉय बेस्ट फ्रेंड्स के लिए निकनेम्स – Nicknames for Boy Best Friends in Hindi
जानिए, बॉय बेस्ट फ्रेंड के लिए निकनेम की लिस्ट में कौन-कौन से फनी नाम शामिल हैं।
- लव गुरू – ये उस दोस्त के लिए जिसने प्यार के मामले में पीएचडी कर रखी हो। जो हमेशा अपने दोस्तों को उसके क्रश को प्रपोज करने के प्यारे और अलग-अलग तरीके बताता हो।
- पढ़ाकू – जो ग्रुप में पढ़ने में सबसे ज्यादा तेज हो और हर दोस्त उसके नोट्स के सहारे ही रहते हों।
- बुक वर्म – इसका मतलब होता है किताबी कीड़ा, ये उस दोस्त के लिए जिसे नॉवेल्स पढ़ने का बहुत शौक हो।
- बनी – इसका मतलब होता है खरगोश, तो ये फनी निकनेम उस क्यूट खरगोश जैसे दांत वाले दोस्त के लिए।
- मॉन्स्टर – ग्रुप के उस दोस्त के लिए जिस दोस्त को मांसाहारी खाना बहुत पसंद हो और जो शाकाहारी खाने से दूर भागे।
- गैजेट लवर – ये उस दोस्त के लिए जिसके पास हर तरह के गैजेट से जुड़ी जानकारी हो। कोई फोन या लैपटॉप लेने से पहले हर बार उस दोस्त की राय ली जाती हो।
- लीडर या नेताजी – ये उस दोस्त के लिए जो पूरे ग्रुप का लीडर हो और देश की राजनीति का सारा ज्ञान रखता हो।
- पार्टी एनिमल – जिस दोस्त को पार्टी करना बहुत पसंद हो, यह नाम उस पार्टी लवर दोस्त के लिए।
- गैंगस्टर/गुंडा/डॉन – अगर कोई दोस्तों को नुकसान पहुंचाए, तो उस वक्त जो दोस्त हमेशा मारने-पीटने को तैयार रहे यह नाम उस दोस्त के लिए।
- पुजारी – ये नाम उस दोस्त के लिए जो पूजा-पाठ और ज्योतिषी में विश्वास रखता हो।
- खिलाड़ी – ये उस दोस्त के लिए जो हमेशा उछलता-कूदता और स्टंट्स करता रहता हो।
- कंजूस – ऐसा दोस्त जो कभी बिल नहीं भरता हो और हमेशा पार्टी देने के नाम से भाग जाता हो, आप उसे यह नाम दे सकते हैं।
- किशन-कन्हैया – जिसे कॉलेज की हर लड़की पसंद करती हो, उसे यह नाम दिया जा सकता है।
- मालदार पार्टी – जो दोस्त पैसे खर्च करने में तो आगे हो, लेकिन दिल से भी अमीर हो। जो हमेशा अपने दोस्तों की मदद के लिए आगे रहे।
- ढक्कन – जिस दोस्त को बातें या कोई जोक देर से समझ आए, उसके लिए ये परफेक्ट नाम हो सकता है।
- शाना – जो दोस्त बहुत चालाक और ओवर स्मार्ट हो।
- चड्डी-बड्डी – ये उस दोस्त के लिए, जो बचपन से या स्कूल के वक्त से दोस्त हो।
- बहादुर – जो दोस्त बहुत बहादुर हो और किसी से न डरे और हर वक्त पंगे लेने को तैयार रहे।
- दब्बू – बहादुर का बिल्कुल उल्टा ये नाम उस दोस्त के लिए जिसे डरा-धमका कर कोई भी काम करा लिया जा सके। साथ ही लड़ाई-झगड़ा होने पर, जाे सबसे पहले रफू-चक्कर हो जाए, उस दोस्त को भी यह नाम दिया जा सकता है।
- टावर/लंबू – उस दोस्त के लिए, जो ग्रुप में सबसे लंबा है।
- टिंगू/छोटकू – उम्र और हाइट में सबसे छोटे दोस्त को यह नाम दिया जा सकता है।
- शाय गाए – शाय का मतलब होता है शर्मीला, तो ये नाम उन दोस्तों के लिए जो बहुत शर्मीले होते हैं।
- गोलू-मोलू – ये फनी नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है, जो दिखने में गोल-मटोल और क्यूट हो।
- बेस्ट बड्डी – ‘ओल्ड इज गोल्ड’ तो सुना ही होगा, तो एक सामान्य-सा, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले निकनेम में से यह एक है।
- सैंटा क्लॉज – ये नाम उस दोस्त के लिए, जो हर खास मौके पर दोस्तों को गिफ्ट देता रहे।
- होमी – ये निकनेम उस दोस्त के लिए जिसे घर पर रहना पसंद हो और हमेशा घूमने का प्लान कैंसल कर देता हो।
- स्पॉइलर – अगर आपके ग्रुप में ऐसा कोई दोस्त है, जो किसी भी फिल्म, वेब सीरियल या नॉवल का अंत बता देते हो, तो उस पर यह नाम बिल्कुल फिट बैठेगा।
- हीरो हीरालाल – ऐसा दोस्त, जो फिल्मों का फैन हो और हर समय किसी फिल्मी करेक्टर रहता या फिर हीरो बनने की ख्वाहिश रखता हो, उसे यह नाम दिया जा सकता है।
- दिलफेंक – ये निकनेम उस दोस्त के लिए है, जिसका दिल हर किसी कन्या पर आ जाता हो और रोमांस करने में माहिर हो।
- आशिक- अगर किसी दोस्त ने अपनी जिंदगी सिर्फ गर्लफ्रेंड के नाम कर दी हो, ताे उस पर यह नाम सूट करेगा।
- डेक्सटर – साइंटिस्ट बच्चे डेक्सटर के कार्टून के बारे में तो लगभग कई लोग जानते होंगे, तो उसी के आधार पर अपने किसी वैज्ञानिक बनने की चाहते रखने वाले जीनियस दोस्त का नाम डेक्सटर रख सकते हैं।
32 मसल मैन – ये नाम उस दोस्त के लिए, जो हमेशा अपनी फिटनेस का ध्यान रखता हो।
- गूफी – उस दोस्त को ये नाम दिया जा सकता है, जो हमेशा सबको हंसाता रहता हो।
- लाफ्टर चैंपियन – ये नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है, जिसको बात-बात पर हंसी आ जाती हो।
- मुन्ना – जो दोस्त हर बात पर अपनी मम्मी को याद करे, उस दोस्त के लिए ये फनी निकनेम।
- खादूड़ – जो दोस्त हर वक्त खाता रहता हो या जो भूख न लगने पर भी खा ले।
- हलवाई – ये नाम ग्रुप के सबसे अच्छे कुक फ्रेंड के लिए जिसे खाना बनाना और सबको खिलाना पसंद हो।
- काउच पोटैटो – ये नाम ग्रुप के सबसे आलसी दोस्त के लिए पर्फेक्ट हो सकता है।
- भोला – जिस दोस्त को कोई भी आसानी से अपने बातों में फंसा ले, ये नाम उस भोले-भाले दोस्त के लिए।
- चम्मच – दोस्तों के ग्रुप में कोई एक ऐसा जरूर होता है, जो टीचर की हां में हां मिलाता है, ये नाम उस दोस्त के लिए।
- जोकर – उस दोस्त के लिए, जो बात-बात पर जोक सुनाने लगे या ऊट-पटांग हरकतें करके सभी को हंसाए। जिसके पास हर मौके के लिए जोक हो।
- परदेसी बाबू – जो दोस्त हमेशा विदेश जाने के सपने देखता हो, ये नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है।
- टपोरी – जो हमेशा तू-तड़ाक और मुंबइया स्टाइल में दोस्तों को बुलाता या बात करता हो।
- लाडला – ये नाम गैंग के सबसे चहेते मैंबर को दिया जा सकता है।
- चाफी लवर – जो हर वक्त चाय या कॉफी पीने की ही बात करे, ये नाम उस दोस्त को दिया जा सकता है।
- साधू – जो दोस्त बहुत सीधा और शांत स्वभाव का हो, उसके लिए यह नाम।
- टार्जन – ये नाम उस दोस्त के लिए परफेक्ट हो सकता है, जो अपनी बॉडी दिखाने के लिए हर वक्त स्लीवलेस टी-शर्ट्स पहनना ज्यादा पसंद करता हो।
- फेकू – दोस्तों के गैंग में कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं, जो बड़ी-बड़ी बातें बोलते तो हैं, लेकिन जब करने की बात आए, तो सबसे पहले गायब हो जाते हैं।
- जज – ये नाम उस दोस्त के लिए, जो बात-बात पर हर किसी को जज करता रहता हो।
- मोगली – अगर ग्रुप में ऐसा कोई दोस्त है, जो हमेशा उछलता-कूदता रहता है और हर समय फुल एनर्जी में रहता हो, उसे यह नाम दिया जा सकता है।
- ट्यूब लाइट – जिसका मन पढ़ाई में न लगता हो और हर बात कुछ देर में समझ आती हो।
- सॉफ्ट टॉय – ग्रुप का सबसे नाजुक और कमजोर दिल वाले दोस्त को ये नाम दिया जा सकता है।
- जंकी – कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, जिन्हें जक फूड्स खाना कुछ ज्यादा ही पसंद होता है, उन पर यह नाम जरूर सूट करेगा।
नोट : ये नाम सिर्फ मजाक-मस्ती के लिए हैं और उन दोस्तों के लिए हैं, जो बेहद करीबी होते हैं। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दिए गए फ्रेंड्स के लिए निकनेम्स आपको पसंद आए होंगे। इनमें से कई नाम न सिर्फ फनी नहीं है, बल्कि दोस्तों के व्यक्तित्व के अनुसार भी हैं। फिर देर किस बात की इनमें से अपने फेवरेट दोस्त के लिए कोई भी निकनेम चुनें और उसे इस नाम से बुलाकर अपना प्यार जाहिर करें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.