Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

माना जाता है कि दोस्त वो होता है, जो सुख में ही नहीं दुख में भी साथ देता है। जिसे हम अपने दिल की हर बात कह सकते हैं। कभी-कभी दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है कि वह खून के रिश्ते से भी जरूरी हो जाती है। ऐसे दोस्त के लिए कुछ खट्टे-मीठे और गुदगुदाते अल्फाज के साथ दिल की बात बयां करना तो बनता है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही अल्फाजों में जान से प्यारे दोस्त के लिए फ्रेंडशिप कोट्स और दोस्ती पर शायरी लेकर आए हैं। आप ये कोट्स और शायरी अपने दोस्त को भेजकर उनके साथ हर दिन फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं।

नीचे स्क्रॉल करें

सबसे पहले जानते हैं कि फ्रेंडशिप डे कब आता है और इसका इतिहास क्या है।

फ्रेंडशिप डे कब आता है?

हर साल अगस्त के पहले रविवार को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इतिहास को खंगाल जाए, तो पता चलता है कि पहला फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 1958 को मनाया गया था। वहीं, कुछ वर्ष पहले यानी 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 30 जुलाई के दिन को अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में घोषित किया। हालांकि, भारत सहित कुछ देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती का इजहार करते हैं।

अंत तक जरूर पढ़ें

आइए, अब दोस्तों के लिए कुछ फनी फ्रेंडशिप शायरी और कोट्स पढ़ते हैं।

Funny Friendship Quotes in Hindi

  1. जिंदगी में कभी तुझे नहीं भुलाऊंगा।
    जहां भी रहूं तुमको सताऊंगा।
    अगर मर भी गया तो सुन मेरे दोस्त,
    भूत बन कर तुझे डराऊंगा।
  1. मेरे दोस्त मुझे अपनी जिंदगी मानते हैं।
    वो ही मुझे अच्छे से पहचानते हैं।
    रूठने नहीं देता मैं अपने दोस्तों को,
    क्योंकि वो मेरे सभी राज जानते हैं।
  1. सच्चा दोस्त अगर गाली दे तो वो भी मीठी-सी लगाती है,
    और वही अगर रिस्पेक्ट देने लगे तो सुई-सी चुभ जाती है।
  1. माना कि तुझे कोई पसंद नहीं करता और तेरी बातें बहुत बकवास हैं,
    पर दूर न जाना मेरे दोस्त मुझसे, इस दुनिया में तू मेरे लिए सबसे खास है।
  1. तुमको पता है क्या कि जमाना बहुत खराब है और यहां अच्छे दोस्त आसानी से नहीं मिलते हैं,
    मैं खुद इस बात से हैरानी हूं कि आखिर मेरे जैसा अच्छा दोस्त तुम लोगों को कैसे मिल गया।
  1. हमारी दोस्ती को कई साल हो गए और अभी भी हम अच्छे दोस्त हैं इस बात का तुम शुक्रिया अदा करो,
    क्योंकि इतने सालों तक किसी बंदर जैसे दोस्त को सहना हिम्मत का काम है मेरे दोस्त।
  1. दोस्तों की दोस्ती तो बस एक नाम है।
    यह ऊपर वाले का अनमोल वरदान है।
    दोस्तों के लिए हर दोस्त देता जान हैं।
    तभी तो दोस्त और दोस्ती दोनों महान है
  1. दूर रहने से दोस्ती खत्म नहीं होती,
    पास कोई भी आ जाए,
    पक्के दोस्तों की जगह कम नहीं होती।
  1. मुझे पता है मेरे दोस्त तेरी बातें बकवास हैं,
    लेकिन क्या करूं तू ही तो मेरे लिए सबसे खास है,
    और हां भूलकर भी दोस्ती मत तोड़ना मुझसे,
    क्योंकि याद रखना तेरे सारे राज मेरे पास है।
  1. बहुत अजब इस दोस्ती की कहानी है,
    दौलत कुछ भी पास न हो पर दोस्ती निभानी है,
    झगड़ा भी करते हैं और गले भी लगा लेते हैं,
    मेरे पक्के दोस्तों की यही तो निशानी है।
  1. अगर फिर से हम इंसान बने तो मैं तुझे ही अपना दोस्त बनाऊंगा,
    इस जन्म में बहुत सताया है तूने मुझे अगले में मैं तुझे सताऊंगा।
  1. जीवन भर नहीं भुला पाऊंगा तुझे तूने इतने उपकार किए हैं,
    कहीं भूल न जाए तू मुझे इसलिए तुझसे पैसा उधार लिए हैं।
  1. प्यार-मुहब्बत सब बेकार की बातें हैं,
    टेंशन भरी हुई इस संसार की बातें हैं,
    मन को सुकून देती तेरी गपबाजी,
    सबसे बढ़िया मेरे यार की बातें हैं।
  1. जमेगी महफिल जब मिल बैठेंगे चार यार,
    खर्चे की टेंशन नहीं दोस्त देगा उधार,
    बिना यारों के जिन्दगी में मजा नहीं,
    बना रहे सदा यारों के दिल में प्यार।
  1. कभी-कभी मेरे दिल सवाल आता है,
    तुझ जैसे दोस्त को मेरे लिए बनाया गया है,
    तो फिर मेरी वाली का क्या होगा?
  1. मेरे लिए तू सबसे लड़ता है,
    लेकिन, मुझे पता है तू भाभी से बहुत डरता है।
  1. मेरे दोस्त दुनिया से भिड़ जाते हैं,
    दोस्ती के लिए किसी से भी लड़ जाते हैं,
    लेकिन जब बात हो दारू की,
    तो सारे पीछे ही पड़ जाते हैं।
  1. मेरे दोस्त बहुत ही पागल हैं,
    मैं पास हुआ तो खुशी में दारू,
    फेल हुआ तो दुख में दारू,
    प्रमोशन हुआ तो खुशी में दारू,
    ब्रेकअप हुआ तो गम में दारू।

पढ़ते रहिए मजेदार शायरी

यहां हम बता रहे हैं सच्ची दोस्ती के लिए फ्रेंड्स कोट्स।

True Friendship Quotes in Hindi

True Friendship Quotes
Image: Shutterstock
  1. मैं इस बात का वादा नहीं करता कि मैं तुम्हारी हर मुसीबत को दूर कर दूंगा,
    लेकिन वादा रहा मेरे दोस्त किसी भी मुसीबत में मैं तुम्हारा साथ नहीं छोड़ूंगा।
  1.   तेरी मेरी दोस्ती दिल और उसकी धड़कन के जैसी है,
    जैसे धड़कन के बिना दिल कुछ नहीं वैसे तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
  1. दोस्ती जिंदादिली का नाम है,
    काम आना दोस्तों का काम है,
    कुछ भी नहीं गर दोस्त न हों,
    दोस्तों के बिना ये जिंदगी वीरान है।
  1.   कॉलेज और स्कूल के यार, जिंदगी का पहला प्यार,
    वो बेफिक्र घूमना होकर एक बाइक पर सवार,
    कभी लौट कर आते नहीं वो दिन चमकीले,
    बढ़ता जाता हैं जिंदगी पर जिम्मेदारियों का भार।
  1. मुझे अपनी पहचान बनाने के लिए दुनिया की जरूरत नहीं,
    क्योंकि मुझे मेरे दोस्त पहचानते हैं और मेरे दोस्त ही मेरी दुनिया हैं।
  1. कभी किसी मुसीबत से मैं अकेले नहीं लड़ा,
    मेरे कंधे पर हाथ रखकर रहता था तू खड़ा,
    ये झूठी बात नहीं है, बल्कि है एक सच्चाई,
    मेरे प्यारे दोस्त की सब करते हैं बड़ाई।
  1. सच्चे दोस्त जीवन में उस दीपक के जैसे होते हैं, जो उम्मीद की लौ जलाकर अंधेरी जिंदगी में खुशियों का उजाला कर देते हैं।
  1. दुनिया के खास लोगों को दिमाग में याद रखा जाता है,
    और अच्छे दोस्त की जगह सिर्फ दिल में होती है।
  1. सच्चा दोस्त कभी साथ नहीं छोड़ता,
    पीछे रहकर कभी छुरा नहीं घोपता,
    परछाईं बनकर साथ रहता है हरदम,
    जिंदगी में कभी गिरने नहीं देता।
  1. हर गम में साथ देता है वो,
    हर मुसीबत में साथ रहता है वो,
    वैसे तो दोस्त हो वो मेरा,
    पर खुद को भाई मेरा कहता है वो।
  1. कई दोस्तों में कुछ होते हैं जो दोस्ती निभाते हैं,
    दिल में जगह बनाते हैं और सारी कमी छुपाते हैं।
  1. लोगों को दुनिया में खुदा नहीं मिलता है,
    शायद उन्हें दोस्त तुम जैसा नहीं मिलता है।
  1. जिंदगी में दोस्त बनाते रहें,
    जो मिले उसे गले लगाते रहें,
    भले ही दिल न मिले किसी से,
    लेकिन सभी की दोस्ती अपनाते रहें।
  1. कभी हल्की सी एक खरोंच भी आई,
    मेरे दोस्त ने आसमान सर पर उठाया है,
    किस मुसीबत में दम है कि आकर भिड़े,
    मेरे सिर पर मेरे दोस्त का हमसाया है।
  1. जिंदगी के एक साल में 100 दोस्त बनाने में कोई दम नहीं है,
    पर 100 सालों तक एक दोस्त का होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
  1. गुमशुदा मेरी तकलीफ हो जाती है,
    सारे गम तो यह दोस्ती चुराती है,
    मेरे यार तो यारों के यार हैं,
    उन्हें हंसाने की कला जो आती हैं।
  1. बहुत सारे लोग जिंदगी में आते और जाते हैं,
    सच्चे दोस्त याद रखते हैं और बाकी भूल जाते हैं।
  1. मेरे दिल की बस्ती में कुछ यार बसते हैं,
    साथ रोते हैं और सब साथ हंसते हैं,
    इन्हीं के दम से मेरी दुनिया हसीन है,
    इन्हीं की बदौलत आसान सब रस्ते हैं।

आगे है और खास

आइए, अब दिल को छू जाने वाले कुछ बेस्ट इमोशनल फ्रेंडशिप कोट्स और दोस्ती शायरी पढ़ते हैं।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

Emotional Friendship Quotes
Image: Shutterstock
  1. क्यों टूटा हुआ ये दिल है तेरा क्यों तेरा चेहरा उदास है,
    अब तो चेहरे पर हंसी ला दे, देख तेरा दोस्त तेरे पास है।
  1. तेरी मेरी दोस्ती जैसे दरिया और किनारा,
    तेरा मेरा रिश्ता है इस जहां से भी प्यारा,
    छोड़कर जाना न कभी मुझे मेरे दोस्त,
    जो तूने छोड़ा मुझे तो मैं छोड़ दूंगा ये जग सारा।
  1. काश मैं बता पाता कि तू मेरे लिए क्या है,
    मुझे जिंदा रखने का तेरी दोस्ती एक जरिया है,
    जिंदगी के हर पल में सिर्फ तू ही मेरे साथ रहे,
    कुछ न मांगू रब से मेरी बस यही दुआ है।
  1. मुझे गिरने से बचाया है तूने,
    जीने का सबक सिखाया है तूने,
    तेरे जैसा मेरा कोई दोस्त नहीं है सुन ले,
    मेरे जीने का मकसद बताया है तूने।
  1. लोगों के लिए कीमती है सोने-चांदी का संसार,
    पर मेरे लिए तो सबसे बढ़कर है मेरा यार।
  1. हमें मिले हुए जमाना हो गया,
    जरूरी अब यह बताना हो गया,
    याद आती है या भूल गया मुझे,
    तेरा मिलना तो मानो फसाना हो गया।
  1. तेरी दोस्ती ने मुझे जीना सिखा दिया,
    दोस्ती से बड़ा कुछ भी नहीं, इस दुनिया को दिखा दिया।
  1. मुसीबत में जो साथ देता है,
    वही मुझे अपना कहता है,
    तू ही तो है मेरा वो दोस्त,
    जो हर वक्त मेरे दिल में रहता है।
  1. दोस्त मेरे दिल में तू है बसता,
    इस रिश्ते को न समझना सस्ता,
    मैं हर रोज तेरे लिए दुआ हूं करता,
    मेरे लिए दुनिया में ये है बेशकिमती रिश्ता।
  1. नहीं समझता मैं पैसा खोना है कोई नुकसान,
    क्योंकि, उन्हें कमाना है मेरे लिए आसान,
    तुझ जैसा नहीं मिलता कुरबां करने पर भी हीरों की खान,
    मेरे लिए तुम्हें खोना दोस्त, है दुनिया का सबसे बड़ा नुकसान।
  1. खुशियों कि सौगात है दोस्ती,
    पूरी जिंदगी का साथ है दोस्ती,
    एक खूबसूरत एहसास है दोस्ती,
    मेरे लिए सारी कायनात है दोस्ती।
  1. चिंगारी कभी अंगारे से कम नहीं,
    सादगी भी किसी शृंगार से कम नहीं,
    फर्क तो बस लोगों की सोच का है वर्ना,
    दोस्ती किसी के प्यार से कम नहीं।
  1. माना कुछ वक्त का इंतजार मिला,
    लेकिन खुदा से भी बढ़कर यार मिला,
    तमन्ना नहीं अब मुझे जन्नत की,
    मुझे दोस्ती से तेरी वो प्यार मिला।
  1. किस्मत का खेल है दोस्ती,
    दिलों का मेल है दोस्ती,
    हर रिश्ता बिक जाता है जमाने में,
    लेकिन नॉट फॉर सेल है दोस्ती।
  1. जैसे सूरज के बिना धरती कुछ भी नहीं,
    पानी के बिना मछली कुछ भी नहीं,
    चांद के बिना चांदनी कुछ भी नहीं
    वैसे ही मेरे दोस्त तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं।
  1. परीक्षा में पूछा गया कि सच्चा दोस्त क्या होता है,
    मैंने जवाब में बस तेरा नाम लिख दिया।
  1. एक सच्चा दोस्त उस दीपक के जैसे होता है, जो खुशियों का सूरज डूबने पर भी अंधेरे में आशा की लौ जलाए रखता है।
  1. हर खुशी खरीद लेंगे गमों को बेचकर,
    जिंदगी भी खरीद लेंगे ख्वाबों को बेचकर,
    इम्तिहान होगा तो दुनिया देखेगी,
    दोस्ती खरीद लेंगे आपकी खुद को बेचकर।

बने रहें हमारे साथ

इस भाग में हम बता रहे हैं फ्रेंडशिप शायरी के साथ ही दोस्ती पर सुविचार के बारे में।

Friends Forever Status in Hindi

Friends Forever Status
Image: Shutterstock
  1. मैंने हमेशा के लिए आपका सबसे अच्छा दोस्त बनने का वादा नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं कितना जी पाऊंगा, लेकिन यह वादा करता हूं कि जितना भी जिऊंगा सबसे अच्छा दोस्त बन कर रहूंगा।
  1. जिंदगी की मुश्किल घड़ी में तुम भुला दो चाहे हमें,
    पर मेरे दोस्त हम तुमको नहीं भूला पाएंगे,
    चाहे भले ही तुम आवाज दो सपनों हमें,
    हम हकीकत बन कर चले सामने आएंगे।
  1. अगर गुल न खिले तो पूरा बाग अधूरा होता है,
    चांदनी न हो तो चांद कहां पूरा होता है,
    दोस्तों को भूल कर जिंदगी काटना आसान नहीं,
    क्योंकि दोस्तों के बिना हर ख्वाब अधूरा होता है।।
  1. दोस्ती नजरों से हो तो इबादत है,
    चांद सितारों से हो तो जन्नत है,
    हसीनों से हो जाए तो मोहब्बत है,
    और तुम से हो तो किस्मत है।
  1. खुदा न हो तो बंदगी का क्या काम,
    और दोस्त न हो, तो जिंदगी का क्या काम।
  1. दोस्ती को दिन कहूं तो वो भी रात के आते ही चला जाता है,
    दोस्ती को धन कहूं तो वो भी हाथ का मैल बनकर खर्च हो जाता है,
    इसकी तुलना किसी और से कोई कर ही नहीं सकता है,
    दोस्ती ताे वह एहसास है जो दिल में समा कर अंत तक साथ निभाता है।
  1. दोस्ती हो तो जय-वीरू जैसी जो मरने के बाद भी बनी रहे,
    दोस्ती हो तो कृष्ण-सुदामा जैसी जो अमीरी-गरीबी से परे रहे,
    दोस्ती हो तो दिल और धड़कन जैसी जो एकदूजे से जुड़ी रहे,
    दोस्ती हो तो तेरी और मेरी जैसी जो कई सदियों तक बनी रहे।
  1. मौसम बदल जाते हैं, लोग बदल जाते हैं,
    रिश्ते बदल जाते हैं एहसास बदल जाते हैं,
    नहीं बदलती तो है बस ये दोस्ती हमारी,
    कितने महीने और कितने मौसम बदल जाते हैं।
  1. कह दो मौत से कि वो हमें जुदा नहीं कर सकती,
    मेरे दोस्त को मुझसे खफा नहीं कर सकती,
    रेत नहीं है, यह दोस्ती है चट्टानों के जैसी,
    जिसे हिलाने कि हिम्मत कोई हवा नहीं कर सकती।
  1. माना दोस्त कि आज हम पास नहीं हैं,
    यह मजबूरी भी कोई खास नहीं है,
    जिंदगी भर तेरा इंतजार रहेगा मुझे,
    क्या तुझे इस बात का एहसास नहीं है?
  1. रूठ जाए चाहे यह जमाना हमसे,
    वास्ता भी न रहे जमाने को हमसे,
    जिंदा रह लूंगा दोस्ती के खातिर,
    मेरी जिंदगी है मेरे दोस्त के दम से।
  1. हीरा दोस्ती से अनमोल नहीं है,
    हमारी दोस्ती का काई मोल नहीं है,
    यह साथ रहे जीवन के आखिरी पलों तक,
    जिंदगी दोस्ती से अनमोल नहीं है।
  1. दोस्त हो साथ तो कोई चीज कम नहीं होती,
    रोना चाहें ये आंखें फिर भी ये नम नहीं होतीं,
    दिल, जिगर, जान और सब कुछ है तू मेरा,
    हर प्यारी चीज दोस्ती के जैसे हमदम नहीं होती।
  1. हमारी दोस्ती सूरज के जैसी नहीं जो ढल जाए,
    हमारी दोस्ती बर्फ जैसी नहीं जो पिघल जाए,
    हमारी दोस्ती तो पहाड़ों के जैसी है मेरे यार,
    जो मुसीबतों के आने पर भी संभल जाए।
  1. बागों से चलकर कुछ अच्छे फूल चुनते हैं,
    फिर से दोस्ती के वो प्यारे गीत सुनते हैं,
    रहे कयामत तक यह दोस्ताना हमारा,
    प्यार की जमीन पर दोस्ती के बीज बुनते हैं।
  1. दोस्ती का मतलब वह एहसास है,
    जिसमें दूर रहकर भी तू मेरे पास है,
    लगे न नजर कभी दोस्ती को हमारी,
    परवरदिगार से मेरी बस यही आस है।
  1. कयामत तक सलामत रहे यह दोस्ती, यही दुआ करता हूं,
    दूर कभी न जाना मुझसे मेरे दोस्त तुझे खोने से बहुत डरता हूं।
  1. हमारी दोस्ती इस दुनिया की शान है,
    तुझसे मेरी और मुझसे तेरी पहचान है,
    ये दौलत ये शोहरत जान से प्यारे नहीं है,
    और मेरे दोस्त एक बस तू ही मेरी जान है।

दोस्त चाहे जैसा ही भी हो, पूरी दुनिया में उससे अनमोल कोई नहीं हो सकता है। उसी अनमोल दोस्त के लिए इस आर्टिकल में दोस्ती पर सुविचार, फ्रेंडशिप शायरी और फ्रेंडशिप कोट्स दिए गए हैं। जो दोस्त को दोस्ती का एहसास दिलाने का एक अच्छा जरिया हो सकते हैं। यहां पर दी गई दोस्ती पर शायरी के माध्यम से आप अपने दिल की बात

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam