Written by

रिश्तेदार हमें विरासत में मिलते हैं, जबकि दोस्त हम खुद से चुनते हैं। कहते हैं दोस्त वो होता है, जो मन की बात समझ जाता है और हर परिस्थिति में हिम्मत देता है। ये दोस्त कभी हंसाते हैं, तो कभी चिड़ाते हैं, लेकिन हमेशा साथ निभाते हैं। दोस्ती वो रिश्ता है, जो बिना पाबंदियों के हमारे दिल से जुड़ा होता है। ऐसे दिल के रिश्ते के यानी दोस्ती के लिए कुछ प्यारे-प्यारे बोल और संदेश देना तो बनता है। ऐसे में मॉमजंक्शन के इस लेख में हम दोस्तों के लिए लाए हैं 100 से भी ज्यादा संदेश, शायरी और कोट्स का संग्रह। तो अपने दोस्त के लिए बेस्ट संदेश चुनने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

चलिए, लेख की शुरुआत करते हैं दोस्ती पर भावपूर्ण संदेशों से।

दोस्ती पर भावपूर्ण विचार | Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

किसी से अपनी भावनाओं को शेयर करें या न करें, लेकिन एक दोस्त से हम कई बातें साझा कर लेते हैं। अगर हमारे मन में कोई उथल-पुथल हो, तो वो बिना कुछ कहे ही भावनाओं को समझ लेना एक सच्चे दोस्त की ही तो कला है। ऐसे में दोस्त के लिए कुछ भावपूर्ण विचारों को साझा करना तो बनता है। ये भावपूर्ण विचार कुछ इस प्रकार हैं :

  1. मेरे हर एक अल्फाजों में तेरी दोस्ती शुमार है,
    मेरे ऊपर तेरी दोस्ती का ही खुमार है,
    ये तेरी दोस्ती ही है जिससे मुझे बेहद प्यार है।
  1. तेरी दोस्ती के आगे मेरी दोस्ती कुछ भी नहीं,
    मेरी हर उलझन को तू कर देता है सही,
    हर पल मांगी दुआ, तेरी मेरी दोस्ती टूटेगी नहीं,
    हम एक साथ हो, तो हर मुश्किल हो जाए सही।
  1. तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई,
    तभी तो मेरे दिल को भाता है तू ही,
    तू है तो मैं हूं, वरना मैं कुछ भी नहीं।
  1. तुझ से मेरा रिश्ता खून का नहीं है,
    पर खून के रिश्ते से बढ़कर है तू ही,
    तेरा-मेरा रिश्ता दिल का है,
    जो किसी के तोड़े न टूटे कभी।
  1. मेरी दोस्ती को तूने अपनाया,
    बिना वजह हंसना सिखाया,
    मुझ पर हर वक्त प्यार जताया,
    मेरी एक आवाज पर तू दौड़ा चला आया।
    तेरी इस दोस्ती के लिए शुक्रिया!
  1. तेरी हर आहट को मैं समझ जाऊं,
    दिल नहीं लगता अगर मिल न पाऊं,
    तेरी दोस्ती के संग मैं अपना हर पल सजाऊं,
    मन नहीं लगता, अगर तुझसे बात न कर पाऊं।
  1. तू ऐसा दोस्त है जिसे दोस्ती बतानी नहीं पड़ती,
    ख्वाहिशों की पर्ची थमानी नहीं पड़ती,
    मन की गहराइयों को समझने वाले मेरे प्यारे दोस्त,
    मुझे समझने के लिए तेरा शुक्रिया।
  1. हफ्तों का पता नहीं, महीनों का पता नहीं,
    एक अरसा बीत गया तुझसे मिले हुए,
    अब जल्दी आ जा दोस्त,
    कितना वक्त बीत गया तुझे देखे हुए।
  1. कल रात दराज से तेरी तस्वीर मिली,
    तस्वीर में छिपी यादों की वीडियो चली,
    वो यादों का पल जो कभी हमने साथ बिताया था,
    तस्वीर के सहारे वो पल सामने आया था।
  1. तेरी खासियत दोस्ती के हर फसाने में है,
    क्योंकि तुम्हारे साथ बेरंग दुनिया रंगीन लगती है,
    शुक्र है तुम्हारी दोस्ती की मोहब्बत मिली।
    तेरी इस दोस्ती के लिए शुक्रिया!
  1. करोड़ों की भीड़ में बस तू ही अपना-सा लगता है,
    तेरे साथ दुनिया का हर गम हल्का लगता है,
    आज भी तेरा साथ एक सपना-सा लगता है,
    हर राह आसान हो जाती है, दोस्त जब तू साथ चलता है।
  1. शहद-सी मीठी है तेरी दोस्ती,
    रखती है ख्याल मेरा तेरी दोस्ती,
    गिरते हुए आंसू को रोकती है तेरी दोस्ती,
    गुलाब की तरह खिलना सिखाती है तेरी दोस्ती,
    तेरी दोस्ती पर कुर्बान है मेरी जिंदगी।
  1. तेरे बिना खाली है मेरी जिंदगी,
    तेरी दोस्ती ही है मेरी जिंदगी,
    तू साथ है, तो आसान है मेरी जिंदगी,
    तेरी दोस्ती के बिना अधूरी है मेरी जिंदगी।
  1. ये जो तेरी मेरी यारी है,
    दुनिया में सबसे प्यारी है,
    इस दोस्ती को लगा दूं काला टीका,
    क्योंकि तेरी दोस्ती जान हमारी है।
  1. हर बात पर लड़ना-झगड़ना,
    हर बात पर रुठना-मनाना,
    नादानियां करने पे सिखाना,
    शरारतों को नजरअंदाज कर जाना,
    गुस्सा होने के बाद भी दोस्ती निभाना,
    यही तो है सच्ची दोस्ती का अफसाना।
  1. एक अच्छा और सच्चा दोस्त आईने की तरह होता है,
    क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता,
    आईना आपको आप का ही प्रतिबिंब दिखाता है,
    एक सच्चा दोस्त सही-गलत में फर्क सिखाता है,
    जीवन में ठोकर खाने से बचाता है,
    हर पल, हर स्थिति में साथ निभाता है।
    शुक्रिया मेरे दोस्त मेरा आईना बनने के लिए।
  1. सारे गमों को जो बांटे, वो है दोस्त,
    जिंदगी भर जो साथ निभाये, वो है दोस्त,
    दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है,
    न मिलकर दूर से मुश्किल समझ जाए, वो है दोस्त।
  1. वो दिल ही क्या जिसमें दोस्ताना न हो,
    वो प्यार ही क्या जिसमें तेरा याराना न हो,
    वो जिंदगी ही क्या जिसमें तेरे जैसा दोस्त न हो।
    आई लव यू, मेरे दोस्त!
  1. प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती,
    सबसे न्यारी है तेरी दोस्ती,
    दिल के करीब है तेरी दोस्ती,
    मेरी जिंदगानी है तेरी दोस्ती।
  1. सच्चा दोस्त मिलना एक बड़ी जीत है,
    सुख-दुख में साथ देना दोस्ती की रीत है,
    आप जैसे दोस्त के लिए ही बना,
    दोस्ती का हर प्यारा गीत है।
  1. मेरे लिए हर लम्हा खास है,
    जो तेरे जैसे दोस्त मेरे पास हैं,
    हमारी दोस्ती ऐसे ही हमेशा जिंदा रहे,
    हर पल रब से बस यही आस है।
  1. न गरीबी से मतलब, न अमीरी से मतलब,
    न किसी शोहरत से मतलब,
    दोस्ती ऐसा रिश्ता है, जिसे सिर्फ दोस्त से मतलब।
  1. जिंदगी में मुश्किलें तो बहुत हैं, पर कोई गम नहीं,
    जानते हो क्यों?
    क्योंकि मेरे पास है ऐसे दोस्त, जिसकी दोस्ती मरहम से कम नहीं।
  1. दोस्ती के आगे सारी दौलत है बेकार,
    तभी तो कृष्ण थे सुदामा के यार,
    दोस्ती में चाहिए सिर्फ प्यार बेशुमार,
    हमारी दोस्ती भी तो ऐसी ही है यार,
    अब जल्दी आ जा, तुझसे मिलने का है इंतजार।
  1. मैं दुनिया का सबसे खुश किस्मत इंसान हूं,
    क्योंकि मेरे पास है तेरे जैसा दोस्त,
    तेरे जैसा दोस्त पाने की दुआ करता था रोज,
    तुझे मेरी जिंदगी में भेजकर, भगवान ने साबित कर दिया,
    दिल से मांगी दुआ कभी खाली नहीं जाती,
    मेरे साथ होने के लिए शुक्रिया दोस्त।
  1. तेरी डांट भी लगती है शहद-सी मीठी,
    तेरी लड़ाई भी लगती है शहद-सी मीठी,
    तू जो साथ रहे मेरे हल पल दोस्त,
    तो कड़वी जिंदगी भी लगती है शहद-सी मीठी।
    शुक्रिया मेरे दोस्त!
  1. वक्त बदल सकता है, लेकिन दोस्ती नहीं,
    जमाना बदल सकता है, लेकिन दोस्ती नहीं,
    दोस्त तो बहुत मिल जाएंगे दुनिया में,
    लेकिन तेरे जैसे दोस्त की दोस्ती नहीं।
  1. हर किसी को मिले तेरे जैसा दोस्त,
    जो मन की बातें समझ ले हर रोज,
    हर पल मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया दोस्त।
  1. वो पहली बार जब तेरा साथ मिला,
    मानो हर पल एक नया जोश मिला,
    जिस प्यार का था मुझे इंतजार,
    दोस्त वो प्यार मुझे तेरी दोस्ती में मिला।
  1. आसमान में जितने सितारे हैं,
    मानती हूं वो सबसे न्यारे हैं,
    पर मेरे पास भी कुछ तारे हैं,
    जिन्हें कहते हैं दोस्त,
    तारों की तरह वो भी बहुत प्यारे हैं।
  1. कहता है पल-पल तुमसे ये दिल,
    दोस्ती की है तो निभाना,
    अगर अनजाने में कुछ गलत हो जाए,
    तो साथ मिलकर सुलझाना।
  1. क्यों उदास है, क्यों परेशान है,
    भूल जा सारी चिंता और डर,
    क्योंकि तेरा ये दोस्त तेरे पास है।
  1. जैसे एक खूबसूरत फूल बगान हो सकता है,
    वैसे ही एक सच्चा दोस्त जहान हो सकता है।
    ये अल्फाज तेरे जैसे सच्चे दोस्त के लिए!
  1. आओ सुनाऊं दोस्ती की एक कहानी,
    सबको बताऊं सच्चे दोस्त की निशानी,
    एक मैं और एक तू, लड़ते-झगड़ते,
    कभी चुप रहते, तो कभी गले भी लगते,
    फिर कहते छोड़ न जो हुआ,
    चल चाय पीने चलते।
  1. अगर मेरे सांसों की डोर टूट जाएगी,
    फिर से मैं इंसान रूप में जन्म लेना चाहूंगी,
    तुझे ही अपना दोस्त बनाऊंगी,
    तेरे ही साथ जीना चाहूंगी,
    क्योंकि तेरे जैसी दोस्ती कहीं नहीं पाऊंगी।
  1. जो मुझे हर पल सताया करता है,
    मुझे उदास देखकर हंसाया करता है,
    भीड़ में भी मुझे पहचान लिया करता है,
    एक प्यारा दोस्त है मेरे पास,
    जो हर सुख-दुख में मेरा साथ निभाया करता है।
  1. दोस्ती का क्या मतलब होता है, ये तुमने सिखाया है,
    दोस्ती एक प्यारा-सा रिश्ता है, जो तुमने निभाया है,
    दोस्त बिना बोले दिल की बात समझता है,
    ऐ दोस्त! ये तुमने ही तो बताया है,
    मेरी जिंदगी में दोस्ती का दीया तुमने ही तो जलाया है।
  1. दोस्त तो बहुत मिल जाएंगे,
    जो खुशी में पास आएंगे लेकिन
    तेरे जैसे दोस्त कहां मिल पाएंगे,
    जो मुसीबत में भी वक्त निकालकर आएंगे।
    तेरी इस अनमोल दोस्ती के लिए शुक्रिया!
  1. जब पूरी दुनिया सोचती है मैं खुश हूं,
    उस वक्त एक तू ही सच्चा दोस्त है,
    जो मेरे मन की उदासी को पढ़ लेता है,
    शोरगुल में भी खामोशी को पढ़ लेता है,
    मुझे समझने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त!
  1. दोस्त ही तो है, जो धरती पर जन्नत की सैर करा सकता है,
    दोस्त ही तो है, जो दौलत में खुशी नहीं, बल्कि अपने दोस्त में खुशी देखता है,
    दोस्त ही तो है, जो दुनियादारी में नहीं बल्कि, दोस्त की यारी में विश्वास रखता है।
    शुक्रिया दोस्त इस विश्वास और प्यार के लिए!

लेख के इस भाग में पढ़ें दोस्तों पर कुछ मजेदार शायरी और कोट्स।

दोस्ती पर मजेदार विचार | Funny Dosti Status In Hindi

दोस्ती सिर्फ भावनाओं का ही नहीं, बल्कि मजाक-मस्ती और नोंक-झोंक का रिश्ता भी है। जब तक दोस्त की खिंचाई न करो, तो मानों दोस्ती अधूरी-सी है। रूठना-मनाना, हंसना-गुदगुदाना ही तो है दोस्ती का एक और पहलू। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम यहां लेकर आए हैं दोस्ती के कुछ मजेदार विचार और कोट्स। तो मजाकिया दोस्ती पर शायरी, संदेश और कोट्स कुछ इस प्रकार हैं :

  1. तेरी दोस्ती को कभी नहीं भुलाऊंगा,
    हर पल तेरा साथ निभाऊंगा,
    अगर मेरी सांसें रुक भी गईं तो क्या,
    भूत बनकर तुझे डराऊंगा।
  1. तेरे जैसे दोस्तों को मैं अपनी जिंदगी मानता हूं,
    मुझे ऐसे ही गिफ्ट देकर खुश किया कर हर पल,
    क्योंकि मैं तेरे हर राज जानता हूं।
  1. सच्चे दोस्त की गाली भी मीठी लगती है,
    पर जब वो दोस्त प्यार से बात करे,
    तो कहने को जी करता है,
    दोस्त आज तेरी तबीयत खराब लगती है।
  1. हर पल दुआ करती हूं,
    दिन-ब-दिन हमारी दोस्ती और गहरी हो,
    हर रोज शरारतें मैं करूं और बेइज्जती तेरी हो।
  1. देखते ही देखते लंबा समय बीत गया,
    देख अब भी हम सच्चे दोस्त हैं,
    शुक्रिया बोलो मुझे जो मैं तुझे हर पल झेल गया।
  1. स्कूल से लेकर कॉलेज तक,
    कॉलेज से लेकर पीजी तक,
    हमने रूम शेयर किया,
    एक कप चाय में दो हिस्से किए,
    न जाने कितने उधार लिए और दिए,
    बेफिक्रों की तरह कारनामे किए,
    दोस्त अब बारी है साथ भागने की,
    क्योंकि हर कोई पीछे पड़ा है डंडा लिए।
  1. इतना प्यारा है तू,
    सबसे न्यारा है तू,
    दिलवाला है तू,
    मेरा दुलारा है तू,
    तेरे लिए तो हाजिर है मेरी जान भी,
    डर इस बात का है कि तू मांग न ले कभी।
  1. आज मैंने अपने दोस्त को थप्पड़ मार दिया,
    पर उसने काम ही ऐसा किया,
    बात-बात पर डायलॉग बोल दिया,
    थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है,
    फिर क्या, मैंने प्यार जताकर न डराया,
    बस थप्पड़ जड़ दिया।
  1. ऐ दोस्त, मैं ऐसा नहीं हूं जो दोस्ती करके भूल जाऊं,
    मैं तो ऐसा हूं, जो हर पल तुझे याद करुंगा,
    मैं तो ऐसा हूं, जो दूर रहकर भी पास रहूंगा,
    मैं तो ऐसा हूं, जिसकी दोस्ती रास नहीं आई,
    तो भूत बनकर भी साथ रहूंगा।
  1. सातों जन्म में तेरा साथ निभाएंगे,
    मर के भी तेरे पास आएंगे,
    खुद शरारतें करके आपको ही डांट खिलाएंगे।
  1. मुझसे कभी न रूठना तू,
    तू रूठा तो जी नहीं पाऊंगा मैं,
    अपने आशियाने को बचा नहीं पाऊंगा मैं,
    ज्यादा नखरे किए तो डंडे भी खिलाऊंगा मैं।
  1. दोस्ती में नहीं है कोई सॉरी,
    इसकी तो एक ही है स्टोरी,
    सुन सारी गलती है तेरी।
  1. कल रात तेरी तस्वीर दिखी मोबाइल में,
    उसी वक्त एक ख्याल आया मन में,
    तू किसी ऐक्टर से कम नहीं मेरे दोस्त,
    क्योंकि तू एकदम फिट है कार्टून फिल्म में।
  1. न नफरत न कोई कड़वाहट हमारी दोस्ती में,
    बस यूं ही प्यार ही प्यार रहे हमारी दोस्ती में,
    गलती से भी अगर आए दोस्ती तोड़ने का ख्याल,
    भूल जाना ऐसा कोई रूल भी है हमारी दोस्ती में।
  1. दोस्तों से हर प्रॉब्लम करो शेयर,
    क्योंकि वो करते हैं आपकी केयर,
    नमूने ऐसे देते हैं सोल्यूशन,
    कि उनके सामने प्रॉब्लम भी लगती है कम।
  1. ऐ दोस्त, बात पते की कहता हूं,
    एक चतूर नार बड़ी होशियार,
    इसलिए नारी के चक्कर में भूल न जाना यारी,
    क्योंकि नारी सब पर भारी, पर यारी सब पर वारी,
    ये जानकारी है हमारी।
  1. दोस्त पकोड़े से कुछ कम नहीं होते,
    ध्यान न दो तो जलने में देरी नहीं करते।
  1. मौसम बदलता रहेगा,
    आना-जाना तो चलता रहेगा,
    तेरा ये दोस्त तुझे सताता रहेगा,
    तुझे यूं ही तंग करता रहेगा।
  1. माना तेरे जोक्स बकवास है,
    फिर भी तू मेरे लिए खास है,
    हम साथ में करेंगे गोवा ट्रिप,
    दोस्त हर वक्त मुझे यही आस है।
  1. मेरे प्यारे दोस्त, चाहे तू करे हजारों बकवास।
    हमेशा रहेगा तू मेरे लिए खास,
    पागल खाने वाले अगर तुझे भगा दें,
    तो दौड़े चले आना मेरे पास।
  1. तू दूर जाता है तो मेरी सांसें थम जाती हैं दोस्त,
    तेरी आवाज न सुनूं तो दिल बैठ जाता है दोस्त,
    अब तो बाथरूम में कपड़े की बाल्टी भी पूछती है,
    कब कपड़े धोने आएगा तेरा दोस्त।

अभी आगे सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी और कोट्स और भी है, जानने के लिए पढ़ते रहिए।

फ्रेंडशिप डे स्टेटस | Best Friendship Day Status In Hindi

वैसे तो हर दिन दोस्ती का होता है, लेकिन हर साल अगस्त महीने का पहला संडे फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने पसंदीदा तरीके से अपने दोस्त को उपहार देकर शुक्रिया करता है। ऐसे में उन गिफ्ट्स के साथ कुछ प्यारे संदेश दिए जाएं, तो खुशी दोगुनी हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लेख के इस भाग में फ्रेंडशिप डे के लिए कुछ अनमोल दोस्त शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप फ्रेंडशिप डे स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हैं। तो सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी और कोट्स इस प्रकार हैं :

  1. तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया,
    ये तेरी दोस्ती ही है, जिसने मुझे हंसना सिखाया।
    फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं!
  1. तेरी दोस्ती के सिवा दुनिया में रखा क्या है,
    तू हर वक्त मेरे साथ है, इससे अच्छा और क्या है।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे प्यारे दोस्त!
  1. वो दिल क्या जिसमें दोस्त नहीं,
    वो जिंदगी क्या जिसमें दोस्त नहीं,
    वो दिन ही किया जिसमें तेरी याद नहीं,
    जल्दी आ जा दोस्त तेरा इंतजार अब होता नहीं।
  1. आज फ्रेंडशिप डे है,
    सोच में हूं तुम्हें क्या तोहफा दूं,
    हर तोहफा तेरी दोस्ती के लिए कम है,
    मेरी उम्र भी लग जाए तुझे, बस यही दुआ करूं।
  1. खुशियां और हंसी देती है तेरी दोस्ती,
    कितना कुछ सिखाती है तेरी दोस्ती,
    बड़ी प्यारी है तेरी दोस्ती,
    हर पल अच्छा अनुभव कराती है तेरी दोस्ती।
    मुझसे दोस्ती करने के लिए शुक्रिया!
  1. किसी ने मुझसे पूछा दोस्ती क्या होती है,
    मैंने कहा मुझे मार पड़े और दर्द दोस्त को हो,
    इसी का नाम है दोस्ती।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
  1. खुशियों के पलों में तो हर कोई साथ होता है,
    दुख में जो साथ दे वो दोस्त होता है,
    बाकी दुनिया तो मतलब की है,
    पर एक दोस्त ही है, जो हर पल साथ होता है।
  1. एक तरफ मोहब्बत, तो दूसरी तरफ दोस्ती,
    मोहब्बत मेरी आत्मा, तो दोस्ती मेरा ईमान,
    मोहब्बत के लिए कुर्बान मेरी जिंदगी,
    दोस्ती के लिए कुर्बान मेरी मोहब्बत।
    लव यू मेरे दोस्त!
  1. किसी ने मुझसे कहा तुम मुस्कुराते बहुत हो,
    मेरे दोस्त ने कहा गौर से देखो,
    इस मुस्कुराहट में भी कई गम छिपे हैं,
    मुझे समझने के लिए शुक्रिया दोस्त।
  1. किसने कहा कि दुनिया में प्यारे रिश्ते नहीं मिलते,
    शायद उन्हें आप जैसे दोस्त नहीं मिलते।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे प्यारे दोस्त!
  1. तुमने मुझे कभी गिरने नहीं दिया,
    हर पल संभाला है मुझे,
    सीने से लगाया है मुझे,
    दिल में बसाया है मुझे,
    तेरी दोस्ती ने अपना बनाया है मुझे।
    मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. मेरी जिंदगी दूं वो भी कम है,
    दोस्तों को खुशी देना, दोस्ती का पहला धर्म है,
    अच्छे दोस्त मिलना अपने-अपने कर्म हैं।
  1. शीशे की तरह नहीं दोस्ती हमारी, जो टूट कर बिखर जाए,
    फौलाद की तरह है अपनी यारी, जो चट्टानों से भी टकरा जाए।
  1. न तू बड़ा न मैं बड़ा,
    बड़ा तो बस अपना ये रिश्ता है,
    सब रिश्तों को पीछे छोड़,
    बस तू मेरा हिस्सा है।
  1. जो मेरे आंसुओं को समझे वो तू है,
    जो मेरे दुखों को अपना ले वो तू है,
    जो मेरी खुशी को जिए वो तू है,
    ये जिंदगी अधूरी है ऐ दोस्त तेरे बिना,
    मेरी हर दुआ में बस तू है।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
  1. मैं तो बस एक मामूली इंसान ही था,
    तेरी दोस्ती ने मुझे खास बना दिया,
    उस खुदा से अब कोई शिकायत नहीं,
    क्योंकि उसने मुझे तुझसे मिला दिया ।
  1. ये दोस्ती हमारी शान है,
    हम दोनों की एक दूसरे से पहचान है,
    हमारी दोस्ती दौलत और शोहरत से अनजान है,
    मेरे प्यारे दोस्त तू ही तो मेरी जान है।
  1. मेरी जिंदगी में उजाला किया,
    मेरी हर मुश्किल को अपना लिया,
    तेरी दोस्ती ने हर पल मुझे बचा लिया,
    शुक्रिया है तुझे, जो हर पल मेरा साथ दिया।
  1. तेरा चेहरा देख तेरे दिल की बात समझ लूं,
    मैं कोई जादूगर नहीं पगले, मैं तो तेरा दोस्त हूं।
  1. दुनिया की सबसे कीमती चीज है तेरी दोस्ती,
    तेरी दोस्ती निभाने में जान भी जाए, तो कोई गम नहीं।
  1. तू नहीं तो मैं नहीं, मैं नहीं तो तू नहीं,
    तू सांस, तो मैं धड़कन,
    यूं ही दोस्त बनकर रहना हरदम।
  1. चेहरे से मुस्कुराकर जो बात करे, वो रिश्तेदार,
    दिल से मुस्कुराकर जो बात करे, वो है मेरे यार।
  1. ढूंढने पर आए, तो हजारों रिश्तेदार हम ढूंढ पाएंगे,
    पर तेरे जैसा दोस्त इस दुनिया में और कहीं न ढूंढ पाएंगे।
  1. दोस्ती जितनी पुरानी हो उतनी जमती है,
    हमारी दोस्ती से दुनिया जलती है,
    क्योंकि हमारी दोस्ती के आगे किसी की नहीं चलती है।
  1.   हम अपना सब कुछ लुटाकर बैठे थे उस पर,
    जो आज हमें जानता भी नहीं,
    हर पल साथ तो दिया तूने मेरे दोस्त,
    जिसे पहले इस दिल ने अपनाया भी नहीं।
    शुक्रिया दोस्त!
  1. दोस्त जिंदगी में रंगीन फिल्म की तरह होता है,
    जो ब्लैक एंड वाइट जिंदगी को रंगीन बना देता है,
    मेरी जिंदगी के लम्हों को रंगीन बनाने के लिए,
    शुक्रिया दोस्त!
  1. एक सच्चा दोस्त आपको रोकेगा-टोकेगा,
    एक सच्चा दोस्त आपकी गलती में साथ नहीं देगा,
    एक सच्चा दोस्त आपको सही-गलत समझाएगा,
    एक सच्चा दोस्त खुद लाख बात सुना देगा,
    पर दूसरों को एक शब्द बोलने नहीं देगा।
  1. न जरूरत है सितारों की,
    न जरूरत है बहारों की,
    न जरूरत है फालतू के यारों की,
    मुझे तो जरूरत है सिर्फ तेरी यारी की।
  1. किसी ने मुझसे कहा, दोस्ती बराबरी में कर,
    तुझसे मिलने के बाद समझ आया,
    दोस्ती में सब बराबर होता है।
  1. दोस्ती देखकर नहीं की जाती, दोस्ती तो बस हो जाती है,
    देखते-देखते एक अच्छी दोस्ती दुनिया बन जाती है,
    शुक्रिया दोस्त, मेरी दुनिया बनने के लिए।
  1. तेरे आने से पहले दोस्ती का मतलब नहीं जानता था,
    तू आया तो पता चला दोस्ती किसे कहते हैं,
    शुक्रिया दोस्त दोस्ती सिखाने के लिए।
  1. मेरा दोस्त मेरी हर बात मानता है,
    मुझे अच्छे से पहचानता है,
    रोता हूं तो हंसा देता,
    मेरे हर गम को अपना बना लेता है।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
  1. कई बार तेरी बातें बकवास लगती हैं,
    पर सच कहूं तेरी बकवास भी अच्छी लगती है,
    दूर न जाना कभी मुझसे मेरे दोस्त,
    क्योंकि तेरी दोस्ती ही सच्ची लगती है।
  1. देखते ही देखते हमारी दोस्ती को कई साल हो गए,
    देखो जरा, एक दूसरे का सुख-दुख बांटते-बांटते सफेद बाल हो गए।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
  1. दोस्तों की दोस्ती का क्या कहना,
    दोस्ती ऊपर वाले का वरदान है,
    दोस्ती के लिए हाजिर जान है,
    क्योंकि दोस्त और दोस्ती दोनों महान है।
  1. दूर रहें या पास, दोस्ती बरकरार रहती है,
    चाहे कोई भी आ जाए जिंदगी में,
    सच्चे दोस्त की जगह वही रहती है।
  1. इश्क-विश्क सब बेकार है,
    हर पल जो साथ निभाए वो यार है,
    जो बार-बार रुलाए वो प्यार है,
    जो रोते हुए को हंसाए वो यार है।
  1. मैं इस बात का वादा नहीं करता,
    कि मैं तुम्हारी हर मुसीबत को दूर कर दूंगा,
    लेकिन वादा रहा मेरे दोस्त,
    किसी भी मुसीबत में मैं तुम्हारा साथ नहीं छोडूंगा।
  1. मुसीबत से मैं अकेले नहीं लड़ा,
    मेरे हर गम में साथ था तू खड़ा,
    तेरी दोस्ती मेरे लिए खास है,
    क्योंकि तूने किताब की तरह मेरी जिंदगी को पढ़ा।
    तेरी इस दोस्ती के लिए शुक्रिया!
  1. खास लोगों को दिमाग में याद रखा जाता है,
    और अच्छे दोस्तों को दिल में रखा जाता है।
  1. हल्की-सी एक खरोंच जो आई मुझे,
    मेरे दोस्त ने आसमान सिर पर उठाया है,
    किसी मुसीबत में दम है, तो आए सामने,
    मेरे सिर पर मेरे दोस्त का हम साया है।

ये थे कुछ खूबसूरत दोस्ती संदेश। इन्हें आप अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हैं। वैसे तो दोस्तों की तारीफ करने के लिए किसी स्पेशल दिन की जरूरत नहीं होती है। जरूरत है तो बस सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी या कोट्स चुनने की। इनमें से सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी चुनें और अपने दोस्तों को संदेश भेज यह इशारा दें कि वो आपके लिए कितने खास हैं। साथ ही दोस्ती पर शायरी के इस लेख को दूसरों के साथ साझा करके भी आप अपने दिल की बात सभी दोस्तों के दिल तक पहुंचाएं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.