विषय सूची
ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत में कई प्रोडक्ट्स आप आजमा चुके होंगे, लेकिन शायद ही किसी प्रोडक्ट से रेडिएंट लुक आपको मिला हो। इसकी वजह है चेहरे में जरूरी पोषण की कमी। इस कमी को दूर करने के लिए स्किन सीरम मदद कर सकता है, लेकिन कुछ ही लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। खासकर, 30 की उम्र के बाद इसका उपयोग जरूरी हो जाता है, क्योंकि स्किन अपनी प्राकृतिक चमक को खोने लगती है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन में सीरम का होना आवश्यक हो जाता है। इसी वजह से यहां हम आपको ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम के नाम बता रहे हैं। साथ ही चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम का चुनाव करने से संबंधित जरूरी टिप्स भी देंगे।
नीचे स्क्रॉल करें
आर्टिकल की शुरुआत करते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम के नाम के साथ।
चमकती त्वचा के लिए बेस्ट सीरम के नाम
नीचे पढ़ें कि मार्केट में उपलब्ध चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम कौन-कौन से हैं। यहां हमने चमकती त्वचा के लिए बेस्ट सीरम के नाम के साथ उनके गुण-अवगुण भी बताए हैं।
1. मामाअर्थ स्किन इल्यूमिनेट विटामिन-सी फेस सीरम फॉर रेडिएंट स्किन
समय के साथ चेहरे का ग्लाे खो रहा है, तो मामाअर्थ का यह प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए बेस्ट सीरम साबित हो सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले विटामिन-सी और हल्दी जैसे प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है।
गुण:
- इसमें मौजूद विटामिन-सी एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है, जो काले धब्बों को दूर करने और मेलेनिन (रंगद्रव्य) के उत्पादन को रोक सकता है।
- यह हाइपरपिगमेंटेशन और मुंहासे के धब्बे को दूर कर त्वचा में निखार ला सकता है।
- इस फेस सीरम में मौजूद हल्दी के गुण त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान कर सकते हैं।
- यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही फाइन लाइन को कम करने में मदद कर सकता है।
- यह सीरम डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड है।
- यह हानिकारक सल्फेट्स, पैराबेंस, एसएलएस, पेट्रोलियम, प्रिजर्वेटिव और आर्टिफिशल कलर से रहित है।
- सभी उम्र के पुरुष और महिलाओं के लिए उपयोगी होने का दावा किया गया है।
अवगुण:
- संवेदनशील त्वचा वाले पैच टेस्ट करके ही इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसे सेंसिटिव स्किन वाले उपयोग कर सकते हैं या नहीं।
2. इरेम विटामिन-सी सीरम
चमकती त्वचा के लिए सीरम के रूप में इरेम को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रोडक्ट के बारे में कंपनी की मानें, तो इसमें विटामिन-सी, ह्यलुरॉनिक एसिड, फेरुलिक एसिड, एलोवेरा और अंगूर बीज के अर्क के गुण हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज भी कर सकता है।
गण:
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे – झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर कर सकता है।
- काले धब्बे और सन स्पॉट्स को कम करने में फायदेमंद हो सकता है।
- यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट कर सकता है।
- अधिक सीरम यानी तेल के उत्पादन को नियंत्रित कर सकता है।
- इसका उपयोग सभी प्रकार की त्वचा के लिए किया जा सकता है।
- यह त्वचा को निखारने और उज्ज्वल बनाने में मददगार हो सकता है।
- त्वचा विशेषज्ञों से टेस्टेड प्रोडक्ट है।
अवगुण:
- कुछ लोगों को इसकी गंध अच्छी नहीं लग सकती है।
- असर दिखाने में समय ले सकता है।
3. सेंट बॉटानिका विटामिन-सी फेयरनेस ब्राइटनिंग फेशियल सीरम
सेंट बॉटानिका के इस सीरम में विटामिन-सी, विटामिन-ई और ह्यलुरॉनिक एसिड है। ये सभी मिलकर त्वचा की समस्याओं को दूर करने और स्किन को उज्ज्वल व जवां बना सकते हैं।
गुण:
- यह त्वचा के कोलेजन को बूस्ट करने में मदद कर सकता है।
- सूरज और बढ़ती उम्र के कारण बनने वाले धब्बों को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
- त्वचा काे मुलायम बनाने के साथ ही टोन करने में मदद कर सकता है।
- यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकता है।
- रोम छिद्रों को सिकोड़ने, मुंहासों और उसके निशान को कम करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को पोषण देने के साथ ही मॉइस्चराइजेशन और हाइड्रेशन कर सकता है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त बताया गया है।
- यह मिनरल ऑयल, पैराबेंस और सिलिकॉन रहित है।
अवगुण:
- महंगा है।
- 2 से 3 महीन में असर दिखाता है।
4. लक्सुरा साइंसेस विटामिन-सी सीरम
विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह सीरम त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सीरम बढ़ती उम्र के संकेतों से लड़ता है।
गुण:
- सीरम की 2 बूंदें ही त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट करने में मदद कर सकती हैं।
- इसका एंटी-एजिंग गुण फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर सकता है।
- यह सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के प्रभाव यानी सन बर्न से भी त्वचा को बचा सकता है।
- त्वचा को फ्रेश एहसास देता है और युवा बनाने में मदद कर सकता है।
- कोलेजन के स्तर को बनाए रख सकता है, जिससे स्किन दमकती नजर आती है।
- त्वचा को टोन करने व कसने में मदद करता है और त्वचा को फर्म व नरम बना सकता है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए सही है।
अवगुण:
- पूरी तरह असर दिखाने में 30 से 60 दिन लेता है।
- इसमें प्रिजर्वेटिव और कृत्रिम खुशबू का इस्तेमाल किया गया है।
5. द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी फेशियल सीरम
द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी फेशियल सीरम भी एक अच्छा प्रोडक्ट है। इसका वादा है कि इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को जवां बनाते हैं। इस सीरम में विटामिन-सी, ह्यलुरॉनिक एसिड, विटामिन-ई व ग्लिसरीन जैसे कई जरूरी प्राकृतिक तत्व हैं।
गुण:
- यह सूरज की यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। इस सीरम की कुछ बूंदों को बेस्ट सनस्क्रीन के साथ भी मिलाया जा सकता है।
- यह सीरम कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा को लंबे समय तक जवां दिखाने में मदद कर सकता है।
- इसके एंटीएजिंग गुण त्वचा को फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर सकते हैं।
- यह सीरम सनस्पॉट, ब्राउन स्पॉट, मुंहासों के निशान और बढ़ती उम्र के धब्बों को कम करने में सहायक हो सकता है।
- इस सीरम की मजबूत हीलिंग पावर चेहरे के डिसकलरेशन को कम करके बेदाग बना सकती है।
- यह सीरम त्वचा को मॉइस्चराइज करने और पोषण देने का दावा किया गया है।
- स्किन को निखार सकता है और टोन को एक जैसा बना सकता है।
- इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
अवगुण:
- कुछ लोगों को इसकी खुशबू तेज लग सकती है।
6. मामाअर्थ स्किन प्लम्प फेस सीरम
मामाअर्थ का कहना है कि यह ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम है। प्रोडक्ट के अनुसार, इसमें एंटी-एजिंग गुण, रोजहिप ऑयल और ह्यलुरॉनिक एसिड है, जो उम्र के प्रभाव को कम कर सकता है।
गुण:
- त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज और हाइड्रेट कर सकता है।
- स्किन इलास्टिसिटी में सुधार ला सकता है।
- त्वचा के पोर्स से अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में सहायक हो सकता है।
- त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद कर सकता है।
- एंटीऑक्सीडेंट स्किन की फाइन लाइन और झुर्रियों को कम कर सकता है।
- यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
- इसमें सल्फेट्स, पैराबेंस, एसएलएस व पेट्रोलियम का उपयोग नहीं किया गया है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त बताया गया है।
अवगुण:
- प्रभाव दिखाने में समय ले सकता है।
7. रेवेयूज स्किन साइंस विटामिन-सी सीरम
अगर आप पहली बार सबसे अच्छा फेस सीरम खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार रेवेयूज स्किन साइंस पर भी गौर कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फेस सीरम विटामिन-सी और ह्यलुरॉनिक एसिड से समृद्ध है, जो स्किन को यूथफूल लुक देता है।
गुण:
- त्वचा को मुलायम, ताजा और उज्ज्वल बनाने में मदद कर सकता है।
- उम्र के प्रभाव के कारण होने वाले धब्बे कम कर सकता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रख सकता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है।
- सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा के होने वाले नुकसान से बचा सकता है।
- त्वचा को पोषण देने और त्वचा की टोन में सुधार लाने में मदद कर सकता है।
- क्षतिग्रस्त स्किन को ठीक करने और त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में सहायक हो सकता है।
- हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
अवगुण:
- संवेदनशील त्वचा वालों को उपयोग के बाद मुंहासों की समस्या हो सकती है।
8. एम कैफीन कॉफी फेस सीरम
काॅफी, व्हाइट वाटर लिल्ली, ह्यलुरॉनिक एसिड और विटामिन-ई से भरपूर एम कैफीन का यह प्रोडक्ट भी चमकती त्वचा के लिए बेस्ट सीरम की लिस्ट में शामिल है। यह प्रदूषण और सूरज के कारण होने वाले नुकसान से त्वचा को बचाने के साथ ही उम्र बढ़ने के प्रभाव को रोकने में मदद कर सकता है।
गुण:
- सीरम त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद कर सकता है।
- फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को टोन करने और स्वस्थ चमक व जवां बनाए रख सकता है।
- यह त्वचा के डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिगमेंटेशन को कम कर सकता है।
- स्किन को हाइड्रेट और कंडीशन करने में सहायक हो सकता है।
- सभी प्रकार की त्वचा वालों के लिए उपयुक्त बताया गया है।
- यह एफडीए द्वारा प्रमाणित स्किन सीरम है।
- यह पैराबेंस, सल्फेट और मिनरल ऑयल से मुक्त है।
- इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
अवगुण:
- कुछ लोगों ने हल्की जलन की शिकायत की है, इसलिए संवेदनशील त्वचा वालों को इस सीरम का उपयोग पैच टेस्ट करने के बाद ही करना चाहिए।
9. डॉट एंड की ग्लो रिवीलिंग विटामिन-सी सीरम
ग्लोइंग त्वचा के लिए बेस्ट सीरम की लिस्ट में यह एक और बेहतरीन सीरम है। यह विटामिन-सी के साथ ही ह्यलुरॉनिक एसिड से युक्त है। यह कैसे त्वचा को फायदा पहुंचाता है, आइए जानते हैं।
गुण:
- कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा की टोन सुधारने में मदद कर सकता है।
- फाइन लाइन्स को कम कर सकता है।
- फ्री-रेडिकल्स से लड़कर डार्क स्पॉट्स को दूर कर सकता है।
- त्वचा को हाइड्रेट करके कोमलता को बनाए रख सकता है।
- उम्र बढ़ने और फोटो डैमेज के संकेतों को कम कर सकता है।
- चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
- हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
- सूरज और प्रदूषण से होने वाले त्वचा के नुकसान को दूर कर त्वचा को जवां बनाता है।
- त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखने और हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में सहायक हो सकता है।
अवगुण:
- संवेदनशील त्वचा वालों को पिंपल की समस्या हो सकती है।
- मात्रा के हिसाब से इसकी कीमत अधिक है।
10. काया यूथ ऑक्सी-इन्फ्यूजन फेस सीरम
कंपनी का दावा है कि यह सीरम त्वचा की ऑक्सीजन को बढ़ाने के साथ ही क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करता है। यह त्वचा को जवां और चमकती हुई बनाने में मदद कर सकता है।
गुण:
- इसका उपयोग अकेले या फिर फेस क्रीम लगाने से पहले दिन और रात दोनों समय किया जा सकता है।
- डलनेस, धब्बे व महीन रेखाओं को कम कर सकता है।
- कंपनी का दावा है कि इसे डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा डेवलप किया गया है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- यह लाइटवेट और नॉन ग्रिसी है।
- पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा के असमान टोन और गहरे पैच को कम कर सकता है।
अवगुण:
- कुछ लोगों को इसकी खुशबू नापसंद हो सकती है। लोगों का कहना है कि इसकी खुशबू तीव्र है।
11. जिल्च आफ्टरग्लो विटामिन-सी सीरम
अब चमकती त्वचा के लिए बेस्ट सिरम की सूची में अगला प्रोडक्ट है जिल्च आफ्टरग्लो। ब्राइटनिंग, डार्क स्पॉट्स रिमूवल, एंटी-एजिंग और स्किन रिपेयर गुणों से भरपूर होने का सीरम ने वादा गया है। यह फेस सीरम त्वचा की डलनेस और उम्र के प्रभाव को दूर करने में मदद कर सकता है।
गुण:
- फाइन लाइन्स, काले धब्बे और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षणों के कम करने में मदद कर सकता है।
- कोलेजन के उत्पादन और स्तर को बढ़ा सकता है, जिससे त्वचा जवां दिख सकती है।
- त्वचा पर जल्दी अवशोषित हो जाता है और आकर्षक चमक प्रदान कर सकता है।
- त्वचा को हाइड्रेटेड करने के साथ ही पोषण प्रदान कर सकता है।
- इसमें पैराबेंस, अल्कोहल और अन्य हानिकारक टॉक्सिक पदार्थों को नहीं मिलाया गया है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा में कसावट और फर्मनेस लाने में मदद कर सकता है।
अवगुण:
- कुछ लोगों को यह महंगा लग सकता है।
- असर दिखाने में समय ले सकता है।
12. वनालय कुमकुमादि तैलम फॉर स्किन लाइटनिंग, एंटी-एजिंग, नाइट सीरम
इस सीरम को बनाने में कुमकुमादि तैलम का उपयोग किया गया है। कुमकुमादि तैलम आयुर्वेदिक और भारतीय पारंपरिक सौंदर्य का एक अभिन्न अंग रहा है। यह केसर, हरिद्रा, मंजिष्ठा, दारुहरिद्रा, कमल और कई अन्य प्राकृतिक और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है। कंपनी का दावा है कि यह सीरम स्किन लाइटनिंग व एंटी-एजिंग गुणों से समृद्ध है।
गुण:
- यह स्वस्थ और रेडिएंट त्वचा प्रदान कर सकता है।
- फाइन लाइन और झुर्रियों को कम करके धीरे-धीरे काले धब्बों और अन्य उम्र के प्रभावों को कम कर सकता है।
- त्वचा की टोन को सुधारने के साथ ही रक्त संचार ठीक करता है और रंग को उज्ज्वल बना सकता है।
- त्वचा के पिगमेंटेशन को कम कर सकता है।
- यह सूरज के संपर्क में आने पर पिगमेंटेशन का पैदा करने वाले एंजाइम को रोककर राहत दिला सकता है।
- यह त्वचा झाइयों को कम कर सकता है।
- इसे किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे कि पैराबेन्स, फ्थालेट्स, सल्फेट्स, पेट्रोलियम, मिनरल ऑयल, एसएलईएस और एसएलएस के उपयोग के बिना तैयार किया जाता है।
अवगुण:
- थोड़ा महंगा लग सकता है।
आगे पढ़ें
अब जानते हैं कि चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम का चुनाव कैसे करें।
चमकती त्वचा के लिए बेस्ट सीरम कैसे चुनें?
ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम का चुनाव करना मुश्किल नहीं है, बस आपको नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा। ऐसे करने से आप चमकती त्वचा के लिए सीरम का चुनाव कर सकते हैं।
- ग्लोइंग स्किन के लिए सीरम का डर्मेटोलॉजिकली रूप से परीक्षण किया गया हो।
- उसमें सल्फेट्स, पैराबेन, एसएलएस, पेट्रोलियम, प्रिजर्वेटिव और आर्टिफिशल कलर का इस्तेमाल न किया गया हो।
- इंटरनेट पर ग्लोइंग स्किन के लिए सीरम के बारे में उपभोक्तओं द्वारा दिए गए रिव्यूज जरूर जानें।
- एफडीए या अन्य किसी विश्वसनीय संस्था से सर्टिफाइड हो।
- सीरम के पैकेट पर दी गई सामग्री को पढ़कर ही इसका चयन करें।
- किसी भी प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- आप ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम को हमारे द्वारा दिए गए अमेजन लिंक्स पर क्लिक करके भी खरीद सकते हैं।
प्रदूषण-धूल-मिट्टी से रंग का गहरा होना हो या फिर झाइयों और बढ़ती उम्र का असर हो, स्किन सीरम इन सभी समस्याओं को दूर करने का अच्छा विकल्प हो सकता है। बस जरूरत है, तो चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम का चुनाव करने की। ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम आप इस लेख में दिए गए अमेजन लिंक से भी खरीद सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि चमकती त्वचा के लिए सीरम से जुड़ा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.
Read full bio of Dr. Suvina Attavar