How To Potty Train AChild with Autism, PG Diploma In Dietetics & Hospital Food Services
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

करौंदे या क्रैनबेरी फल का नाम सुनते ही दिमाग में एक छोटे और गहरे लाल रंग के फल की तस्वीर उभर कर आती है। यह खाने में थोड़ा मीठा होता है और इसका उपयोग जूस के साथ-साथ जैम, चटनी जैसे खाद्य पदार्थ बनाने में किया जाता है। करौंदा स्वाद में स्वादिष्ट होता है। साथ ही इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। करौंदे का उपयोग कई बीमारियों से बचाव में किया जा सकता है। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि यह किसी भी शारीरिक समस्या का इलाज नहीं है। करौंदा के औषधीय गुण केवल समस्या से बचाव व उनके लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए, स्टाइलक्रेज के इस लेख में जानिए करौंदे के फायदे और इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी।

स्क्रॉल करें

आर्टिकल की शुरुआत करते हैं इस जानकारी से कि करौंदा क्या है।

करौंदा क्या है?

जो लोग करौंदा के बारे में नहीं जानते हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि करौंदा क्या है? यह गोल और छोटे आकार का एक फल है, जिसका रंग गहरा लाल होता है। यह सदाबहार झाड़ियों में उगता है। इसका वैज्ञानिक नाम वैक्सीनियम मैक्रोकारपन (Vaccinium macrocarpon) है। वैसे ताे यह उत्तर अमेरिका में प्रमुख रूप से उगाया जाता था, लेकिन इसकी कई प्रजाति पूरे विश्व में उगाई जाती हैं। करौंदा के औषधीय गुण के कारण इसे खाने के साथ ही कई रोगों के प्रभाव को कम करने और अच्छी सेहत के लिए उपयोग किया जा सकता है। सेहत के लिए करौंदा के फायदे के लिए हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

यहां हम आपको करौंदा के औषधीय गुण के बारे में बता रहे हैं।

करौंदा के औषधीय गुण

क्रैनबेरी फल में कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इस विषय पर अमेरिका की एक रिसर्च संस्था ने शोध कार्य किया है, जिसे एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। शोध से पता चला है कि क्रैनबेरी फल यानी करौंदे को अगर सुपरपावर वाला खाद्य पदार्थ कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। इसमें फ्लेवोनॉल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटीम्यूटेजन (जीन की संरचना में होने वाले परिवर्तन को रोकने वाला गुण) और एंटीकार्सिनोजेन मौजूद होते हैं, जो इसे एक खास फल बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा, इसमें न्यूरोप्रोटेक्टिव और एंटी-वायरल जैसे प्रभाव भी पाए जाते हैं (1) (2)। नीचे इन गुणों को विस्तारपूर्वक बताया गया है।

यहां हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि सेहत के लिए करौदे क्यों अच्छा  है।

करौंदा सेहत के लिए क्यों अच्छा होता है?

एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफार्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार करौंदे में कई प्रकार के गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। शोध में पता चला है कि करौंदा का उपयोग कॉलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने, रक्तचाप में, एंडोथेलियल फंक्शन (रक्त के थक्के, इम्यून सिस्टम और प्लेटलेट को नियंत्रित करना) जैसे उपचारों के लिया किया जा सकता है। इसके अलावा, यह ग्लूकोरेग्यूलेशन (प्लाज्मा ग्लूकोज के स्तर को कम करने), सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव की रोकथाम के लिए भी मददगार हो सकता है (3)। एक अन्य शोध में पाया गया कि करौंदा का उपयोग कई प्रकार के बैक्टीरियल रोगों, कैंसर की समस्या और हृदय रोगों के रोकथाम के लिए भी किया जा सकता है (1)। इससे यह कहा जा सकता है कि सेहत के लिए करौंदा फायदेमंद हो सकता है, जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बता रहे हैं।

आगे जानें

यहां हम विस्तार से सेहत के लिए करौंदे के फायदे के बारे में बता रहे हैं।

करौंदे (क्रैनबेरी) के फायदे – Benefits of Cranberry in Hindi

करौंदे में पाए जाने वाले पोषक तत्व और गुण इसे सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं स्वास्थ्य के लिए करौंदा किस प्रकार फायदेमंद हो सकता है।

1. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के लिए करौंदे के फायदे

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी मूत्र पथ का संक्रमण, जो बैक्टीरिया के कारण हो सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए करौंदे का उपयोग किया जा सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार क्रैनबेरी फल यानी करौंदा के जूस में प्रोएन्थ्रोसिनेनिडिन-ए (proanthrocyanidin-A) कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड मूत्र पथ का संक्रमण बनने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ एंटीएडेसन (बैक्टीरिया को रोकने वाला) प्रभाव को बड़ा सकता है। शोध में दी गई जानकारी के जरिए हम यह मान सकते हैं कि यूटीआई और इसके कारण होने वाले कैथेटर से जुड़े यूटीआई और पोस्ट्राडियोथेरेपी प्रोस्टेट कैंसर से बचाव करने में क्रैनबेरी फायदेमंद हाे सकती है (4)।

2. स्वस्थ हृदय के लिए करौंदे का उपयोग

हृदय रोगों का होना आज एक आम समस्या बन गई है और करौंदा के औषधीय गुण इस समस्या को दूर करने में मददगार हो सकते हैं। अमेरिका की शोध संस्था द्वारा किए गए एक शोध में पाया गया कि करौंदा में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स, एलडीएल(खराब कोलेस्ट्रॉल) और रक्तचाप को कम करके हृदय रोग (सीवीडी) के जोखिम को कम करने में मददगार हो सकते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटीथ्रॉम्बोटिक (ब्लड क्लोटिंग को रोकने वाला) और एंटीफ्लेममेट्री(सूजन को किम करने वाला) गुण होते हैं, तो कि हृदय से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद हो सकते हैं। एंटीथ्रॉम्बोटिक रक्त के थक्कों के गठन को कम करता है और एंटीइन्फ्लेमेटरी  गुण सूजन की समस्या को कम करने में मददगार हो सकते हैं (5)। हालांकि, यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसके उपचार में करौंंदा मददगार हो सकता है, लेकिन करौंदे के सेवन के साथ-साथ डॉक्टरी परामर्श भी जरूरी है। 

3. कैंसर की रोकथाम के लिए करौंदे के फायदे

कैंसर एक बहुत गंभीर बीमारी है और इसका रोकथाम समय से पहले ही कर लेना चाहिए। करौंदा कैंसर की इस समस्या से कुछ हद तक बचाव करने में फायदेमंद हो सकता है। शोध में पाया गया कि करौंदे के अर्क में कीमोप्रोटेक्टिव और एंटीकैंसर गुण हाेते हैं। करौंदे के अर्क में पाए जाने वाले ये गुण स्तन, कोलन, प्रोस्टेट और लंग्स के ट्यूमर को बढ़ने और उसके विस्तार को रोकने में कुछ हद तक मददगार हो सकते हैं (6)। वहीं, पाठक इस बात का ध्यान रखें कि कैंसर के लिए जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराना चाहिए, सिर्फ करौंदा इस समस्या को ठीक नहीं कर सकता है।  

4. मौखिक स्वास्थ्य के लिए करौंदे का उपयोग

सेहत के साथ ही करौंदा मुंह के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। एक शोध में पाया गया कि क्रैनबेरी फल के अर्क में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो कुछ हद तक पॉरफाइरोमोनस जिंजिवलिस और फुसोबैक्टीरियम न्यूक्लिएटम नामक ओरल बैक्टीरिया के गठन को रोकने में मदद कर सकते हैं। यह दोनों बैक्टीरिया दांतों की कैविटी का कारण बन सकते हैं, जिन्हें करौंदे के अर्क का उपयोग कर दूर किया जा सकता है। इसके अलावा, शोध में यह भी पाया गया कि क्रैनबेरी अर्क में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मौखिक संक्रमण के उपचार में फायदेमंद हो सकते हैं (7)। वहीं, ओरल हेल्थ से जुड़े एक शोध में पाया गया कि क्रैनबेरी फल दांतों और मसूड़ों की सूजन को कम कर सकता है और दांतों पर बैक्टीरिया जमने से बचाव कर सकता है (8)। हालांकि, इस विषय में अभी और शोध की आवश्यकता है।

5. कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए करौंदे के फायदे

कोलेस्ट्रॉल की परेशानी अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। इस समस्या को कम करने में क्रेनबेरी पाउडर लाभदायक हो सकता है। जानवरों पर किए गए शोध में पाया गया कि क्रैनबेरी पाउडर द्वारा किए गए उपचार से एचडीएल-कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि हुई। शोध के अनुसार, क्रैनबेरी में पॉलीफेनोलिक और फ्लेवोनोइड पाए जाते हैं। ये दोनों ही अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं। फिलहाल, यह शोध जानवरों पर किया गया है, इसलिए कोलेस्ट्रॉल से ग्रस्त मरीज को डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए। मनुष्यों में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में क्रेनबेरी कैसे प्रभावी हो सकती है, इस पर अभी शोध किया जाना बाकी है। (9)। इसके अलावा, एक अन्य शोध में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि क्रैनबेरी की खुराक एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और कुल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में कारगर हो सकती है (10)।

6. किडनी को स्वस्थ रखे

क्रोनिक किडनी रोग के रोगियों में सूजन, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, और आंत की समस्या जैसी कई जटिलताएं होती हैं, जो बहुत गंभीर रूप ले सकती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए करौंदे का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्राजील की शोध संस्था द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि करौंदे से यूटीआई काे कम किया जा सकता है जो किडनी के संक्रमण का कारण बन सकता है। इसके अलावा, इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण क्रोनिक किडनी रोग की जटिलटाएं जैसे कि सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के प्रभाव को कम कर सकते हैं (11)। इसके अलावा, एक अन्य शोध में पाया गया कि करौंदे में एंटीलिथोजेनिक (antilithogenic) गुण पाए जाते हैं। यह गुण कैल्शियम ऑक्सालेट यानी किडनी स्टोन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है (12)।

7. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए

कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण कई प्रकार की बीमारियों और कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है। करौंदे के औषधीय गुण रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार हो सकता है। इस विषय पर अमेरिका के डेविड गेफेन स्कूल ऑफ मेडिसिन में शोध किया गया है। इस शोध के अनुसार क्रैनबेरी में पाए जाने वाले फाइटोकेमिकल्स में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही क्रैनबेरी में विटामिन-सी भी भरपूर मात्रा में होता है। ये गुण संक्रमण को रोकने की क्षमता के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में फायदेमंद हो सकते हैं (13)।

8. मधुमेह की रोकथाम के लिए करौंदे का उपयोग

मधुमेह की समस्या को क्रैनबेरी के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। इस विषय पर ब्राजील की संस्था, डिपार्टमेंट ऑफ न्यूट्रिशन एंड हेल्थ द्वारा 12 हफ्तों तक शोध किया गया जिसे एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। शोध में पाया गया कि करौंदे के रस में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो रक्त में मौजूद ग्लूकोज के स्तर को कम करने में मदद कर सकते हैं। इससे टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है (14) (15)।

9. प्रेगनेंसी में संक्रमण से बचाए

कई शोधों के अनुसार, यूरिन में रहने वाला एसिम्प्टोमैटिक बैक्टीरियूरिया (asymptomatic Bacteriuria) गर्भावस्था में यूटीआई का कारण बन सकता है। शोध में पाया गया कि गर्भावस्था में क्रैनबैरी जूस का सेवन यूटीआई और एसिम्प्टोमैटिक बैक्टीरियूरिया से होने वाले संक्रमण से सुरक्षा दिलाने में मददगार हो सकता है। हालांकि इस विषय पर और शोध की आवश्यकता है कि क्रैनबेरी के कौन से घटक इस समस्या में फायदेमंद हो सकते हैं (16) (17)। गर्भावस्था में संक्रमण होने पर इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना बेहतर होगा।

10. प्रोस्टेट डिसऑर्डर में फायदेमंद

प्रोस्टेट डिसऑर्डर वृद्ध पुरुषों में पाया जाने वाला एक सामान्य रोग है, जो प्रोस्टेट ग्रंथी के बढ़ने के कारण होता है। यह कई समस्याओं का कारण बन सकता है, जिसमें प्रोस्टेट कैंसर और बार-बार पेशाब आना जैसी समस्याएं शामिल हैं (18)। क्रैनबेरी का इस्तेमाल करने पर इस समस्या को कम किया जा सकता है। 42 लोगों को 6 महीने तक क्रैनबेरी का पाउडर दिया गया। शोध में पाया गया कि क्रैनबेरी के पाउडर में पाए जाने वाले गुण इस समस्या को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं (19) (20)

11. त्वचा के लिए फायदेमंद

अच्छी सेहत के साथ ही करौंदे का उपयोग अच्छी त्वचा के लिए भी किया जा सकता है। विटामिन ई से भरपूर करौंदा, त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। अमेरिका की शोध संस्था डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेस के शोध में पाया गया कि करौंदे में एंटी-एजिंग गुण होते हैं तो बढ़ती उम्र के कारण होने वाले प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं (21)। इसके अलावा, एक और अन्य शोध में पाया गया कि करौंदे में बैक्टीरियोस्टेटिक (बैक्टीरिया के प्रभाव से बचाने वाला) गुण होते हैं, जो एरिथेमा (त्वचा पर होने वाले लाल दाने) रोगियों में त्वचा की स्थिति को सुधार करने में फायदेमंद हो सकता है (22)।

आगे जानें

आर्टिकल के इस हिस्से में हम आपको बता रहे हैं ताजा करौंदे और सूखे करौंदे के बारे में।

ताजा करौंदे (क्रैनबेरी) बनाम सूखे करौंदे (क्रैनबेरी)

ताजे क्रैनबेरी सेहत के लिए फायदेमंद बायोएक्टिव कंपाउण्ड, जैसे कि प्रोएंथोसाइनिडिन, साइनाइडिन और पेओनिडिन एंथोसायनिन, से भरपूर होते हैं। साथ ही यह यूटीआई और हृदय रोगों की रोकथाम में सहायता भी प्रदान कर सकते हैं। इसमें पानी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, लेकिन यह कम मीठे होते हैं। वहीं, इसके विपरीत सूखे करौंदे में पानी की मात्रा नहीं पाई जाती है और यह ताजे करौदों की अपेक्षा ज्यादा मीठे होते हैं। इसके अलावा, दोनों के पोषक तत्व और गुणों में भी काफी अंतर देखने को मिलता है (23)। हालांकि, ताजे और सूखे करौंदे में तुलनात्मक रूप ये कोई शोध देखने में नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

और भी है कुछ खास

इस हिस्से में हम आपको बता रहे हैं करौंदे में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में।

करौंदा के पौष्टिक तत्व – Cranberry Nutritional Value in Hindi

सेहत के लिए करौंदा के फायदे उसमें मौजूद पौष्टिक तत्वों के कारण ही देखे गए हैं। यहां हम आपकाे बता रहे हैं करौंदे में पाए जाने वाले पौष्टिक गुणों के बारे में (24)।

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
पानी87.32 ग्राम
कैलोरी46 kcal
प्रोटीन0.46 ग्राम
फैट0.13 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट11.97 ग्राम
फाइबर3.6 ग्राम
शुगर4.27 ग्राम
कैल्शियम8 मिलीग्राम
आयरन0.23 मिलीग्राम
मैग्नीशियम6 मिलीग्राम
फास्फोरस11 मिलीग्राम
पोटैशियम80 मिलीग्राम
सोडियम2 मिलीग्राम
जिंक0.09 मिलीग्राम
कॉपर0.056 मिलीग्राम
सेलेनियम0.1 माइक्रोग्राम
विटामिन सी14 मिलीग्राम
थायमिन0.012 मिलीग्राम
राइबोफ्लेविन0.02 मिलीग्राम
नियासिन0.101 मिलीग्राम
विटामिन-बी 60.057 मिलीग्राम
फोलेट1 माइक्रोग्राम
कोलीन5.5 मिलीग्राम
विटामिन-ए3 माइक्रोग्राम
बीटा कैरोटिन38 माइक्रोग्राम
विटामिन-ई1.32 माइक्रोग्राम
विटामिन-के5 माइक्रोग्राम
फैटी एसिड टोटल सैचुरेटेड0.008 ग्राम
फैटी एसिड टोटल मोनोअनसैचुरेटेड0.018 ग्राम
फैटी एसिड टोटल पोलीअनसैचुरेटेड0.055 ग्राम

और पढ़ें

करौंदा के पौष्टिक तत्वों के बाद यहां हम आपको बता रहे हैं कि करौंदा का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

करौंदा का उपयोग – How to Use Cranberries in Hindi

यह तो स्पष्ट हो गया है कि करौंदे के फायदे कई हैं। ऐसे में करौंदे का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है, जैसे :

  • करौंदे की चटनी बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं।
  • वहीं, कुछ लोग करौंदे की जैम बनाकर भी इसका सेवन करते हैं।
  • करौंदे का जूस बनाकर पिया जा सकता है।
  • चाहें तो करौंदे का अचार डालकर भी इसे भोजन के साथ खा सकते हैं।

अब जानते हैं कि क्रैनबेरी के जूस को घर पर कैसे बनाया जा सकता है।

करौंदे का जूस बनाने का तरीका

घर में करौंदे के जूस को बनाने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सामग्री:

  • 2 कप क्रैनबेरी ताजा या जमे हुए।
  • 2 कप पानी।
  • डेढ़ चम्मच संतरे का रस (वैकल्पिक)।
  • कुछ बूंद कच्चा शहद या अन्य पसंदीदा स्वीटनर, स्वाद के लिए (वैकल्पिक)।

विधि:

  • सबसे पहले एक ब्लेंडर में पानी और क्रैनबेरी डाल कर अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • इसके बाद एक छन्नी से इस रस को छान लें और रस को एक कांच के बर्तन में निकाल लें।
  • अब इसमें नींबू या संतरे का रस और शहद मिलाएं।
  • इस मिश्रण को एक ब्लेंडर में डालकर फिर से ब्लेंड कर लें।
  • इसके बाद इसे एक बार फिर से छान लें और रस को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
  • करौंदे का स्वादिष्ट और पौष्टिक रस पीने के लिए तैयार है।

और पढ़ें

यहां हम बता रहे हैं कि करौंदे को लंबे समय तक कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

करौंदा को लम्बे समय तक सुरक्षित कैसे रक्खे?

करौंदे को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसे अच्छी तरह से धोकर फ्रीजर में एयर टाइट बैग में रख दें। जमने के बाद इसे एक फ्रीजर बैग में डालकर फ्रीज में रख दें। इससे करौंदे का उपयोग 15 से 20 दिनों तक आसानी से किया जा सकता है।

करौंदे के फायदे के बाद जानते हैं करौंदा के नुकसान के बारे में।

करौंदा के नुकसान – Side Effects of Cranberry in Hindi

ऐसा नहीं है कि करौंदे के केवल फायदे ही देखने में मिलते हो, कुछ मामलों में इसके नुकसान भी देखने में आते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं करौंदा के नुकसान के बारे में (25)।

  • करौंदा का सेवन अधिक मात्रा में करने पर यह ऑक्सालेट स्टोन की समस्या पैदा कर सकता है। यह पथरी के जैसे ही होता है।
  • अधिक मात्रा में लगातार सेवन करने पर यह रक्त में मौजूद ग्लुकोज के स्तर को भी बढ़ा सकता है
  • इसके सेवन से मतली, सिरदर्द और एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है।
  • इसके अलावा इसके ज्यादा सेवन से आंतों और पाचन संबंधी समस्या भी हो सकती है।
  • स्किन रिएक्शन जैसी समस्या देखने को मिल सकती हैं।

अच्छी सेहत और कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए करौंदे का उपयोग किया जा सकता है। आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि करौंदा में कितने प्रकार के गुण होते हैं, जो कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं। अगर करौंदे का सेवन सीमित मात्रा में और सही जानकारी के साथ किया जाए, तो स्वास्थ्य के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या होगा यदि क्रैनबेरी के जूस को अधिक मात्रा में सेवन किया जाए?

क्रैनबेरी के जूस को अधिक मात्रा में पीने पर ऑक्सालेट स्टोन की समस्या पैदा हो सकती है (25)।

क्या कच्चे करौंदा का सेवन किया जा सकता है?

हां, कच्चे करौंदा का सेवन अचार और सब्जी के रूप में किया जा सकता है।

क्या करौंदा के बीज खाए जा सकते हैं?

बिना जानकारी के करौंदा के बीज को नहीं खाना चाहिए।

क्या सूखे करौंदे सेहत के लिए लाभदायक होते हैं?

हां, ताजा करौंदे के जैसे ही अगर सूखे करौंदे का सेवन सीमित मात्रा में किया जाए, तो सूखे करौंदे भी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं (23)।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Phytochemicals of cranberries and cranberry products: characterization, potential health effects, and processing stability
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20443158/
  2. Bioactive compounds in cranberries and their biological properties
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20694928/
  3. Impact of Cranberries on Gut Microbiota and Cardiometabolic Health: Proceedings of the Cranberry Health Research Conference 20151,2,3
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4942875/#:~:text=Cranberry%20constituents%2C%20particularly%20the%20proanthocyanidins,rather%20than%20via%20bactericidal%20activity.
  4. A Review of Cranberry Use for Preventing Urinary Tract Infections in Older Adults
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/30068438/
  5. Cranberries (Vaccinium macrocarpon) and cardiovascular disease risk factors
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18038941/#:~:text=A%20growing%20body%20of%20evidence,anti%2Dthrombotic%20and%20anti%2Dinflammatory
  6. Anticancer activities of cranberry phytochemicals: an update
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18504707/#:~:text=Studies%20employing%20mainly%20in%20vitro,colon%2C%20prostate%2C%20and%20lung.
  7. Inhibitory effect of cranberry extract on periodontopathogenic biofilm: An integrative review
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5676331/
  8. Cranberry Polyphenols: Natural Weapons against Dental Caries
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6473364/#:~:text=With%20regards%20to%20oral%20health,7%2C13%2C14%5D.
  9. Effects of cranberry powder on serum lipid profiles and biomarkers of oxidative stress in rats fed an atherogenic diet
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2814191/
  10. Effect of cranberry extracts on lipid profiles in subjects with Type 2 diabetes
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19046248/#:~:text=Conclusions%3A%20Cranberry%20supplements%20are%20effective,taking%20oral%20glucose%2Dlowering%20agents.
  11. Cranberries – potential benefits in patients with chronic kidney disease
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/31140512/
  12. Influence of cranberry juice on the urinary risk factors for calcium oxalate kidney stone formation
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/14616463/
  13. Understanding nutrition and immunity in disease management
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5634735/
  14. The effects of cranberry juice on serum glucose, apoB, apoA-I, Lp(a), and Paraoxonase-1 activity in type 2 diabetic male patients
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3526129/
  15. Effects of blueberry and cranberry consumption on type 2 diabetes glycemic control: A systematic review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/29345498/
  16. Pregnancy outcome after use of cranberry in pregnancy – the Norwegian mother and child cohort study
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3924191/
  17. Daily cranberry juice for the prevention of asymptomatic bacteriuria in pregnancy: a randomized, controlled pilot study
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18707726/
  18. Prostate Diseases
    https://medlineplus.gov/prostatediseases.html
  19. The effectiveness of dried cranberries ( Vaccinium macrocarpon) in men with lower urinary tract symptoms
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20804630/
  20. Cranberry intervention in patients with prostate cancer prior to radical prostatectomy. Clinical, pathological and laboratory findings
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/27833172/
  21. The longevity effect of cranberry extract in Caenorhabditis elegans is modulated by daf-16 and osr-1
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22864793/
  22. Cranberry juice and its impact on peri-stomal skin conditions for urostomy patients
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/7546109/
  23. Polyphenol Stability and Physical Characteristics of Sweetened Dried Cranberries †
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7278572/
  24. Cranberries, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/786774/nutrients
  25. Cranberries and lower urinary tract infection prevention
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3370320/

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

How To Potty Train AChild with Autism
How To Potty Train AChild with AutismPG Diploma In Dietetics & Hospital Food Services
Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari