विषय सूची
भगवान श्री कृष्ण का बालरूप हर किसी के मन को मोह लेता है। चाहे इनका माखन चुराना हो या भोले अंदाज में शैतानियां करना, ये सभी किस्से लोगों के दिल के बेहद करीब हैं। इसी वजह से इनके जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में हम भी आपकी कृष्ण जन्माष्टमी को और खास बनाने के लिए कुछ कोट्स, शायरियां और स्टेटस लेकर आए हैं। यहां दी गईं शायरियों की मदद से आप कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हार्दिक शुभकामना संदेश पढ़ना शुरू करते हैं।
100+ श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, कोट्स, शायरी व स्टेटस | Best Janmashtami Wishes In Hindi
यहां हम 100 से भी अधिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना संदेश दे रहे हैं। इन्हें आप अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य खास लोगों व शुभचिंतकों के साथ शेयर कर सकते हैं। यहां जन्माष्टमी त्योहार के लिए शायरी से लेकर स्टेटस व कोट्स दिए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार शुभकामना संदेश का चुनाव कर सकते हैं।
सबसे पहले पढ़िए कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Janmashtami Wishes In Hindi
इस भाग में हमने खास आपके लिए जन्माष्टमी पर कुछ शुभकामना संदेश लिखे हैं। इन्हें पढ़कर आप स्वयं अच्छा महसूस कर सकते हैं और साथी-भाइयों को भेजकर उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
- गोपियों के लिए रास जिसने रचाया,
उस कन्हैया का जन्मदिन है आज आया।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- दही-माखन का त्योहार आया,
खुशियां अपने संग लाया,
प्रेम से सब कहते हैं उसे नन्द लाला,
गाते हैं सब प्यार से,
आंखें तरस गई अब तो आजा गोपाला।
- नटखट है नन्द का लाला,
सबके दिलों में है ये छाया,
सबको इसने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।
- प्यारी सूरत नटखट श्यामा,
तुमको चाहे सारा जमाना,
मैं भी हूं देखो तुम्हारा दीवाना,
हैप्पी बर्थडे टू यू कान्हा।
- मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
- बांधी है उसने प्रीत की डोर,
वो है गोकुल का माखन चोर,
चारों ओर है उसका ही शोर,
नाम है जिसका नन्द किशोर।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- बांधी है जिसने प्रेम की डोर,
वो है प्यारा माखन चोर,
हाथी-घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की,
हर तरफ है यही शोर।
- वो है प्यारा, वो है दुलारा,
वो है चितचोर, वो है मुरली वाला,
वही तो है सबके दुख हरने वाला,
वो है सबका प्यारा नन्द लाला।
- चेहरे पर नटखट मुस्कान,
गोपियों की वो है जान,
यशोदा का है वो मान,
वो है प्यारा कन्हैया,
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- झुकी पलकों से नमन हो जिनका,
सिर झुकाए वंदन हो जिनका,
कोई यादभर करे और वो दर्शन दे जाएं
कुछ ऐसी अदा है मेरे कान्हा की।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- भरी रहे झोली कान्हा के प्यार और महिमा से,
हर मनोकामना पूरी हो उसके आने से।
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको इस वर्ष की जन्माष्टमी।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- राधा संग गोपियों की चाहत हैं कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत हैं कान्हा,
मुबारक हो आपको मंद मुस्कान सांवरे की जन्माष्टमी।
- सांवरे की कृपा से हो रहा सब काज,
कन्हैया तुम ऐसे ही बनाए रहना कृपया।
शुभ कृष्ण जन्माष्टमी!
- माखन संग मिश्री की कटोरी लिए,
मीठी मुस्कान पर बांसुरी की धुन सजाए,
हर घर में फूलों का सावन आए,
जब भी जन्माष्टमी का ये त्योहार आए।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- माखन भरा कटोरा,
मिश्री भरी थाल,
मिट्टी की खुशबू लिए,
हर बार आए बारिश की फुहार,
ऐसे ही सदा बनाए रखना हम पर कृष्ण तुम अपना प्यार।
आपको मुबारक हो कृष्ण जन्माष्टमी!
- चुराकर माखन जिसने खाया,
बंसी की धुन पर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ मेरे इस कान्हा के जन्मदिन की,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का राग सिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- यशोदा मैया के लाल आए आपके घर,
आप जलाओ खुशियों के दीप हजार,
दुख चुराए नजरे आपसे, ऐसी दुआ है हमारी।
आपको कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- नन्द के घर बजी है शहनाई,
घर में गोपाल ने ज्यों रखें हैं कदम,
जय हो सांवली सूरत के गोपाल,
जय हो मैया यशोदा के लाल।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- कृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर ये कामना करते हैं हम कि बनी रहे आप पर सदा मथुरा के लाल की कृपा। आप और आपका परिवार श्री कृष्ण की लीला से हमेशा सुखी रहे।
शुभ कृष्ण जन्माष्टमी!
- जिस दिन जपोगे मेरे प्रिय कान्हा का नाम,
उस दिन पूरी हो जाएगी दिल की हर मुराद,
कभी लीन होकर देखो मेरे श्री कृष्ण की लीला में,
बन जाएंगे सभी बिगड़े काम।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- जिसका है गोकुल में निवास,
जो करे गोपियों संग रास,
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया का नाम,
वो हैं हमारे प्यारे श्याम।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- आज मेरे कान्हा आएंगे घर,
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,
दूध-दही माखन भी है रखा,
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग।
बोलो जय कन्हैया लाल की!
- सांवरे श्याम का जन्मदिन है आज,
छोड़ दो अपना सारा काम काज,
माखन से सजा लो अपनी-अपनी थाल,
जिंदगी हो जाएगी सबकी खुशहाल।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- बांके बिहारी के नाम से मिलेगा सहारा,
जप लो ये नाम इसी जीवन में,
ये जीवन तुम्हें न मिलेगा दोबारा,
डूबी कश्ती को भी तार देंगे कान्हा,
एक बार जपकर तो देखो नन्द लाला।
- हमारे नटखट नंदलाल,
चुराए माखन संग मिश्री की थाल,
सबके दुलारे हैं नंद गोपाल।
हैप्पी जन्माष्टमी!
आगे पढ़ें जन्माष्टमी के लिए हिंदी में कोट्स।
जन्माष्टमी कोट्स इन हिंदी | Krishna Janmashtami Quotes In Hindi
आगे हम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए कोट्स लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने प्रियजों के साथ शेयर कर सकते हैं और फोन या मैसेज के जरिए भेजकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दे सकते हैं।
- मेरे नंदलाल आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते हो तुम सबकुछ, लेकिन जग में मेरा नाम हो रहा है।
आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
- हाथी घोड़ा पालकी, नन्द के घर आयो कन्हैया लाल जी। बोलो जय कन्हैया लाल की!
- मेरे कान्हा बस ऐसे ही थोड़ा प्यार मुझे देते रहना, अपने चरणों में मुझको बैठाए रखना। हैप्पी जन्माष्टमी!
- श्री कृष्ण है जिनका नाम,
गोकुल है जिनका धाम,
मेरे ऐसे बाल गोपाल कान्हा को प्रणाम।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- श्री कृष्ण अपनी लीला जारी रखना, सबपर अपना प्यार भी बरसाते रहना। जय श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी!
- चाहे कितना ही रास क्यों न रचाएं श्याम, हमेशा कहलाएंगे राधा के ही कान्हा।
- मीरा का प्रेम, राधा रानी की भक्ति,
मुरली की धुन, माखन का स्वाद,
और गोपियों का रास,
इन सबसे मिलकर बनता है जन्माष्टमी का त्योहार।
- नन्द लाल राह दिखाते हैं सबको, ये बनाते हैं बिगड़ी सबकी!
- राधे रानी जपो, आएंगे बिहारी,
संग लाएंगे खुशियां ढेर सारी।
हैप्पी जन्मआष्टमी!
- माखन चोर जो बसे हैं सबके दिल में, ढूंढना है इन्हें तो जाना होगा गोपियों की महफिल में।
- विराट रूप से लेकर लघु शरीर तक कई रूप देखे हैं तेरे कान्हा पर इस मन को तेरा बाल रूप ही भाया। हैप्पी जन्माष्टमी!
- प्रेम में सबसे अव्वल दो नाम, राधा और श्याम।
- आओ मिलकर श्री बाल कृष्ण के गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- महिमा जिसकी अपरम्पार, ऐसे बाल गोपाल को हम सबका नमस्कार। जय श्री कृष्ण!
- जन्माष्टमी के इस पावन दिन पर, बाल गोपाल की कृपा बनी रहे आप पर।
- रेशम का हार और चंदन की खुशबू जैसे मंगलमय बनाएं श्री कृष्ण जीवन आपका।
- राधा रानी की कसम, जो आनंद तेरी गलियों में है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो सुकून तेरी वृंदावन की छांव में है, वो किसी बिछौने में नहीं।
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!
- मेरे तो एक ही बाल गोपाल, जिनके सिर साजे मोर-मुकुट संग फूलों का हार।कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- कृष्ण का मतलब है, सबको राह दिखाने वाला और सबकी बिगड़ी बनाने वाला।
- मेरे सांवरे कृष्ण और गोरी राधिका रानी की जोड़ी ऐसी, जैसे चांद-चकोरी कोई। हैप्पी जन्माष्टमी!
- राधा-राधा जपो उद्धार होगा, क्योंकि यही वो नाम है, जिससे मेरे कृष्ण को प्यार है।
- मेरे अंधकार को हरने वाले, हे नटखट नन्दलाल श्री कृष्ण! हमें गुरुर है तुम पर, क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारे जीवन में नूर है।
- बांसुरी की धुन से दुख हरने वाला, वो है मुरली मनोहर और ब्रज की धरोहर नंदलाल। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- जमुना के तट पर विराजने वाले, मोर मुकुट संग कानों में कुंडल पहनने वाले ही मेरे भगवान हैं।
- मुझे शक्ति देने वाली जो ताकत है उसे में श्रीकृष्ण कहता हूं। हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- मेरे अंदर की शांति का एक ही राज है और वो है श्रीकृष्ण का जाप।
- जीवन में अच्छा करने के लिए प्रेरित करने और बुरा करने से रोकने की अगर किसी में ताकत है, तो वो सिर्फ आपमें है कान्हा।
अब कुछ कृष्ण जन्माष्टमी शायरी भी हिंदी में पढ़ें।
कृष्ण जन्माष्टमी शायरी इन हिंदी | Janmashtami Shayari In Hindi
बिना शायराना अंदाज के कभी-कभी कुछ माहौल फिके पड़ जाते हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के बधाई संदेश हम शायराना अंदाज में लेकर आए हैं। शुरू करते हैं कृष्ण जन्माष्टमी शायरी का सिलसिला।
- वो नटखट भी है,
वो शरारती भी है,
मैया की आंखों का तारा है,
वो मेरा नन्द गोपाला भी है।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- बाल रूप उसका हमको है भाता,
माखन मटकी चोर वो कहलाता,
जन्माष्टमी में सबने शोर मचाया,
देखो मेरा मुरली वाला है आया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई आपको!
- मेरे नन्दलाल हैं माखन चोर,
माखन संग चुराए कष्ट अपार,
मुसीबत में होती है जिसकी नैया,
उसे लगता है कृष्ण पार।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- मेरे नन्दलाल अब है सिर्फ तेरा सहारा,
मैं तेरा और तू है मेरा,
सबको जीने का रास्ता तुने है दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- इस वर्ष की जन्माष्टमी भी बाल गोपाल आपके घर आएं,
माखन और मिश्री के मटके के साथ सारे दुःख और कष्ट हर ले जाएं।
- दही की मटकी तोड़ माखन खाए,
फिर भी वो सबके मन को भाए,
प्यारी राधा के हैं वो प्रेमी,
महिमा है उनकी निराली।
- माखन चोर मुरली वाला,
है वो मनमोहन गोपाला,
सबके कष्ट हारने वाला,
है वो प्यारा नन्द लाला।
कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई!
- मेरे प्यारे ठाकुर नंद के लाल,
बुराई से करना सदा रक्षा हमारी,
ऐसे ही करते रहना हमारे दुखों का तुम संहार।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!
- मिट्टी के हर कण में बसे हैं वो,
जीवन के रंग संग, मेरे हर अंग में बसे हैं वो।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- सबसे प्यारे, नटखट मेरे कृष्ण गोपाला,
तभी तो उनकी दिवानी है बृज की हर बाला।
शुभ जन्माष्टमी!
- घर में तुम खुशियों को शोर मचाना,
जब माखन खाने आएं नन्द के लाला।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- मेरे कान्हा मैं तुम्हारे लिए क्या लिखूं और कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी तुम हमेशा अपरिभाषित चाहे जितना भी लिखूं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
- ये जग तुम्हें ढूंढता है सांवरे,
मगर हैं वो बेखबर कि तुम तो बसते हो हर उस दिल में,
जो दिल से लेता है नाम तुम्हारा नाम सांवरे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां!
- राधा के हैं श्याम,
सीता के हैं राम,
जपो सुबह शाम,
हे राम हे श्याम।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- हाल न पूछो सांवरे का,
उनका सब कुछ है तो सिर्फ राधे का!
श्री कृष्ण जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।
- इस संसार में सिर्फ एक ही है महान,
उसे कृष्ण-कन्हैया-मोहन कहती है दुनिया जहान।
- भादों में आई है कान्हा की अष्टमी,
हर तरफ छाई है बेला ये मंगल की,
मेवा संग माखन-मिश्री का भोग है तैयार,
अब घर जल्दी आओ नन्द के लाल।
इस पावन जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई!
- यशोदा मैया के आंखों का तारा,
नटखट कान्हा है सबसे प्यारा,
खेल-खेल में मैय्या को
मुंह में ही दिखा दिया जग सारा।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- सुन लो बहना, सुन लो भाई,
कृष्ण के जन्म की शुभ घड़ी आई,
आपस में बांटो खूब मिठाई,
दिल से सभी को दो जन्माष्टमी की बधाई।
- कान्हा की लीला,
कान्हा का प्रेम,
कान्हा में श्रद्धा,
कान्हा से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का ये त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- वृन्दावन की छाया,
राधा रानी का प्यार,
कृष्ण का नटखटपन,
और मां यशोदा की डांट,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का ये त्योहार।
- हमें मोह है उनका और उन्हें चिंता है हमारी,
वो हमारे प्राण रक्षक हैं और हम है उनके कीर्तनकारी।
बधाई हो आपको जन्माष्टमी!
- जन्माष्टमी में आई हैं शुभ घड़ियां
देखो कैसे छाई हैं खुशियां
शोर है कि दर्शन दिए हैं बाल कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी।
- चंदन की खुशबू में पिरोए हैं श्याम,
सावन की फुहार में समाए हैं श्याम,
राधा के प्यारा हैं ये श्याम,
कष्ट विनाशक हैं मेरे श्याम।
- जिसने दुनिया को सिखाया प्यार का राग,
उन बाल कृष्ण का जन्मदिन है आया आज।
हैप्पी बर्थडे मेरे श्री कृष्ण!
अब कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस पढ़ने के लिए आगे स्क्रॉल करें।
कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी | krishna janmashtami status in hindi
लेख के इस आखिरी भाग में हम हिंदी में कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस दे रहे हैं। उम्मीद है आपको ये पसंद आएंगे।
- गूंज रहे गीत-सोहर,
मचा है चारों दिशाओं में शोर,
देखो कैसी खुशियां हैं छाईं,
क्योंकि आए हैं नन्द के माखन चोर।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- शहद से मीठी श्याम की बोली,
अनमोल है इनकी वाणी,
आप सभी को मुबारक कृष्ण जन्माष्टमी।
- जो पीछे छूट गए हैं उसे साथ में लाएं,
जो अपने रूठ गए हैं उन्हें मनाएं,
कृष्ण जन्म अष्टमी का दिन है,
इसलिए खुशियों साथ मिलकर मनाएं।
- कभी यहां फिरे, कभी वहां फिरे,
माखन चुराने न जाने कहां-कहां फिरे,
कुछ ऐसे हैं मां यशोदा के लाला,
इनका खेल होता है बड़ा निराला।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- धरा और गगन दोनों के ज्ञानी हैं वो,
राधा रानी के मन के स्वामी हैं वो,
सबके दुख हरता हैं वो,
जगत के पालनकर्ता हैं वो।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- द्वारका से लेकर बृज तक, तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मचा है आज हर गलियों में ये शोर, माखन चुराने आ रहे हैं कान्हा।
शुभ जन्माष्टमी!
- मूर्ति बन कर सिर्फ मंदिर में न रहना,
हमेशा मेरा दामन थामे रखना,
तन-मन सब में ध्यान है तुम्हारा,
हर बरस इसी तरह मेरे घर आते रहना कान्हा।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- मन में रखो उनके लिए विश्वास
कृष्ण रहते हैं सभी के पास,
जब तकलीफ होगी तो पुकारन उन्हें,
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
- गोपियों और ग्वालों से घिरे रहते हैं वो,
बांसुरी बजाकर मन को चुरते रहते हैं वो,
मनमोहक बातों से सभी को अपना बनते है वो,
न जाने कैसे कैसे लीला रचाते है वो।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- माखन चोर वो है नन्द किशोर,
बांधी उसने हर गीत से प्रेम की डोर।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- किसी के पास अंहकार है,
किसी के पास अभिमान है,
मेरे पास बस नटखट कृष्ण है,
जो सबसे महान है।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- प्यार करो तो राधा-कृष्ण कहलाओ,
दोस्त बनो तो अर्जुन-कृष्ण कहलाओ,
विश्वास जताओ तो द्रोपदी-कृष्ण कहलाओ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- है प्रेम क्या,
यह दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने सजाया,
आज है उनका जन्मदिन आया।
हैप्पी बर्थडे कान्हा!
- राधा की ओर खीचा चला जाता है,
सबके मन को बहुत भाता है,
हर किसी की उदासी को मिटाता है
प्यारे कान्हा बांसुरी के धुन पर सबको नचता है।
हैप्पी बर्थडे कान्हा!
- कान्हा तुम रहना हरदम मेरे साथ,
मैं मूर्ख हूं, देते रहना ज्ञान,
रह जाए अगर कोई कमी मेरी पूजा में,
तो भक्त समझ कर देना उद्धार।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- गीत है कृष्ण,
तो ताल है राधा,
शहद की मिठास है कृष्ण,
तो माखन का स्वाद है राधा।
शुभ जन्माष्टमी!
- आदि है श्याम,
तो अनंत है राधा,
मन का भाव है श्याम,
तो दिल की विरह है राधा।
हैप्पी बर्थडे कान्हा!
- राधा की तरह तू कर अपने प्रेम पर गुमान,
कृष्ण की तरह कर अपने प्यार का सम्मान,
जपता रह राधे संग मोहन का नाम,
तो ही कहलाएगा तू जग में महान।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- जल्दी-जल्दी आओ प्रभु,
माखन-मिश्री भोग लगाओ प्रभु,
इस बार न जाना जल्दी तुम,
हमारे संग ही जिंदगी बिताना तुम।
जन्माष्टमी की बधाई!
- सच्चे मन से जप ले श्माम का नाम,
पूरे हो जाएंगे तेरे अधूरे काम,
बोलो श्याम-श्याम-श्याम,
राधे-श्याम-श्याम।
- उसके होने का एहसास होता है
जैसे वो मेरे ही पास होता है,
यही एहसास मेरे लिए सबसे खास होता है।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- जब निस्तेज पड़ा पुण्य,
पापियों का हुआ बोलबाला,
तब धरती से मिटाने सब पाप
धरती पर भगवान बनकर आए नंद के लाला।
जन्माष्टमी की बधाई!
- हर साल आता है जन्माष्टमी का त्योहार,
खुशियां साथ लाता है जन्माष्टमी का त्योहार,
लोग झूमते हैं कृष्ण के बांसुरी के धुन में,
तभी पूरा देश मनाता है जन्माष्टमी का त्योहार।
- बांके बिहारी के नाम से मिलेगा सहारा,
जप लो नाम न ये जीवन मिलेगा दोबारा,
डूबी कश्ती को पार लगाएंगे कान्हा,
बस प्रेम से जपना तुम इनका नाम रोजाना।
हैप्पी जन्माष्टमी!
- मीरा उसकी दीवानी है,
राधा जिसकी रानी है,
उसपर मरती है गोपियां सारी
उस कृष्ण की कई कहानी है।
- श्री कृष्ण का बाल रूप घर आया है,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाया है,
सबने हर गली व मोहल्ले को सजाया है
क्योंकि जन्माष्टमी का दिन आया है।
अपने प्रिय कान्हा के लिए मन में बसी श्रद्धा को जताने के लिए आप इन जन्माष्टमी संदेश और शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां बताए गए कृष्ण जन्माष्टमी शायरी, कोट्स और स्टेटस खास हमने आपके लिए ही लिखे हैं। इन्हें आप अपने दोस्तों व अन्य प्रियजनों के साथ शेयर करके जन्माष्टमी की खुशियां मनाइए। आप चाहें, तो इन जन्माष्टमी शायरी और संदेश को स्टेट्स के रूप में भी लगा सकते हैं।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.