विषय सूची
पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा है, जिसमें प्यार भी है और मीठी तकरार भी। इन दोनों को एक ही गाड़ी के दो पहिए कहा जाता है। पूरे परिवार का संतुलन इन दोनों की आपसी समझ पर ही टिका होता है। इन दोनों के बीच कायम प्रेम से ही जिंदगी की गाड़ी बिना रुके चलती रहती है। हालांकि, इन दोनों में प्यार जरूर होता है, लेकिन चाह कर भी प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं। ऐसे में स्टाइलक्रेज आपकी मदद कर सकता है। यहां हम कुछ ऐसी चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिनके जरिए हर पति अपनी पत्नी के सामने अपने प्यार को जाहिर कर सकता है। इस लेख में हम बीवी के लिए लव शायरी बताएंगे। यहां हम हर मौके के लिए कुछ अलग शायरियां लेकर आए हैं।
नीचे पढ़ें रोचक शायरियां
सबसे पहले हम बीवी के लिए रोमांटिक शायरी बताएंगे।
Romantic Quotes for Wife in Hindi
पति-पत्नी के बीच प्यार हमेशा बना रहे, इसके लिए समय-समय पर एक दूसरे को प्यार का अहसास दिलाना जरूरी है। इसे आसान बनाने के लिए आप इन रोमांटिक कोट्स को अपनी बीवी को भेज सकते हैं।
- सपने तुम देखो
साकार साथ में करेंगे।
तुम्हारे बिना इस दुनिया में
हम क्या करेंगे।
आई लव यू
- मेरी जिंदगी सफल हो गई,
मेरी हर सोच नज़्म हो गई,
जब पहली बार देखा था तुम्हें,
तभी से तुम्हें पाने की चाहत हो गई।
- गलियों में घूमा करते थे तुम्हारे दीदार के लिए,
आए है इस दुनिया में तुम्हें प्यार करने के लिए।
लव यू माई वाइफ
- मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।
- दास्तां-ए कलम की जुबानी,
लिखनी है हमारे जीवन की कहानी,
जिसमें राजा होऊंगा मैं,
और तुम होगी मेरी रानी।
- तू प्यार है,
तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी,
तू वो मेरी सांस है।
- मेरी आंखों का ख्वाब हो तुम,
मेरी धड़कन का अहसास हो तुम,
तुम ही मेरी सुबह हो,
और रात भी हो तुम।
- फिक्र तेरी करता हूं,
मैं खुद से ज्यादा,
प्यार रहेगा सदा तुमसे,
मैं करता हूं वादा।
- तुम्हारी आवाज सुनकर सब अच्छा लगता है,
तुम्हारे साथ हर सपना सच्चा लगता है।
आई लव यू।
- जब से मिली हो तुम,
हर वक्त तुम्हें याद करता हूं,
सलामत रहो हमेशा तुम,
ये खुदा से फ़रियाद करता हूं।
इसके आगे एनिवर्सरी में बीवी को भेजने वाले शायरी बताएंगे।
Anniversary Wishes for Wife in Hindi
विवाह के बाद साल-दर-साल गुजरने के साथ-साथ पति-पत्नी में प्यार भी बढ़ता जाता है। ऐसे में शादी की सालगिरह के मौके पर आप इस तरह की शायरी अपनी पत्नी को भेज सकते हैं।
- तेरे हुस्न पर जन्नत भी कुर्बान है,
खुदा भी तुम पर मेहरबान है,
मिले हो तुम जो मुझे,
इसलिए, मुझे खुद पर अभिमान है।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
- दो कदम तुम चले, दो कदम मैं चला,
और देखा जिंदगी का कितना लंबा सफर बीत गया।
- कैसे भी हों हालात,
हम होते हैं हमेशा साथ,
एक दूसरे पर है विश्वास,
तभी हमारा रिश्ता है खास।
शादी की सालगिरह की मुबारकबाद
- ये जीवन तेरे नाम है,
तुझसे ही तो मेरी पहचान है,
हम पति-पत्नी एक दूसरे का करते सम्मान है।
- तुम ख्वाब नहीं जिसे मैं भूल जाऊंगा,
तुम तो कल्पना हो मेरी जिंदगी भर साथ निभाऊंगा।
हैप्पी एनिवर्सरी
- तेरे हुस्न को सवारने वाला दर्पण बन जाऊंगा मैं,
जहां भी देखोगी तुम नजर आऊंगा मैं।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
- चलो गुफ्तगू करें,
एक दूसरे से खुद रू-ब-रू करें,
अजनबी के साथ ये जीवन नहीं चल सकता,
तो चलो एक दूसरे के लिए प्यार भरें।
- हर कामयाबी हासिल हो गई,
हर ख्वाब कामिल हो गए,
जो मिले हो तुम मुझे,
हर खुशियां हासिल हो गईं।
हैप्पी एनिवर्सरी लव
- आज ही के दिन कोई मेरी जिंदगी में आया,
पराया होकर भी मुझे अपना बनाया,
हर मुसीबत में मेरा साथ निभाया।
शादी की सालगिरह मुबारक हो
- इश्क-ए-हकीकी तुम हो,
इश्क की हकीकत तुम हो,
मेरे साथ हर पल बस तुम हो।
हैप्पी एनिवर्सरी
आगे हैं और मजेदार शायरियां
अब बात करते हैं बीवी के जन्मदिन पर भेजी जाने वाली शायरी के बारे में।
Birthday Message for Wife in Hindi
इस बात से तो आप भी इनकार नहीं करेंगे कि जन्मदिन जैसे खास मौके पर आपका प्यार से बात करना ही पत्नी के लिए सबसे खास तोहफा होता है। ऊपर से खूबसूरत शायरी हो जाए, तो फिर बात ही क्या। अपनी भावनाओं को जताने के लिए आप जन्मदिन के कोट्स का उपयोग कर सकते हैं।
- जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान,
मैं करता हूं तुम्हारा तहे दिल से सम्मान,
अगर तुम रूठ जाओ, तो लगता है मेरा जीवन विरान।
- मेरी जुबां पर सुबह-शाम,
रहता है तुम्हारा नाम,
तुम मुझे मिली हो ऐसे,
जैसे तुम हो कोई भगवन का वरदान।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।
- तुम्हारे आने से जिंदगी हसीन हो गई,
हर अंधेरी रात रंगीन हो गई,
और कुछ नहीं चाहिए जिंदगी से,
मेरी हर दुआ आमीन हो गई।
हैप्पी बर्थ डे माय लव।
- आज मेरी जान का जन्मदिन है आया,
हर तरफ खुशियों का माहौल है छाया,
मैंने भी उन्हें सरप्राइज देकर,
पति होने का अपना फर्ज है निभाया।
- अकेले भटक रहा था मैं,
कामयाबी की तलाश में,
फिर मुझे मिल गईं तुम,
अब सब कुछ पास है मेरे।
जन्मदिन मुबारक हो।
- जैसा फिल्मों में होता है,
वैसी लव स्टोरी है हमारी,
लैला-मजनू की तरह तो नहीं,
पर एक हसीन प्रेम कहानी है हमारी।
- लड़ना-झगड़ना भी जरूरी है,
मिलना-बिछड़ना भी जरूरी है,
पर एक दूजे के लिए बने हैं हम,
यह समझना भी जरूरी है।
- सूरज की रौशनी-सा चमकता रहे जीवन तुम्हारा,
फूलों की खुशबू-सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
बस रब से यही अरदास है हमारी,
अगले जन्म में मिलो फिर तुम दोबारा।
- जन्म जन्मान्तर का साथ हो,
तेरे हाथों में मेरा हाथ हो,
होंगे कभी न जुदा हम,
बस ऐसा विश्वास हो।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- जब तुम जैसा कोई साथ हो,
तो हर खुशियां पास हों,
अंधेरी रात में भी तुम्हारे होने से,
रौशनी का अहसास हो।
अब आगे हम लेकर आए हैं करवाचौथ पर पत्नी को भरे जाने वाले रोमांटिक कोट्स।
Karwa Chauth Message for Wife in hindi
करवाचौथ ऐसा पवित्र पर्व है, जिसमें महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। व्रत के दौरान वे पूरा दिन बिना कुछ खाए-पिए रहती हैं। ऐसे में अपनी पत्नी को करवाचौथ के अवसर पर खुश करना आपकी जिम्मेदारी होती है। उन्हें खुश करने के लिए आप यहां दिए गए करवाचौथ कोट्स भेज सकते हैं या उनके सामने खड़े होकर उन्हें ये लाइन बोल सकते हैं।
- भूख-प्यास सब मिट गई है,
मिट गए हैं सब अरमान,
ये पल हैं मेरे लिए सबसे खास,
क्योंकि इन लम्हों में तुम हो मेरे साथ।
हैप्पी करवाचौथ
- दुल्हन की तरह सजी हो तुम,
तुम्हें देख चांद भी हो गया है गुम,
हैरान हैं तारे सारे,
क्योंकि जमीं पर है एक और मून।
- करवाचौथ की शाम तुम्हारे नाम,
छोड़ दिया आज का सारा काम,
न लगाऊंगा आज के बाद कोई जाम,
ये है तुम्हारे लिए मेरा ईनाम।
- चांद की तरह है तुम्हारी सूरत,
मुझे भी है चांदनी की तरह तुम्हारी जरूरत।
हैप्पी करवाचौथ
- उनके हाथों की मेंहदी में मेरा नाम है,
वो करती मेरा सम्मान है,
उसके लिए मेरी जान कुर्बान है,
या यूं कहूं कि वही मेरी जान है।
- चांदनी को गुरूर है, चांद के नूर पर।
हमें गुरूर है, हमारी हूर पर।
- रिश्ते निभाना नहीं है आसान,
इस रिश्ते से था मैं अनजान,
फिर मुझे तुम मिली
अब हो गया इस रिश्ते का ज्ञान।
हैप्पी करवाचौथ माय डिअर लव
- हर दुआ में मांगा करते हैं तुम्हें खुदा से,
चाहते हैं हम तुम्हें ज्यादा खुद से,
- तेरी जुल्फों की छांव में राहत है,
इंही जुल्फों के साएं में रहूं इतनी चाहत है,
खुदा रखे हमे सलामत,
बस उनसे इतनी इबादत है।
- तुम्हारी आदत मुझे कुछ यूं हो गई है,
जैसे मैं शरीर और तू रूह हो गई है,
एक-दूजे के बिना जैसे अधूरे हैं,
और साथ में हम पूरे हैं।
और कोट्स के लिए करें स्क्रॉल
अब आप गुड मॉर्निंग कोट्स पढ़ेंगे, जिसे आप अपनी बीवी को भेज सकते हैं।
Good Morning Quotes for Wife in hindi
पत्नी को सुबह ही खुश करने के लिए आप उसे प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए हम कुछ नए और रोमांटिक गुड मॉर्निंग कोट्स बता रहे हैं।
- फूल खिले हैं खुशबू वाले,
मौसम है रंगीन
सुबह तुम्हें मैसेज करने से
बन जाता है मेरा दिन।
- फूलों के बीच बसेरा हो तुम्हारा,
ख्वाबों के आंगन में सवेरा हो तुम्हारा,
यही रब से गुजारिश है हमारी।
गुड मॉर्निंग जान।
- सुबह की अजान सुनकर,
नमाज की जगह तुम्हारा नाम लेता हूं,
तुम्हें ही खुदा और धर्म, दोनों मान लेता हूं।
- सूरज के किरणों में तुम्हें महसूस करता हूं,
तुझे खोने से हर वक्त मैं डरता हूं,
गुड मॉर्निंग माय लव।
- पल भर की दूरी सही नहीं जाती,
कितना चाहते हैं, तुम्हें बात कही नहीं जाती,
पर आज हमसे, ये बात कहे बिना रही नहीं जाती।
- जब सुबह-सुबह तेरा दीदार हो जाता है,
तो और भी गहरा तुमसे प्यार हो जाता है।
गुड मॉर्निंग
- चाय की प्याली और तेरा साथ हो,
मेरी आंखों में हर पल तेरा ख्वाब हो,
जब भी सो कर उठू मैं,
तब तुम मेरे पास हो।
- खूबसूरत-सा ये पल किस्सा बन गया,
न जाने तू कब मेरे जिंदगी का हिस्सा बन गया,
पहले थे अजनबी हम,
अब न टूटने वाला रिश्ता बन गया।
सुभप्रभात प्रिये।
- तुम मुझे अपनी नजर में रहने दो,
तेरे प्यार के असर में रहने दो,
पता नहीं किस गली भटक गया हूं मैं,
मुझे अपने ख्वाबों के शहर में रहने दो।
- सवाल कोई भी हो जवाब तुम हो,
मंजिल कोई भी हो रास्ता तुम हो,
दिल कोई भी हो धड़कन तुम हो,
चलों तुम्हारे प्यार में हम गुम हो।
दिन की शुरुआत के लिए कोट्स जान लिए, अब हम गुड नाइट कोट्स आपके साथ शेयर करेंगे।
Good Night SMS for Wife in hindi
दिनभर के काम-काज के बाद हर पत्नी चाहती है कि पति रात में उनसे प्यार भरी बातें करें। ऐसे में हमारे गुड नाइट मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। ये मैसेज आप अपनी पत्नी को सुना सकते हैं।
- खो जाता हूं तुम्हारे ख्वाबों में हरदम,
तुम ही हो हर जख्म का मरहम,
जब से मिले हो तुम मुझे,
तब से खुद के रहे न हम।
गुड नाइट माय डिअर लव।
- रातों के सन्नाटों में उसकी धड़कन सुनाई देती है,
मैं बस तेरी हूं हर लम्हा वो कहती है,
एक पल मेरे बिना न वो रहती है,
मेरे गम को भी हंसते-हंसते वो सहती है।
शुभरात्रि
- शाम ढल गई और रात आ गई,
सितारे भी आसमां में छा गए।
ऐसा लगता है जैसे एक टूटा तारा,
मेरे घर में आ गया।
- जो कोई समझ न सके ऐसी बात कह गई,
यादों से भरी कई रात रह गई।
गुड नाइट माय डिअर लव।
- हो गई है रात
निकल रहे जस्बात
प्यार की ये रात,
कभी बीते न ये बरसात।
गुड नाइट
- रात और ये चांद
तारे भी कर रहे तेरा सम्मान,
तू चांद से भी है खूबसूरत,
पर तू इस बात से है अनजान।
- हर रात दीवाली होने लगी,
जब से तुम मेरी हो गई,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही,
मेरी जान आज सो गई।
- रात काफी काली है,
पर चांद मेरी वाली है,
क्योंकि खुशियों की वो प्याली है।
- कसूर तो तेरे निगाहों का है,
जिसमें हम बस गए,
दूरी बनाने की कोशिश पहले थी,
अब तो तेरे प्यार में फंस गए।
गुड नाइट माय डिअर लव
- कभी कम न होगी मोहब्बत तुम से,
कर लिया है ये वादा खुद से,
चाहेंगे तुम्हें दिन और रात,
बस यही है इरादा अब से।
और कोट्स के लिए पढ़ते रहें आर्टिकल
इस आर्टिकल में आगे आप वाइफ से माफी मांगने वाले कोट्स पढ़ेंगे।
Sorry Quotes for Wife in Hindi
पती से कुछ गलती हो जाए, तो रूठी हुई पत्नी को मानना कोई आसान काम नहीं है। पत्नियों को मनाने का सबसे अच्छा जरिया है, उनसे प्यार भरी बातें करना और माफी मांगना। ऐसे में हमारे ये सॉरी कोट्स आपके रिश्ते को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
- तुम्हारी सांसों की गहराइयों में मुझे पनाह दे दो,
जीवन जीने की एक वजह दे दो,
माना कि गलती हो गई मुझसे,
इसे सुधारने का एक मौका दे दो।
- प्यार करना मैंने आपसे ही सीखा,
रूठ गई हो मेरे बातों से तुम,
इसलिए ये माफी खत तुम्हारे लिए लिखा।
सॉरी लव
- जिंदगी की सफर में कभी साथ न छोड़ना,
भूल कर भी कभी मुंह न मोड़ना,
अकेले रह नहीं सकता मैं,
गलती से भी कभी ये रिश्ता न तोड़ना।
- रूठ जाओगे तो माना लेंगे,
दूर जाओगे तो पास ले आएंगे,
कहकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे लिए तो पूरी दुनिया को बैरी बना लेंगे।
- तुम्हें हक है रूठने का,
मुझे हक है मनाने का,
तुम्हें हक है गुस्सा होने का,
मुझे हक है प्यार जताने का।
- तुम खामोश रहती हो, तो दिल घबराता है,
बेवजह तुमसे प्यार करना चाहता है।
सॉरी माय लव
- मुस्कराहट तेरी कभी कम न हो,
आंखें तेरी कभी नम न हों,
अगर तुम्हें कभी कोई गम हो,
तो खुदा से कहूंगा वो गम भी मुझे हो।
- जख्म भर जाएंगे,
मिट जाएंगे सब गम,
जब साथ होगी तुम
ए मेरी सनम।
- जब से गई हो दिल घबरा रहा है,
तुम्हें खोने का डर बढ़ता जा रहा है,
वापस लौट आओ मेरी जान,
तुम्हारे बिना अब रहा न जा रहा है।
सॉरी माय डियर लव।
- न मंजिल का ठिकाना था न घर का पता,
न जाने मुझसे हो गई थी कैसी खता,
जो हो गए हो तुम मुझसे खफा
मान जाओ न दो तुम मुझे सजा।
हम उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में बताई गई शायरी की मदद से आपके और आपकी पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा। जीवन के सुख-दुख में आप हमेशा एक-दूसरे का सहारा बने रहेंगे। हालांकि, पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंक-झोंक होती रहनी चाहिए। इससे रिश्ता मजबूत होता है और एक-दूसरे को पहले से ज्यादा समझ लगते हैं। वहीं, अगर कभी अनजाने में पति से कुछ गलती हो जाए, तो बिना किसी झिझक के पत्नी से माफी मांग लेनी चाहिए। इसके लिए आप हमारे आर्टिकल के सॉरी कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही विभिन्न मौकों और त्योहार के लिए कई कोट्स व शायरी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
और पढ़े:
- प्रेमिका के लिए प्यारे नामों की लिस्ट
- Best Motivational Quotes in Hindi
- हैप्पी मदर्स डे शायरी हिंदी में
- Engagement Quotes and Wishes in Hindi
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी हिंदी में
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.