Written by

मां-बेटे का रिश्ता बहुत ही प्यारा और खास होता है। मां अपने बेटे को कभी दुखी नहीं देखना चाहती। बेटा चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, वो मां के लिए हमेशा बच्चा ही रहता है। मां अपने बच्चे के लिए हर दुख झेल लेती है, ताकि उसका लाल एक अच्छी जिंदगी पा सके। वहीं, बेटे के लिए मां धरती पर मौजूद भगवान समान होती है, इसलिए वो भी मां का पूरी तरह से ध्यान रखता है और उससे प्यार करता है। मां-बेटे के इस प्यारे से रिश्ते को और बेहतर तरीके से समझने के लिए मॉमजंक्शन के इस लेख में पढ़ें मां-बेटे के रिश्ते पर खास कोट्स, शायरी और स्टेटस। इन कोट्स व स्टेटस के जरिए मां-बेटे एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जता सकते हैं।

चलिए, अब सीधा नजर डालते हैं मां-बेटे के रिश्ते पर कोट्स और शायरियों पर।

100+ मां और बेटे के रिश्ते पर कोट्स, शायरी व स्टेटस

नीचे हम क्रमवार मां-बेटे के रिश्तों पर आधारित कोट्स, शायरी और स्टेटस आपके साथ साझा कर रहे हैं। इनमें से जो भी आपको अच्छा लगे उन्हें आप मां/बेटे को भेज सकते हैं। अब पढ़ें आगे :

लेख में सबसे पहले पढ़िए मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित कुछ शानदार कोट्स।

मां और बेटे पर कोट्स

मां अपने बच्चों की सिर्फ मां ही नहीं दोस्त और सलाहकार भी होती है। जिसके साथ बेटा दिल की बात शेयर करके हल्का महसूस करता है। वहीं, मां को भी अपने बेटे से अपने मन की बात कहना अच्छा लगता है। मां-बेटे का रिश्ता पवित्र तो है ही, लेकिन जब इसके साथ दोस्ती जुड़ जाए, तो यह बहुत खूबसूरत बन जाता है। चलिए पढ़ते हैं, इस खूबसूरत रिश्ते को बयां करते मां और बेटे पर कोट्स।

  1. अगर प्यार फूल की तरह खूबसूरत है, तो मेरी मां प्यार का सुंदर फूल है। – स्टीव वांडर
  1. सबकी फरमाइशें पूरी करते-करते वो थककर चूर हो जाती है, मगर जब बेटा पूछे, मां तुम ठीक हो न, तो मुस्कुराकर वह सारी थकान भूल जाती है। – अज्ञात
  1. मां का प्यार भी अजीब होता है। वो मारती भी है, प्यार भी करती है, डांटती भी है और फटकारती भी है। प्यार के ऐसे रंग किसी और रिश्ते में कहां। – अज्ञात
  1. हारकर मैं बैठ नहीं सकता, क्योंकि मेरी मां ने सिखाया है, जब तक जीत न मिले, तब तक लड़ते रहना। – अज्ञात

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज भी। – रिकी लेक
  1. मां तो वह है, जो सबकी जगह ले सकती है, लेकिन मां की जगह कोई और नहीं ले सकता। – कार्डिनल मेयमिलम
  1. बेटे की परवरिश ने मुझे और दयालु बना दिया। – मेरी के ब्लैकली
  1. जब आप मां की आंखों में देखते हैं, तो जान पाते हैं कि सिर्फ यही शुद्ध प्रेम है, जिसे आप पा सकते हैं। -मिच एल्बोम
  1. मां अपने बच्चों का हाथ कुछ देर के लिए ही थामती है, मगर उनका दिल हमेशा के लिए रखती है। – अज्ञात
  1. एक बेटे की सबसे अच्छी दोस्त उसकी मां ही होती है। -जोसेफ स्टेफानो
  1. मां का प्यार बेटे को आश्रित और डरपोक नहीं बनाता, वह तो उसे मजबूत और आत्मनिर्भर बनाता है। – चेरी फुलर
  1. मां-मां कहकर जब बेटा जगाता है, वह आवाज सबसे मीठी है। – मिरांडा केर
  1. मां का दिल खाई जैसा गहरा होता है, जिसके तल में हमेशा बेटे के लिए माफी मिलेगी।– होनोरे डी बाल्जाक

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. मां का प्यार तो अनमोल होता है, जिसका कर्ज नहीं चुकाया जा सकता, मगर बुढ़ापे में उसका ख्याल रखकर बेटा अपना फर्ज तो निभा ही सकता है। – अज्ञात
  1. और वह उस छोटे से बच्चे से बहुत-बहुत प्यार करती है, खुद से भी कहीं ज्यादा। – शेल सिल्वरस्टीन
  1. घर में मां का रोल गूगल की तरह ही होता है, जिसे हर बात पता होता है। – अज्ञात
  1. वो बेटा बहुत खुशनसीब होता है, जिसका मां पर अटूट विश्वास बना रहता है। – लुईसा मे अलॉट
  1. मेरे बेटे एक दिन तुम बड़े होकर भले ही मेरी गोद से निकल जाओ, मगर मेरे दिल से कभी नहीं निकलोगे। -अज्ञात
  1. मैं जो भी हूं या होने की उम्मीद करता हूं, उसके लिए अपनी मां का एहसानमंद हूं। -अब्राहम लिंकन
  1. जिंदगी में कई बार आपको महसूस होगा कि आप हार गईं, मगर अपने बेटे की नजरों, दिल और दिमाग में आप हमेशा सुपरमॉम हैं। – स्टेफनी प्रीकोर्ट
  1. इस दुनिया में अगर मैं कोई सबसे महत्वपूर्ण निशानी छोड़ूंगी, तो वह मेरा बेटा है। -सारा शाही
  1. एक मजबूत मां अपने बेटे को दुनिया से डरना नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में डटकर लड़ना सिखाती है। -लॉरिन हिल

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. ‘मां’ एक बैंक होती है, जहां बेटा अपने सारे दुख और तकलीफ जमा करके उनसे छुटकारा पा लेता है।
  1. दुनिया की सारी दौलत एक तरफ और मां-बेटे का प्यार एक तरफ।
  1. धैर्य है जिसका चट्टान-सा और दिल है मोम सा, कोई और नहीं वह है मेरी मां।
  1. पेड़ की छाया तो तभी मिलती है, जब आप उसके नीचे खड़े हों, लेकिन मां एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाया दूर जाने पर भी साथ नहीं छोड़ती।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. किसी का दिल नहीं तोड़ा मैंने कभी, क्योंकि मां ने मेरी सिर्फ प्यार करना सिखाया है।
  1. एक मां सारे दुख झेल लेती है, सिर्फ अपने बेटे की एक मुस्कान के लिए।
  1. कुर्बान कर दिया उसने हर सपना अपना, ताकि बेटे की परवरिश में न रहे कोई कमी।
  1. तेरे आंचल में गुजरा बचपन, तुझ से जुड़ी है मेरे दिल की धड़कन, तू मेरे लिए भगवान है मां।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. जब भी तुम्हें देखती हूं, मन करता है न्योछावर कर दू सारा प्यार, बस एक बात है तुमसे कहनी, कितने भी बड़े हो जाओ, मैं हमेशा करूंगी तुमसे बच्चों सा प्यार।
  1. कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम कितने भी बड़े हो जाओ, मैं हमेशा तुम्हारे हाथों को वैसे ही थामूंगी, जैसे जन्म के बाद पहली बार थामा था।
  1. तुम सिर्फ मेरे बेटे नहीं, मेरी जिंदगी, मेरी आत्मा, मेरी खुशी और मेरे होने की वजह हो।
  1. मेरा बेटा मेरी जिंदगी है, जिसे मैं कभी अपने से दूर नहीं रखना चाहती।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

मां और बेटे पर कोट्स के बाद आइए, अब पढ़ते हैं मां और बेटा पर स्टेटस।

मां और बेटे पर स्टेटस

माना कि मां-बेटे एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन कभी-कभी इस प्यार को शब्दों में बयां कर देना भी अच्छा होता है। अगर आप अपना प्यार जताने के लिए सही शब्दों की तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए मां और बेटे पर स्टेटस आपको जरूर पसंद आएंगे।

  1. ऐ जिंदगी तू भी मां की तरह बन जा, जो भी मांगू दे दिया कर।
  1. मां की तरह ख्याल रखने वाला तो कोई ख्यालों में ही हो सकता है।
  1. लड़ता हूं, क्योंकि मां ने मेरी हार मानना नहीं सिखाया।
  1. मां से छोटा कोई शब्द नहीं और ‘मां’ से बड़ा कोई अर्थ नहीं।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. खूबसूरती की इंतहा देखी जब मैंने मुस्कुराती हुई मां देखी।
  1. कहीं भी चला जाऊं, दिल बेचैन रहता है, घर आने पर मां को देखकर दिल को सुकून मिलता है।
  1. जब दवा काम नहीं करती, तो मां की दुआ काम करती है।
  1. खुशी में हम भले भूल जाए, मगर मुसीबत में तो मां ही याद आती है।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. झूला तो बहुत झूला हमने, लेकिन मां के हाथों के झूले-सा जादू कहीं नहीं देखा।
  1. जब-जब मां ने गोद में उठाया, हमने जन्नत का दीदार किया।
  1. बेटा सब कुछ भूल सकता है, अपनी मां को नहीं, क्योंकि वही तो उसके मुस्कुराने की वजह है।
  1. मां के हाथों में जादू है, जो संवार देते ही बेटे की किस्मत, फिर हाथ चाहे सिर पर ही क्यों न हो।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. जिस दिन बेटे की सूरत नहीं दिखती, उस दिन मेरी सुबह नहीं होती।
  1. उसकी एक मुस्कान पर कुर्बान हो जाऊं बार-बार, हर जन्म में ऐसा ही बेटा देना मुझे भगवान।
  1. जिंदगी की सबसे पहली गुरु मां ही तो है।
  1. जिस घर में नहीं होता मां का सम्मान, वहां कभी नहीं आते भगवान।
  1. बहुत खास है मेरी मां, उन्होंने ही मुझे खुद पर यकीन करना सिखाया है।
  1. मां और संगीत से सच्चा साथी और कोई नहीं हो सकता।
  1. मां भले ही अनपढ़ हो, मगर जिंदगी का पहला सबक तो वही सिखाती है।
  1. प्यार का दूसरा नाम है ‘मां’।
  1. मां के आंचल में ठहर जाता है वक्त भी।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. मुश्किल सफर भी आसान हो जाता है, जब मां की दुआओं का साथ होता है।
  1. मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन यकीन है कि वह मां जैसा ही होगा।
  1. ईश्वर का दिया सबसे अनमोल उपहार है ‘मां’।
  1. अच्छी मां तो हर बेटे के पास होती है, लेकिन अच्छा बेटा हर मां के पास नहीं होता।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. चाहता हूं फरिश्ता बन जाऊं, मां फिर से तेरा छोटा बच्चा बन जाऊं।
  1. खुशी से झूम जाता हूं, जब भी देखता हूं मां को हंसते हुए हर गम भूल जाता हूं।
  1. मां कहकर जब वो गले से लग जाता है, दूर हो जाती है थकान और हर दर्द भूल जाती हूं।
  1. दवा जब बेअसर हो जाए, तो दुआ मांगती है, वो मां ही तो है, जो कभी नहीं हार मानती है।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. जादू है मां के पैरों में, बेटा जितना झुकता है, उतना ही ऊपर उठता है।
  1. तुम जैसा बेटा पाकर, हर जन्म में तुम्हारी ही मां बनने की दुआ मांगती हूं।

मां और बेटे पर स्टेटस के बाद आइए, अब पढ़ते हैं मां और बेटे पर बेहतरीन शायरी।

मां और बेटे पर बेहतरीन शायरी

मां के प्यार का कोई मोल नहीं होता और एक मां के लिए उसके बेटे की खुशी से बढ़कर कुछ और नहीं होता। मां और बेटे के पवित्र और अनोखे प्यार को वैसे तो शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन आप मां/बेटे के प्रति प्यार जताने के लिए कुछ शायरी जरूर बोल सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ मां और बेटे पर बेहतरीन शायरी।

  1. बिन कहे सब जान लेती है,
    मां, बेटे के हर गम पहचान लेती है।
  1. जब भी बैठता हूं अकेले में, मां की यादें रुला देती हैं,
    आज भी जब नींद नहीं आती, तो उसकी लोरिया मुझे सुला देती हैं।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. वो पहली दफा जब मैंने आंखें खोली थी,
    मां के प्यारे हाथों में मेरी छोटी-सी हेथेली थी।
  1. मेरी किस्मत तो उसी दिन खुल गई,
    जिस दिन मुझे तुम जैसी मां मिल गई।
  1. होठों पर जिसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
    वह मां ही तो है, जो बेटे से कभी खफा नहीं होती।
  1. एक मां का प्यार ही तो सच्चा होता है,
    बाकि तो सच के लिबास में ढका फरेब होता है।
  1. मांगने पर हर मन्नत पूरी होती है,
    मां के पैरों में ही तो जन्नत होती है।
  1. मेरे होठों की झूठी मुस्कान को पहचान जाती है वो,
    रखकर हाथ सिर पर सारी परेशानियां दूर कर देती है वो।
  1. जब बोलना नहीं आता था, तब भी मां सब समझ जाती थी,
    मेरी खुशियों के लिए न जाने क्या-क्या कर जाती थी।
  1. मां से सीख लो प्यार का सलीका,
    एक हाथ से थप्पड़ लगाती है, तो दूसरे हाथ से रोटी खिलाती है।
  1. मां के रहते बेटे की जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
    दुनिया भले साथ न दे, मगर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

  1. कैसे भूल जाऊं मां के प्यार को,
    कैसे तोड़ दूं उसके विश्वास को,
    मेरी खुशी के लिए जिसने कुर्बान कर दी अपनी हर खुशी।
  1. एक यह दुनिया है जो हजार बार समझाने पर भी नहीं समझती,
    और एक मां थी, जो बिन बोले सब समझ जाती थी।
  1. उसके आंचल में ही मुझे सारे जहां का सुकून मिलता है,
    जिंदगी खूबसूरत लगती है और जीने का जूनून मिलता है।
  1. बिना मेकअप के भी सबसे सुंदर दिखती है मेरी मां,
    क्योंकि मेहनत के पसीने से बच्चों की जिंदगी रोशन करती है मां।
  1. हमेशा अपने आंचल की छांव में तुम्हें रखा था महफूज़,
    आज न जाने तुम किस जहां में खो गए।
  1. मेरी बूढ़ी मां को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
    मगर, वो मेरी आंखों का हर एक अरमान पढ़ लेती है।
  1. रात भर बैठकर स्वेटर बुनती थी,
    मां मेरे लिए न जाने क्या-क्या करती थी।
  1. मुसीबतों ने बादलों की तरह जब घेर लिया,
    कोई राह जब नजर न आई, तो मां तेरी याद आई।
  1. दुआ है रब से वो काले बादलों वाली शाम कभी ना आए,
    मां मुझसे दूर हो जाए, ऐसी कभी कोई रात न आए।
  1. आज अपना ही घर मुझे अनजान-सा लगता है,
    तेरे जाने के बाद मां यह घर खाली मकान लगता है।
  1. मां के हाथों में न जाने कौन सा जादू होता है,
    बासी खाने में भी स्वाद वही बेमिसाल होता है।
  1. ऊपर जिसका अंत नहीं होता उसे आसमां कहते हैं,
    ज़मी पर जिसके प्यार का अंत नहीं उसे मां कहते हैं।

Mother And Son Bonding Quotes, Status And Shayari In Hindi

चलिए आपको बताते हैं मां-बेटे के रिश्ते को मजबूत करने के टिप्स।

मां बेटे के रिश्ते को मजबूत करने के टिप्स

वैसे तो मां और बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र और मजबूत होता है, लेकिन बचपन से ही अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो यह रिश्ता और बेहतर और मजबूत बन सकता है। वहीं, बड़े बच्चे भी कुछ बातों का ध्यान रख मां-बेटे के रिश्ते को मजबूत बनाए रख सकते हैं। नीचे पढ़ें कुछ जरूरी टिप्स :

  1. बेटे की दोस्त बनें : बेटा जब तक छोटा होता है, आप उसकी मां की तरह परवरिश करें, लेकिन जब वह बड़ा हो जाए, तो बेटे से दोस्ती करना जरूरी होता है, ताकि वह अपनी मां से अपने दिल की हर बात शेयर करे।
  1. आत्मनिर्भर बनाएं : बेटे को छोटी उम्र से ही घर के काम में हाथ बंटाने को कहें। इससे वह हर काम सीख जाएगा। साथ ही उसे बाहर की मुश्किलों से सामना करना भी सिखाएं। आप ही उसे मजबूत इंसान बना सकती है। इससे मां-बेटे का रिश्ता भी मजबूत रहेगा।
  1. हर बात पर टोके नहीं : बेटे को बात-बात पर टोके नहीं और न ही छोटी-छोटी गलतियों के लिए डांटे, इससे बचपन से ही वह बागी बन सकता है। बेटे की गलतियों पर उसे प्यार से समझाएं।
  1. सबका सम्मान करना सिखाएं : बेटे को सिर्फ घर के बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि घर के बाहर भी महिलाओं और लड़कियों का सम्मान करना सिखाएं। इससे मां के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।
  1. मां को समय दें : एक बेटे होने के नाते आपको अपनी मां को समय देना चाहिए। साथ ही उनकी बातों को भी सुनना चाहिए।
  1. मां को बाहर ले जाएं : अगर आप बड़े हो गए हैं, तो बीच-बीच में अपनी मां को बाहर घूमने ले जा सकते हैं, इससे मां-बेटे का प्यार मजबूत बना रहेगा।
  1. अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न भागे : मां के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से कभी न भागे। एक अच्छा बेटा बनने के लिए हमेशा अपनी मां का आदर करें और उन्हें प्यार करें।

दोस्तों, मां-बेटे के रिश्ते का कोई मोल नहीं। इसलिए, इस रिश्ते की खूबसूरती और पवित्रता को जरूर बनाए रखें। हम उम्मीद करते हैं कि मां-बेटे पर लिखे हमारे कोट्स व स्टेटस आपको पसंद आए होंगे। तो फिर देर किस बात की, आज ही अपने बेटे या अपनी मां को भेजे ये प्यार भरे संदेश और इस रिश्ते को बनाए और भी मजबूत। विभिन्न रिश्तों पर कोट्स और शायरियां पाने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.