Written by

मां-बेटी का रिश्ता कई सारी भावनाओं से जुड़ा होता है। कभी प्यार, कभी लड़ाई, कभी बहनों सा रिश्ता, तो कभी दोस्ती। दोनों एक दूसरे से जितनी भी नारज क्यों न हो जाएं, लेकिन उनके बीच का स्नेह कभी कम नहीं होता। अगर मां की जान बेटियों में बस्ती है, तो बेटियां भी मां पर अपनी जान छिड़कती हैं। इस प्यारे से रिश्ते और अटूट बंधन हमने मॉमजंक्शन के इस लेख में बयां करने की कोशिश की है। यहां हमने मां-बेटी के रिश्ते पर कोट्स, स्टेटस और शायरियां खास आपके लिए लिखी हैं। आप इन्हें एक-दूसरे को भेजकर स्पेशल एहसास दिला सकते हैं।

सबसे पहले पढ़ते हैं मां-बेटी के रिश्ते पर कुछ बेहतरीन कोट्स।

माँ बेटी के रिलेशनशिप पर कोट्स | Maa Beti Quotes In Hindi

मां और बेटी के प्यारे रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए यहां दिए गए कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं। भले ही हर वक्त मां-बेटी अपनी भावनाओं को व्यक्त न करती हों, लेकिन कभी-कभी प्यार जताने के लिए शब्दों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में यहां दिए गए बेटी और मां के लिए कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं :

1. मां-बेटी के रिश्ते का एहसास है बहुत खास,
क्योंकि इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास।

2. बेटी को जन्म देकर मां को मिलती है नई दोस्त,
और एक मां में मिलती है बेटी को पहली दोस्त।

3. मां-बेटी के रिश्ते में अजीब सा जादू होता है,
इसलिए तो ये रिश्ता इतना करीब होता है।

4. मां को देखकर, बेटी के दिल में एक बात आई,
कि भगवान नहीं हो सकते हर जगह,
इसलिए तो उन्होंने मां बनाई।

5. अगर बेटियां है पिता का गुरूर,
तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर।

6. मां से ईंट-पत्थर का मकान घर बन जाता है,
मां-बेटी के रिश्ता से वो घर रोशन हो जाता है।

7. बेटी के लिए न्योछावर कर देती है मां अपना पूरा जीवन,
प्यारी बेटी में मां को फिर मिल जाता है उसका बचपन।

8. मां-बेटी के रिश्ते में होती है खूब दोस्ती,
साथ मिलकर दोनों करती हैं खूब मस्ती।

9. मां और बेटी की होती है दुनिया प्यारी,
इसमें होती है मोहब्बत ढेर सारी।

10. मां बनती है हर कदम पर उसकी ताकत,
हर मुश्किल घड़ी में देती है उसे साहस।

11. बेटी को मां की दी हुई समझ, किताबों की समझ से बहुत ऊपर है।

12. बेटी से ही होती है मां की खुशी, बेटी ही होती है मां की जान,
आगे चलकर ये बेटी ही बढ़ाती है मां का अभिमान।

13. मां-बेटी का रिश्ता है सबसे प्यारा,
हर राह पर बनते हैं दोनों एक-दूसरे का सहारा।

14. मां बनना कितना खास होता है,
यह मां को देख हर बेटी को एहसास होता है।

15. मां करती है प्यार अपार,
बेटी को मानती है अपना संसार।

16. मां-बेटी रहे घर में, तो लगता है घर मेला,
दोनों में से कोई दूर जाए, तो घर लगता है अकेला।

17. मां के लिए बेटियां स्वर्ग से आई हैं,
सच तो ये है वो मां की परछाई है।

18. जब-जब बेटी के चेहरे पर नूर आता है,
तब-तब मां के दिल को सुकून आता है।

19. छोटी सी है दुनिया हमारी,
मैं और मेरी मम्मी प्यारी।

20. बेटी के लिए सबसे सुरक्षित जगह मां की गोद ही होती है।

21. मां-बेटी हमेशा चाहती है एक दूसरे के चेहरे पर मुस्कान,
क्योंकि मां-बेटी होती हैं एक दूसरे की जान।

22. बेटियों को नहीं मानती मां कभी पराई,
मां-बेटी होती है एक दूसरे की परछाई।

23. अगर मां है बेटियों की खुशी का राज,
तो बेटियां है मां के सिर का ताज।

24. मां के लिए बेटियां होती है जन्नत,
हर वक्त उन्हें पाने के लिए मां मांगती है मन्नत।

25. यह जीवन मेरे लिए बहुत खास है,
क्योंकि मेरी प्यारी मां मेरे पास है।

26. बेटी के साथ से मां को मिल जाती है पूरी दुनिया,
मां के पास होने से बेटी को मिल जाती हैं खुशियां।

27. मां की जगह दुनिया में कोई नहीं ले सकता,
बिन मां किसी का गुजारा नहीं चल सकता।

28. मां तुम हो ममता की मूरत,
भगवान की हो तुम सूरत।

29. मां तुम साथ हो, तो हर मुसीबत आसान है,
तुम हो मेरी प्यारी मां, मुझे इस बात का अभिमान है।

30. मां हर कदम मेरे साथ यूं ही चलो,
दुआ है मां के रूप में हर जन्म तुम ही मिलो।

31. भूलकर भी मां को कभी न देना दुख,
वरना दुनिया में कभी नहीं मिलेगा सुख।

32. मां के लिए बेटियां होती हैं कीमती,
क्योंकि बेटियां ही हैं उनकी संपत्ति।

33. तुम गुस्सा करो, मैं तुम्हें मनाऊं,
मां मैं तुम्हारा साथ हर पल निभाऊं।

34. मां-बेटी चाहे कितना भी झगड़ ले, पर एक-दूसरे के प्रति उनका प्यार अपार होता है।

अब पढ़ें मां-बेटी के रिश्ते को बयां करने वाले कुछ स्टेटस।

माँ बेटी के रिलेशनशिप पर स्टेटस | Maa Beti Status For Whatsapp In Hindi

आजकल भावनाओं को व्यक्त करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा भी लिया जाता है। किसी तक कोई बात पहुंचानी हो, परिवार को संदेश भेजना हो या फिर किसी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करना हो, इन सबके लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाए जाते हैं। आप भी अगर अपने मां-बेटी के रिलेशनशिप को लेकर कुछ प्यार भरे स्टेटस लगाना चाहती हैं, तो आगे पढ़ें माँ बेटी के रिलेशनशिप पर स्टेटस।

35. मां हर पल करती है बेटी का जिक्र,
क्योंकि मां को होती है बेटी की फिक्र।

36. मां की हंसी का राज हैं बेटियां,
मां के सिर का ताज हैं बेटियां।

37. मां की दुआ में होता है बहुत जोर,
हर मुश्किल को कर देती है दूर।

38. अगर बेटा भाग्य से होता है,
तो बेटी सौभाग्य से होती है।

39. बच्चों को डांटकर जो खुद रोती है,
वो कोई और नहीं, मां होती है।

40. बेटी चाहे जितनी बड़ी हो जाए,
मां के लिए वो नन्ही परी ही रहेगी।

41. मां की ममता ले सकती है किसी की भी जगह,
पर कोई नहीं ले सकता मां की ममता की जगह।

42. अगर बेटियां वो कीमती फूल हैं, जो हर बाग में नहीं खिलता,
तो मां वो तोहफा है, जो सिर्फ नसीब वालों को ही है मिलता।

43. खुद आधी रोटी खाकर, जो बच्चों को पूरी रोटी देती है,
वो इस पूरी दुनिया में कोई और नहीं सिर्फ मां हो सकती है।

44. अगर मां साथ है, तो डरने की क्या बात है।

45. सोते वक्त भले ही मां की आंखें बंद होती है,
लेकिन उस वक्त भी मां फिकरमंद होती है।

46. हर बेटी राजकुमारी होती है,
क्योंकि उसे जन्म देने वाली मां रानी होती है।

47. सबकी आंखों का तारा होती हैं बेटियां,
मां के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटियां।

48. बेटी की जिंदगी में जब-जब बलाएं आई,
मां की दुआएं हर बार ढाल बनकर सामने आई।

49. पूरी दुनिया एक तरफ, मां की ममता एक तरफ।

50. मां के होने से रोशन है घर की दहलीज,
मां तुम हो हमारी सबसे ज्यादा अजीज।

51. बेटियों को गले लगाना,
उनके दुख को अपनाना,
यही तो है एक मां का गहना।

52. अगर बेटियां हैं पापा की परियां,
तो मां की है वो पूरी दुनिया।

53. मां बिना बच्चे की दुनिया कैसे चल पाती,
बच्चे को छांव देकर वो खुद धूप में है जलती,
बच्चों को चप्पल पहनाकर खुद वो नंगे पांव है चलती।

54. मां-बेटी का रिश्ता होता है अटूट,
इस रिश्ते में नहीं होता कोई झूठ।

55. हर मां-बेटी को चाहिए एक दूसरे का साथ,
हर मुश्किल में वो थामती हैं एक दूसरे का हाथ।

56. भले ही हो हर तरफ खुशहाली,
पर बिन मां सबकुछ है खाली।

57. कभी डांट दे, कभी रोते हुए को हंसा दे,
ये मां ही है, जो बिन मांगे सबकुछ दे।

58. मेरी जिंदगी को आसान बना दिया,
मां तूने मेरी हर मुश्किल को अपना बना लिया।

59. बिना किसी स्वार्थ के जो प्यार करे, वही तो मां होती है।

60. जब मां-बेटी बैठ जाए एक साथ,
तो खत्म नहीं होती है मां-बेटी की बात।

61. भले ही मिल जाए दुनिया की सारी खुशियां,
पर बिना मां के प्यार के बेकार है सारी खुशियां।

62. मां हो तुम सबसे प्यारी,
खास है ये जोड़ी हमारी।

63. मेरी बेटी है नटखट,
शरारतें करें झटपट,
भले ही मैं हूं इसकी मम्मा,
पर शरारत में है ये सबकी अम्मा।

64. मां तुम हो बहुत प्यारी,
सुनती हो हर पल तुम बातें हमारी,
हम बेटियां हैं तुम्हारी दुलारी,
कभी दिल दुखाया हो, तो उसके लिए सॉरी।

65. मेरे आंगन की चिड़िया अब कहीं और चहकती है,
वो अब किसी और के घर-आंगन को महकाती है।

66. मां-बेटी साथ हंसते-रोते हैं,
क्योंकि वो दोनों अच्छे दोस्त होते हैं।

67. मां ने हर रोज मांगी है यही दुआएं,
बेटी की जिंदगी में हरदम खुशियां आएं,
हर जगह बेटी मान-सम्मान पाए।

मां बेटी के रिश्ते को शायरियों की मदद से भी बयां किया जा सकता है। आगे पढ़िए इस रिश्ते पर खास शायरियां।

माँ बेटी रिलेशनशिप पर शायरी | Mother Daughter Shayari In Hindi

अब लेख के इस भाग में हम मां-बेटी के अनमोल रिश्ते की व्याख्या शायरी के जरिए करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां 10 से भी ज्यादा शायरी दिए गए हैं, तो इनमें से पसंदीदा शायरी का चयन आप कर सकती हैं।

68. मेरी बेटी कोई भार नहीं, मेरा संसार है,
हर कदम उसका साथ देना, मेरे जीवन का आधार है,

69. मेरी बेटी से मुझे बहुत प्यार है,
उससे जुड़े मेरे दिल के तार हैं।

70. मां अपने बच्चों के लिए कई सितम उठाती है,
मां अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ जाती है,
मां कई त्याग करके बच्चों का भविष्य बनाती है,
मां वो है जो अपने बच्चों को सही इंसान बनाती है।

71. त्याग की मूरत,
ममता की सूरत,
मां है हर बच्चे की जरूरत।

72. बिना बेटी पूरा नहीं होता परिवार,
बेटियों से ही बनता है संसार,
पिता से मिलती है उन्हें ढेर सारी खुशियां,
और मां देती है खूब सारा प्यार।

73. बेटियों को पसंद है जब मां हंसती है,
क्योंकि बेटियों के दिल में मां बस्ती है।

74. मां की शान होती है बेटी,
मां का अभिमान होती है बेटी,
करती है मां उसका हमेशा मान,
क्योंकि मां की जान होती है बेटी।

75. भले ही बेटी के जीवन में आए कई लोग,
लेकिन, जितना मां-बेटी होते हैं करीब,
शायद ही होगा कोई बेटी से उतना करीब।

76. एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं, रूठते-मनाते हैं,
मां-बेटी कभी दूर जाते, तो कभी दोस्त बन जाते हैं।

77. मां के बिना बेटी है अधूरी,
बेटी के बिना मां है अधूरी,
इनकी दुनिया एक-दूसरे से है पूरी।

78. चलना सीखते समय बेटी नन्हे कदमों से कुछ दूरी तय कर लेती,
जब-जब लड़खड़ाती-डगमगाती, तो मां उसे संभाल लेती,
आज भी बेटी के लिए उसी तरह से मां ढाल बनकर है खड़ी रहती।

79. सोते वक्त मां लोरी सुनाए,
कभी गुस्सा होकर आंख दिखाए,
कभी दोस्त बनकर साथ निभाए,
ये ही तो मां-बेटी का रिश्ता कहलाए।

80. घर में न हो बेटी तो घर सुना सा लगता है,
मां के पास न हो बेटी, तो मां का मन कहां लगता है।

81. मम्मी मैं आपके लिए ही आई हूं,
मुझे है गर्व की मैं आपकी परछाई हूं।

82. बेटी अगर रोती है,
तो मां दुखी होती है,
बेटी अगर चोट खाती है,
तो मां दर्द महसूस करती है,
ये मां ही है, जो बेटियों के इतने करीब होती है,
ये मां ही है, जो बेटियों को इतना प्यार करती है।

83. मां, तुम मेरा इतना ख्याल रखती हो,
पर खुद का ख्याल रखना भूल जाती हो,
मुझे इतना समझाती हो,
लेकिन, खुद क्यों नहीं समझ पाती हो।

84. जिस घर में बेटियां होती है,
उस घर के माता-पिता राजा-रानी होते हैं,
क्योंकि परियों को पालने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती है।

85. मां का प्यार होता है निस्वार्थ,
बिन मां जीवन का नहीं है कोई अर्थ।

86. तुम बेटी हो या मां मेरी,
कैसे समझ जाती हो मेरी सारी परेशानी।

87. गलती करो तो डांट लगाती,
कोई और डांटे तो खुद बचाती,
मुश्किलों में भी वो हमेशा मुस्कुराती,
इसलिए मम्मी तुम हो मुझे जान से प्यारी।

88. मम्मी मुझसे कभी दूर न होना,
हर पल मेरे साथ ही रहना,
जब-जब मैं घबराऊं,
मुझे अपनी आंचल में छिपा लेना।

89. काली और दुर्गा से पहले मैं जिसकी पूजा करती हूं,
उसे मैं अपनी मां कहती हूं।

90. मुश्किलों में मुस्कुराने की कला जानती है वो,
मेरे हर गम को अपना बना लेती है वो,
मुझे खिलाकर भूखी रहती है वो,
कोई फरिश्ता नहीं, मेरी मां है वो।

91. मां मेरी पहचान तेरे बदौलत है,
तू ही तो मेरी सबसे कीमती दौलत है।

92. जब बच्चे पर कोई असर न करे दवा,
तब काम कर जाती है मां की दुआ।

93. जब मुझे होता है कोई गम, तो मां तुम पास बुलाती हो,
नींद नहीं आती है कभी, तो मां तुम अपनी गोद में सुलाती हो।

94. खुद की ख्वाहिशों को अधूरा रख, बेटी के अरमानों को पूरा करती है,
बेटी को खिलखिलाता देख, वो खुद खुश हो जाया करती है।

95. अगर बेटा है परिवार का वंश,
तो बेटियां हैं परिवार का अंश,
अगर बेटा है परिवार का जान,
तो बेटियां है परिवार की शान।

96. मम्मी का साथ देती,
पापा की शान बढ़ाती,
चाहे हो कैसी भी मुश्किल,
बेटियां हंसकर पार कर जाती।

97. रोशनी होती है वहां जहां होती है बेटियां,
हर खुशी होती है वहां जहां होती है बेटियां।

98. जब भी चोट लगे, तो बेटी के मुंह पर मां का ही नाम आता है
मां का प्यार ऐसा है, जो हर जख्म को भर जाता है।

99. बेटियों को चाहिए बस हौसला और खुला आसमान,
दो उन्हें हिम्मत, फिर देखो उनकी ऊंची उड़ान।

100. जब भी मैं घबराऊं,
तुझे ही बुलाऊं,
मां, तेरी गोद में,
मैं सुकून से सो जाऊं।

101. उस घर में हमेशा होता है खुशी का माहौल,
जिस घर में बेटियां पलती और बढ़ती हैं,
जब वो पायल पहनकर झन-झन घर में घूमती हैं,
हंसी और खुशी से झूम उठता है घर का माहौल।

102. बेटी की विदाई के बाद घर अकेला हो गया,
मां कहती है, जैसे खत्म जिंदगी का मेला हो गया।

मां-बेटी के रिश्ते पर शायरी के बाद आगे पढ़िए मां-बेटी के रिश्ते को अटूट बनाने वाले कुछ आसान टिप्स।
माँ बेटी के रिलेशनशिप को मजबूत करने के टिप्स

मां-बेटी के रिश्ते को और गहरा करने के लिए यहां हम मां बेटी रिलेशनशिप के कुछ टिप्स दे रहे हैं। इनकी मदद से मां-बेटी अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकती हैं।

• जब बेटी छोटी हो, तो उसे सही वक्त पर स्तनपान कराएं।
• उससे इशारों-इशारों में बातें करें।
• जब बेटी बड़ी होने लगे, तो उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं।
• मां-बेटी का रिश्ता दोस्ती का भी रिश्ता होता है। ऐसे में बेटी की दोस्त बनें।
• उनकी गलती पर प्यार से समझाएं।
• सही-गलत में फर्क करना सिखाएं।
• बेटी को भी मां के त्याग और प्यार को समझने की जरूरत है।
• मां-बेटी दोनों एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा वक्त दें।
• अपने मन की बातें साझा करें।
• साथ में बाहर जाएं, घर में एक दूसरे का हाथ बटाएं।
• साथ में कुकिंग करें।
• बेटी अपनी मां को अपने दोस्तों से मिलवाएं।
• कोई भी परेशानी हो, तो मां-बेटी एक दूसरे के साथ साझा करें।

मां-बेटी के रिश्ते में मौजूद प्यार और दूसरे रंगों को हमने इस लेख में शायरी में पिरोकर पेश किया है। इनकी मदद से मां-बेटी एक दूसरे को स्पेशल महसूस करा सकती हैं। बस तो देर किस बात की मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित इन स्टेटस और कोट्स के जरिए अपने मन की बात एक दूसरे तक पहुंचाएं। यू तो मां-बेटी का रिश्ता कभी कमजोर नहीं पड़ता है, लेकिन आप इसे कुछ कोट्स और संदेश की मदद से और मजबूत जरूर बना सकती हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.