विषय सूची
मां के लिए अम्मी, ममा, मम्मी, अम्मा और मॉम जैसे कई संबोधन हो सकते हैं, लेकिन रिश्ता एक ही होता है। मां आपकी पहली बेस्ट फ्रेंड होती है और आपकी पहली टीचर भी, जो कभी डांटकर, तो कभी दुलार कर जिंदगी के हर पहलू समझा देती है। परिवार में हर एक सदस्य के बर्थडे को याद रखने से लेकर उसे यादगार बनाने वाली मां के जन्मदिन पर आपका एक संदेश उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकता है। इसलिए, मॉमजंक्शन के इस लेख में हम आपके लिए 100+ मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश लेकर आए हैं, जो आपकी मां के लिए आपके प्यार को उन तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
शुरुआत में पढ़ते हैं मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश।
मां के जन्मदिन पर बधाई संदेश | Birthday Wishes For Mother In Hindi
यूं तो हम अपनी हजारों ख्वाहिशें मां के सामने रख देते हैं, जिसे वो पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वहीं, जब बात मां को यह बताने की आती है कि वो हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत रखती हैं, तो हमें शब्दों की कमी महसूस होने लगती है। मां के जन्मदिन पर अगर आप इस दुविधा में हैं, तो आप इन बधाई संदेशों को उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया में भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में मेरी मां ही मेरा भगवान है।
हैप्पी बर्थडे मां।
- मां के चेहरे से सुंदर शायद ही कोई चेहरा बना होगा। दुनिया की सबसे सुंदर मां को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- जीवन की हर निराशा में छिपी हुई उम्मीद हो तुम मां। आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
- मां, आप दुनिया का एकमात्र ऐसा कोर्ट हो, जहां मुझे मेरी हर एक गलती के लिए माफ किया जाता है। आपके जन्मदिन पर मैं भगवान से आपकी लंबी उम्र की कामना करता/करती हूं।
- आज आपके जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से यह मांगता/मांगती हूं कि सारे जहां की खुशियां आपके दामन में भर जाएं। हैप्पी बर्थडे मां।
- मुझे जिंदगी की अनमोल सौगात देनी वाली मेरी प्यारी मां, आपको आपका जन्मदिन मुबारक हो।
- आज मैं जिस मुकाम पर हूं, यह आप ही की मेहनत का नतीजा है। मैं ईश्वर से आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना करता/करती हूं। हैप्पी बर्थडे मां।
- मुझे सारी दुनिया बेशक भूल सकती है, लेकिन मेरी मां की ममता मुझे कभी नहीं भूलेगी। हैप्पी बर्थडे मां।
- आपका आज व आने वाला हर एक दिन अनगिनत खुशियों से भरा हुआ हो, दुख तकलीफ आपसे कोसों दूर रहें। जन्मदिन की लाखों बधाइयां मां।
- निस्वार्थ प्रेम क्या होता है, यह मैंने आपसे सीखा है। मुझे आपका बेटा/बेटी होने पर गर्व है। हैप्पी बर्थडे ममा।
- मैं चाहे कितना भी बड़ा क्यूं ना हो जाऊं, आपके लिए छोटा सा मासूम बच्चा ही रहूंगा। मेरे हर फैसले में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद मां। जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- मां के प्यार को कोई तराजू नहीं तोल सकता है। हैप्पी बर्थडे मां।
- मेरे मन की बातों को जो बिना बोले ही समझ ले, ऐसी है मेरी प्यारी दुलारी मां। आपको आपके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
- मां आपकी हर एक झुर्रियों से मुझे उतना ही प्यार है, जितना आपको मेरी हर एक नादानी से। आप मेरे लिए एक परफेक्ट मां थी और हमेशा रहोगी। हैप्पी बर्थडे मां।
- मां तुम कभी उदास मत होना, क्योंकि जब तुम उदास होती हो, तो हमसे भी मुस्कुराया नहीं जाता। जन्मदिन मुबारक हो मां, हमेशा मुस्कुराती रहो।
- आसमान में जितने भी तारे हैं, हर एक तारे से मैं आपकी खुशी मांगता हूं। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- मां-बच्चे का रिश्ता वो रिश्ता है, जो सबसे ऊंचा व सबसे पवित्र होता है, जिसमें कोई मिलावट नहीं होती। आपके जन्मदिन पर मेरी ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। हमेशा खुश रहो मां।
- मैं ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूं कि मुझे हर जन्म में मां के रूप में आप ही मिलो। आपका दामन दुनिया की हर एक खुशी से भरा रहे। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।
- जीवन की हर मुश्किल चुनौती का सामना करने का हौसला देने वाली मेरी सुपर मॉम को जन्मदिन मुबारक हो।
- इस तेज भागती जिंदगी में अगर कहीं आराम है, तो वो तेरे कदमों में है मां। ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दे। हैप्पी बर्थडे ममा।
- उसके जन्मदिन पर क्या संदेश लिखूं जिसने इन नन्ही उंगलियों को लिखना सिखाया है। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- मां जिस तरह आप हंसते हुए हर एक परिस्थिति का सामना कर लेती हो, यह मेरे लिए एक प्रेरणा है। हमेशा मुस्कुराती रहो मां, जन्मदिन मुबारक हो।
- आपकी जिंदगी में आने वाला हर एक दिन आपके लिए रोज नई खुशियां लेकर आए। हैप्पी बर्थडे मां।
अब पढ़िए, मां के लिए जन्मदिन पर स्टेटस।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी स्टेटस | Maa Ke Liye Birthday Status In Hindi
इंटरनेट के युग में आप किसी के लिए क्या महसूस करते हैं, इसका इजहार करना और भी आसान हो गया है। आपकी मां का बर्थडे हो और आप उनके लिए सोशल साइट्स पर कोई स्टेटस डालना चाहते हैं, तो आप यहां दिए किसी भी स्टेटस को पोस्ट कर सकते हैं और उनके प्रति अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।
- मां की ममता का मोल कोई बच्चा कभी चुका नहीं सकता। मां तेरे चरणों में ही मेरा स्वर्ग है। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- खुलकर हंसती हुई मां को देखना, किसी जन्नत से कम नहीं।
- सभी रिश्ते एक दिन बेवफाई कर जाएंगे, एक मां ही है जो कभी बेवफाई नहीं करती। हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- कहते हैं कि ऊपर वाला हमारी मदद के लिए फरिश्ता भेजता है। शायद उसी फरिश्ते का नाम मां है। हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- बिना किसी उम्मीद के दूसरों पर प्यार लुटाना कोई तुमसे सीखे मां। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो।
- मेरी जिंदगी में हर एक रिश्ता खास है, लेकिन जो रिश्ता तुमसे है मां, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
- कभी जो से डांटना, तो कभी प्यार से समझाना, यह सिर्फ तुम ही कर सकती हो मां। हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- आपका यह जन्मदिन और आने वाला हर एक जन्मदिन, आपके लिए ढेर सारी हंसी और खुशियां लेकर आए।
- हमारे परिवार की गृह मंत्री को उनके जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- हम खुशनसीब हैं कि हमें आप जैसी मां मिली। हैप्पी बर्थडे मां।
- मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी मां को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
- जिस तरह से कारीगर मोतियों को एक माला में पिरोता है, उसी तरह हम सभी को परिवार रूपी माला मे पिरोने के लिए शुक्रिया मां। आज का खास दिन आपको मुबारक हो।
- आपको अपनी मां के रूप में पाकर हमें किसी खजाने के मिलने जैसा एहसास होता है। हैप्पी बर्थडे मां।
- हमें दया व प्रेम का भाव सिखाने वाली मां को हमारा नमन। आपके जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं।
- भगवान करे कि वो आपके जीवन के हर एक क्षण को प्यार व खुशियों से भर दे। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- जिंदगी के हर एक उतार-चढ़ाव और सुख-दुख मे साथ देने वाली मेरी प्यारी मां को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं।
- मेरी सबसे प्यारी व भोली मां को आज के इस सुअवसर पर हमारी ओर से जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- जैसे-जैसे मैं बड़ा हो रहा हूं, समझ में आ रहा है कि तुम मेरे लिए क्या हो मां। भगवान करे कि तुम्हें मेरी उम्र भी लग जाए। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- उस ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्रिया जिसने हमारे लिए इतनी अच्छी मां बनाई। जन्मदिन की बधाइयां मां।
- डॉक्टर, टीचर, मैनेजर और भी न जाने कितने गुणों से भरी हुई मेरी मां को आज का यह खास दिन मुबारक हो।
- नारियल की तरह बाहर से कठोर, लेकिन अंदर से नरम दिल मां को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
- हमारी जिंदगी में रोज मुस्कान लाने वाली मां को जन्मदिन मुबारक हो। हम प्रार्थना करते हैं कि यह जन्मदिन आपके जीवन मे भी ढेर सारी मुस्कान लेकर आए।
- केक की यह मिठास वो मिठास है, जो आपने हमारी जिंदगी मे घोली हुई है। हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- मां नहीं होती, तो जिंदगी बेरंग हो जाती। मां के होने से ही समझ आते हैं जिंदगी के हर रंग। हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- मां तेरी चूड़ियों की खन-खन जैसा मधुर संगीत कोई और हो ही नहीं सकता। जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं।
- मां की जगह कोई और कभी नहीं ले सकता है। हैप्पी बर्थडे मां।
आगे हैं, मां के जन्मदिन पर बर्थडे शायरियां।
हैप्पी बर्थडे मम्मी शायरी | Birthday Shayari For Mom In Hindi
अब पढ़ें मां के दिल को छू लेने वाली शायरियां, जिन्हें आप अपनी मां को जन्मदिन पर भेज सकते हैं या उन्हें सुना सकते हैं।
- अपने खून से मुझे बनाया है तूने मां,
तेरी परछाई बन अपनी छांव में रहने दे।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
- चाहे कितना भी अमीर या गरीब हो कोई,
मां उसे कभी भूखा सोने नहीं देती।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- पापा तक हमारी एप्लीकेशन ले जाती रही हो,
मां तुम किसी प्रोफेशनल मैसेंजर से कम नहीं हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- जिस तरह सुबह की रोशनी रात के अंधेरे को दूर कर देती है,
उसी तरह तुम्हारी एक हंसी मेरी हर एक पीड़ा दूर कर देती है।
जन्मदिन की बधाइयां प्यारी मां।
- जितनी जरूरत चमकते सूरज की इस धरती को है,
उतनी ही जरूरत मां तेरी मेरी जिंदगी को है।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- शहद की मिठास व फूलों के रंग,
ताउम्र रहे मां आपके संग।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- अगर मेरी तकदीर मेरी मां लिखती,
तो मेरी जिंदगी में एक भी गम ना लिखती।
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मां।
- ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रखना,
मेरी मां का दामन खुशियों से भरा रखना।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
- वीरान-सा लगता है हर एक कोना,
बिना तुम्हारे मां, घर लगता है सूना-सूना।
जन्मदिन की शुभकामनाएं मां।
- जिस तरह साल में हर मौसम आते हैं,
मुझे मेरी मां के हर रंग भाते हैं।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- मां की ममता का कोई मोल नहीं होता,
मां वो समंदर है, जिसका छोर नहीं होता।
हैप्पी बर्थडे मॉम।
- यह दिल भी तेरा, जान भी तेरी,
इन सांसों पर हक भी तेरा, पहचान भी तेरी।
जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं मां।
- दिल जब भी कशमकश में था, तूने गले से लगाया,
लाख बार गिरा मां, तूने ही तो मुझे संभलना सिखाया।
जन्मदिन की बधाइयां मां।
- काला रंग कोयले का, तो नीला रंग आसमान का,
लाखों रंग हैं मां के, कोई प्यार का, तो कोई विश्वास का।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- इस घर की हर एक चीज खुशी से हंसती है,
मेरी मां जब भी इस घर में होती है।
जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- जब भी आई मुसीबत, खड़ा हो गया तेरे सामने,
जब भी लड़खड़ाया, तुम ही तो आई हो संभालने।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
- जिस तरह चिड़िया सुबह चहचहाती है,
मेरी मां की हंसी मुझे खूब भाती है।
हैप्पी बर्थडे मां।
- सोना चांदी या हीरे,
क्या तोहफा दूं तुझे,
तेरे सामने सब हैं फीके।
मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- बिना पंखों के एक परी देखी है मैने,
हां, मां कहा है उसे मैंने।
हैप्पी बर्थडे मां।
- लेना हो कोई मशवरा या कोई सलाह,
तुम साथ होती हो, तो टल जाती है हर बला।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
- मां तुम मुझे लगती हो एक परी,
कैसे कर लेती हो यह जादूगरी।
जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं मां।
- नौ महीने कोख में रखती है और जिंदगी भर ख्याल रखती है,
ना जाने मां यह गुर किस किताब से सीखती है।
हैप्पी बर्थडे मां।
- 1 हड्डी के टूटने पर बच्चा कितना रोता है,
उसी बच्चे को जन्म देने पर मां को,
206 हड्डियां टूटने-सा दर्द होता है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मां।
- नादान होती है मां, जो बच्चे को सर आंखों पर बिठा लेती है,
अभी जन्मे बच्चे से पहली नजर में ही प्यार कर लेती है।
आज का खास दिन आपको मुबारक हो मां।
- यह पैगाम है आज के दिन के लिए,
जन्मदिन मुबारक हो उसे,
जो दोस्त है मेरी जिंदगी के लिए।
हमेशा मुस्कुराती रहो मां, जन्मदिन मुबारक हो।
- मेरे सपनों को साकार तुमने किया है मां,
मेरे ख्वाबों को आकार तुमने दिया है मां।
आपके जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं।
- मेरी मां की हर बात है निराली,
वही है मेरी दुर्गा और वही है मेरी काली।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
अब पढ़ें, मम्मी के जन्मदिन पर कविताएं।
माताजी के जन्मदिन पर कविताएं | Birthday Poem For Mom In Hindi
इन कविताओं के माध्यम से आप अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। आप चाहें, तो इन कविताओं को उन्हें भेज सकते हैं या फिर उनके सामने सुना सकते हैं।
- मां तुम सबसे ज्यादा खूबसूरत हो,
तुम ही मेरी सफलता की मूरत हो।
तुम हो साथ, तो न रहता कोई काम अधूरा,
तुम्हें देखने से ही होता मेरा दिन पूरा।
तुम्हारा यह जन्मदिन और भी खास हो जाए,
दुआ है मेरी कि तुम्हें मेरी भी सांस लग जाए।
- मां के बिना हमारा कोई वजूद न होता,
उसकी शिक्षा के बिना हमारा चरित्र मजबूत न होता।
पापी ही होगा, जो अपनी मां का दिल दुखाएगा,
अपने पापों की वजह से कभी खुश न रह पाएगा।
मां का दिल कभी न दुखाना,
बहुत मुश्किल होगा फिर उसे चुकाना।
- चोट मुझे लगी, रोई तुम थी,
सपना मेरा टूटा, खोई तुम थी।
कैसे न मनाऊं उस मां का जन्मदिन,
जब जब बिखरी, जोड़ने वाली तुम थी।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- कुछ न बोलकर वो यूं ही सबका काम करती है,
अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए पूरी दुनिया से लड़ती है।
जैसे सूर्य की पहली किरण से दिन चढ़ता है,
मेरी छोटी-छोटी सफलता से उसका मनोबल खूब बढ़ता है।
जन्मदिन की बधाइयां मां।
- मां तू कब तक इस मतलबी दुनिया के लिए सोचेगी,
जितना तू दबेगी, ये पापी दुनिया तुझे उतना ही दबोचेगी।
तेरे मनोबल के आगे, तो स्वयं भगवान भी झुकते हैं,
तो फिर क्यों तेरे ये लफ्ज कुछ बोलने से पहले रुकते हैं।
मैं खुशनसीब हूं कि तू मेरी मां है,
बाकी सब बेकाम का, बस तू ही मेरी जहां है।
- मां के आंचल में ही सारा जहां है,
मैं लाऊं अपनी मां के चेहरे पर वो खुशी,
जो न जाने गायब कहां है।
मां मैं तेरी कोख से जन्म लेकर धन्य हो गया,
पिछले जन्मों के पापों का घड़ा मानो शून्य हो गया।
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो मां।
- वो जिसने अपनी भूख मार कर मुझे खिलाया,
जिसने पूरा दिन काम कर मुझे अपना दूध पिलाया।
कैसे करू मैं शुक्रिया अदा उसका,
जो मुझे इस दुनिया में लेकर आया।
मां तेरे जन्मदिन पर तुझे और अच्छी सेहत मिले,
तू जहां भी रहे प्यार तुझे बेशुमार मिले।
- मां की ममता सबसे प्यारी,
वही है मेरी राज दुलारी।
जब भी आई मुझ पर अड़चन भारी,
मां ही थी जिसने मेरी नैया संभाली।
मां के बिना आज मैं कुछ भी ना होता,
वो मां ही है जिसका प्यार कभी कम ना होता।
- जब भी मैं बीमार पड़ जाता था,
संग अपने मेरी प्यारी मां को ही पाता था।
उनसे मैं उस वक्त जाने के लिए कह तो नहीं पाता था,
पर मां संग न होती, तो सो भी ना पाता था।
ठीक होकर जब भी टूर्नामेंट से कोई मेडल लाता था,
मेरी प्यारी मां का चेहरा फूल-सा खिल जाता था।
उम्मीद है कि आपको मां के जन्मदिन पर उन्हें भेजने के लिए हमारी ये कलेक्शन पसंद आई होंगी। अब आप चाहें, तो मां के जन्मदिन के लिए अपनी पसंद की कविता या शायरी का चुनाव कर सकते हैं और उन्हें भेजकर अपनी मां को खास महसूस करा सकते हैं। इसके अलावा, हमारे लिखे मां के जन्मदिन पर स्टेटस को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। इसी तरह शायरियां, कविताएं और स्टेटस प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.