विषय सूची
लड़कियों को मेकअप करने का काफी शौक होता है। हो भी क्यों न, मेकअप से मिलने वाला ग्लो और रेडिएंट लुक किसे पसंद नहीं। वहीं, मेकअप करने के कुछ देर बाद जब यह खराब हो जाता है, तो बेहद बुरा लगता है। वैसे तो मेकअप को देर तक बनाए रखने के लिए मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। इन उत्पादों की सही जानकारी और उपयोग का सही तरीका पता हो तो खूबसूरती में चारचांद लग जाते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है मेकअप प्राइमर। समय के साथ मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ रही है, लेकिन कई लोग आज भी मेकअप प्राइमर क्या है, इस बात से अंजान हैं। प्राइमर के बारे में कुछ लोगों को पता तो होता है, लेकिन उन्हें मेकअप प्राइमर कैसे लगाते हैं और मेकअप प्राइमर के फायदे के बारे में सटीक जानकारी नहीं होती है। इसी वजह से हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में मेकअप प्राइमर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
चलिए, सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मेकअप प्राइमर क्या है।
प्राइमर क्या होता है?
मेकअप करना और सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता। अगर आपको भी मेकअप का शौक है, तो मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वहीं, कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि प्राइमर क्या होता है। दरअसल, मेकअप प्राइमर कुछ और नहीं बल्कि एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो मेकअप और आपके चेहरे के बीच एक परत बनाता है। सरल शब्दों में कहें तो यह मेकअप व फाउंडेशन का एक बेस होता है। इसे मेकअप करने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है। इसकी मदद से कई घंटों तक चेहरे पर मेकअप टिका रहता है। इसके अलावा, मेकअप प्राइमर के फायदे कई हैं, जिनके बारे में हम लेख में आगे विस्तार से बताएंगे।
प्राइमर के फायदे से पहले आप यह जान लीजिए कि एक अच्छा प्राइमर का चयन कैसे किया जाता है।
आपके स्किन टाइप के अनुसार मेकअप प्राइमर कैसे चुनें?
प्राइमर खरीदते समय हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आपके स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हो। यहां हम बता रहे हैं कि किस तरह से सही प्राइमर को चुना जा सकता है।
- ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- शुष्क व रुखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें। देखें कि प्राइमर के पैक पर ‘सूदिंग’ या ‘हाइड्रेटिंग’ जैसे शब्द लिखे हों। ड्राइ स्किन वाले जेल-बेस्ड प्राइमर का उपयोग भी कर सकते हैं।
- चेहरे पर अगर मुंहासे हो जाते हैं या बहुत संवेदनशील त्वचा है, तो वाटर-बेस्ड प्राइमर का चयन कर सकते हैं। मुंहासे की समस्या से ग्रसित त्वचा पर सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर लगाने से रोम छिद्र बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे अधिक होने की आशंका बढ़ सकती है।
- अधिकतर चेहरा लाल रहने वाले लोगों को ग्रीन टिंट प्राइमर इस्तेमाल करना चाहिए।
- ऐसे प्राइमर को चुनें जो चेहरे को पोषण देने वाली सामग्रियों से बना हो।
- बढ़ती उम्र वाले लोगों को एंटीऑक्सीडेंट युक्त प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।
आगे हम आपको प्राइमर लगाने का सही तरीका बता रहे हैं।
प्राइमर लगाने का सही तरीका
प्राइमर को मेकअप करने से पहले कैसे लगाएं, यह हम नीचे बेहद सरल तरीके से बता रहे हैं।
सामग्री:
- प्राइमर
प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को ऐसे तैयार करें
- प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और एक्सफोलिएट करें।
- चेहरे को साफ करने के बाद तौलिए से पोंछ लें या फिर खुद से सूखने दें।
- अब चेहरे पर अच्छा व लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं।
- अगर आप चाहते हैं कि मेकअप घंटों तक चेहरे पर रहे तो ऐसा करना बेहद जरूरी है।
प्राइमर लगाने का तरीका:
- चेहरा साफ करने के बाद हाथ के पीछे के हिस्से पर आवश्यकतानुसार प्राइमर लें।
- अब फिंगर टिप्स की मदद से प्राइमर लगाएं।
- प्राइमर लगाने की शुरुआत नाक के ऊपरी हिस्से से करें।
- अब आराम से फिंगर टिप्स की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह इसे लगाएं।
- उन जगहों पर खास ध्यान दें जहां मेकअप नहीं टिकता है। खासकर, टी-जोन में।
- प्राइमर लगाने के बाद कुछ देर इंतजार करें।
- इसे स्किन में ब्लेंड होने का समय दें।
- प्राइमर के बाद फाउडेशन लगाएं।
- अगर आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो चेहरे को प्राइमर लगाने के बाद ऐसे ही छोड़ सकती हैं।
- यह चेहरे के रोमछिद्रों को भरकर स्मूद टेक्सचर देने में मदद करेगा।
प्राइमर कैसे लगाते हैं, यह बताने के बाद, आगे हम इसे लगाते हुए बरती जाने वाली सावधानियों और टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
प्राइमर लगाने के कुछ और टिप्स और सावधानियां
प्राइमर लगाने का सही तरीका तो हम बता ही चुके हैं। अब प्राइमर लगाने के टिप्स और सावधानियां जानना भी जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को साफ जरूर करें।
- बिना मॉइस्चराइजर के चेहरे पर प्राइमर लगाने से बचें।
- प्राइमर लगाते समय एक नियम याद रखें, लेस इस मोर। मटर के दाने के बराबर प्राइमर को ही चेहरे पर लगाएं।
- प्राइमर लगाने का सबसे अच्छा तरीका है फिंगर टिप्स। बस ध्यान रहे कि फिंगर टिप्स बिलकुल साफ हों।
- मेकअप प्राइमर को अच्छे से और बराबर मात्रा में पूरे चेहरे पर लगाएं।
- हल्के हाथों से कुछ देर गोलाकार में चेहरे की मालिश भी कर सकते हैं।
- चेहरा अगर बेजान है और उसकी चमक चली गई है तो टिनटेड प्राइमर (Tinted Primer) का इस्तेमाल करें।
- प्राइमर हमेशा फाउंडेशन के अनुकूल होना चाहिए।
- आंखों के आसपास और पलकों पर भी प्राइमर लगाएं। यह तेल को अवशोषित करके मेकअप को फैलने से रोकने में मदद करता है।
मेकअप प्राइमर कैसे लगाते हैं, यह जानने के बाद मेकअप प्राइमर के फायदे जानना भी जरूरी है। चलिए, अब इसपर एक नजर डाल लेते हैं।
मेकअप प्राइमर इस्तेमाल करने के फायदे
- मेकअप को फैलने से रोकता है।
- प्राइमर लगाने के बाद मेकअप चेहरे पर घंटों तक टिका रहता है।
- चेहरे और मेकअप के बीच परत का काम करके त्वचा को ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से बचाता है।
- चेहरा टोन्ड दिखेगा।
- त्वचा पर चमक आ जाएगी।
- स्किन बेबी सॉफ्ट और स्मूद लगने लगेगी।
- चेहरे के अन-इवन टोन को ठीक करने में मदद करता है।
- झुर्रियों और फाइन लाइन्स को छुपाने का काम करता है।
- चेहरे की लालिमा और पीलेपन को कवर करता है।
हर कोई अपने आप में बेहद खास और खूबसूरत होता है। इस खूबसूरती पर चार चांद लगाने में किस तरह से प्राइमर मदद करता है और प्राइमर क्या होता है, यह हम इस लेख में विस्तार से बता चुके हैं। आर्टिकल में प्राइमर कैसे लगाते हैं, जानने के बाद, अब आप अच्छी तरह प्राइमर लगा सकती हैं। साथ ही प्राइमर लगाने से पहले और लगाने के दौरान बताए गए टिप्स व सावधानियों का जरूर ध्यान रखें। मेकअप प्राइमर के बारे में पढ़ने के बाद भी अगर इस विषय से संबंधित कुछ सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक अपने सवाल पहुंचा सकते हैं। आगे हम रिडर्स द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे रहे हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर मैं प्राइमर का उपयोग करूं तो मेकअप कब तक रहेगा?
एक अच्छा प्राइमर करीब 8 घंटे या उससे अधिक समय तक मेकअप को फैलने से रोकता है। मार्केट में लंबे समय तक मेकअप को चेहरे पर बनाए रखने का वादा करने वाले कुछ प्राइमर भी मौजूद हैं।
क्या सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर का उपयोग न करना बेहतर है?
सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर बड़े रोम छिद्रों और फाइन लाइन को कवर करने का काम करता है। मुंहासे और संवेदनशील त्वचा वालों को इसके उपयोग से बचना चाहिए। ऐसे लोगों को वाटर-बेस्ड प्राइमर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
क्या आंखों और होठों के लिए अलग-अलग प्राइमर उपलब्ध हैं?
हां, मार्केट में आंखों और होठों के लिए अलग प्राइमर उपलब्ध हैं। आप त्वचा पर लगाने वाले प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़े:
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.